श्री राधाअष्टमी : वृंदावन से आए कलाकारों की अलौकिक भजन संध्या

श्री राधाअष्टमी : वृंदावन से आए कलाकारों की अलौकिक भजन संध्या 

सागर: सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा राधा अष्टमी के अवसर पर बड़ा बाजार स्थित मॉडल स्कूल ग्राउंड में वृंदावन से पधारी मंडली द्वारा भव्य संगीतमय नृत्य भजन संध्या का  कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 7000 लोगो ने सम्मिलित होकर श्री राधा कृष्ण भक्ति का आनंद लिया। 
इस  पावन पर्व पर अलौकिक राधा दरबार सजा वभजन संध्या का आयोजन मॉडल स्कूल  प्रांगण में  किया गया आयोजन का शुभारंभ श्री अनुश्री- शैलेंद्र जैन  के द्वारा राधा कृष्ण की पूजा अर्चना व आरती कर किया गया। जिसमें राधा कृष्ण को पालने में बिठाकर पालने को झुलाया गया यह दृश्य बड़ा ही मनमोहक लगा ।  राधा अष्टमी के उपलक्ष  में श्री अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण प्रेयसी राधारानी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि राधा अष्टमी के पूजन-व्रत से जन्माष्टमी की पूजा का फल प्राप्त होता है. शैलेंद्र जैन  विधायक  के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । इसमें संपूर्ण नगर आमंत्रित था । यह भजन संध्या वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई राधा रानी व श्याम मुरलिया वाले भजनों पर सभी जनमानस ने नृत्य किया भजन संध्या का पूर्ण रूप से आनंद लिया । माता बहनों ने  तो कहा कि ऐसा लग रहा है मानो वृंदावन में ही पहुंच गए हो  सभी लोगों में प्रस्तुति के द्वारा ऐसा लग रहा था मानो एक ऊर्जा का अलग ही संचार हो रहा हो। विधायक  द्वारा प्रसादी  की भी व्यवस्था की गई।


राधा रानी एवं श्याम के इस भोग को सभी भक्तों में प्रसादी के रूप में वितरण किया गया यह प्रसाद अनुश्री शैलेंद्र ने स्वयं ही भक्तों को प्रस्तुत किया यह देख सभी लोग कतर में आकर प्रसादी लेने लगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संतो का भी सानिध्य प्राप्त हुआ श्री देव रामबाग मंदिर के महंत पूज्य घनश्याम दास जी महाराज, गुरुधाम के पूज्य महंत सहित अनेक मंदिरों के पंडित पुजारी एवं पुरोहित गण भी उपस्थित थे।
Share:

MP : बीजेपी की दूसरी सूची जारी, 39 सीटो पर प्रत्याशी घोषित▪️तीन केंद्रीय मंत्री , चार सांसद और कैलाश विजयवर्गीय लडेंगे विधानसभा चुनाव ▪️देखे : सूची

एमपी: बीजेपी की दूसरी सूची जारी, 39 सीटो पर प्रत्याशी घोषित
▪️तीन केंद्रीय मंत्री , चार सांसद और कैलाश विजयवर्गीय लडेंगे विधानसभा चुनाव 
▪️देखे : सूची

तीनबत्ती न्यूज : 25 सितम्बर,2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों  को हारी सीटो पर उम्मीदवार बनाकर चौकाया है। ये सभी ताकतवर नेता माने जाते है।  खास बात ये है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने सांसद  राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह और गणेश सिंह को भी उतारा है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।


देखे : सूची





मैहर से नारायण त्रिपाठी का टिकट कटा

सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कटा है। बीजेपी ने यहां से श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है। नारायण त्रिपाठी कुछ दिन पहले ही अपनी अलग पार्टी बन चुके हैं। हालांकि अभी घोषित तौर पर भाजपा से अलग नहीं हुए थे।


सीधी से केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा, रीती पाठक को उतारा

सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है।  सीधी में पेशाब कांड के बाद कांग्रेस बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर हमलावर थी। वह पेशाब कांड के आरोपी को केदारनाथ शुक्ला से जुड़ा होना बताती रही है। यह कांड उनको भारी पड़ा।


 पूर्व विधायकों को मिला टिकट

बीजेपी ने सात पर विधायको को भी टिकिट दिया है। इनमे  श्योपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, डबरा से इमरती देवी, करैरा से रमेश खटीक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, थांदला से कल सिंह भाबर, देपालपुर से मनोज पटेल, सैलाना से संगीता चारेल ।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत अटेन्ड नहीं करने पर कटेगा वेतन▪️पेंशन प्रकरण तीन दिन में नही निपटे तो बीईओ पर होगी कार्रवाई

SAGAR: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत अटेन्ड नहीं करने पर कटेगा वेतन
▪️पेंशन प्रकरण तीन दिन में नही निपटे तो बीईओ पर होगी कार्रवाई  

तीनबत्ती न्यूज:25 सितम्बर,2023
सागर :  सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को जो विभाग अटेंड नहीं करता है और निराकरण नहीं करता है उन विभाग अधिकारी एवं एल 1 पर नियुक्त अधिकारी का एक दिन का वेतन काटा जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके बाद भी यदि एक सप्ताह में निराकरण नहीं होता है तो संबंधित का 2 दिन का वेतन काटा जाएगा।


   सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें। विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ग्रेडिग में सुधार करें। जो विभाग बी, सी और डी ग्रेड में है, अपनी ग्रेडिग सुधार कर ए ग्रेड प्राप्त करें। एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण हो। शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करें। यदि कोई शिकायत बिना अटेन्ड किए अगले स्तर पर जाती है। तो संबंधित राजस्व अधिकारी, कृषि विभाग, जल संसाधन, पशु चिकित्सालय समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन


 अधिकारी समस्त नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी के एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक में दिए।बैठक में इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तीन दिवस में निराकरण न होने पर
विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर होगी कार्रवाई  - कलेक्टर

पेंशन प्रकरणों का तीन दिवस में निराकरण नहीं होने पर शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर समस्त विभागों के विभाग अधिकारी मौजूद थे।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। विभागों में जो कर्मचारी अगले 6 माह में रिटायर होने वाले है, उनकी सूची तैयार करें। उनके संबंध में डाटा रखें। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें, जिसके उनका निराकरण किया जा सकें। कलेक्टर श्री आर्य  ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पेंशन प्रकरण शिक्षा विभाग से संबंधित है और इनका तीन दिवस में निराकरण नहीं होता है तो पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं होता है तब विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी और साथ में जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
      कलेक्टर श्री आर्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों से रिक्त पदों की जानकारी लेकर रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने की कार्रवाही करें।


 बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 की नगरीय निकाय और जनपदवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंल योजना में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिस निकाय में संबंल योजना के आवेदनों के निराकरण का प्रतिशत 95 से कम होगा, उसके अधिकारी के विरूध्द कार्रवाही की जाएगी।

Share:

कश्यप जयंती समारोह पर सम्मान समारोह : आगामी कार्यक्रमो की बनी रूपरेखा

कश्यप जयंती समारोह पर सम्मान समारोह  : आगामी कार्यक्रमो की बनी रूपरेखा

सागर : केशरवानी वैश्य सभा द्वारा काश्यप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केसरी सदन के लिए 2 लाख की राशि देने  पर विधायक प्रदीप लारिया, श्री मति निधि जैन, पत्रकारों और प्रमुख लोगो को सम्मानित किया गया। 
केसरी सदन सदर बाजार में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती विनीता केसरवानी, मध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य  सभा के संरक्षक श्री राजकमल केसरवानी ,राष्ट्रीय महिला सभा संरक्षक डॉक्टर श्रीमती वंदना गुप्ता विधायक प्रतिनिधि  गणेश केसरवानी केसरवानी वैश्य नगर सभा के संरक्षक श्री हरि ओम केसरवानी , शैलेश केसरवानी प्रकाश चंद्र  अजय केसरवानी संजय केसरवानी  नगर सभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी, तरुण सभा अध्यक्ष  विकास केसरवानी,आलोक केशरवानी  एवं समाज के सभी लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर  पत्रकारों का सम्मान  महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी श्रीमती संध्या केसरवानी श्रीमती नीतू केसरवानी श्रीमती अलका केसरवानी श्रीमती कंचन केसरवानी द्वारा  स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । 
इस मौके पर समाज  के सभी महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया एवं सभी बच्चों और महिलाओं को वैश्य नगर सभा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

अगले साल बड़े पैमाने पर होगा आयोजन
 केशरवानी वैश्य सभा और  समाज ने निर्णय लिया कि अगले वर्ष से कश्यप जयंती समारोह बहुत ही विशाल रूप में मनाया जाएगा।  जिसमें महर्षि कश्यप जी की झांकी निकाली जाएगी। यह शुभायात्रा कटरा से शुरू होकर  सदर बाजार में समाप्त होगी और उस दिन समाज के सभी लोग अपना व्यापार बंद करके कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इस अवसर पर पूरे समाज का भंडारा केसरी सदन मे किया जाएगा।  
आयोजको के अनुसार  समाज के सभी दानदाताओं के सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ है। केसरवानी वैश्य नगर सभा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम में श्री सुदामा केसरवानी श्री देवांश केसरवानी श्री ओमप्रकाश श्री अजय केसरवानी अमित की शेरवानी अतुल की शेरवानी रोशन की शेरवानी एवं समाज के सभी वरिष्ठ और युवा साथी एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। 
Share:

सागर कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन चलाएगा साफ थाली अभियान


सागर कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन   चलाएगा साफ थाली अभियान

 
तीनबत्ती न्यूज ;25 सितम्बर,2023
सागर
: कैटरिंग हलवाई  एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन का पंजीयन करने,एसोसिएशन के सदस्यों के कार्ड बनवाने और साफ थाली अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि एसोसिएशन का पंजीयन अगले तीन दिनों में किया जावेगा,पंजीयन के पश्चात  के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी सदस्यों के कार्ड बनवाए जाएंगे और अन्न रक्षक के रूप में हलवाई कैटरिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि "साफ थाली अभियान" को चला कर भोजन का सम्मान करेंगे।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि आज मैं तीन संकल्प लेकर आप सभी के बीच में उपस्थित हुआ हूं। पहले हमें अपनी संस्था का पंजीयन करना है अगर हम पंजीबद्ध होंगे तो हम अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन तक रख सकते हैं। और एकजुट हो सकते हैं।
 इसके पश्चात उन्होंने कहा कि हम सभी कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन  के सदस्यों को मिलकर एक अभियान चलना है जिसका नाम होगा "साफ थाली अभियान" इस अभियान के अंतर्गत हमें लोगों को प्रेरित करना है कि हम भोजन और नाश्ता व्यर्थ ना जावे थाली में उतना ही ले जितना खाना हो,जूठन नहीं छोड़ना है। हमें उस अन्न का सम्मान करना है। जो ईश्वर ने हमें प्रदान किया है। क्योंकि उसे अन्न की कीमत सबसे अधिक एक किसान जान सकता है। इसलिए हमें अन्नर की कीमत को समझना होगा लोगों को जागरूक करना होगा कि थाली में उतना ही भोजन ले जितना वह ग्रहण करना चाहते हैं। इसके लिए हम सभी कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन के सदस्य आगे आकर पंपलेट और पोस्टर माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को थाली में झूठा ना छोड़ने का संकल्प दिलाया। श्री केसरवानी ने कहा कि तीसरा संकल्प हमारा यह होगा कि हमें एकजुट होकर रहना है। अगर हम एकजुट रहेंगे तो हम अपने कार्यों को बेहतर रूप से कर पाएंगे।
 एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नेमा ने कहा कि एक विषय पिछले तीन बैठकों से चला आ रहा है वह है शादी विवाह में समय को लेकर क्योंकि जो लोग शादी करवाते हैं वह अपने कार्ड में भोजन हेतु आपकी आगमन तक लिख देते हैं परंतु इसका काम है आज हमें और हमारे छोटे-छोटे कर्मचारीयो को भुगतना पड़ता है। क्योंकि कैटरिंग में कार्य करने वाले कर्मचारी सुबह  3:00और 4:00 तक कार्य करते हैं और दूसरे दिन पुनः कार्य के लिए सुबह 6:00 उठ जाते हैं जिससे उन्हें आराम नहीं मिल पाता। इसलिए एसोसिएशन यह निर्णय करता है कि आगामी विवाह समारोह में आपकी आगमन की जगह 11:00 तक भोज उपलब्ध होगा ऐसा डाला जाने की अपील कैटरिंग हलवाई एसोसिएशन अपने ग्राहकों से करेगा।
इस अवसर पर अरविंद मिश्रा,राज किशोर,विजय नेमा,फूलसिंह,गुड्डू साहू,राम मिलन ठाकुर,मुन्ना यादव, रितेश तिवारी आदि मौजूद रहे।



Share:

MP: पेड़ से टकराई कार : खनिज इंस्पेक्टर, लोक सेवा प्रबंधक सहित 5 अधिकारियों की मौत ▪️जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटते समय हुआ हादसा

MP: पेड़ से टकराई कार : खनिज इंस्पेक्टर, लोक सेवा प्रबंधक सहित 5 अधिकारियों की मौत 
▪️जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटते समय हुआ हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 25 सितम्बर,2023
शहडोल/ उमरिया : शहडोल–उमरिया हाईवे पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। मझगंवा के पास तेज रफ्तार इनोवा पेड़ से टकरा गई, जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई है। मृतकों में शहडोल जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। हादसे में मायनिग इंस्पेक्टर,लोक सेवा 9र्भंधक और इंजीनियर आदि की मौत हुई है। 




    खनिज इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी


जन्मदिन मनाने गए थे अधिकारी

बताया जाता है कि खनिज अधिकारी पुष्पेंद्र त्रिपाठी के रिश्तेदार रीवा से शहडोल आए हुए थे। इन्हीं का जन्मदिन मनाने ये ढाबा गए थे। वापस आते समय अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई और यह घटना हो गई। उमरिया जिले के पाली थाने के घुनघुटी चौकी के मजगंवा ग्राम के हाइवे में घटना हुई है। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा  के अलावा दो कार और गई थी जिसमें उनके मित्र व रिश्तेदार सवार थे।


 इसमें  खनिज विभाग के कर्मचारी भी थे। एक कर आगे आगे चल रही थी और एक कर पीछे थी। जिस कार में घटना हुई है वह बीच में चल रही थी और तेज गति होने के कारण सड़क की किनारे मोड में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।


इन सभी को रात में ही पुलिस पाली सरकारी अस्पताल पीएम के लिए ले गई है। अवनीश दुबे की सांसे चल रही थी जिन्हें शहडोल के श्री राम अस्पताल मे लाकर भर्ती कराया गया लेकिन उनकी भी जान नहीं बच पाई है। जिसका जन्मदिन मनाने गए थे उनकी भी इस घटना में मौत हो गई है। घटना की सूचना लगते ही उनके सभी के स्वजन रात में ही पहुंच गए हैं और अब सोमवार को आगे की प्रक्रिया चल रही है


पुलिस ने बताया कि मृतकों में शहडोल जिले के लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, दिनेश सरिवान (सब इंजीनियर) समेत प्रकाश जगत, अमित शुक्ला की मौत हुई है। ये लोग एक अधिकारी के रीवा से रिश्तेदार का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। तभी रात डेढ़ बजे के तकरीबन समय यह हादसा हुआ है। सभी मृतकों के शव पाली में पीएम के लिए रखे गए हैं।

इनकी हुई मौत

कार में सवार शहडोल में पदस्थ पुष्पेंद्र त्रिपाठी खनिज इंस्पेक्टर, अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा शहडोल, प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबा मनरेगा सब इंजीनियर गोहपारू और रीवा से आए अमित शुक्ला सवार थे, जिनकी मौत हुई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

बेटी दिवस पर लोहिया पार्क मे हुआ वृक्षा रोपण कार्यक्रम

बेटी दिवस पर लोहिया पार्क मे हुआ वृक्षा रोपण कार्यक्रम

सागर:  प्रसिद्ध समाजवादी नेता श्री रघु ठाकुर की उपस्थिति में सागर  संजय ड्राइव पर स्थित  लोहिया पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्री नलिन जैन ने उनके व्यक्तित्व के ऊपर  ससवर कविता पाठ किया।
सर्वप्रथम लोहिया की प्रतिमा पर सभी उपस्थित जनों ने माल्यार्पण किया और डॉक्टर लोहिया अमर रहे के नारे लगाए ।
इस अवसर पर श्री रघु ठाकुर ने कहा कि हम सब महिला बिल का समर्थन करते हैं डॉक्टर लोहिया सदैव नर नारी समानता के पक्षधर  रहे हैं और समाज में समता के।
कोई भी देश या समाज तभी उन्नति कर सकता है जब उसमें बराबरी हो,अमीरी गरीबी का भेदभाव ना हो।
पार्क में कई प्रजातियों के पेड़ों को रोपित किया गया और कई नवयुवको नेअपनी तरफ से वृक्षारोपण किया व उनके देख  रेख की जिम्मेदारी ली। सर्वप्रथम  साहित्यकार सु श्री शरद सिंह कु गार्गी पचौरी कु मनु सिंह कु गार्गी गौर व  अन्य बेटियों ने डा लोहिया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा वृक्षारोपण किया ।फिर अन्य महिला शक्ति ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित  श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन, डा बद्री प्रसाद, सुरेन्द्र सुहाने, रामकुमार पचौरी रफीकगनी, कपिल पचौरी,महेशजैन,अतुल मिश्रा, पप्पू तिवारी देवेंद्र फु सकेले, महेश पांडे , सिंटू कटारे, मोनी केसरवानी, आनंद हेला, महेश श्रीवास्तव, रानू ठाकुर हेमेश सिंह, प्रशांत ठाकुर मनोज रैकवार, गीता कुशवाहा, अनिलजैन नैनधरा, शिवराज सिंह ,सुनील जैन वीरेंद्र लोधी, चिकी एंथोनी, विनोद तिवारी, आशीष द्विवेदी, जितेन्द्र जैन, प्रदीप गुप्ता रमेश सोनी अनिल त्रिवेदी आशुतोष सहित बड़ी  संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
श्री प्रभात जैन ने स्व गणेश प्रसाद वर्णी जी की आत्म कथा श्री रघु ठाकुर जी को भेंट की। रघु जी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्णी जी का योगदान धर्म व शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत है। श्री नलिन जैन ने अपना कविता संग्रह श्री रघु ठाकुर जी को भेंट किया। रघु ठाकुर जी ने उन्हे शुभ कामनाएं देते है कहा कि आप ने स्व निर्मल जी की साहित्यिक विरासत और बचाया और बढ़ाया है। साहित्य जगत आपका आभारी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

जन आक्रोश यात्रा : ट्रैक्टरों पर निकले किसान : अरुण यादव ने चलाया ट्रेक्टर▪️शाहगढ़ की पूर्व जनपद अध्यक्ष कमला यादव कांग्रेस में शामिल

जन आक्रोश यात्रा :  ट्रैक्टरों पर निकले किसान : अरुण यादव ने चलाया ट्रेक्टर

▪️शाहगढ़ की पूर्व जनपद अध्यक्ष कमला यादव कांग्रेस में शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 24 सितम्बर,2023
छतरपुर: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज छतरपुर जिले से शुरू हुई और सागर जिले की तरफ बढ़ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में यात्रा सागर में 27 सितम्बर को आयेगी। 
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता अरुण यादव ने छतरपुर से बिजावर जाते समय किसानों के साथ लगभग 5 किमी तक ट्रैक्टर चलाया। ट्रेक्टर रैली मे प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी एवं सैकड़ों किसान शामिल हुए।

 देखे : वीडियो :ट्रेक्टर पर निकली यात्रा





छतरपुर का नही हुआ विकास

छतरपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अरुण यादव ने भाजपा सरकार के द्वारा छतरपुर जिले के साथ किए जा रहे कार्यों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा की सरकार मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ झूठ बोलती रही, यहां के महाराजा कॉलेज को नष्ट कर दिया गया, यहां लगने वाले एनटीपीसी पावर प्लांट को स्थगित करा दिया गया, आज यहां रोजगार के साधन नहीं हैं। किसान बिजली, पानी, खाद और बीज की जरूरत के लिए मोहताज है। उन्होंने लोगों द्वारा उठाई जा रही लवकुशनगर जिला बनाओ की मांग पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया। 

शाहगढ़ की पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल

बुंदेलखंड जन आक्रोश यात्रा के दौरान छतरपुर में  पूर्व मंत्री अरुण यादव के समक्ष यादव महासभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व जनपद अध्यक्ष शाहगढ़ (सागर) एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कमला यादव   कांग्रेस में शामिल  हो गई। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Archive