SAGAR: ट्रेक्टर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार : झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखा था ट्रैक्टर
तीनबत्ती न्यूज : 06 सितम्बर,2023
सागर। सागर जिले की सानोधा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी का ट्रैक्टर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को धरदबोचा। उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को फरियादी नरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी
हिलगन ने सानीधा थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 0549 मय ट्राली के घर के सामने खड़ा था। रात के समय अज्ञात चोर ट्रैक्टर-ट्राली ले गए है।
वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम पगारा की ओर कुछ लोग ट्रैक्टर और ट्राली बेचने के लिए घूम रहे हैं। वे ग्राहक तलाश रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई रवाना हुई। टीम ने ग्राम पगारा पहुंचकर ईंट भट्टों और गांव के आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान पगारा के पास रोड किनारे झाडियों में ट्रैक्टर खड़ा हुआ मिला। साथ ही कुछ दूर दो लोग घूमते दिखे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजय पुत्र भागवान सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी ग्राम हिलगन और मुस्कान उर्फ कृष्णकुमार पुत्र राजकुमार चढार उम्र 19 साल निवासी ग्राम पगारा होना बताया। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाई। थाने में पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम हिलगन से अपने साथी शुभम पुत्र परषोत्तम रावत उम्र 20 साल व गोविंद पुत्र 'मोतीलाल पटेल उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम पगारा के साथ ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने की वारदात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम और गोविंद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की गई। सानौधा थाना प्रभारी आरपी दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
इनका सराहनीय योगदान