लाड़ली लक्ष्मी के सारस्वत कदम : चार्वी सेलट


लाड़ली लक्ष्मी के सारस्वत कदम : चार्वी सेलट

तीनबत्ती न्यूज : 9 सितम्बर,2023
दमोह । फिजिक्स विषय के छात्रों में अत्यंत लोकप्रिय रहे ख्यातिलब्ध आचार्य डॉ. नवीन-देवकृष्ण जी धगट (दमोह) की नातिन कुमारी    चार्वी सेलट ने G-20 समिट  में भाग लेने भारत आए यूनाइटेड  किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से  हुई लगभग 10 मिनिट की विषय केंद्रित परिचर्चा में हिस्सा लिया ।

  एन सी आर-दिल्ली निवासी सौ.दीप्ति-मनीष सेलट की, लाड़ली बिटिया कुमारी चार्वी  एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार, नई दिल्ली में कक्षा 09 वीं की छात्रा हैं । होनहार  चार्वी के पिता श्री मनीष सेलट ,एच डी एफ सी बैंक, नोएडा में कार्यरत हैं और मां सौ.दीप्ति सेलट सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं ।

चर्चा के लिए नामित-चयनित चार्वी की टीम की प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से हुई परिचर्चा  ब्रिटेन में सूचना प्रोद्योगिकी (IT) और पैनिक बटन जैसी एप्लीकेशन पर केंद्रित रही ।

Share:

SAGAR: चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन चैन बरामद

SAGAR: चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन चैन बरामद

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
सागर ।शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चेन स्नेचिंग में लूटी गई सोने की चेनें बरामद की है। मामले में पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सराफा व्यापारी को भी आरोपी बनाया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए वारादातें करते थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने  आज मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि 22 अगस्त को गोपालगंज थाना क्षेत्र के झंडा चौक एरिया, 5 सितंबर को कैंट थाना क्षेत्र और 8 सितंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थी। वारदातों में बदमाश चलती बाइक पर से पैदल जा रही महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर भागे थे। लगातार वारदातें सामने आते ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। टीमों ने वारदातस्थल के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुछ कैमरों में बदमाश नजर आए। लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। कुछ फुटेज में आरोपियों का सुराग लगा।
पुलिस विवेचना में शासकीय स्कूल कुडारी के सामने दो व्यक्ति गोलू उर्फ गनपत लोधी तथा वीरू लोधी पिता बलराम लोधी प्लसर मोटर साइकिल में अवैध 59 लीटर शराब लिये मिले उनके कब्जे से मिली प्लसर मो.सा. क्र एमपी 09 एनपी 4672 तथा उक्त बदमाशों का हुलिया भी चैन लूटने वालें आरोपियों  से मेलखाने पर पूछताछ की। 

तीन थाना क्षेत्रों में चैन लूटना स्वीकारा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी केंट ,गोपालगंज तथा सिविल लाईन को भी अपनी - अपनी टीमों के साथ लूट के घटना के पर्दाफाश में लगाया । जो लगातार तीनों थानों की टीमों द्वारा पूछताछ करने पर  थाना गोपालगंज क्षेत्र के जैन मंदिर के पास से श्रीमति चम्पाबाई पति स्व. अशोक जैन उम्र 66 साल नि. जैन मंदिर के पास गोपालगंज की सोने की चैन गले से छीन लेना तथा थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सिंधी कालोनी के पास श्रीमति लक्ष्मी आहूजा पति गौरव आहूजा उम्र 30 साल नि. सिविल लाईन सागर तथा  थाना केंट क्षेत्र के 3 मुहाल सदर में रात्री करीबन 10.30 बजे फरियादी अवनीत पिता गुरशरन सिंह भाटिया उम्र 21 साल नि. 3/60 मुहाल सदर केंट की चैन गले से छीन लेना स्वीकार किया ।
पुलिस द्वारा एक चैन आरोपी गोलू उर्फ गनपत पिता घूमन लोधी उम्र 24 साल नि. पगारा केंट के कब्जे से तथा शेष दो लूटी गई चैने आरोपियों के द्वारा नितिन सोनी (कर्रापुर वाले) पिता महेश सोनी उम्र 32 साल नि. गांधी चौक थाना मोतीनगर के पास बेचना बताये जाने पर दो सोने की चैन उक्त खरीददार से जप्त की गई तथा उसे भी लूटी गई सम्पति को खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। पुलिस चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है। 

इनका कार्य सराहनीय

उक्त कार्यवाही में थाना केन्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, निरीक्षक अजय सारवान, निरीक्षक अर्चना जाट, उपनिरीक्षक लखन राज, प्रधान आरक्षक 799 दिनेश, आरक्षक 1040 अनुराग, आर. 244 मणीशंकर, आर.1066 लखन, आर. 255 रोहित, आरक्षक साईबर सेल अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त प्रकरण में पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं।।

Share:

मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त▪️सदस्य कमलेश सोनी का हुआ स्वागत

मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त
▪️सदस्य कमलेश सोनी का हुआ स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 9 सितम्बर,2023
सागर। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय, भोपाल ने मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड का गठन कर दिया है। इसमें श्री दुर्गेश सोनी, रेहटी सीहोर को अध्यक्ष तथा चार सदस्य श्री कमल कुमार सोनी पिता श्री रामकृपाल सोनी, निवासी-तरहटी, चित्रगुप्त मंदिर के पीछे, जिला-रीवा, श्री भोलेशंकर सोनी पिता स्व. श्री गयाप्रसाद सोनी,निवासी-454/2, त्रिमूर्ति नगर, दमोह नाका, जिला-जबलपुर, श्री कमलेश सोनी पिता श्री द्वारका प्रसाद सोनी, निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, चकराघाट, जिला-सागर, श्री अजय कुमार सोनी पिता श्री रामलालजी सोनी,  निवासी गली नंबर-3, जमींदार कॉलोनी, रामटेकरी, जिला-मंदसौर को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर सभी लोगो ने बधाई दी है। 

सदस्य कमलेश सोनी को दी बधाई और किया स्वागत

स्वर्णकार कला बोर्ड के सदस्य बनाए जाने कमलेश सोनी को सांसद राज बहादुर सिंह और महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने शुभकामनाए दी और सरकार की मंशा के अनुरूप स्वर्णकला से जुड़े वर्ग के हितों के लिए कार्य करने का सुझाव दिया। सदस्य कमलेश सोनी को बधाई देने वालो में वृदावन सोनी,पूर्व पार्षद विनोद सोनी, भारत सोनी, राजीव सोनी ,सोनू सराफ अभिषेक प्रेम अलंकार  ,मनोज मुखिया रामस्वरूप सोनी बाजार वाले,,सुबोध आर्य,,सूरज सोनी,भैयालाल जी सुनील पेरियो  सचिन , पिम्मीमामा,मनोज मुंशी,महेश सोनी पीपर वाले,
आनंद पहलवान छोटू ,नरेंद्र जबलपुर 
विजय जाडिया,, श्याम बरेला अभिषेक पलोटन  गौरव सोनी, संजू मुखिया
पप्पू सोनी,मऊ वाले,,राजा सोनी आदित्य पाठक ,कान्हा सोनी योगेश सोनी अन्नू दूध इशांत सोनी  ,राजेश पीपलमनीष हनुमंत छाया ,शिशिर सराफदिल्लू कटरा ,नवीन भट्ट,द्वारका भट्ट  सहित समाज और सराफा से जुड़े लोगो ने बधाई दी है। ।
Share:

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

 
भोपाल : 8 सितम्बर,2023 :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के जौरावासियों को अभूतपूर्व सौगात देते हुए नगर पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दी गई सौगात का जौरावासियों ने करतल ध्वनि से आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जौरा के साथ ही जिले के सबलगढ़ और कैलारस में बहनों के सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में 10 अक्टूबर को 1250 रूपये आयेंगे। आगे बढ़ाकर राशि को 3 हजार तक किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पानी में भीगते हुए जौरा की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है। भगवान महाकालेश्वर ने मेरी प्रार्थना को स्वीकार कर पूरे प्रदेश को बारिश कर राहत प्रदान की है। मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु प्रदेश में कार्य किया जायेगा। स्व-सहायता समूह की महिलायें, राशन की दुकान, स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म सिलने के साथ-साथ प्रदेश में दलिया बनाने के कारखानों का संचालन भी करेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अब हमारी माता-बहनों को पानी लाने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब पाइप लाइन बिछाकर हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाँव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कार्य हुआ है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना आए हैं तो खाली हाथ नहीं आए हैं, विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए हैं। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनकी सराहना सम्पूर्ण देश में हो रही है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में आमजन के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, किसानों के जीवन में खुशहाली लाने और हर जरूरतमंद को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया गया है।

Share:

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

 
भोपाल : 8 सितम्बर,2023 :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के जौरावासियों को अभूतपूर्व सौगात देते हुए नगर पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दी गई सौगात का जौरावासियों ने करतल ध्वनि से आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जौरा के साथ ही जिले के सबलगढ़ और कैलारस में बहनों के सशक्तिकरण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में 10 अक्टूबर को 1250 रूपये आयेंगे। आगे बढ़ाकर राशि को 3 हजार तक किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पानी में भीगते हुए जौरा की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है। भगवान महाकालेश्वर ने मेरी प्रार्थना को स्वीकार कर पूरे प्रदेश को बारिश कर राहत प्रदान की है। मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके बाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु प्रदेश में कार्य किया जायेगा। स्व-सहायता समूह की महिलायें, राशन की दुकान, स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म सिलने के साथ-साथ प्रदेश में दलिया बनाने के कारखानों का संचालन भी करेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अब हमारी माता-बहनों को पानी लाने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब पाइप लाइन बिछाकर हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाँव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कार्य हुआ है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना आए हैं तो खाली हाथ नहीं आए हैं, विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए हैं। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनकी सराहना सम्पूर्ण देश में हो रही है। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में आमजन के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, किसानों के जीवन में खुशहाली लाने और हर जरूरतमंद को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया गया है।

Share:

कांग्रेस की प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की मीडिया टीम ने बनाये प्रभारी

कांग्रेस की प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की मीडिया टीम ने बनाये प्रभारी

भोपाल, 08 सितम्बर 2023 :प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ को लेकर मप्र कांग्रेस, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों और प्रवक्तागणों को मीडिया से समन्वय स्थापित कर यात्रा के प्रचार-प्रसार के दायित्व का निर्वहन करने हेतु प्रभारी बनाया बनाया है। ये प्रभारीगण अपने प्रभार वाले क्षेत्रांे में यात्रा के दौरान पूरे समय वहां उपस्थित रहकर यात्रा के व्यवस्थित संचालन और प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालेंगे।

ये रहे प्रभारी
श्री मिश्रा ने बताया कि भोपाल संभाग में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज और प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, मालवा निमाड़ क्षेत्र-मीडिया उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम, प्रवक्ताद्वय अमीनुल खान सूरी और अमित चौरसिया, ग्वालियर संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष आर.पी. सिंह और प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, चंबल संभाग-प्रवक्ताद्वय अजीत सिंह भदौरिया और कुंदन पंजाबी, बुंदेलखंड-मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, प्रवक्ताद्वय संदीप सबलोक और अभिषेक गौर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा और प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, महाकौशल क्षेत्र-प्रवक्ताद्वय महेन्द्र अमूले और रोहित यादव, विंध्यक्षेत्र-प्रवक्ताद्वय शहरयार खान और रवि वर्मा, उज्जैन संभाग-प्रवक्ताद्वय विवेक गुप्ता और नीलाभ शुक्ला को कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा का प्रभारी बनाया गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तात्रय आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार और मिथुन सिंह अहिरवार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रहकर इन पूरी यात्राओं के समन्वय और प्रचार-प्रसार का दायित्व निभायेंगे। 
      


Share:

लाड़ली बहनों का किया सम्मान : विधायक शैलेंद्र जैन ने

लाड़ली बहनों का  किया सम्मान : विधायक शैलेंद्र जैन ने


सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन और उनकी पत्नी श्री मति अनु जैन द्वारा रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के अवसर पर लाड़ली बहिना उत्सव का आयोजन निज निवास  में किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकायें और आशा कार्यकर्ता बहिनें सम्मिलित हुई। 

श्रीमति अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि आप सभी बहिनें यहाँ आयी यह देखकर मन अति प्रसन्न है। मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूँ कि हमारे प्रत्येक कार्य में कदम से कदम मिलाकर साथ देती है, हम जो कुछ भी अच्छा कर पाते है वह केवल आपके ही सहयोग से ही संभव है। आज आंगनवाड़ियों के माध्याम से नगर के विभिन्न वार्ड़ो के कुपोषित बच्चों तक पहुँचकर उन्हें पोषण सामग्री देकर उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प भी यदि पूरा हो रहा है, तो वह केवल आप सभी बहिनोें के माध्यम से ही संभव हुआ है। मैं आप सभी को हमारे परिवार की ओर से रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें देती हूँ। 
विधायक शैलेन्द्र जैन ने आप सभी बहिनें घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य आदि की जानकारी लेती है साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक शिक्षा देने का कार्य करती है, जो हमारे समाज का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज हमारा भारत देश चारों तरफ विकसित हो रहा है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा साक्षरता का है। समाज में महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षत करने की नींव मेरी आंगनवाड़ी बहिनोें के द्वारा ही रखी जाती है। मैंने आपकी हिम्मत और साहस को हमेशा सर्वोपरी माना है और जरूरत पड़ने पर हर कदम आपके साथ खड़ा रहा हूँ। भविष्य में भी जहाँ कही भी आपको मेरी आवश्यकता होगी मैं आपके साथ खड़ा रहूँगा। 

इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, जिला अंत्योदय समिति अध्यक्ष प्रतिभा चौबे, नगर निगम एम.आई.सी. सदसय मेघा दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मध्यप्रदेश संघ की प्रदेश सचिव लीला शर्मा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना खटीक, सोनम नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकायें और आशा कार्यकर्ता बहिनें उपस्थित रही।
Share:

खुरई जैसा आस्था का सागर, ऐसा आस्था का महाकुंभ और कहीं नहीं देखाः बागेश्वर सरकार▪️दर्शन देने निकले बागेश्वर सरकार, सड़कों पर जनसमुद्र उमड़ा

खुरई जैसा आस्था का सागर, ऐसा आस्था का महाकुंभ और कहीं नहीं देखाः बागेश्वर सरकार

▪️दर्शन देने निकले बागेश्वर सरकार, सड़कों पर जनसमुद्र उमड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 8 सितम्बर ,2023
खुरई। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी ने कथा के समापन दिवस का आरंभ खुरई की सड़कों पर मिले प्रेम और आत्मीयता का गुणगान करते हुए किया। उन्होंने रामचरितमानस की एक ही चौपाई पर तीसरे दिन भी कथा जारी रखी और कथा संगति के महत्व की व्याख्या करते हुए मर्म तक पहुंच गई।
बागेश्वर सरकार ने कहा कि कि कथा के मुख्य यजमान भूपेंद्र सिंह जी ने मुझसे एक दिन आग्रह किया था कि गुरु जी आपको एक दिन खुरई के बीच से निकलना है। और आज मैंने उनका आग्रह पूरा किया तो क्या आनंदपूर्ण अनुभव हुआ है कि मैं पूरे जीवन भूल नहीं सकता। ऐसा आत्मीय भाव, ऐसा अभिनंदन, ऐसी चमक मेरे पागलों के चेहरों पर, ऐसा आस्था का महाकुंभ खुरई में देखने को मिला कि मन पर छाप छूट गई। ऐसा पहले कभी देखने नहीं मिला।

     उन्होंने बताया कि खुरई में आज मुझे इतने फूल घले,इतने फूल घले कि बता नहीं सकता। मैं खड़ा होकर यह अनुभव कर रहा था कि एक चौराहे पर एक बहिन ने केलों का गुच्छा दे मारा, पूरे एक दर्जन केले थे। सेवादार ने कहा यह क्या है महाराज जी चोट लग जाएगी, मैंने कहा ये स्वागत है! आगे बढ़े तो जगह जगह फूलों के साथ नारियल बरसने लगे। तब मुझे लगा कि ऐसे प्रेम में सिर न फूट जाए! तब मैं कुर्सी पर बैठा और फिर खड़ा नहीं हुआ।साधो जी सीताराम के जयघोष के साथ बागेश्वर सरकार ने कहा कि तुम सभी को वह चौपाई याद हो गई होगी जिसे मैं समझा रहा हूं तीन दिन से-
सो सब तव प्रताप रघुराई,
नाथ न खछु मोरी प्रभुताई।।

हनुमान जी का प्रताप क्या है जिसका श्रेय वे पूछने पर भी स्वयं नहीं लेते और कहते हैं कि प्रभु श्री राम के चरित्र को सुनने, गाने को इसका श्रेय देते हैं। हनुमान जी कहते हैं कि इसका परिणाम यह हुआ कि प्रभु अब हृदय में विराजमान हो गये हैं। भगवान राम उसी के हृदय में बैठते हैं जो प्रभु के चरणों में बैठता है। रावण लंका जलाना, विदेशी धरती पर प्रभु राम के नाम की पताका फहराना, माता सीता की खबर लाना सब प्रभु के चरित्र को अपने भीतर उतार लेने के कारण संभव हुआ।

     बागेश्वर सरकार ने कहा कि कोई साधु की संगति आपके जीवन में हो जाए तो वह संत सीधे भगवंत से मिला देने का काम करता है। मूर्ख भी सद्संगत पाकर सुधर जाता है और सज्जन भी कुसंग से कुमार्ग पर उतर जाता है। जिनके माथे पर टीका और गले में प्रभु राम की माला हो उसकी संगत करो। माता कैकेयी प्रभु राम से बहुत प्रेम करती थीं पर मंथरा की संगति में बिगड़ गईं। और हनुमान जी की संगति में आकर विभीषण भी प्रभु को पा गये। जैसी संगत वैसी रंगत यह कहावत असत्य नहीं है। उन्होंने पुष्प उद्यान के भंवरे से गंदगी के कीड़े की मित्रता की सुंदर कथा सुनाते हुए बताया कि भंवरे की संगत में नाली का कीड़ा भी  कमल की पंखुड़ी से भगवान शिव के शीश पर पहुंचा और वहां से गंगा के प्रवाह में तिर गया।

     बागेश्वर सरकार ने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन में तो अंधेरा ही अंधेरा था। लेकिन संगति से क्या हुआ, उलटा नाभम जपहूं जग जाना, वाल्मीकि भये ब्रह्म समाना। आदिकवि वाल्मीकि से नारद जी मिले तो उन्होंने कहा राम राम कहो। वाल्मीकि जी  मरा मरा कह जप पाए तो भी भगवान राम को पा गये।

     कथा के दौरान हुई भीषण बारिश को बागेश्वर सरकार ने कहा कि देखिए आज देवता भी नर्तन कर रहे हैं। झूम रहे हैं। बाहर इंद्रदेव भीतर बागेशवर सरकार बरस रहे हैं। बाहर की वर्षा तन को भिगा रही है और भीतर कथा मन को भिगा रही है। प्रकृति और संस्कृति दोनों यहां पोषित हो रही हैं।

     लोग कहते हैं हम सनातन को मिटा देंगे,अरे तुम से अपना जुकाम तो मिटता नहीं तुम क्या मिटाओगे। बागेश्वर धाम ने अयोध्या के बाद काशी मथुरा बाकी है का भी उल्लेख किया। कथा में मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, अबिराज सिंह, लखन सिंह परिजनों सहित उपस्थित थे। कई जनप्रतिनिधि बाहर व नगर से कथा श्रवण हेतु पधारे।

अन्नपूर्णा खुरई की सड़कों पर दर्शन देने निकले बागेश्वर सरकार, सड़कों पर जनसमुद्र उमड़ा, सड़कें फूलों से पट गईं


 यह खुरई के लिए एतिहासिक दिन था। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी जब अपनी अन्नपूर्णा नगरी के उनके ही शब्दों में ’पागलों’ को दर्शन देने निकले तो जन समुद्र सड़कों पर उमड़ पड़ा। लोग घरों से निकल कर उनके वाहन की आरतियां कर रहे थे। फूलों की वर्षा कर रहे थे। सभी वार्डों की भजन मंडलियां झांझ मजीरों से बागेश्वर धाम की सवारी का स्वागत कर रहे थे। 

     अपने निवास केके पैलेस की टैरेस से जनसमुदाय को दर्शन देकर बागेश्वर सरकार बायपास से रेलवे स्टेशन चौराहे तक पहुंचे। यहां से वे छतरी वाले रथ में बैठे। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह भी थे। यहां से जनज्वार उमड़ना आरंभ हुआ जो बढ़ता ही चला गया। परसा चौराहा, झंडा चौक, महाकाली शेड से सागर नाका तक की सड़क श्रद्धालुओं द्वारा बरसाए गए फूलों से पट गई। अपनी चिर-परिचित बाल सुलभ मुद्रा में बागेश्वर सरकार ने लोगों को आशीर्वाद दिया जनता का स्नेह और प्रेम स्वीकार किए। 

ज्यादातर घरों से परिवार निकल कर पूजा की थालियां लेकर उनका पूजन कर रहे थे। यह खुरई के लिए एतिहासिक और अविस्मरणीय क्षण थे। लोग जिनके आकर्षण में बंधे उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं वे स्वयं आज उनके द्वार पर उपस्थित हो रहे थे। लगभग एक घंटे तक की शोभायात्रा का समापन सागर नाका में हुआ जहां से बागेश्वर सरकार रथ से उतर कर अपने वाहन में बैठ कर सीधे कथास्थल की ओर रवाना हो गए।


Share:

Archive