खुरई में 3 करोड़ की गौशाला का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण▪️ सड़कों पर झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

खुरई में 3 करोड़ की गौशाला का मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण

▪️ सड़कों पर झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर,2023
 खुरई। खुरई के हनौता में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 3 करोड़ की लागत से बनी हनौता गौशाला का लोकार्पण किया। खुरई नगरपालिका द्वारा गठित समिति द्वारा संचालित 6 एकड़ में,5 शेडों वाली इस गौशाला में 1000 गोवंश को रखा जाएगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर इस गौशाला में योगदान के लिए सहयोग राशि व भूसा आदि के दानदाताओं को सूचीबद्ध कराया गया।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने गौशाला में पहुंच कर गौवंश को चारा खिलाया और व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश दिए। नगरपालिका से दो कर्मचारी व 6 लेबर गौवंश की सेवा में रखे जाने, जल के लिए छोटे तालाब की तरह कुंड निर्माण, बाउंड्री वॉल का काम होने तक फेंसिंग, सीसी फर्श के कार्य कराने के निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिए। मंत्री श्री सिंह ने गौशाला परिसर में एक पिकनिक स्पॉट भी बनाने की स्वीकृति दी जिससे आसपास के लोग इधर पिकनिक का आनंद भी लें और गोसेवा भी कर सकें। स्थानीय रहवासियों के कहने पर गौशाला की सड़क को हनौता मुख्य सड़क से जोड़ने का भी मंत्री श्री सिंह ने आश्वासन दिया है।
____________
क्लिक करे: 
____________
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग जो भी कुछ गौशाला के लिए कर सकते है करें। गौशाला बनाना आसान होता है लेकिन चलाना बहुत कठिन होता है और ये सेवा संकल्प से चलती है। इस गौशाला में सभी गोवंश को जल्द से जल्द लाएं। गायों का गोबर हम मुफ्त में किसानों को देंगे। उन्होंने गौशाला के लिए एक समिति बनाने और उसका अध्यक्ष लक्ष्मण चंदेल को बनाने के लिए कहा इस समिति में स्थानीय पार्षद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी शामिल करने के निर्देश एस डी एम को दिए हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे पिताजी का नियम था कि भोजन के पहले गौशाला जाकर पहले गायों को चारा पानी देते थे उसके बाद ही खाना खाते थे। पता जी ने अपने जीवन में कभी चमड़े के जूते नहीं पहने, वे कपड़े के जूते पहनते थे। हमारे परिवार में उस समय 100 जोड़ी बैल और 500/700 गौवंश थे।
लोगो ने दिया दान
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष मौके पर उपस्थित  लोगों ने गौशाला में स्वेच्छा से अपना योगदान लिखवाया। कार्यक्रम के दौरान ही गौशाला समिति के लिए 4.17 हजार रुपए की राशि और सैकड़ों ट्राली भूसा एकत्रित हुआ।  गौशाला के लिए राहुल असाटी ने एक लाख, राहुल चौधरी न.पा उपाध्यक्ष ने 51 हज़ार, बॉबी चावला ने 51 हज़ार, नीलेश सतभैया ने 51 हज़ार, अनिल पीठोरिया ने 51 हज़ार, सुनील भाऊ ने 51 हज़ार, विजय पटेल ने 51 हज़ार, रोजगार सहायक संघ 11 हज़ार, अमित दुबे 11 हजार, राजू भाऊ 11 हज़ार, और सभी कालोनाइजरो की तरफ से दो दो ट्रॉली भूसा, बल्लू राईन पांच ट्रॉली, अरुण चौधरी पांच ट्रॉली, सतीश सराफ पांच ट्रॉली, विजय जैन बट्टी का पूरा भूसा गौशाला के लिए मिलेगा साथ ही आकाश जैन 5, 5 बोरी चापर स्वयं गौशाला में डलवाएंगे।

कार्यक्रम में श्रीमती नन्ही बाई, बलराम यादव, लक्ष्मन पटेल, जमना प्रसाद, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज यादव, रामजी, राजेन्द्र पाण्डे, संजय विश्वकर्मा, शिवकांत तिवारी, विजय विश्वकर्मा, रौनक यादव, सोनू पटैल, आकाश पाण्डे, शुभम कांत तिवारी, रोशन रैकवार, हेमंत यादव, प्रशांत यादव, राज यादव, अनुज ठाकुर, विशाल सोनी, भगवान दास, उत्तम, ठाकुरदास, गंगाराम, दीपक सेठ, ब्रजलाल अहिरवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने खुरई की सड़कों पर झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता के लिए श्रमदान आह्वान पर यहां खुरई की सड़कों पर झाड़ू लगाई, जनप्रतिनिधियों व युवाओं के साथ स्वच्छता रैली निकाली। उन्होंने सफाई मित्रों का सफाई किट व प्रशस्ति पत्र देकर पुष्प वर्षा करते हुए सम्मान किया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि जगदीशपुरा में गरीबों के लिए ’सुराज कालोनी’ नाम से आवासीय कालोनी की स्वीकृति शासन से हो गई है।

     स्वच्छता दिवस पर आज प्रातः से ही खुरई के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों पर सफाई के लिए श्रमदान किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने परसा चौराहे पहुंच कर यहां से झाड़ू उठा कर सफाई कार्य किया। मंत्री श्री सिंह के नेतृत्व में श्रमदान के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई जो झंडा चौक होते हुए महाकाली शेड में समारोह में परिवर्तित हो गई। यहां सफाई मित्रों का पुष्प वर्षा के साथ सफाई सुरक्षा किट, हेलमेट, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान किया। एक सफाई कर्मी लाडली बहना के चरण छूकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आशीर्वाद लिया। स्वच्छता रैली में शामिल हुए छात्र छात्राओं का भी पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया और स्वच्छता का महत्व बताने वाले नारे लगाए। श्री सिंह ने स्वच्छता जागरूकता हेतु आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन स्वच्छता का संदेश देने और जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण है। यह समझने के लिए भी है कि स्वच्छता की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मियों और सरकार की ही नहीं है, हरेक नागरिक की भी अपने तरह से जिम्मेदारी है कि वह अपने जीवन में स्वच्छता की भावना को उतार ले। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का हमारे जीवन में बड़ा योगदान यह है कि वे ही हमें स्वस्थ रखते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भी साल में एक बार सफाई मित्रों को बुला कर उनके पैर धोते हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर 6 वर्षों से स्वच्छता में देश में नंबर 1 पल आ रहा है। हमारी खुरई भी नगरपालिका वर्ग में प्रदेश में नंबर वन पर है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब हर एक खुरई वासी को यह संकल्प लेना है कि अगले स्वच्छता सर्वे में खुरई नगरपालिका क्षेत्र देश में नंबर वन पर आए। केंद्र सरकार की सर्वे टीम विभिन्न पैरामीटर पर अंक निर्धारित करती है जिन्हें पूरा करना हम सभी की जवाबदेही है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी और समृद्धि का आगमन होता है। इन्हें हमारे घरों तक आने के लिए पहले शहर में आना होगा अतः शहर की स्वच्छता का महत्व अधिक है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई नपा में सफाई की अत्याधुनिक मशीनरी उपलब है। दो तीन दिनों में नगर के हर घर और दूकान में नपा की ओर से  डस्टबीन फ्री दी जाएंगी। मंत्री श्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े डस्टबीन रखवाए जाएं ताकि दूकानदार उनमें अपनी दूकान की डस्टबीन खाली कर सकें।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं ऐसा पहला व्यक्ति हूं जिसे पीएम आवास के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से पुरस्कार मिला। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू जी से स्मार्ट सिटी मिशन के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन का पुरस्कार मिला। इनके पूर्व लोकसभा अध्यक्ष से सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवार्ड मिला। उन्होंने कहा कि यह सारे सम्मान खुरई की जनता के हैं क्योंकि आपने ही मुझे इस योग्य बनाया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई का न्यायालय प्रदेश का सबसे स्वच्छ न्यायालय बन गया है। उन्होंने बताया कि जगदीशपुरा की मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर शासन ने सुराज कालोनी बनाने की स्वीकृति जारी कर दी है जिसका भूमिपूजन 4 अक्टूबर को होगा। नक्शा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह 60 फ्लेटों की कालोनी दो मंजिला होगी जिसमें गरीबों को मकान आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय के पीछे स्थित बेयर हाऊस की जर्जर इमारत की जगह खाली करके दूसरे विकास कार्यों को उपयोग में लाई जाएगी तथा वेयर हाउस अन्यत्र सुविधाजनक स्थान पर बनेगा। हम खुरई के तीन वार्डों में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने जा रहे हैं।

मंत्री श्री सिंह ने विगत दिनों खुरई में हुई कांग्रेस की सभा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक लाख की आबादी में सिर्फ 8 स्थानीय लोग कांग्रेस को सभा के लिए मिल सके। ये वही हैं जिनसे शासकीय भूमि मुक्त कराई है या जिनके गलत काम बंद कराए गए हैं। डेढ़ घंटे की सभा में कांग्रेस नेताओं ने अपने 60 साल और सवा साल की सरकारों का एक भी विकास का काम नहीं बताया,सवा घंटे तक मंत्री भूपेंद्र सिंह को गालियां देते रहे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास से डरे हुए ये लोग भूपेंद्र चालीसा पढ़ने की बजाए श्री हनुमान चालीसा पढ़ें तो शायद इन्हें सद्बुद्धि आए।

     

     कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने मंच से  धीरज बाल्मीकि, कुलदीप, सावन जी, विकास, जय वाल्मीकि, बबली ओमप्रकाश, वंदना वाल्मीकि, नीतू वाल्मीकि  सफाई मित्रों/बहनों को सम्मानित किया। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, विजय जैन बट्टी, सुनील जैन गढ़ौला, मनोज दुबे, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, सीएमओ दुर्गेश सिंह, नीतिराज पटेल, अजीत सिंह अजमानी, देशराज सिंह यादव,यशवंत करोसिया, बलराम यादव, मनोज राय, लक्ष्मण चंदेल, काशी राम अहिरवार, दीपक बागले, रामबाबू ठाकुर, सचिन असाटी, मिंदर रजक, ऋषभ राय, राशिद बेग, अर्चना जैन, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, कमलेश राय, रणधीर सिंह गब्बर,सपना विश्वकर्मा, अंजू रैंकवार, नेहा प्रजापति, गीता राज, सुमन अहिरवार, माया मंडल, कृष्णा चौधरी, आकाश परिहार सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मित्र, छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 01अक्टूबर,2023

जय श्री राम
कहते हैं कि अगर हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो भगवान श्री राम की भक्ति करना पड़ेगी  ।  बात सही भी है हनुमान जी स्वयं श्री रामचंद्र जी के परम सेवक हैं  ।  परंतु यह भी कहा जाता है कि  अगर  श्री रामचंद्र जी को प्रसन्न करना है तो हनुमान जी की भक्ति करनी पड़ेगी  ।  हनुमान जी की भक्ति का परम स्त्रोत हनुमान चालीसा है । आज की हनुमान चालीसा की चौपाई है :-

तुलसीदास सदा हरि चेरा |
कीजै नाथ हृदय महँ डेरा ||
भावार्थ:-
अंतिम मांग के रूप में तुलसीदास जी कह रहे हैं की वे हरि के भक्त। हरि शब्द का संबोधन भगवान विष्णु और उनके अवतारों के लिए किया जाता है । अतः यहां पर यह श्रीराम के लिए लिया गया है । इस प्रकार गोस्वामी तुलसीदास जी हनुमान जी पर दबाव डालकर  मांग कर रहे हैं की वे हमेशा तुलसीदास जी के हृदय में निवास करें।
________________

________________

इस चौपाई को बार-बार पढ़ने से होने वाला लाभ:-
इस चौपाई का पाठ निरंतर करने से प्रभु  श्री राम और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है ।
पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार   ।  आईये अब हम सभी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के  आश्वनी कृष्ण पक्ष की तृतीय से आश्वनी कृष्ण पक्ष की नवमी तक की सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि में रहेगा  ।  उसके उपरांत 2 तारीख को 4:09 रात अतं से वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  5 तारीख को 10:48 दिन से मिथुन राशि में गोचर करेगा  ।  इसी प्रकार 7 तारीख को 7:54 रात से वह कर्क राशि का हो जाएगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में रहेंगे   ।   गुरु मेष राशि में बक्री रहेंगे  ।  शनि कुंभ राशि में बक्री रहेंगे  ।  इसी प्रकार राहु मेष राशि में वक्री रहेगा  ।  मंगल प्रारंभ में कन्या राशि का रहेगा तथा 3 तारीख को 5:28 सायं काल  से तुला राशि में प्रवेश करेगा  ।  शुक्र ग्रह प्रारंभ में कर्क राशि में रहेंगे तथा 2 तारीख को 8:49 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे  । 
आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि 
मेष राशि के जातकों को कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  परंतु कानूनी अडचने  काफी आएंगी । इस सप्ताह आपका अपने भाइयों के साथ सामान्य संबंध रहेगा  ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके नसों की पीड़ा में थोड़ा आराम मिलेगा  ।  आपकी संतान का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा होगी  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 8 अक्टूबर विशेष रूप से फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें तथा प्रतिदिन हनुमान चालीसा  का  कम से कम तीन बार पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको अपने संतान से बहुत अच्छी सहायता मिलेगी  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई अति उत्तम चलेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा  ।  भाग्य से कोई  मदद नहीं मिल पाएगी  ।  कार्यालय में आप सतर्क रहें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार अक्टूबर उत्तम फलदायक हैं   ।  2 अक्टूबर को आपको सतर्क रहना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन   गायत्री मंत्र की कम से कम एक माला का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह जनता में बहुत लोकप्रिय होंगे  ।  उनके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   माता जी की कृपा दृष्टि निरंतर इन पर रहेगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  धन आने में बाधा है  ।  भाइयों के साथ संबंध में टकराव हो सकता है  ।  भाग्य के स्थान पर अपने कर्म पर विश्वास करें  ।  आपको सफलताएं कर्म करने पर ही मिलेंगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद इस सप्ताह नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना की आशंका है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 7 अक्टूबर उत्तम और लाभप्रद हैं  ।  आपको तीन और चार अक्टूबर को सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर प्रतिदिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा ।  भाई बहनों के साथ  आपके संबंध उत्तम रहेंगे  ।  भाग्य से थोड़ा बहुत लाभ मिल सकता है  ।   इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है  ।   संतान से आपको इस सप्ताह कोई सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी  ।  धन प्राप्त करने के मार्ग में बाधाएं आयेंगी  ।    इस सप्ताह आपके लिए 2 अक्टूबर तथा 8 अक्टूबर उत्तम हैं  ।  तीन और चार अक्टूबर को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  5 ,6 और 7 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दुर्घटनाओं से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे सायंकाल मिट्टी का एक दीपक जलाकर पीपल के पेड़ की  सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का बहुत अच्छा योग है ।  आपको केवल थोड़ा सा प्रयत्न करना है ।    आप जो भी व्यापार कर रहे हैं उसमें आपको लाभ होगा  ।  भाग्य से आपको मामूली लाभ होगा   ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके जीवन साथी और आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार तारीख उत्तम है  ।  तीन और चार तारीख को आप जो भी शासकीय कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  8 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । इस सप्ताह आपका शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवनसाथी के  मानसिक स्थिति में थोड़ा बदलाव हो सकता है  । उनकी जिद बढ़ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।   शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी   ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  आपकी संतान आपका बहुत सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई बड़ी उत्तम गति से चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 अक्टूबर लाभदायक हैं  ।  दो अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  2 ,3 या 4 अक्टूबर को आपके पास धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलायें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है ।  लाभ की मात्रा में कमी आएगी  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 8 अक्टूबर लाभकारी हैं  ।  तीन और चार अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य करने में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको इस सप्ताह व्यापार में काफी लाभ प्राप्त होगा  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।   कार्यालय के कार्यों में कम सफलता प्राप्त होगी  ।  कार या मोटरसाइकिल पर यात्रा करते समय पूरी सावधानी बरतें जिससे कोई दुर्घटना होने की उम्मीद ना हो  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को इस सप्ताह पूरी तरह से मिटा सकते हैं  ।  माता जी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार अक्टूबर उत्तम है ।  तीन और चार अक्टूबर को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी  ।  इसके अलावा  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का तीन बार पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि
अगर आप अधिकारी और कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है  ।  कार्यालय में आपको रिवॉर्ड मिल सकता है  ।  अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे  ।  सहयोगियों के साथ भी आपके संबंध मधुर रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी पकड़ मजबूत होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े कटु हो सकते हैं  ।  भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा  ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  । इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 अक्टूबर परिणाम मूलक हैं  ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है । तीन चार और 8 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छे से साथ देगा ।आपके कई कार्य जो भाग्य के कारण रुके हुए हैं संपन्न हो सकते हैं  ।  ऐसे कार्यों को आप करने का प्रयास करें जिससे आपको इस सप्ताह कई सफलताएं मिल सकें  ।  आपके पिताजी और माताजी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  धन के लाभ में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 8 अक्टूबर उत्तम है  ।  5, 6 और 7 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह प्रतिदिन कम से कम तीन बार राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर है । इस सप्ताह आपको अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम मिलेंगे ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है। भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है ।आपको और आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार अक्टूबर अनुकूल हैं  ।  तीन और चार अक्टूबर को किए गए हर कार्य में आपको लाभ प्राप्त होगा  ।  8 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
यह सप्ताह आप और आपके जीवनसाथी के  स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है । माता और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।   व्यापार में लाभ के मात्रा में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  धन आने की मात्रा में कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 अक्टूबर उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पंचाक्षरी मंत्र का की एक माला जाप प्रतिदिन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400
Share:

MP: पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी और जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

MP: पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी और जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर,2023
बुरहानपुर : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार रात में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूजा पूर्व बीजेपी विधायक स्वर्गीय राजेंद्र दादू की बेटी और मध्यप्रदेश विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मंजू दादू की बहन थीं। 


आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
24 साल की पूजा दादू ने रात करीब 11 बजे फांसी लगाई। वे उस वक्त घर में अकेली थीं। शनिवार रात करीब 12 बजे उनकी बड़ी बहन और मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू दादू उन्हें लेकर रेणुका मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंची थीं। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
____________________

मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन असामयिक मृत्यु अतिकष्टदायक होती है.... पूजा की लिखी पोस्ट

पूजा दादू ने आत्महत्या के पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने
गणेश विसर्जन के दौरान हुई मौत को लेकर परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात संबंधी  इन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की। पूजा दादू ने लिखा कि 

" मृत्यु अंतिम सत्य है, किंतु असामयिक मृत्यु अतिकष्टदायक होती है...
🙏🙏ग्राम नावरा के दो बच्चे जिनकी मृत्यु गणेश विसर्जन के दौरान हुई एवं ग्राम रेहमान पुरा के प्रेमलाल के असामयिक एवं दुखद मृत्यु होने पर उनके परिजनों से मुलाकात का संवेदनाएं व्यक्त की... ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इनके परिजनों को इस दुख से उबर में मदद करें।।🙏🙏 "

__________


 खकनार जनपद अध्यक्ष पद का चुनाव

पिछले साल जुलाई 2022 में खकनार जनपद पंचायत सीट पर चुनाव जीतकर पूजा दादू अध्यक्ष बनी थीं। भाजपा समर्थित पूजा को 16, कांग्रेस समर्थित राजेश सोलंकी को 9 वोट मिले थे। पूजा दिसंबर 2021 में वार्ड क्रमांक 13 मांजरोद से पहली बार चुनाव में खड़ी हुई थीं। तब वे निर्विरोध जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई थीं, लेकिन चुनाव निरस्त हो गए थे।



पूजा दादू की सक्षम राजनेतिक पृष्ठभूमि है


पूजा दादू का परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला रहा है। उनके पिता राजेंद्र दादू नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। वे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, उनके निधन के बाद बड़ी बहन मंजू दादू इस सीट से विधायक रही हैं। वे वर्तमान में मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं। पूजा ने खंडवा और इंदौर से पढ़ाई की थी। उन्होंने फाइनेंस में बीबीए की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद राजनीतिक शास्त्र और समाजशास्त्र में एमए किया । पूजा के परिवार में मां, एक भाई और दो बहनें हैं। दूसरी बहन अंजू दादू की शादी हो चुकी है जबकि मंजू और भाई अविवाहित हैं।



Share:

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में साइन कलाकार रिशांक तिवारी बने नगर निगम की टीम के कैप्टन

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में  साइन कलाकार रिशांक तिवारी बने नगर निगम की टीम के कैप्टन

तीनबत्ती न्यूज:16 सितम्बर,2023
सागर : इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में नगर निगम सागर की टीम के लिए कैप्टन के रूप में राजनेता फिल्म अभिनेता सोशल वर्कर युवा लीडर को कैप्टन के रूप में चयनित किया गया है।
रिशांक नागरनिग्म सागर की मेयर संगीता सुशील तिवारी और फिप्म कलाकार मुकेश तिवारी के भतीजे है। 

 जिसके तारतम्य में नगर निगम सागर द्वारा श्री रिशांक तिवारी को कैप्टन नियुक्त किया गया।  श्री तिवारी एक अभिनेता एवं राजनेता दोनों क्षेत्रों में कार्यरत है। तथा उनके पास युवाओं की एक बहुत बड़ी टीम है जिनके माध्यम से यह नगर में लगातर सोशल वर्क के काम करते रहते हैं। इन्होंने विगत वर्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण में भी नगर निगम सागर में कई जागरूकता गतिविधियों एवं अन्य कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया है। वह इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में भी युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और नगर को स्वच्छ बनाए रखने की इस मुहिम में योगदान निभाएंगे।
Share:

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर निगम प्रशासन सख्त ▪️247 दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी ▪️कांग्रेसियों ने चलाया सफाई अभियान

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर निगम प्रशासन सख्त 
 
▪️247 दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी

▪️कांग्रेसियों ने चलाया सफाई अभियान

तीनबत्ती न्यूज :30 सितम्बर ,2023
सागर : प्रदेशव्यापी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह जगह कचरे के ढेर लगे है।  नगर निगम सागर के सफाई कामगारों द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के कारण जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत एवं  श्रीआनंदमंगल गुरु की उपस्थिति में समस्त जोन प्रभारी एवं सफाई दरोगाओं की बैठक ली। 
________
________

बैठक में निर्देश दिए कि जो सफाई कर्मचारी तुरंत अपने कार्य पर उपस्थित न हों उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके स्थान पर कलेक्टर रेट पर श्रमिकों को रख लिया जाए तथा हड़ताल पर गये दैनिक वेतनभोगी,अंशकालीन और स्थायीकर्मी कर्मचारियों के विरुद्ध  तत्काल कार्यवाही की जाए ।


 निगमायुक्त ने समस्त वार्ड दरोगाओं  और जोन प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह शाम तक अपने-अपने वार्डो में सफाई कर्मचारियों से बात कर लें और उनसे काम पर वापस आने को कहें इसके बाद जो कर्मचारी काम पर आना नहीं चाहते हैं तो ऐसे कर्मचारियों की सूची  बनाकर सहायक आयुक्त श्री राजेश सिह राजपूत और आनंद मंगल गुरु के पास जमा कर दें साथ ही उनके स्थान पर जितने श्रमिकों को रखना चाहते हैं उनकी भी सूची बनाकर जमा करें और रविवार से ही उनसे काम लेना शुरू किया जाए।
 उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि  नगर की सफाई व्यवस्था अतिआवश्यक सेवाओं में आती है इसलिए इसे अतिआवश्यक सेवा घोषित करने संबंधी  शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, इस स्थिति में जो सफाई कर्मचारी अपने कार्य से अनुपस्थित हैं उनका वेतन काटने के साथ-साथ दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन और स्थायीकर्मी सफाई कर्मचारियों के लगातार सात दिन तक अपने  कार्य से अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए।


सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने बैठक के दौरान दूरभाष पर सफाई कर्मचारियों से चर्चा कर उनसे काम पर लौटने की अपील की ।

जिले की 18 निकायों में से केवल पांच निकायों के कर्मचारी हैं हड़ताल पर

बैठक के दौरान जानकारी दी गई  कि जिले की 18 निकायों में से केवल पांच निकायों में ही सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं जबकि नगर निगम  सीमा से लगे केंट क्षेत्र , मकरोनिया नगर पालिका के साहित 13 निकायों के सफाई कर्मचारी  अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं  क्योंकि सफाई कर्मचारियों की मांग पर शासन को निर्णय लेना है जो प्रदेश की प्रत्येक नगर पालिका, नगर निगम  के कर्मचारियों पर प्रभावशील होगा।


दुकानदार,और रहवासी कचरा डस्टबिन में ही रखें

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घरों या दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में ही रखें और कचरा गाड़ी आने पर उसमें ही डालें ताकि कचरा  सड़क पर या गलियों में न फैले। उन्होंने कहा कि सफाई दरोगा वार्डों में लगे कचरा के ढेरों को उठाने की व्यवस्था करें,  इस कार्य में अगर उन्हें कहीं कोई  परेशानी आये या कोई  रोके तो सूचित करें ताकि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।


हड़ताल में शामिल 247 दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी 
महापौर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को अति आवश्यक सेवा घोषित होने के निर्णय के बाद जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम  श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उपरांत सहायक आयुक्त एवं स्वच्छता अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत द्वारा नगर निगम नगर निगम के 247 दैनिक वेतन भोगी अंशकालिक एवं स्थाई कर्मी सफाई कर्मचारियों को शिव समाप्ति की नोटिस जारी कर दिए गए हैं।


सहायक आयुक्त एवं स्वच्छता अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने की सूचना दी गई है इसके बाद भी अगर अंशकालिक दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मी सफाई कर्मचारी अपने काम पर नहीं लौटे तो उनके विरुद्ध सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी और शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए उनके स्थान पर कलेक्टर दर पर श्रमिक रखे जाएंगे। हड़ताल में 169 स्थाई कर्मी, 44 अंशकालीन कर्मचारी, 28 दैनिक वेतन भोगी एवं 6 मास्टर कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा नियमित सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

अंशकालीन सफाई कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन


अजाक्स अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर खेल परिसर के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री  के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर  के द्वारा नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी एवं अमित कछवाहा जिला महामंत्री भा.ज.पा. जिला सागर को ज्ञापन सौपा गया। 
जिसमें मांग की गई कि म.प्र. शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्रावासों में विगत 25 से 30 वर्षों से सफाई का कार्य कर रहे कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 2500/- रूपया है। जो वर्ष में 10 माह दिया जाता है एवं मई-जून का वेतन नहीं दिया जाता है। इतने कम वेतन में एवं मंहगाई के दौर में इन कर्मचारियों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता जिसके कारण पूरे परिवार को भूखे मरने की समस्या से जूझना पड़ता है कई बार संगठन द्वारा इन कर्मचारियों की समस्या के संबंध में मांग की गई परन्तु शासन द्वारा इन अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के कर्मचारियों की मांगांे पर ध्यान नहीं दिया गया। देश को आजाद हुए लगभग 75 वर्ष होने के बाद भी इन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय है।

ज्ञापन में मांग की गई कि आदिम जाति कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के छात्रावासों में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालीन कलेक्टर दर का वेतन दिया जावे एवं दस वर्ष पूर्ण कर चुके सफाई कर्मियों को अन्य पद जैसे रसोईया, वाटरमेन, चौकीदार के पद पर नियमित किया जावे एवं साप्ताहिक अवकाश दिया जावे। 12 माह का वेतन दिया जावे एवं सामूहिक जीवन बीमा का लाभ दिया जाए। 


ज्ञापन सौपने वालों में गजेन्द्र बोहत जिलाध्यक्ष अजाक्स, विजय कुमार बाल्मीकि, प्रांतीय अध्यक्ष अंशकालीन सफाई कर्मचारी प्रकोष्ट, मनीष पथरोल, सचिन करोसिया जिलाध्यक्ष अंशकालीन सफाई कर्मचारी प्रकोष्ट सागर, नरेश बाल्मीकि, अम्बर चौहान, सौरभ बाल्मीकि, नितिन बाल्मीकि, चन्द्रेश गोहर, थान सिंह मण्डल, कमलेश डागोर, श्रीमति कृष्णाबाई बोहत, श्रीमति सुमन बाल्मीकि, संजय बाल्मीकि, श्रीमति कमलाबाई बाल्मीकि, श्रीमति अनीषा बाल्मीकि, नरेन्द्र बाल्मीकि, श्रीमति सपना बाल्मीकि, श्रीमति जमनाबाई बाल्मीकि, विजयरानी, द्रोपदी बाल्मीकि, ज्ञानबाई बाल्मकि, नीलम बाल्मीकि, सुमतरानी बाल्मीकि, शालिनी बाल्मीकि, नितिन बाल्मीकी, अजय बाल्मीकि, अरूण बाल्मीकि, नरेन्द्र बाल्मीकि, शैलेन्द्र बाल्मीकि, शंकरलाल बाल्मीकि, श्रीमति सुमनबाई बाल्मीकि, रोहित बाल्मीकि, लखनलाल बाल्मीकि, वकील बाल्मीकी, राहुल बाल्मीकि  एवं अनेक अजाक्स के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कांग्रेसियों ने चलाया सफाई अभियान


उधर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए सफाई अभियान चलाया। कांग्रेसियों ने तीन बत्ती क्षेत्र में  सफाई अभियान चलाया तथा जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया।

सफाई अभियान में भोपाल प्रभारी सुरेन्द्र चौबे ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अकरम खान, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी, लल्ला यादव,भोला तिवारी अंकुर यादव उपस्थित थे


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

BJP सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा चाय पर चर्चा का आयोजन

BJP सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा चाय पर चर्चा का  आयोजन

सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर कांची रेस्टोरेंट में चाय पर चर्चा का आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्यरत   नगर के आम जन एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए,इस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने कहा की मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद जहाँ मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकलकर निरंतर विकसित राज्य की और अग्रसर हैं पहले प्रदेश की जनता मूलभूत सुबिधाओं की भी मोहताज थी लेकिन आज प्रदेश मूलभूत आवश्यक्ताओ की पूर्ति से आगे निकल कर विकसित प्रदेश की पंक्ति में हैं,वही देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा की सरकार आने के बाद भारत का चहुमुखी विकास के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का गौरव बढ़ा हैं,इस अवधि में भारत में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक,धार्मिक,क़ृषि,सेना सशक्तिकरण, अंतरिक्ष कार्यक्रमों, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सुबिधाये, विदेश नीति सहित तमाम क्षेत्रो में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं जिससे भारत आज विश्व के अग्रिम पंक्ति के देशो में मजबूती के साथ खड़ा हैं,प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश पंडित ने कहा की भाजपा पुरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी हैं, जिसे अपने पारम्परिक मूल्यों एवं संस्कृति पर गर्व हैं आज बड़ी संख्या में सांस्कृतिक क्षेत्र में लोग कार्यरत हैं, चुंकि भाजपा हमेशा से ही सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर हमारी परम्पराओ एवं संस्कृति को परिपक्व करने में योगदान करती आई हैं इसलिए इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग बड़ी संख्या में भाजपा से देश व्यापी रूप में जुड़ रहे हैं, चर्चा में सम्मिलित अन्य व्यक्तियों ने भी अपने अपने विचार रखे, जिनमे नलिन जैन, दीपक मिश्रा संदीप साहू,संजय गहोई,राहुल रजक,अमित आठिया,राहुल चौधरी, प्रतीक मिश्रा,धर्मेंद्र रजक,प्रिंस रजक,अभय खटाल, सहित अन्य बहने सम्मिलित हुई.।
Share:

कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरी बीजेपी में शामिल▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष ली सदस्यता

कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरी बीजेपी में शामिल

▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष ली सदस्यता 

तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर,2023
सागर : दरी, (बरोदिया कलां)। खुरई विधानसभा क्षेत्र के दरी ग्राम के कांग्रेस नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी ने आज परिवार व 400 ग्रामीणों सहित नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष समारोहपूर्वक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने प्रांगण में विराजे राज मंदिर के ईष्टदेव और शक्तिमाता की सौगंध लेते हुए कहा कि वे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास परक राजनीति से प्रेरणा लेकर भाजपा में आए हैं और अब कभी यहां से वहां नहीं होंगे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला के पिता श्री  राजा जू दरी के जनसंघ और भाजपा के प्रति निष्ठा, प्रेम और सेवाओं को स्मरण करते हुए कहा कि आज राजेंद्र सिंह जी ने अपने पिता के विचारों और पदचिन्हों पर लौटने का फैसला किया है।


     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के काफिले ने जैसे ही दरी वार्ड में प्रवेश किया तब कलश और फूल लिए सैकड़ों बहिनों ने उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। श्री बुंदेला के परिवार सहित भाजपा में प्रवेश के कार्यक्रम में भोपाल व अन्य क्षेत्रों से उनके रिश्तेदार और संबंधी भी शामिल हुए। सबसे पहले मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री राजेन्द्र सिंह दरी को भाजपा का दुपट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया। इसके बाद उनके पुत्र संजय सिंह बुंदेला संजू राजा, सुजीत सिंह बुंदेला, ऋषि बुंदेला, नन्हेंराजा बुंदेला ने मंत्री श्री सिंह से भाजपा की सदस्यता ली। तब दरी, चुरारी, नीमखेड़ा ग्रामों के लगभग 400 लोगों ने सदस्यता ली। इनमें बुंदेला, यादव, लोधी, अहिरवार ,आदिवासी समाज, धानक समाज सहित सभी समाजों से सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक सदस्यता ली।


सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात अपने स्वागत भाषण में कांग्रेस के दिग्विजयसिंह शासन काल की बदहाली को याद किया और कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने खुरई क्षेत्र का सर्वाधिक विकास किया है, उन्होंने बहुत काम कराए हैं। उन्होंने कहा कि दरी गांव में हमारी बाखर को छोड़ कर सभी के पीएम आवास बन गए हैं और गरीबों को पूरी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दरी परिवार का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि विकास की भावना से भाजपा में आए बुंदेला परिवार के इस विश्वास में कभी कमी नहीं आएगी। श्री सिंह ने बताया कि दरी में 455 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, दरी की 253 लाडली बहिनों को 3.16 लाख रु प्रतिमाह खातों में आ रहे हैं, 226 भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे दिए गए हैं और 257 पीएम आवास दरी वार्ड में बनाए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि जातिवाद काम नहीं आता विकास ही जीवन में काम आता है।


     वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह दरी के मांगपत्र पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दरी गांव में गौशाला स्वीकृत की, राजसमंद दरी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख स्वीकृत किए धामोनी रोड पर नल लगाने के आदेश दिए और दरी ग्राम की विद्युत सप्लाई सेसई से हटा कर रजवांस फीडर से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने दिनेश प्रजापति के परिवार में आकास्मिक मृत्यु होने पर संबल योजना अंतर्गत 4 लाख को चैक प्रदान किया।


     सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह बुंदेला, वीरेन्द सिंह बुंदेला, कुलदीप सिंह, कैलाश यादव, राजेन्द्र सिंह अदावन, ऊदल सिंह यादव, भारत यादव, राकेश यादव, भगवत यादव, राजेन्द्र सिंह खटोरा, लक्ष्मन यादव, ऋषिप्रताप सिंह, अमरसींग यादव, मोहित राय, छोटेलाल यादव, सुजीत सिंह बुंदेला, तखत यादव, संजू राजा बुंदेला, शेरसींग यादव, ऋषिराज बुंदेला, वृन्दावन यादव, अनीस खान, रतिराम यादव, विकास सेन, पहलवान यादव, दयाराम चौरसिया, प्रेमनारायण यादव, रविन्द्र ठाकुर, जगत सींग यादव, भरत तिवारी, बलराम यादव, रामभरत चाचोंदिया, रामसींग टोड़ी वाले, रानू सिंघई, रामस्वरूप यादव, गजेन्द्र सिंह, कल्यान यादव, बंगेला, सुजान यादव, नारायण यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव, देवी सींग यादव, महेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव, रामदयाल साहू, उत्तम साहू, ब्रजलाल साहू, डालचंद साहू, पप्पू साहू, हरीकिशन साहू, हरगोविन्द्र चढ़ार, हरीराम साहू, मनखुशी पटैल, चिन्खे चढ़ार, दामोदर आदिवासी, कोमल साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, छोटे राजा डबडेरा सहित अनेक भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar: रिश्वत लेने वाले बाबू को चार साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते

Sagar: रिश्वत लेने वाले बाबू को चार साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते

तीनबत्ती न्यूज :30 सितम्बर,2023
सागर
। वेतनवृद्धि के एरियर एवं सातवें वेतनमान के निर्धारण करने के ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी सहायक ग्रेड-तीन सुरेन्द्र सिंह को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7, 12,13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2)  के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।

ये रहा घटनाक्रम

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 06.05.2019 को आवेदक सतीश गोलंदाज, छात्रावास अधीक्षक, बीना ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित  शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसकी वार्षिक वेतनवृद्धि दिनांक 01.07.2018 को लगनी थी, जो कि 09 माह बाद मार्च, 2019 में लगाई गई। उक्त वेतनवृद्धि के एरियर और सातवें वेतनमान का निर्धारण करने हेतु अभियुक्त सुरेंद्र सिंह ने 10,000/-रु. की मांग की, वiह अभियक्ुत को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है। अतः कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक मंजू सिंह को अधिकृत किया गया। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल के सदस्य मौके पर पहुॅचे और निरीक्षक मंजू सिंह ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, आवेदक से रिश्वत राशि के संबंध में पूछे जाने पर आवेदक ने बताया कि अभियुक्त सुरेंद्र सिंह ने 10,000/-रु. की रिश्वत राशि अपने हाथ में लेकर पहने हुये फुलपेंट की जेब में रख ली है, तब मौके पर कार्यवाही प्रारम्भ की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा- 7, 12, 13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________
                                                                      
Share:

Archive