Video: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब... ▪️ पुलिस ने जमीन के भीतर से निकाली सेकडो लीटर देशी शराब

Video: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब... 
▪️ पुलिस ने जमीन के भीतर से निकाली सेकडो लीटर देशी शराब

तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर,2023
ललितपुर ; उत्तरप्रदेश के ललितपुर में हैंडपंप से पानी की जगह शराब बहती दिखाई दी. पुलिस अधिकारी हैंडपंप का हत्था चलाते नजर आए. इसको देख सभी हैरान रह गए  यहां पुलिस टीम अवैध शराब की जानकारी मिलने पर छापा मारने पहुंची थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शराब जमीन के अंदर छुपी है. यहाा पर हेंडपम  के सहारे शराब निकाली जाती थी। पुलिस ने सेकडो लीटर शराब निकाली और जब्त की।


               देखे : वीडियो

आबकारी विभाग ने कच्चे शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री की सूचना के बाद जिला कोतवाली के गांव घटवार छापा मारा। शुक्रवार को हुई इस छापेमारी के दौरान टीम जब सूचना वाले स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ दिख नहीं रहा था। इसी बीच टीम को एक हैंडपंप दिखाई दिया। हैंडपंप को जब चलाकर देखा गया तो छापा मारने पहुंची टीम के होश उड़ गए। हैंडपंप से पानी की जगह देशी शराब बहने लगी। इसके बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने  इसको निकाला। 


अवेध शराब माफिया ने जमीन के भीतर कच्ची शराब से भरी टंकी को छुपाकर रखा गया था। उससे हैंडपंप को जोड़कर किया गया था। आबकारी विभाग की टीम ने करीब 2000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। इसके अलावा 220 लीटर कच्ची शराब को भी पकड़ा गया। आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है।



ललितपुर जिले में कबूतरा जाति के लोगों में देशी शराब बनाने का प्रचलन रहा है। ये लोग अब सस्ती शराब का कारोबार करने लगे हैं। यह लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में आबकारी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस और आबकारी टीम से बचने के लिए शराब माफिया नई-नई तरकीब अपनाते रहते हैं। ललितपुर में पकड़ी गई कच्ची शराब की फैक्ट्री का वीडियो सामने आया है। इसमें आबकारी टीम हैंडपंप को चलाती दिख रही है। इसमें शराब निकलने की बात कही जा रही है। अब पुलिस इस तरह में अंडर स्टोरेज शराब के ठिकानों को लेकर चौकन्नी हुई है। 
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में की गई शिकायत जाँच के बाद समाप्त▪️शिकायतकर्ता के ऊपर करेंगे 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा*

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में की गई शिकायत जाँच के बाद समाप्त

▪️शिकायतकर्ता के ऊपर करेंगे 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा*


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितम्बर,2023
सागर: कांग्रेस ने श्री पुनीत टंडन से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के विरूद्ध तथ्यहीन शिकायत लोकायुक्त संगठन में कराई गई थी। लोकायुक्त संगठन ने विस्तृत जाँच के बाद आरोप प्रमाणित नही पाये जाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा है कि मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया गया षड़यंत्र पूरी तरह से विफल हो गया है। उन्होंने कहा है कि मेरी छवि खराब करने के लिये झूठी शिकायत की गई, इससे मुझे मानसिक वेदना हुई, इसलिए शिकायतकर्ता के ऊपर 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करेंगे। 

 श्री सिंह ने कहा है कि मेरे पूरे राजनैतिक जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बावजूद किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा है। कांग्रेस के द्वारा जो अप्रमाणिक शिकायतें की गई थीं, वह जाँच में आधारहीन पाई गईं। परिणामस्वरूप कांग्रेस का षड़यंत्र विफल हुआ और सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मुद्दों की नहीं षड़यंत्र की राजनीति करती है।


मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  लोकायुक्त की जांच संबंधी प्रक्रिया की प्रति के साथ ट्वीट किया है । जिसमे उन्होंने लिखा कि 
#सत्यमेव_जयते

मेरे विरुद्ध @INCMP के श्री पुनीत टंडन ने लोकायुक्त में षड़यंत्रपूर्ण शिकायत करके अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगाया था।लो कायुक्त की विस्तृत जाँच ने आरोप प्रमाणित नहीं पाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है।मे री छवि खराब करने की निराधार शिकायत पर मैं पुनीत टंडन जी पर रू 10 करोड़ का मानहानि का दावा करने जा रहा हूँ।रा जनैतिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी मुझ पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा। शिकायतकर्ता व कांग्रेस ने जो तुच्छ षड्यंत्र रचा था, अब उसका मूल्य चुकाना पड़ेगा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

जन आक्रोश यात्रा : रणदीप सुरजेवाला और अरुण यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत पर लगाए आरोप▪️मंत्री राजपूत बोले : अपने भविष्य की चिंता करे दोनो नेता

जन आक्रोश यात्रा : रणदीप सुरजेवाला और अरुण यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत पर लगाए आरोप

▪️मंत्री राजपूत बोले : अपने भविष्य की चिंता करे दोनो नेता

तीनबत्ती न्यूज :28 सितम्बर,2023
सागर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया। बुंदेलखंड में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा लेकर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल के साथ जन आक्रोश यात्रा लेकर सुरखी पहुंचे थे। नेताओं ने जमकर गोविंद राजपूत के खिलाफ आरोप लगाए।
उज्जैन की घटना दुखद
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि भगवान महाकाल के लोक उज्जैन में 12 साल की अबोध बालिका के साथ दरिंदगी और दुष्कृत्य की घटना ने महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की कलई खोल दी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का मौन उनकी निर्दयता को उजागर करता है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि 18 साल की शिवराज सिंह चौहान के राज में महिला अपराध चरम पर हैं। सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग कमीशन और भ्रष्टाचार के कारोबार में लगे हुए।  भ्रष्टाचारियों ने न केवल इंसान को  बल्कि भगवान को भी अपने भ्रष्टाचार में नहीं छोड़ा है। महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्ति के साथ हुआ हादसा इस बात का प्रमाण है।

मंत्री राजपूत को घेरा

सुरजेवाला ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तंज करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र देश में सबसे निराला है यहां 60 वर्ष के दूल्हे को भी दहेज में 50 एकड़ जमीन दान में दी जाती है । राजपूत परिवार का एक शिक्षण संस्थान ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर दिए जाते है ।मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो यहां से फर्जी कॉलेज को बंद कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश ओबीसी समाज सभा के पदाधिकारी मुझे भोपाल में मिले थे वह सुर्खी क्षेत्र के मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं।  मुझे बताया गया है कि पिछले सप्ताह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए । सुरजेवाला ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटेल के लापता होने या उसकी हत्या के मामले में जो भी दोषी होगा वह कितना भी बड़ा मंत्री क्यों ना हो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

अरुण यादव ने उठाई लाठी

पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव ने लाठी उठाते  हुए कहा की सुरखी क्षेत्र की जनता को भय से डरने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने कहा कि  मेरे ग्वाल समाज में लाठी का प्रचलन है। यह लाठी सिर्फ गाय भैंस को हांकने के काम नहीं बल्कि व्यक्ति के लिए सहारा और आत्म बल का भी काम देती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का झंडा लगाने का काम आने वाली यह लाठी भी कार्यकर्ताओं लिए सहारा और आत्मबल देने का काम करेगी। मौका पड़ने पर इसका उपयोग आत्म रक्षा के लिए भी किया जा सकेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि वे कांग्रेस के झंडे और इसमें लगने वाले डंडे का सहारा लेकर भय और भ्रष्टाचार की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं।सुरखी में आयोजित जन आक्रोश सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, विधायक हर्ष यादव, तरबर सिंह लोधी ने भी संबोधित किया।

ये रहे मोजूद

सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, यात्रा के सह प्रभारी गुड्डू राजा बुंदेला, प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी लोकसभा ऑब्जर्वर कमलकांत शर्मा व राजेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव अंजू सिंह बघेल , डॉ संदीप सबलोक, भूपेंद्र सिंह मोहासा,  रेखा चौधरी वीरसिंह यादव,  अजय दांतरे व लोकमन कुशवाहा,  अभिषेक गौर, अमित रामजी दुबे,  सिंटू कटारे व महेश जाटव कृष्णासिंह महुआखेड़ा, अनिल सोनी, विनोद यादव, पहलाद पटेल नीरज शर्मा, अशोक कुशवाहा, व सुरखी, देवरी, रहली और सागर के पदाधिकारियों समेंत बड़ी संख्या क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।

Video: मंत्री गोविंद राजपूत ने दी नसीहत




कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर मंत्री गोविंदसिंह राजपूत राजपूत ने  रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा अरुण यादव को कड़े शब्दों में नसीहत दी है। मंत्री राजपूत बोले कि सुरजेवाला जी तथा यादव जी दोनों को पहले अपने भविष्य की चिंता करना चाहिए।  एक को हरियाणा चुनाव में जनता नकार चुकी है, वहीं दूसरे को कमलनाथ जी ने दूध में मक्खी की तरह निकल बाहर फेंक दिया था। मंत्री राजपूत ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रदेशभर में जनआक्रोश यात्रा बुरी तरह फ्लॉप रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________



                   
Share:

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान


सागर।  स्वर्णकार समाज के अभी वर्गों की सहमति से मध्यप्रदेष स्तर पर गठित स्वर्णकला बोर्ड के पॉच सदस्यों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है । उनमें श्री कमलेश कुमार सोनी के  सदस्य नियुक्त होने पर तथा श्री संतोष कुमार सोनी “मारुति“, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय स्वर्णकार समाज, श्री संतोष कुमार जड़िया अध्यक्ष श्री बुन्देल खण्डीय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, श्री राजू सोनी “बम“ अध्यक्ष  पुरानिया स्वर्णकार समाज, श्री हीरेष कुमार सोनी, अध्यक्ष क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सागर का सम्मान समारोह श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर के समाज प्रमुख चौधरी श्री महेन्द्र कुमार सोनी 
 श्री दुर्गाप्रसाद सोनी बखरीवालों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री भैयालाल सोनी तामोट वालों ने अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर ससम्मान स्वागत किया।

इस अवसर पर  संतोष कुमार सोनी मारुति ने ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक सभी वर्गां के स्वर्णकार समाज के संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया। श्री कमलेष कुमार सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के कार्य एवं योजनाओं से उपस्थित समाज के व्यक्तियों को अवगत कराया।

सम्मान समारोह में श्री बाबूलाल सोनी पनारी, श्री अमृत लाल सोनी, संध्या ज्वेलर्स, श्री महेष कुमार सोनी पीपले श्री महेष कुमार सोनी श्री हनुमन्त ज्वेलर्स, श्री सोनू सोनी मयंक ज्वेलर्स, श्री विनोद पहलवान, श्री गणेष प्रसाद पलोटन, श्री हरीराम गढ़ोला श्री पुरषोत्तम सोनी, श्री शंकर लाल स्टेनो, श्री शैलेन्द्र सोनी जैसीनगर वाले, श्री बद्री प्रसाद विदिषा, श्री हरीषंकर बखरी श्री कृष्ण बल्लभ पनारी, श्री गिरजेष सोनी पनारी, श्री मनीष टीकमगढ़, श्री अभिषेक सोनी एवं समाज के सभी वरिष्टजन, प्रेमीजन की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सोनी “ताल“ द्वारा  किया गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

ग्राम स्तर तक योग को पहुचाएंगी योग समितियां : वेदप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष योग आयोग

ग्राम स्तर तक योग को पहुचाएंगी योग समितियां  : वेदप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष योग आयोग


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर,2023
सागर : मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस वेद प्रकाश शर्मा ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) की अध्यक्षता में सागर जिला की जिला योग समिति विकासखंड योग समिति ग्राम / वार्ड योग समिति की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने समस्त योग समितियो को योग आयोग की समस्त योजनाओं से अवगत कराया । बैठक में जिला समिति के अध्यक्ष विष्णु आर्य और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि जिला योग  समिति के अंतर्गत सागर जिले के समस्त 11 विकासखंडो के विकासखंड योग समिति एवं ग्राम/वार्ड योग समिति कार्य करेगी और इनका रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश योग आयोग के माध्यम से प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश योग आयोग का मुख्य उद्देश्य घर-घर योग रहे निरोग  इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  जिले की समस्त योग समितियां कार्य करेंगी । ग्राम में प्रत्यॆक बच्चा युवा और वृद्ध व्यक्ति के लिए योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए कार्य करेगी ।उद्देश्य की पूर्ति हेतु ग्राम एवं वार्ड की  योग समितियां का गठन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि  मध्य प्रदेश योग आयोग ने प्रत्येक जिले के मुख्यालय पर एक मुख्यमंत्री योग केंद्र की स्थापना की है । जिसमें प्रशिक्षित योग गुरुओं के माध्यम से निःशुल्क जन सामान्य के लिए योग की विधाओं से अवगत कराया जाएगा ।साथ ही हर ग्राम और बार्ड की समितियां में भी प्रशिक्षित योग साधकों से जन-जन में योग की विधाओं से अवगत कराते हुये उनको योग करना सिखाया जाएगा ।bयह पूर्णता निशुल्क रहेगा ।नगर में पार्क नगर निगम के स्टेडियम आदि स्थानों पर यहां पर यह व्यवस्था होगी। 

हमारे सागर के गौरव  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य  को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भारत सरकार गोवा में योग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित करेगी ।   बैठक में जिला योग समिति के  डॉ वंदना गुप्ता बीडी साहू विनोद,प्रीति केशरवानी, सोनी .संदीप सोनी,रामनारायण यादव,सुबोध आर्य योगनिकेतन , सदस्य खूब सिंह जी जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, अभय श्रीवास्तव जिला योग प्रभारी संतोष सोनी विकासखंडयोग प्रभारी आनंद पाठक सहित सभी विकासखंडों के विकास खंड योग प्रभारी ,जिला योग समिति के सदस्य विकासखंड योग समिति के सदस्य और उनके अध्यक्ष और सदस्य लोग उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: सब्जी भरे पिकअप वाहन को बोलेरों ने मारी टक्कर : दो की मौत ,दो घायल

SAGAR: सब्जी भरे पिकअप वाहन को बोलेरों ने मारी टक्कर : दो की मौत ,दो घायल

तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर, 2023
सागर: राष्ट्रीय राजमार्ग खुरई - सागर के बीच बनहट गांव में सब्जी से भरी सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को पीछे से बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी के मुताबिक  थाना बांदरी के कोलुआ ग्राम के किसान पिकअप वाहन में सब्जी भरकर बेचने के लिए खुरई मंडी जा रहे थे। तभी बनहट गांव में एक महिला ने पिकअप को रोका। उसे भी अपनी सब्जी मंडी में ले जाना था। पिकअप ड्राइवर ने सड़क किनारे पिकअप को खड़ा कर दिया। तभी सागर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी04बीसी4199 ने पीछे से पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थीं कि टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया और पिकअप वाहन में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। और 2 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एबुलेंस के ईएमटी परसोत्तम लाल और पायलट नीरज प्रजापति ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है ।


इनकी हुई मौत

इस हादसे में पिकअप ड्राइवर भरत पिता थानसिंह लोधी (42) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप मालिक माखन पिता रामप्रसाद पटेल 
40) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना में पिकअप में अपनी सब्जी मंडी में ले जा रहे किसान लखन पिता दमरू पटेल (59) गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि ग्याप्रसाद पिता नाथूराम पटेल (50) को मामूली चोट आई हैं।
हादसे के दौरान पूरी सड़क पर सब्जियां फैल गई। घटना के बाद पिकअप वाहन में फंसे लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायलों की मदद कर उन्हें पिकअप वाहन से बाहर निकाला गया। पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मारने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।



Share:

SAGAR: जन आक्रोश यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत

SAGAR: जन आक्रोश यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत

तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर,2023
सागर : सागर जिले के रहली में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर  लौट रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की सफल हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र  अभिषेक भार्गव अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से मिले। उन्हें ढांढस बंधवाया।


 जन आक्रोश यात्र बुधवार की रात यात्रा रहली विधानसभा में पहुंची। जहां रहली में आम सभा का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गोविंद सिंह ठाकुर निवासी बमूरा रहली पहुंचे थे। रहली में सभा होने के बाद वह रात के समय बाइक पर सवार होकर सागर की ओर आ रहे थे।

तभी पांचमील के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिससे वह गंभीर घायल हुए। लोगों ने घटना देख तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद गोविंद को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले पहुंच गए। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।


Share:

कांग्रेस उम्मीदवारो की घोषणा 5 से 10 अक्टूबर के बीच, प्रियंका के 5 अक्टूबर के दौरे के साथ ही : अरुण यादव▪️देखे : वीडियो : जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों बीच हुई धक्का मुक्की

 कांग्रेस उम्मीदवारो की घोषणा 5 से 10 अक्टूबर के बीच, प्रियंका के 5 अक्टूबर के दौरे के साथ ही : अरुण यादव

▪️देखे : वीडियो : जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों बीच हुई धक्का मुक्की

तीनबत्ती न्यूज :28 सितम्बर,2023
सागर : पूर्व केंद्रीय मंत्री  और कांग्रेस की  चुनाव अभियान समिति के सदस्य
अरुण यादव ने आज मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा 5 से 10 अक्तूबर के बीच हो जाएगी। पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है। मेरी पार्टी में चर्चा हुई है। 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के एमपी दौरे के बाद पहली सूची आयेगी । 


उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जन आक्रोश यात्रा की समाप्ति के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगीअरुण यादव आज  सुबह सागर मेजन आक्रोश यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा कर रहे थे। बुंदेलखंड अंचल में अरुण यादव के नेतृत्व में यात्रा निकाली जांची है।  यात्रा का अभूतपूर्व सागर जुटा। कल सागर में देर रात्रि में सभा हुई। 


भ्रष्टाचार से बढ़ा आक्रोश जनता में

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खा कि बुंदेलखंड की जनता में  भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश है भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर जनता की नाराजगी चरम पर है । ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी उसे समय बुंदेलखंड पैकेज के लिए 7200 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे किंतु राज्य की भाजपा सरकार ने उसे राशि का बेहद दुरुपयोग किया जिससे इस अंचल में ठोस काम नहीं हो सके बड़ी राशि से बनाए गए तालाब एक ही बरसात में ध्वस्त हो गए । निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बेहद कमजोर रही। जिससे अब अब इस अंचल में बुंदेलखंड पैकेज की राशि के विकास कार्य नजर नहीं आते है।


 यादव ने कहा जन आक्रोश यात्रा की समाप्ति के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।  हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है किंतु मुझे विश्वास है कि टिकट वितरण के बाद सभी कांग्रेस जैन एकजुट होकर पार्टी को विजई बनाने के लिए काम करेंगे। कांग्रेस ने राहुल गांधी प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य राष्ट्रीय नेताओं की प्रदेश में सभाएं आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है ।18 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं की अब कांग्रेस के वचन पत्र की कॉपी कर भाजपा जनता को लुभाने का काम कर रही है।यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बड़ी संख्या में घोटाले हुए हैं किंतु सत्ता में बैठे प्रतिनिधि इन घोटालों को दबाने का काम कर रहे हैं जांच कमेटी या बना दी जाती हैं किंतु वह कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं जिससे घोटाले करने वालों को अब तक दंडित नहीं किया गया ।

ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी, यात्रा के सह प्रभारी गुड्डू राजा बुंदेला, प्रभु सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक प्रवक्ता अभिषेक गौर आईसीसी ऑब्जर्वर कमलकांत शर्मा,  जिला प्रभारी अवनीश भार्गव तथा अंजू बघेल, सह प्रभारी लोकमन कुशवाहा, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित रेखा चौधरी, भूपेंद्र सिंह मुहासा, सिंटू कटारे ,महेश जाटव ,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव,भी मौजूद रहे।


सागर में जनाक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों बीच हुई धकामुक्की


कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के सागर के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का स्वागत करने के दौरान नेताओं के समर्थको में जमकर झूमा झटकी और धक्कामुक्की हुई।

        देखे : वीडियो




कल बुधवार की रात्रि बजे यात्रा सागर पहुंची थी। तीनबत्ती  अरुण यादव वाहन से उतरकर स्वागत मंच पर जा रहे थे। इसे दौरान कांग्रेसियों में जमकर धक्कामुककी हुई। कार्यकर्ता गालियां बकते नजर आए। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बीच बचाव भी करते नजर आए। इसके वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे है। 
जब मीडिया ने अरुणा यादव से इस संबंध में पूछा तो अरुण यादव ने कहा किया कांग्रेस कार्यक्रताओ में उत्साह है। यदि कोई बात है तो यह हमारा आंतरिक मामला है। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

Archive