www.richhariyagroup.com

नर्मदा पथ के महायोगी समर्थ दादा गुरु 9 सितम्बर को सागर में : "नर्मदा चिंतन एक संवाद " पर करेंगे चर्चा

नर्मदा पथ के महायोगी समर्थ दादा गुरु 9 सितम्बर को सागर में : "नर्मदा चिंतन एक संवाद " पर करेंगे चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 06 सितम्बर,2023
सागर। भारत की महान योग परम्परा के वाहक ,महान योगी नर्मदा पथ के महायोगी समर्थ दादा गुरु 9 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर में "नर्मदा चिंतन एक संवाद " विषय पर
पर उद्बोधन देंगे। विश्विद्यालय के संस्थापक कुलपति डा अनिल तिवारी ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महायोगी समर्थ दादा गुरु पहली बार सागर आधार रहे है । वे नर्मदा नदी के भक्त है। 1058 दिन (2 साल 11 माह से) निराहार केवल माँ नर्मदा जल पर आश्रित रहकर प्रकृति  की सेवा में लगे है। नदी को जानो नदी है तो सदी है।के साथ उनकी जीवन यात्रा चल रही है। प्रकृति बचाओ का उद्देश्य लेकर दादा गुरु जुटे है। वे  स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सिरोंज में 9 सितम्बर 2023, शनिवार, को स्वाद करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे. से शुरू होगा। 


एक महायोगी जिनकी सेवा साधना वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज  :जानिए

नर्मदा पथ के महायोगी की सेवा साधना क्यों वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है जानिए प्रमाणिक निर्विकार सत्य।

लगभग ढाई लाख किलो मीटर सम्पूर्ण भारत वर्ष के अनेक प्रांतो में अखंड निराहार जन जागरण यात्रा कर चुके और आज भी जारी है। श्री दादागुरु 3200 किलो मीटर की पैदल निराहार केवल नर्मदा जल पर नर्मदा सेवा परिक्रमा भी पूर्ण कर चुके हैं। तीन बार रक्त दान कर चुके ज्ञान विज्ञान के लिए अकल्पनीय अविश्वनीय किंतु सत्य प्रत्यक्ष दादागुरु की अखंड निराहार महाव्रत साधना देश दुनियां के लिए अब एक शोध का विषय बन चुकी है।

सात वर्ल्ड रिकार्ड बने

प्रकृति पर्यावरण नदियों के शुद्धिकरण संरक्षण संवर्धन और जीवंत शक्ति की प्रमाणिक मिशाल बने दादागुरु के नाम अभी तक सात सात वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो चुके है देश दुनियां के पहले अवधूत संत है जिनका नाम कई बार वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है।सदी की अकल्पनीय यात्रा में निकले दादागुरु ने प्रकृति, पर्यावरण, नदियो, जल, मिट्टी के संरक्षण व संवर्धन के लिए 3200 किलो मीटर की पैदल, निराहार नर्मदा परिक्रमा की है यह देश दुनिया की पहली ऐसी यात्रा है जिसमें कोई संत प्रकृति, पर्यावरण जल मिट्टी के लिए निराहार चल रहे हैं।
निराहार साधना महाव्रत
मां नर्मदा धरा,धेनु,प्रकृति पर पूर्ण केंद्रित दादागुरु समर्थ सद्गुरु की अकल्पनीय अखंड निराहार महाव्रत साधना मां नर्मदा पथ के परम् तपस्वी तपोमूर्ति, महायोगी समर्थ सदगुरु दादागुरु आज देश दुनियां के लिए एक रहस्य बनता जा रहा है ।
देश दुनियां के एक मात्र ऐसे अवधूत संत गुरु जिन्होंने प्रकृति, धरा, धेनु, जीवनदायिनी पवित्र नदियों के साथ मां नर्मदा पर पूर्ण केंद्रित जीवन जीकर अपना सर्वस्व समर्पित कर जीवंत मिसाल बने । एक अपराजित महायोगी जिसने ज्ञान विज्ञान की जड़ो को हिला दिया, विगत 35 माह से अनवरत एक अवधूत की निर्विकार सेवा साधना का जीवंत प्रामणिक सत्य देखिए.. दादागुरु की 35 माह से जारी अखंड निराहार महाव्रत साधना के दौरान प्रतिदिन की दिनचर्या जो आज भी निरंतर जारी है.....
अनवरत नित्य 18 घंटे दिन रात चल रहा


सेवा ध्यान साधना जागरण
संपूर्ण भारत व नर्मदा तीर्थ क्षेत्र व अन्य प्रांतों में अखंड सत्संग, धर्म सभाएं, जन जागरण , संवाद, निरंतर सेवा कार्य कर रहे ।अभी तक लगभग दो लाख किलोमीटर की जन जागरण यात्रा पूर्ण कर चुके। भारत के अनेक राज्य जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल मुख्यतः है । तीन बार महाव्रत के दौरान ही रक्त दान किया ज्ञान विज्ञान जगत के लिए शोध का विषय बना।
13 बार मांधाता परिक्रमा कर चुके

देश के अनेक प्रांतों में अनवरत प्रकृति धरा धेनु नदियों पर केंद्रित विशेष संवाद सत्संग निरंतर जारी । भारत के अनेक विद्यालय महाविद्यालय में समर्थ संवाद "नदी को जानो", नदी नही तो सदी
नही के महावाक्य के साथ अनेक जिले प्रांत में युवा संवाद की अखंड श्रृंखला जारी। ओम्कारेश्वर तीर्थ क्षेत्र में अकल्पनीय चातुर्मास साधना में दादागुरु निर्विकार ओमकार प्रकृतिमयी साधना में लीन रहे । विश्व के असाधारण पर्वत मांधाता में साधना के दौरान प्रकृति केंद्रित जीवन शैली व्यवस्था और विकास संरक्षण सम्वर्धन के साथ, आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण के लिए, जन जन को जाग्रत कर रहे राष्ट्र आराधना प्रकृति उपासना का जीवंत केंद्र बना मांधाता ।
 चातुर्मास के समय मांधाता पर्वत बना दादागुरु की निर्विकार प्रकृति संरक्षण संवर्धन की पाठशाला । नित्य नर्मदा दर्शन के साथ देववृक्षों की पूजन स्थापना के साथ, धरा धेनु नर्मदा, ओमकार स्वरूप मांधाता की सगुण शक्ति उपासना से जोड़ने, दादागुरु की अनूठी पाठ शाला बना मांधता ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विट्ठलभाई पटेल की स्मृति सम्मान समारोह और संगीत निशा 10 सितम्बर को इंदौर में▪️वैज्ञानिक, एम्स के डॉक्टर, फिल्म निर्देशक और 3 पत्रकारों का सम्मान

विट्ठलभाई पटेल की स्मृति सम्मान समारोह और संगीत निशा 10 सितम्बर को इंदौर में

▪️वैज्ञानिक, एम्स के डॉक्टर, फिल्म निर्देशक और 3 पत्रकारों का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 06 सितम्बर,2023
इंदौर
। जाने-माने फिल्म गीतकार, समाजसेवी, व्यवसायी और नेता विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में 9वां स्मृति समारोह 10 सितम्बर को होगा। इस आयोजन में संगीत निशा के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम रविवार 10 सितम्बर शाम 6 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा।

 'भुलाए नहीं भुलती भैया की याद' शीर्षक से होने वाले इस सालाना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के सदस्य डॉ ध्यानेश्वर मनोहर मुळे होंगे। सम्मान समारोह के उपरांत संगीत निशा का आयोजन होगा, जिसके प्रमुख स्वर होंगे मुंबई के वैभव वशिष्ठ, इशिता विश्‍वकर्मा, तेजल विश्‍वकर्मा और इक़बाल ख़ान। संगीत संयोजन अभिजीत गौड़ का होगा। यह जानकारी विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक ललित अग्रवाल और सह-संयोजक सुधीर मालवीया ने दी। उन्होंने बताया कि स्व विट्ठलभाई पटेल 'भैया' की स्मृति में होने वाला यह नवम आयोजन है। यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है।


इन हस्तियों का सम्मान

    इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा। इनमे चीफ साईंटिस्ट (सीएसआईआर) नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ के डॉ टीएस राणा, विख्यात हृदय शल्य चिकित्सक (एम्स) नई दिल्ली के डॉ अशोक कुमार जयंत, सागर के वरिष्ठ शिक्षाविद् संगीताचार्य कवि एवं शायर डॉ गजाधर सागर, फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं राष्ट्रीय ख्याति के संगीत शो आयोजक हेमंत कुमार महाले (मुंबई), दुर्लभ ग्रामोफोन रेकॉर्ड संकलनकर्ता सुमन चौरसिया एवं प्रदेश के तीन वरिष्ठ पत्रकारों हेमंत पाल, कैलाश यादव और राजेश ज्वेल का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के सूत्र-संचालक होंगे सुमित्रा जोशी तथा संजय पटेल। 


विठ्ठलभाई पटेल स्मृति - प्रसंग  स्वागत समिति में सुनील पटेल, हेमचंद जैन, अन्नी दुबे, आदित्य पटेल हीरक पटेल, धारणा पटेल एवं विट्ठलभाई पटेल परिवार एवं मित्र (सागर)
और अनमोल तिवारी, सुनील मंघारमानी, मुकेश गर्ग जे. के. शर्मा, संजय बागड़ी, सार्थक अग्रवाल संचित अग्रवाल, • हर्ष अग्रवाल सृष्टि अग्रवाल, नीलेश कटारा राजेन्द्र जैन, भरत अहीरे (इन्दौर) शामिल है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: ट्रेक्टर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार : झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखा था ट्रैक्टर

SAGAR: ट्रेक्टर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार : झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखा था  ट्रैक्टर


तीनबत्ती न्यूज : 06 सितम्बर,2023
सागर। सागर जिले की सानोधा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी का ट्रैक्टर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को धरदबोचा। उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को फरियादी नरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी 
 हिलगन ने सानीधा थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 0549 मय ट्राली के घर के सामने खड़ा था। रात के समय अज्ञात चोर ट्रैक्टर-ट्राली ले गए है।

वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम पगारा की ओर कुछ लोग ट्रैक्टर और ट्राली बेचने के लिए घूम रहे हैं। वे ग्राहक तलाश रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई रवाना हुई। टीम ने ग्राम पगारा पहुंचकर ईंट भट्टों और गांव के आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान पगारा के पास रोड किनारे झाडियों में ट्रैक्टर खड़ा हुआ मिला। साथ ही कुछ दूर दो लोग घूमते दिखे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजय पुत्र भागवान सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी ग्राम हिलगन और मुस्कान उर्फ कृष्णकुमार पुत्र राजकुमार चढार उम्र 19 साल निवासी ग्राम पगारा होना बताया। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाई। थाने में पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम हिलगन से अपने साथी शुभम पुत्र परषोत्तम रावत उम्र 20 साल व गोविंद पुत्र 'मोतीलाल पटेल उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम पगारा के साथ ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने की वारदात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम और गोविंद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की गई। सानौधा थाना प्रभारी आरपी दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

इनका सराहनीय योगदान 

उक्त चोरी गये मशरूका ट्रेक्टर एंव ट्राली जप्त करने एंव आरोपीयो को पकड़ने मे निम्न अधिकारी एंव कर्मचारीयो निरी.आर.पी दुबे, सउनि जयसिह ठाकुर, सउनि प्रीति थापा, प्र. आर. 1011 प्रकाश, प्र. आर. 331 राजेश पाण्डेय, प्र. आर. 56 उमेश तिवारी आर.467 अंशुल, आर. 1007 शाहिद खान, आर. 31 नानका, आर. 1804 सुनील आर. 1268 योगेश की भूमिका मे विषेश योगदान रहा है

Share:

एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर अभ्यास : सागर की हॉकी टीम को मिली बड़ी सफलता▪️,दमोह, गुना को हराकर फ़ाइनल खेली सागर टीम ने भोपाल को हराया

एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर अभ्यास : सागर की हॉकी टीम को मिली बड़ी सफलता
▪️,दमोह, गुना को हराकर फ़ाइनल खेली सागर टीम ने भोपाल को हराया

तीनबत्ती न्यूज: 05 सितम्बर,2023
सागर : सागर के खिलाड़ियों को स्मार्ट सिटी द्वारा एक बहुत बड़ी सौगात खेल परिसर मैदान में एस्ट्रो टर्फ  हॉकी मैदान की दी गई है। यह बात हॉकी फीडर सेंटर सागर के खिलाड़ी मोहम्मद नफीस खान ने खेल परिसर मैदान में आयोजित सागर हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में भोपाल से जीतने के बाद कही।
 उन्होंने कहा की हमारे शहर में टर्फ जैसी सुविधाओं के अभाव में चट मैदान में हमें हॉकी खेलना पड़ती थी जिससे सागर में हॉकी खेल पिछड़ गया था आज एस्ट्रो  टर्फ मैदान मिलने से सागर में बहुत अच्छी हॉकी प्रेक्टिस हो रही है जिससे हमें यह फायदा मिला की आज इस पहले टूर्नामेंट में हमनें जीत हासिल की है। पहला मैच हमनें 9 गोल से दमोह से जीता फिर दूसरा मैच 5 गोल से गुना से जीतकर फ़ाइनल में पहुंचे। आज फ़ाइनल मैच में हमारी टीम ने भोपाल जैसी मजबूत हॉकी टीम को हराकर विजेता का ख़िताब हासिल किया है। ये हमारे सागर की बड़ी उपलब्धि है। हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें स्मार्ट सिटी के आने से टर्फ मिला है, हमारे फीडर सेंटर के बच्चे हॉकी में पिछड़ गए थे अब उन्हें खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं मिल रहीं हैं।  हम इस अनमोल सौगात एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान को सम्हाल कर रखेंगे और सागर से नेशनल खिलाड़ी निकले इसका पूरा जोर लगाकर प्रयास करेंगे। 


एक अन्य खिलाड़ी समीर खान ने कहा की पहले हम चट ग्राउंड पर खेलते थे जिससे बहुत अच्छी प्रेक्टिस नहीं हो पाती थी जबकि दमोह, भोपाल आदि अन्य शहरों में हॉकी के टर्फ मैदानों पर खिलाड़ी प्रेक्टिस करते थे। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा दिए गए इस टर्फ मैदान पर हमारी बहुत अच्छी प्रेक्टिस हो रही है इसके लिए हम धन्यवाद देंगे। हम सभी का खेल एम्प्रूव हुआ है पहले की अपेक्षा काफ़ी सुधार आया है। अब सागर की हॉकी को प्रसिद्धि और मिलेगी। हम इस बहुत ही अच्छे टूर्नामेंट में आज विजेता बने हैं।
Share:

SAGAR: एसपी ऑफिस के सामने युवती ने खाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती

SAGAR: एसपी ऑफिस के सामने युवती ने खाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती

तीनबत्ती न्यूज:05 सितम्बर,2023
सागर । सागर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब  28 वर्षीय युवती ने जहर पी लिया और युवती बदहवास होकर सड़क पर गिर गई। तभी एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा मौके पर पहुंचे और स्वयं के वाहन से युवती को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती के बयान अभी नहीं हो सके हैं। पुलिस को युवती के पास से एक आवेदन मिला है। जिसमें उसने अपनी पीड़ा और शिकायत लिखी है। हालांकि पुलिस आवेदन के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।


जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ पीने वाली युवती पूनम पुत्री राजाराम प्रजापति उम्र 28 साल निवासी मस्जिद वार्ड छोटी बजरिया बीना की है। उसने 21 अगस्त को बीना थाने में शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में बताया था कि वह बीना के मस्जिद वार्ड में किराए के कमरे में रहती है। यहां वर्ग विशेष के लोग उसे परेशान कर रहे थे। शादी करने का दबाव बना रहे थे। युवती को लगातार परेशान किया जा रहा था। लेकिन बीना में सुनवाई नहीं हुई तो युवती मंगलवार को सागर एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची थी। लेकिन यहां उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। मामले में युवती का इलाज चल रहा है।


एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में जांच की जा रही है। युवती के बयान लिए जाएंगे। वहीं जांच के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आए, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







Share:

पीएम मोदी 14 सितम्बर को बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे▪️सीएम ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी 14 सितम्बर को बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे

▪️सीएम ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई

तीनबत्ती न्यूज :05 सितंबर 2023
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 तारीख को सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे। बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। प्रदेश में डेढ़ लाख करो़ड़ का निवेश और होने वाला जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी भोपाल में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले विकास रथों को रवाना करने के बाद दी। ये विकास रथ आमजन को अवगत कराने के लिए “विकास किया है-विकास करेंगे“ की थीम पर आधारित हैं। विकास रथों को जिलों की यात्रा के लिए रवाना किया। यह रथ ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 40 दिन तक भ्रमण करेंगे। प्रदेश में कुल 127 विकास रथ चलाये जा रहे है।

हमारी सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा किया है
      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार ने प्रदेश को देश के विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है। हमारी सरकार की अनेकों उपलब्धियाँ हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदेशवासियों को यह बताएं कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के लिए हमने क्या-क्या कार्य किए हैं। हमारे विकास रथ हमारी उपलब्धियों और रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखेंगे। सड़कें, सिंचाई की व्यवस्था, अर्थव्यवस्था की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के प्रबंध आदि हर क्षेत्र में प्रगति हुई है। गाँव-शहरों का विकास, फसलों का उत्पादन, प्रदेश में आने वाला निवेश निरंतर बढ़ा है। प्रचार रथ के द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में प्रदर्शित करेंगे विकास रथ

    उल्लेखनीय है कि विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जायेंगे। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जायेगी। जिसमें इसके साथ रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे।
       इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:

श्रीदेव गोर्वधन मंदिर का पहुंच सड़क मार्ग बनेगा और हाईमास्क लाईट लगेगी : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी▪️यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन

श्रीदेव गोर्वधन मंदिर का पहुंच सड़क मार्ग बनेगा और हाईमास्क लाईट लगेगी : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

▪️यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन


सागर। सिद्ध क्षेत्र भगवान श्रीदेव गोर्वधन मंदिर रिमझिरिया के पहुंच मार्ग की सड़क का निर्माण एवं हाईमास्क लाईट लगवाने की मांग को लेकर यादव महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज नगर निगम कार्यालय में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से मुलाकात की और महापौर श्री मति संगीता तिवारी के नाम ज्ञापन दिया। इस पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने उनकी मांगे मानते हुए कहा कि श्री देव गोवर्धन मंदिर हम सभी की आस्था का केंद्र है। वहा सड़क निर्माण और बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर क्षेत्र को अधिक बेहतर बनाया जाएगा। 

यादव महासभा ने बताया किश्रीदेव गोर्वधन मंदिर यादव समाज के साथ-साथ सभी सनातनियों की आस्था का केन्द्र है यहाँ सैकडो लोग प्रतिदिन दर्शन करने एवं पूजा पाठ करने जाते है मंदिर जाने का पहुँच मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है जिससे श्रद्धालुओ को मंदिर जाने में असुविधा होती है मंदिर परिक्षेत्र पर स्ट्रीट लाईट की उचित व्यवस्था न होने से अंधेरा रहता है। महापौर  से निवेदन है कि श्रीदेव गोर्वधन मंदिर जाने की सड़क का निर्माण एवं हाईमास्क लाईट लगवाए जाए ताकि व्यवस्था बन सके।
 
ज्ञापन देने वाले यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल में शिवशंकर यादव, पार्षद: शिवशंकर यादव अध्यक्ष, प्रमोद यादव, गोपीलाल यादव , अन्जय यादव ,संजीव यादव अतुल यादव ,वासु यादव , पवन यादव मुकेश यादव अभिषेक यादव  मोनू यादव शनि यादव राजेश यादव अनिमेष यादव अनिकेत यादव  दीपक यादव समेत अनेक लोग शामिल रहे।
Share:

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी का खुरई में तीन दिवसीय कथा आयोजन 6 सितम्बर से▪️खुरई में निकली भव्य कलश यात्रा

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं  धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी का खुरई में तीन दिवसीय कथा आयोजन 6 सितम्बर से

▪️खुरई में निकली भव्य कलश यात्रा


तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर,2023
खुरई। खुरई में मंगलवार सुबह बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी की तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा आयोजन के पहले दिन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य रूप से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमति सरोज सिंह ने मां बीजासेन देवी मंदिर में प्रवेश कर मां विधिवत् पूजन अर्चन किया इसके बाद यात्रा में शामिल हुईं महिलाओं माताओं बहनों के साथ समस्त कलशों का विधिविधान से पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा किला स्थित मां बीजासेन देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के गुरुनानक वार्ड, गुरुद्वारा रोड, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, पठार, शिवाजी चौक से होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस किला में आकर संपन्न हुई। 



यात्रा में माताओं,बहनों, बेटियों सहित बुजुर्गों ने भी उत्साह दिखाते हुए बागेश्वर पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज के जयकारे लगाए। यात्रा में डी-जे और बुंदेली परंपरा अनुसार ढ़ोल, नगाड़े, गाजे बाजों के साथ दुल दुल घोड़ी का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही साथ यात्रा में शामिल हुईं सभी माताओं बहनों ने जमकर नाच गाना भी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कथास्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कल शाम कथास्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यवस्था हेतु बनाई गई विभिन्न टीमों के सदस्यों को कथास्थल पर ही संबोधित कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई के कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों और प्रशासन की समवेत शक्ति से यहां विशाल आयोजन सफलतापूर्वक होते रहे हैं। पूजज्य बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर की कथा का आयोजन ऐसा है जिसमें प्रदेश,देश और विदेशों तक से श्रद्धालु आते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी इस बात का ध्यान रखें कि हमारे अनुशासित और व्यवस्थित आयोजन से खुरई की प्रतिष्ठा जुड़ी है । हमारे सर्वोत्तम व्यवहार का संदेश दूर दूर तक जाएगा।

अच्छी वर्षा के लिए आयोजन 

 मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश और देश में अच्छी बारिश की कामना सिद्धि हेतु हो रहा है जिसमें किसानों, व्यापारियों और समस्त प्राणियों की खुशहाली समृद्धि का मनोरथ है। हमारी प्रार्थनाएं व्यर्थ नहीं जाएंगी और  बारिश की संभावना को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडालों  की व्यवस्था की गई है जो ब्लाक्स में विभाजित होंगे। सभी के सेवादारों और प्रभारियों की जिम्मेदारी निश्चित की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा नगरपालिका सहित सभी विभागों के स्टाफ को कथा आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाया गया है। परिसर में पेयजल और निस्तार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है। कथा स्थल के निकट दूकानदारों को व्यवस्थित रूप से दूकानें आवंटित की गई हैं। मंत्री श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र खुरई सहित सभी श्रद्धालुओं से कथाश्रवण हेतु आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया है।

Share:

Archive