Sagar: रिश्वत लेने वाले बाबू को चार साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते

Sagar: रिश्वत लेने वाले बाबू को चार साल की सजा : लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते

तीनबत्ती न्यूज :30 सितम्बर,2023
सागर
। वेतनवृद्धि के एरियर एवं सातवें वेतनमान के निर्धारण करने के ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी सहायक ग्रेड-तीन सुरेन्द्र सिंह को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7, 12,13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2)  के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।

ये रहा घटनाक्रम

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 06.05.2019 को आवेदक सतीश गोलंदाज, छात्रावास अधीक्षक, बीना ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित  शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि उसकी वार्षिक वेतनवृद्धि दिनांक 01.07.2018 को लगनी थी, जो कि 09 माह बाद मार्च, 2019 में लगाई गई। उक्त वेतनवृद्धि के एरियर और सातवें वेतनमान का निर्धारण करने हेतु अभियुक्त सुरेंद्र सिंह ने 10,000/-रु. की मांग की, वiह अभियक्ुत को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है। अतः कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निरीक्षक मंजू सिंह को अधिकृत किया गया। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल के सदस्य मौके पर पहुॅचे और निरीक्षक मंजू सिंह ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, आवेदक से रिश्वत राशि के संबंध में पूछे जाने पर आवेदक ने बताया कि अभियुक्त सुरेंद्र सिंह ने 10,000/-रु. की रिश्वत राशि अपने हाथ में लेकर पहने हुये फुलपेंट की जेब में रख ली है, तब मौके पर कार्यवाही प्रारम्भ की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा- 7, 12, 13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________
                                                                      
Share:

MP : डाक्टर और उसकी पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: आरोपी ने खुद को भी मारी गोली▪️मृतक डाक्टर थे बसपा के जिलाध्यक्ष

MP : डाक्टर और उसकी पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

▪️मृतक डाक्टर थे बसपा के जिलाध्यक्ष 

तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर,2023
छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में दिनदहाड़े एक डॉक्‍टर और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली। दंपति की इलाज के दौरान अस्‍पताल में मौत हो गई। वहीं, आरोपी गंभीर रूप से घायल है। मृतक डाक्टर बसपा के जिलाध्यक्ष भी थे। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


क्लीनिक में की फायरिंग

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में खमरा रोड में दोपहर में बीएचएमएस डॉक्टर  महेश डेहरिया उम्र 55 वर्ष और उनकी 50 वर्षीय पत्नी वंदना डेहरिया को आरोपी सोनू उर्फ प्रिंस ने गोली मारी । इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारी है। आरोपी की पहचान गुलाबारा निवासी के रूप में हुई है।

आरोपी ने खुद को मारी गोली
इस घटना को अंजाम देने के बाद
 आरोपी सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है। आरोपी ने डॉ. महेश डेहरिया को छाती में गोली मारी थी। जबकि डॉक्टर को बचाने के चक्कर में पत्नी भी सामने आ गईं, ऐसे में उनके पीठ में गोली लगी है। 


सिविल सर्जन डॉ. सोनिया के मुताबिक डॉक्टर और उनकी पत्नी ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। चिकित्सकों ने उनकी जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी में यह सामने आया है कि युवक ने पुरानी रंजिश के चलते दंपती पर हमला किया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दंपती को गोली मारने की असली वजह जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगी।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________





Share:

Sagar; जुआ फड़ पर दबिश :11 जुआरियों से एक लाख 70 हजार जब्त

Sagar; जुआ फड़ पर दबिश :11 जुआरियों से एक लाख 70 हजार जब्त

तीनबत्ती न्यूज :30 सितम्बर,2023
सागर : कोतवाली थाना पुलिस ने  शहर के एक बगीचे में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकद, मोबाइल कीमती 1.70 लाख रुपए बरामद किए गए। मामले में जुआरियों को पुलिस थाने लेकर आई। जहां सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

बगीचे में पकड़ा जुआ

पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एमएस गार्डन के पास स्थित बगीचे में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस आते देख जुआरी भागे। लेकिन पुलिस इनको पकड़ लिया। 



ये पलड़े गय जुआरी

कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि कार्रवाई में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को पकड़ा है। 

01. दिनेश जैन पिता राजेन्द्र जैन उम्र 46 साल निवासी बरा चौराहा थाना बण्डा जिला सागर
02. अजय गौतम पिता इन्दु प्रसाद गौतम उम्र 36 साल निवासी बरायठा तिराहा थाना बण्डा जिला सागर,
03. मोहन पिता पूरन सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी कचहरी के पास बण्डा जिला सागर
04. विकास सोनी पिता मुरारी लाल सोनी उम्र 33 साल निवासी बालाजी मंदिर थाना मोतीनगर जिला सागर,
05. मुस्ताख खान पिता गुलफाम खान उम्र 34 साल निवासी 11 मुहाल सदर जिला सागर,
 06. दिनेश कुमार छक्कानी पिता बसरमल छक्कानी उम्र 43 साल निवासी बी. एम. सी के सामने थाना गोपालगंज सागर, 
07. मनोज जैन पिता प्रेमचन्द जैन उम्र 48 साल निवासी सुभाष नगर यादव होटल के पास थाना मोतीनगर जिला सागर
 08. मोहम्मद सोहेल पिता अब्दुल रसीद उम्र 45 साल निवासी दयानंद वार्ड आलम मिठ्या के पास थाना कोतवाली सागर 
09. योगेन्द्र पिता राजू अहिरवार उम्र 34 साल निवासी विश्व भारती स्कूल के पास सुभाष नगर जिला सागर 
10. नदीम पिता अब्दुल रशीद उम्र 38 साल निवासी 08 मुहाल सदर जिला सागर, 11. कपिल जाटव पिता होतीलाल जाटव उम्र 27 साल निवासी 15 मुहाल सदर थाना केन्ट जिला साग

सराहनीय भूमिका:-  जुआ फड़ पकड़ने में निरी. नवीन कुमार जैन थाना प्रभारी थाना कोतवाली,, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, प्र. आर. , सिकंदर, प्र. आर. दिनेश, प्र.आर अमित, एवं आर. अखिलेश, आर.  नीलेश, आर. अजय शंकर, आर. अभिषेक, सैनिक  राजेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक
______________________________



 
Share:

सुविधा युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए सी एम राइज स्कूल मील का पत्थर ; मंत्री गोपाल भार्गव

 सुविधा युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए सी एम राइज स्कूल मील का पत्थर ; मंत्री गोपाल भार्गव



सागर  29 सितंबर 2023 : 
अशिक्षा जीवन का सबसे बड़ा श्राप है ,शिक्षा अवश्य प्राप्त करें। मसूरी ,देहरादून, दिल्ली ,भोपाल से अच्छी शिक्षा गढ़ाकोटा के  सी एम राइज स्कूल में प्राप्त होगी। सर्व सुविधा युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए सी एम राइज स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने  विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में  23.52 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये ।

इस अवसर पर विद्यालय को 7 एकड़ जमीन दान करने वाले लक्ष्मी नारायण  मंदिर के महंत श्री नरसिंह दास जी, श्री सुरेश कपासिया श्री राजू यादव, श्री बसंत यादव, अभय श्रीवास्तव ,श्री हिंदू नाथ तिवारी, डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. ममता तिमोरे, अनु. अधिकारी श्री गोविंद दुबे, श्री सुनील दगदी, बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं  छात्र छात्राएं मौजूद थे। श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अशिक्षा जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है। सभी अपने-अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य प्रदान  करें।इसके लिए मध्य प्रदेश शासन लगातार प्रयास कर रही है और अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव कोशिश भी कर रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राइज स्कूल और अब पीएम श्री स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मैं अपने धर्म तथा एवं धर्म पिता होने का कर्तव्य निभा रहा हूं ।आप सभी अपना कर्तव्य निभाते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें ।उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा का सीएम  राइज स्कूल में  मसूरी, देहरादून, भोपाल से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी ।उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर गढ़ाकोटा रहली में विद्यालय शुरू हो। आज मेरा संकल्प एवं सपना पूरा हो रहा है।
      
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह विद्यालय  15 माह  में  तैयार होकर शिक्षा प्रदान करने का कार्य करने लगेगा। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इस विद्यालय में दो  दर्जन से ज्यादा ग्रामों के 5000 से अधिक बच्चों को निशुल्क  शिक्षा प्रदान की जाएगी। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि विधायक, सांसद ,मंत्री का पद अस्थाई एवं चलायमान होता है, किंतु जब मुझे 10 साल से लेकर 100 साल तक व्यक्ति भैया कहते हैं तब मेरा सीन 56 इंच का हो जाता है। उन्होंने कहा कि भैया शब्द स्थाई होता है जो की जिंदगी की आखिरी सांस के बाद भी जिंदा रहता है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सभी का भैया बना रहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने पशुओं को बांधने वाली कांजी हाउस में जमीन पर बैठकर शिक्षा प्राप्त की है, किंतु आपके लिए अत्याधिक सर्व सुविधा युक्त शिक्षा का मंदिर का भूमि पूजन कर रहा हूं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की सरकार स्कूटी, लैपटॉप ,निशुल्क शिक्षा ,पाठ पुस्तक, भोजन ,खेल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हिंदू नाथ तिवारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ,जबकि श्री सुनील दगदी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया। इस अवसर पर श्रीमती अरुणा शास्त्री ,श्री बाबूलाल पटेल, श्रीपुरुषोत्तम  यादव, श्री देशराज लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Share:

Video: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब... ▪️ पुलिस ने जमीन के भीतर से निकाली सेकडो लीटर देशी शराब

Video: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब... 
▪️ पुलिस ने जमीन के भीतर से निकाली सेकडो लीटर देशी शराब

तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर,2023
ललितपुर ; उत्तरप्रदेश के ललितपुर में हैंडपंप से पानी की जगह शराब बहती दिखाई दी. पुलिस अधिकारी हैंडपंप का हत्था चलाते नजर आए. इसको देख सभी हैरान रह गए  यहां पुलिस टीम अवैध शराब की जानकारी मिलने पर छापा मारने पहुंची थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शराब जमीन के अंदर छुपी है. यहाा पर हेंडपम  के सहारे शराब निकाली जाती थी। पुलिस ने सेकडो लीटर शराब निकाली और जब्त की।


               देखे : वीडियो

आबकारी विभाग ने कच्चे शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री की सूचना के बाद जिला कोतवाली के गांव घटवार छापा मारा। शुक्रवार को हुई इस छापेमारी के दौरान टीम जब सूचना वाले स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ दिख नहीं रहा था। इसी बीच टीम को एक हैंडपंप दिखाई दिया। हैंडपंप को जब चलाकर देखा गया तो छापा मारने पहुंची टीम के होश उड़ गए। हैंडपंप से पानी की जगह देशी शराब बहने लगी। इसके बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने  इसको निकाला। 


अवेध शराब माफिया ने जमीन के भीतर कच्ची शराब से भरी टंकी को छुपाकर रखा गया था। उससे हैंडपंप को जोड़कर किया गया था। आबकारी विभाग की टीम ने करीब 2000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। इसके अलावा 220 लीटर कच्ची शराब को भी पकड़ा गया। आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है।



ललितपुर जिले में कबूतरा जाति के लोगों में देशी शराब बनाने का प्रचलन रहा है। ये लोग अब सस्ती शराब का कारोबार करने लगे हैं। यह लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में आबकारी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस और आबकारी टीम से बचने के लिए शराब माफिया नई-नई तरकीब अपनाते रहते हैं। ललितपुर में पकड़ी गई कच्ची शराब की फैक्ट्री का वीडियो सामने आया है। इसमें आबकारी टीम हैंडपंप को चलाती दिख रही है। इसमें शराब निकलने की बात कही जा रही है। अब पुलिस इस तरह में अंडर स्टोरेज शराब के ठिकानों को लेकर चौकन्नी हुई है। 
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में की गई शिकायत जाँच के बाद समाप्त▪️शिकायतकर्ता के ऊपर करेंगे 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा*

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में की गई शिकायत जाँच के बाद समाप्त

▪️शिकायतकर्ता के ऊपर करेंगे 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा*


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितम्बर,2023
सागर: कांग्रेस ने श्री पुनीत टंडन से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध तथ्यहीन शिकायत लोकायुक्त संगठन में कराई गई थी। लोकायुक्त संगठन ने विस्तृत जाँच के बाद आरोप प्रमाणित नही पाये जाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा है कि मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया गया षड़यंत्र पूरी तरह से विफल हो गया है। उन्होंने कहा है कि मेरी छवि खराब करने के लिये झूठी शिकायत की गई, इससे मुझे मानसिक वेदना हुई, इसलिए शिकायतकर्ता के ऊपर 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करेंगे। 

 श्री सिंह ने कहा है कि मेरे पूरे राजनैतिक जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बावजूद किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस के द्वारा जो अप्रमाणिक शिकायतें की गई थीं, वह जाँच में आधारहीन पाई गईं। परिणामस्वरूप कांग्रेस का षड़यंत्र विफल हुआ और सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मुद्दों की नहीं षड़यंत्र की राजनीति करती है।


मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  लोकायुक्त की जांच संबंधी प्रक्रिया की प्रति के साथ ट्वीट किया है । जिसमे उन्होंने लिखा कि 
#सत्यमेव_जयते

मेरे विरुद्ध @INCMP के श्री पुनीत टंडन ने लोकायुक्त में षड़यंत्रपूर्ण शिकायत करके अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगाया था।लो कायुक्त की विस्तृत जाँच ने आरोप प्रमाणित नहीं पाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है।मे री छवि खराब करने की निराधार शिकायत पर मैं पुनीत टंडन जी पर रू 10 करोड़ का मानहानि का दावा करने जा रहा हूँ।रा जनैतिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी मुझ पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा। शिकायतकर्ता व कांग्रेस ने जो तुच्छ षड्यंत्र रचा था, अब उसका मूल्य चुकाना पड़ेगा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

जन आक्रोश यात्रा : रणदीप सुरजेवाला और अरुण यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत पर लगाए आरोप▪️मंत्री राजपूत बोले : अपने भविष्य की चिंता करे दोनो नेता

जन आक्रोश यात्रा : रणदीप सुरजेवाला और अरुण यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत पर लगाए आरोप

▪️मंत्री राजपूत बोले : अपने भविष्य की चिंता करे दोनो नेता

तीनबत्ती न्यूज :28 सितम्बर,2023
सागर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया। बुंदेलखंड में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा लेकर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल के साथ जन आक्रोश यात्रा लेकर सुरखी पहुंचे थे। नेताओं ने जमकर गोविंद राजपूत के खिलाफ आरोप लगाए।
उज्जैन की घटना दुखद
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि भगवान महाकाल के लोक उज्जैन में 12 साल की अबोध बालिका के साथ दरिंदगी और दुष्कृत्य की घटना ने महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की कलई खोल दी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का मौन उनकी निर्दयता को उजागर करता है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि 18 साल की शिवराज सिंह चौहान के राज में महिला अपराध चरम पर हैं। सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग कमीशन और भ्रष्टाचार के कारोबार में लगे हुए।  भ्रष्टाचारियों ने न केवल इंसान को  बल्कि भगवान को भी अपने भ्रष्टाचार में नहीं छोड़ा है। महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्ति के साथ हुआ हादसा इस बात का प्रमाण है।

मंत्री राजपूत को घेरा

सुरजेवाला ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तंज करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र देश में सबसे निराला है यहां 60 वर्ष के दूल्हे को भी दहेज में 50 एकड़ जमीन दान में दी जाती है । राजपूत परिवार का एक शिक्षण संस्थान ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर दिए जाते है ।मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो यहां से फर्जी कॉलेज को बंद कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश ओबीसी समाज सभा के पदाधिकारी मुझे भोपाल में मिले थे वह सुर्खी क्षेत्र के मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं।  मुझे बताया गया है कि पिछले सप्ताह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए । सुरजेवाला ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटेल के लापता होने या उसकी हत्या के मामले में जो भी दोषी होगा वह कितना भी बड़ा मंत्री क्यों ना हो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

अरुण यादव ने उठाई लाठी

पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव ने लाठी उठाते  हुए कहा की सुरखी क्षेत्र की जनता को भय से डरने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने कहा कि  मेरे ग्वाल समाज में लाठी का प्रचलन है। यह लाठी सिर्फ गाय भैंस को हांकने के काम नहीं बल्कि व्यक्ति के लिए सहारा और आत्म बल का भी काम देती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का झंडा लगाने का काम आने वाली यह लाठी भी कार्यकर्ताओं लिए सहारा और आत्मबल देने का काम करेगी। मौका पड़ने पर इसका उपयोग आत्म रक्षा के लिए भी किया जा सकेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि वे कांग्रेस के झंडे और इसमें लगने वाले डंडे का सहारा लेकर भय और भ्रष्टाचार की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं।सुरखी में आयोजित जन आक्रोश सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, विधायक हर्ष यादव, तरबर सिंह लोधी ने भी संबोधित किया।

ये रहे मोजूद

सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, यात्रा के सह प्रभारी गुड्डू राजा बुंदेला, प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी लोकसभा ऑब्जर्वर कमलकांत शर्मा व राजेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव अंजू सिंह बघेल , डॉ संदीप सबलोक, भूपेंद्र सिंह मोहासा,  रेखा चौधरी वीरसिंह यादव,  अजय दांतरे व लोकमन कुशवाहा,  अभिषेक गौर, अमित रामजी दुबे,  सिंटू कटारे व महेश जाटव कृष्णासिंह महुआखेड़ा, अनिल सोनी, विनोद यादव, पहलाद पटेल नीरज शर्मा, अशोक कुशवाहा, व सुरखी, देवरी, रहली और सागर के पदाधिकारियों समेंत बड़ी संख्या क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।

Video: मंत्री गोविंद राजपूत ने दी नसीहत




कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर मंत्री गोविंदसिंह राजपूत राजपूत ने  रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा अरुण यादव को कड़े शब्दों में नसीहत दी है। मंत्री राजपूत बोले कि सुरजेवाला जी तथा यादव जी दोनों को पहले अपने भविष्य की चिंता करना चाहिए।  एक को हरियाणा चुनाव में जनता नकार चुकी है, वहीं दूसरे को कमलनाथ जी ने दूध में मक्खी की तरह निकल बाहर फेंक दिया था। मंत्री राजपूत ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रदेशभर में जनआक्रोश यात्रा बुरी तरह फ्लॉप रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________



                   
Share:

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान


सागर।  स्वर्णकार समाज के अभी वर्गों की सहमति से मध्यप्रदेष स्तर पर गठित स्वर्णकला बोर्ड के पॉच सदस्यों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है । उनमें श्री कमलेश कुमार सोनी के  सदस्य नियुक्त होने पर तथा श्री संतोष कुमार सोनी “मारुति“, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय स्वर्णकार समाज, श्री संतोष कुमार जड़िया अध्यक्ष श्री बुन्देल खण्डीय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, श्री राजू सोनी “बम“ अध्यक्ष  पुरानिया स्वर्णकार समाज, श्री हीरेष कुमार सोनी, अध्यक्ष क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सागर का सम्मान समारोह श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर के समाज प्रमुख चौधरी श्री महेन्द्र कुमार सोनी 
 श्री दुर्गाप्रसाद सोनी बखरीवालों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री भैयालाल सोनी तामोट वालों ने अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर ससम्मान स्वागत किया।

इस अवसर पर  संतोष कुमार सोनी मारुति ने ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक सभी वर्गां के स्वर्णकार समाज के संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया। श्री कमलेष कुमार सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के कार्य एवं योजनाओं से उपस्थित समाज के व्यक्तियों को अवगत कराया।

सम्मान समारोह में श्री बाबूलाल सोनी पनारी, श्री अमृत लाल सोनी, संध्या ज्वेलर्स, श्री महेष कुमार सोनी पीपले श्री महेष कुमार सोनी श्री हनुमन्त ज्वेलर्स, श्री सोनू सोनी मयंक ज्वेलर्स, श्री विनोद पहलवान, श्री गणेष प्रसाद पलोटन, श्री हरीराम गढ़ोला श्री पुरषोत्तम सोनी, श्री शंकर लाल स्टेनो, श्री शैलेन्द्र सोनी जैसीनगर वाले, श्री बद्री प्रसाद विदिषा, श्री हरीषंकर बखरी श्री कृष्ण बल्लभ पनारी, श्री गिरजेष सोनी पनारी, श्री मनीष टीकमगढ़, श्री अभिषेक सोनी एवं समाज के सभी वरिष्टजन, प्रेमीजन की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सोनी “ताल“ द्वारा  किया गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive