कांग्रेस सेवादल के जबलपुर संभाग के प्रभारी बने विजय साहू

कांग्रेस सेवादल के जबलपुर संभाग के प्रभारी बने विजय साहू

सागर: अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालजी भाई देसाई जी एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सत्येंद्र यादव सहमति एवं पूर्व विधायक सुनील जैन की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव  ने कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव विजय साहू को जबलपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है ।इस दौरान पूर्व मंत्री  राजकुमार पटेल पूर्व विधायक सुनील जैन सेवादल प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी एवं सुभाष देशमुख ने नियुक्ति पत्र सौपा।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार वरिष्ठ नेता जगदीश यादव ,  कमलेश साहू सागर  परसोत्तम मुन्ना चौबे रमाकांत यादव  श्रीमती निधि जैन , पूर्व सरपंच शरद राजा सेन ,प्रशांत समैया कोषाध्यक्ष कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव , प्रवक्ता डा, संदीप सबलोक  ओंकार साहू रणजीत राणा रजिया खान अध्यक्ष महिला मीना  पटेल कार्य कारी अध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू धर्मेंद्र जैन आमरऊ शाहगढ़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश साहू  प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सुहाने संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, अभिषेक गोर , रमेश द्विवेदी  अमर सिंह बड़ोदिया पार्षद रोशनी वसीम खान नीलोफर चमन अंसारी समीर खान ताहिर खान रिचा अनुज सिह  पार्षद श्रीमती शशि महेश जाटव नारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजबीन अली  युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी  शरद पुरोहित हेमराज रजक द्बारका चौधरी कमलेश धन्नू मुकेश खटीक सद्दाम राईन असरफ खान जी नीलेश अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल रवि सोनी  प्रवक्ता कल्लू पटेल पवन पटेल रामगोपाल खटीक अंकित  जैन सुल्तान कुरेशी गब्बर पठान आदिल राईन अक्षत कोठारी अध्यक्ष एन एस यू आइ राहुल खरे राशिद खान गोवर्धन रैकवार  ऋषभ जैन रवि केसरवानी नीलेश अहिरवार सहित सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव ने बधाई देते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। 


Share:

सरकार बनाने में गोविंद राजपूत की अहम भूमिका रही, अब उनको 51 हजार वोटों से जिताना है : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी

सरकार बनाने में गोविंद राजपूत की अहम भूमिका रही, अब उनको 51 हजार वोटों से जिताना है : मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी

तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर, 2023
सागर. सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा क्षत्रिय, कायस्थ, कपूर, ओसवाल और जाट समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि सागर सांसद राजबहादुर सिंह और करनाल (हरियाणा) सांसद संजय भाटिया रहे। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के बुजुर्गों का स्वागत-सम्मान पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद लिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। यह समाज देश, धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान पर मर मिटने वाली समाज है। ऐसी समाज को मेरा नमन। मंत्री सिंह ने बताया कि सागर में 1 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। 


मंत्री सिंह ने कहा कि बारिश न होने से फसलें खराब हो रही है, लेकिन किसान चिंता न करें। सरकार की ओर से गोविंद भाई और मैं यहां मौजूद हैं, आपको पर्याप्त राहत दी जाएगी। सरकार ने 31 अगस्त तक के बिजली बिलों को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही हैं। वोट के दलाल दिग्विजय सिंह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में गोविंद सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही है। इसलिए इस बार आप सभी को गोविंद भाई के लिए 51 हजार मतों से विजयी बनाना है। मंत्री सिंह ने इसका संकल्प भी उपस्थित समाजजनों को दिलाया।


 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास रहा है कि उन्होंने राष्ट्र सम्मान, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह वो समाज है, जो कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करती। 


मंत्री राजपूत ने कहा कि विकास कार्य के लिए मुझे काफी कम समय मिला। जब मैं कांग्रेस में था तो कमलनाथ कहते थे कि विकास के लिए कोई पैसा नहीं है। जब भाजपा में आया तो विकास के द्वार खुल गए। उन्होंने कहा कि सुरखी में इस बार चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्कि आप सभी के आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीतने का है। 

इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, करनाल (हरियाणा) सांसद संजय भाटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूतआदि  ने संबोधित किया। समारोह में क्षत्रिय समाज अध्यक्ष हरीराम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एडवोकेट कृष्णवीर सिंह ठाकुर, बलराम सिंह पिपरिया, हेमंत सिंह जाहर सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजजन और पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share:

बांदरी तहसील का शुभारंभ किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने: ▪️ फ्री वाई-फाई सेवा भी शुरू

बांदरी तहसील का शुभारंभ किया 
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने: 
▪️बांदरी में फ्री वाई-फाई सेवा भी शुरू

बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के बसस्टैंड प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में आज बांदरी नगर परिषद के 2750 परिवारों को भूस्वामित्व अधिकार के निःशुल्क आवासीय पट्टों का वितरण करके भूखंड का मालिक बना दिया। मंत्री श्री सिंह ने आज नव गठित बांदरी तहसील का शुभारंभ करते हुए 9.16 करोड़ की लागत से तहसील भवन सह आवासीय परिसर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया साथ ही बांदरी नगर में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आज आपको भूखंड का मालिक बनवाया है,इस भूखंड पर एक साल के भीतर आवास बनवा कर आपके अपने घर का सपना भी अपनी भाजपा की सरकार ही पूरा करेगी।  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज से बांदरी तहसील का कामकाज शुरू हो जाएगा। बांदरी तहसील का भवन सबसे अच्छा और सुविधाओं से लैस हो इसके लिए 9.16 करोड़ की लागत से कार्यालय का भवन और अधिकारी कर्मचारियों के आवासों का निर्माण भी आज शुरू हो गया। आगे बांदरी में एसडीएम कार्यालय भी स्वीकृत कराएंगे। उन्होंने कहा कि तहसील और नगर परिषद बन जाने से बांदरी क्षेत्र की जनता को अब मालथौन,खुरई जाने की परेशानी से मुक्ति मिल गई है।

     मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में आज से फ्री वाई-फाई सुविधा की शुभकामनाएं देते हुए छात्र छात्राओं और युवाओं से कहा कि यह युग इंटरनेट और वाई फाई का है। अच्छी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि जैसे सभी क्षेत्रों में इंटरनेट के उपयोग से उपयोगी जानकारियां सुलभ होती हैं। इसीलिए फ्री वाई फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है। अब आप सभी कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल चलाओ और अपने जीवन को रचनात्मक और सृजनात्मक बनाओ। खुरई विधानसभा क्षेत्र के 43 मेधावी बच्चों को मुफ्त स्कूटर दिए गए थे। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में एक और गौशाला स्वीकृत करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि एसडीएम से 20 एकड़ उपयुक्त भूमि चिन्हित कर आवंटित कराएं और एक महीने में भूमि की फेंसिंग कर गौशाला तैयार करें। पूर्व से संचालित गौशाला में राजेंद्र जैन के आग्रह पर मंत्री श्री सिंह ने भूसा आदि रखने के लिए शेड और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया। मंत्री श्री सिंह ने एसडीओपी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में गौकशी की शिकायत मिली है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक भी गोवंश, मवेशी कसाईयों के हाथ नहीं लगे यह सुनिश्चित करें। गौकशी की एक भी घटना होने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

     मंत्री श्री सिंह ने रानी अवंतीबाई लोधी पार्क में 50 लाख की लागत से कीर्ति स्तंभ का निर्माण कार्य स्वीकृत किया। बांदरी में सुराज कालोनी बनाने की भी घोषणा मंत्री श्री सिंह ने की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई और मालथौन में पं दीनदयाल रसोई के माध्यम से 5 रु थाली की भोजन व्यवस्था आरंभ हो चुकी है, शीघ्र ही बांदरी में भी यह व्यवस्था आरंभ की जाएगी।  

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 6,7,8 सितंबर को खुरई में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज की श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। मंत्री श्री सिंह ने मूड़री में हनुमान जी का मंदिर और सामुदायिक भवन तथा मोहली में मंदिर व चबूतरा निर्माण कार्य स्वीकृत किए। सीएमओ बांदरी को निर्देश दिए कि जैन मंदिर के चारों तरफ की साफ सफाई करा कर सीसी रोड और पेवर्स लगा कर क्षेत्र को सुंदर बना दें।

  उन्होंने बताया कि बांदरी में विद्युत व्यवस्था की सप्लाई के लिए 80 पोल, 6 नये ट्रांसफार्मर, 4 किमी की नई विद्युत लाइन, डेढ़ किमी की 11 केवी लाइन की व्यवस्था कराई है। इससे बांदरी, पिथौली, नेतना और आगासिर्स की विद्युत वितरण व्यवस्था सुधरेगी।

ये रहे उपस्थित

      कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पप्पू मुक्कदम, बंटी राजपूत पिठौरिया, सनत रोहित, सुधा विश्वनाथ सिंह, मुकेश जैन, अनुपम जैन, लेखराज ठाकुर, मुकेश पाल, सचिन पाल, गौतम सिंह कैशव अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, वीरेन्द्र अहिरवार, सोमेश यादव, कृपाल लोधी , नीरज लोधी, जनक लोधी, संदीप जैन, अरविन्द्र यादव, राजेन्द्र जैन, मुन्ना लाल जैन, प्रदीप यादव, खुमान पटैल, नरेश जैन, रामराज लोधी, राजेन्द्र सिंह लोधी, लल्लू पाल, संतोष पटैल, देशराज सिंह, विश्वनाथ सिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, मोहनलाल अहिरवार, देशराज सिंह, काशीराम आदिवासी, अमर सिंह, जगभान सिंह राजपूत, रानू शर्मा, समर सिंह, दुरग सिंह, कल्यान सिंह, गोंविद अहिरवार, दम्मू आदिवासी, लोकेन्द्र राजपूत, प्रियंका आदिवासी, राजेश पाठक, पुष्पेंद्र यादव, रामकिशन अहिरवार, सुरेन्द्र सिंह, राव राजा राजपूत, नीलेश शराफ, रमेश अहिरवार, राहुल अहिरवार, भगवत लोधी, रागराज लोधी, सुम्मेर लोधी, गजेन्द्र सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं, महिलाओं, लौहगढ़िया समाज के सदस्यों, भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।


Share:

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्ष घोषित किये

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्ष घोषित किये

तीनबत्ती न्यूज: 03 सितम्बर,2023
भोपाल, : अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जन खड़गे के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया को मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं श्री भूरिया ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति के 49 जिला अध्यक्षों का मनानयन किया है। साथ ही प्रदेश स्तर पर चुनाव अभियान समिति के संचालन के लिए कांग्रेस नेता संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। वहीं कांग्रेस नेता विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने हेतु कार्यालय प्रभारी बनाया है। दोनों पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक समिति के सभी जिला अध्यक्षों की गतिविधियों का समय-समय पर फीडबैक लेंगे और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री भूरिया को अवगत करायेंगे।


ये होंगे जिलाध्यक्ष

श्री भूरिया ने भोपाल-सुनील शुक्ला, इंदौर-अरविंद जोशी, जबलपुर-सौरभ नाटी शर्मा, ग्वालियर-ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है, वहीं श्योपुर-श्री अशोक कुमार झा, मुरैना-राधारमन डण्डोलिया, भिण्ड-रंजीतसिंह गुर्जर, दतिया-सूर्यप्रताप सिंह परमार, शिवपुरी-अरविंद धाकड़, अशोकनगर-उपेन्द्र पराशर, 


सागर-राजेन्द्र सिंह ठाकुर, टीकमगढ़-सूर्यप्रकाश मिश्रा, निवाड़ी-डॉ. कविन्द्र कौशिक, छतरपुर-मनोज वित्रेदी, दमोह-लालचंद राय, पन्ना-एडवोकेट रविन्द्र प्रसाद शुक्ला, सतना-गुरूमेन्द्र सिंह, रीवा-रामबहादुर शर्मा, सीधी-श्रीमती कुमुदिनी सिंह, सिंगरौली-शेखर ओमप्रकाश, शहडोल-हरीश अरोरा चिंटू, अनूपपुर-जयप्रकाश अग्रवाल जैतहरी, उमरिया-श्री संजीव खण्डेलवाल, कटनी-एड़. मौसूफ बिट्टू, डिण्डौरी-काशीराम मरावी, मण्डला-शिवकुमार मिश्रा, बालाघाट-सुशील पालीवाल, सिवनी-विद्याधर तिवारी, नरसिंहपुर-चौधरी प्रदीप रघुवंशी, बैतूल-नवनीत मालवीय,


 हरदा-लखन सिंह मौर्य, होशंगाबाद-विकल्प डेरिया, रायसेन-मनोज अग्रवाल, विदिशा-पंकज जैन, सीहोर-राकेश राय, आगर मालवा-अनिल खामोरा, शाजापुर-दिनेश शर्मा, देवास-सुश्री रेखा वर्मा, खण्डवा-श्याम यादव, बुरहानपुर-किशोर महाजन, खरगौन-नाथूलाल पाटीदार, बड़वानी-नानेश चौधरी, अलीराजपुर-राजेन्द्र सिंह पटेल, झाबुआ-आशीष भूरिया, धार-आशीष भास्कर यादव, उज्जैन-सौरभ भारद्वाज, रतलाम-दिनेश शर्मा, मंदसौर-मनजीतसिंह टुटेजा और नीमच-बृजेश मित्तल को चुनाव समिति में जिला अध्यक्ष बनाया है। श्री भूरिया ने बताया कि उक्त सभी पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की शीघ्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
   

Share:

MP: चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद दंपति ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

MP: चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद दंपति ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर,2023
निवाड़ी : मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पतिपत्नी ने  अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बालक सहित दंपती के शव एक साथ मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, जहां पर फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले में पारिवारिक कलह होने की बात प्रथम दृष्टया कह रही है। पुलिस ने दंपती सहित बालक के शव को पीएम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज करते हुए मामले में विवेचना शुरू कर दी।


निवाड़ी के  पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के केशरीगंज गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जगतपाल सिंह, एसपी अंकित जायसवाल और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। 


पुलिस  के अनुसार आनंद उर्फ चौकी रैकवार (30) और पत्नी राखी (20) में से किसी एक ने पहले बालक मनीष (4) का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। वारदात के समय पड़ताल में पाया गया कि घर में तीनों ही थे।


पत्नी को मायके से लेकर युवक
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी के बाद लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें बताया कि आनंद के पिता प्रभु छोटे बेटे के साथ दिल्ली में मजदूरी करने गए हैं, जिन्हें इस संबंध में जानकारी दे दी है। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि आनंद की पत्नी राखी रक्षाबंधन पर मायके उत्तरप्रदेश के बरुआसागर गई थी। आनंद बीते शुक्रवार को ही उसे लेकर गांव आया था।


पारिवारिक कलह की जताई आशंका
ग्रामीणों के अनुुसार आनंद और राखी को देखकर ऐसा कभी नहीं लगा कि उन्हें कोई परेशानी है। एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में अब तक पारिवारिक कलह इस घटना की वजह हो सकती है। पुलिस पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।



Share:

महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित देश के पहले टोल प्लाजा मध्यप्रदेश में▪️टोल कलेक्शन का 30% महिलाओं के समूह को मिलेगा: सीएम शिवराज सिंह

महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित देश के पहले टोल प्लाजा मध्यप्रदेश में
▪️टोल कलेक्शन का 30% महिलाओं के समूह को मिलेगा: सीएम शिवराज सिंह 



तीनबत्ती न्यूज : 02,सितम्बर,2923
भोपालमहिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित देश के पहले टोल प्लाजा मध्यप्रदेश के आगर मालवा, उज्जैन और छतरपुर जिलों में शुरू हो गए है।
शाजापुर-दोपड़ा नलखेड़ा मार्ग पर चाचाखेड़ी गांव में स्थित टोल प्लाजा का संपूर्ण प्रबंधन और संचालन ज्योति महिला स्व-सहायता समूह करेगा। श्रीमती राजू बाई इसकी अध्यक्ष हैं। वराहमिहिर आजीविका संकुल स्तरीय संगठन कायथा, उज्जैन, कायथा टोल प्लाजा का प्रबंधन करेगा। श्रीमती कौशर परवीन इसकी अध्यक्ष हैं। प्रगति सामुदायिक महिला आजीविका संगठन छतरपुर में संजयनगर टोल का प्रबंधन सम्हालेगा। यह ऐतिहासिक पहल मप्र कैबिनेट के निर्णय के कारण संभव हो सकी है जिसके अनुसार 2 करोड़ रुपए तक कलेक्शन वाले टोल प्लाजा का प्रबंधन महिला स्व सहायता समूहों को दिया जाएगा ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके।

स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हर बहन लखपति हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ने महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए यह अनूठी पहल का मार्गदर्शन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टोल प्लाजा चलाना हिम्मत और दबंगई का काम समझा जाता है। प्रदेश में महिलाओं के स्व-सहायता समूह टोल प्लाजा संचालन की जिम्मेदारी ले रहे हैं यह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। मुझे पूरा विश्वास है कि बहनें अपने संकल्प में सफल होंगी औऱ दक्षतापूर्वक टोल प्लाजा का संचालन करेंगी। दुनिया देखेगी कि मध्यप्रदेश की महिलाएं, पुरुषों के वर्चस्व वाले इस कार्य में भी नई उपलब्धियां अर्जित करेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे उत्साह, आत्मविश्वास व सकारात्मकता से काम करें और दुनिया को दिखाएं कि महिलाएं किसी भी गतिविधि में पीछे नहीं हैं। यह महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों के दायरे को बढ़ाने की पहल है। टोल-प्लाजा संचालन से महिलाएं जितनी राशि संग्रहित करेंगी, उसका 30 प्रतिशत बहनों को मिलेगा। मेरी कामना है कि आप टोल प्लाजा का सफल संचालन करें और स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हर बहन लखपति हो।


उज्जैन-मक्सी मार्ग जिला उज्जैन के कायथा टोल-प्लाजा के लिए वराहमिहिर आजीविका संकुल स्तरीय संगठन की श्रीमती कौशर परवीन व श्रीमती निर्मिला परमार, शाजापुर दोपाड़ा नलखेड़ा मार्ग जिला आगर के चाचाखेड़ी टोल प्लाजा के ज्योति महिला सामुदायिक संकुल संगठन की श्रीमती राजूबाई व श्रीमती साधना शर्मा और मलहेरा चांदला मार्ग जिला छतरपुर के संजय नगर टोल प्लाजा के लिए प्रगति सामुदायिक महिला आजीविका संगठन की श्रीमती चमेली राजपूत व श्रीमती विद्या अहिरवार के साथ एमओयू का निष्पादन किया। समूह की महिलाओं के साथ मध्यप्रदेश रोड डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक श्री अविनाश लवानिया ने एमओयू आदान-प्रदान किया। भविष्य में अन्य मार्गों पर भी उपभोक्ता शुल्क संग्रहण का कार्य महिला स्वसहायता समूह से कराने की योजना है।


बहनों ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि हम इतनी प्रगति कर लेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान को महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने राखी बांधी तथा टोल संचालन की जिम्मेदारी देने के लिए उनका आभार माना। बहनों ने कहा कि स्व सहायता समूह से जुड़कर वे सीढ़ी दर सीढ़ी इतनी प्रगति कर लेंगी, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था। समूह की बहनों के पास आज ट्रेक्टर, जीप आदि है। वे दिल्ली हरियाणा और देश के अन्य भागों की यात्रा कर रही हैं। साबुन बनाने, पापड़-बड़ी बनाने, सेंट्रिंग लगाने जैसे कार्यों से अब उन्हें टोल प्लाजा चलाने की जिम्मेदारी भी मिल रही है, यह सब उनकी सोच से परे था। बहनों ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल, संवेदनशीलता और निरंतर प्रेरणा से ही संभव हुआ।

क्या है एम.ओ.यू. में ?

समझौते के अनुसार, टोल प्लाजा का प्रबंधन करने वाले महिला समूह को टोल कलेक्शन का 30% मिलेगा बाकी का हिस्सा एमपीआरडीसी को मिलेगा। कैबिनेट निर्णय के तुरंत बाद, समूह के सदस्यों को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया। टोल प्लाजा प्रबंधक राजेश पाण्डेय ने उन्हें टोल प्लाजा प्रबंधन के तकनीकी पहलू के बारे में प्रशिक्षित किया।

एमपीआरडीसी इंटरनेट, कनोपी, इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायेगा। एमपीआरडीसी के विभागीय प्रबंधक समूह की महिला सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें समय समय पर सहयोग करेंगे। महिला समूह केवल अपने सदस्यों के माध्यम से टोल कलेक्शन करेगा। इस कार्य को किसी अन्य एजेंसी को नहीं सौंप सकेगा। यदि टोल कलेक्शन 2 करोड़ रुपए से अधिक होता है तो यह कार्य एमपीआरडीसी करेगा। महिला सदस्यों का जीवन बीमा किया जायेगा।

टोल कलेक्शन राशि को हर दिन संयुक्त बैंक खाते में जमा किया जाएगा। टोल कलेक्शन राशि से पहले इंटरनेट, बिजली, पानी जैसी टोल प्लाजा की अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं में खर्च किया जाएगा। प्रारंभ में सफाई, रिकॉर्ड रखने, बैक संबंधी कार्य समूह द्वारा किए जाएंगे।

महिला सशक्तिकरण के मध्यप्रदेश मॉडल की धुरी हैं स्व-सहायता समूह

प्रदेश में 4 लाख 78 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 57 लाख से अधिक महिलाएं समूहों से जुड़ीं हैं। अब तक 5.26 लाख स्व-सहायता समूहों को 6,358 करोड़ रुपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज किया गया है।

आजीविका मार्ट पोर्टल से समूहों द्वारा बनाए 700 करोड़ रुपए से अधिक के उत्पाद बिके हैं। पोषण आहार संयंत्रों का संचालन, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी, यूनिफॉर्म निर्माण, जल कर वसूली, फ्लाई ऐश ईंट निर्माण, कोदो-कुटकी के बिस्किट निर्माण, बिजली बिल वसूली, दीदी कैफे, मास्क-सैनिटाइजर निर्माण जैसे हर काम -सहायता समूहों की महिलाएं कर रही हैं।

इन समूहों द्वारा संचालित 7 पोषण आहार संयंत्रों का वार्षिक टर्नओवर 750 करोड़ रुपए हो गया है। समूह सदस्यों द्वारा 2।9 आजीविका एक्सप्रेस सवारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन में वे जल कर वसूल करने और बिजली बिल भरवाने में भी मदद कर रही हैं।

लगभग 8300 महिलाओं को कम लागत कृषि एवं जैविक खेती पद्धति के लिये प्रशिक्षित किया गया है। इन्होंने मास्टर कृषि सी.आर.पी. के रूप में अपने गांव, जिला, प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों जैसे-हरियाणा, उत्तरप्रदेश व पंजाब में भी सेवायें देकर अपनी अलग पहचान बनाई।

बैंकिंग सेवाओं को और आसान बनाने की दृष्टि से समूह सदस्यों को बैंक सखियों के रूप में चिन्हित कर तैनात किया गया है। फिलहाल 3,922 सखी काम कर रही है।

 
Share:

देवगुरु बृहस्पति की उल्टी चाल जाने किस र्राशि को होगा लाभ और किसको हानि ▪️पंडित अनिल पांडेय

देवगुरु बृहस्पति की उल्टी चाल  जाने किस र्राशि को  होगा लाभ और किसको  हानि 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर,2023

जय श्री राम
देवगुरु बृहस्पति आमतौर पर सभी जातकों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं ।  परंतु जब वह उल्टी चाल चलते हैं तब किसी के समझ में नहीं आता है कि वह क्या करने वाले हैं । उनकी चालें इतनी गूढ़ होती हैं की अच्छे अच्छों के समझ में नहीं आती है । आज हम सभी इसी पर चर्चा करते हैं । जबलपुर के भुवन विजय पंचांग के अनुसार 15 सितंबर को 13:08 से गुरु ग्रह  मेष राशि में बक्री हो रहे हैं । पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 7 सितंबर को 18:45 से गुरु ग्रह वक्री हो रहे हैं । 


लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार गुरु ग्रह 4 सितंबर को  4:06 रात अंत से  बक्री हो रहे हैं । इस प्रकार आप विभिन्न पंचांग के अनुसार गुरु ग्रह के वक्री होने में समय की विभिन्नता को पाएंगे । आइये अब हम उनके बक्री होने के असर के बारे में बात करते हैं ।
वर्तमान में गुरु ग्रह मेष राशि में राहु के साथ विराजमान है ।  इन पर शनि की वक्र दृष्टि है ।   गुरु स्वयं भी सूर्य और बुद्ध पर पंचम दृष्टि डाल रहे हैं । इस प्रकार उनकी वक्र दृष्टि का असर राहु, सूर्य बुध और शनि से प्रभावित जातकों पर ज्यादा होगा । 


मेष राशि
गुरु ग्रह के बक्री होने के कारण मेष राशि के जातकों , उनकी संतान , उनके जीवन साथी  और उनके भाग्य पर इसका विपरीत असर पड़ेगा । इस प्रकार मेष राशि के लिए गुरु का बक्री होना नुकसानदायक रहेगा । मेष राशि के जातकों को प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के खर्चों में कमी आएगी । कामकाज बढ़ेगा जिससे सुख में कमी होगी पेट में पीड़ा हो सकती है ।  छोटी-मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । वृष राशि के जातकों को राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए ।

मिथुन राशि
धन प्राप्त होने में कमी आएगी । भाई बहनों के साथ तनाव बढ़ेगा ।  संतान से सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । संतान के लिए लाभप्रद है । इनको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।


कर्क राशि
कार्यालय में आपको परेशानी होगी ।  पिताजी को कष्ट होगा ।  माता जी के परेशानी  में कमी आएगी  ।  धन प्राप्त में बाधा होगी  ।  पेट में कष्ट हो सकता है  ।  

सिंह राशि
भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  संतान को परेशानी हो सकती है ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है  ।  कोई भी कार्य परिश्रम करने पर ही वह संपन्न होगा । 


कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के सुख में कमी आएगी धन आने का योग बन सकता है कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त  हो सकती है  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है ।


तुला राशि
आपको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है ।  धन लाभ में कुछ बाधा आ सकती है ।

वृश्चिक राशि
आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  कचहरी  के कार्यों में लाभ प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।
धनु राशि
संतान को कष्ट होगा  ।  कार्य परिश्रम करने पर ही सिद्ध होंगे ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है ।

मकर राशि
माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है।  आपके सुख में कमी हो सकती है ।  खर्चे में कमी होगी  ।  स्थानांतरण रुक सकता है ।

कुंभ राशि
भाई बहनों के साथ परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य थोड़ा साथ देगा  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।  

मीन राशि
धन प्राप्त होने में बाधा होगी  ।  कार्यालय में आपको परेशानी होगी । पेट का कष्ट बढ़ सकता है ।

गुरु की कृपा प्राप्त करने का उपाय:-

1- गुरुवार का व्रत करें ।
2-कम से कम एक पीला वस्त्र पहने ।
3-पुखराज या सुनीला धारण करें ।
4-विष्णु सहस्त्रनाम या राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें ।
5-घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 4 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 4 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर,2023

जय श्री राम
 महाप्रतापी हनुमान जी की कृपा से मैं पंडित अनिल पाण्डेय पुनः  आपके पास  अगले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं ।  जैसी हमारी परंपरा है की साप्ताहिक राशिफल के पहले हनुमान चालीसा की एक चौपाई का स्मरण किया जाता है इसी परंपरा में आज की चौपाई है:-

और देवता चित्त न धरई |
हनुमत सेइ सर्ब सुख करई ||

भावार्थ :- 
 आप को एकाग्र होकर के हनुमान जी को अपने चित्त में धारण करना है । आप अगर ऐसा कर लेते हैं तो कोई भी  व्यक्ति ,विपत्ति, संकट पीड़ा ,व्याधि  आदि आपको  सता नहीं सकता है। हम सभी श्री हनुमान जी से अष्ट सिद्धि और नव निधि के अलावा मोक्ष भी प्राप्त कर सकते हैं । श्री हनुमान जी की सेवा करके हम सभी प्रकार के सुख अर्थात आंतरिक और बाएं दोनों प्रकार के सुख प्राप्त कर सकते हैं। 


इस चौपाई के बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ  :- 
जब भी आप कभी किसी संकट में पड़े इस  चौपाई की 11 माला  प्रीतिदिन का पाठ करें ।साथ ही संकट को दूर करने का स्वयं भी प्रयास करें । हनुमान जी की कृपा से आपका संकट दूर हो जायेगा । 

आज आपसे 4 सितंबर से 10 सितंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी से ,भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा की जावेगी


सबसे पहले हम ग्रहों के गोचर के बारे में आपको बताएंगे ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि का रहेगा  ।  5 तारीख को 8:19 रात से वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 7 तारीख को 3:23 रात से मिथुन राशि में और 10 तारीख को 12:43 दिन से कर्क राशि में गोचर करेगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में रहेंगे  ।    मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे  ।  बुध सूर्य के साथ में सिंह राशि में वक्री रहेगा और शनि कुंभ राशि में वक्री रहेगा । गुरु ग्रह मेष राशि में 4 सितंबर के 4:06 रात उनसे वक्री हो जाएगा   ।  शुक्र 4 तारीख को प्रातः काल 9:06 से कर्क राशि में मार्गी हो जावेगा  ।  राहु पूरे सप्ताह मेष राशि में वक्री रहेगा । आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं  ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  धन आने में बाधा आएगी  ।  व्यापार ठीक रहेगा  । शत्रु आपके सामने परास्त हो जाएंगे परंतु आपको शत्रुओं से उलझने से बचना चाहिए  ।  आपका भाग्य आपका साथ सामान्य रूप से देगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 4 ,5 और 10 सितंबर फलदायक हैं  ।   सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने संतान के सुख के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि 
इस सप्ताह आपको थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं ।  धन का खर्च बढ़ेगा ।  भाई बहनों के साथ तकरार हो सकती है ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपका सम्मान बढ़ेगा  ।  व्यापार ठीक रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  कार्यालय में आपको लोगों की ईर्ष्या का सामना करना पड़ेगा  ।  अधिकारियों के सामने  आपके विरुद्ध चुगलखोरी हो सकती है  ।  भाग्य सामान्य है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 सितंबर लाभदायक है  ।  6 और 7  सितंबर को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है  ।  चार और 5 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और  प्रतिदिन गायत्री मंत्र के एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे ।   धन प्राप्ति में बाधाएं आएंगी  ।  आपको हर कार्य करने में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 तथा 10 के दोपहर तक का समय शुभ है  ।  6 और 7 तारीख को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा  ।  आपके शत्रुओं की स्थिति कमजोर होगी  ।  रोग से आपको मुक्ति मिल सकती है ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच सितंबर उत्तम और लाभदायक हैं  ।  10 सितंबर के दोपहर के बाद का समय भी आपके लिए काफी अच्छा है  ।  8 , 9 और 10 सितंबर के दोपहर तक आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  6 और 7 सितंबर को आपके पास धन आ सकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल वितरित करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा ।  धन आने में कई बाधाएं आएंगी ।  इस सप्ताह भाग्य कभी आपका साथ देगा और कभी नहीं देगा ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा ।  दुर्घटनाओं से बचने का निरंतर प्रयास करें  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख अति उत्तम है  ।  6 और 7 तारीख को आपके द्वारा किए जा रहे हैं सभी कार्य पूर्णतया फल दायक रहेंगे  ।  10 तारीख को आपको सजग रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  गलत रास्ते से कुछ धन  आ सकता है  ।  आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  मानसिक अशान्ति  भी आपको हो सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और दस तारीख उत्तम है  ।  इन तारीखों में अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको कुछ अच्छा  प्राप्त हो सकता है  ।  4 और 5 सितंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   4 और 5 सितंबर को कोई भी कार्य करने के पहले आपको योजना  बना लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   आपको चाहिए कि आप कचहरी के कार्यों में न उलझें ।  भाई बहनों के साथ इस सप्ताह आपका संबंध ठीक रहेगा  ।  धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ा कम ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और 5 सितंबर उत्तम है  ।  आपको 6 और 7 सितंबर को  सावधान रहना चाहिए । 10 तारीख को भी आप जिन कार्यों में हाथ डालेंगे उसमें आप सफल हो सकते हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन  दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में अद्भुत सहयोग प्राप्त होगा ।  अधिकारी भी आपकी हर बात को मानेंगे ।  आपको अपने अधिकारियों से कोई भी काम करना बड़ा आसान रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त हो पाएगा । आपके पेट में दर्द हो सकता है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी कठिनाई हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 सितंबर अत्यंत उत्तम है  ।  6 और 7 सितंबर को आप सभी कार्यों में  पूर्णतया सफल रहेंगे  ।   इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन  रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  भाग्य के सहारे आपके कुछ कार्य हो सकते हैं  ।  संतान का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी लड़ाई हो सकती है  ।  कार्यालय या पिताजी के कारण आपको मानसिक तनाव रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा काम ठीक रहेगा  । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9  तारीख  उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको  सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है  ।

मकर राशि
इस सप्ताह अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य  इस सप्ताह पहले जैसा ही ठीक रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  परिश्रम से इस सप्ताह आपके कार्य संपन्न होंगे  ।  भाग्य कोई विशेष मदद नहीं करेगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच सितंबर तथा 10 सितंबर को दोपहर के बाद का समय उत्तम और लाभदायक है ।  8, 9 और 10 की दोपहर तक का समय आपके लिए कष्टकारी हो सकता है  ।  अतः आपको 8 ,9 और 10 तारीख को सतर्क रहना चाहिए  ।    इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।  


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  व्यापार में उन्नति होगी ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  भाइयों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 सितंबर   अच्छे हैं  ।  6 और 7 सितंबर को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल रहेंगे  ।  10 तारीख को आपको सावधान रहकर ही कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत और सही  दोनों रास्तों से धन आने का योग है  ।  धन के खर्चे में कमी आएगी  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  शत्रुओं की संख्या में कमी होगी   ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब होगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 तारीख लाभकारी है  ।   सप्ताह के बाकी दिन सामान्य रहेंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।


मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob:-8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive