सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

 
भोपाल : 8 सितम्बर,2023 :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के जौरावासियों को अभूतपूर्व सौगात देते हुए नगर पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दी गई सौगात का जौरावासियों ने करतल ध्वनि से आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जौरा के साथ ही जिले के सबलगढ़ और कैलारस में बहनों के सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में 10 अक्टूबर को 1250 रूपये आयेंगे। आगे बढ़ाकर राशि को 3 हजार तक किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पानी में भीगते हुए जौरा की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है। भगवान महाकालेश्वर ने मेरी प्रार्थना को स्वीकार कर पूरे प्रदेश को बारिश कर राहत प्रदान की है। मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु प्रदेश में कार्य किया जायेगा। स्व-सहायता समूह की महिलायें, राशन की दुकान, स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म सिलने के साथ-साथ प्रदेश में दलिया बनाने के कारखानों का संचालन भी करेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अब हमारी माता-बहनों को पानी लाने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब पाइप लाइन बिछाकर हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाँव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कार्य हुआ है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना आए हैं तो खाली हाथ नहीं आए हैं, विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए हैं। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनकी सराहना सम्पूर्ण देश में हो रही है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में आमजन के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, किसानों के जीवन में खुशहाली लाने और हर जरूरतमंद को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया गया है।

Share:

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

 
भोपाल : 8 सितम्बर,2023 :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के जौरावासियों को अभूतपूर्व सौगात देते हुए नगर पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दी गई सौगात का जौरावासियों ने करतल ध्वनि से आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जौरा के साथ ही जिले के सबलगढ़ और कैलारस में बहनों के सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में 10 अक्टूबर को 1250 रूपये आयेंगे। आगे बढ़ाकर राशि को 3 हजार तक किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पानी में भीगते हुए जौरा की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है। भगवान महाकालेश्वर ने मेरी प्रार्थना को स्वीकार कर पूरे प्रदेश को बारिश कर राहत प्रदान की है। मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु प्रदेश में कार्य किया जायेगा। स्व-सहायता समूह की महिलायें, राशन की दुकान, स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म सिलने के साथ-साथ प्रदेश में दलिया बनाने के कारखानों का संचालन भी करेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अब हमारी माता-बहनों को पानी लाने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब पाइप लाइन बिछाकर हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाँव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कार्य हुआ है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना आए हैं तो खाली हाथ नहीं आए हैं, विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए हैं। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनकी सराहना सम्पूर्ण देश में हो रही है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में आमजन के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, किसानों के जीवन में खुशहाली लाने और हर जरूरतमंद को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया गया है।

Share:

कांग्रेस की प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की मीडिया टीम ने बनाये प्रभारी

कांग्रेस की प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की मीडिया टीम ने बनाये प्रभारी

भोपाल, 08 सितम्बर 2023 :प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ को लेकर मप्र कांग्रेस, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों और प्रवक्तागणों को मीडिया से समन्वय स्थापित कर यात्रा के प्रचार-प्रसार के दायित्व का निर्वहन करने हेतु प्रभारी बनाया बनाया है। ये प्रभारीगण अपने प्रभार वाले क्षेत्रांे में यात्रा के दौरान पूरे समय वहां उपस्थित रहकर यात्रा के व्यवस्थित संचालन और प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालेंगे।

ये रहे प्रभारी
श्री मिश्रा ने बताया कि भोपाल संभाग में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज और प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, मालवा निमाड़ क्षेत्र-मीडिया उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम, प्रवक्ताद्वय अमीनुल खान सूरी और अमित चौरसिया, ग्वालियर संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष आर.पी. सिंह और प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, चंबल संभाग-प्रवक्ताद्वय अजीत सिंह भदौरिया और कुंदन पंजाबी, बुंदेलखंड-मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, प्रवक्ताद्वय संदीप सबलोक और अभिषेक गौर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा और प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, महाकौशल क्षेत्र-प्रवक्ताद्वय महेन्द्र अमूले और रोहित यादव, विंध्यक्षेत्र-प्रवक्ताद्वय शहरयार खान और रवि वर्मा, उज्जैन संभाग-प्रवक्ताद्वय विवेक गुप्ता और नीलाभ शुक्ला को कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा का प्रभारी बनाया गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तात्रय आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार और मिथुन सिंह अहिरवार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रहकर इन पूरी यात्राओं के समन्वय और प्रचार-प्रसार का दायित्व निभायेंगे। 
      


Share:

लाड़ली बहनों का किया सम्मान : विधायक शैलेंद्र जैन ने

लाड़ली बहनों का  किया सम्मान : विधायक शैलेंद्र जैन ने


सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन और उनकी पत्नी श्री मति अनु जैन द्वारा रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के अवसर पर लाड़ली बहिना उत्सव का आयोजन निज निवास  में किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकायें और आशा कार्यकर्ता बहिनें सम्मिलित हुई। 

श्रीमति अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि आप सभी बहिनें यहाँ आयी यह देखकर मन अति प्रसन्न है। मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूँ कि हमारे प्रत्येक कार्य में कदम से कदम मिलाकर साथ देती है, हम जो कुछ भी अच्छा कर पाते है वह केवल आपके ही सहयोग से ही संभव है। आज आंगनवाड़ियों के माध्याम से नगर के विभिन्न वार्ड़ो के कुपोषित बच्चों तक पहुँचकर उन्हें पोषण सामग्री देकर उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प भी यदि पूरा हो रहा है, तो वह केवल आप सभी बहिनोें के माध्यम से ही संभव हुआ है। मैं आप सभी को हमारे परिवार की ओर से रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें देती हूँ। 
विधायक शैलेन्द्र जैन ने आप सभी बहिनें घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य आदि की जानकारी लेती है साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक शिक्षा देने का कार्य करती है, जो हमारे समाज का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज हमारा भारत देश चारों तरफ विकसित हो रहा है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा साक्षरता का है। समाज में महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षत करने की नींव मेरी आंगनवाड़ी बहिनोें के द्वारा ही रखी जाती है। मैंने आपकी हिम्मत और साहस को हमेशा सर्वोपरी माना है और जरूरत पड़ने पर हर कदम आपके साथ खड़ा रहा हूँ। भविष्य में भी जहाँ कही भी आपको मेरी आवश्यकता होगी मैं आपके साथ खड़ा रहूँगा। 

इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, जिला अंत्योदय समिति अध्यक्ष प्रतिभा चौबे, नगर निगम एम.आई.सी. सदसय मेघा दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मध्यप्रदेश संघ की प्रदेश सचिव लीला शर्मा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना खटीक, सोनम नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकायें और आशा कार्यकर्ता बहिनें उपस्थित रही।
Share:

खुरई जैसा आस्था का सागर, ऐसा आस्था का महाकुंभ और कहीं नहीं देखाः बागेश्वर सरकार▪️दर्शन देने निकले बागेश्वर सरकार, सड़कों पर जनसमुद्र उमड़ा

खुरई जैसा आस्था का सागर, ऐसा आस्था का महाकुंभ और कहीं नहीं देखाः बागेश्वर सरकार

▪️दर्शन देने निकले बागेश्वर सरकार, सड़कों पर जनसमुद्र उमड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 8 सितम्बर ,2023
खुरई। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी ने कथा के समापन दिवस का आरंभ खुरई की सड़कों पर मिले प्रेम और आत्मीयता का गुणगान करते हुए किया। उन्होंने रामचरितमानस की एक ही चौपाई पर तीसरे दिन भी कथा जारी रखी और कथा संगति के महत्व की व्याख्या करते हुए मर्म तक पहुंच गई।
बागेश्वर सरकार ने कहा कि कि कथा के मुख्य यजमान भूपेंद्र सिंह जी ने मुझसे एक दिन आग्रह किया था कि गुरु जी आपको एक दिन खुरई के बीच से निकलना है। और आज मैंने उनका आग्रह पूरा किया तो क्या आनंदपूर्ण अनुभव हुआ है कि मैं पूरे जीवन भूल नहीं सकता। ऐसा आत्मीय भाव, ऐसा अभिनंदन, ऐसी चमक मेरे पागलों के चेहरों पर, ऐसा आस्था का महाकुंभ खुरई में देखने को मिला कि मन पर छाप छूट गई। ऐसा पहले कभी देखने नहीं मिला।

     उन्होंने बताया कि खुरई में आज मुझे इतने फूल घले,इतने फूल घले कि बता नहीं सकता। मैं खड़ा होकर यह अनुभव कर रहा था कि एक चौराहे पर एक बहिन ने केलों का गुच्छा दे मारा, पूरे एक दर्जन केले थे। सेवादार ने कहा यह क्या है महाराज जी चोट लग जाएगी, मैंने कहा ये स्वागत है! आगे बढ़े तो जगह जगह फूलों के साथ नारियल बरसने लगे। तब मुझे लगा कि ऐसे प्रेम में सिर न फूट जाए! तब मैं कुर्सी पर बैठा और फिर खड़ा नहीं हुआ।साधो जी सीताराम के जयघोष के साथ बागेश्वर सरकार ने कहा कि तुम सभी को वह चौपाई याद हो गई होगी जिसे मैं समझा रहा हूं तीन दिन से-
सो सब तव प्रताप रघुराई,
नाथ न खछु मोरी प्रभुताई।।

हनुमान जी का प्रताप क्या है जिसका श्रेय वे पूछने पर भी स्वयं नहीं लेते और कहते हैं कि प्रभु श्री राम के चरित्र को सुनने, गाने को इसका श्रेय देते हैं। हनुमान जी कहते हैं कि इसका परिणाम यह हुआ कि प्रभु अब हृदय में विराजमान हो गये हैं। भगवान राम उसी के हृदय में बैठते हैं जो प्रभु के चरणों में बैठता है। रावण लंका जलाना, विदेशी धरती पर प्रभु राम के नाम की पताका फहराना, माता सीता की खबर लाना सब प्रभु के चरित्र को अपने भीतर उतार लेने के कारण संभव हुआ।

     बागेश्वर सरकार ने कहा कि कोई साधु की संगति आपके जीवन में हो जाए तो वह संत सीधे भगवंत से मिला देने का काम करता है। मूर्ख भी सद्संगत पाकर सुधर जाता है और सज्जन भी कुसंग से कुमार्ग पर उतर जाता है। जिनके माथे पर टीका और गले में प्रभु राम की माला हो उसकी संगत करो। माता कैकेयी प्रभु राम से बहुत प्रेम करती थीं पर मंथरा की संगति में बिगड़ गईं। और हनुमान जी की संगति में आकर विभीषण भी प्रभु को पा गये। जैसी संगत वैसी रंगत यह कहावत असत्य नहीं है। उन्होंने पुष्प उद्यान के भंवरे से गंदगी के कीड़े की मित्रता की सुंदर कथा सुनाते हुए बताया कि भंवरे की संगत में नाली का कीड़ा भी  कमल की पंखुड़ी से भगवान शिव के शीश पर पहुंचा और वहां से गंगा के प्रवाह में तिर गया।

     बागेश्वर सरकार ने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन में तो अंधेरा ही अंधेरा था। लेकिन संगति से क्या हुआ, उलटा नाभम जपहूं जग जाना, वाल्मीकि भये ब्रह्म समाना। आदिकवि वाल्मीकि से नारद जी मिले तो उन्होंने कहा राम राम कहो। वाल्मीकि जी  मरा मरा कह जप पाए तो भी भगवान राम को पा गये।

     कथा के दौरान हुई भीषण बारिश को बागेश्वर सरकार ने कहा कि देखिए आज देवता भी नर्तन कर रहे हैं। झूम रहे हैं। बाहर इंद्रदेव भीतर बागेशवर सरकार बरस रहे हैं। बाहर की वर्षा तन को भिगा रही है और भीतर कथा मन को भिगा रही है। प्रकृति और संस्कृति दोनों यहां पोषित हो रही हैं।

     लोग कहते हैं हम सनातन को मिटा देंगे,अरे तुम से अपना जुकाम तो मिटता नहीं तुम क्या मिटाओगे। बागेश्वर धाम ने अयोध्या के बाद काशी मथुरा बाकी है का भी उल्लेख किया। कथा में मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, अबिराज सिंह, लखन सिंह परिजनों सहित उपस्थित थे। कई जनप्रतिनिधि बाहर व नगर से कथा श्रवण हेतु पधारे।

अन्नपूर्णा खुरई की सड़कों पर दर्शन देने निकले बागेश्वर सरकार, सड़कों पर जनसमुद्र उमड़ा, सड़कें फूलों से पट गईं


 यह खुरई के लिए एतिहासिक दिन था। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी जब अपनी अन्नपूर्णा नगरी के उनके ही शब्दों में ’पागलों’ को दर्शन देने निकले तो जन समुद्र सड़कों पर उमड़ पड़ा। लोग घरों से निकल कर उनके वाहन की आरतियां कर रहे थे। फूलों की वर्षा कर रहे थे। सभी वार्डों की भजन मंडलियां झांझ मजीरों से बागेश्वर धाम की सवारी का स्वागत कर रहे थे। 

     अपने निवास केके पैलेस की टैरेस से जनसमुदाय को दर्शन देकर बागेश्वर सरकार बायपास से रेलवे स्टेशन चौराहे तक पहुंचे। यहां से वे छतरी वाले रथ में बैठे। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह भी थे। यहां से जनज्वार उमड़ना आरंभ हुआ जो बढ़ता ही चला गया। परसा चौराहा, झंडा चौक, महाकाली शेड से सागर नाका तक की सड़क श्रद्धालुओं द्वारा बरसाए गए फूलों से पट गई। अपनी चिर-परिचित बाल सुलभ मुद्रा में बागेश्वर सरकार ने लोगों को आशीर्वाद दिया जनता का स्नेह और प्रेम स्वीकार किए। 

ज्यादातर घरों से परिवार निकल कर पूजा की थालियां लेकर उनका पूजन कर रहे थे। यह खुरई के लिए एतिहासिक और अविस्मरणीय क्षण थे। लोग जिनके आकर्षण में बंधे उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं वे स्वयं आज उनके द्वार पर उपस्थित हो रहे थे। लगभग एक घंटे तक की शोभायात्रा का समापन सागर नाका में हुआ जहां से बागेश्वर सरकार रथ से उतर कर अपने वाहन में बैठ कर सीधे कथास्थल की ओर रवाना हो गए।


Share:

खुरई में भगवान श्रीकृष्ण लोक बनेगा, यादव समाज के सम्मेलन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की घोषणा

खुरई में भगवान श्रीकृष्ण लोक बनेगा, यादव समाज के सम्मेलन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की घोषणा

खुरई।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यहां 2 करोड़ की लागत से यादव समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया और यादव समाज के सम्मेलन को संबोधित किया। मंत्री श्री सिंह ने खुर में भगवान “श्रीकृष्ण लोक“ बनाने की घोषणा की। सेमरा लहरिया हत्याकांड के पीड़ित परिवार की बेटी राखी यादव को नगरपालिका खुरई में नौकरी देने का आदेश दिया, बांदरी व बरोदिया में यादव समाज के भवन बनाने 25-25 लाख रुपए, बांदरी में धर्मशाला बनाने 50 लाख, कारसदेव मंदिर आगासिर्स के लिए 5 लाख और नीलकंठेश्वर मंदिर के नवनिर्माण के कार्य स्वीकृत किए।

     यादव समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नवीन बसस्टैंड के निकट यादव समाज के भवन को जो भूमि आवंटित कराई है उसकी कीमत भी लगभग 3 करोड़ रुपए है। यहां सुंदर भवन बनेगा जिसमें नीचे हाल और ऊपर आवासीय परिसर बनाया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने यादव समाज से आग्रह किया कि इस भवन के आवासीय परिसर का उपयोग गांवों में रहने वाले हमारे पिछड़े यादव समाज की बेटियों की शिक्षा के लिए हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज में जहर बोने वालों, समाज को बांटने वाले तत्वों को हतोत्साहित करें। विकास ही प्रगति का मार्ग है। मैंने सिर्फ विकास की राजनीति की है कभी जाति और समाज की राजनीति नहीं की। विकास और काम करते हुए कभी किसी की जाति नहीं पूछी।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म, सत्य,न्याय के लिए पांडवों से पुरुषार्थ कराया और तब कहीं उन्हें राजपाट मिलने दिया , इसलिए कि उन्हें राजपाट का मूल्य पता रहे। भगवान श्री कृष्ण की हर लीला हमें प्रेरणा देती है। उनका एक भजन हमारी परेशानियां दूर करके आनंद से भर देता है। इसीलिए लाखों विदेशी अरबपति लोग भारत में आश्रम बना कर भगवान श्री कृष्ण की आराधना में लगे हैं। जन्माष्टमी विश्व का सबसे बड़ा त्यौहार बन गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य लोक बनाया जाएगा जिसमें उनकी लीलाओं, उपदेशों का चित्रण होगा ताकि आने वाली पीढ़ियां धर्म और संस्कृति से जुड़ी रहें।

     कार्यक्रम को पार्षद बलराम यादव, पार्षद देशराज यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में यादव समाज के प्रतिष्ठित बंसी वाले गुरुजी, गोविंद सिंह कौंरासा, मलखान सिंह यादव भूसा, जन नाथूराम यादव, रमेश यादव, प्रेमसिंह यादव, जयराम यादव बमनौरा, मनोहर यादव मड़ावन गौरी, रतन यादव  मूड़री, सेवन से देवीसिंह,रतन सिंह, करन सिंह यादव, आगासिर्स से रतन यादव, हन्नू यदव, भैय्यन यादव, नंदकिशोर यादव, शेर सिंह यादव, लाखन यादव, सीताराम यादव, बलराम यादव पार्षद, देशराज यादव,सुरेश यादव रब्बू, राजेंद्र यादव कल्लू,रघुबीर यादव, आजाद यादव, संतोष यादव, अनिल यादव कांचवाले, गया प्रसाद यादव, शैलेन्द्र या,बंसी वाले यादव सहित विभिन्न ग्रामों से आए यादव समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share:

Video: प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी पर पन्ना महारानी का हंगामा : एफआईआर दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Video: प्रसिद्ध जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी पर पन्ना महारानी का हंगामा : एफआईआर दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज: 8 सितम्बर,2023
पन्ना: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जुगलकिशोर मंदिर में पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी ने कृष्ण जन्माष्टमी पर हंगामा कर दिया। कृष्ण जन्मोत्सव रात 12 बजे शुरू हुआ। इस दौरान जितेश्वरी देवी आरती के बीच से उठीं और गर्भगृह में जाकर पुजारी से चंवर छुड़ा लिया। महारानी जीतेश्वरी कुमारी गर्भ गृह में घुस गई और व्यवधान उत्पन्न किया । गर्भ ग्रह में प्रवेश वर्जित होने की बावजूद अमर्यादित आचरण किया। इससे श्रद्धालुओं में नाराजगी फेल गई। पुजारी और वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से जितेश्वरी देवी को गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गईं। उन्हें पुलिस की मदद से घसीटकर बाहर किया गया। इस दौरान  उन्होंने पुलिस से भी अभद्रता की। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक महारानी शराब के नशे में थी। 

         देखे : पन्ना महारानी का हंगामा

इस घटना के बाद पूजन में विघ्न के कारण पुजारी ने आरती बीच में ही रोक दी। भक्तों में काफी आक्रोश है, उन्होंने पन्ना के इतिहास में इसे सबसे निंदनीय घटना बताया है। मंदिर के मुसद्दी (पुजारी) संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि महारानी शराब के नशे में थीं। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पन्ना एसपी सांई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान कमेटी के किसी सदस्य ने जितेश्वरी देवी को बुलाया था। पन्ना राजघराने के 19वें वारिस महाराजा राघवेंद्र सिंह जूदेव का इसी वर्ष जनवरी में निधन हो गया था। इसके बाद राजघराने की परंपराओं को निभाने की जिम्मेदारी उनके बेटे छत्रसाल द्वितीय को सौंपी गई । कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में चंवर डुलाने की परंपरा उनके द्वारा ही की जानी थी। किसी कारणवश मंदिर नहीं आ पाए। उनकी मां जितेश्वरी देवी मंदिर पहुंचीं और हंगामा कर दिया। मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व मथुरा वृंदावन की तरह मनाया जाता है। यह परंपरा करीब 300 वर्ष से चली आ रही है। यहां पन्ना राजघराने के महाराजाओं की उपस्थिति में पूजन होता रहा है।

कोतवाली पुलिस नेपन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को धारा 295A धार्मिक भावनाएं भड़काना और 353 एवं शासकीय कार्य में बड़ा की धाराओं की तहत  गिरफ्तार कर लिया गया है और  मेडिकल परीक्षण कराया गया। 


Share:

अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें : सीएम शिवराज सिंह ▪️सीएम ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिए दिशा-निर्देश

कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें  : सीएम शिवराज सिंह        
                                          
▪️सीएम ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिए दिशा-निर्देश

भोपाल 08 सितंबर 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओ में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी ड्यूटी है, यह मेरी भी ड्यूटी है। हम अपनी चुस्ती, फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आने दें। पुलिस महानिदेशक तीज त्यौहार में कानून व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करते रहें। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें, प्रदेश में सभी ओर शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाएं।

जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान की स्थिति निर्मित होगी, वहां राहत दी जाएगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में वर्षा आरंभ हुई है। इससे कई फसलों को जीवनदान मिलेगा, लेकिन कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है। किसान चिंता न करें, किसानों का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखे। जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान की स्थिति निर्मित होगी, वहां राहत दी जाएगी, फसल बीमा का भी भुगतान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्षति का आकलन कर आरबीसी 6(4) के अंतर्गत राहत दी जाएगी। यह हमारा कर्तव्य है।

कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली को लेकर अब स्थिति सामान्य हैं, लेकिन हम बिजली की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। कलेक्टर-कमिश्नर भी अपने क्षेत्रों में ऊर्जा विभाग के साथ आपूर्ति की स्थिति का आंकलन करते रहें। कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को परिस्थितियों के अनुरूप त्वरित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने तथा बैठक में फसलों के लिए बांध से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

किसानों को जरूरत के समय खाद उपलब्ध हो

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, जिलों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराना कलेक्टर की जिम्मेदारी है। जिले में खाद की उपलब्धता का समय पर आंकलन कर, जिले की मांग से राज्य शासन को अवगत कराया जाए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसानों को जरूरत के समय खाद उपलब्ध हो।

जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर लें। यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों। रेस्टोरेशन के कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाएं। मिशन के जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनमें जल की आपूर्ति नल से होना सुनिश्चित करें।

हितग्राहियों को भुगतान में कोई समस्या नहीं आए

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। चुनाव कार्य या अन्य व्यस्तता के कारण हितग्राहियों को भुगतान में कोई समस्या नहीं आए।

शीघ्र लागू होगी मुख्यमंत्री जन आवास योजना

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वो गरीब जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत आावस उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस कार्य में कोई भी अनैतिक गतिविधि शुरू न हो।

पंचायत स्तर तक पहुंचे गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 10 सितम्बर को लाड़ली बहना दिवस पर ग्वालियर से बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। उन्होंने गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां पंचायत स्तर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 14 सितम्बर को 2 लाख करोड़ के कार्यों की शुरूआत करेंगे

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बीना पधार रहे हैं। पेट्रो केमिकल उत्पाद पर आधारित 50 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में आ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी लगभग 2 लाख करोड़ के कार्यों की शुरूआत करेंगे। इससे प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है।
       समत्व में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजोरा, अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। सभी संभाग तथा जिले के अधिकारी बैठक से वर्चुअली जुड़े। सागर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के सीईओ श्री पीसी शर्मा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
Share:

Archive