SAGAR: एसपी ऑफिस के सामने युवती ने खाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती

SAGAR: एसपी ऑफिस के सामने युवती ने खाया जहर, हॉस्पिटल में भर्ती

तीनबत्ती न्यूज:05 सितम्बर,2023
सागर । सागर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब  28 वर्षीय युवती ने जहर पी लिया और युवती बदहवास होकर सड़क पर गिर गई। तभी एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा मौके पर पहुंचे और स्वयं के वाहन से युवती को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती के बयान अभी नहीं हो सके हैं। पुलिस को युवती के पास से एक आवेदन मिला है। जिसमें उसने अपनी पीड़ा और शिकायत लिखी है। हालांकि पुलिस आवेदन के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।


जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ पीने वाली युवती पूनम पुत्री राजाराम प्रजापति उम्र 28 साल निवासी मस्जिद वार्ड छोटी बजरिया बीना की है। उसने 21 अगस्त को बीना थाने में शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में बताया था कि वह बीना के मस्जिद वार्ड में किराए के कमरे में रहती है। यहां वर्ग विशेष के लोग उसे परेशान कर रहे थे। शादी करने का दबाव बना रहे थे। युवती को लगातार परेशान किया जा रहा था। लेकिन बीना में सुनवाई नहीं हुई तो युवती मंगलवार को सागर एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची थी। लेकिन यहां उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। मामले में युवती का इलाज चल रहा है।


एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में जांच की जा रही है। युवती के बयान लिए जाएंगे। वहीं जांच के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आए, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







Share:

पीएम मोदी 14 सितम्बर को बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे▪️सीएम ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी 14 सितम्बर को बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे

▪️सीएम ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई

तीनबत्ती न्यूज :05 सितंबर 2023
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 तारीख को सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे। बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। प्रदेश में डेढ़ लाख करो़ड़ का निवेश और होने वाला जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी भोपाल में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले विकास रथों को रवाना करने के बाद दी। ये विकास रथ आमजन को अवगत कराने के लिए “विकास किया है-विकास करेंगे“ की थीम पर आधारित हैं। विकास रथों को जिलों की यात्रा के लिए रवाना किया। यह रथ ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 40 दिन तक भ्रमण करेंगे। प्रदेश में कुल 127 विकास रथ चलाये जा रहे है।

हमारी सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा किया है
      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार ने प्रदेश को देश के विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है। हमारी सरकार की अनेकों उपलब्धियाँ हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदेशवासियों को यह बताएं कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के लिए हमने क्या-क्या कार्य किए हैं। हमारे विकास रथ हमारी उपलब्धियों और रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखेंगे। सड़कें, सिंचाई की व्यवस्था, अर्थव्यवस्था की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के प्रबंध आदि हर क्षेत्र में प्रगति हुई है। गाँव-शहरों का विकास, फसलों का उत्पादन, प्रदेश में आने वाला निवेश निरंतर बढ़ा है। प्रचार रथ के द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में प्रदर्शित करेंगे विकास रथ

    उल्लेखनीय है कि विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जायेंगे। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जायेगी। जिसमें इसके साथ रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे।
       इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:

श्रीदेव गोर्वधन मंदिर का पहुंच सड़क मार्ग बनेगा और हाईमास्क लाईट लगेगी : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी▪️यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन

श्रीदेव गोर्वधन मंदिर का पहुंच सड़क मार्ग बनेगा और हाईमास्क लाईट लगेगी : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

▪️यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन


सागर। सिद्ध क्षेत्र भगवान श्रीदेव गोर्वधन मंदिर रिमझिरिया के पहुंच मार्ग की सड़क का निर्माण एवं हाईमास्क लाईट लगवाने की मांग को लेकर यादव महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज नगर निगम कार्यालय में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी से मुलाकात की और महापौर श्री मति संगीता तिवारी के नाम ज्ञापन दिया। इस पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने उनकी मांगे मानते हुए कहा कि श्री देव गोवर्धन मंदिर हम सभी की आस्था का केंद्र है। वहा सड़क निर्माण और बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर क्षेत्र को अधिक बेहतर बनाया जाएगा। 

यादव महासभा ने बताया किश्रीदेव गोर्वधन मंदिर यादव समाज के साथ-साथ सभी सनातनियों की आस्था का केन्द्र है यहाँ सैकडो लोग प्रतिदिन दर्शन करने एवं पूजा पाठ करने जाते है मंदिर जाने का पहुँच मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है जिससे श्रद्धालुओ को मंदिर जाने में असुविधा होती है मंदिर परिक्षेत्र पर स्ट्रीट लाईट की उचित व्यवस्था न होने से अंधेरा रहता है। महापौर  से निवेदन है कि श्रीदेव गोर्वधन मंदिर जाने की सड़क का निर्माण एवं हाईमास्क लाईट लगवाए जाए ताकि व्यवस्था बन सके।
 
ज्ञापन देने वाले यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल में शिवशंकर यादव, पार्षद: शिवशंकर यादव अध्यक्ष, प्रमोद यादव, गोपीलाल यादव , अन्जय यादव ,संजीव यादव अतुल यादव ,वासु यादव , पवन यादव मुकेश यादव अभिषेक यादव  मोनू यादव शनि यादव राजेश यादव अनिमेष यादव अनिकेत यादव  दीपक यादव समेत अनेक लोग शामिल रहे।
Share:

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी का खुरई में तीन दिवसीय कथा आयोजन 6 सितम्बर से▪️खुरई में निकली भव्य कलश यात्रा

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं  धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी का खुरई में तीन दिवसीय कथा आयोजन 6 सितम्बर से

▪️खुरई में निकली भव्य कलश यात्रा


तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर,2023
खुरई। खुरई में मंगलवार सुबह बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी की तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा आयोजन के पहले दिन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य रूप से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमति सरोज सिंह ने मां बीजासेन देवी मंदिर में प्रवेश कर मां विधिवत् पूजन अर्चन किया इसके बाद यात्रा में शामिल हुईं महिलाओं माताओं बहनों के साथ समस्त कलशों का विधिविधान से पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा किला स्थित मां बीजासेन देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के गुरुनानक वार्ड, गुरुद्वारा रोड, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, पठार, शिवाजी चौक से होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस किला में आकर संपन्न हुई। 



यात्रा में माताओं,बहनों, बेटियों सहित बुजुर्गों ने भी उत्साह दिखाते हुए बागेश्वर पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज के जयकारे लगाए। यात्रा में डी-जे और बुंदेली परंपरा अनुसार ढ़ोल, नगाड़े, गाजे बाजों के साथ दुल दुल घोड़ी का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही साथ यात्रा में शामिल हुईं सभी माताओं बहनों ने जमकर नाच गाना भी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कथास्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कल शाम कथास्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यवस्था हेतु बनाई गई विभिन्न टीमों के सदस्यों को कथास्थल पर ही संबोधित कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई के कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों और प्रशासन की समवेत शक्ति से यहां विशाल आयोजन सफलतापूर्वक होते रहे हैं। पूजज्य बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर की कथा का आयोजन ऐसा है जिसमें प्रदेश,देश और विदेशों तक से श्रद्धालु आते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी इस बात का ध्यान रखें कि हमारे अनुशासित और व्यवस्थित आयोजन से खुरई की प्रतिष्ठा जुड़ी है । हमारे सर्वोत्तम व्यवहार का संदेश दूर दूर तक जाएगा।

अच्छी वर्षा के लिए आयोजन 

 मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश और देश में अच्छी बारिश की कामना सिद्धि हेतु हो रहा है जिसमें किसानों, व्यापारियों और समस्त प्राणियों की खुशहाली समृद्धि का मनोरथ है। हमारी प्रार्थनाएं व्यर्थ नहीं जाएंगी और  बारिश की संभावना को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडालों  की व्यवस्था की गई है जो ब्लाक्स में विभाजित होंगे। सभी के सेवादारों और प्रभारियों की जिम्मेदारी निश्चित की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा नगरपालिका सहित सभी विभागों के स्टाफ को कथा आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाया गया है। परिसर में पेयजल और निस्तार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है। कथा स्थल के निकट दूकानदारों को व्यवस्थित रूप से दूकानें आवंटित की गई हैं। मंत्री श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र खुरई सहित सभी श्रद्धालुओं से कथाश्रवण हेतु आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया है।

Share:

SAGAR: मां अपने बेटा और बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की

SAGAR: मां अपने बेटा और बेटी  के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की

तीनबत्ती न्यूज: 05 ,सितम्बर,2023
सागर। सागर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज इलाके में घर के पीछे बने कुएं में मां ने अपने बेटे और बेटी के साथ कूदकर जान दे दी। सुसाइड के पीछे पारिवारिक विवाद वजह बताया जा रहा है। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं। मामले में कैंट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

घर के पीछे बने कुएं में कूदी महिला

केंट थानांतर्गत तुलसीनगर वार्ड में  जनता कोल्ड स्टोर के पास एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है। घर के पीछे बने कुँए से तीनों की लाश बाहर निकाल ली गयी है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना केंट पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस एवं घरवालों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकलवाया। मृत महिला की पहचान 32 वर्षीय हेमलता पटेल के रूप में हुई वहीं उसके साथ मिले दो बच्चों के शव 9 वर्षीय लड़की  स्नेहा और 7 वर्षीय चिराग के रूप में हुई हैं जो उसी के बेटे हैं।
मृतिका की माँ ने उसके पति पर जान से 
मारने के आरोप लगाए है मां का कहना है कि दीपक पटेल कल मेरी बेटी को धमकाकर घर से ले गया था और उसके बाद ये घटना हो गयी।

पारिवारिक कलह के कारण अत्महत्या की संभावना

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। जानकारी अनुसार मृत महिला का उसके पति से विवाद की जानकारी सामने आ रही है, संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण ही महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल अब तक आत्महत्या का कारण अज्ञात ही है। 
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि महिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दी है। मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। हालांकि प्रकरण में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।  तीनों के शव  के शव कुएं में मिले हैं जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है।
Share:

श्री राम राजा लोक के निर्माण से बदलेगी ओरछा की तस्वीर :सीएम शिवराज सिंह▪️ 81 करोड़ से निर्मित होने वाले श्री राम राजा लोक का भूमिपूजन

श्री राम राजा लोक के निर्माण से बदलेगी ओरछा की तस्वीर :सीएम शिवराज सिंह
▪️ 81 करोड़ से निर्मित होने वाले  श्री राम राजा लोक का भूमिपूजन

तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर 2023
ओरक्षा
: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश की धार्मिक और पर्यटन नगरी तथा निवाड़ी जिले के ओरछा स्थित भगवान श्री राम के आस्था के प्रमुख केन्द्र श्री राम राजा मंदिर परिसर में 81 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले श्री राम राजा लोक का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान श्री राम को विश्व में भारतवर्ष की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम प्रत्येक भारतवासी के रोम-रोम में बसे हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, लोक निर्माण और निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, पशुधन कुक्कट विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री नंदराम कुशवाहा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद्र राय, श्री अखिलेश अयाची एवं अन्य जनप्रतिधि उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओरछा मंदिर में श्री राम राजा को स्थापित करने वाली रानी गणेश कुंवर जी तथा मधुकर शाह का पुण्य करते हुये कहा कि ओरछा में श्री राम राजा के दर्शन कर प्रत्येक देश-वासी धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्री राम राजा लोक के निर्माण से ओरछा ही नहीं संपूर्ण बुन्देलखंड की तस्वीर बदलेगी। श्री राम राजा लोक के निर्माण के लिये हुआ भूमिपूजन ओरछा के लिये उत्साह और सौभाग्य का दिन है। इस लोक का निर्माण 81 करोड़ की लागत से होगा। 12 एकड़ में बनने वाले श्री राम राजा लोक के निर्माण से भगवान श्री राम की बाल लीलाओं तथा उनके विराट जीवन दर्शन को दर्शाया जायेगा। श्री राम राजा लोक के निर्मित होने से ओरछा में पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ ही अनेक विकास कार्य भी होंगे। मध्यप्रदेश सरकार की कोशिश होगी श्री राम राजा लोक का निर्माण शीघ्र हो। मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुये भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही अन्य निर्माण होंगे, जो श्री राम राजा लोक की वास्तुकला, बुन्देलखंड की प्रमाणिकता और अखण्डता के उदाहरण बनेंगे।


मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से कुछ जिलों में उत्पन्न सूखे की स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान भाईयों से कहा कि वे घबरायें नहीं, ’’तुम्हारा मुख्यमंत्री और राज्य सरकार उनके साथ है’’। इस संकट के इस दौर से भी किसानों पार ले जायेगी सरकार। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश को वर्तमान में 10 हजार मेगावाट की जगह 15 हजार मेगावाट विद्युत की जरूरत है। इस दृष्टि से प्रदेश को भरपूर बिजली उत्पन्न कराने के प्रयास होंगे। संकट कोई भी आये मैं आपका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उससे निकालकर ले जाऊंगा, कोई कसर शेष नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने उपस्थित नागरिकों का आव्हान किया कि वे भी अपने-अपने गांव में पूजा कर से प्रार्थना करें कि शीघ्र बारिश हो जाये। मैंने भी आज श्री राजा राम और उज्जैन में महाकाल से प्रार्थना की है कि प्रदेश में बारिश हो जाये ताकि फसलों को जीवन मिल सके।


      श्री चौहान ने बड़ी संख्या में उपस्थित लाड़ली बहनों से कहा कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना इसलिये लागू की कि बहनों की आंखों में आंसू न आयें, वे पीड़ा के किसी भी दौर से न गुजरें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल  पर किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये मिलेंगे, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने हिस्से की राशि 4 हजार को बढ़ाकर 6 हजार कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार ने जो योजनायें बंद कर दी थीं उन्हें पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री रामराजा लोक के निर्माण से प्रभावित दुकानदारों से कहा कि वे चिंता न करें, उन्हें एक-एक दुकान दी जायेगी। श्री राम राजा लोक के निर्माण से प्रत्येक ओरछावासी का भाग्योदय होगा। मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर के समीप अछरू माता मंदिर के लिये 2 करोड़ की राशि स्व्वीकृत करने की घोषणा की। श्री चौहान ने जल जीवन मिशन के माध्यम से निवाड़ी जिले के शत-प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने की तीन समूह जल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण किया। 300 करोड़ की लागत की इन समूह योजनाओं से 253 गांवों के 55 हजार 645 घरों में नल से पानी पहुंचेगा। इस प्रकार निवाड़ी प्रदेश का दूसरा हर घर जल वाला जिला बन गया है, इसके लिये उन्होंने निवाड़ी जिले के लागों का बधाई दी। श्री चौहान ने ओरछा के लिये 280 करोड़ 57 लाख के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 143 करोड़ 50 लाख 28 हजार लागत के 7 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। श्री चौहान ने कहा कि तरीचर कलां को नगर परिषद बनाया जायेगा। श्री चौहान ने निर्मित होने वाले श्री राम राजा लोक की प्रतिकृति का अवलोकन भी किया।


केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने श्री राम राजा लोक के भूमिपूजन दिवस को ओरछा के लिये गौरवशाली बताया। उन्होंने कहा कि अध्यात्म, पर्यटन और विकास की दृष्टि से अब ओरछा मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की गूंज बिहार के गांवों तक हो रही है। प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जिस लोक के निर्माण की कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी, उस श्रीराम राजा लोक का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री चौहान के पहल पर संभव हो सका है। ओरछा बुन्देलखण्ड की प्रगति के साथ पर्यटन के विकास के लिये प्रमुख स्थल बनेगा। उन्होंने श्री राम राजा से प्रार्थना की कि उनका आशीर्वाद सदैब बना रहे।


       प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं और लाड़ली बहनों का पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा की। लाड़ली बहनों और जल सखियों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। लाड़ली बहना सेना की सदस्यों ने उन्हें 14 फिट की राखी भेंट की। स्व-सहायता समूहों की ओर से मुख्यमंत्री को सामग्री भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। मंत्री श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री को भगवान श्री राम की कांस्य प्रतिमा भेंट की। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।कार्यक्रम में राम राजा लोक और जन जीवन मिशन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसपी श्री अंकित जायसवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में जन समूह उपस्थित था।








PRO SAGAR NEWS & PHOTOS.....FILE.....01....04/09/2023
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, सागर (म

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओरछा के श्री राम राजा मंदिर में दर्शन किए


       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओरछा धाम में श्री राम राजा सरकार के दर्शन किए। उन्होंने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ विधि विधान से पूजा- अर्चना की और प्रदेश के सुख एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ .वीरेंद्र कुमार ,लोक निर्माण  और निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित थे।


जब मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जन समुदाय ने भी गाया भजन

ओरछा में आज श्री राम राजा लोक के भूमिपूजन के बाद आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भगवान श्री राम पर आधारित भजन गायन के दौरान सभास्थल का पंडाल और मौजूद हजारों लोग भगवान श्री राम की भक्ति और आस्था में लीन हो गये।
     श्री चौहान ने ’’राम भजन सुखदायी-भजो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का’’ भजन गाकर लाड़ली बहनों सहित हजार लोगों को भक्ति भावना से प्रेरित कर दिया। लगभग 10 मिनिट तक भजन की प्रस्तुति के दौरान राम भक्तों ने उनके साथ भजन गायन कर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया। भजन के बाद मुख्यमंत्री के साथ जनसमुदाय ने भी हरे राम-हरे राम का जय घोष किया। मुख्यमंत्री को भजन गाते और सुनते अपने बीच पाकर निवाड़ी जिले के ग्रामीण भाव-विभोर हो गये और उन्होंने पूरी तल्लीनता के साथ मुख्यमंत्री का साथ दिया।


Share:

खुरई व मालथौन में 4000 आवासहीन परिवारों को मुफ्त भूखंड दिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

खुरई व मालथौन में 4000 आवासहीन परिवारों को मुफ्त भूखंड दिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर,2023
मालथौन/खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने आज मालथौन व खुरई में कुल 4000 हितग्राही परिवारों को भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे देकर नगरीय क्षेत्र में 850 वर्ग फुट के प्लाट का मालिक बना दिया। श्री सिंह ने मालथौन में फ्री वाई फाई सेवा और संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया, 45 लाख के जेट सक्शन मशीन व्हीकल का लोकार्पण किया, 5 करोड़ लागत का नगर परिषद भवन स्वीकृत किया और 1 करोड़ लागत का रोड स्वीपिंग मशीन व्हीकल भी स्वीकृत किया। क्लीन मालथौन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मंत्री श्री सिंह ने यहां के हर घर में सूखा कचरा- गीला कचरा जमा करने के लिए दो डस्टबीन प्रदाय हेतु 80 लाख की राशि स्वीकृत की।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भूस्वामित्व अधिकार पट्टा वितरण के दो पृथक समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भूखंड 8 से 10 लाख तक की बाजारू कीमत का होगा जो मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी से आग्रह करके मैंने आप सभी को बिना एक रुपए के बिल्कुल निःशुल्क दिलाया है। मंत्री श्री सिंह कहा कि आपको इस पर बैंक लोन मिल सकेगा, पीएम आवास स्वीकृत हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक सुराज कालोनी भी बनाएंगे जहां गरीबों को आवास दिए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इसके पूर्व भी मालथौन में पट्टों का वितरण किया गया था जिनमें लौहगढ़िया समाज की बहिनों को पट्टे दिए गए थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस बार भी लौहगढ़िया परिवारों को बड़ी संख्या में पट्टे वितरित किए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि साल छह महीनों के भीतर इन सभी पट्टों पर पीएम आवास योजना के मकान स्वीकृत हो कर बन जाएंगे। खुरई में 20 सितंबर को शेष रह गए पात्रों को पट्टे वितरित होंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में खुरई विधानसभा में सर्वाधिक 7000 आवासहीनों को भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे वितरित किए गये हैं।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में शीघ्र ही जगदीशपुरा में दस एकड़ भूमि में सुराज कालोनी बनेगी जहां डेव्हलपर कांट्रेक्टर द्वारा 5 एकड़ भूमि में फ्लैट बना कर दिये जाएंगे जो गरीब आवास हीनों को वितरित किए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 31 अगस्त तक के सभी बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं और अब गरीबों का 100 रु से ज्यादा बिजली बिल नहीं आएगा। मंत्री श्री सिंह ने खुरई व मालथौन में 5 रु थाली के भरपेट भोजन की दीनदयाल रसोई योजना को जन सहयोग से जोड़ने की पहल करते हुए कहा कि महीने के तीस दिन तीस लोग थाली में मिठाई के एक पीस का खर्च उठाएंगे। शहर के लोग अपने परिवार के जन्मदिन, वर्षगांठ जैसे अवसरों पर दीनदयाल रसोई में भोजन करने वाले गरीबों को अपनी तरफ से यथायोग्य भोजन का सहयोग कर सकते हैं। खुरई की रसोई का देखरेख प्रभारी आकाश परिहार को बनाया गया है और नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी को जनसहयोग अभियान का काम सौंपा गया जिन्होंने 52 सहयोगियों की सूची आज मंत्री श्री सिंह को सौंपी।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने सागर जिले में दूसरा ब्लडबैंक खुरई में खोले जाने का लायसेंस दे दिया है जो बहुत बड़ी जनसुविधा है। खुरई की संजीवनी क्लीनिक अपने भवन में 15 सितंबर से आरंभ होगी जिसमें गरीबों को उपचार के साथ फ्री दवाइयां भी मिलेंगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आगामी दस सितंबर से लाडली बहिनों को बढ़ा कर 1250 रुपए खाते में डाले जाएंगे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में कम वर्षा होने के कारण किसानों की फसल सूख रही है और नुकसान के सर्वे कराया जाकर राहत राशि का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6, 7, 8 सितंबर बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के कथा आयोजन में हम सभी अच्छी वर्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, नगर परिषद मालथौन के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।

आज खुरई के किला मैदान से निकलेगी भव्य कलश यात्रा

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मंगलवार को हरछट का पवित्र दिन है। सुबह नौ बजे से कथा आयोजन के पूर्व किला मैदान से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो परसा चौराहे से सागर नाका होते हुए वापस किला मैदान पहुंचेगी जहां से वाहनों के साथ कथास्थल पर कलश स्थापना की जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने सभी बहिनों से कलशयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कथा के दूसरे दिवस 7 सितम्बर को जन्माष्टमी का पर्व हम सभी खुरईवासी बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में मनाएंगे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नवीन कृषि उपज मंडी में बने भव्य पंडाल व कथा स्थल का औचक निरीक्षण किया।

दीनदयाल रसोई केन्द्र में मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त



प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई एवं मालथौन में संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र में मंत्री प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। जिसमें खुरई में आकाश परिहार एवं मालथौन में श्रीमती सीमा राय मालथौन को मंत्री प्रतिनिधि बनाया गया है।
प्रदेश के कुल 66 नगरीय निकायों में दीनदयाल रसोई केन्द्रों का शुभारंभ किया गया, जिनमें से दो दीनदयाल रसोई केन्द्र खुरई विधानसभा क्षेत्र में खोले गए हैं। जिनमें खुरई में संचालित दीनदयाल रसोई केन्द्र नगर पालिका कार्यालय के बाजू में खोला गया है। वहीं दूसरा रसोई केन्द्र मालथौन की पुरानी अस्पताल के भवन में संचालित किया जा रहा है। दीनदयाल रसोई का प्रारंभ होना भी मंत्री भूपेन्द्र भैया के दृढ़ संकल्प का नतीजा है कि इन रसोई केन्द्रों में लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है।

     इन नियुक्तियों का उद्देश्य है कि यह प्रतिनिधि दीनदयाल रसोई केन्द्र में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। भोजन को समय पर तैयार किया जाए व गरीब नागरिकों को समय पर परोसा जाये इसका भी विशेष ध्यान इन प्रतिनिधियों को रखना होगा।

     ज्ञातव्य है कि विगत शनिवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई एवं मालथौन में दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत रसोई केन्द्र का शुभारंभ किया था। जिसमें पहले दिन मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं गरीब असहाय लोगों के साथ बैठकर भोजन किया था। वहीं रसोई के पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग भोजन करने पहुंचे थे।


Share:

SAGAR: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी चाचा को आजीवन कारावास▪️फैसले में लिखा "आरोपी ने स्त्री के घर के अंदर सुरक्षित होने की परिकल्पना को ही खंडित किया "

SAGAR: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी चाचा को आजीवन  कारावास

▪️फैसले में लिखा "आरोपी ने स्त्री के घर के  अंदर सुरक्षित होने की परिकल्पना को ही खंडित किया " 

तीनबत्ती न्यूज :04 सितम्बर,2023
सागर । नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त चाचा को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-  376(3) के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा- 506(भाग-2) के तहत 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड तथा पॉक्सों एक्ट की धारा-5(एल) सहपठित धारा-6 के तहत आजीवन सश्रम कारावास  एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-5(एन) सहपठित धारा-6 के तहत आजीवन सश्रम कारावास  एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा बालिका के पुर्नवास के लिये उसे क्षतिपूर्ति के रूपमें युक्तियुक्त प्रतिकर 4,00,000/- (चार लाख रूपये) दियेजाने का आदेश दिया गया। न्यायालय ने निर्णय पारित करते समय यह टिप्पड़ी की थी कि अभियुक्त पर भी बालिका का चाचा होने के नाते उसके संरक्षण का दायित्व था परंतु  अभियुक्त ने उसके भाई की पुत्री/बालिका के साथ बारम्बार बलात्संग जैसा गंभीर अपराध कर किसी स्त्री के उसके घर के अंदर सुरक्षित होने की परिकल्पना को ही खंडित किया है बलात्संग का अपराध सबसे जघन्य अपराध में से एक है तथा एक सुरक्षित समाज तब होता है  जब वह बलात्कार मुक्त हो । इन परिस्थितियों में अभियुक्त को युक्तियुक्त रूप से कठोर दंड से दंडित करना न्यायोचित है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की ।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता/बालिका ने दिनॉक 31.08.2022 अपने माता-पिता के साथ उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि  दिनांक 30.08.2022 को बालिका दूध लेने गई थी तथा डेयरी से दूध लेकर वापस घर आ रही थी तभी मंदिर के पास उसे उसका चाचा/ अभियुक्त मिला जिसने बालिका को उसके साथ चलने के लिये कहा और बालिका को मंदिर के पीछे ले जाकर उसका मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया । मौके पर बालिका की मॉ आ गई तो उसे देखकर अभियुक्त छुप गया फिर बालिका उसकी मॉ के साथ घर वापस आ गई और घटना के बारे में पिता को बताया। इसके पहले भी अभियुक्त  पीड़िता के साथ दो-तीन बार धमकी देकर गलत काम कर चुका है लंेकिन अभियुक्त द्वारा जान से मारने की धमकी देने के कारण पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सुरखी द्वारा धारा-376 (2)(एन),376 (2)(च)ए,376(3),,506भा.दं.सं. , धारा-5 (एल)(एन) सहपठित धारा-6 लैंगिकअपराधों से बालकों का संरक्षणअधिनियम 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
                                               

Share:

Archive