आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी सीटो पर चुनाव लडेगी : विधायक जगतार सिंह, प्रदेश सह प्रभारी

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी सीटो पर चुनाव लडेगी  : विधायक जगतार सिंह, प्रदेश सह प्रभारी

तीनबत्ती न्यूज : 7 सितम्बर ,2023
सागर . पंजाब राज्य के दयालपुर विधायक एवं आम आदमी पार्टी के मप्र के सह प्रभारी जगतार सिंह ने कहा कि देश हित में गठबंधन समय की जरूरत है.
 श्री सिंह आज सागर प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि मप्र में दो दशक से भाजपा की सरकार है. मगर मूलभूत सुविधाओं से आम आदमी आज भी वंचित है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बेरोजगारों की लंबी कतार है. शिक्षा के सरकारी स्तर पर संस्थान का अभाव है.बिजली और स्वास्थ्य की सेवाएं कमजोर हैं. कर्जा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. उन्होने बताया कि प्रदेश की 230 सीटों पर आप के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगें.प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द घोषित हो जायेगी. दिल्ली और पंजाब की तरह मप्र में भी आम जन को गारंटी देगें. वादा नहीं करेगें. रेवड़ी कल्चर पर उन्होने कहा कि लोगों का पैसा लोगों को ही दे रहे हैं. विस क्षेत्रों में पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. मतदान केंद्र स्तर पर आप की टीम तैयार हो चुकी है. सभी जगह सर्वे किए जा रहे है। पार्टी ने अच्छे लोगो से आप से जुड़ने की अपील की है। इस मौके पर धर्णेद्र जैन, रामदास राज सहित पार्टी ने अन्य नेता मोजूद रहे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर : सीएम शिवराज सिंह▪️पत्रकारों के लिए अनेक घोषणाए की: मुख्यमंत्री निवास में हुए पत्रकार समागम में

भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर : सीएम शिवराज सिंह

▪️पत्रकारों के लिए अनेक घोषणाए की: मुख्यमंत्री निवास में हुए पत्रकार समागम में

तीनबत्ती न्यूज: 7 सितम्बर,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रूप में मीडिया प्रतिनिधियों का परिश्रम प्रशंसनीय है। पत्रकार साथी दिन-रात कार्य करते हैं। अनेक कठिनाइयों के बीच वे तथ्यों और समाचारों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। यही नहीं सरकार और अन्य सभी के लिए सेतु के रूप में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीडिया के लिए मेरे मन में बहुत आदर का स्थान है। आज इस पत्रकार समागम में अनेक साथियों से भेंट हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकार वर्ग के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें उपचार सहायता, बीमा योजना, आवास सुविधा, शिक्षा के लिए सुविधा आदि शामिल है। इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकारों को डिजिटल तकनीक प्रशिक्षण दिलवाने का कार्य भी करेगा। आज हुए पत्रकार समागम में पहली बार राजधानी में प्रदेश के अनेक जिलों के पत्रकार एकत्र हुए।

अत्याधुनिक होगा स्टेट मीडिया सेंटर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल के मालवीय नगर में पत्रकार भवन की भूमि वर्तमान में अनुपयोगी है। सभी की इच्छा है कि यहां नया भवन बने। इसे नया स्वरूप दिया जाएगा। नया भवन निर्मित किया जाएगा। नवनिर्मित भवन के साथ ही इसे स्टेट मीडिया सेंटर का दर्जा रहेगा। इसमें सभागार, पुस्तकालय, कैंटीन, सामान्य कक्ष सहित अन्य सुविधाएं होंगी। सेंटर में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे।

मीडिया के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की आत्मीय चर्चा

आज मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, न्यू मीडिया के विभिन्न माध्यमों और सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। आकाशवाणी, दूरदर्शन से जुड़े प्रतिनिधियों और एफएम चैनल के प्रतिनिधि भी पत्रकार समागम में शामिल हुए। वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर भी पत्रकार समागम में पहुंचे। राजधानी भोपाल सहित प्रमुख नगरों इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, चंबल, ग्वालियर और नर्मदापुरम सहित सभी संभागों के सभी जिलों के प्रतिनिधि आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबोधन के पश्चात मीडिया बंधुओं से आत्मीय भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया के बंधुओं को दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया और भोजन के पश्चात ही प्रस्थान करने का आग्रह किया। व्रतधारी अतिथियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में नवनिर्मित समत्व भवन और भोज ताल की सुंदरता का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की महत्वपूर्ण घोषणाएं

राजधानी के पत्रकार भवन की भूमि पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा।

वर्तमान में भोपाल में दो स्थानों पर पत्रकारों के लिए भूमि आवंटित कर कॉलोनी विकसित की गई है। अन्य नगरों में आज की आवश्यकता के अनुसार पत्रकारों की सोसायटी को भूमि प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए विधिवत कदम उठाए जाएंगे। इससे पत्रकार बंधुओं को अपना मकान बनाने के लिए व्यवस्था आसान होगी।

बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम राशि में 27 प्रतिशत वृद्धि की गई थी। बढ़ी हुई राशि पत्रकारों को नहीं भरना होगी। राज्य सरकार बढ़ी हुई राशि वहन करेगी। गत वर्ष की तरह ही पत्रकारों को प्रीमियम देना होगा।

65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों को बीमा के लिए प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा। पत्रकारों के जीवनसाथी (पति/पत्नी) के बीमा का प्रीमियम भीराज्य सरकार भरेगी।

बीमा योजना की अंतिम तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर की जाएगी।

अस्वस्थ होने पर पत्रकार बंधु को आर्थिक सहायता के लिए वर्तमान प्रावधान 20 हजार के स्थान पर 40 हजार रूपए किया जाएगा। गंभीर बीमारी की स्थिति में यह 50 हजार के स्थान पर एक लाख रुपये होगा।

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को मासिक सम्मान निधि की राशि 10 हजार के स्थान पर 20 हजार रूपए होगी।

सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार के अवसान की स्थिति में परिवार को आठ लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत अधिकतम ऋण की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रूपए की जाएगी।

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के बेटे-बेटियों की शिक्षा के लिए बैंक से ऋण पर उसके ब्याज पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 5 वर्ष के लिए राज्य सरकार वहन करेगी।

मध्यप्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकार साथियों की जरूरत के अनुसार उन्हें भोपाल में डिजिटल तकनीक का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इसके लिए जनसंपर्क विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं करेगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा।

पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए वरिष्ठ पत्रकारों की समिति गठित कर प्राप्त सुझावों पर राज्य शासन द्वारा अमल किया जाएगा।

पत्रकार समागम के अवसर पर मुख्यमंत्री और जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री विवेक पोरवाल, आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह, जनसंपर्क संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

पर्चा तो बहाना है, भारत को हनुमान जी का बनाना हैः बागेश्वर सरकार▪️जन्माष्टमी पर कथास्थल पर मनाया ठाकुर जी का जन्मोत्सव

पर्चा तो बहाना है, भारत को हनुमान जी का बनाना हैः बागेश्वर सरकार

▪️जन्माष्टमी पर कथास्थल पर मनाया ठाकुर जी का जन्मोत्सव

तीनबत्ती न्यूज : 7 सितम्बर,2023
खुरई। दुनिया में एक ही शक्ति बाला जी हनुमान के रूप में कलियुग में संकटमोचन के लिए विराजमान है। साधु संतों को जो पाखंडी और मंदिरों को शक्तिहीन कहने वालों और हली उल्लाह कहने वालों को हम ललकार कर कहते हैं कि सनातन धर्म में बागेश्वर की शक्तियों का सामना करने में तुम्हें नानी याद आ जाएगी। सत्य सनातन इतना पावर फुल है कि दुनिया का कोई मजहब सनातन के सूर्य की किरणों के तेज का सामना नहीं कर सकता। यह ओजपूर्ण वक्तव्य बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने खुरई में एक दिवसीय दिव्य दरबार के प्रारंभ में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए दिया है। दिव्य दरबार में बागेश्वर सरकार ने लगभग 30 अर्जियां स्वीकार कीं और उनसे संबंधितों को मंच पर दरबार में बुलाकर समस्या का उपाय बताया।

        मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह
 बागेश्वर सरकार ने दूसरे दिवस की श्री हनुमंत कथा के पूर्व दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक दिव्य दरबार लगाया। मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कथा पंडाल में बागेश्वर सरकार की आरती व स्वागत किया। धूप दीप नैवैद्य से व्यासपीठ के शास्त्र और मंच पर विराजे बाला जी सरकार का पूजन करने के पश्चात उन्होंने खुरई को आज पुनः अन्नपूर्णा नगरी का संबोधन देते हुए अपने आत्मीय “खुरई के पागलो“ बुला कर अपना संबोधन आरंभ किया। महाराज जी ने “साधो जी- सीताराम“ सन्यासघ बाबा और श्री प्रेतराज की जय के साथ आज जन्माष्टमी के पर्व पर “ हाथी घोड़ा पालकी - जय कन्हैया लाल की“ के जयकारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि पर्चों और मूर्तियों से समस्याओं का समाधान नहीं होता बल्कि भगवान का चरित्र जीवन में अंतरतम में उतार लेने से समस्या का समाधान होता है। जीवन में चमत्कार तभी होगा जब स्वयं को बाला जी के चरणों में समर्पित कर दो।

      श्रीमती सरोज सिंह

     बागेश्वर सरकार ने कहा है कि तुम सब इसलिए परेशान रहते हो क्योंकि समाधान के लिए कई विकल्पों, दरवाजों पर दस्तक देते हो। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे दरबार में धक्के खाने नहीं आएं। मैं इसलिए नहीं बुलाता कि मुझे तालियों, जयकारों की आवश्यकता है बल्कि मैं तो आप सभी के भीतर बैठे हनुमान को जगाने आया हूं। जीवन में कुछ पाना है, कौतुहल, क्रांति चमत्कार लाना है जीवन में तो तुम स्वयं को बागेश्वरधाम जाकर हनुमान जी के चरणों में समर्पित करके कहना कि आज से तुम हमारे और हम तुम्हारे हो गये। उन्होंने कहा कि हमारा पर्चा तो बहाना है, पूरे भारत को हनुमान जी का बनाना है। अब भारत में बजरंग बली की ही चलेगी।

       मेयर संगीता सुशील तिवारी
 
बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि भारत के पढ़े लिखे लोग हमारे दरबार पर हंसते थे, लेकिन अब तो हमने अंग्रेजों की भी ठठरी बार दी। अब यदि तुम सब मिलकर मेरा साथ दो हम इसे हिंदू राष्ट्र बना देंगे। उन्होंने सभी से कहा कि यदि सभी प्याज लहसुन मांसाहार त्याग कर मंत्र जाप का नियम प्रारंभ करें तो घर बैठे अर्जी सुन ली जाती है।
दिव्य दरबार में बागेश्वर सरकार के समक्ष अवसर पाने वाले लगभग 30 अर्जियों में ज्यादातर खुरई और ग्रामीण इलाकों से थीं। दतिया डबरा, बीना, सिलवानी, जरुआखेड़ा, सागर के श्रद्धालुओं को भी अवसर मिला। बिसराहा ग्राम के  एक बुजुर्ग और उनके परिवार के भक्तिभाव और सरलता से बागेश्वर सरकार इतने प्रभावित हुए कि उनको अपनी ओर से उपहार की सामग्री देकर उनके गांव का विवरण पूछा और बिसराहा आने की इच्छा जताई। धनौरा के दीवान खलक सिंह के परिवार के युवक को बुला कर समस्या का समाधान किया और सनातन यात्रा निकालने, हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने का निर्देश उन्हें दिया। खुरई क्षेत्र के कठेली, सिमरिया, सेमराहाट ग्रामों के श्रद्धालुओं को भी मौका मिला। सभी की समस्याएं पहले ही बागेश्वर सरकार ने लिख रखी थी और सुनने के बाद पर्चा पढ़वाया और वही विवरण पर्चों में लिखा हुआ निकला। सभी को समुचित उपाय समाधान बागेश्वर सरकार ने बताया। बच्चों और कुछ बहिनों से प्रतीक चिन्ह आदि स्वीकार किए। प्रेतबाधाओं से पीड़ित लोगों का भी अपनी शैली में उपचार किया।

बागेश्वर सरकार के सानिध्य में कथास्थल पर मनाया ठाकुर जी का जन्मोत्सव

 बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी ने यहां श्री हनुमंत कथा के द्वितीय दिवस जन्माष्टमी पर श्री ठाकुर जी कन्हैया जी का जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी धर्म का मर्म जानने वाले हैं और उनका धर्म साक्षात प्रभुश्री राम हैं।
व्यासपीठ का पूजन कर सभी देवताओं, गुरुओं का स्मरण कर कथा प्रारंभ करते हुए बागेश्वर सरकार ने कहा कि कितना अच्छा सौभाग्य है कि हम वर्ष 2023 के भाद्रपद मास में अष्टमी के पुण्य मुहूर्त पर द्वापर युग के धरती भू के भार का हरण करने वाले बंसी बजैया भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मदिवस को मना रहे हैं। हम और आप इस शुभ मुहूर्त पर भगवान की कथा गा रहे हैं, सुना रहे हैं, सुन रहे हैं। हमारे पूर्वज स्वयं को आज धन्य मान रहे होंगे कि उनका कोई वंशज यहां भगवान की कथा में बैठा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ही हमने बड़े पुण्यों से मानव तन पाया है। इंसान रूप में जन्म तो मिला लेकिन इंसान हो गया बेईमान, उसका हरिभजन में सिर दुखता है। लेकिन किसी की निन्दा करना हो तो तत्पर रहता है।

     बागेश्वर सरकार ने बताया कि निंदा सुनकर कोई महान नहीं बनता,निंदा में मौन रह कर महान होता है। और निंदा तो उसी की होती है जो जिंदा होता है, सफल होता है। राह चलते हाथी को देखते हो, कुत्ते भौंकते हैं वो भी पीछे से। उन्होंने कहा कि इंसानियत जिंदा रखिए। दुखियों की सेवा करिए, और प्रभु की भक्ति को हृदय में रखिए। उन्होंने कहा कि सेवक वही जो अपने स्वामी के गुणों की प्रशंसा करे, पुत्र वही जो पिता की प्रशंसा करे और शिष्य वही अच्छा जो गुरुदेव की महिमा के गुण गाए।
     उन्होंने कहा कि परमात्मा को सबकी खबर है,बेखबर की भी उसे खबर है। हम तो काया कुटिया में किराए से रह रहे हैं, परमात्मा ही सबकी डोर पकड़े हुए है। तुलसीदास जी कहते हैं कि सबही नचावत नाच गुसाईं, बंधी कीट मरकट की नाईं। बागेशवर महाराज ने कहा कि हमें भगवान की कथा सुनने और परमात्मा को बारंबार धन्यवाद देने की आदत होनी चाहिए। लेकिन आदमी तो हर काम फायदे के लिए करने का सोच रखने लगा है। उन्होंने कहा कि जीवन में सुबह शाम हरिनाम गाने की आदत होना चाहिए। हनुमान जी यही तो बताते हैं कि प्रभु नाम लेने से क्या क्या साध्य होता है।

ये रहे उपस्थित-
     कथा के द्वितीय दिवस प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह, जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, नवीन भट्ट, खुरई नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह सहित लाखों की संख्या में जनता ने कथा श्रवण किया।

Share:

भगवान श्रीकृष्ण से मेरी प्रार्थना है कि अंतिम क्षण तक करता रहूं जनता की सेवा: मंत्री गोविंद राजपूत

भगवान श्रीकृष्ण से मेरी प्रार्थना है कि अंतिम क्षण तक करता रहूं जनता की सेवा: मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 7 सितम्बर,2023
सागर :  भगवान श्रीकृष्ण से मेरी यही प्रार्थना है कि अंतिम क्षण तक जनता की सेवा करता रहूं और आगे भी मुझे इतना संबल दें कि मैं क्षेत्र और प्रदेश की सेवा इसी तरह से करता रहूं। आप सभी से मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद मिला है। इसके लिए मैं और पूरा राजपूत परिवार सदा आभारी रहेगा। यह बात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कही। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी मेरी कर्मभूमि है। क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। मेरा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा प्रदेश की उन विकसित विधानसभाओं में शामिल हो, जहां हर एक परिवार खुशहाल और समृद्ध जीवनयापन कर रहा है। जिसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मेरा वादा है कि सुरखी विधानसभा के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मैं और पूरा राजपूत परिवार आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और आपके दुख में दीवार की तरह और आपके सुख में परिवार की तरह सेवा में मौजूद रहेगा।

गुरूवार को कृष्ण जन्माष्टमी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। बुंदेली परम्परा के साथ मंत्री गोविंद सिंह का उनके शुभ चिंतकों ने स्वागत किया। वहीं बुंदेली लोक गीत कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कृष्ण जन्माष्टमी पर जन्मे गोविंद सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन पर सबसे पहले ज्ञानवीर कॉलेज स्थित मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान से सुरखी विधानसभा व पूरे प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।  वहीं सुरखी विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण एवं केक काटकर खुशियां मनाई और मंत्री राजपूत की दीर्घ आयु की कामना की। आकाश गोविंद सिंह राजपूत और उनकी टीम ने जरूरतमंदों को कपड़े और सामग्री का वितरण किया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 किलाकोठी में मंत्री राजपूत के पुत्र आकाश राजपूत द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे युवाओं का उत्साह बढ़ाया। खुले मैदान में रखी गई इस प्रतियोगिता के दौरान आंखों में पट्‌टी बांधकर मटकी फोड़ना थी, जिसमें कई युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी हाथ अजमाया। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सिमरिया के अंकित सिंह ने मटकी फोड़ी। विजेता को नकद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं में जमकर उत्साह देखने के लिए मिला। कार्यक्रम के दौरान अंत्योदय समिति अध्यक्ष रामकुमार पप्पू तिवारी, अर्पित पांडे, राजू बड़ोनिया, उषा पटेल, कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र रावत, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, सुरखी विधानसभा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए हजारों लोगों ने मंत्री राजपूत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Share:

भारत जोड़ो यात्रा की पहली बर्षगाठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

भारत जोड़ो यात्रा की पहली बर्षगाठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

 सागर 7 सितंबर। जिला शहर कांफ्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मै  भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का आरम्भ कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन गौर मूर्ति से आरम्भ हुई जो कटरा मस्जिद होते हुए राधा टाकीजहोते हुए भगवान गंज स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर समाप्त हुई जहाँ शामिल लोगो का सम्मेलन किया गया.सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे एवं महेश जाटव सहित सेवादल के साथी हाथो मै राष्ट्रीय ध्वज को थामकर छल रहे थे।
       सभा को सबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहाँ कि देश के युवाओं की आवाज़ राहुल गाँधी द्वारा की गई ऐतिहासिक पदयात्रा ने ने देश को प्रेम और भाई चारे का सन्देश दिया। इस पदयात्रा से देश मै सद्भावना का माहौल बना है।
 पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है और भाजपा नफरत फैलाकर तोड़ने का काम करती है . राहुल गाँधी ने लोगो को जोड़ा है. वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित,सुरेन्द्र सुहाने,आशीष ज्योतिषी  ने भारत जोड़ो यात्रा दिवस की महत्ता को बताया।सभा का संचालन सुरेंद्र चौबे ने तथा आभार जितेंद्र रोहण ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैलाश सिंघई दाउ,डॉ संदीप सबलोक,अखिलेश मोनी केशरवानी  चक्रेश सिंघई,देवेंद्र खटीक,  माधवी चौधरी, शैलेन्द्र तोमर,राकेश राय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी नीलोफर चमन अंसारी रजिया खान गोपाल प्रजापति, कोमल प्रजापति दामोदर कोरी आनंद तोमर अवधेश तोमर  द्वारका चौधरी, सीताराम पचकोड़ी,सुनील भदौरिया दीपक मिश्रा,पिंजवानी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान,दुर्गा रावत  नाथू चौधरी मनीष जैन ऋचा सिंह,राहुल रजक साजिद रायन, रिकू केशरवानी, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल रजक,हरिश्चन्द्र सोनवार चंद्रप्रभा दुबे, रंजीता राणा,वीरेन्द राजे रोहित मांडले,भइयन पटेल चंद्रभान अहिरवार, जय रैकवार, आनंद हेला, इमरान मकरानी मनोज सोनी,हामिद अंसारी वीरू चौधरी रानी विश्वकर्मा,दुलीचंद सकवार सहित सेकड़ो लोग इस पदयात्रा मै शामिल हुए।
Share:

सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर 07 सितंबर 2023 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बताया है कि नगरीय निकायों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय-सीमा में कराने के उद्देश्य से निविदा अवधि में कमी की गई है। अब मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, कायाकल्प योजना, विशेष निधि एवं अन्य राज्य प्रवर्तित योजनाओं में स्वीकृत सड़कों तथा अधोसंरचना विकास कार्यों में 10 लाख रूपये से अधिक मूल्य की निविदाओं के लिये प्रथम आमंत्रण में 10 दिन तथा द्वितीय आमंत्रण में 7 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। यह छूट 15 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित की गई निविदाओं पर प्रभावशील रहेगी। पूर्व में यह अवधि क्रमश: 30 दिवस तथा 15 दिवस थी।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि सभी 413 नगरीय निकायों में सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिये अन्य मदों के अतिरिक्त कायाकल्प योजना के प्रथम चरण में 350 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वितीय चरण में स्वीकृत 800 करोड़ रूपये में से 470 करोड़ रूपये की स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये नगरीय स्टेट क्वालिटि मॉनिटर्स नियुक्त किये गये हैं। गुणवत्ता नियंत्रण के उद्देश्य से गोपनीयता के लिये सेंपल की बार-कोडिंग कर रेंडम लेब का चयन कर टेस्टिंग की जायेगी। 

Share:

SAGAR: दलित युवक की हत्या : छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करना चाहते थे आरोपी

SAGAR: दलित युवक की हत्या : छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करना चाहते थे आरोपी 

 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर : सागर जिले  के खुरई थाना क्षेत्र के बरोडिया नौनागिर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पीट पीट कर युवक नितिन अहिरवार  की जान लेने का मामला सामने आया है। वहीं विवाद के दौरान बीचबचाव करने आई युवक नितिन अहिरवार की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की गई।  पुलिस 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार करने और आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की है।

मृतक की बहन ने बताया कि गुरुवार को विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। मेरे साथ पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ मैंने प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा था कि राजीनामा कर लेंगे। लेकिन वह धमकाकर घर से चले गए। इसी दौरान
भाई नितिन पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 18 साल निवासी बरोदिया नौनागिर उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। जहां उन्होंने भाई नितिन के साथ जमकर मारपीट की। विवाद की सूचना पर मां मौके पर पहुंच गई । वहीं बीचबचाव करने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की। मैं गई तो मेरा मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर पीटा। इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर गया। बेहोश होने के बाद भी वह भाई के साथ मारपीट करते रहे। घटना के बाद भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में मां घायल हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

 घटना को लेकर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलना के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में 06 सदस्सीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अनु.जाति विभाग, जगदीश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर,श्री तुलाराम अहिरवार जिला पंचायत सदस्य सागर, श्री देवेंन्द्र तोमर महामंत्री म.प्र.कांग्रेस एवं श्री लोकमन कुशवाहा सह प्रभारी सागर को शामिल किया जाकर संपूर्ण घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित कर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 
 

Share:

MP: लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक को किया गिरफ्तार :डेढ़ लाख की मांगी थी रिश्वत

MP: लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक को किया  गिरफ्तार :डेढ़ लाख की मांगी थी रिश्वत

तीनबत्ती न्यूज : 6 सितम्बर,2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक सहकारिता निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा एनओसी प्रदान करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी पहली किस्त लेते ही लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया। 
दरअसल कुशाग्र शर्मा निवासी सांवरिया नगर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उन्हें विश्वास गृह निर्माण समिति में महेश राजपूत से एक प्लॉट खरीदा था। जिनकी रजिस्ट्री के लिए उन्हें एनओसी की आवश्यकता थी। एनओसी प्रदान करने के लिए विश्वास गृह निर्माण समिति के सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत कुशाग्र शर्मा ने लोकायुक्त को की थी।  


वहीं शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरा जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए लेते हुए सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन को
विभाग के श्रम शिविर के दफ्तर में ही रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने निरीक्षक के बैग से 50 हजार की राशि बरामद की है।

डेढ़ लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

प्रवीनजैन विश्वास गृह निर्माण संस्था के प्रशासक बने हुए थे। इसी संस्था के एक प्लॉटधारक पीड़ित कुशाग्र शर्मा NOC मांग रहे थे। इसके लिए जैन ने फरियादी से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। आखिर में 1 लाख 15 हजार पर बात तय हुई। इसी रिश्वत की किश्त 50 हजार रुपए लेते हुए उन्हें पकड़ा गया। कार्रवाई डीएसपी प्रवेश बघेल, कार्यवाहक निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान और टीम ने की। रिश्वत की राशि जैन के बैग में रखी हुई मिली। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।  



__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___

"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।

_____________

_______
_________
____________________________

Share:

Archive