Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बड़े भाई प्रहलाद पटेल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे छोटे भाई जालम सिंह पटेल▪️जालमसिंह का टिकिट काटकर प्रहलाद पटेल को बनाया है प्रत्याशी

बड़े भाई प्रहलाद पटेल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे छोटे भाई जालम सिंह पटेल

▪️जालमसिंह का टिकिट काटकर प्रहलाद पटेल को बनाया है प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज :27 सितम्बर,2023
नरसिंहपुर : बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरे उतारे जाने से बीजेपी से जुड़े राजनीतिक परिवारों में उनका भविष्य फंस गया है।  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को जिस नरसिंहपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहा से उनके छोटे भाई जालम सिंह  विधायक है। जाल्मसिंह लंबे समय से नरसिंहपुर अंचल में अपना राजनेतिक वजूद बनाए है। उनके बड़े भाई प्रहलाद पटेल की अपनी साख है। प्रहलाद पटेल ने हमेशा लोकसभा चुनाव लडे और जीते हारे तो वही जालिम सिंह  विधानसभा में अपनी मोजुदगी बनाए रखे। लगातार दो दफा से नरसिंहपुर से विधायक है। नई सूची में उनका टिकिट काटकर बड़े भाई को दिया गया है। वर्तमान में प्रहलाद पटेल दमोह लोकसभा से सांसद है। 

देवरी विधानसभा: दो दफा से हार रही बीजेपी कांग्रेस से आए पूर्व विधायक के भरोसे▪️9 महीने पहले छोड़ी कांग्रेस अब बीजेपी से प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

बड़े भाई को जिताएंगे

नरसिंहपुर से उनीदवारी पर  विधायक जालम सिंह ने कहा की मेरे बड़े भाई पहलाद पटेल जी नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं । मैं उनको जिताने में अपनी भूमिका अदा करुंगा। में लगातार जनता की सेवा कर रहा हूं और इस बार भी जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा। मिडिया ने उनसे पूछा कि  पूछा कि पार्टी अगर आपको कहीं और से प्रत्याशी बनाती है ? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से आग्रह करूंगा कि मुझे कहीं और से नहीं टिकट दी जाए मैं अपनी बड़े भाई की विधानसभा में रहकर उनका सहयोग करूंगा ।

 सुने : विधायक जालम सिंह पटेल को






पहली दफा उतरेंगे विधानसभा चुनाव में

मध्यप्रदेश में लोकसभा सीट बदलकर चुनाव लडने वाले बड़े नेताओं में शुमार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहली दफा  विधानसभा चुनाव लड़ रहे है। नरसिहपुर उनकी जन्मभूमि है। अहि तक 5 लोकसभा चुनाव उन्होंने लड़े है 
इस संबंध में प्रहलाद पटेल बोले कि बीजेपी ने मुझे पहली बार अपनी जन्म भूमि नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाया गया है । इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। 

नरसिंहपुर की  तस्वीर 

नरसिंहपुर भाजपा का मजबूत गढ़ है। अभी यहां से भाजपा के जालम सिंह पटेल विधायक हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल उनके बड़े भाई हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से 5 बार सांसद रहे हैं। लोधी वोटरों में उनकी मजबूत पैठ है । चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं। कांग्रेस उनके मुकाबले में पिछली बार करीबी अंतर से हारे लाखन सिंह पटेल पर दांव लगा सकती है। जाम सिंह ने : विधानसभा 2018  में लाखन सिंह को 14903 वोटों से हराया था। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज

MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर  शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर ,2023
गुना : फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र से शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर  गुना जिले में पदस्थ चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें 03 एफआईआर आरोन थाने में एवं 01 एफआईआर मधुसूदनगढ थाने में दर्ज की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड आरोन शिक्षा अधिकारी श्री विनोद रघुवंशी की रिपोर्ट पर से कूटरचित तरीके से फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र तैयार कर धोखाधडी पूर्वक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पाने वाले फर्जी 03 शिक्षकों 1- दीपक पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी ग्राम गुर्जना, थाना जौरा जिला मुरैना, 2- हर्षद पुत्र योगेश तिवारी निवासी चौरसिया कॉलोनी, लश्कर ग्वालियर एवं 3 - विवेक सिंह पुत्र बदन सिंह धाकड निवासी ग्राम असलपुर झोंड थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध आरोन थाने में क्रमशः अपराध क्रमांक 643/23, 644/23 एवं 645/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अलग-अलग तीन अपराध दर्ज किए गए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड राघौगढ शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी की रिपोर्ट पर से शासकीय हाई स्कूल ग्राम भगवतीपुर में पदस्थ रहे फर्जी शिक्षक वेदेहीचरण पुत्र हेमंत कुमार शर्मा निवासी ग्राम तिलोजरी, थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध मधुसूदनगढ थाने में अपराध क्रमांक 228 / 23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।

________


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

जो राजनेतिक दल ब्राह्मण समाज की 17 सूत्रीय मांगो का मानेगा उसे देगा समाज समर्थन चुनाव में

जो राजनेतिक दल ब्राह्मण समाज की 17 सूत्रीय मांगो का मानेगा उसे देगा समाज समर्थन चुनाव में

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2023
सागर। ब्राह्मण समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज समाज से जुड़े प्रफुल्ल दुबे, केलाध तिवारी ,राजेश पाराशर ,राम दुबे सहित अनेक लोगों आज मीडिया से चर्चा की। उन्होंने  कहा कि बीते कुछ सालों से पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार बाहों के ऊपर चार किए जा रहे हैं। राजनेताओं द्वारा केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए बार बार प्रदेश में अलग अलग जाति वर्गों को ब्राम्हणों के विरुद्ध बड़ा करके ब्राम्हणों को नीचे दिखाने का काम किया जा रहा है। वोट बैंक की राजनीति के चलते चारों वर्गों में से प्रत्येक वर्ग के लिए आए दिन नई नई योजनाएं शुरू की जा रही है, किंतु ब्राम्हण और सवर्ण वर्ग के लिए ना तो कोई योजनाएं है ना ही किसी भी पार्टी द्वारा इनकी कोई भी बात सुनी जाती है। जबकि ब्राह्मण समाज को कभी किसी भी अन्य समाज से कोई बैमनस्यता नहीं रही है।
 समस्त ब्राह्मण समाज ने 17 सितंबर 2023 रविवार को भोपाल में आयोजित संपूर्ण प्रदेश के ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारीयों की बैठक भोपाल के हिंदी भवन में आयोजित की थी। जहां संपूर्ण प्रदेश के 42 जिलों से पधारे ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से ब्राह्मण एवं सवर्ण समाज के उत्थान के लिए 17 सूत्रीय माँगो का एक मांग पत्र सर्वसम्मति से तैयार किया था। बैठक में यह तय किया गया कि यह मांग पत्र सभी विधान सभाओं में ब्राह्मण संगठन द्वारा सभी राजनीतिक दलों को दिया जाएगा और राजनीतिक प्रतिनिधियों से आग्रह किया जायेगा कि यह माँग पत्र वह अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें। यदि पार्टियां इस मांग पत्र को अस्वीकृत करती हैं या अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं करती तो ब्राह्मण और सवर्ण समाज जब चुनाव में अन्य विकल्प की खोज करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये अन्य विकल्प नोटा भी हो सकता है। इस आवेदन के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश के समस्त ब्राम्हणों द्वारा सभी राजनैतिक पार्टियों के सामने अपनी ये मांगे प्रस्तुत की जा रही हैं और सभी का निवेदन है कि समय रहते इन मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा की स्थिति में आगामी चुनाव में पूरे प्रदेश के समस्त ब्राम्हणों द्वारा चुनाव में उसी पार्टी का साथ दिया जायेगा जो हमारी बात सुनेगी।

 ये ही मांगे 1. ब्राह्मण आयोग का गठन किया जावे। जिसमें अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पंजीकृत ब्राह्मण संगठनों की सहमति या चुनाव से की जाये, तथा जिलों में ब्राह्मणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कमेटियों का गठन किया जाये।

2.. ई डब्लू एस के समस्त प्रावधानों को उन प्रावधानों के अनुरूप किया जावे, जो एम सी / एस टी को जातिगत आरक्षण में प्राप्त हो रहे । 3.- ईडब्लू एस आरक्षण प्रतिशत की सीमा बढ़ाई जाये।

4.- ईडब्लू एस के प्रावधानों में सुधार कर के, आरक्षण नीति के अनुरूप ओ.बी.सी./ एस सी/एस टी को जिस प्रतिशत में आरक्षण मिल रहा है, गरीब सवर्णों को भी उसी अनुरूप आरक्षण दिया जावे ताकि आरक्षण का लाभ प्रत्येक गरीब तबके तक पहुँच सकें साथ ही, जातिगत आरक्षण के अंतर्गत किसी भी परिवार के किसी एक सदस्य के अतिरिक्त अन्य किसी सदस्य को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।

बनना पड़े।

5.. एक्ट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों में उचित विवेचना के उपरांत ही कार्यवाही की जाये, जिससे किसी निरपराध को सजा का भागीदार ना

6. एक्ट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप ही सवर्ण समाज के पीड़ितों के लिए भी समकक्ष कानून बनाया जाये और उसमें भी विवेचना उपरांत ही कार्यवाही की जाये। 7. प्रदेश के समस्त छोटे-बड़े मंदिरों के ब्राह्मण पंडित/पुजारियों का शासन पंजीयन करें और उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए

प्रतिमाह रू 10,000/- राशि मानदेव प्रदान किया जाये। 8. प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों के रख-रखाव और जीर्णोद्धार हेतु शासन अपने वार्षिक बजट में राशि का प्रावधान करें और

आवश्यकता अनुसार मंदिर कमेटियों को धन उपलब्ध कराए।

19. मंदिरों की भूमि को ना शासन अधिग्रहित करें और ना उनकी नीलामी की जावे।

10.-8.50 लाख तक वार्षिक आय वाले ब्राह्मण परिवारों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जावे। 11.- 8.50 लाख रु तक की वार्षिक आय वाले ब्राह्मण परिवारों के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति, निशुल्क किताब कापी, देस आदि

उपलब्ध कराई जाये।

12.- परशुराम जन्म स्थली जानापाद को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया जाये। उसे पर्यटन स्थल बनाकर भगवान परशुराम का अपमान नहीं किया जावे।

13. शासकीय पदौन्नतियों में आरक्षण व्यवस्था समाप्त की जाये।

14. शासकीय सेवा में अनारक्षित कोटे में केवल सवर्ण समाज की भर्ती अनिवार्य की जाए।

15. भोपाल सहित समस्त जिलों में ब्राह्मण संगठनों को परशुराम मंदिर, गरीब ब्राह्मण छात्र / छात्राओं के लिए हास्टल, गुरुकुल, वृद्धा आश्रम, गौशाला जैसे निर्माणों के लिए 05 एकद्र भूमि उपलब्ध कराई जावे।

16. विभिन्न चुनावों में अनारक्षित वर्ग के लिए आवंटित सीटों पर आरक्षित वर्ग के दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया जाये।

17. जहां बाहुल्यता में ब्राह्मण समाज निवारत है उन सीटों पर ब्राह्मण समाज को ही प्रत्याशी बनाया जावे।


Share:

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर : सागर  के बहुचर्चिच इमरान खान हत्याकांड में मंगलवार को अदालत ने फैसला सुनाया। प्रकरण की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए हत्या के आरोपी मोहम्मद इसरार कुरैशी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं मामले में नजमा कुरैशी और शेख रशीद उर्फ बबलू कमानी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया है। बीजेपी पार्षद नईम खान के बेटे इमरान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी। 


शासकीय लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि 29 जुलाई 2021 को मृतक इमरान खान उर्फ बादशाह की पुरानी रंजिश में शुक्रवारी वार्ड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. इसरार कुरैशी, नजमा कुरैशी, शेख रशीद उर्फ बबलू कमाली व एक नाबालिग को आरोपी बनाया था। जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदात में उपयोग की गई बंदूक बरामद की गई। मामले की जांच पूरी होने पर न्यायालय में चालान पेश किया।


कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौरान अभियोजन ने प्रकरण से जुड़े साक्ष्य और दस्तावेज न्यायालय में पेश किए। वारदात में उपयोग की गई बंदूक की जांच रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें सामने आया कि आरोपी ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से इमरान खान पर फायर किया था। उक्त बंदूक मेक इन पाकिस्तान है। कोर्ट ने प्रकरणों में सभी पक्षों को सुना। जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुनाते हुए आरोपी इसरार कुरैशी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं दो आरोपियों को दोषमुक्त किया गया है।


फैसले के समय कोर्ट परिसर में तैनात
चर्चित इमरान खान हत्याकांड के फैसले को लेकर मंगलवार को जिला न्यायालय में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही न्यायालय में आम लोगों की आवाजाही बंद रही। दरअसल, दोनों पक्षों के लोग फैसले को लेकर न्यायालय पहुंचे थे। जहां उनके बीच टकराव होने की आशंका को देखते हुए कोर्ट के आसपास पुलिस बल मुस्तैद किया गया था।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी: केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी:  केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर .
सभी नवनियुक्त शासकीय सेवा के अपने-अपने कार्य पूरी संवेदनशीलता, ईमानदारी के साथ  करते हुए समाज को लाभान्वित करने का कार्य भी करें। उक्त विचार केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार देने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजगार मेला के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित नवनियुक्त शासकीय सेवक मौजूद थे।

रोजगार मेला के आयोजन अवसर पर  डॉ .वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी नवनियुक्त शासकीय सेवक अपने कार्यों को इस प्रकार अंजाम दें, जिससे समाज के सभी वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उनके सभी कार्य समय सीमा में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी सेवक अपने पूर्व के समय को याद करते हुए कार्य करें, जिससे  कोई भी आपके समक्ष आने वाला व्यक्ति  परेशान न हो।
      डा.वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और आज मैं  गौरवांवित  हूं कि मैं अपनी जन्मस्थली सागर में केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं।  आपको लाभान्वित कर रोजगार की नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहा हूं ।उन्होंने कहा कि आप समाज से जुड़कर सभी सामाजिक कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें ।उन्होंने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनके द्वारा किए गए कार्य को पुरानी  एवं आने वाली हजारों पीढ़ियां याद रखेंगी क्योंकि उन्होंने जो शिक्षा का मंदिर बनाकर शिक्षा देने का कार्य किया है, वह अविश्वसनीय है। जिससे  सभी  शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उज्ज्वल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कारण ही भारत देश का नाम विश्व पटल पर जाना जाने लगा है ।उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम अनेक क्षेत्रों के साथ ही कृषि क्षेत्र में पूरे विश्व में रोशन कर रहा है ।उन्होंने कहा कि आज अमेरिका और जापान के बच्चे भी भारत में बने खिलौने से खेल रहे है ,यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 2037 - 47 में भारत को पूर्ण आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना है, उसको हम सबको पूर्ण करना होगा।


     सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो महत्वपूर्ण भूमिका प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की है जिसके कारण ही आज युवाओं को लगातार रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 51000 युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है यह एक अनुकरणीय पहल है। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त सेवक पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर सभी के कल्याण का कार्य करें।

 इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजगार अधिकार जो युवाओं में खुशहाली का देने का कार्य किया है। इस खुशी से वह अपने जीवन को नई दिशाओं तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी आज पूरी लगन एवं ईमानदारी से अपना कार्य करें और दीपावली, दशहरा अभी दूर है किंतु आप लोगों के लिए आज ही दीपावली एवं दशहरा है। पूरी उमंगता के साथ यह त्यौहार रोजगार प्राप्त करने का मनायें।

पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार ने रोजगार मेले की जानकारी देते हुए कहा कि यह 9वा  आयोजन है। यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस संकल्पना का मुहूर्त रूप है जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाया गया है । आज देश भर में आयोजित हुए मेलों में 51000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उनके जीवन में दिवाली और दशहरा की शुरुआत हो गई है।
 कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार प्रवर अधीक्षक निहाल रंधावा डाक अधीक्षक विदिशा एस एस सिकरवार एवं परिक्षेत्र कार्यालय जबलपुर एसके बनवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार ने पोस्ट ऑफिस में नियुक्त 343 एवं अन्य विभागों में नियुक्त 41 युवाओं  को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के मनीष गुप्ता, सीपीडब्ल्यूडी के सागर आनंद, यूनियन बैंक के अंशुमान दुबे, मध्यांचल बैंक से अरुण मिश्रा सहित अन्य केंद्रीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




 
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित


मंत्री गोपाल भार्गव  मिला सर्वश्रेष्ठ मंत्री का सम्मान
▪️प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर
। लोक निर्माण मंत्री और रहली के विधायक पं. गोपाल भार्गव को आज भोपाल  में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित उत्कृष्ट मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने पं. गोपाल भार्गव को पंडित रविशंकर शुक्ल की स्मृति में स्थापित किए गए सर्वश्रेष्ठ मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया। 


विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मंत्री का पुरस्कार प्रदान करते हुए हर्ष भी प्रकट किया । उन्होंने कहा कि श्री गौतम ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से श्री भार्गव जिस प्रकार जन सेवा के कार्य कर रहे हैं वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।


       उल्लेखनीय है कि श्री भार्गव समाज के पिछड़े कमजोर वर्ग के हितों के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं । श्री भार्गव के भोपाल स्थित बंगले पर भी जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला 24 घंटे , सातों दिन, साल भर चलता है।  वह गरीबों की बीमारी का अपने खर्चे से इलाज करवाते हैं। बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार नौकरी देने की पहल करते हैं ।  क्षेत्र प्रदेश के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को क्रियान्वित भी करवाते हैं।


     श्री भार्गव ने मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में  सहकारिता , कृषि, खाद्य नागरिक आपूर्ति , खादी ग्रामोद्योग एवं कुटीर लोक निर्माण विभाग सहित अनेक विभागों में अपनी कार्यशैली की अनुकरणीय छाप छोड़ी है । इन दिनों लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश में विभागीय योजनाओं को आगे बढ़ाया हैं। 


 श्री भार्गव एक दर्जन से अधिक निगम -  मंडलों में अध्यक्ष के पद पर रहकर भी जन सेवा के कार्य करते रहे हैं । जन सेवा के प्रति समर्पित भाव से काम करने का यह निराला अंदाज पं. गोपाल भार्गव को आम जनता से लेकर राजनीति और प्रशासन के क्षेत्र में लोकप्रिय बनाता है।
Share:

SAGrAR : शासकीय कार्य में लापरवाही : सहायक ऑडिटर को निलंबित

SAGrAR : शासकीय कार्य में लापरवाही : सहायक ऑडिटर को निलंबित

सागर, 26 सितम्बर 2023 ।संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सहायक ऑडिटर सचिन मिश्रा कार्यालय उप संचालक, स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सचिन मिश्रा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला सागर के कार्यालय में कार्य करने के लिए अस्थायी पदों की पूर्ति हेतु कर्मचारियों की सूची तैयार कर रिक्त पदों पर किसी अन्य व्यक्तियों के नाम भरकर बिना उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति लिये सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय के ई. मेल के माध्यम से सेडमैप भोपाल भेज दी गई थी।
     श्री मिश्रा द्वारा बिना किसी अनुमति एवं अन्य व्यक्तियों की रिक्त पदों की पूर्ति कर सेडमैप भोपाल को भेजते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय की गोपनीयता को भंग किया गया है। शासकीय सेवक होने के नाते अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों का पालन न करते हुये शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही भी बरती गई है।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत पाया गया है कि श्री मिश्रा द्वारा की गई अनियमितता, म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अन्तर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक भी है। इसलिए श्री मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा का मुख्यालय, कार्यालय कमिश्नर सागर संभाग, सागर नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार रुनए की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

पन्ना टाइगर रिजर्व का लिपिक तीन हजार रुनए की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2923
पन्ना :  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज पन्ना
टाइगर रिजर्व के एक लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता श्रमिक बृजेश रैकवार से आरोपी लिपिक वेतन बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने लिपिक रमेश प्रसाद शुक्ला को उनके निवास से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। 


लोकायुक्त की टीम आरोपी को पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय भी ले गयी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। हालांकि वन कर्मचारी संघ ने  इस कार्यवाई का विरोध भी किया। 


सागर लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय में पन्ना के बेनिसागर मोहल्ला वार्ड नंबर 4 के निवासी बृजेश रैकवार ने एक शिकायती आवेदन दिया था, आवेदन में पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय पन्ना के क्षेत्र संचालक के कार्यालय में पदस्थ एकाउंटेंट रमेश प्रसाद शुक्ला पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाये थे।






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Archive