डा गौर विवि के प्रो एम एल खान का शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिका 'नेचर' में प्रकाशित

डा गौर विवि  के प्रो एम एल खान का शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिका 'नेचर' में प्रकाशित

सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर और पर्यावरण विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो. एम.एल. खान ने "आक्रामी जाति की समस्या के विरुद्ध मूल वनस्पतियों की विविधता का प्रतिरोध" विषय पर  अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्यधिक प्रतिष्ठित शोध पत्रिका, नेचर (Impact factor 64.8)  में विश्वस्तर के शोधकर्ताओं के साथ शोध पत्र प्रकाशित किया है। इस शोध पत्र में बताया गया है कि पेड़ों के आक्रमण को अपेक्षाकृत नजरअंदाज कर दिया गया है, भले ही उनमें पारिस्थितिकी तंत्र और अर्थव्यवस्थाओं को बदलने की क्षमता हो। पौधों के आक्रमण का दुनिया भर के पारिस्थितिक तंत्र और मानव कल्याण पर बहुमुखी प्रभाव पड़ता है। मानव-सहायता से लाए गए और इन प्रजातियों के प्राकृतिकीकरण के कारण आने वाले दशकों में पौधों का आक्रमण बढ़ता रहेगा, जिससे वन पारिस्थितिकी तंत्र के जैव विविधता पर प्रभाव लगातार बढ़ता रहेगा। ये आक्रमण निस्संदेह लकड़ी के उत्पादन, कृषि और मानव आजीविका को बाधित करके प्रबंधित परिदृश्य में आर्थिक प्रभाव डालते है। पारिस्थितिक तंत्र के प्रबंधन और आक्रामक प्रजातियों के प्रसार को सीमित करने के लिए गैर- मूल पेड़ों के आक्रमण का कारण निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। प्रो. एम.एल. खान ने इस शोध पत्र में वैश्विक वृक्ष डेटाबेस का उपयोग करके पता लगाया है कि मूल वृक्ष समुदायों की फ़ाइलोजेनेटिक और कार्यात्मक विविधता, मानव दबाव और पर्यावरणीय कारक, गैर-मूल वृक्ष प्रजातियों की स्थापना और उसके बाद के आक्रमण की गंभीरता को कैसे प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम पाते हैं कि मानवजनित कारक यह अनुमान लगाने में महत्वपूर्ण हैं कि किसी स्थान पर विदेशी पौधों द्वारा आक्रमण किया गया है या नहीं, लेकिन आक्रमण की गंभीरता उस जगह की मूल विविधता पर आधारित होती है, उच्च विविधता कम आक्रमण गंभीरता का संकेत देती है। उन्होंने आगे कहा कि गैर- मूल पेड़ों पर आक्रमण के बारे में हमारा वैश्विक परिप्रेक्ष्य इस बात पर प्रकाश डालता है कि मानव कारक गैर- मूल पेड़ों की उपस्थिति को प्रभावित करते हैं, और बाद के आक्रमणों की स्थापना और प्रसार में देशी फ़ाइलोजेनेटिक और कार्यात्मक विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रो खान को अभी हाल ही में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
Share:

SAGAR: भाजपा जिला चुनाव अभियान समिति की बैठक : विभिन्न समितियों का गठन ▪️देखे : सूची

SAGAR: भाजपा जिला चुनाव अभियान समिति की बैठक : विभिन्न समितियों का गठन 

▪️देखे : सूची

तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर,2023
सागर। आगमी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गईं हैं जिसके अंतर्गत आज धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव अभियान समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला चुनाव अभियान समिति के प्रभारी श्री जाहर सिंह  उपस्थित रहें।
बैठक में आगमी चुनाव की दृष्टि से विंदुवार विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही चुनावी के दौरान सभी कार्यों व कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संपादित एवं संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए ।


जिसमें चुनाव कार्यालय, प्रलेखन, दस्तावेजीकरण एवं आंकड़े हेतु श्री देवेन्द्र कटारे,श्री राहुल नामदेव,सभा रैली भाषण हेतु विषय बिन्दुओं का चयन श्री सुखदेव मिश्रा,श्री अशोक अहिरवार,केन्द्रीय नेताओं के प्रवास एवं सभाएं,श्री मितेन्द्र (मोनू) चौहान,श्री मनीष गुरु मुख्यमंत्री जी प्रवास / सभा,श्री लक्ष्मण सिंह,श्री अरविंद तोमरप्रदेश नेता प्रवास / सभा,श्री जगन्नाथ गुरैया,श्री शैलेन्द्र बुन्देला अतिथि व्यवस्था  श्री सुशील तिवारी आवास वाहन भोजन श्री नवीन भट्ट विमानन शासकीय अनुमति श्री वीरेन्द्र ठाकुर श्री दीपक पौराणिक बूथ प्रबंधन श्री श्याम तिवारी,श्री चैन सिंह ठाकुर,श्री रामेश्वर नामदेव ,मतदाता सूची परीक्षण, नवमतदाता, प्रवासी, दिव्यांग, पोस्टल मतदाता 80 वर्ष आयु अन्य, श्री यश अग्रवाल  मीडिया प्रबंधन  श्री श्रीकांत जैन श्री प्रदीप राजौरिया श्री शैलेन्द्र ठाकुर  ,सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया प्रबंधन श्री अंशुल परिहार श्री आशुतोष पाराशर दूरसंचार एंव सूचना तकनीकी के कार्य (कॉल सेंटर) श्री बालकिशन सोनी,श्री प्रासुक जैन  चुनाव आयोग संबंधी कार्य  श्री के.वी.एस. ठाकुर,श्री राजू बड़ोनिया,श्री रोशन कुर्मी *मोर्चा प्रकोष्ठ कार्यक्रम  श्री अमित कछवाहा श्री अर्पित पाण्डेय महिला कार्य  श्रीमती ज्योति दुबे,श्रीमती संध्या भार्गव,सुश्री मेघा दुबे


*जातिगत, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी, झुग्गी बस्ती,कर्मचारी यूनियन की वोटर्स) खेल, कला एवं अन्य संपर्क / संवाद / कार्यक्रम* श्री अनिल तिवारी श्री अनुराग प्यासी हितग्राही सम्मेलन / कार्यक्रम
श्रीवृन्दावन अहिरवार,श्री राजू तिवारी
*प्रदेश स्तरीय जन आर्शीवाद यात्रा श्री सुखदेव मिश्रा श्री,वृन्दावन अहिरवार,श्री मितेन्द्र (मोनू) चौहान प्रशासकीय अनुमति, समन्वय
श्री रविन्द्र अवस्थी,श्री शैलेंद्र ठाकुर ,विज्ञापन, प्रचार सामग्री साहित्य निर्माण, प्रकाशन एवं वितरण डॉ. वीरेन्द्र पाठक श्री विनय मिश्रा *लेखा* श्री निकेश गुप्ता श्री वैभवराज कुकरेले श्री ऋषि केशरवानी (C.A) प्रवासी कार्यकर्ता, विस्तारक सम्पर्क- समन्वय* श्री संतोष रोहित,श्री दीपक दुबे को दायित्व सौंपे गए।


जिला अध्यक्ष का स्वागत हुआ

बैठक के पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के सागर में सफलता पूर्वक भव्य रूप से संपन्न होने पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया का भव्य स्वागत कर  बधाई दी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सारोठिया ने कहा कि मैं जिले की सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनके सहयोग एवं परिश्रम के कारण सागर जिले में जन आशीर्वाद यात्रा भव्य एवं सफलतम रूप से संपन्न हुई।


जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी सुखदेव मिश्र,प्रदेश का समिति सदस्य एवं जिला चुनाव अभियान समिति प्रभारी जहर सिंह जी प्रदेश का समिति सदस्य शैलेश केशवानी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी अमित कछवाहा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,नवीन भट्ट,अनिल तिवारी,यश अग्रवाल,राजू तिवारी,मेघा दुबे,देवेंद्र कटारे उपस्थित रहें।


Share:

MP: बाढ़ राहत राशि में ढाई करोड़ की गड़बड़ी: 6 पटवारियों पर एफआईआर

MP: बाढ़ राहत राशि में ढाई करोड़ की गड़बड़ी: 6 पटवारियों पर एफआईआर

तीनबत्ती न्यूज :22 सितम्बर,2023
श्योपुर : कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर तहसीलदार बडौदा श्री सीताराम वर्मा द्वारा बाढ़ राहत में गड़बड़ी के मामले में जांच उपरान्त  6 पटवारी पर थाना बड़ौदा में धारा 420, 467, 468 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ऑडिट दल की जांच रिपोर्ट में अनियमितत्ता उजागर होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। वर्ष 2021-22 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया था।


इस मामले में कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करते हुए जांच दल बनाकर जांच कराई गई थी 
जिन पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराई की गई है उनमें श्री लक्ष्मी नारायण गोरछिया, श्री मेवाराम गोरछिया, श्री इनायत खान, श्रीमती मंजू दीक्षित, श्री हेमंत मित्तल एवं श्री राजकुमार शर्मा शामिल है।
तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा द्वारा कराई गई एफआईआर के अनुसार तहसील बड़ौदा में प्राकृतिक आपदा के तहत वर्ष 2021-22 में राहत राशि अनाधिकृत व्यक्तियों के बैंक खातों में जमा कराई गई राशि की जांच, जांच दल द्वारा की गई, जिसकी जांच वर्तमान में पूर्ण हो चुकी है, तहसील बड़ौदा अंतर्गत 28 पटवारियों द्वारा प्राकृतिक आपदा वर्ष 2021-22 की राशि वितरण में कुल 794 कृषकों की 2 करोड़ 57 हजार 401 रुपए अनाधिकृत व्यक्तियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई, जिनमें से सबसे अधिक शासकीय राशि को दुरुपयोग करने वाले 6 पटवारियों  पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Share:

बीएमसी के बॉयज हास्टल की हालत खराब: विधायक ने किया निरीक्षण

बीएमसी के बॉयज हास्टल की हालत खराब: विधायक ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर ,2023
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बॉयज हॉस्टल का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिवस बीएमसी परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे हॉस्टल के छात्रों ने अपनी शिकायत विधायक जैन के समक्ष रखी थी।  उसके परिपालन में विधायक जैन ने बीएमसी के हॉस्टल का डीन एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉमन टॉयलेट, ओपन एरिया में फैली गंदगी पर आपत्ति जताते हुए अविलंब व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। 


उन्होंने हॉस्टल के कमरों में पहुंचकर वहां का भी निरीक्षण किया और छात्रों से बात की,पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था को तत्काल करने के निर्देश दिए और गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल के मेंटेनेंस का तत्काल स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की आउट सोर्स एजेंसी हाइट्स के काम से हम लोग संतुष्ट नही है और इस पर कार्यवाही कर रहे हैं, उन्होंने वहीं से चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त पंकज जैन से दूरभाष पर चर्चा कर इन स्थितियों से अवगत कराया और अन्य विषयों पर चर्चा की, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने विधायक जैन को बताया की सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए एडवांस एमआरआई मशीन एवं सीटी स्कैन का टेंडर जारी हो रहा है। विधायक जैन ने कहा कि इन मशीनों के आने से बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ होगा। इस अवसर पर डा उमेश पटेल,पीडब्ल्यूडी एसडीओ चौरसिया समेत हॉस्टल के सभी छात्रगण उपस्थित थे।
Share:

सागर के शूटर्स के बढ़ते कदम: राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों का चयन

सागर के शूटर्स के बढ़ते कदम: 
राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 2 खिलाड़ियों का चयन


सागर ; डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के 2 खिलीडियों का राष्ट्रीय राइफल शूटिंग एवं पिस्टल शूटिंग में चयन हुआ है। मऊ इंदौर में आयोजित 32 वीं आल इंडिया जी वी मावलंकर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आयुष सोनी ने 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट  प्रतियोगिता में यूथ केटेगरी में 400 में से 382 अंक लेकर 15 नवंबर से दिल्ली में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
असनसोल पश्चिम बंगाल में आयोजित 32वीं आल इंडिया जी वी मावलंकर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के अर्पित प्रजापति ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में  जूनियर केटेगरी में 400 में से 363 अंक लेकर 15 नवंबर से भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 



आयुष सोनी शहर के व्यवसायी अखिलेश सोनी अम्बा ज्वेलर्स के सुपुत्र हैं एवं अर्पित प्रजापति के पिता भगवती प्रसाद प्रजापति हार्डवेयर का व्यवसाय करते हैं। ये दोनों खिलाड़ी सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के शूटर हैं एवं डॉ ऐजाज़ खान से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
Share:

जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक खजुराहो में प्रारंभ

जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक खजुराहो में प्रारंभ

 तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर,2023
खजुराहो : भारत की जी-20 अध्यक्षता में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक गुरुवार को खजुराहो में प्रारंभ हुई। बैठक के पहले दिन प्रथम सत्र में शुभारंभ के अवसर पर वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री सोलोमन अरोकियाराज ( Shri Solomon Arokiaraj)  ने बैठक के एजेंडे की जानकारी दी।  उन्होंने खजुराहो में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक के आयोजन की महत्ता प्रतिपादित की।
प्रथम सत्र के उपरांत बैठक से पृथक परिचर्चा में  शहरी बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा देने   के साथ ही वित्तीय संसाधन जुटाने में आने वाली चुनौतियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।परिचर्चा में समूह के सदस्यों के अलावा जिसमें विश्व बैंक, ओईसीडी, ईबीआरडी और यूएनडीपी जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सार्वजनिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाने की प्रक्रियाओं के संबंध में बातचीत की। विचार विमर्श के दौरान भारत मे शहरों के विकास मे वित्तीय प्रबंधन के बारे में राय रखी गई। परिचर्चा में मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले के कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने खजुराहो के आधारभूत ढांचे के वित्तीय पहलुओं को बताया।

 उन्होंने कहा कि मंदिर नगरी खजुराहो में लोगों की आय और आजीविका का मुख्य जरिया पर्यटन है। पुरातत्व विभाग द्वारा प्राचीन धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए स्थानीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। जिला कलेक्टर द्वारा सांची के बाद खजुराहो को सोलर सिटी बनाने तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई। श्री संदीप जी. आर. ने जिले में निजी निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए फ्रूट फॉरेस्ट के विकास, शहरी अधोसंरचना विकास मॉडल की स्थापना, निकाय बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के प्रयासों के अलावा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित विकास के विभिन्न आयामों का उल्लेख किया।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले की नगर निगम कमिश्नर सुश्री संस्कृति जैन ने शहरों में स्थानीय निकायों में वित्तीय संसाधन जुटाने के बारे में चर्चा करते हुए नगर निगम के वित्तीय स्त्रोतों का उल्लेख किया। उन्होंने नगर निगम को करों के माध्यम से मिलने वाले अन्य वित्तीय संसाधनों का जिक्र भी किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए उपायों पर भी गौर किया।

औपचारिक विचार विमर्श के अलावा शिष्टमंडलों के लिए खजुराहो की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भ्रमण कार्यक्रमों की व्यवस्था भी की गई है। खजुराहो की यात्रा के दौरान शिष्टमंडल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल पश्चिमी समूह के मंदिर, आदिवर्त संग्रहालय और रानेहजलप्रपात का भ्रमण करेंगे।  शिष्टमंडलों के लिए 23 सितम्बर 2023 को योग सत्र और मैत्री क्रिकेट मैच भी आयोजित किया जाना है । भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आतिथ्य में होने वाली बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय द्वारा और सह-अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील द्वारा की जा रही है।

 

 

-
Share:

श्री गौर गोविंद मंदिर सागर में श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 23 सितम्बर से

श्री गौर गोविंद मंदिर सागर में श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 23 सितम्बर से

तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर ,2023
सागर: रवि शंकर वार्ड स्थित श्री गौर गोविंद मंदिर   श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 23 सितम्बर शनिवार 2023 श्रीजी का दिव्य दर्शन फूल बंगला में होगा । श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव का आयोजन सम्पन्न होगा। इस दिन वर्ष में एक बार राजमंदिर से श्रीजी विशेष कृपा करने बाहर आती हैं एवं उनका महा अभिषेक किया जाता है। जिसमें नियम पालन करते हुए सभी लोग अभिषेक कर सकते हैं एवं कृपामयी, करूणा मयी श्री राधारानी से अपना मनोरथ पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं एवं बरसाना धाम का आनंद लाभ प्राप्त करें। अतः प्रिय भक्तवृन्द श्री जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सहपरिवार इष्ट मित्रों सहित अवश्य  शामिल होते हैं ।
आज मंदिर परिसर में  श्री 108 कविचंद्र जी महाराज, वृन्दावन धाम, फूलचंद पंडा, डा लक्ष्मी ठाकुर,डा पी एस ठाकुर,वृंदा वैश्य ,राधे गौर और कृष्णदास पंडा ने मिडिया को आयोजन के संबंध में जानकारी दी। 

राधा अष्टमी पर्व पर मंगल  कार्यक्रम :

नित्यप्रति - प्रभात फेरी 6 बजे, मंगला आरती, श्री गुरुवंदना, पंचतत्व, महामंत्र कीर्तन. श्री तुलसी जी की आरती, परिक्रमा एवं सत्संग । 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक दोप. 3 से 5 बजे शाम तक- श्री 108 कविचंद्र जी महाराज, वृन्दावन धाम द्वारा प्रवचन का आयोजन किए गए। 
रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक श्री पं. रसिक बिहारी दास भागवताचार्य श्री राधासुधानिधी की कथा । श्री मंगल घट स्थापना, अधिवास श्री हरिनाम संकीर्तन । 21 सितम्बर गुरुवार 22 सितम्बर शुक्रवार- ऊँचे गाँव बरसाना वाली श्री ललिता जयंती, श्री गौर सप्तमी, - उदयास्त श्री हरि संकीर्तन 
23 सितम्बर शनिवार 2023 को श्री राधाष्टमी महामहोत्सव पर श्री राधारानी जी का अभिषेक, दर्शन प्रातः 7 से 8:30 बजे तक। श्री प्रेमभक्ति चंद्रिका पाठ , ठीक 12 बजे दिन में श्री राधिका जी का आविर्भाव, श्रृंगार, महाआरती, दर्शन फूलबंगला में, श्री राधा तत्व एंव महोत्सव पर प्रवचन । राधे-राधे मंडल द्वारा बधाई पद गान। इस दफा श्री वृन्दावन धाम से पधारे हुए भक्तों द्वारा फूल बंगला बनाया  जाएगा।


शोभायात्रा निकलेगी

इसके बाद श्री राधा रानी की शोभायात्रा अष्टमी पर निकलेगी। पिछले 60 वर्षो से इसका आयोजन हो रहा है। इसमें जिले भर से भजन मंडली आएंगी । इस दफा  कमल के फूल पर विराजी श्री राधाजी और  बकासुर वध  की झांकी  निकलेंगी। शोभायात्रागौर गोविंद मंदिर प्रांगण से
कटरा, बड़ा बाजार होकर, गौर मूर्ति ,विजय टॉकीज रोड से राहतगढ़ बस स्टेण्ड होती हुई मंदिर में समापन होगा। इसके बाद महाप्रसाद, भण्डारा आयोजित किया गया है।  

Share:

जन आक्रोश यात्रा 27 सितम्बर को सागर में▪️कांग्रेस ने बांटे भाजपा सरकार के घोटालो के पर्चे

जन आक्रोश यात्रा 27 सितम्बर को सागर में

▪️कांग्रेस ने बांटे  भाजपा सरकार के घोटालो के पर्चे 

तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर,2023
सागर : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का 27 सितंबर को सागर आगमन हों रहा हैं, यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध मे आज जिला कांग्रेस कमेटी शहर सागर की बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन में आयोजित की गई। बैठक में यात्रा के रूट चार्ट एवं होने वाली आम सभा के विषय पर चर्चा की गई। 
बैठक की अध्यक्षता करते जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस राजकुमार पचौरी ने कहाँ कि भाजपा सरकार,घोटालो की सरकार हैं। भाजपा सरकार ने घोटालो में रिकार्ड स्थापित किया हैं। जन आक्रोश यात्रा का  भव्य स्वागत किया जायेगा।बैठक उपरांत कांग्रेस जनो द्वारा भाजपा के घोटालो का परचा  मुख्य बाजार कटरा में जनता को वितरण किये।


    इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र सुहाने,मुकुल पुरोहित,संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,अमित रामजी दुबे,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, जितेंद्र रोहण,सह प्रभारी भोपाल सुरेंद्र चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजवीन अली,महेश जाटव,


 नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, प्रदीप पप्पू गुप्ता,अब्दुल रफीक गनी,शैलेन्द्र तोमर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान ,सागर साहू,महेश अहिरवार, राहुल रजक,सुनील पावा,आदि शामिल थे।
 बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने व्यक्त किया।
Share:

Archive