जन आशीर्वाद यात्रा : सागर के तीन दिन: मंत्रियों के क्षेत्र में दो दो सीएम की सभाएं , हारी सीटो पर नही मिले सीएम के कार्यक्रम ▪️ लगातार तीन और दो दफा से जीत रहे विधायको के क्षेत्र में एक-एक s सीएम की सभा मिली▪️ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के क्षेत्र की तीनो सीटे सीएम के कार्यक्रम से रही दूर

जन आशीर्वाद यात्रा : सागर के तीन दिन: मंत्रियों के क्षेत्र में दो दो सीएम की सभाएं , हारी सीटो की तरफ देखा भी नहीं

▪️ लगातार तीन और दो दफा से जीत रहे विधायको के क्षेत्र में एक-एक सीएम सभा और रोड शो

▪️विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर 2023
सागर। मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए बीजेपी ने चुनावी माहौल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों,कई राज्यों के सीएम और दिग्गज नेता मैदान में उतारे है। इनके रोड़ शो से लेकर सभाएं तक आयोजित हो रही है। बुंदेलखंड अंचल के सबसे मजबूत गढ़ सागर जिले की तस्वीर गजब है। सागर जिले को कवर करने तीन दिन यात्रा घूमी । वर्तमान में सागर जिले की आठ विधानसभा सीटो में से छह पर बीजेपी और दो पर र्कांग्रेस काबिज  है। 


हारी सीटो पर बीजेपी जीतने का लक्ष्य बनाए है। प्रत्याशी भी घोषित किए जा चुके है। लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा में  सागर जिले में बीजेपी जिन दो सीटो देवरी और बंडा में हारी । वहा हुई मंचीय सभाओं में सीएम की सभाएं नही हुई। इसके विपरीत दो कद्दावर मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र और तीन तीन दफा से लगातार जीत रहे विधायको के क्षेत्र में सीएम की सभाएं हुई। सागर जिले से शिवराज सरकार में तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और  गोविंद राजपूत है। मंत्री गोपाल भार्गव का क्षेत्र सीएम के आयोजन से खारिज हुआ। राजनेतिक हलकों में सीएम के आयोजन चर्चा का विषय बने है। सागर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र  रहली,बंडा और देवरी दमोह लोकसभा क्षेत्र में आती है। इस तरह केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के दमोह लोकसभा की तीनो सीटों पर सीएम के आयोजन से मुक्त रही। उधर सागर, नरयावली और बीना में एक एक सीएम  की सभाएं रोड शो हो गए:बीजेपी में इस भेदभाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। इसे यात्रा के प्रबंधन की चूक भी मानी जा रही है। 


हारी सीट से हुई यात्रा शुरू 

जन आशीर्वाद यात्रा सागर जिले में देवरी विधानसभा क्षेत्र से प्रवेश हुई। यात्रा में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व सांसद सुधा यादव  और अभिलाष पांडेय रथ पर निकले और इन्ही की मंचीय सभाएं हुई। पिछले दो दफा से लगातार हार रही देवरी विधानसभा सीट के भाजपाइयों को उम्मीद थी कि यात्रा के दौरान किसी बड़े स्टार प्रचारक या सीएम की सभा होगी । लेकिन एसा नही हुआ। इसके बावजूद यात्राओं को भरपूर समर्थन मिला। बीजेपी में दावेदारों का उत्साह भी काम आया। 

खुरई का रोड शो और सभा आया चर्चा में

जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में यात्रा का भव्य स्वागत और सभा में आई भीड़ प्रदेश के बेहतर आयोजनों में शुमार हो गई। 
यहां पर दो दो मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान और   उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी  का रोड शो और सभा हुई। रोड शो और विशाल मंच से भरपूर जनता के साथ सभा हुई। 


रोड शो में  सड़क किनारे से स्टेज लगाकर स्वागत , घरों से पुष्प वर्षा हुई। सबसे ज्यादा सुर्खिया एक दर्जन जेसीबी मशीन यानी बुलडोजर पर बैठकर मेहमानों यानि मख्यमंत्रियो पर फूल बरसाने के दृश्य ने बटोरी। 

मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र में मिले दो सीएम

देवरी से जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में एक साथ दो मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का आशीर्वाद लिया। सीएम शिवराज सिंह ने मंत्री की तारीफ करते हुए सुरखी क्षेत्र को सोगाते भी दी। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सुरखी क्षेत्र में रथयात्रा पर घूमे भी।


सागर,नरयावली और बीना में  एक-एक सीएम :रात में लेट होने से कमजोर हुई यात्रा

जिले की  सागर और  नरयावली विधानसभा से  लगातार तीन तीन दफा से  शैलेंद्र जैन और  प्रदीप लारिया जीत रहे  है। यहां पर हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर के रोड शो हुए और सभाये भी। सागर में तो बीजेपी ने लगातार छह चुनाव जीते है। सागर में सीएम खट्टर की सभा रात 11 भी हुई । जिसके चलते अपेक्षाकृत भीड़ नही जुट पाई । यही हाल नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में आयोजित सभा का हुआ। वहा पर कुर्सियां खाली नजर आई। इस क्षेत्र के दावेदारों ने भी कई जगह स्वागत किया। 

पिछले दो चुनाव जीत चुके बीना विधानसभा से विधायक महेश राय के खाते में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का रोड शो और सभा मिली। शहरी क्षेत्र में रिरपांस मिला।

 बंडा और रहली में मंत्री गोपाल भार्गव और यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर भरोसा


जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन हारी सीट बंडा और लगातार 8 दफा से जीत रही रहली में बीजेपी के चेहरे यूपी सरकार  के मंत्री स्वतंत्र सिंह देव और शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव थे।  उनके साथ बंडा से घोषित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार क्षेत्र में घूमे। 

उधर रहली विधानसभा क्षेत्र में मंत्री गोपाल भार्गव का दमखम अलग ही नजर आया। यहा जन आशीर्वाद यात्रा में भरपूर समर्थन जनता का मिला। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

VIDEO : DAMOH: स्वागत द्वार से टकराया जन आशीर्वाद यात्रा का रथ :बाल बाल बचे मंत्री और नेता

VIDEO : DAMOH: स्वागत द्वार से टकराया जन आशीर्वाद यात्रा का रथ :बाल बाल बचे मंत्री और नेता

तीनबत्ती न्यूज ;21 सितम्बर,2023
दमोह : दमोह जिले के हटा में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा का रथ एक स्वागत गेट से टकरा गया। इससे रथ पर सवार मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व मंत्री बाल बाल बच गए। हालांकि इस घटना में किसी भी जनप्रतिनिधि को कोई चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ तब कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के अलावा पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक पीएल तन्तवाय और पूर्व विधायक उमा देवी खटीक मौजूद थी।


        देखे :हादसे का वीडियो




हाइट कम थी स्वागत गेट की

दमोह जिले के हटा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल यात्रा रथ एक स्वागत द्वार से टकरा गया। गनीमत रही इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हटा नगर के चंडी जी वार्ड से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई। जिसका नेतृत्व मंत्री हरदीप सिंह डंग कर रहे थे। रथ पर उनके अलावा पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक पीएल तन्तवाय और पूर्व विधायक उमा देवी खटीक मौजूद थी। यात्रा रथ आगे बढ़ रहा था। तभी नगर के अग्रवाल पेट्रोलपंप के पास रथ स्वागत गेट से टकरा गया और रथ की लिफ्ट में गेट फंस गया।

गनीमत यह रही की स्वागत द्वार सामान्य लोहे के पाइप का था जो रथ यात्रा की लिफ्ट में फंसकर टूट गया। हालांकि चंद सेकेंड के लिए रथ पर सवार जनप्रतिनिधियों के बीच अफरा तफरी माहौल हो गया था,। लेकिन कुछ देर बाद रथ अपने नियंत्रण में आ गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कुछ देर यहां पर रथ यात्रा रुकी रही जनप्रतिनिधि सामान्य हुए और उसके बाद फिर यात्रा आगे बढ़ाई गई।

Share:

भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों का इनाम है आपका आशीर्वादः गोपाल भार्गव▪️जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत

भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों का इनाम है आपका आशीर्वादः गोपाल भार्गव
▪️जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत

तीनबत्ती न्यूज :20 सितम्बर,2023
सागर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार आजादी के अमृतकाल में भारत को विश्वगुरु के आसन पर प्रतिष्ठित करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है। देश पहले से ज्यादा सुरक्षित और शक्तिशाली हुआ है। जी-20 सम्मेलन के दौरान सारी दुनिया ने वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को महसूस किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। मित्रो, दुनिया में भारत का यह सम्मान बना रहे, इसके लिए देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होना जरूरी है। मैं इस यात्रा के माध्यम से भारत के मान-सम्मान के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। यह बात उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सागर के बंडा में जन सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री गोपाल भार्गव व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। 


भाजपा सरकारों ने बदली देश-प्रदेश की तस्वीर
सभा को संबोधित करते हुए श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले तक बैंकों में महिलाओं के खाते नहीं होते थे। भाजपा सरकार ने न सिर्फ खाते खुलवाए, बल्कि उन खातों में पैसे भी डाले। कांग्रेस के शासन काल बीमारियों के टीके आने में सालों लग जाते थे और उसके बाद भी लोग टीका लगवाने से डरते थे। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते राम मंदिर का निर्माण कठिन लगने लगा था। जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर रोक थी।  लेकिन कोरोना काल में जिस तरह भारतीय वैज्ञानिकों ने टीकों का विकास किया और जिस तरीके से ये टीके पूरे देश को लगाए गए, उसने दुनिया को भारत के प्रति धारणा बदलने पर विवश कर दिया है। राम मंदिर निर्माण के लिए रास्ते खोलने का काम हो या कावड़ यात्रा पर सरकारी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने का काम हो, भाजपा की सरकारों ने ही किया है। आज श्रीनगर के लालचौक पर शान से तिरंगा फहराता है। श्री सिंह ने कहा कि एक समय था जब कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने वाले आतंकिया का जनाजा निकलता था। लेकिन अब उन्हें गोली मारकर वहीं जमीन में दफना दिया जाता है। 

भाजपा को वोट दें तो होगा विकास, कांग्रेस को देंगे तो बढ़ेगा भ्रष्टाचार

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने किसी वर्ग या समुदाय के साथ कभी भेदभाव नहीं किया। आप जब भी भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं, तो देश में विकास होता है, राम मंदिर के निर्माण जैसे काम होते हैं। लेकिन कांग्रेस अब तक देश को लूटती रही है। आप जब भी कांग्रेस को वोट देंगे तो उससे भ्रष्टाचार ही बढ़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकताओं की पार्टी है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करता है। प्रत्याशी जो भी हो, लेकिन अगर वो जीतता है तो जीत कार्यकर्ता की मानी जाती है। उन्होंने कहा कि आज की ये सभा पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं के समर्पण की प्रतीक बन गई है, जहां बरसते पानी में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं। 



भाजपा सरकारों के कामों का इनाम लेने आई हैं जन आशीर्वाद यात्राः गोपाल भार्गव

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हर क्षेत्र में विकास किया है। सड़कें हों, बिजली-पानी की उपलब्धता हो या कृषि की स्थिति सुधारने के लिए उठाए गए कदम हों, भाजपा सरकार ने सभी के लिए प्रभावी काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्राएं इन्हीं कामों का इनाम लेने आ रही हैं, आशीर्वाद लेने आ रही हैं।  
*भाजपा सरकार की योजनाओं से आया जीवन में बदलाव*
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सागर से बंडा तक फोरलेन सड़कें बन रही हैं। सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। कांग्रेस की सरकार थी तो कई-कई दिनों तक बिजली नहीं आती थी। आज भाजपा के शासनकाल में बिजली आपूर्ति बढ़ी है। लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं से हर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में काफ़ी सुधार हुआ है। श्री भार्गव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप कमल को आशीर्वाद दें और 2024 में मोदी जी को आशीर्वाद देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, देश का गौरव बढ़ाएं। सभा के दौरान स्थानीय भाजपा प्रत्याशी श्री वीरेंद्र सिंह, श्री जाहर सिंह, श्री विवेकराज कुकरेले, श्री महेन्द्र जैन, मंडल अध्यक्ष श्री विवेक मिश्रा, श्री नीतेश जैन, श्री काशीराम यादव सहित जिला पदाधिकारी मंचासीन रहे। 



यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। कुछ स्थानों पर लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। यात्रा शाहपुर में पहुंची जहां स्थानीय कार्यकताओं और आमजनों ने जन आशीर्वाद यात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत के उपरान्त शाहपुर में रोड़ शो का भी आयोजन हुआ। रथसभा में मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि शाहपुर में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, जिसे भाजपा सरकार ने विकास कर शाहपुर में पक्की सीमेंट और डमाल की रोड बना कर गांव से गांव को जोड़ने का काम किया है। सरकार ने आप सभी के सुख दुख में आपका साथ दिया है। इसलिए देश और प्रदेश के विकास के लिए आप हमें आशीर्वाद दें। यात्रा के दौरान भाजपा के युवा साथी अपनी अपनी मोटर साइकिलों से साथ साथ चलते रहे।
Share:

SAGAR:आकाशीय बिजली गिरने से दो बालिकाओं की मौत:एक झुलसी

SAGAR:आकाशीय बिजली गिरने से दो बालिकाओं की मौत:एक झुलसी

तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर 2023
सागर  : सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम पामाखेड़ी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। एक झुलसी है। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। वहीं शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार पामाखेड़ी से करीब 31 मजदूर गांव के पास खेत में फसल काटने के लिए गए थे। वे खेत में काम करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। उनके साथ सुहानी पुत्री मनोहर अहिरवार, नमिता पुत्री बेनी अहिरवार और विनीता अहिरवार थी।


 ढाई किमी दूर अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए बालिकाएं पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। जिसकी चपेट में आने से सुहानी और नमिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनीता झुलसी है। घटना देख आसपास मौजूद मजदूरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। गांव के महेंद्र ने  बताया कि 31 लोग खेत में काम करने के लिए गए थे। पामाखेड़ी से करीब ढाई किमी दूर अचानक बारिश होने लगी । जिससे सभी लोग पेड़ के नीचे खेड़ हो गए। सुहानी, नमिता और विनीता थोड़ी पीछे थी तो वह पीछे लगे पेड़ के नीचे खड़ी थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे सुहानी और नमिता की मौके पर ही मौत हो गई।


Share:

SAGAR : छात्र की मौत :नाराज ग्रामीणों ने लगाई बस में आग ,शव रखकर किया चक्काजाम

SAGAR : छात्र की मौत :नाराज ग्रामीणों ने लगाई बस में आग ,शव रखकर किया चक्काजाम

तीनबर्ती न्यूज: 20 सितम्बर,2023
सागर।  सागर जिले के बीना में 17 वर्षीय छात्र बस से उतरते वक्त पिछले पहिए की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने बस ड्राइवर और क्लीनर की पिटाई कर दी। बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। हादसा बीना- खिमलासा रोड पर माला सुनेटी गांव में हुआ। ग्रामीणों के साथ छात्र के परिजन ने शव रखकर चक्काजाम कर रहे हैं। ढाई घंटे से वहां जाम लगा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, रवि अहिरवार 12वीं क्लास में आर्ट स्ट्रीम का छात्र था। बुधवार को वह पास के बसाहरी गांव के शासकीय स्कूल में भूगोल की तिमाही परीक्षा देने गया था। परीक्षा देने के बाद रवि तिरुपति ट्रेवल्स की बस से घर लौट रहा था। बस जैसे ही गांव में पहुंची, ड्राइवर ने स्पीड धीमी कर उसे जल्दी उतरने को कहा। उतरते वक्त रवि हादसे का शिकार हो गया।
देखे ;वीडियो





पीड़ित परिवार को एक करोड़ की राशि देने की मांग

पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर के साथ कई लोग सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीना एसडीओपी प्रशांत सुमन, खिमलासा और खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, खुरई देहात थाना पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि दी जाए। साथ ही चार लाख की तात्कालिक सहायता भी दी जाए। आरोपी बस ड्राइवर और क्लीनर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।



Share:

एसी बढ़ा रहा लोगों में हड्डी और जोड़ों का दर्द : आर ओ का पानी नुकसानदेह

 एसी बढ़ा रहा लोगों में हड्डी और जोड़ों का दर्द : आर ओ का पानी नुकसानदेह

साभार : अमर उजाला
पंचकूला। मौसम में गर्मी के कारण एसी की लत लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में गर्मी के मौसम में कम तापमान में लगातार बैठने और सोने के कारण लोगों की कमर ओर जोड़ों में दर्द बढ़ रहा है। लगातार इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कारण लोगों की कमर में भी झुकाव हो रहा है। कमर और जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए हर रोड हड़्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में 70 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसमें अधिकतर मरीज अर्बन एरिया से आ रहे हैं। डॉक्टरों की ओर से उन्हें व्यायाम की सलाह दी जा रही है।

लाइफ स्टाइल के कारण बढ़ रहे मरीज
सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज अग्रवाल ने बताया कि बदलते लाइफ स्टाइल ने लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ दिया है। लगातार एसी के नीचे बैठकर काम करने और सोने से लोगों की कमर और जोड़ों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले तक 20 से 30 मरीज ही जोड़ों के दर्द के आते थे, लेकिन अब 100 के करीब लोग आ रहे हैं। सभी को कमर और जोड़ के दर्द की शिकायत है। एसी के अलावा लोगों का बदलता लाइफ स्टाइल भी जोड़ों के दर्द का मुख्य कारण है। भागदौड़ की इस जिंदगी में लोगों ने अपने खुद के लिए समय निकालना बंद कर दिया है, जिस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।


पानी उबाल कर पीएं लोग

पंचकूला सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉ. उमेश मोदी ने बताया कि आरओ का पानी लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। इसका असर एक दम दिखाई नहीं देता बल्कि धीरे-धीरे यह शरीर पर असर डालता है। जब तक लोगों को इस बात का पता चलता है उस समय काफी देर हो चुकी होती है। यह धीरे-धीरे हड्डियों को कमजोर करता है। प्राकृतिक पानी पीना चाहिए।

▪️क्लिक करे


बच्चों के लिए फास्ड फूड हानिकारक
आजकल बच्चे फास्ड फूड का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। इस कारण बच्चाें में भी कमर और जोड़ों में दर्द हो रहा है। हर रोज 15 से 20 बच्चे ऐसे आ रहे हैं जो फास्ड फूड का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह है मुख्य कारण
लोगों को रात को लेट खाना खाने से इस तरह की दिक्कत हो रही है। इसके अलावा नींद नहीं पूरी होने के कारण हड्डी कमजोर हो रही है। लोगों की तरफ से व्यायाम और सैर न करना भी हड्डी कमजोर होने का करण है। लगातार कुर्सी पर बैठने से भी हड्डी कमजोर होने के मामले आ रहे हैं। इसके अलावा एसी पर अधिक लोग बैठ रहे हैं।

इस तरह करें बचाव
लोग हड्डी को कमजोर बनाने से बचने के लिए विभिन्न तरह के उपाय करें। सुबह-शाम को सैर और व्यायाम करें। सुबह के समय पेड़ के नीचे बैठकर ऑक्सीजन लें। रात 8 बजे से पहले खाना खाएं। नींद पूरी करें और फास्ड फूड से परहेज करें। - डॉक्टर पंकज अग्रवाल, सिविल अस्पताल, पंचकूल


Share:

खुरई में सीएम शिवराज सिंह व पुष्कर धामी के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए: दर्जन भर बुलडोजर पर बेठकर बरसाए फूल▪️मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगातें : बरोदिया में कॉलेज और बांदरी में आईटीआई खुलेंगे, खुरई अस्पताल अब 150 बिस्तरों का होगा

खुरई में सीएम शिवराज सिंह व पुष्कर धामी  के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए: दर्जन भर बुलडोजर पर बेठकर बरसाए फूल

▪️मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगातें  :  बरोदिया में कॉलेज और बांदरी में आईटीआई खुलेंगे, खुरई  अस्पताल अब 150 बिस्तरों का होगा

तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर,2023
खुरई। जन आशीर्वाद यात्रा के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में खुरई की जनता ने पलक पांवड़े बिछा दिये। उनके स्वागत में खुरई के राजनैतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली निकली और एतिहासिक जनसभा हुई। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मांगपत्र पर बरोदिया कलां में कॉलेज, खुरई सिविल अस्पताल का 150 बिस्तरों वाले अस्पताल में उन्नयन, बांदरी में आईटीआई खोलने, रजवांस में 132 केवीए विद्युत सबस्टेशन की स्थापना करने की घोषणाएं की हैं। उन्होंने भोपाल,बीना, खुरई, सागर मार्ग को औद्योगिक कारीडोर के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खुरई सिविल अस्पताल को 150 बिस्तरों के अस्पताल में उन्नयन को स्वीकृति दे दी। यह घोषणा खुरई में मेडीकल कालेज खोले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। मुख्यमंत्री ने बरोदिया कलां में महाविद्यालय (कालेज) खोलने और बांदरी में आईटीआई खोलने की घोषणा भी कर दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भोपाल,बीना, खुरई से सागर तक के मार्ग को मैंने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर घोषित कर दिया है। इस मार्ग की पूरी सरकारी भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए रिजर्व कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंच से खुरई के उद्योगपतियों और युवाओं से आह्वान किया कि अब आपके उठ खड़े होने का समय आ गया है। आगे आकर उद्योग लगाइए और युवाओं को मैं लोन की सुविधा दूंगा ताकि वे भी अपने उद्योग, कारखाने, फैक्ट्री शुरू कर सकें। मुख्यमंत्री ने रजवांस में 132 केवीए का विद्युत सबस्टेशन खोलने की घोषणा की और भानगढ़ में कालेज खोलने की बात कही।

     मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना महज योजना नहीं है, यह सामाजिक क्रांति है। मुख्यमंत्री कमलनाथ रोते रहते थे कि पैसा नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया। लेकिन मामा के रहते पैसों की कमी नहीं होती। दिग्विजय सिंह वित्त विभाग को धमका रहे हैं कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आ रहा है। मैं प्रदेश की 1.32 करोड़ लाडली बहनों को हर महीने पैसे बांट रहा हूं। अभी 1250 रु महीना किया है, बढ़ाते हुए 3000 रु तक ले जाऊंगा। हर साल 160हजार करोड़ रुपए खर्च करूंगा अपनी बहनों पर। और अभी तो यह संख्या बढ़ेगी, जो छूट गईं हैं उनको भी शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि हमने अपनी बहनों को यह पैसा नहीं दिया है, यह उनका मान सम्मान, हक दिया है।

     मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनसभा में उपस्थित लगभग एक लाख लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि आप कांग्रेस के दिग्विजयसिंह का राज को कैसे भूल सकते हो। गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे ढूंढ़ना पड़ते थे। दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। भाजपा सरकार आई तो हमने मध्यप्रदेश को फिर से आबाद कर दिया। कमलनाथ सरकार ने बच्चों के लैपटाप और साइकल योजना बंद की थी, तीर्थ दर्शन, कन्या दान योजना, संबल योजना, सब बंद कर दी थीं। कमलनाथ सरकार ने किसान सम्मान निधि के नाम नहीं भेजे, जलजीवन मिशन शुरू नहीं होने दिया था। हमने वापस आते ही सारी योजनाएं फिर शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सुनियोजित षड्यंत्र था कि मेडीकल और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई सिर्फ अंग्रेजी में हों ताकि उनके खास अमीर  परिवारों के बच्चे ही डाक्टर, इंजीनियर बन सकें। मैंने यह पढाई हिंदी में शुरू करा दी ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले  गरीबों, किसानों के बच्चों को भी यह मौका मिले। सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5 फीसदी आरक्षण भी कर दिया,अब उनकी मेरिट अलग से बनेगी।

     मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि खुरई ने मुझे प्यार और विश्वास दिया। मैंने खुरई को विकास दिया। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि श्री भूपेंद्र सिंह मेरे मंत्री हैं, और मित्र हैं। वे सिर्फ खुरई का ही विकास नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रदेश के नगरीय निकायों का उन्होंने कायाकल्प कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि प्रदेश में सर्वाधिक विकास कार्य खुरई में हुए हैं। भूपेंद्र जी विकास पुरुष हैं, उनमें विकास की तड़प है, ललक है। यहां आकर देखिए  विकास बोलता है। देखिए उन्होंने आज फिर मांगों की लिस्ट थमा दी।

     अपने स्वागत भाषण में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश और खुरई के लिए ईश्वर का वरदान हैं। यहां जो कुछ भी पिछले 7 सालों में हुआ है वह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का ही दिया हुआ आशीर्वाद है। खुरई और मैं उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते। खुरई ऐसा पिछ्ड़ा क्षेत्र था जहां 1962 में कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने बीना नदी परियोजना का पत्थर लगाया था। लेकिन हमारी जीवन रेखा बीना नदी परियोजना को आज भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने पूरा किया है। इसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और मुख्यमंत्री के रूप में फिर शपथ लेने के बाद श्री शिवराजसिंह चौहान ही इसका लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की 36 सूत्रीय मांगों का एक मांगपत्र भी सौंपा जिसमें कुछ बड़ी मांगे उन्होंने मंच से ही स्वीकृत कर दीं, शेष पर विचार के लिए मांग पत्र साथ ले गए।

     श्रीमती कमला नायक की पुस्तक वेद ज्ञान का विमोचन मुख्यमंत्री द्वय ने किया। कार्यक्रम में जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी अश्विनी राय, विधायक महेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह, सुधा विश्वनाथ लोधी, मीना कुशवाहा, रामनिवास माहेश्वरी, हेमं बजाज, मूरत सिंह, विजय जैन वट्टी, श्रीमती कमला नायक, चारों मंडल अध्यक्ष मंच पर उपस्थित थे।


विकास कार्यो का षिलान्यास

       मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान और श्री पुष्कर धामी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए 216 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यो का षिलान्यास रिर्मोट का बटन दबाकर किया। इनमें  नगर पालिका परिषद खुरई अंतर्गत 68.16 करोड़ रुपए की लागत से 6 बहुपयोगी भवनों का निर्माण, हनौता डेंम पर विकास कार्य लागत 16.74 करोड़ रुपए जिसके अन्तर्गत, इन्डोर स्टेडियम, मल्टी परपस ओपन प्ले ग्राउण्ड, रिसार्ट विल्डिंग, ओपन थियेटर, वोटिंग एरिया एवं पार्क का विकास कार्य, जनसुविधा केन्द्र निर्माण लागत 6.72 करोड़ रुपए जिसके अन्तर्गत ग्राउण्ड प्लस थ्री प्लोर भवन जिसमें नगर पालिका एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों का संचालन किया जावेगा। मिनी स्पॉट कॉम्प्लेक्स का निर्माण लागत 15.23 करोड़ रुपए जिसके अंतर्गत स्वीमिंग पूल, पवेलियिन विल्डिंग के साथ-साथ भू-तल एवं प्रथम तल पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किग, द्वितीय फ्लोर पर जिम एरिया, पूल स्नूकर एवं तृतीय तल पर रेस्टोरेन्ट तथा फूड शॉप का निर्माण, मिडवे रि-ट्रीट निर्माण लागत 8.74 करोड़ रुपए, जिसके अंतर्गत भू-तल पर ए.सी. डाईनिंग हॉल एवं रेस्टोरेन्ट तथा प्रथम तल पर बैंक्वेट हॉल एवं ए.सी. रूम निर्माण किया जायेगा। कैफेटेरियन पार्किंग लागत 3.23 करोड़ रुपए, जिसके अंतर्गत भू-तल पर चार पहिया एवं दो पहिया इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट, प्रथम तल पर फूड कोर्ट, द्वितीय एवं तृतीय तल पर गेम जोन का निर्माण किया जावेगा। रेन्टल हाउस निर्माण लागत 17.50 करोड़ रुपए, जिसके अंतर्गत वन बीएचके 84 प्रकोष्ट एवं टू बीएचके 24 प्रकोष्ट के साथ-साथ पार्किंग, मंदिर, चिल्ड्रन पार्क, बाउण्ड्रीवॉल, सी.सी. रोड, नाली निर्माण, बिजली व्यवस्था आदि कार्य किया जाएगा।

      नगर पालिका परिषद् खुरई अन्तर्गत 59.6 करोड़ रुपए की लागत से 8 प्रमुख मार्गों का उन्नयन कार्य, जिनमें फोर लेन एवं टू लेन सड़क के. के. पैलेस से गुरूकुल वायपास रोड लम्बाई 3.370 किलोमीटर, फोर लेन सडक गुरूकुल चौराहे से होते हुए ग्रामीण थाना से बीना वायपास लम्बाई 1.8 किलोमीटर, टू लेन सडक अमर फैक्ट्री से जेल वायपास रोड तक लम्बाई 1.5 किलोमीटर,  फोर लेन एवं टू लेन सडक शहरी थाना से मंडी वायपास रोड 3.750 किलोमीटर, टू लेन सडक का निर्माण वायपास रोड से हनौता रोड लम्बाई 3.240 किलोमीटर, सडक निर्माण हनौता रोड से हरदुआ रोड लम्बाई 1.1 किलोमीटर, सडक निर्माण हनौता रोड से आलखेडी रोड लम्बाई 0.7 किलोमीटर, फोर लेन सडक निर्माण सागर नाका से राहतगढ़ वायपास रोड लम्बाई 3 किलोमीटर का निर्माण शामिल है।

     इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खुरई में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत 30 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य होंगे। इनमें नगर के सभी वार्डाे में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 9 करोड़ रुपए, नगर के सभी वार्डाे में स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य 3 करोड़ रुपए, नगर के सभी वार्डाे में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 8 करोड़ रूपए , नगर में 04 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 करोड़ रुपए शामिल है। 

       राशि 58.68 करोड़ रुपए लागत से सागर जिले में खुरई - खिमलासा मार्ग एवं बीना कटनी सेक्सन के कि.मी. 966/4-5 में समपार क्रमोंक - 6 पर आर. ओ.बी. का निर्माण कार्य भी शामिल है।



*मीडिया कार्यालय*
*दिनांकः 19/09/2023*
Share:

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीणा ने छोड़ी पार्टी,दिया इस्तीफा उधर ▪️गौंडवाना पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहन शाह बट्टी ने ली भाजपा की सदस्यता

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीणा ने छोड़ी पार्टी,दिया इस्तीफा उधर 

▪️गौंडवाना पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहन शाह बट्टी ने ली भाजपा की सदस्यता

तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर, 2023
भोपाल । गुना के चाचौड़ा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को वह भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस्तीफा सौंपा। खबर है कि वे आम आदमी पार्टी जॉइन कर सकती हैं।

बता दें कि भाजपा ने चाचौड़ा विधानसभा सीट से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद ममता मीणा ने बगावत कर दी थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ने पैराशूट नेता को प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को उन्होंने जनादेश यात्रा भी निकाली थी । ममता मीणा ने कहा कि उन्होंने भाजपा में निष्ठावान रहकर काम किया है, लेकिन पार्टी ने उनका अपमान किया। जैसे, उमा भर्ती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया गया, उसी तरह उन्हें भी नहीं बुलाया जा रहा।

गौंडवाना पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहन शाह बट्टी ने ली भाजपा की सदस्यता

 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष मंगलवार को अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मोनिका मनमोहन शाह बट्टी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री मोनिका मनमोहन शाह बट्टी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। 



Share:

Archive