Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: जनपद पंचायत का सीईओ पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

MP: जनपद पंचायत का सीईओ पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

तीनबत्ती न्यूज :26 सितम्बर ,2023
बड़वानी:  लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रविकांत उईके को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गयी।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के उप अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सहायक सचिव लवाणी एवं प्रभारी सचिव अंजनगांव सुनील ब्राह्मणे की शिकायत पर सेंधवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविकांत उईके को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा गया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।

बाउंड्रीवॉल के निर्माण का था मामला

शिकायतकर्ता सहायक सचिव सुनील ब्राह्मने ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत ग्राम जुलवानिया में शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण की राशि स्वीकृत हुई थी। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ ने निर्माण कार्य को स्वीकृत राशि के अनुरूप निर्मित होना नहीं पाया और सहायक सचिव के खिलाफ मनरेगा एक्ट की धारा 92 के तहत एफआईआर और कार्रवाई की बात कही थी।


 बाद में कार्रवाई न करने के एवज में 5 लाख रुपए की घूस की डिमांड की गई थी। जिसकी शिकायत सहायक सचिव ने इंदौर लोकायुक्त में कर दी।

शिकायत का परीक्षण कराने के बाद शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की तैयारी कर ली और  शिकायतकर्ता को रिश्वत के 5 लाख रुपए के कैमिकल लगे नोट लेकर आरोपी के दफ्तर भेजा गया।


 जैसे ही आरोपी सीईओ रविकांत उइके ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली तत्काल पास ही मौजूद लोकायुक्त दल ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई के दौरान जनपद पंचायत का सीईओ घबरा गया। वह लोकायुक्त की टीम के आगे मिन्नतें करने लगा। लेकिन बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो गुलाबी रंग ने सारी कहानी बयां कर दी।



है।
Share:

एम्बुलेंस टकराई ट्राले से: पोते का शव ला रही दादी और ड्राइवर की मौत ,पिता सहित तीन घायल▪️सागर आ रही थी एम्बुलेंस मासूम का शव लेकर

एम्बुलेंस टकराई ट्राले से: पोते का शव ला रही दादी और ड्राइवर की मौत ,पिता शीत तीन घायल

▪️सागर आ रही थी एम्बुलेंस मासूम का शव लेकर

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर :  मासूम  बच्चे काा शव लेकर सागर आ रही एम्बुलेंस एक खड़े ट्राले में घुस गई। हादसे में बच्चे की दादी जयंती मिश्रा और एंबुलेंस ड्राइवर अरबाज खान की मौत हो गई। बच्चे के पिता विकास मिश्रा व दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में सोमवार- मंगलवार की दरम्यानी रात 1 बजे हुई। परिवार सागर जिले के बंडा के ग्राम भेड़ा का रहने वाला है। बच्चे को किडनी प्रॉब्लम थी। एंबुलेंस में फंसे घायलों को पुलिस ने कॉफी मशक्कत के बाद बाहर निकला। सूचना के बाद मौके पर सांची सलामतपुर और रायसेन थाने की पुलिस पहुंची। 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां से यहां से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।


बता दें बच्चे लोकेंद्र मिश्रा (5) की मौत के बाद परिजन शव को भोपाल एम्स से प्राइवेट एंबुलेंस से सागर जिला ले जा रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस चालक को नींद आई तो उसने अपने साथ आए चालक अरबाज (17) को एंबुलेंस चलाने का बोला और खुद साइड वाली सीट पर सो गया। इसी दौरान रायसेन जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सांची रोड पर कोड़ी के पास आगे चल रहे ट्राले में क्रॉसिंग के दौरान एम्बुलेंस पीछे से जा घुसी। भिड़ंत इतनी तेज थी की एम्बुलेंस चकनाचूर हो गई। एंबुलेंस में बच्चे की बॉडी के अलाव पांच लोग सवार थे, जो अंदर दब गए। 


इस घटना में मौके पर ही बच्चों की बच्चे की दादी जयंती मिश्रा, एंबुलेंस चालक के फिरोज खान की मौत हो गई। जबकि बच्चों के पिता विकास मिश्रा (50), परिजन रामस्वरूप और मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि साइड वाली सीट पर बैठे ड्राइवर के फरार होने की सूचना है। 


लोकेंद्र मिश्रा सागर जिले के बंडा के ग्राम भेड़ा में अपनी दादी जयंती मिश्रा के साथ रहता था। वह कई दिनों से बीमार था उसका भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। लेकिन किडनी फेलियर से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन बच्चे की बॉडी को घर लेकर जा रहे थे।


Share:

देवरी विधानसभा: दो दफा से हार रही बीजेपी कांग्रेस से आए पूर्व विधायक के भरोसे▪️9 महीने पहले छोड़ी कांग्रेस अब बीजेपी से प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

देवरी विधानसभा: दो दफा से हार रही बीजेपी कांग्रेस से आए पूर्व विधायक  के भरोसे

▪️9 महीने पहले छोड़ी कांग्रेस अब बीजेपी से प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

▪️विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 26सितम्बर, 2023
सागर :  बीजेपी ने हारी विधानसभा सीटो की दूसरी सूची जारी कर दी है। सागर जिले की देवरी  सीट से पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक पटेरिया पिछले साल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे । वही वीरेंद्र सिंह एक शिक्षक की नौकरी छोड़ी। वे पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवराज सिंह के बेटे है। दोनो सीटो पर बीजेपी के ताकतवर दावेदार थे। लेकिन बीजेपी हाईकमान ने  इनको किनारे पर खड़ा कर दिया। इसके चलते बीजेपी में असंतोष बना हुआ है। संगठन और घोषित प्रत्याशियों में दूरियां बनी है। 


दल बदलने के 9 महीने बाद मिल गया टिकिट,जनसंघ के जमाने से जीत रही है देवरी


मध्यप्रदेश में देवरी विधानसभा सीट  उन सीटो में शुमार है।जहा पर जनसंघ ने चुनाव जीता है। उसके बाद बीजेपी ने भी जीत का परचम फहराया। पूर्व मंत्री और देवरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय डा परशुराम साहू ऐसे ही चेहरा रहे है। लेकिन मौजूदा दौर में बीजेपी ने कांग्रेस से आए  व्यक्ति को अपना चेहरा बनाया। देवरी विधानसभा से भाजपा ने पूर्व विधायक बृजबिहारी पटेरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। पटेरिया 8ने24दिसंबर 2022 को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनको  ज्वाईन कराया था। ठीक 9 माह बाद ही उन्हें पार्टी से टिकट भी मिल गया। ज्वाइन करने के बाद से ही वे यहां से टिकट के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। 


इनकी उम्मीदों पर फिरा पानी

देवरी में भाजपा के दावेदारों की लंबी लिस्ट थी।कई नए पुराने चेहरे मजबूत दावेदार थे। इनमे पूर्व विधायक भानू राणा, पिछले चुनाव के प्रत्याशी स्वर्गीय तेजी सिंह के बेटे प्रीतम सिंह ,  पूर्व विधायक रत्न सिंह सिलारपुर, पूर्व मंत्री परशुराम साहू के बेटे हेमंत साहू, अर्जुन सिंह आमोदा, देवेंद्र सिंह बबलू सिनेमा सहित अंक नेता शामिल है। इसके अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष गोराव सिरोठिया भी इस सीट से चुनाव लडने का मन बनाए थे। इन सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।  घोषित प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया को इनसे निपटना और मनाकर चलना एक चुनौती बनेगी। 


लम्बा राजनेतिक सफर है पटेरिया का

बीजेपी के प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया
का राजनेतिक सफर लम्बा रहा है।सरपंच से लेकर विधायक तक बने है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रहे है। लेकिन उनका अधिकतम उपलब्धि कांग्रेस कार्यकाल में रही है। बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार क्षेत्र और पार्टी के कार्यक्रमो में उपस्थिति दिखाई है। 

तीन विधानसभा चुनाव लडे ,दो हारे

श्री पटेरिया तीन बार निविरोध सरपंच रहे। इसके बाद 1986 से 92 तक मंडी अध्यक्ष रहे। 1997 से 2004 तक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे। 1998 से 2003 तक कांग्रेस के टिकट पर देवरी से विधायक रहे। उन्होंने बीजेपी के भानू राणा को हराया था। हालांकि 2008 में पटैरिया राणा से हार गए थे। 2013 में कांग्रेस ने उनको  रहली से चुनाव लड़ाया ।  उन्हें  कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। वे कांग्रेस में भी विभिन्न पदों पर रहे। 

हर्ष यादव और बृज बिहारी पटेरिया में  वर्चस्व की लड़ाई

देवरी विधानसभा सीट से लगातार दो दफा से चुनाव जीत रहे हर्ष यादव  और बृज बिहारी पटेरिया के बीच कांग्रेस के समय से ही वर्चस्व की लड़ाई रही है। कांग्रेस ने  सन 2003 में विधायक पटेरिया का टिकिट काटकर हर्ष  यादव को दे दिया। इसको लेकर पटेरिया समर्थको ने जमकर उपद्रव मचाया था। जिसमे हर्ष यादव घायल हुए थे। हर्ष यह चुनाव हार गए थे। इसके बाद दोनो में मतभेद बढ़ते चले गए। 2008 में हर्ष की जगह बृज बिहारी को टिकिट मिला। लेकिन वे भी चुनाव हारे।  2013 में हर्ष यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया।  हर्ष यादव चुनाव जीते और इसके बाद 2018 का भी। इसके चलते  बृज बिहारी पटेरिया की पार्टी में दूरियां बनती । देवरी सीट पर पहली बार एक ही पार्टी में विरोधी रहे अब विधानसभा चुनाव में चुनाव में आमने-सामने  अलग अलग पार्टी से चुनाव मैदान में होंगे। इस बार दोनों ही स्थानीय प्रत्याशी रहेंगे।मुकाबला कड़ा होने की पूरी संभावना है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________






Share:

श्री राधाअष्टमी : वृंदावन से आए कलाकारों की अलौकिक भजन संध्या

श्री राधाअष्टमी : वृंदावन से आए कलाकारों की अलौकिक भजन संध्या 

सागर: सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा राधा अष्टमी के अवसर पर बड़ा बाजार स्थित मॉडल स्कूल ग्राउंड में वृंदावन से पधारी मंडली द्वारा भव्य संगीतमय नृत्य भजन संध्या का  कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 7000 लोगो ने सम्मिलित होकर श्री राधा कृष्ण भक्ति का आनंद लिया। 
इस  पावन पर्व पर अलौकिक राधा दरबार सजा वभजन संध्या का आयोजन मॉडल स्कूल  प्रांगण में  किया गया आयोजन का शुभारंभ श्री अनुश्री- शैलेंद्र जैन  के द्वारा राधा कृष्ण की पूजा अर्चना व आरती कर किया गया। जिसमें राधा कृष्ण को पालने में बिठाकर पालने को झुलाया गया यह दृश्य बड़ा ही मनमोहक लगा ।  राधा अष्टमी के उपलक्ष  में श्री अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण प्रेयसी राधारानी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि राधा अष्टमी के पूजन-व्रत से जन्माष्टमी की पूजा का फल प्राप्त होता है. शैलेंद्र जैन  विधायक  के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । इसमें संपूर्ण नगर आमंत्रित था । यह भजन संध्या वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई राधा रानी व श्याम मुरलिया वाले भजनों पर सभी जनमानस ने नृत्य किया भजन संध्या का पूर्ण रूप से आनंद लिया । माता बहनों ने  तो कहा कि ऐसा लग रहा है मानो वृंदावन में ही पहुंच गए हो  सभी लोगों में प्रस्तुति के द्वारा ऐसा लग रहा था मानो एक ऊर्जा का अलग ही संचार हो रहा हो। विधायक  द्वारा प्रसादी  की भी व्यवस्था की गई।


राधा रानी एवं श्याम के इस भोग को सभी भक्तों में प्रसादी के रूप में वितरण किया गया यह प्रसाद अनुश्री शैलेंद्र ने स्वयं ही भक्तों को प्रस्तुत किया यह देख सभी लोग कतर में आकर प्रसादी लेने लगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संतो का भी सानिध्य प्राप्त हुआ श्री देव रामबाग मंदिर के महंत पूज्य घनश्याम दास जी महाराज, गुरुधाम के पूज्य महंत सहित अनेक मंदिरों के पंडित पुजारी एवं पुरोहित गण भी उपस्थित थे।
Share:

MP : बीजेपी की दूसरी सूची जारी, 39 सीटो पर प्रत्याशी घोषित▪️तीन केंद्रीय मंत्री , चार सांसद और कैलाश विजयवर्गीय लडेंगे विधानसभा चुनाव ▪️देखे : सूची

एमपी: बीजेपी की दूसरी सूची जारी, 39 सीटो पर प्रत्याशी घोषित
▪️तीन केंद्रीय मंत्री , चार सांसद और कैलाश विजयवर्गीय लडेंगे विधानसभा चुनाव 
▪️देखे : सूची

तीनबत्ती न्यूज : 25 सितम्बर,2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों  को हारी सीटो पर उम्मीदवार बनाकर चौकाया है। ये सभी ताकतवर नेता माने जाते है।  खास बात ये है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने सांसद  राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह और गणेश सिंह को भी उतारा है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।


देखे : सूची





मैहर से नारायण त्रिपाठी का टिकट कटा

सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कटा है। बीजेपी ने यहां से श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है। नारायण त्रिपाठी कुछ दिन पहले ही अपनी अलग पार्टी बन चुके हैं। हालांकि अभी घोषित तौर पर भाजपा से अलग नहीं हुए थे।


सीधी से केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा, रीती पाठक को उतारा

सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है।  सीधी में पेशाब कांड के बाद कांग्रेस बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर हमलावर थी। वह पेशाब कांड के आरोपी को केदारनाथ शुक्ला से जुड़ा होना बताती रही है। यह कांड उनको भारी पड़ा।


 पूर्व विधायकों को मिला टिकट

बीजेपी ने सात पर विधायको को भी टिकिट दिया है। इनमे  श्योपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, डबरा से इमरती देवी, करैरा से रमेश खटीक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, थांदला से कल सिंह भाबर, देपालपुर से मनोज पटेल, सैलाना से संगीता चारेल ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत अटेन्ड नहीं करने पर कटेगा वेतन▪️पेंशन प्रकरण तीन दिन में नही निपटे तो बीईओ पर होगी कार्रवाई

SAGAR: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत अटेन्ड नहीं करने पर कटेगा वेतन
▪️पेंशन प्रकरण तीन दिन में नही निपटे तो बीईओ पर होगी कार्रवाई  

तीनबत्ती न्यूज:25 सितम्बर,2023
सागर :  सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को जो विभाग अटेंड नहीं करता है और निराकरण नहीं करता है उन विभाग अधिकारी एवं एल 1 पर नियुक्त अधिकारी का एक दिन का वेतन काटा जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके बाद भी यदि एक सप्ताह में निराकरण नहीं होता है तो संबंधित का 2 दिन का वेतन काटा जाएगा।


   सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें। विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ग्रेडिग में सुधार करें। जो विभाग बी, सी और डी ग्रेड में है, अपनी ग्रेडिग सुधार कर ए ग्रेड प्राप्त करें। एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण हो। शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करें। यदि कोई शिकायत बिना अटेन्ड किए अगले स्तर पर जाती है। तो संबंधित राजस्व अधिकारी, कृषि विभाग, जल संसाधन, पशु चिकित्सालय समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन


 अधिकारी समस्त नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी के एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक में दिए।बैठक में इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तीन दिवस में निराकरण न होने पर
विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर होगी कार्रवाई  - कलेक्टर

पेंशन प्रकरणों का तीन दिवस में निराकरण नहीं होने पर शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर समस्त विभागों के विभाग अधिकारी मौजूद थे।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। विभागों में जो कर्मचारी अगले 6 माह में रिटायर होने वाले है, उनकी सूची तैयार करें। उनके संबंध में डाटा रखें। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें, जिसके उनका निराकरण किया जा सकें। कलेक्टर श्री आर्य  ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पेंशन प्रकरण शिक्षा विभाग से संबंधित है और इनका तीन दिवस में निराकरण नहीं होता है तो पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं होता है तब विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी और साथ में जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
      कलेक्टर श्री आर्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों से रिक्त पदों की जानकारी लेकर रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने की कार्रवाही करें।


 बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 की नगरीय निकाय और जनपदवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंल योजना में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिस निकाय में संबंल योजना के आवेदनों के निराकरण का प्रतिशत 95 से कम होगा, उसके अधिकारी के विरूध्द कार्रवाही की जाएगी।

Share:

कश्यप जयंती समारोह पर सम्मान समारोह : आगामी कार्यक्रमो की बनी रूपरेखा

कश्यप जयंती समारोह पर सम्मान समारोह  : आगामी कार्यक्रमो की बनी रूपरेखा

सागर : केशरवानी वैश्य सभा द्वारा काश्यप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केसरी सदन के लिए 2 लाख की राशि देने  पर विधायक प्रदीप लारिया, श्री मति निधि जैन, पत्रकारों और प्रमुख लोगो को सम्मानित किया गया। 
केसरी सदन सदर बाजार में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती विनीता केसरवानी, मध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य  सभा के संरक्षक श्री राजकमल केसरवानी ,राष्ट्रीय महिला सभा संरक्षक डॉक्टर श्रीमती वंदना गुप्ता विधायक प्रतिनिधि  गणेश केसरवानी केसरवानी वैश्य नगर सभा के संरक्षक श्री हरि ओम केसरवानी , शैलेश केसरवानी प्रकाश चंद्र  अजय केसरवानी संजय केसरवानी  नगर सभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी, तरुण सभा अध्यक्ष  विकास केसरवानी,आलोक केशरवानी  एवं समाज के सभी लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर  पत्रकारों का सम्मान  महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी श्रीमती संध्या केसरवानी श्रीमती नीतू केसरवानी श्रीमती अलका केसरवानी श्रीमती कंचन केसरवानी द्वारा  स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । 
इस मौके पर समाज  के सभी महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया एवं सभी बच्चों और महिलाओं को वैश्य नगर सभा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

अगले साल बड़े पैमाने पर होगा आयोजन
 केशरवानी वैश्य सभा और  समाज ने निर्णय लिया कि अगले वर्ष से कश्यप जयंती समारोह बहुत ही विशाल रूप में मनाया जाएगा।  जिसमें महर्षि कश्यप जी की झांकी निकाली जाएगी। यह शुभायात्रा कटरा से शुरू होकर  सदर बाजार में समाप्त होगी और उस दिन समाज के सभी लोग अपना व्यापार बंद करके कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इस अवसर पर पूरे समाज का भंडारा केसरी सदन मे किया जाएगा।  
आयोजको के अनुसार  समाज के सभी दानदाताओं के सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ है। केसरवानी वैश्य नगर सभा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम में श्री सुदामा केसरवानी श्री देवांश केसरवानी श्री ओमप्रकाश श्री अजय केसरवानी अमित की शेरवानी अतुल की शेरवानी रोशन की शेरवानी एवं समाज के सभी वरिष्ठ और युवा साथी एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। 
Share:

सागर कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन चलाएगा साफ थाली अभियान


सागर कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन   चलाएगा साफ थाली अभियान

 
तीनबत्ती न्यूज ;25 सितम्बर,2023
सागर
: कैटरिंग हलवाई  एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन का पंजीयन करने,एसोसिएशन के सदस्यों के कार्ड बनवाने और साफ थाली अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि एसोसिएशन का पंजीयन अगले तीन दिनों में किया जावेगा,पंजीयन के पश्चात  के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी सदस्यों के कार्ड बनवाए जाएंगे और अन्न रक्षक के रूप में हलवाई कैटरिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि "साफ थाली अभियान" को चला कर भोजन का सम्मान करेंगे।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि आज मैं तीन संकल्प लेकर आप सभी के बीच में उपस्थित हुआ हूं। पहले हमें अपनी संस्था का पंजीयन करना है अगर हम पंजीबद्ध होंगे तो हम अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन तक रख सकते हैं। और एकजुट हो सकते हैं।
 इसके पश्चात उन्होंने कहा कि हम सभी कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन  के सदस्यों को मिलकर एक अभियान चलना है जिसका नाम होगा "साफ थाली अभियान" इस अभियान के अंतर्गत हमें लोगों को प्रेरित करना है कि हम भोजन और नाश्ता व्यर्थ ना जावे थाली में उतना ही ले जितना खाना हो,जूठन नहीं छोड़ना है। हमें उस अन्न का सम्मान करना है। जो ईश्वर ने हमें प्रदान किया है। क्योंकि उसे अन्न की कीमत सबसे अधिक एक किसान जान सकता है। इसलिए हमें अन्नर की कीमत को समझना होगा लोगों को जागरूक करना होगा कि थाली में उतना ही भोजन ले जितना वह ग्रहण करना चाहते हैं। इसके लिए हम सभी कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन के सदस्य आगे आकर पंपलेट और पोस्टर माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को थाली में झूठा ना छोड़ने का संकल्प दिलाया। श्री केसरवानी ने कहा कि तीसरा संकल्प हमारा यह होगा कि हमें एकजुट होकर रहना है। अगर हम एकजुट रहेंगे तो हम अपने कार्यों को बेहतर रूप से कर पाएंगे।
 एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नेमा ने कहा कि एक विषय पिछले तीन बैठकों से चला आ रहा है वह है शादी विवाह में समय को लेकर क्योंकि जो लोग शादी करवाते हैं वह अपने कार्ड में भोजन हेतु आपकी आगमन तक लिख देते हैं परंतु इसका काम है आज हमें और हमारे छोटे-छोटे कर्मचारीयो को भुगतना पड़ता है। क्योंकि कैटरिंग में कार्य करने वाले कर्मचारी सुबह  3:00और 4:00 तक कार्य करते हैं और दूसरे दिन पुनः कार्य के लिए सुबह 6:00 उठ जाते हैं जिससे उन्हें आराम नहीं मिल पाता। इसलिए एसोसिएशन यह निर्णय करता है कि आगामी विवाह समारोह में आपकी आगमन की जगह 11:00 तक भोज उपलब्ध होगा ऐसा डाला जाने की अपील कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन अपने ग्राहकों से करेगा।
इस अवसर पर अरविंद मिश्रा,राज किशोर,विजय नेमा,फूलसिंह,गुड्डू साहू,राम मिलन ठाकुर,मुन्ना यादव, रितेश तिवारी आदि मौजूद रहे।



Share:

Archive