भक्ति का मूल उत्स और सूत्र वेदों में विद्यमान है- डॉ.गौतम पटेल ▪️भक्ति जीवन जीने का अविराम छंद है- नरेंद्र दुबे ▪️गुजराती से हिंदी में अनुवादित ग्रंथ "भक्ति का मर्म" विमोचित

भक्ति का मूल उत्स और सूत्र वेदों में विद्यमान है- डॉ.गौतम पटेल 

▪️भक्ति जीवन जीने का अविराम छंद है- नरेंद्र दुबे 

▪️गुजराती से हिंदी में अनुवादित ग्रंथ "भक्ति का मर्म" विमोचित

तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर ,2023
सागर।  भक्ति का मूल उत्स और सूत्र वेदों में विद्यमान है। भक्ति का स्वरूप त्रिविध है जो 'अहं तवास्मि', 'मम त्वमसि' और 'त्वं अहमस्मि' के रूप में विद्यमान है। अर्थात 'मै तुम्हारा हूँ ', 'तुम मेरे हो', 'तुम मैं ही हूँ ' के रूपों में प्रवाहमान है। यह बात महामहोपाध्याय, विद्यावाचस्पति, संस्कृत, अंग्रेजी, हिन्दी और गुजराती भाषा पर समानाधिकार रखने वाले अहमदाबाद से पधारे देश के सुविख्यात प्रकांड विद्वान भारत रत्न डॉ.गौतम भाई पटेल ने  श्यामलम् द्वारा आयोजित भाषा विमर्श कार्यक्रम की श्रंखला में हिंदी - गुजराती भाषा पर केंद्रित गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने सभागार में उपस्थित प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति पर श्यामलम् की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्यामलम् ने आज सागर में प्रयाग ला दिया है।


उन्होंने इस पुस्तक लिखे जाने की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'भक्ति नो मर्म ' पुस्तक की भूमिका मुख्यतः इंडियन इन्स्ट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी शिमला में मेरे व्याख्यानों पर आधारित है। भक्ति विषय पर मेरे द्वारा दिए गये उन्हीं व्याख्यानों को थोड़ा-बहुत परिष्कृत कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि डाॅ चंचला दवे जी का बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मेरे द्वारा गुजराती किये गये इस कार्य को हिन्दी में अनुदित कर एक बड़ा पाठक वर्ग उपलब्ध कराया है।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष अम्बिका दत्त शर्मा ने कहा कि‌ गौतम भाई पटेल की सम्पूर्ण रचनाशीलता गुजरात की महान भक्ति परम्परा का उज्ज्वल और समसामयिक संस्मरण है। आपने गुजराती भाषा में लिखित अपनी पुस्तक 'भक्ति नो मर्म' में भक्ति की रसमय और बौद्धिक भावधारा का मनोरम संतुलन प्रस्तुत किया है। भक्ति के मूल उत्स से लेकर उसके शास्त्रीय और लोक स्वरूप का सांगोपांग वर्णन किया है। यह अत्यंत हर्ष और गर्व की बात है कि गुजराती और हिन्दी भाषा की विदुषी डाॅ चंचला दवे गौतम भाई पटेल की इस महत्वपूर्ण पुस्तक का हिन्दी में त्रुटिहीन अनुवाद किया है। इनके द्वारा  अनुवादित पुस्तक 'भक्ति का मर्म' एक तरह से 'अनुवाद का मर्म' के रूप में भी याद रखा  जायेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दमोह से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार नरेंद्र दुबे ने कहा गौतम भाई पटेल जी अपने भावात्मक अधिष्ठान में गुजरात के महान संत नरसी मेहता जी के आधुनिक शब्दावतार हैं। आपने भक्ति को केवल विचार के स्तर पर नही बल्कि भावबोध के स्तर पर जीवन का अविरल लय बना लिया है। आपके लिए भक्ति जीवन जीने का अविराम छंद है। आपने भक्ति को मनुष्यों के लिए रसात्मक अनुभूति के रूप में प्रस्तावित किया है। 

विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना व कलाविद् डॉ शाम्भवी शुक्ला मिश्र दिल्ली ने  डॉ गौतम की पुस्तक की व्याख्या करते हुए मलिक मोहम्मद जायसी, सूर एवं तुलसी के साहित्य को महान भक्ति साहित्य बताया। डॉ शाम्भवी ने नाट्यशास्त्रीय  दृष्टिकोण से रस की व्याख्या करते हुए भक्ति को श्रेष्ठ रस निरूपित किया।  उन्होंने बताया जिस तरह अन्य रसों के आस्वाद हेतु पात्र को निर्मल चेतना तथा सहृदय का स्वामी होना पड़ता है उसी तरह भक्ति रस के आस्वाद हेतु पात्र को इन्हीं गुणों से संपन्न होना होता है। डॉ शाम्भवी  ने श्री हनुमान जी को श्रेष्ठतम भक्त निरूपित किया।


   अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और बाल सरस्वती ऐश्वर्या दुबे द्वारा की गई मधुर सरस्वती वंदना के पश्चात् कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का वाचन डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सहा.प्राध्यापक डॉ.आशुतोष मिश्र एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.बलवंतराव शांतिलाल‌ जानी के संदेश का  ख्यात लेखिका डॉ.सुश्री शरद सिंह द्वारा किए गए वाचन से हुई। 

अतिथि स्वागत डॉ चंचला दवे, कपिल बैसाखिया, डॉ विनोद तिवारी, श्रीमती सुनीला सराफ,आर.के. तिवारी ने किया।
 प्रो.गौतम पटेल द्वारा गुजराती में लिखे ग्रंथ "भक्ति नो मर्म" के विदुषी लेखिका डॉ.चंचला दवे द्वारा "भक्ति का मर्म" शीर्षक से हिंदी में अनुवादित कृति का मंच एवं आयोजक संस्था द्वारा विमोचन किया गया।


इस अवसर पर किए गए अभिनंदनों में मुख्य अतिथि डॉ .गौतम पटेल का संस्कृत में लिखे अभिनंदन पत्र का वाचन लेखक टीकाराम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रलेस सागर ने, हिंदी अनुवादिका डॉ.चंचला दवे के अभिनंदन पत्र का वाचन लेखिका डॉ.संध्या टिकेकर, बीना ने और कार्यक्रम में स्नेहिल उपस्थित प्रख्यात ग़ज़ल व भजन गायक डॉ.बृजेश मिश्र, दिल्ली के अभिनंदन पत्र का वाचन श्यामलम् के रमाकांत शास्त्री ने किया। सभी अभिनंदितों को शाॅल,श्रीफल, पुष्पहार व अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने संस्था गठन के उद्देश्यों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और गरिमामय संचालन डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सहा.प्रा. डॉ.शशिकुमार‌ सिंह ने किया और श्यामलम् सह-सचिव संतोष पाठक ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगर एवं विश्वविद्यालय के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही जिनमें एस के दवे, पूर्व विधायक सुनील जैन,निधि जैन, डॉ.दिवाकर मिश्र,मुन्ना शुक्ला,अशोक मिज़ाज,डॉ.गजाधर सागर, शिव रतन यादव,संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, नवनीत धगट, डॉ संतोष शुक्ला, डॉ.आशीष द्विवेदी,अंबिका यादव, डॉ मनीष झा, कवि पुष्पेन्द्र दुबे,हरिसिंह ठाकुर, डॉ, डॉ ,आर आर पांडेय, ज ल राठौर, डॉ लक्ष्मी पांडेय, डॉ कविता शुक्ला, श्रीमती मधु दरे,उषा पाराशर , मनीषा पटेरिया, डॉ नौनिहाल गौतम, डॉ रामहेत गौतम, मुकेश तिवारी,डॉ अरुण दवे, पंकज शर्मा दमोह, डॉ.संजय यादव, अभिषेक ऋषि,एम डी त्रिपाठी, अभिनंदन दीक्षित, माधव चंद्रा, गोविंद सरवैया,अखिलेश शर्मा, डॉ.सर्वेश्वर उपाध्याय, शुभम उपाध्याय,एन एस पंड्या ,श्रीमती सुधा पंड्या जबलपुर,भिलाई से ललित, वसुधा पंड्या, दमोह से एडवोकेट अनिल धगट,सुदीप मेहता, सरिता सेलट, डॉ सुनील भट्ट,‌ जयश्री भट्ट, डॉ सचिन रेजा,आभा सेलट,दिव्या मेहता,अनीता पाली,संध्या दरे,वनीता केशरवानी सहित मध्य प्रदेश गुजराती समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

चुनावी प्रक्रिया में पार्षद महत्वपूर्ण कड़ी : सांसद संजय भाटिया▪️ विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम फहरायेगा : मेयर संगीता तिवारी

चुनावी प्रक्रिया में पार्षद महत्वपूर्ण कड़ी :  सांसद संजय भाटिया

▪️ विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम फहरायेगा : मेयर संगीता तिवारी

तीनबत्ती न्यूज: 04,सितम्बर,2023
सागर : 
 विधानसभा चुनावों में पार्षद एक महत्वपूर्ण कड़ी होते है। पार्षद का अपने वार्ड से घर-घर का नाता होता है, पार्षद का व्यवहार और उसकी सक्रियता पार्टी की छवि बनाने में मददगार होती है। नगर निगम सागर में भाजपा पार्षदों का लगातार चुनाव जीतना उनकी स्वीकार्यता और लोकप्रियता दर्शाता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सागर विधानसभा के चुनाव में पार्षद अपनी मेहनत और सक्रियता से एक बार पुनः भाजपा का परचम फहराएंगे। यह बात करनाल, हरियाणा से सांसद सागर संभाग के प्रवासी / प्रभारी  संजय भाटिया ने कही। वे सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा पार्षददल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


बैठक में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि एक साल पहले सागर की जनता जर्नादन ने हमारी परिषद को भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया था। 48 में से 40 पार्षद भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल से जीतकर आए थे। महापौर पद के लिये भी सागर नगर की जनता ने ऐतिहासिक फैसला किया था।
हम सबने अथक मेहनत से एक साल में जनता की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सागर विधानसभा का चुनाव रिकार्ड मतों से जीतेगी।


महापौर प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.सुशील तिवारी ने सांसद श्री संजय भाटिया को आश्वस्त किया कि सागर नगर निगम व उसका भाजपा पार्षददल संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखायेगा। हम पूरी शक्ति से सागर विधानसभा से भाजपा की लगातार 6 बार जीत के क्रम को बरकरार रखेंगे।
बैठक को जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुये प्रत्येक पार्षद से भाजपा के सदस्यता अभियान, नये मतदाता जोड़ने के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया।


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने विधानसभा में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में पार्षदों की भूमिका पर बात कही। बैठक के प्रारंभ में करनाल से सांसद श्री सुनील भाटिया ने सभी भाजपा पार्षदों का परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, संभागीय कार्यालय प्रभारी डॉ.वीरेन्द्र पाठक , सचेतक  शैलेन्द्र ठाकुर,  विनोद तिवारी,  अनूप उर्मिल, राजकुमार पटैल,  रूपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति संगीता शैलेष जैन,  धर्मेन्द्र खटीक, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री शिवशंकर यादव, रीतेश तिवारी, हेमंत यादव, अब्दुल नईम खान, किसबर बी, सविता जिनेश साहू शैलेष केशरवानी, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, सोना कनई पटैल, संजय दुबे, रोमा कैलाश हसानी, रानी अहिरवार, रश्मि नरेश धानक, सुमन रामराकेश साहू, रानी घोषी, पूजा राधेश्याम सोनी, सूरज घोषी, अशोक चकिया, प्रहलाद पटैल, याकृति जड़िया, रूबी कृष्ण कुमार पटैल, डॉली जयकुमार सोनी, वैदेही शरद पुरोहित, आयुषी अमन चौरसिया, भरतकुमार अहिरवार, नीरज गोलू कोरी, मनेाज कुमार चौरसिया, सरिता विशाल खटीक उपस्थित थे।




Share:

PANNA: गुन्नौर से बीजेपी के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस में शामिल

PANNA: गुन्नौर से बीजेपी के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर,2023
पन्ना  :  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चलते दल बदल बढ़ गया है। आज एक औरझतका बुदेलखंड अंचल के पन्ना से बीजेपी को लगा है।  पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ने सोमवार को भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया।


भाजपा ने मप्र में 2018 में हारी हुई सीटों पर 39 प्रत्याशियों की पिछले दिनों सूची जारी की थी। इसमें पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा से कांग्रेस से हारे प्रत्याशी डॉ. राजेश वर्मा को ही टिकट दिया गया हैं। इससे भाजपा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बागरी नाराज बताए जा रहे थे। टिकट की दौड़ में वे प्रबल दावेदार थे। खुद की उपेक्षा व पार्टी के टिकट को गलत बताते हुए उन्होंने सोमवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। 


कांग्रेस के पन्ना जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह के साथ भोपाल पहुंचकर उन्होंने पीसीसी चीफ कमलकनाथ की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। बताया जा रहा है कि वे टिकट काटे जाने और भाजपा संगठन तथा CM द्वारा खुद को उपेक्षित बताते रहे हैं। इस कारण भाजपा छोड़ी है।

Share:

15 हजार रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

15 हजार रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार,  लोकायुक्त ने की कार्रवाई

तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर,2023
मुरैना : ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को मुरैना में एक रिश्वतखोर पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी आवेदक से ऑनलाइन नामांतरण करने के बदले रिश्वत ले रहा था।

लोकायुक्त पुलिस एसपी रामेश्वर यादव ने बताया, मुरैना की जौरा तहसील के ग्राम गलेथा, हवेली का पुरा निवासी केंद्र सिंह सिकरवार ने एक शिकायती आवेदन कार्यालय में दिया था। इसमें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी। आवेदक ने लिखा कि उसने जौरा तहसील के हल्का नंबर 93 के पटवारी सुरेश बंजारा को उसकी जमीन का ऑनलाइन नामांतरण करने का आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी ने इसके बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त पुलिस ने आवेदन की जांच के लिए आवेदक को एक रिकॉर्डर दिया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण लोकायुक्त को मिल गया।


आरोपी पटवारी सुरेश बंजारा ने आवेदक केंद्र सिंह को रिश्वत की राशि के साथ अपने घर पर ही बुलाया था। निर्धारित समय पर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस टीम का ट्रैप दल नवोदय कॉलोनी मुरैना पहुंचा। आवेदक को आरोपी पटवारी के घर में भेजा और उसने रिश्वत की राशि 15 हजार रुपये पटवारी सुरेश बंजारा को देने के बाद जैसे ही इशारा किया, ट्रैप दल ने पटवारी के घर छापा मारकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली।
Share:

याद किये गए हबीब, 100वीं जयंती पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय में हुआ व्याख्यान

याद किये गए हबीब, 100वीं जयंती पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय में हुआ व्याख्यान

तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर,2023
खैरागढ़। देश और दुनिया के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, नाट्य लेखक, नाट्य निर्देशक और अभिनेता स्व. हबीब तनवीर की 100वीं जयंती के अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने एक महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से उन्हें स्मरण किया और आदरांजलि दी। इसके अंतर्गत 'सौ बरस के हबीब' शीर्षक के साथ हबीब पर आधारित व्याख्यान रखा गया। वरिष्ठ पत्रकार व समीक्षक गिरिजाशंकर इसके मुख्य अतिथि थे। विश्वविद्यालय के थिएटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र चौबे के संयोजन में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो डॉ आईडी तिवारी और कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो डॉ काशीनाथ तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। 

'सौ बरस के हबीब' पर अपनी बात विस्तार से रखते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व समीक्षक गिरिजाशंकर ने हबीब तनवीर से साथ गुजरे पल और अपने अनुभवों को साझा किया ही, यह भी बताया कि हबीब साहब ने किस तरह छत्तीसगढ़ के अनेक कलाकारों को दिशा प्रदान की। उन्होंने बताया कि हबीब ने लोक के मर्म और विषयवस्तु को नाट्य के रूप में प्रयोग करते हुए लोकनाट्य को कैसे अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया। और इसीलिए, हबीब हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरिजाशंकर के सहज और सरल शैली में दिए गए व्याख्यान ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों की जानकारी में न केवल इज़ाफ़ा किया, बल्कि प्रेरणा भी दी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का नाट्य विभाग 2009 से स्व. हबीब साहब को उनकी जयंती पर लगातार स्मरण करता रहा है, और उनके जरिये भारतीय रंगमंच की विश्लेषणात्मक पड़ताल भी की जाती रही है। यहाँ यह बताना भी लाज़िमी है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के संरक्षण और कुलसचिव प्रो डॉ आईडी तिवारी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के रंगमंडल का गठन किया गया। थिएटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र चौबे के संयोजन में सक्रिय रंगमंडल अब तक देश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चूका है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ संभवतः देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसका अपना सुसंगठित और सक्रिय रंगमंडल है। 'सौ बरस के हबीब' का संचालन डॉ चौबे ने, आभार व्यक्त अध्यापक धीरज सोनी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार शामिल हुआ।
Share:

हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर चोट कर रहा है घमंडिया गठबंधनः जे.पी. नड्डा▪️ जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर चोट कर रहा है घमंडिया गठबंधनः जे.पी. नड्डा
▪️ जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

तीनबत्ती न्यूज :3 सितंबर,2023
सतना। जब हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं। चांद और सूरज को जीतने की कोशिश में लगे हैं। जब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत में जी 20 के लिए एकत्र हो रहे हैं और भारत की जय जयकार सारी दुनिया में हो रही है। ऐसे समय में घमंडिया गठबंधन हमारी संस्कृति पर, हमारे धर्म पर, हमारे संस्कारों पर और भारत की सोच पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा भारत आक्रोशित है और पीड़ा में है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा ने चित्रकूट के मझगवां से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्भपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक  नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी  मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष   विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद , केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया,  फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेश सिंह, यात्रा सह प्रभारी श्री विनोद गोटिया आदि उपस्थित रहे। 

भाजपा ने बनाया बीमारू राज्य को विकसित प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा’ का उद्देश्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए किये गए प्रयास, संकल्प, तपस्या और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा था। हम जनता को बताएँगे कि हमारी सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी और आज मध्यप्रदेश विकास में कहाँ तक पहुंचा है। 2002 से पहले मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, उद्योग हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ और बीमारू राज्य था। आज यह विकसित प्रदेश के रूप में जाना जाता है। 2002 में मध्यप्रदेश में जनता की पर प्रति व्यक्ति आय केवल 11,171 रुपये थी, आज यह 1.40 लाख रुपये है। 2002 में केवल 7000 किमी सड़क बनी थी, आज 5 लाख किमी से अधिक सड़क है। 2002 में एमपी में मेडिकल सीटें केवल 620 थी, आज 4000 से अधिक हैं। हमारी सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश में केवल 310 कॉलेज थे, आज 536 हैं। पहले केवल 23 इंडस्ट्रियल एरिया थे, आज 112 इंडस्ट्रियल एरिया है। श्री नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम स्वनिधि योजना और पीएम आवास योजना में देश में पहले स्थान पर है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पीएम आवास योजना की लिस्ट दिल्ली पहुँचने ही नहीं दी थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने केवल तीन वर्षों में एमपी को पीएम आवास योजना में नंबर एक पर पहुंचा दिया है। 

सनातन को खत्म कर देना चाहता है घमंडिया गठबंधन
श्री नड्डा ने कहा कि दो दिन पहले मुंबई में कुछ परिवारवादी गठबंधन के लोग, इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन के लोग एकत्रित हुए थे। गठबंधन का सबसे बड़ा और मजबूत घटक डीएमके जो तमिलनाडु में सत्ता में है, उसके मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा उदयनिधि स्टालिन कहता है कि सनातन को जड़मूल से समाप्त कर दो। जैसे डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना को ख़त्म करते हैं, वैसे ही सनातन को ख़त्म कर दो। क्या सनातन को हम समाप्त होने देंगे? क्या हिंदू धर्म पर इस तरह का आघात करने देंगे? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये है परिवारवादी घमंडिया गठबंधन का घमंड और वो इस तरह की बेतुकी बातें कहने में कोई गुरेज नहीं करते। क्या मुंबई की बैठक में यही रणनीति तैयार हुई है? क्या यह घमंडिया इंडी अलायंस की सोची समझी रणनीति है कि सनातन और हिंदू धर्म को समाप्त करो। राहुल गाँधी ने जो अपनी मुहब्बत की दुकान चलाई है, इसमें हिंदू और सनातन धर्म के नफरत का सामान बिक रहा है। ये जो हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी जहर आप पैदा कर रहे हैं, क्या यही  आपकी मोहब्बत की दुकान है? श्री नड्डा ने कहा कि देश की जनता को इस बात का जवाब चाहिए कि क्या जैसा उदयनिधि स्टालिन ने कहा है-आप सनातन को समाप्त करने की रणनीति बनाकर मैदान में उतरे हैं? क्या इस मुद्दे को लेकर आप आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने वाले हैं? श्री नड्डा ने कहा कि इंडी अलायंस और घमंडिया गठबंधन ने तय कर लिया है कि जो कुछ भी भारत से जुड़ा हुआ है, चाहे वह हमारी संस्कृति हो, संस्कार हों,  धर्म हो, भारत की सोच हो, गौरवमय इतिहास हो, इससे उनको कोई लगाव नहीं है। उनकी मुहब्बत की दुकान में नफरत बिक रही है। आइये, हम यह संकल्प लें कि ऐसे घमंडिया गठबंधन को जमीन से उखाड़ कर फेंक देंगे।

विकास की रफ्तार बनी रहे, इसके लिए कमल खिलाना जरूरी
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश में अगले दो सालों में 34 रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होगा। इसकी आधारशिला कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने रखी है। नेशनल हाइवे पर 33 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे के लिए 31 हजार करोड़ रुपये, चंबल एक्सप्रेस हाइवे के लिए 8000 करोड़ रुपये और इंदौर से भोपाल तक मेट्रो के लिए लगभग 710 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार ने 14 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट 750 मेगावाट का रीवा में लगा है। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत तो पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। प्रदेश के विकास की यह रफ्तार बनी रहे, इसके लिए प्रदेश में फिर से कमल का खिलना जरूरी है। श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों के लिए आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार करप्ट और भ्रष्टाचार से युक्त सरकार थी। ऐसी सरकार को प्रदेश में फिर कभी नहीं आने देना है।

कांग्रेस ने किसानों से झूठ बोलकर उन्हें डिफाल्टर बना दिया : शिवराज सिंह चौहान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष का शंख फूंक गया है। श्रीराम जी की हम पर बहुत कृपा है, तभी हमें संतों का सानिध्य मिल रहा है। 2003, 2008, 2013 और 2018 में भरपूर आशीर्वाद विंध्य की जनता का हमें मिला था। इस बार भी हमें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। दोरी सागर बांध का अब काम शुरू होने जा रहा है। पहले यहां डाकुओं का आतंक था, लेकिन हमने डाकुओं का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी और नर्मदा जी का संगम होगा। नर्मदा जी का पानी दोरी सागर तक लाएंगे, उसके बाद मंदाकिनी तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बारिश कम हुई है, किसान चिंतित हैं, लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार इस विपत्ति से मुक्त कराएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी झूठ बोलते रहे कि कर्ज माफ करेंगे, लेकिन उन्होंने किसानों को डिफॉल्टर बना दिया। कमलनाथ ने तो सारी योजनाएं बंद कर दी, कांग्रेस गंदगी और भ्रम फैला रही है। गंदे आरोप लगा रही है। पहले कांग्रेस ने 900 वादे किए पर एक भी पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों के झांसों में नहीं आना है। 

हर गरीब के जीवन को बदलने का काम भाजपा सरकार कर रही हैः विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 11 साल 11 महीने और 11 दिन इस क्षेत्र में बिताने वाले श्रीराम की धरती से जन आशीर्वाद यात्रा का आज आगाज हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने का कार्य किया है। हर गरीब के जीवन को बदलने का काम भाजपा सरकार कर रही है। हमने केवल वादे-नारे नहीं दिए, जनता के काम किए हैं। हमने जो किया है, उसके आधार पर जन आशीर्वाद लेने के लिए हम निकले हैं। यह भूमि तो संकल्प की भूमि है। भगवान श्रीराम ने इस भूमि से दुराचारियों का अंत करने का संकल्प लिया था। आज जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत इस संकल्प भूमि से हुई है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा के रथ को किया रवाना

चित्रकूट के मझगंवा विकासखंड के मिचकुरीन गांव से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, श्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद श्री गणेश सिंह, यात्रा सह प्रभारी श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, सांसद श्रीमती रीति पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया सह प्रभारी श्री संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल आदि ने यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रहलाद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा भी मौजूद थे।

भगवान श्री कामतानाथजी का किया पूजन, नानाजी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इससे पूर्व सभी नेताओं ने चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत स्थित भगवान श्री कामतानाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ यात्रा का भव्य स्वागत


जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत चित्रकूट के मझगवां से हुई। उसके बाद चितहरा, डेंगरहट, बरहा और नौगवां में स्थानीय रहवासियों की ओर से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने मंच लगाकर पुष्प वर्षा की तो जल-पान का भी विशेष इंतजाम किया गया। गुझवा में 03ः15 बजे रथ सभा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्थानीय जनता-जनार्दन और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव पिपरीटोला, उसके बाद पगारकला व खुर्द में रहा। बिरसिंहपुर में रोड शो और रथ सभा हुई। सुजावल खुर्द, बमुरहा और मालमऊ में यात्रा का स्वागत किया गया। चूंद, मेहुती में स्वागत कार्यक्रम और कोटर में रोड शो और उसके बाद रथ सभा का आयोजन हुआ। अपरान्ह होते-होते यात्रा में जनता की भीड़ उत्साह के साथ उमड़ पड़ी। अबेर, रजवार, इठौर, रेहुटा, गजिगवां, गोरइया, घुघचिहाई में भी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ, जिसके पश्चात रामस्थान, जमोडी, वन खम्हरिया, मांद, मटेहना और माधवगढ़ में रथसभा का आयोजन किया गया। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस सेवादल के जबलपुर संभाग के प्रभारी बने विजय साहू

कांग्रेस सेवादल के जबलपुर संभाग के प्रभारी बने विजय साहू

सागर: अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालजी भाई देसाई जी एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सत्येंद्र यादव सहमति एवं पूर्व विधायक सुनील जैन की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव  ने कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव विजय साहू को जबलपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है ।इस दौरान पूर्व मंत्री  राजकुमार पटेल पूर्व विधायक सुनील जैन सेवादल प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी एवं सुभाष देशमुख ने नियुक्ति पत्र सौपा।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार वरिष्ठ नेता जगदीश यादव ,  कमलेश साहू सागर  परसोत्तम मुन्ना चौबे रमाकांत यादव  श्रीमती निधि जैन , पूर्व सरपंच शरद राजा सेन ,प्रशांत समैया कोषाध्यक्ष कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव , प्रवक्ता डा, संदीप सबलोक  ओंकार साहू रणजीत राणा रजिया खान अध्यक्ष महिला मीना  पटेल कार्य कारी अध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू धर्मेंद्र जैन आमरऊ शाहगढ़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश साहू  प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सुहाने संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, अभिषेक गोर , रमेश द्विवेदी  अमर सिंह बड़ोदिया पार्षद रोशनी वसीम खान नीलोफर चमन अंसारी समीर खान ताहिर खान रिचा अनुज सिह  पार्षद श्रीमती शशि महेश जाटव नारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजबीन अली  युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी  शरद पुरोहित हेमराज रजक द्बारका चौधरी कमलेश धन्नू मुकेश खटीक सद्दाम राईन असरफ खान जी नीलेश अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल रवि सोनी  प्रवक्ता कल्लू पटेल पवन पटेल रामगोपाल खटीक अंकित  जैन सुल्तान कुरेशी गब्बर पठान आदिल राईन अक्षत कोठारी अध्यक्ष एन एस यू आइ राहुल खरे राशिद खान गोवर्धन रैकवार  ऋषभ जैन रवि केसरवानी नीलेश अहिरवार सहित सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव ने बधाई देते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। 


Share:

सरकार बनाने में गोविंद राजपूत की अहम भूमिका रही, अब उनको 51 हजार वोटों से जिताना है : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी

सरकार बनाने में गोविंद राजपूत की अहम भूमिका रही, अब उनको 51 हजार वोटों से जिताना है : मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी

तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर, 2023
सागर. सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा क्षत्रिय, कायस्थ, कपूर, ओसवाल और जाट समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि सागर सांसद राजबहादुर सिंह और करनाल (हरियाणा) सांसद संजय भाटिया रहे। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के बुजुर्गों का स्वागत-सम्मान पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद लिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह समाज देश, धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान पर मर मिटने वाली समाज है। ऐसी समाज को मेरा नमन। मंत्री सिंह ने बताया कि सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। 


मंत्री सिंह ने कहा कि बारिश न होने से फसलें खराब हो रही है, लेकिन किसान चिंता न करें। सरकार की ओर से गोविंद भाई और मैं यहां मौजूद हैं, आपको पर्याप्त राहत दी जाएगी। सरकार ने 31 अगस्त तक के बिजली बिलों को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही हैं। वोट के दलाल दिग्विजय सिंह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में गोविंद सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही है। इसलिए इस बार आप सभी को गोविंद भाई के लिए 51 हजार मतों से विजयी बनाना है। मंत्री सिंह ने इसका संकल्प भी उपस्थित समाजजनों को दिलाया।


 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने राष्ट्र सम्मान, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह वो समाज है, जो कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करती। 


मंत्री राजपूत ने कहा कि विकास कार्य के लिए मुझे काफी कम समय मिला। जब मैं कांग्रेस में था तो कमलनाथ कहते थे कि विकास के लिए कोई पैसा नहीं है। जब भाजपा में आया तो विकास के द्वार खुल गए। उन्होंने कहा कि सुरखी में इस बार चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्कि आप सभी के आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीतने का है। 

इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, करनाल (हरियाणा) सांसद संजय भाटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूतआदि  ने संबोधित किया। समारोह में क्षत्रिय समाज अध्यक्ष हरीराम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एडवोकेट कृष्णवीर सिंह ठाकुर, बलराम सिंह पिपरिया, हेमंत सिंह जाहर सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजजन और पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share:

Archive