दिगंबर जैन पंचायत सभा आगामी विधानसभा चुनाव तक निष्प्रभावी रहेगी

दिगंबर जैन पंचायत सभा आगामी विधानसभा चुनाव तक निष्प्रभावी रहेगी


सागर। विधानसभा चुनाव  को देखते हुए दिगंबर जैन पंचायत चुनावों तक निष्प्रभावी रहेगी। आज सभा के महामंत्री कपिल मलैया ने इसकी जानकारी दी। 
उन्होंने जारी बयान में कहा कि दिगंबर जैन पंचायत सभा का उद्देश्य मुख्यतः सामाजिक एवं धार्मिक विकास की अवधारणा को लेकर है। जैन पंचायत सभा का कार्य साधुओं के आहार विहार की व्यवस्था,  समाज के कमजोर वर्ग को



 शिक्षा, चिकित्सा एवं आर्थिक संबल देकर समाज की मुख्य धारा में लाना एवं समाज के उत्थान के लिये प्रयास करना है। दिगंबर जैन पंचायत सभा के पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 1 सितम्बर 2023 को हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि वर्तमान में राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए जैन पंचायत अगले विधान सभा चुनाव तक के लिए निष्प्रभावी मानी जाएगी ।


 इसका कोई भी पदाधिकारी जैन पंचायत सभा का सक्रिय पदाधिकारी नहीं होगा ना ही वह अपने पद का इस्तेमाल करेगा। यह निर्णय निर्देशक महेश बिलहरा एवं संतोष घड़ी की उपस्थिति में उनके मार्गदर्शन में  लिया गया और सभी पदाधिकारियों ने इस निर्णय पर अपनी सहमति व्यक्त की । यह जानकारी सभा के महामंत्री कपिल मलैया ने दी ।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री ने किया दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ और आवासीय भूमि पट्टों का वितरण▪️सागर में हुआ लाइव प्रसारण

मुख्यमंत्री ने किया दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ और आवासीय भूमि पट्टों का वितरण
▪️सागर में हुआ लाइव प्रसारण 

सागर  02 सितंबर, 2023: मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल  में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ और नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के पट्टों का वितरण किया गया। कार्यक्रम  का प्रसारण जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी , महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ,अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी विजय डेहरिया, निगम पार्षद और पट्टाधारकों की उपस्थिति में देखा सुना गया तथा नगरीय क्षेत्र के 97 लोगों को सांकेतिक रूप से भूमि के पट्टों का वितरण किया गया।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है और जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति पटटे से वंचित नहीं रहेगा। सभी को परीक्षण के उपरांत पटटे प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य कर उनको योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रहे हैं। 
इस अवसर पर मेयर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति पटटे से वंचित नहीं रहेगा। जो व्यक्ति पात्र है और उसका नाम छूट गया है। उसका नाम फिर से जोड़ा जाएगा। उनको पट्टे प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 रू. में भरपेट भोजन की व्यवस्था का भी आज से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें 5 रू. में  दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के माध्यम से भोजन दिया जा रहा है।

 महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने पट्टा वितरण योजना और दीनदयाल रसोई योजना का तीसरा चरण प्रारंभ करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सरकार की अन्तोदय सोच का परिणाम है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सुविधा उपलब्ध कराना है। उनका भी स्वयं का घर हो इसके लिए  भूमिहीन व्यक्तियों को चिन्हित कर नियमानुसार पट्टों के वितरण की शुरुआत की जा रही है। साथ ही साथ जो व्यक्ति काम की तलाश में शहर आते थे लेकिन भोजन की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता था, अब वे भी मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना से 5 रुपए में भरपेट भोजन कर सकेंगे।

 निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भूमिहीनों का सर्वे करने के दौरान इस प्रक्रिया में पार्षदों को भी शामिल करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि पात्र परिवार को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिले। इस अवसर पर पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्रीमती रानी अहिरवार ,श्री देवेंद्र अहिरवार पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार ,श्री कैलाश हसानी, श्री शैलेश जैन, सोमेश जड़िया,श्री कन्हैया पटेल जिला नगरीय विकास अभिकरण सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

दीनदयाल रसोई तिली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया लिया

जिला अस्पताल , परिसर में  संचालित दीनदयाल रसोई का शनिवार को विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने पार्षदों और अधिकारियों के साथ रसोई की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और  रसोई की किचिन, खाना खिलाने वाले स्थल डायनिंग हॉल, वाशरूम, हेंडवाश एरिया सहित यहां की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारीयों ने रसोई में भोजन करने वाले नागरिकों के साथ बैठकर भोजन भी किया और खाने को चखने के बाद गुणवत्ता देखते हुए कहा की यहां खाना अच्छा और पोष्टिक दिया जा रहा है।       

इस दौरान पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, शैलेश जैन, रामू ठेकेदार, पार्षद देवेंद्र अहिरवार सहित, नगरीय विकास अभिकरण के अधिकारी श्री सचिन मसीह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर विक्रम जैन अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
 महापौर के पूछने पर यहां परिवार सहित भोजन कर रहे बांदरी निवासी श्री अरविंद लोधी ने बताया की यहां 5/- रूपये में अच्छा खाना हमें मिला है। 5/- रूपये में दीगई थाली में दाल, सब्जी, चावल और 5 रोटी थी जो की बहुत अच्छा भोजन था।

महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने भी दीनदयाल रसोई में भोजन करने वाले लोगों से जानकारी ली और दीनदयाल रसोई के किचिन का निरीक्षण करते हुए कहा की किचिन में खाना बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। 
Share:

SAGAR: सहायक उप-निरीक्षक को रिश्वत देने वाले आरोपियों को सजा

SAGAR: सहायक उप-निरीक्षक को रिश्वत देने वाले आरोपियों को सजा 
सागर । सहायक उप-निरीक्षक को माामले की विवेचना की ऐवज में रिष्वत देने वाले आरोपीगण कमलेश कुर्मी व अमित कुर्मी को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-8 के अंतर्गत 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 23.02.2021 को थाना रहली के अपराध की विवेचना हेतु,विवेचक/सहायक उपनिरीक्षक एल.एन. तिवारी, आरक्षक मोहनलाल के साथ ग्राम जूना गया थे। एल.एन. तिवारी ने मोबाईल पर फोन कर उक्त प्रकरण के फरियादी व इस प्रकरण के अभियुक्त अमित कुर्मी को घटनास्थल पर बुलाया,, जो अपने पिता अभियुक्त कमलेश कुर्मी के साथ मौके पर उपस्थित हुआ। अमित कुर्मी की निशादेही पर घटनास्थल का नक्शा तैयार किया। अमित कुर्मी के कथनों के आधार पर मामले से जुड़े साक्षी नंदू के कथन लेने हेतु उसेे तलाश करने पर साक्षी नंदू ग्राम जूना में खैरमाता के चबूतरा के पास मिला, वहां अंधेरा होने से एल.एन. तिवारी टॉर्च की रोशनी में साक्षी नंदू के कथन लेख कर रहा था, उस समय गांव के मोहन कुर्मी व मानसिंह कुर्मी भी मौके पर आ गये। शाम लगभग 06ः40 बजे अभियुक्त कमलेश व अमित आए और जेब से पैसे निकालकर एल.एन. तिवारी से बोले, ये ले लो, तो एल.एन.तिवारी ने कहा किस बात के पैसे और किसने मांगे हैं, तो अभियुक्तगण मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगे और कहने लगे कि उनके मन का काम नहीं करते हो तथा उसके हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिया। अभियुक्तगण ने उसे झूठे केस में फंसाने का कहा, जब उसने अभियुक्तगण से विवेचना करने देने हेतु कहा तो अभियुक्तगण उसके साथ झूमाझटकी करने लगे, जिससे उसकी वर्दी की शर्ट के बटन टूट गये। अभियुक्तगण ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मौके पर उपस्थित मोहन कुर्मी, मानसिंह कुर्मी, अन्य गांव के लोगों व आरक्षक नं. 690 मोहनलाल ने बीच बचाव किया तो अभियुक्तगण वहां से भाग गये। उक्त रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-रहली में भा.द.वि की धारा-32, 353, 186, 294, 506, 34 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-8 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त  सजा से दंडित किया है ।                                                                  
                                                                      
Share:

अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना: सीएम शिवराज सिंह ने अतिथि शिक्षक पंचायत में की घोषणा

अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना: सीएम शिवराज सिंह ने अतिथि शिक्षक पंचायत में की घोषणा
    
तीनबत्ती न्यूज:02 सितम्बर,2023
भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अतिथि शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाल परेड मैदान पर अतिथि शिक्षक पंचायत को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरस्वती वंदना के साथ कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर पंचायत का शुभारंभ किया।


अतिथि शिक्षकों का अनुबंध अब एक साल का होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए वर्ग-1 को 9 हजार रुपए के स्थान 18 हजार रुपए, वर्ग-दो को 7 हजार के स्थान पर 14 हजार रुपए और वर्ग-तीन को 5 हजार के स्थान पर 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों का अनुबंध एक साल का होगा।


अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की योजना बनाई जाएगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों का आरक्षण 25 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में प्रदान किए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिथि शिक्षकों को माह की निश्चित तिथि को मानदेय की राशि प्राप्त हो। साथ ही पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। प्रदेश में वर्ग-1 में 15,920, वर्ग-2 में 38,294 तथा वर्ग-3 में 13,695 में कुल 67910 अतिथि शिक्षक है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता की सागर में पोस्टिंग ▪️उमरिया में चार दिन पहले पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता की सागर में पोस्टिंग 

▪️उमरिया में चार दिन पहले पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज। ; 02 सितंबर,2023
भोपाल : वाणिज्यिक कर विभाग ने उमरिया जिले में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को उमरिया से हटाकर सागर संभाग के उड़नदस्ते में पदस्थ कर दिया है। बता दें कि  महिला आबकारी अधिकारी  को लोकायुक्त पॉल ने तीन दिन पहले 29 अगस्त को  1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई कर रिनी गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इस मामले ने कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है। 



बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बाद महिला अधिकारी ने यह कहकर अपना बचाव किया था कि सिस्टम में ऊपर तक पहुंचाने के लिए पैसा लेना पड़ता है। इस महिला अधिकारी के बारे में यह बात भी सामने आई थी कि 2021 में पदस्थापना के बाद वह अपने कक्ष में किसी को मोबाइल लेकर नहीं घुसने देती थी।


कांग्रेस का तंज
कांग्रेस ने इस महिला अधिकारी के ट्रांसफर को लेकर सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट किया कि अब तो बेशर्म भी कहां मरें, जगह ढूंढ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई उमरिया जिले की जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को निलंबित करने के बजाय कमीशन राज में उन्हें आरामदायक पोस्टिंग के रूप में उड़न दस्ते सागर में पोस्टिंग दे दी गई है।

_________


Share:

MP : ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार ट्रक से टकराई : दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन की मौत, दो घायल

MP : ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार  ट्रक से टकराई : दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन की मौत, दो  घायल

तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर, 2023 
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक खड़े ट्रक से कार की जोरदार टक्कर होने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया की सभी पुलिसकर्मी एक धार्मिक जुलूस में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद खरगोन से सनावद लौट रहे थे।हादसे में दो सब इंस्पेक्टर और एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। 


ड्यूटी कर सनावद लौट रहे थे पुलिसकर्मी

खरगोन के सनावद थाना अंतर्गत ग्राम बडूद के एस्सार पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। खरगोन में शुक्रवार को निकले महाधिष्ठा सिद्धेश्वर महादेव के डोले से ड्यूटी कर तड़के करीब तीन बजे सभी पुलिसकर्मी अल्टो कार क्रमांक एमपी-10-CA 6548 से निकले थे। दुर्घटनाग्रस्त कार को एसआई विमल तिवारी चला रहे थे। 


उनके पास एसआई रमेश भास्कर, पीछे आरक्मषक नोज कुमावत, कोमल सिंह दांगोडे और रघुवीर रावत बैठे हुए थे। सुबह करीब 4:33 बजे बडूद के पास एस्सार पेट्रोल पंप के सामने खड़े राखड़ से भरे डंपर को पीछे से अल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचों सवारो में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के 20 मिनट बाद वहां से गुजर रहे एक दूध वाले ने घायलों को कार में फंसा देखा। बडूद से कुछ लोगों को मदद के लिए बुलाया गया। करीब पांच बजे पेट्रोल पंप के मालिक को भी फोन लगाया और एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायल और मृतकों को एंबुलेंस ने दो बार में सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलो को तत्काल मोरी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर के मेदांता अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों में एसआई विमल कुमार तिवारी, एसआई रमेश भास्करे और आरक्षक मनोज कुमावत शामिल हैं। घायलों में कोमल सिंह दांगोडे और रघुवीर सिंह रावत का इलाज इंदौर में चल रहा है। 


एसपी पहुंचे मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त कार का निरीक्षण भी किया। सिविल अस्पताल पहुंचे। एसपी ने मृतकों के शवों को देखा। पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी के निर्देश दिए। सनावद थाना के टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि मृतक विमल तिवारी इंदौर के रहने वाले थे। मृतक रमेश भास्करे बुरहानपुर एवं आरक्षक मनोज कुमावत सिमरोल (इंदौर) के रहने वाले थे।







Share:

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सहित अनेक दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी  सहित अनेक दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

MP Election 2023
तीनबत्ती न्यूज : 02 सितंबर ,2023
भोपाल : बीजेपी के विधायक सहित नौ कद्दावर नेताओं ने बीजेपी को छोड़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है. इन्हें कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा शनिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. इन नौ नेताओं में भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित एक वर्तमान विधायक और 7 अन्य नेता शामिल हैं. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस मौके पर कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता मोजूद रहे। 

मध्यप्रदेश भाजपा के छह नेताओं ने आज भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व मुख्मयंत्री कमलनाथ ने इन पांचों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है. बता दें दो दिन पहले भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कोलारस से भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. विधायक रघुवंशी के अलावा पांच अन्य


नेताओं ने भी भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा हे. इन नेताओं में भाजपा के दो बार के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के चेयरमेन रह चुके भंवर सिंह शेखावत, चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा से दो बार की जिला पंचायत सदस्यता अनीता खटीक और उनके पति जिला पंचायत सदस्यता प्रभुदयाल खटीक पूर्व विधायक स्व. देवेंद्र सिंह रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी भी शामिल हैं.वही भाजपा के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भतीजे आशीष अग्रवाल सहित।इन सभी नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदस्यता ग्रहण कराई है

ये हुए शामिल

▪️भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
▪️चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
▪️वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
▪️छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
▪️अरविंद धाकड़ शिवपुरी


▪️सुश्री अंशु रघुवंशी गुना : अंशु पूर्व विधायक स्वर्गीय देवेंद्र रघुवंशी की बेटी है। 
▪️डॉ केशव यादव भिंड
▪️डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
▪️ महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम

.

Share:

सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड बैंक संचालन हेतु प्राप्त हुआ लाइसेंस

सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड बैंक संचालन हेतु प्राप्त हुआ लाइसेंस

सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में खुरई को एक और उपलब्धि मिली है। उपलब्धि में राष्ट्रीय स्तर से सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड बैंक के संचालन हेतु लाइसेंस दे दिया गया है। इसके पूर्व सिविल अस्पताल खुरई में ब्लड स्टोरेज सेन्टर संचालित था जिसमें ब्लड की आवश्यकता होने पर जिला चिकित्सालय सागर से ब्लड मंगाकर जरूरतमंद को रक्त की कमी वाले मरीजों को चढ़ाया जाता था।

      खुरई बीएमओ शेखर श्रीवास्तव ने बताया है कि ब्लड बैंक में उपयोग होने वाले आवश्यक मशीनरी व उपकरण भी उपलब्ध हो चुके हैं। ब्लड बैंक की यूनिट निर्माण एवं मशीनरी व आवश्यक उपकरणों की लागत लगभग सवा करोड़ रूपए है। इस यूनिट का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

     ज्ञातव्य है कि सागर जिले में सिर्फ जिला चिकित्सालय सागर में ही ब्लड बैंक संचालित है एवं बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भी ब्लड बैंक संचालन हेतु विगत कई वर्षों से अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सिविल अस्पताल खुरई में उक्त अनुमति मिलने से खुरई के क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सिविल अस्पताल खुरई में उक्त सेवा प्रारंभ होने के बाद मरीजों को समय पर पर्याप्त मात्रा में ब्लड की उपलब्धता बनी रहेगी। खुरई विधानसभा को मिली इस बड़ी उपब्धि पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का आभार प्रकट किया है।


Share:

Archive