पूर्व बीजेपी विधायक गिरजा शंकर शर्मा और टीकमगढ़ के जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी कांग्रेस में शामिल

पूर्व बीजेपी विधायक गिरजा शंकर शर्मा और टीकमगढ़ के जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर,2923
भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दलबदल का दौर जारी है. कई नेता और कार्यकर्ता कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं।आज  कांग्रेस ने बीजेपी को एक और जोरदार झटका दिया है. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके गिरिजा शंकर शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आज कांग्रेस का दामन थाम लिया.गिरिजा शंकर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम रत्न भक्ति तिवारी की कांग्रेस में शामिल हो गए. भक्ति तिवारी  टीकमगढ़ के खरगापुर क्षेत्र से आते है। खरगापुर से उमाधारती के भतीजे और राज्यमंत्री राहुल सिंह विधायक है। 

नर्मदा पुरम में बदल देंगे तस्वीर,नही लडेंगे भाई के खिलाफ

कांग्रेस में शामिल होने के बाद गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि  "मैंने सालों तक बीजेपी का काम किया है. मैं तब से काम कर रहा हूं, जब पार्टी में दरी बिछाने और मंच बनाने वाले भी नहीं होते थे. पिछले 10 साल से मैंने कोशिश की है कि बीजेपी गरीबों के हितों में काम करुं. कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाए, लेकिन अब बीजेपी बदल चुकी है,


पार्टी ने लोकतंत्र छोड़ दिया है. जी हजूरी करने वालों की कीमत है. हमने कांग्रेस के जिला के नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ, सुरेश पचौरी और दिग्विजय सिंह से बात की. उनसे कहा कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं. मैं चाहता हूं कि बीजेपी की जंग विरोधी नीतियों को रोका जाए, इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार किसी भी कीमत नहीं बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले में पिछले 15 साल से बीजेपी लगातार चुनाव जीतती आई है, लेकिन अब हम इस बार वहां पांसा पलट देंगे. पार्टी मुझे जो जिम्मेवारी देगी, मैं उसका निर्वाहन करुंगा."उधर होशंगाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर गिरिजा शंकर ने कहा कि बीजेपी से विधायक उनके सगे भाई है. हम साथ-साथ रहे हैं, अगर बीजेपी ने उनके भाई को टिकट दिया तो वे भाई के सामने चुनाव नहीं लडेंगे और ना ही उनके खिलाफ प्रचार करेंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने गिरजा शंकर और भक्ति तिवारी का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आप दोनों ने कांग्रेस का साथ देने में अपनी रुचि दिखाई, लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं बल्कि सच्चाई का साथ है. कमलनाथ ने कहा कि गिरिजा शंकर के परिवार से मेरे बहुत पुराने संबंध रहे हैं, भक्ति तिवारी पुराने कांग्रेस के सिपाही रही हैं. किसी कारणवश भटक गए थे, आज उनका पार्टी में स्वागत है इनका जो डीएनए है, वह तो कांग्रेस का ही है.


दो बार विधायक रहे शर्मा
गिरिजा शंकर शर्मा दो बार बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. वह दो बार बीजेपी के जिलाध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के लिए लंबे समय तक जमीनी स्तर पर काम किया है. नर्मदापुरम संभाग में उनकी अच्छी पकड़ है. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया था. 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: नगर परिषद का CMO सहित दो क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिसकी कार्यवाई

MP: नगर परिषद का CMO सहित दो  क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार   : लोकायुक्त पुलिसकी कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर,2023
खंडवा । मध्य प्रदेश  के खंडवा जिले का है, जहां की नगर परिषद नया हरसूद के सीएमओ सहित दो बाबूओं पर लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की है। यहां के एक ठेकेदार से सीएमओ ने चार लाख के बिल पास करने के एवज में ढाई परसेंट के मान से दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद पांच हजार रुपये की राशि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। फिलहाल तीनों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है


खंडवा जिले की नया हरसूद छनेरा नगर परिषद के कार्यालय में शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई की। दरअसल हरसूद के रहने वाले बोरासी कंस्ट्रक्शन के मालिक राहुल बोरासी ने यहां के वार्ड क्रमांक छह और सात में करीब चार लाख रुपये के शासकीय काम किए थे। जिनके बिल पास करने की एवज में परिषद के सीएमओ मिलन पटेल और बाबू अमित नामदेव ने ढाई परसेंट के हिसाब से दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग राहुल बोसी से की थी। 

जिसकी शिकायत उन्होंने इंदौर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को की। इसके बाद फरियादी राहुल से बिल पास होने के पहले पांच हजार रुपये और बिल पास होने के पर बाकी के पांच हजार रुपये आरोपियों को देना तय हुआ। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को ट्रैप की कार्रवाई की। इस दौरान बाबू अमित नामदेव कार्यालय में न मिकने पर उसने राहुल बोरासी से फोन पर बात करते हुए रिश्वत के 5000 की राशि कंप्यूटर ऑपरेटर को देने का कहा था। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने उसे भी सह आरोपी बनाते हुए सीएमओ मिलन पटेल सहित सहायक ग्रेड तीन बाबू अमित नामदेव और कंप्यूटर ऑपरेटर पीयूष तमखाने पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा सात के अंतर्गत प्रकरण बनाकर मामला पंजीबद कर लिया है ।
इस पूरे मामले में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि फरियादी बौरासी कंट्रक्शन के ठेकेदार राहुल बौरासी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने हरसूद नगर परिषद सीएमओ मिलन पटेल और बाबू अमित नामदेव द्वारा वार्ड नंबर छह और सात में करीब चार लाख रुपये के निर्माण कार्य के पुराने बिल पास करने के एवज में ढाई फीसदी के हिसाब से 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इस दौरान नगद पांच हजार रुपये की राशि बिल पास करने के पहले और पांच हजार रुपये बिल पास करने के बाद देने पर सहमति बनी थी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर 2023
जय श्री राम
सबसे पहले मैं सनातनियों के रक्षक ,हम सबको शक्ति प्रदान करने वाले श्री हनुमान जी का ध्यान करता हूं और हनुमान चालीसा के निम्न चौपाई का स्मरण करता हूं। 

जय जय जय हनुमान गोसाईं |
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं ||

भावार्थ :- 
हे स्वामी हनुमान जी! आपकी जय हो, जय हो, जय हो!  श्री हनुमान जी आप अपने भक्‍तों के रक्षक हैं, आपकी बारंबार जय हो। एक गुरु की तरह आपने मुझ पर ज्ञान की वर्षा की है।आप मुझ पर  श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई  के बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-
 ज्ञान  और मोक्ष की प्राप्ति के लिए इन चौपाइयों का बार-बार पाठ करना चाहिए । 
 आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी से 11 सितंबर से 17 सितंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वादशी से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीय तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करूंगा । 
  इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा  ।  12 सितंबर को 11:57 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 15 तारीख को 11:42 दिन से कन्या  में और 17 सितंबर को 10:09 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा  ।


  इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , मंगल कन्या राशि में, वक्री गुरु मेष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में , शुक्र कर्क राशि में और राहु मेष राशि में भ्रमण करेंगे ।  बुद्ध प्रारंभ में सिंह राशि में बक्री रहेगा तथा 16 तारीख को 3:07 से सिंह राशि में ही मार्गी हो जावेगा ।
आई अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले से थोड़ा बेहतर रहेगा । भाग्य आपका सामान्य तौर पर साथ देगा ।  माता जी को कष्ट हो सकता है ।  जनता के बीच आपकी प्रसिद्ध में थोड़ी कमी आएगी  ।  आपको अपनी संतान से पर्याप्त सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके एक संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  कॉमर्स पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बाधा आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर  किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  15, 16 और 17 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके खर्चे में कमी आएगी  ।  कार्यालय में आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  जनता के बीच आपकी प्रसिद्ध फैलेगी  ।  माता जी के कष्ट में कमी आएगी  ।  व्यापार में बाधा आ सकती है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से आपके सहयोग भी प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ तकरार हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता और असफलता दोनों ही प्राप्त होगी  ।  आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 सितंबर उत्तम और लाभदायक हैं  ।  13 और 14 सितंबर को आपके द्वारा किए जा रहे अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गायत्री मंत्र की एक माला का जाप प्रतिदिन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।  आपका अपनी किसी एक भाई या बहन के साथ लड़ाई हो सकती है  ।  कृपया सावधान रहें  ।  व्यापार की उन्नति में बाधा हो सकती है  ।  धन आने के मामले में परेशानी आएगी  ।  भाग्य आपका साथ नहीं दे पाएगा अर्थात भाग्य के भरोसे आपका कोई कार्य नहीं होगा  ।  किसी भी कार्य को करने के लिए आपको पर्याप्त परिश्रम करना पड़ेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी ठीक रहेगी  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 ,16 और 17 सितंबर उत्तम है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है ।  कृपया परिश्रम कर धन प्राप्त करने का प्रयास करें  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।   कर्क राशि के स्त्री जातकों को स्वास्थ्य में ज्यादा परेशानी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  कार्यालय में आप व्यर्थ  का वाद विवाद न करें अन्यथा आपको तकलीफ होगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर अत्यंत उपयुक्त है  ।  11 और 12 सितंबर को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  सायं काल पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  

सिंह राशि
आपका स्वास्थ्य सप्ताह ठीक रह सकता है  ।आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  धन आने में बाधा आएगी ।    भाग्य के भरोसे आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा  ।  कुछ भी प्राप्त करने के लिए आपको परिश्रम की मात्रा बढ़ानी पड़ेगी  । कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपको असफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 सितंबर लाभदायक हैं  ।  11 और 12  सितंबर को आपको  कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपके खर्चे में कुछ कमी आएगी  ।  आपको ब्लड प्रेशर डायबिटीज या खून संबंधी कोई अन्य रोग हो सकता है ।   धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  व्यापार का कार्य  सावधानी पूर्वक करें ।  पेट में पीड़ा हो सकती है या पेट की कोई अन्य बीमारी हो सकती है  ।  आपके कमर या  गरदन में भी दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 ,16 और सितंबर 17 सितंबर फलदायक हैं  ।  15 ,16 और 17 सितंबर को  आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  13 और 14 सितंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार धन आने का योग है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होने में कमी आएगी  ।  संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है  ।  शत्रुओं पर आप प्रभावी रहेंगे  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  जीवनसाथी को पेट के अंदर की कोई प्रॉब्लम हो सकती है  ।  भाग्य सामान्य है परंतु भाग्य से मदद की  उम्मीद ना करें  ।  परिश्रम से ही आगे बढ़ने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर लाभदायक हैं  ।  11 और 12 सितंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  15 ,16 और 17 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी ।  भाग्य से आपको बहुत कम सहायता मिलेगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  पेट के अंदर की कोई और बीमारी भी हो सकती है  ।  कृपया उससे सावधान रहें  ।  खर्चे में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 सितंबर उत्तम और लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी सभी दिन सामान्य हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है ।  भाग्य से आपको काफी मदद मिलने की उम्मीद है  ।  स्त्री जातकों को कुछ बीमारियां हो सकती हैं  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव होगा  ।   आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  संतान का आपके सहयोग भी प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कार्यालय में आपको काफी परेशानी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 ,16 और 17 सितंबर  कार्यों को करने के लिए उचित हैं  ।  11 और 12 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।

मकर राशि
 मकर राशि के अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है  । आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर भरोसा करें ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब होगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर उत्तम है  ।  13 और 14 सितंबर को आपको सावधानी पूर्वक ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  पहले से बेहतर रहेगा ।  आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । किसी दुर्घटना की वजह से खून भी निकलने की संभावना है  ।  भाग्य ठीक है  ।  भाग्य के भरोसे आपके कुछ कार्य हो सकते हैं  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  उनको परास्त करने के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब होंगे  ‌ ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 सितंबर उत्तम फलदायक हैं  । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र  की एक माला का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  


 मीन राशि
 आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का योग कम है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा   ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  अगर वे शांत नहीं रहेंगे तो आप उनको शांत कर देंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 ,16 और 17 सितंबर उत्तम है  ।  आपको 13 और 14 सितंबर को सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गौ माता को प्रतिदिन घर की बनी पहले रोटी  को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मटकी फोड़ प्रतियोगिता :ठाकुर बाबा टोली बनी विजेता,25 हजार नगद एवं कप जीता▪️विधायक शैलेंद्र जैन का आयोजन

मटकी फोड़ प्रतियोगिता :ठाकुर बाबा टोली बनी विजेता,25 हजार नगद एवं  कप जीता
▪️विधायक शैलेंद्र जैन का आयोजन

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार तीन बत्ती स्थित मिनिस्पल स्कूल के बाहर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में  दूसरे प्रयास में ठाकुर बाबा टोली ने सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम को पहले चरण में 3-3 मिनिट का समय दिया गया। अत्यंत आकर्षक एवं मनोरंजक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद राज बहादुर सिंह,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,आईपीएस नरेंद्र रावत, गौरी यादव, श्रीमती अनुश्री जैन,योगाचार्य विष्णु आर्य ,श्याम तिवारी, रामकुमार साहू,जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे,अमित बैसाखिया, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन,नीलेश जैन,पराग बजाज,राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार,राम स्वरूप यादव,शिव शंकर गुड्डू यादव,अनूप उर्मिल,नरेश यादव,अंशुल परिहार,दीपक दुबे,कविता लारिया,प्रीति शर्मा, प्रशांत जैन,नीरज करोसिया,दीपक पौराणिक, धन्नालाल ताम्रकार,कैलाश गुप्ता,चक्रेश अहिरवार,मोनू जैन,मीरा चौबे,नेहा जैन,श्याम नेमा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Share:

सीएम ने की घोषणा: अब 450 रूपए में हमेशा मिलेगा गरीब बहनों को गैस सिलेंडर▪️ 60 फीसदी अंक लानें वाले छात्रों को भी मिलेगा लेपटाप

सीएम ने की घोषणा:  अब 450 रूपए में  हमेशा मिलेगा गरीब बहनों को गैस सिलेंडर

▪️ 60 फीसदी अंक लानें वाले छात्रों को भी मिलेगा लेपटाप

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
खरगोन। कांग्रेस के गठबंधन दल के लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं, हिंदू धर्म की तुलना वायरस और डेंगू मलेरिया से कर रहें हैं। बताओ मेरे बहनों और भाइयों सनातन धर्म का अपमान कोई सहन करेगा क्या ? अरे कांग्रेसियों तुम सनातन का मतलब क्या जानों। सनातन धर्म का मतलब है सियाराम में सब जग जानी, सनातन धर्म का मतलब है वसुधैव कुटुंबकम, सनातन धर्म कहता है जियो और जीने दो, सनातन धर्म कहता है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो। यह सनातन धर्म है जो सबको सुखी निरोग और सबके कल्याण की कामना करता है। आज इस सभा में हम सब एक प्रस्ताव पारित करेंगे कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान हम सहन नहीं करेंगे। कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निमाड़ अंचल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सनावद और भीकनगाँव में जन सभा और रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय भी यात्रा में शामिल थे।   

मुख्यमंत्री ने दी बहनों और भांजे-भांजियों को सौगात

सनावद में सभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करते हुए कहा कि ’सावन में मैंने कहा, रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा। मैं पैसा डालने वाला हूं। उज्जवला में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं। और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गरीब बहनों को गैस दूंगा।’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले बेटा - बेटियों को भी लैपटॉप दिया जाएगा। अभी तक 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे। अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें भी इसका लाभ देंगे। अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री रैंक पर आने वाले छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। 
मोदी जी के नेतृत्व में आज दुनिया सनातन परंपरा को अपना रही
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंधवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज दुनिया सनातन परंपरा को अपना रही है।  योग पूरी दुनिया में पहुंच रहा है, गीता की पूरी दुनिया में पहुंच रही। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन सनातन के अपमान को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मकसद है आपकी जिंदगी में बेहतरी लाना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी निःशुल्क राशन की सौगात देते हैं। 
*भगवान महाकाल लोक की तरह ओंकारेश्वर में बनेगा अद्वेत लोक*
श्री चौहान ने कहा कि दुर्भाग्य से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 माह सरकार रही जिसने हमारी हर योजना को बंद कर दिया था। यहां तक की विद्यार्थियों के हाथों से लैपटॉप तक छीन लिए। अब भाजपा की सरकार है, जो गरीबों के लिए हर योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि अब ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा लग रही है। ऐसा अद्वैत लोक बनेगा कि पूरी दुनिया देखने आएगी। उज्जैन में महाकाल लोक को देखने एक दिन में ढाई से तीन लाख लोग आ रहे हैं। उज्जैन के महाकाल लोक की तरह ही ओम्कारेश्वर का यह अद्वैत लोक इस इलाके की दिशा और दशा बदल देगा। 

बडवाह नगर में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो

निमाड अंचल की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को सर्वप्रथम बडवाह नगर पहुंची तो राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, खण्डवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री सचिन बिरला, सांसद श्री शंकर लालवानी, सह प्रभारी श्री जयपाल सिंह चावडा, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राठौर रथ यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने निकले। बडवाह नगर में यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। कई स्थानों पर अल्पसंख्यक भाईयों ने मंच लगाकर यात्रा की अगवानी की। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों और सामाजिक संगठनों ने भी यात्रा का अभिनंदन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर मुख्यमंत्री मेधावी योजना की हितग्राही छात्राएं भी स्वागत के लिए पहुंची थी। श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बडवाह नगर की जनता का हाथ जोडकर अभिवादन किया और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

बडवाह से भीकनगांव तक हुआ मुख्यमंत्री का रोड शो, उमडा जनसैलाब

बडवाह नगर भ्रमण के पश्चात जन आशीर्वाद यात्रा भीकनगांव के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रथयात्रा में यहां से शामिल हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न गांवों से होते हुए जनआशीर्वाद यात्रा गुजरी तो मुख्यमंत्री के स्वागत और अभिनंदन के लिए ग्रामीण अंचल में जनसैलाब उमडा। बडी संख्या में ग्रामीण हाथों में पुष्प मालाएं और आरती की थाली मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए खडे थे। जब मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो ग्रामवासियों ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ जोडकर स्नेह स्वीकार करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। यात्रा के आगे आगे युवाओं की टोली भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते चल रही थी। हाथों में भाजपा का ध्वज लिए ग्रामीण जगह जगह स्वागत के लिए तैयार थे। 

सभा में आईडीए उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, विधानसभा चुनाव संचालन समिति जिला संयोजक श्री रणजीतसिंह डंडीर, जिला महामंत्री श्री राजेश माहेश्वरी, यात्रा जिला प्रभारी श्री परसराम चौहान, श्री बाबूलाल महाजन, विधानसभा यात्रा प्रभारी श्री हरीश शर्मा, पूर्व विधायक श्री धुलसिंह डाबर, श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णपालसिंह राठौर, श्री ममराज पंवार, श्री बिहारी मोरे आदि मंचासीन थे।
सनावद की सभा में बड़वाह नगर मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्रपालसिंह तोमर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री लक्ष्मण काग, श्री राजेश पाल, ग्रामीण अध्यक्ष श्री जय करोड़ा, बेड़िया मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप चौहान उपस्थित थे ।
Share:

इस्कान सागर द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव काआयोजन 10 सितम्बर को

इस्कान सागर द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव काआयोजन 10 सितम्बर को

ISKCON SAGAR
सागर : अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) सागर  श्री कृष्ण जन्माष्टमी
महोत्सव का आयोजन  रविवार, 10 सितम्बर को सायं 6 बजे से 9 बजे तक)
होटल वरदान परिसर में किया गया है। इस्कान सागर के श्री गौर कृष्णदास ,दीनदयाल दास और प्रधुम्न दास जी ने मीडिया को बताया कि जन्माष्टमी पर इस्कान द्वारा आयोजित महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक,आरती , भजन ,कीर्तन ,नाटक, नृत्य कथा होगी। इसी के साथ  सभी के लिए भोजन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि इसमें इस्कान के सागर प्रमुख  श्री कृष्णार्चन जी मोजूद रहेंगे। वर्तमान में करीब 209 साधक और एक हजार लोग संस्था से जुड़े है। सागर में महलवार मंदिर के पास इस्कान का मंदिर तैयार किया जा रहा है। अभी जमीन की कागजी कारवाई चल रही है।  बुंदेलखंड अंचल का पहला इस्कान मंदिर सागर में स्थापित होगा। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

पहले झील पर, अब बेबस पर, इसके बाद क्या आप ट्रेन से पानी लाने की प्रतीक्षा में हैं। वह दिन भी आएगा : समर्थ दादा गुरु

 पहले झील पर, अब बेबस पर, इसके बाद क्या आप ट्रेन से पानी लाने की प्रतीक्षा में हैं। वह दिन भी आएगा : समर्थ दादा गुरु

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
सागर : "नदी है तो सदी है" विषय पर संवाद कर लोगों को प्रकृति के बारे में जागरूक करने, मां नर्मदा के जल की शक्ति का परिचय देने के लिए 1058 दिन से अन्न तक त्यागकर केवल नर्मदा जल पर जीवित रहने वाले तपस्वी संत समर्थ दादा गुरु शनिवार को सागर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप किस नदी पर निर्भर हैं? बेबस पर! आखिर मां का नाम बेबस कैसे हो गया, बेबस तो आप हैं जो नदियों और प्रकृति के लिए खड़े नहीं होते और मिटने बर्बाद होने देते हैं। आरोप और प्रत्यारोप नहीं की किसने क्या किया। बेबस के लिए कोई खड़ा नहीं होगा झील के लिए कोई खड़ा नहीं होगा। क्या तुम इसका इंतज़ार कर रहे हो की ट्रेनों से पानी आएगा, तो वह भी हो जाएगा। पहले झील को नष्ट होने दिया अब बेबस पर निर्भर हो उसके बाद क्या करोगे। संस्कृति को जाती संगठनों में मत बांटो। हमारा धर्म धरा पर केंद्रित है इसलिए किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया नहीं है। 
उन्होंने सनातन धर्म को प्रकृति से जोड़कर समझाते हुए भगवान की लीलाओं को समझाते हुए बताया कि संस्कृति को जाती संगठनों में मत बांटो। हमारा धर्म धरा पर केंद्रित है इसलिए किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया नहीं है।

सिर्फ दो घूंट नर्मदा जल पिया

 उनका संवाद कार्यक्रम सागर के सिरोंजा स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में हुआ। उन्होंने नृत्यनाटिका देखते एक बार एक घूंट नर्मदा जल ग्रहण किया। इसके बाद बोलते हुए बिजली गुल होने पर एक घूंट जल और ग्रहण किया। उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत "जय ओम जय ओम जय माँ" से करते हुए कहा कि "मां मां मां" ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसने यह बोल न बोले हों। जीवन का हर क्षण बहुमूल्य है लेकिन संत का क्षण और अन्न का कण व्यर्थ नहीं करना चाहिए। गुरु का क्षण जीवन को दिशा दे सकता है। बुंदेलखंड की पावन धरा सागर है हम जानते हैं यह माटी धैर्य और शौर्य का प्रतीक है। माटी बोलती है, माटी के बोल हमारे जीवन को अनमोल कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रवचन के लिए नहीं बैठे हैं। हम एक संवाद के लिए बैठे हैं। यह संवाद नया नहीं है यह युगों से चल रहा है। एक ऐसा संवाद जो व्यक्ति को ही नहीं पूरे समाज को आत्मनिर्भर बनाता है। उन्होंने अंत मे कहा कि "जबलपुर से यहां तक एक बूंद जल नहीं लिया यहां पहुंचकर दो घंटे में दो घूंट पानी पिया है। यह तपस्या यह है अमरकंटक वाली का चमत्कार है"। 

नौरादेही अभ्यारण्य और लाखाबंजारा झील को बताया बड़ी संपदा 

उन्होंने कहा कि जबलपुर से आते समय जैसे ही नौरादेही अभ्यारण्य में प्रवेश कर भ्रमण किया। टौ लगा प्रदेश और इस देश का प्राण है नौरादेही। विश्व की धरोहर है ये अभ्यारण्य। हवा में नर्मदा का एहसास हुआ क्योंकि उन्ही की तरह ही यह भी जीवन देने वाला है। जिसने जल के लिए अपने बच्चों का बलिदान दे दिया। फिर सागर आया टौ झील का स्मरण हुआ और एक ऐसे लाखा बंजारा का चरित्र सामने आता है। आपको उस प्रकृति को उस झील को बचाने के लिए संकल्पित होना होगा। आज उस झील का पानी जानवर भी नहीं पी सकते जो कभी औषधि की तरह रहा। द्वारिका की तर्ज पर नगर खत्म होते चले जा रहे हैं क्या इस बुंदेलखंड की माटी भी खत्म हो जाएगी। आज एक ऐसा घर बता दें झील के पानी से किसी एक घर में भोजन बनता है। इसे ठीक करना है लेकिन यह कैसे संभव है यह राजनीतिक विषय है। लेकिन जब बात प्रकृति आये तो सबसे ऊपर उठकर देखना होगा। नदी संवाद उन्होंने कहा कि जीवन को जो दिशा देता है वहः नदी संवाद है। एक सक्षम और समर्थ व्यक्तित्व के लिए यह एक संवाद युगों से चला आ रहा है। प्रकृति का व्यक्ति से संवाद। आज ऐसा ही एक संवाद मुझे आपसे करना है। तब जब देश, दुनिया और समाज तरह तरह की व्याधियों, आपदाओं, संक्रमण और विघ्न बाधाओं के बीच है। यह संवाद गीता की तरह है। कुरुक्षेत्र में हुए गुरु गोविंद के संवाद की तरह ही यह संवाद है। गंगापुत्र भीष्म ने भी किया मां गंगा से संवाद ये देश नदियों का है गंगा का है नर्मदा का है यमुना का है गोदावरी है। दुनिया के लिए नदी बहता हुआ पानी है। लेकिन दुनिया में हम ही हैं, हमारे लिए नदी साक्षात भगवती है। हम उसे शक्ति और मां के रूप में पूजते हैं। इससे व्यवस्था भी है विकास भी है। इसलिए नदी है तो सदी है। गंगापुत्र भीष्म का चरित्र आदर्श चरित्र है। जिसने गंगा के साथ संवाद प्रारंभ किया। युग साक्षी है कभी यमुना से संवाद गोविंद ने किया। कभी गोदावरी से राम ने संवाद किया। इस धारा को भी हम मां कहते हैं। जाती पंथ संप्रदायों में हम बट सकते हैं लेकिन माटी से नहीं बटते एक होते हैं। धारा धेनु के लिये हुआ अवतार सभी ने दो दिन पहले जन्माष्टमी मनाई कृष्ण काल्पनिक नहीं वास्तविक चरित्र है। थोड़ी देर के लिए चिंतन करें उसने अवतार क्यों लिया। धरा धेनु के लिए उन्होंने अवतार लिया। बच्चों से पूछिए बताओ कौन सी कृष्ण लीला तुमको दिखयाय देती है। बच्चे ने कहा माखन खाते हुए। तो जिसने माखन खाया उसने यमुना तट की माटी को भी खाया और यशोदा के माध्यम से संदेश दिया। मुख में मिट्टी को खाता है और ब्रम्हांड दिखाते है। यह मां को शक्ति का प्रदर्शन नहीं है। इस लीला के पीछे का रहस्य था की माटी हमारा अस्तित्व है। आज सारी दुनिया यही बात कर रही है मिट्टी बचाओ वह मेरा कृष्ण था जिसने सबसे पहले यह संदेश दिया था। जब गुरु और गोविंद लीला करता है युग साक्षी होता है। आज समाज माटी में ज़हर मिलाकर समाज जीने की बात कर रहा है। तो मान लीजिए हमें संक्रमण और आपदाओं से कोई नहीं बचा सकता। "भगवान की हर लीला प्रकृति से जोड़ती है आत्मनिर्भर बनाती है जीना सिखाती है।" मां वृक्षों की पूजा करती है
मैंने मां को देखा उसे तुलसी के पौधे से प्रार्थना करते देखा। वह बरगद, पीपल, आंवले की पूजा करती है। मेरे तो नारायण ने भी अपने चरित्रों लीलाओं में बताया वृक्ष ही प्रत्यक्ष है। जो जीवन शक्ति का संचार करता है हम उसे ईश्वर कहते हैं। जब तुम एक वृक्ष को देखोगे तुम जान जाओगे वह प्राण वायु और जीवन शक्ति का संचार करता है। त्रेता में कामदगिरि से प्रार्थना करते हैं वह मेरे राम हैं। जो गोवर्धन को पूजते हैं वह मेरे कृष्ण हैं। शब्री के जूठे बेर खाकर जातिपाति का भेद मिटाते हैं वही तो हैं राम जो पोटली में रखकर वनवन फिरते हुए भी अयोध्या की माटी को पूजते हैं।
 पातालकोट में बिताया कोरोना का चातुर्मास छिंदवाड़ा से 75 किलोमीटर दूर स्थित है। पातालकोट घाटी। दादागुरु ने बताया कि संक्रमण काल के चातुर्मास में मैं पातालकोट में था। वहां हमने देखा वन में रहने वाला स्वच्छंद भयमुक्त जी रहा था। वहीं शहर जहां पैसों की होड़ लगी है जहां पैसों के लिए व्यक्ति  हर कर्म करने को तैयार हो जाता है। शहरों ने अपने दर्वाजों को बंद कर लिया। पातालकोट महोत्सव कर चातुर्मास यहीं व्यतीत किया। मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए वहां की घांस जो मिट्टी को पकड़कर रखती है। उसे अलग अलग क्षेत्रों में रोपकर मिट्टी का क्षरण रोका। नोट जीन देने का वादा नहीं करता।
 उन्होंने दर्शक दीर्घा में श्रोताओं में से किसी से एक नोट देने के लिए कहा कि मैं आपको पैसा दिखता हूँ। उन्हीने पैसे और वृक्ष की शक्ति की तुलना करते हुए बताया कि इसपर लिखा है मैं धारक को अदा करने का वचन देता हूँ। लेकिन नोट में यह नहीं लिखा की जीवन देने का वादा करता हूँ। वृक्ष हमें प्राणवायु देता है प्राणशक्ति देता और जो प्राणों का संचार करे वही ईश्वर है। नदियों में केवल नर्मदा की परिक्रमा क्यों होती है दुनिया मे ऐसा कोई पथ नहीं जहां चलना साधना है और बैठना उपासना है। इतनी सहज साधना और उपासना सिर्फ नर्मदा में ही मिलेगी। यह साधारण नदियां नहीं असाधारण शक्तियां हैं। परिक्रमा एक साधना एक जागरण है। केवल नर्मदा नदी की ही परिक्रमा होती है। क्योंकि नर्मदा सभी तीर्थों में अग्रज है इसीलिए नर्मदा की परिक्रमा की जाती है।  ब्रम्हांड के ग्रहों को देखो हम गौर करेंगे हमारा जीवन चक्रों पर आधारित है। काल चक्र, जीवन चक्र, एक सायकिल में ही जीव, ब्रम्हांड सब जुड़े हैं।  

इन्होंने भी किया संबोधित 

डॉ. अनिल तिवारी  ने कहा कि सौभाग्य की बात है जो समर्थ दादागुरु हमारे प्रांगण में पधारे हैं। सागर की धरा सागर के जनजन उनके नदी है तो सदी है के संकल्प को पूरा करने में तत्पर हैं। डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि शरीर ऊर्जा का श्रोत होता है उसका साक्षात दर्शन हम कर पा रहे हैं।  समर्थ दादागुरु के सानिध्य में हम उस ऊर्जा का अनुभव कर पा रहे हैं। अन्नमय कोष, प्राणमय कोष आध्यात्ममय कोष से ऊपर उठकर केवल आनंदमय कोष तक पहुंचे हैं।
Share:

आमिल ने किया सागर नगर का नाम रौशन: जीता पदक

आमिल ने किया सागर नगर का नाम रौशन: जीता पदक

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर, 2023
सागर। अहमदाबाद गुजरात मे आयोजित 10 वीं वेस्ट जोन राइफल /पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल   एसोसिएशन के आमिल खान ने पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त कर सागर के लिए पहला पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। 
आमिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर केटेगरी में 371 पॉइंट लेकर सागर के लिए पहला पदक जीतकर राष्ट्रीय राइफल/पिस्टिल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके साथ आमिल ने सीनियर केटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया।आमिल गोपाल गंज के निवासी है। इनके पिता शकील अहमद खान पीएचई में कार्यरत हैं एवं माँ श्रीमती तवस्सुम कुरैशी स्कूल शिक्षिका है।
आमिल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच डॉ ऐजाज़ खान एवं अपने माता-पिता को दिया।
Share:

Archive