Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: पेड़ से टकराई कार : खनिज इंस्पेक्टर, लोक सेवा प्रबंधक सहित 5 अधिकारियों की मौत ▪️जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटते समय हुआ हादसा

MP: पेड़ से टकराई कार : खनिज इंस्पेक्टर, लोक सेवा प्रबंधक सहित 5 अधिकारियों की मौत 
▪️जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटते समय हुआ हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 25 सितम्बर,2023
शहडोल/ उमरिया : शहडोल–उमरिया हाईवे पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। मझगंवा के पास तेज रफ्तार इनोवा पेड़ से टकरा गई, जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई है। मृतकों में शहडोल जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। हादसे में मायनिग इंस्पेक्टर,लोक सेवा 9र्भंधक और इंजीनियर आदि की मौत हुई है। 




    खनिज इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी


जन्मदिन मनाने गए थे अधिकारी

बताया जाता है कि खनिज अधिकारी पुष्पेंद्र त्रिपाठी के रिश्तेदार रीवा से शहडोल आए हुए थे। इन्हीं का जन्मदिन मनाने ये ढाबा गए थे। वापस आते समय अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई और यह घटना हो गई। उमरिया जिले के पाली थाने के घुनघुटी चौकी के मजगंवा ग्राम के हाइवे में घटना हुई है। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा  के अलावा दो कार और गई थी जिसमें उनके मित्र व रिश्तेदार सवार थे।


 इसमें  खनिज विभाग के कर्मचारी भी थे। एक कर आगे आगे चल रही थी और एक कर पीछे थी। जिस कार में घटना हुई है वह बीच में चल रही थी और तेज गति होने के कारण सड़क की किनारे मोड में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।


इन सभी को रात में ही पुलिस पाली सरकारी अस्पताल पीएम के लिए ले गई है। अवनीश दुबे की सांसे चल रही थी जिन्हें शहडोल के श्री राम अस्पताल मे लाकर भर्ती कराया गया लेकिन उनकी भी जान नहीं बच पाई है। जिसका जन्मदिन मनाने गए थे उनकी भी इस घटना में मौत हो गई है। घटना की सूचना लगते ही उनके सभी के स्वजन रात में ही पहुंच गए हैं और अब सोमवार को आगे की प्रक्रिया चल रही है


पुलिस ने बताया कि मृतकों में शहडोल जिले के लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, दिनेश सरिवान (सब इंजीनियर) समेत प्रकाश जगत, अमित शुक्ला की मौत हुई है। ये लोग एक अधिकारी के रीवा से रिश्तेदार का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। तभी रात डेढ़ बजे के तकरीबन समय यह हादसा हुआ है। सभी मृतकों के शव पाली में पीएम के लिए रखे गए हैं।

इनकी हुई मौत

कार में सवार शहडोल में पदस्थ पुष्पेंद्र त्रिपाठी खनिज इंस्पेक्टर, अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा शहडोल, प्रकाश जगत जिला पंचायत शहडोल, दिनेश सारीबा मनरेगा सब इंजीनियर गोहपारू और रीवा से आए अमित शुक्ला सवार थे, जिनकी मौत हुई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

बेटी दिवस पर लोहिया पार्क मे हुआ वृक्षा रोपण कार्यक्रम

बेटी दिवस पर लोहिया पार्क मे हुआ वृक्षा रोपण कार्यक्रम

सागर:  प्रसिद्ध समाजवादी नेता श्री रघु ठाकुर की उपस्थिति में सागर  संजय ड्राइव पर स्थित  लोहिया पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्री नलिन जैन ने उनके व्यक्तित्व के ऊपर  ससवर कविता पाठ किया।
सर्वप्रथम लोहिया की प्रतिमा पर सभी उपस्थित जनों ने माल्यार्पण किया और डॉक्टर लोहिया अमर रहे के नारे लगाए ।
इस अवसर पर श्री रघु ठाकुर ने कहा कि हम सब महिला बिल का समर्थन करते हैं डॉक्टर लोहिया सदैव नर नारी समानता के पक्षधर  रहे हैं और समाज में समता के।
कोई भी देश या समाज तभी उन्नति कर सकता है जब उसमें बराबरी हो,अमीरी गरीबी का भेदभाव ना हो।
पार्क में कई प्रजातियों के पेड़ों को रोपित किया गया और कई नवयुवको नेअपनी तरफ से वृक्षारोपण किया व उनके देख  रेख की जिम्मेदारी ली। सर्वप्रथम  साहित्यकार सु श्री शरद सिंह कु गार्गी पचौरी कु मनु सिंह कु गार्गी गौर व  अन्य बेटियों ने डा लोहिया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा वृक्षारोपण किया ।फिर अन्य महिला शक्ति ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित  श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन, डा बद्री प्रसाद, सुरेन्द्र सुहाने, रामकुमार पचौरी रफीकगनी, कपिल पचौरी,महेशजैन,अतुल मिश्रा, पप्पू तिवारी देवेंद्र फु सकेले, महेश पांडे , सिंटू कटारे, मोनी केसरवानी, आनंद हेला, महेश श्रीवास्तव, रानू ठाकुर हेमेश सिंह, प्रशांत ठाकुर मनोज रैकवार, गीता कुशवाहा, अनिलजैन नैनधरा, शिवराज सिंह ,सुनील जैन वीरेंद्र लोधी, चिकी एंथोनी, विनोद तिवारी, आशीष द्विवेदी, जितेन्द्र जैन, प्रदीप गुप्ता रमेश सोनी अनिल त्रिवेदी आशुतोष सहित बड़ी  संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
श्री प्रभात जैन ने स्व गणेश प्रसाद वर्णी जी की आत्म कथा श्री रघु ठाकुर जी को भेंट की। रघु जी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्णी जी का योगदान धर्म व शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत है। श्री नलिन जैन ने अपना कविता संग्रह श्री रघु ठाकुर जी को भेंट किया। रघु ठाकुर जी ने उन्हे शुभ कामनाएं देते है कहा कि आप ने स्व निर्मल जी की साहित्यिक विरासत और बचाया और बढ़ाया है। साहित्य जगत आपका आभारी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

जन आक्रोश यात्रा : ट्रैक्टरों पर निकले किसान : अरुण यादव ने चलाया ट्रेक्टर▪️शाहगढ़ की पूर्व जनपद अध्यक्ष कमला यादव कांग्रेस में शामिल

जन आक्रोश यात्रा :  ट्रैक्टरों पर निकले किसान : अरुण यादव ने चलाया ट्रेक्टर

▪️शाहगढ़ की पूर्व जनपद अध्यक्ष कमला यादव कांग्रेस में शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 24 सितम्बर,2023
छतरपुर: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज छतरपुर जिले से शुरू हुई और सागर जिले की तरफ बढ़ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में यात्रा सागर में 27 सितम्बर को आयेगी। 
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता अरुण यादव ने छतरपुर से बिजावर जाते समय किसानों के साथ लगभग 5 किमी तक ट्रैक्टर चलाया। ट्रेक्टर रैली मे प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी एवं सैकड़ों किसान शामिल हुए।

 देखे : वीडियो :ट्रेक्टर पर निकली यात्रा





छतरपुर का नही हुआ विकास

छतरपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अरुण यादव ने भाजपा सरकार के द्वारा छतरपुर जिले के साथ किए जा रहे कार्यों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा की सरकार मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ झूठ बोलती रही, यहां के महाराजा कॉलेज को नष्ट कर दिया गया, यहां लगने वाले एनटीपीसी पावर प्लांट को स्थगित करा दिया गया, आज यहां रोजगार के साधन नहीं हैं। किसान बिजली, पानी, खाद और बीज की जरूरत के लिए मोहताज है। उन्होंने लोगों द्वारा उठाई जा रही लवकुशनगर जिला बनाओ की मांग पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया। 

शाहगढ़ की पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल

बुंदेलखंड जन आक्रोश यात्रा के दौरान छतरपुर में  पूर्व मंत्री अरुण यादव के समक्ष यादव महासभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व जनपद अध्यक्ष शाहगढ़ (सागर) एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कमला यादव   कांग्रेस में शामिल  हो गई। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री के समक्ष कांग्रेस और आप नेता भाजपा में शामिल▪️हटा के पूर्व नपा अध्यक्ष सहित कई नेता शामिल

प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री के समक्ष कांग्रेस और आप नेता भाजपा में  शामिल
▪️हटा के पूर्व नपा अध्यक्ष सहित कई नेता शामिल

तीनबत्ती न्यूज :24 सितम्बर,2023
भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल के समक्ष रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा  केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। 

सदस्यता लेने वालों में हटा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता श्री मोहन तंतवाय, आम आदमी पार्टी दमोह के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुनील राय, आम आदमी पार्टी के सिवनी जिलाध्यक्ष श्री जयदीप वैश्य, श्री संजय ठाकरे, श्री सागर रंजक बालाघाट, श्री वीरेन्द्र रैकवार दमोह एवं भोपाल के श्री बादशाह खान, श्री आमिर खान, श्री असलम खान शामिल थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR : साक्षरता मिशन : कही सास-बहु ने तो कही पति-पत्नि ने एक साथ दी परीक्षा

SAGAR : साक्षरता मिशन : कही  सास-बहु ने तो कही पति-पत्नि ने एक साथ दी परीक्षा

तीनबत्ती न्यूज : 24 सितम्बर 2023
सागर :  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 21 के प्रावधानों के अनुसार सागर जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर करने हेतु पूरे भारत में एक साथ आज सामाजिक चेतना केन्द्र पर ष्मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।


 इसी तारतम्य में सागर जिले के 1757 केन्द्रों पर लगभग 21262 असाक्षरों ने परीक्षा में सहभागिता की। परीक्षा में शास. माध्यमिक शाला गंभीरिया में एक-साथ फिर सास-बहु ने परीक्षा दी जिसमें बहु- कीर्ति बाई (27वर्ष) व सास- मुन्नी बाई ( 55वर्ष) ने बड़े उत्साहित होकर साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हुई।


 इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक शाला घूघर में पति-पत्नि ने सहभागिता की। नवभारत साक्षरता के परीक्षार्थियों की उपस्थिति, सामाजिक चेतना केन्द्रों पर अक्षरसाथियों के अथक परिश्रम पूर्ण हुई। परीक्षा के निर्देशों का पालन करते हुए शाला के शिक्षकों ने समय सीमा में मूल्यांकन कार्य किया।


उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान अंतर्गत 2027 तक सागर जिले को पूर्ण साक्षर बनाने के लिये कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में मूल्यांकन / परीक्षा केन्द्र की मॉनीटरिंग गठित टीम से करवायी गई जिसमें मुख्यतः श्री अरविन्द जैन (जिला शिक्षा अधिकारी) डॉ. गिरीश मिश्रा (डीपीसी), श्री के. के. मिश्रा (जिला समन्वयक जन अभियान परिषद) श्री जीपी अहिरवार (बीईओ मालथौन ) डॉ रमाकांत मिश्रा (प्राचार्य शास कृषि उमावि सुरखी) श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर (प्राचार्य शास उमावि केसली) श्री गोविन्द सिंह ठाकुर ( जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी) व बीआरसी विकासखंड सह समन्वयकों का भी विशेष मार्गदर्शन व सहयोग से ही यह ष्मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षाष् सफल रही हैं।





Share:

बेटी दिवस पर बेटी से ही कराया कांग्रेस सेवादल परिवार ने मासिक झंडावंदन

बेटी दिवस पर बेटी से ही कराया कांग्रेस सेवादल परिवार ने मासिक झंडावंदन

तीनबत्ती न्यूज:24 सितम्बर,2023
सागर
: : हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण और ध्वजवंदन कराता आ रहा है इसी श्रृंखला में सिंतबर माह के इस अंतिम रविवार को काकागंज वार्ड में संपन्न हुआ। बेटी दिवस होने पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने ध्वजारोहण कु.गार्गी पचौरी(रमा) से कराया।


इस अवसर पर कु.गार्गी ने कहा कि बेटी दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने मुझे मौका देकर गौरवान्वित कर दिया, कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसके पास प्रथम महिला प्रधानमंत्री,प्रथम महिला राष्ट्रपति,प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष बनाने का गौरव प्राप्त है।


कु.गार्गी ने सभी को महिला आरक्षण बिल पास होने की शुभकामनाएं भी दी।
कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी सर्वप्रथम महिला आरक्षण बिल संसद में लायें थे पर वह उस समय पास नहीं हो पाया।अब यह बिल पास हुआ है इसलिये बड़ा उत्साह और उमंग का माहौल है हम सभी के लिये।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सुरेंद्र चौबे,शरद पुरोहित,योगराज कोरी,रिषभ जैन,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,प्रीतम यादव,आनंद हैला,लल्ला यादव,अंकुर यादव,चंद्रभान अहिरवार, हरिनारायण कोरी,शोयेब कुरैशी,गौरव पचौरी,कपिलजैन,गीता पटेल,उमा चौरसिया,पुष्पा रैकवार, गुलाबरानी, पार्वती,आशारानी,मीरा अहिरवार,उर्मिला अहिरवार,गेंदा अहिरवार,अनीता,रचना अहिरवार,राधिका चौधरी,एंजेल चौधरी, आदित्य चौधरी के अलावा स्थानीय बच्चे और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।


ग्रामीण कांग्रेस सेवादल का बांदरी में हुआ झंडा वंदन 

खुरई विधानसभा क्षेत्र के बादरी नगर पंचायत में ग्रामीण कांग्रेस सेबादल के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में मासिक झंडा बदन का कार्यक्रम हुआ । झंडा बदन के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के बादरी ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव है जिसमें हमें हर पोलिंग पर जाकर कांग्रेस के वूथो को मजबूत करना है कार्यक्रम के दौरान झंडा बदन के उपरांत राष्ट्रीय गीत सह सम्मान से  किया गया ।


सभी ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी कार्यक्रम में मुख्ताह अमन लोधी सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह राजू अहिरवार अनिल जाटव अर्पित अहिरवार रोहित जाटव सुनील सिंह ठाकुर राजपाल सिंह सुनील सिंह पप्पू यादव राजू लोधी देवेंद्र वाल्मीकि शुभम जाटव अजय सिंह राजपूत मनीष जाटव विक्की जाटव आदि समस्त सेबादल कांग्रेस ग्रामीण के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


-
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

MP: सोते समय परिवार को सांप ने डसा: मां बेटी की मौत ,बेटे की हालत नाजुक

MP: सोते समय परिवार को सांप ने डसा: मां बेटी की मौत ,बेटे की हालत नाजुक

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड में एक घर के अंदर जमीन पर सो रहे परिवार को सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही घर में चीख पुकार मच गई. आनन फानन में सभी को पहले झाड़ फूंक करवाने के लिए दूसरे गांव ले जाया गया और जब फायदा नहीं पड़ा तो आखिर में अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यहां डॉक्टर ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया.



भिंड जिले के फूप थाना इलाके के रानी विरागवां गांव में मुकेश बरेठा के घर बीती रात सोए हुए परिजनों पर जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसमें मां बेटी और बेटा को सर्प ने काट लिया। सुबह जब छोटी बेटी ने अपने पिता को बताया उसकी मां बहन और भाई को सर्प ने काट लिया है। इतना सुनते ही मुकेश बरेठा भी बेहोश होकर गिर गया। परिजनों और पड़ोसियों को जैसे ही पता लगा तो आनंन फ़ानंन में सारे परिवार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । जहां पर डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद मुकेश बरेठा की पत्नी राधा बरेठा और उसकी बेटी यीशु को मृत घोषित कर दिया और सर्प दंश से पीड़ित बेटे कृष्णा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुकेश बरेठा चेकअप के बाद होश में आ गया और उसके किसी प्रकार के सर्प दंश के निशान नहीं पाए गए है। लेकिन पत्नी और बेटी की मौत और बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए मुकेश सदमे में है।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 25 सितंबर से 1अक्टूबर तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 25 सितंबर से 1अक्टूबर तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 24 सितम्बर ,2023

जय श्री राम
मैं पंडित अनिल पाण्डेय  आप सभी को अनंत चतुर्दशी एवं डोल ग्यारस की  बधाई देता हूं  । 30 सितंबर से पितृपक्ष भी प्रारंभ हो रहा है हमें अपने पितरों के साथ-साथ भारत मां के लिए शहीद हुए शहीदों को भी याद करना चाहिए ।  इस सप्ताह  भगत सिंह जयंती भी है  ।  अमर शहीद भगत सिंह उन लोगों में से एक हैं जो की  हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते  बलिदान हुए । कई क्रांतिकारीयों ने बताया है कि उनको यह शक्ति उनके  पारिवारिक वातावरण और उनके इष्ट देव की प्रार्थना से मिली है ।  आईये हम सभी कलयुग के जीवंत देवता हनुमान जी की प्रार्थना करते हैं  ।  आज की हनुमान चालीसा की चौपाई है :-


जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा |
होय सिद्धि साखी गौरीसा ||
भावार्थ:
तुलसीदास जी भगवान शिव को साक्षी बनाकर कह रहे हैं कि जो भी व्यक्ति इस हनुमान चालीसा का पाठ करेगा उसको  निश्चित रूप से सिद्धियां प्राप्त होगी । तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा की रचना भगवान शिव की प्रेरणा से की है ।अतः वे उन्ही को साक्षी बता रहे हैं ।


इस चौपाई को बार-बार पढ़ने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई से शिव पार्वती की कृपा होती है ।
अब मैं आप सभी को 23 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के  भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी से अश्वनी मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह की साप्ताहिक राशिफल के बारे में 
राशिवार बताऊंगा  ।  
 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मकर राशि का रहेगा  ।  26 सितंबर को 6:29 शाम से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  28 सितंबर को 8:40 रात से मीन राशि में गोचर करता हुआ 30 सितंबर को 11:41 रात से मेष राशि में भ्रमण करेगा ।
 इस पूरे सप्ताह सूर्य और मंगल कन्या राशि में  बुद्ध सिंह राशि में और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे । गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा ।  इसी प्रकार शनि कुंभ राशि में बक्री रहेगा  । राहु मेष राशि में हमेशा की तरह वक्री रहेगा ।
 आईये अब मैं आपको प्रत्येक राशि का राशिफल बताता हूं ।



मेष राशि
इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी दुश्मन हार मान लेंगें  ।   कचहरी के कार्यों में भी सफलता  मिल सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपकी शिक्षा अति उत्तम चलेगी  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन की कमी महसूस होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 सितंबर तथा 1 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  । 29 और 30 सितंबर को आपको कोई भी कार्य प्रारंभ करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए एवं कार्य को पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  अन्यथा आपको असफलता प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने माता जी के हाथों शुक्रवार के दिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  कार्यालय में आपको परेशानियां हो सकती हैं  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  आपके एक संतान को कष्ट हो सकता है परंतु दूसरे संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी  ।छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 सितंबर लाभदायक हैं  ।   1 अक्टूबर को आपको सचेत रहना चाहिए ‌।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।


मिथुन राशि
आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।  धन आने में बाधा है ।  भाग्य कुछ कम साथ देगा ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   जनता में आपकी प्रसिद्ध बढ़ेगी  ।   भाइयों बहनों के साथ अच्छे संबंध रह सकते हैं  ।  एक भाई के साथ संबंध में सुधार होगा  ।  संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी ।  कार्यालय में आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर फलदायक हैं  ।  25 और 26 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि
अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ी बाधा आ सकती है  ।  धन आने का उत्तम योग है कचहरी के कार्यों में सफलता मिलना कठिन है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  माता  का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अच्छे हैं  ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर  कार्य करना चाहिए  ।   1 अक्टूबर भी आपके लिए फलदायक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  अच्छा रहेगा  ।  व्यापार में लाभ होगा ।  व्यापार तेजी के साथ आगे बढ़ेगा परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना होगा  ।   व्यापार के लिए आप द्वारा किए गए  प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी  ।  भाग्य से कोई ज्यादा उम्मीद ना करें  ।  कचहरी के कामों में कोई रिस्क ना ले  ।  धन आने का योग है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।   संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  आपके संतान  को थोड़ा कष्ट भी हो सकता है  ।  आपके लिए 27 और 28 सितंबर उत्तम है   ।  27 और 28 सितंबर को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है  ।  कोई भी काम पूरी सावधानी के साथ करें  ।  आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में भी आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपका आत्मविश्वास अत्यंत बढ़ा हुआ रहेगा  ।  परंतु आपको लोगों से व्यर्थ का वाद विवाद नहीं करना चाहिए । आपके अंदर क्रोध की मात्रा थोड़ी बढ़ जाएगी  ।   आपके शत्रु आपको लगातार कष्ट पहुंचाने का प्रयास करेंगे  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  खर्चे थोड़े से बढ़ेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  ।  27 ,28 सितंबर और 1 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि
तुला राशि की जातकों के लिए इस सप्ताह धन कमाने का अच्छा समय है  । व्यापार में वृद्धि होगी  ।  खर्चे में कमी होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं ।  आपके जीवनसाथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है  ।   उनको ब्लड प्रेशर हो सकता है  ।  डायबिटीज में वृद्धि हो सकती है या कोई चोट लगने से खून भी निकल सकता है  ।  भाइयों और बहनों के साथ  आपका संबंध बेहतर होगा  । आपको इस सप्ताह अपने संतान से कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति कमजोर होगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 सितंबर तथा 1 अक्टूबर उत्तम है  ।  29 और 30 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें तथा ओम नमः शिवाय के एक माला प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

वृश्चिक राशि 
इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर में धन आने का उत्तम योग है  ।  आपकी संतान की  प्रगति हो सकती है  ।  आपको संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  परंतु यह सब कुछ आपको अपने प्रयत्नों से मिलेगा  ।  भाग्य का  इसमें कोई  विशेष योगदान नहीं रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 सितंबर उत्तम है । लाभदायक है  ।  1 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का तीन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में अच्छी प्रगति प्राप्त होगी  ।  आपका एक अधिकारी आपसे नाराज रहेगा  ।   भाग्य आपकी भरपूर मदद करेगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  स्त्री जातकों को  पीड़ा हो सकती है  ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधा  पड़ेगी ।  जनता के बीच में आपकी अच्छी छवि बनेगी  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में कड़वाहट आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी के दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने संतान की उन्नति हेतु काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा ।भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आयेंगी  ।  खर्चा कम होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपको अपने संतान से सामान्य संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 सितंबर और 1 अक्टूबर फलदायक एवं लाभदायक है  ।   सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और गुरुवार का व्रत करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए अत्यंत उत्तम है ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप  व्यापार की नई योजनाएं बना सकते हैं  ।  आपको खून संबंधी कोई रोग जैसे की ब्लड प्रेशर डायबिटीज या किसी कारणवश खून का निकलना आदि हो सकता है  ।  भाग्य आपका सामान्य है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  महिलाओं से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 सितंबर फलदायक और अच्छे हैं  ।  25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य बगैर योजना बनाये नहीं करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षर स्त्रोत  का कम से कम तीन बार प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का  शुभ दिन बुधवार है ।  

मीन राशि
यह सप्ताह आपके और आपके जीवनसाथी के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उत्तम है  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में बाधा है  ।  आपकी संतान के लिए यह सप्ताह कम ठीक है  ।  आपके शत्रु शांत रह सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर शुभ फलदायक है  ।    27 और 28 सितंबर को आपको सावधान रहकर कोई  भी कार्य करना चाहिए  ।  अगर आप सचेत नहीं रहेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट
Q

इंस्टाग्राम


यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive