दोहा, छंद और चौपाई पर गायन की अनूठी प्रतिस्पर्धा: पुरस्कारों पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय का कब्जा

दोहा, छंद और चौपाई पर गायन की अनूठी प्रतिस्पर्धा: पुरस्कारों पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय का कब्जा 


तीनबत्ती न्यूज:17 सितम्बर,2023
खैरागढ़। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के हिन्दी विभाग में तुलसी जयंती समारोह एवं दोहा-चौपाई गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो.डॉ. काशी नाथ तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. राजन यादव, प्रो. मृदुला शुक्ल, डॉ. देवमाईत मिंज एवं निर्णायक मण्डल के द्वारा दीप जलाकर किया गया।

प्रो. शुक्ल ने तुलसी जयंती मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए गीतावती पर चर्चा की। डॉ. पूर्णिमा केलकर ने तुलसी के महिमाशाली व्यक्त्वि कृतित्व का व्याख्यान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. राजन यादव ने तुलसी के समकालीन परिवेश तथा वर्तमान में तुलसी साहित्य की प्रासंगिता पर सोदाहरण प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में तुलसीदास रचित ग्रंथों के केवल चौपाई एवं दोहा छन्दों पर गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें वीरमति कैवर्त ने प्रथम, दीपक जांगड़े ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रीतिराज, प्रवीण कुमार और साक्षी ने सान्तवना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल के रूप में प्रो. मृदुला शुक्ल, श्री कृष्ण चन्द्र केहरी एवं विवेक कुमार उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में समीरचन्द्र साहू, दौलत गढ़वाले, अजय साहू, सागर, हेमा वर्मा, संगम मिश्रा, कुलेश्वरी एवं प्रीति राज की महत्वपूर्ण प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शोधार्थी देवराज, सरिता पटेल, सविता वैष्णव, ज्ञानेश्वरी रौतिया, लोभान वर्मा एवं एम.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के संरक्षण और कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी के मार्गदर्शन में इसी तरह के विचारोन्मुखी कार्यक्रम नियमित रूप से संपन्न हो थे हैं। इसी कड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवमाईत मिंज एवं आभार व्यक्त सविता वैष्णव ने किया।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
श्री रामचंद्र जी के सखा , सेवक तथा उनके परम मित्र श्री हनुमंत लाल को प्रणाम । साप्ताहिक राशिफल बताने के पहले मैं पंडित अनिल पाण्डेय हनुमान चालीसा की चौपाई का स्मरण करना चाहूंगा ।  आज की चौपाई है :-

जो सत बार पाठ कर कोई |
छूटहि बन्दि महा सुख होई ||

भावार्थ:-
जो कोई इस हनुमान चालीसा का सत बार पाठ करेगा वह सब बंधनों से छूट जाएगा ।  उसे परमानन्द मिलेगा । उसे महासुख और मोक्ष की प्राप्ति होगी । 

हनुमान चालीसा की इस चौपाई  के बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-
ज्ञान  और मोक्ष की प्राप्ति के लिए इन चौपाइयों का बार-बार पाठ करना चाहिए । 


हनुमान जी को स्मरण करने के उपरांत अब मैं  18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया से भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तक के साप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा  प्रारंभ करता हूं ।
 सबसे पहले ग्रहों के गोचर के बारे में चर्चा की जाएगी ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि का रहेगा  ।  20 सितंबर को 6:20 प्रातः से वृश्चिक राशि में  गमन करेगा  ।  इसके उपरांत 22 सितंबर को 12:08 दिन से धनुराशि में और 24 तारीख को 3:53 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे । बुद्ध सिंह राशि में और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे ।  वक्री गुरु मेष राशि में और बक्री शनि कुंभ राशि में गोचर करेगा ।  पिछले महीनों के भांति राहु मेष राशि में ही रहेगा ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
यह सप्ताह आपके संतान के लिए उत्तम है  ।  आपका भाग्य पहले से थोड़ा ज्यादा आपका साथ देगा  ।  शत्रु परास्त हो सकते हैं  ।  धन आने में कमी बरकरार रहेगी  ।  आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा बहुत खराब हो सकता है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा नरम रहेगा  ।  मुकदमों में लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 सितंबर किसी भी काम को करने के लिए उपयुक्त हैं  । 18 और 19 सितंबर को आपको अधिकांश कामों में सफलता प्राप्त होगी  ।  20 , 21 और 22 सितंबर के दोपहर तक का समय आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है  ।  परंतु 20 ,21 और 22 सितंबर के दोपहर तक का समय नए कार्यों को करने के लिए कम अनुकूल है ।  इस बात की पूरी संभावना है कि इस दौरान आप किसी एक्सीडेंट से बचें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विशेष रूप से शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके खर्चों में कुछ कमी आएगी ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक होगा ।  आपकी संतान को लाभ प्राप्त होगा  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सहयोगियों से मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  । आपका भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ दे सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख ठीक-ठाक है  ।सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की मात्रा में कमी आएगी । व्यापार ठीक चलेगा । संतान से आपको कुछ परेशानी हो सकती है ।  संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । जनता में आपकी उपयोगिता बढ़ेगी ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 की दोपहर के बाद से 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  इन तिथियां में आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  20-21 तारीख को आपको रोग से मुक्ति मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार जाप करें तथा शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  संतान से आपको लाभ प्राप्त होगा  ।  भाइयों और बहनों से आपका संबंध सामान्य रहेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , और 19 तारीख उत्तम है  । 22 ,23 और 24 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में बाधा आ सकती है  ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपको अपने परिश्रम से ही फल की प्राप्ति होगी ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाइयों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख उपयुक्त नहीं है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आप सभी कार्य सावधानीपूर्वक ही करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  अगर आप ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के मरीज है तो इसमें वृद्धि हो सकती है  ।  कृपया इस संबंध में निरंतर सावधान रहें  ।  पेट के अंदर की बीमारियां भी हो सकती हैं  ।  धन आने में कमी होगी  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 ,23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  । 20-21 और 22 तारीख को आपको अपने भाइयों  और बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें या किसी विद्वान ब्राह्मण द्वारा अभिषेक करवायें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने साथियों से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपको अपनी संतान से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमी रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा  ।  अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को समाप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 सितंबर उत्तम है  ‌।   18 और 19 सितंबर को आपके  अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  रुद्राष्टक मंत्र के साथ में भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन वृद्धि का योग बन रहा है  ।  इस सप्ताह आपके पास   धन आने की उम्मीद की जा सकती है ।  यह भी कह सकते हैं कि सप्ताह आपके पास धन आएगा  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में अपने साथियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाग्य के स्थान पर आपको इस सप्ताह अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमी हो सकती है । इस सप्ताह आपको 18 और 19 सितंबर को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए ।  इस पूरे सप्ताह आपको सचेत रहना चाहिए ।  आपके पेट में कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  ओम नमः शिवाय मंत्र की एक माला का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है  ।  आपको अपने सबसे बड़े अधिकारी का बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपका भाग्य आपकी पूर्ण मदद करेगा  ।  धन आने की भी उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  परंतु स्त्री जातक को   समस्या आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से 23 और 24 तारीख का समय लाभप्रद और फलदायक है  ।   20-21 और 22 को कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद है  ।  कर्जे में थोड़ी कमी भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  भाग्य भी इस सप्ताह आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  आपको अपने कार्यालय में लोगों से सहयोग प्राप्त होगा  ।  व्यापार में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख फलदायक और लाभप्रद है  ।  20-21 और 22 तारीख को धन आने की उम्मीद है  ।  22 ,23 और 24 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  व्यापार से उत्तम धन  की प्राप्ति हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है  ।  खून संबंधी कोई बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर का बढ़ना डायबिटीज आदि हो सकती है । स्त्री जातकों को बीमारी से सावधान रहने की ज्यादा आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको 20-21 और 22 तारीख को सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  अगर आप सावधान रहकर कार्य करेंगे तो आप सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को अपने जीवन साथी से काफी मदद मिलेगी ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ हो सकती है  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने में बाधा आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद कम है ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  दुश्मनों की संख्या में कमी होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 की दोपहर के बाद से 23 और 24 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।  20-21 और 22 तारीख को भाग्य आपका कम साथ देगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400
Share:

कुर्मी क्षत्रिय समाज का संभागीय सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में 23 टिकिट देने की मांग

कुर्मी क्षत्रिय समाज का संभागीय सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में 23 टिकिट देने की मांग


तीनबत्ती न्यूज :16 सितम्बर,2023
सागर: कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित संभागीय प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को  रवींद्र भवन सागर में सम्पन्न हुआ। कुर्मी समाज को संख्या के अनुपात में 23 टिकिट देने ,समाज की कुरीतियों मृत्युभोज बंद करने,शादी विवाह टीका लगुन आदि में फिजूलखर्ची रोकने, दिन की शादियां करवाने पर विचार हुआ। मृतुभोज बंद करने पर बीडी पटेल रहली की सराहना की गयी।
सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि भी काफी संख्या में उपस्थित रहे। ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने तथा संख्यानुपात में ओबीसी को विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका में भागीदारी दिये जाने पर बल दिया।
पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने शीघ्र ही ओबीसी की एक विशाल आमसभा करने का निर्णय लिया।कुर्मी समाज और ओबीसी को संख्या के अनुपात में टिकट न मिलने पर राजनैतिक पार्टियों के समर्थन देने न देने पर टिकट की घोषणा के बाद पुनः विचार कर निर्णय लेने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजमणि पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर प्रांताध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय समाज के द्वारा की गयी। वक्ता के रूप में बीडी पटेल, जीवन पटेल, एड रामेश्वर ठाकुर, रामकृपाल सिंह पटेल,लखन पटेल छतरपुर एड विनायक शाह हाईकोर्ट जबलपुर,अशोक कुशवाहा,अजय सेन,सहित अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।र अंत में आभार कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष हरगोविंद कुर्मी और युवा जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय पटेल मकरोनिया,गोविंद पटेल रजाखेड़ी, देवीप्रसाद पटेल, दीपक कुर्मी, दीपेश कुर्मी,भीमसींग कुर्मी, राजेश कुर्मी,मोतीलाल पटेल, बिहारी कुर्मी,दिनेश गौर, अभिषेक कुर्मी,संदीप कुर्मी,एड राजेश कुर्मी,भैयाराम कुर्मी,जाहर कुर्मी सरपंच, गनेश प्रसाद कुर्मी,द्वारका कुर्मी, रितिक कुर्मी,रोहित कुर्मी,राजा कुर्मी,राहुल कुर्मी,मनीष कुर्मी,सुशील कुर्मी,भगवानसिंग पटेल,vप्रहलाद पटेल,सतीश पटेल, रतिराम पटेल,अशोक कुर्मी, रामसिंह कुर्मी,सीएल रामकुमार कुर्मी,रामराज कुर्मी, प्रमोद परासिया,विपिन बांसा, गोलू कुर्मी सरपंच,विक्रम पटेल, जानकीप्रसाद चौधरी,अशोक पटेल पटना सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
Share:

BJP: जन आशीर्वाद यात्रा 18 सितम्बर से तीन दिन सागर में : तीन राज्यों के सीएम की होंगी सभाएं▪️भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड के विकास की लिखी है पटकथा: आशीष अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी

BJP: जन आशीर्वाद यात्रा 18 सितम्बर  से तीन दिन सागर में : तीन राज्यों के सीएम की होंगी सभाएं

▪️भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड के विकास की लिखी है पटकथा: आशीष अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी

तीनबत्ती न्यूज : 16 सितम्बर,2023
सागर। प्रदेश के विभिन्न अंचलों में भारतीय जनता पार्टी की जो जन आशीर्वाद यात्राएं निकल रही हैं।  सागर जिले के महाराजपुर से यात्रा जिले में प्रवेश करेगी और तीन दिन में यात्रा आठों विधानसभा क्षेत्र में घूमेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने आज  मीडिया से यात्रा के सिलसिले में चर्चा की। सागर जिले में यात्रा रथ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा और पूर्व सांसद सुधा यादव ने रहेंगे। इसके साथ ही 5 मंचीय सभा होंगी। जिसको मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज। सिंह चौहान,हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खड्डर और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी संबोधित करेंगे। 

जनता का मिल रहा है दुगना आशीर्वाद

इस मौके पर प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि यात्राओं को भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को दोगुना आशीर्वाद मिल रहा है। इसकी वजह यह है कि भाजपा को आशीर्वाद देने ऐसे लोग भी आ रहे हैं, जिनके लिए पक्के घर की गांरटी को भाजपा की सरकार ने पूरा किया है। जिनके घरों में शौचालय बनवाने की गारंटी पूरी हुई है। जिनके मुफ्त इलाज और बैंक में खाता खुलवाने की गारंटी पूरी हुई है। ऐसी माताएं-बहनें भी बड़ी संख्या में आ रही हैं, जिन्हें गैस सिलेंडर मिला है और धुआं मुक्त रसोई की गारंटी पूरी हुई है। जिन्हें अब पानी लेने मीलों दूर नहीं जाना पड़ता, जिनके घर नल से जल पहुंचाने की गारंटी पूरी हुई है। यात्राओं पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करने वाले ये लोग जानते हैं कि भाजपा का मतलब विकास की गारंटी है। 

भाजपा के शासन में हुआ बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास

प्रदेश मीडिया प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड की प्रगति का विशेष स्थान है। आज सागर और बुंदलेखंड देश के नक्शे पर अपनी बुलंद पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में बुंदेलखंड अभावों से युक्त था, जहां विपदाओं का साया था। लेकिन भाजपा के राज में बुंदेलखंड और विशेष तौर पर सागर का चहुंमुखी विकास हुआ है। अब वही बुंदेलखंड प्रगति के साथ कदमताल कर रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई का महत्व बुदेलखंड से बेहतर कौन जा नता है? कभी प्यासे कहे जाने वाले बुंदेलखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अनेक सिंचाई परियोजनाओं का काम किया, केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड सहित इस क्षेत्र के लाखों किसानों को बहुत लाभ होने वाला है। बुंदेलखंड में अटल भूजल योजना के तहत पानी के स्त्रोत बनाने पर भी बड़े स्तर पर काम हो रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अभी 14 सितंबर को सागर को एक और सौगात दी है। मोदी जी ने यहां बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट की आधारशिला रखी है। 49 हजार करोड़ की यह परियोजना सागर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड की तकदीर संवारने वाली पहल है इससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और देश को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह सब इसीलिए संभव हुआ है, क्योंकि मध्यप्रदेश में कमल की सरकार है। 


श्री आशीष अग्रवाल ने कहा कि बीते 20 सालों में भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की कतार में खड़ा कर दिया है, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार के दुर्दिनों से भली भांति परिचित है। वर्ष 2003 के पहले प्रदेश बदहाल था। सड़कें गड्डों में बदल गई थीं। बिजली आती-जाती रहती थी। आमजन के लिए शासकीय सुविधाएँ पाना कठिन था। शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएँ स्वयं बीमार थीं। सरकारी स्कूल 500 रुपये महीने पर काम करने वाले शिक्षाकर्मियों के भरोसे थी। प्रदेश ’बीमारू राज्य’ की श्रेणी में था और उद्योगपति यहाँ निवेश करने में कतराते थे। कृषि प्रधान प्रदेश की कृषि दर न्यूनतम थी। सिंचाई के साधन नहीं थे। उद्योगों की विकास दर एक प्रतिशत से भी नीचे थी। प्रदेश की विकास दर ऋणात्मक थी। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाद में आई कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीनों के कार्यकाल में जनता से कपट की जो पटकथा लिखी वह प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है। उस सरकार ने भाजपा की सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याण की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जनता को संबल देनी वाली योजनाओं पर कैंची चला दी थी। करप्शननाथ की सरकार ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाकर रख दिया था।


18 सितम्बर को महाराजपुर से 

पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने यात्रा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर को देवरी विधानसभा के महराजपुर से जन आशीर्वाद यात्रा सागर जिले में प्रवेश करेगी तत्पश्चात देवरी, सहजपुर, केसली, गौरझामर, सुरखी, बिलेहरा, चितौरा, मकरोनिया होते हुए सागर पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा 19 सितंबर को यात्रा नरयावली, जरुआखेड़ा, खुरई, बीना, खिमलासा, माल्थौन, बांदरी होते हुए बंडा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा l 20 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा बंडा से प्रारंभ होकर शाहपुर, गढ़ाकोटा पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा जिले में 3 दिन रहेगी l इस दौरान लगभग 12 रथ सभाएं और 5 मंचीय सभाएं आयोजित की होंगी। मंचीय सभाओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान,हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खड्डर और उत्तराखंड के सीएम संबोधित करेंगे। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर जन आशीर्वाद जिला यात्रा के प्रभारी सुखदेव मिश्रा, नगर निगम के अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, जिला महामंत्री  श्याम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष  जगन्नाथ घुरैया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला सह मीडिया प्रभारी श्री आलोक केसरवानी एवं स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री प्रासुख जैन उपस्थित रहे। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में साइन कलाकार रिशांक तिवारी बने नगर निगम की टीम के कैप्टन

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में  साइन कलाकार रिशांक तिवारी बने नगर निगम की टीम के कैप्टन

तीनबत्ती न्यूज:16 सितम्बर,2023
सागर : इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में नगर निगम सागर की टीम के लिए कैप्टन के रूप में राजनेता फिल्म अभिनेता सोशल वर्कर युवा लीडर को कैप्टन के रूप में चयनित किया गया है।
रिशांक नागरनिग्म सागर की मेयर संगीता सुशील तिवारी और फिप्म कलाकार मुकेश तिवारी के भतीजे है। 

 जिसके तारतम्य में नगर निगम सागर द्वारा श्री रिशांक तिवारी को कैप्टन नियुक्त किया गया।  श्री तिवारी एक अभिनेता एवं राजनेता दोनों क्षेत्रों में कार्यरत है। तथा उनके पास युवाओं की एक बहुत बड़ी टीम है जिनके माध्यम से यह नगर में लगातर सोशल वर्क के काम करते रहते हैं। इन्होंने विगत वर्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण में भी नगर निगम सागर में कई जागरूकता गतिविधियों एवं अन्य कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया है। वह इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में भी युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और नगर को स्वच्छ बनाए रखने की इस मुहिम में योगदान निभाएंगे।
Share:

MP: पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की सराफा दुकान में 5 करोड़ के सोने चांदी के जेवरात चोरी

MP:  पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की सराफा दुकान में 5 करोड़ के सोने चांदी के जेवरात चोरी

तीनबत्ती न्यूज : 16 सितम्बर ,2923
रतलाम :  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सराफा दुकान से बदमाश करीब पांच करोड़ के सोना-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, चोरों द्वारा ये वारदात मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सर्राफा दुकान पर अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगते ही रतलाम एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी को आश्वासन दिया कि, जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


बारिश के दौरान दिया अंजाम
मूसलधार बारिश के दौरान रतलाम जिले के जावरा नगर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात जावरा नगर के बजाजा खाना क्षेत्र में स्थित प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सराफा दुकान में घुसे और तीन से चार किलो सोने व तीन से पांच क्विंटल चांदी के जेवर चुराकर ले गए। चोरों का पता नहीं चला है। पुलिस के आला अधिकारी व जवान चोरों का पता लगाने में जुटे हुए है।


चोर पीछे के दरवाजे से घुसे

जावरा नगर स्थित व्यस्त बाजार घंटाघर में स्थित पुलिस चौकी से करीब दो सौ मीटर दूर बजाज खाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी प्रकाश कोठारी की कोठारी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। चोर दुकान के पीछे कमालीपुरा के रास्ते दुकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तथ छत के रास्ते पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे। चोर सोने-चांदी के जेवर के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी निकालकर ले गए।

रास्ते में बिखरे मिले कुछ जेवर

चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में जेवर चुराए, जिसके कारण वे जेवर संभाल तक नहीं सके और कुछ जेवर दुकान के पीछे सड़क पर बिखर गए। चोर उक्त जेवरों को छोड़कर भाग गए। शनिवार सुबह आसपास के लोगों को चोरी का पता चला तो उन्हें प्रकाश कोठारी व उनके स्वजन को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। पूर्व गृहमंत्री के भतीजे के यहां बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई।


जिला मुख्यालय रतलाम से एएसपी राकेश खाखा व डाग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पर जांच कर रहे है। पुलिस ने दुकान व अासपास के क्षेत्रों में जांच की। एसपी राहुल कुमार लोढा ने अधिकारियों को अारोपितों का पता लगाकर चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए है।व्यापारी प्रकाश कोठारी ने बताया कि कितना माल गया है, यह अभी नहीं कह सकते। चेक कर रहे है, उसके बाद ही यह पता चलेगा कि वास्तव में कितना माल चोर ले गए है।
Share:

कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा 19 सितम्बर से : सात यात्राएं निकलेंगी ,सात नेता करेंगे 11 हजारकिलोमीटर की दूर तय

कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा 19 सितम्बर से : सात यात्राएं निकलेंगी ,सात नेता करेंगे 11 हजारकिलोमीटर की दूर तय

तीनबत्ती न्यूज, 16 सितम्बर,2023
भोपाल  मध्यप्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। गणेश चतुर्थी ,19 सितम्बर।से शुरु होने वाली जन आक्रोश यात्रा 11,000 किमी की दूरी तय करेगी। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि 18 सालों की प्रदेश की बदहाली और बर्बादी का जनता में शिवराज राज के ख़िलाफ़ जो असंतोष था, वो अब "जन आक्रोश" में तब्दील हो गया है। समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी, किसान, दलित, बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, "शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ" । जहाँ शिवराज राज के ख़िलाफ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस व कमलनाथ जी के प्रति जनता में जोश दिखाई दे रहा है।
 पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और राज्य अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 18 सालों की प्रदेश की बदहाली और बर्बादी का जनता में भाजपा राज के खिलाफ जो असंतोष था, वो अब जनाक्रोश में तब्दील हो गया है। सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा राज के ख़िलाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस और कमलनाथ के प्रति जनता में जोश दिखाई दे रहा है। जनता की इसी आवाज़ को सुनकर कांग्रेस 'जनाक्रोश यात्रा' कर आगाज कर रही है। इस दौरान सुरजेव ऐप पर पढ़ें कांग्रेस की सरकार आने पर किए गए वादों को भी दोहराया।

कौन - कौन करेगा नेतृत्व? 

जानकारी के अनुसार, जनाक्रोश यात्रा में प्रदेश की जनता कुल 11 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा को पूरा करने के लिए पार्टी के सात नेता नेतृत्व करेंगे। इन नेताओं में राज्य के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1600 किलोमीटर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 1700 किलोमीटर, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल 1900 किलोमीटर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल 1400 किलोमीटर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी 1400 किलोमीटर, कांतिलाल भूरिया 1700 किलोमीटर और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 1700 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।

इन नेताओं को इन जिलों का प्रभारी , बनाया

डॉ गोविन्द सिंह - श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना
अरुण यादव- सागर दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन और भोपाल
 कमलेश्वर पटेल - सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और सतना।
अजय सिंह - रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर
सुरेश पचौरी - हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और होशंगाबाद।
 कांतिलाल भूरिया - बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और खंडवा ।
जीतू पटवारी - मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर और देवास 



Share:

बुंदेलखंड की सावित्री बाई फुले थी यमुना ताई: विधायक शैलेंद्र जैन

बुंदेलखंड की सावित्री बाई फुले थी यमुना ताई: विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर,2023
सागर।महिला विद्यालय समिति द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय समिति द्वारा जनभागीदारी एवं विधायक निधि से विद्यालय में कक्षों का निर्माण कार्य कराया है। जिसमे विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा अपनी निधि से 5 कक्षों के निर्माण हेतु 18 लाख रुपए की राशि दी है और रोचक बात यह  है कि वर्ष 1967 में विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी नर्सरी की कक्षा का अध्ययन महिला विद्यालय से ही किया है।उन्होंने उस कक्ष का भी निर्माण कराया है। 
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय यमुना ताई का स्थान मध्य प्रदेश में वही है जो पुणे में सावित्रीबाई फुले का है उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया है,जिस समय बच्चियों को शिक्षा देना अच्छा काम नहीं माना जाता था उसे समय उन्होंने आगे आकर बालिकाओं की शिक्षा के लिए काम किया और अपनी जीवन की पूरी संपत्ति और समाज के लोगों से एक एक रुपए दान में लेकर इस विद्यालय का निर्माण किया,मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय में ग्रहण की है और ताई को पूर्ण श्रद्धा से नमन करता हूं ।

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय से ग्रहण की है। कार्यक्रम को योगाचार्य विष्णु आर्य ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती आशारानी जैन,के वाय सूबेदार,अरुणा गुर्जर,संध्या सरवटे,प्रदीप वाखले,विकास बेलापुरकर,ओमप्रकाश पाठक,पराग जैन, विनीत देव, सरवटे वकील साहब,ए के जैन प्राचार्य,अशोक जैन प्राचार्य, प्यारेलाल प्रजापति,प्राचार्य रघु सूबेदार, जयंत मानके, प्रफुल्ल हलवे, अरविंद बडोनिया, मनोज बोहरे, संजय द्विवेदी,राजकुमार सिंघई, ए एन पाठक, सुधा सूभेदार, कुंजमाला लुखे,श्रुति वाखले, शकुंतला देवी जैन, नीलिमा गुर्जर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
Share:

Archive