Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को गैस रिफिल 450 रूपये में ▪️मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में वार्षिक आय सीमा अब 8 लाख▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

MP:प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को गैस रिफिल 450 रूपये  में 
▪️मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में वार्षिक आय सीमा अब 8 लाख

▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

तीनबत्ती न्यूज :  31 अगस्त 2023
भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास ’समत्व भवन’ में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि प्राप्त की गई गैस रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया। लगभग 40 लाख गैस रिफिल प्राप्त करने वाली बहनों के आधार लिंक बैंक खाते में प्रति रिफिल लगभग 500 रूपये के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा। इस पर लगभग 200 करोड़ रूपये का व्यय संभावित है।

1200 करोड़ रूपये की “कायाकल्प योजना“ की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों की सड़कों के उन्नयन और निर्माण के लिये 1200 करोड़ रूपये की “कायाकल्प योजना“ की स्वीकृति प्रदान की गई। नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों के सुलभ आवागमन हेतु अच्छी, मजबूत और आरामदेह सड़कों का नेटवर्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इस योजना में निकाय की प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण, मजबूतीकरण और निर्माण का कार्य, समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार गुणवत्तापूर्ण किया जायेगा। योजना के कार्यों की गुणवत्ता नियंत्रण के लिये नगरीय राज्य क्वालिटी मॉनिटर की नियुक्ति के साथ ही, राज्य, संचालनालय एवं संभाग स्तर पर त्रि-स्तरीय मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गयी है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में वार्षिक आय सीमा अब 8 लाख

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना अन्तर्गत विद्यार्थी के पिता/पालक की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रूपये से बढ़ा कर 8 लाख रूपये करने की स्वीकृति प्रदान की।

पश्चिम भोपाल बायपास के निर्माण के लिये 2,981 करोड़ 65 लाख की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने भोपाल शहर के पश्चिम-दक्षिण हिस्से में 40.90 कि.मी. लम्बे पश्चिम भोपाल बायपास का निर्माण 2 हजार 981 करोड़ 65 लाख रूपये लागत से हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर किये जाने का निर्णय लिया। इस बायपास मार्ग का चार लेन मय पेव्हड शोल्डर में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा निर्माण किया जायेगा। परियोजना में चार लेन मार्ग के साथ 6 लेन स्ट्रक्चर एवं दोनों ओर दो लेन सर्विस रोड का निर्माण किया जायेगा। मार्ग के एकरेखण में आने वाले 1 आरओबी, दो फ्लाई ओवर, पंद्रह अंडरपास एवं दो वृहद जंक्शन का निर्माण किया जायेगा। प्रस्ताव के अनुसार निवेशकर्ता एजेंसी को निर्माण कार्य के दौरान ठेके की 40 प्रतिशत राशि का भुगतान 5 किश्तों में किया जायेगा। शेष 60 प्रतिशत राशि का भुगतान छः माही एन्यूटी के रूप में अगले 15 वर्षों तक किया जायेगा।

 प्रतिवर्ष “खेलो एम.पी. यूथ गेम्स“ होंगे

मंत्रि-परिषद द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप “खेलो इण्डिया यूथ गेम्स“ की तर्ज पर “खेलो एम.पी. यूथ गेम्स“ को प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित करने और आयोजन व्यय 200 करोड़ रूपये की सहमति प्रदान की गई।

नवीन अनुविभाग जवा का सृजन

मंत्रि-परिषद द्वारा जिला रीवा में नवीन अनुविभाग जवा का सृजन करने का निर्णय लिया गया। नवीन अनुभाग में तहसील जवा के समस्त पटवारी हल्का 01 से 87 तक कुल 87 पटवारी हल्के शामिल होंगे। जवा अनुविभाग के गठन के बाद अनुविभाग त्योंथर में तहसील त्योंथर के पटवारी हल्के 01 से 100 तक, कुल 100 पटवारी हल्के शेष रहेंगे। जवा के संचालन के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का 1, स्टेनो टायपिस्ट का 1, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3, वाहन चालक का 1 और भृत्य के 4 पद इस प्रकार कुल 12 पद स्वीकृत किये गये है।

आशा तथा शहरी आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि

मंत्रि-परिषद द्वारा आशा तथा शहरी आशा कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा संपादित की जाने वाली रूटीन गतिविधियों की प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 2 हजार से बढ़ाकर प्रतिमाह 6 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रतिवर्ष उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार (अधिकतम 1000 रूपये की सीमा में ) प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की गई है। इसके साथ आशा पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली दैनिक प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 500 रूपये प्रतिदिन (अधिकतम रुपये 15000 रूपये प्रतिमाह ) की गई तथा प्रतिवर्ष समुचित बढ़ोतरी के निर्णय लेने के लिए विभाग को अधिकृत किया गया है। आशा, शहरी आशा और आशा पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति के समय दी जाने वाली राशि बढ़ाकर एक लाख रूपये की गई है। आशा, शहरी आशा एवं आशा पर्यवेक्षकों के परिवारों को उनकी कर्त्तव्य अवधि में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्र परिवार भी माना गया है।



मंत्रि-परिषद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जल निगम के माध्यम से रतलाम और छतरपुर के लवकुशनगर में 2 नवीन समूह जल-प्रदाय योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इसके लिये 967 करोड़ 52 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

मध्यप्रदेश देव नारायण बोर्ड’ के गठन का अनुसमर्थन

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश में गुर्जरों के कल्याण, उनके सामाजिक, आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने, रोजगार, कौशल विकास एवं शिक्षा / प्रशिक्षण के लिये राज्य सरकार को आवश्यक सुझाव एवं अनुशंसाएँ दिये जाने के लिये ’मध्यप्रदेश देव नारायण बोर्ड के गठन आदेश 28 सितम्बर 2020 का अनुसमर्थन किया गया।

विशेष पिछड़ी जनजातियों को भी मिलेगा अब लाड़ली बहना योजना की राशि वृद्धि का लाभ

मंत्रि-परिषद द्वारा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिये संचालित आहार अनुदान योजना की पात्र महिला हितग्राहियों को महिला-बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना में समय-समय पर होने वाली राशि वृद्धि का लाभ समान रूप से देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही हितग्राहियों द्वारा योजना का दोहरा लाभ लेने पर रोक के लिये आहार अनुदान योजना का लाभ लेने वाली हितग्राही महिला को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं देने का भी निर्णय लिया गया।

एम्स भोपाल को भूमि आवंटन

मंत्रि-परिषद द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान साकेत नगर भोपाल को ग्राम बर्रई स्थित खसरा क्रमांक 11 रकबा 8.0100 हेक्टेयर शासकीय भूमि को शासन की शर्तों के अधीन निःशुल्क प्रब्याजि और 1 रूपये वार्षिक भू-भाटक पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के उन्नयन के लिये 167 करोड़ 59 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रि-परिषद द्वारा कपास पर मण्डी शुल्क घटाकर 31 मार्च 2024 तक 0.50 रूपये किये जाने के निर्णय का अनुसमर्थन किया गया है। यह निर्णय कपास व्यापारी एवं जन-प्रतिनिधियों की कपास पर मण्डी शुल्क कम करने की मांग तथा कपास व्यापार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया।

Share:

SAGAR: मानसिक रूप से परेशान महिला के साथ पिटाई: मासूम बच्चा साथ में ▪️पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

SAGAR: मानसिक रूप से परेशान महिला के साथ पिटाई: मासूम बच्चा साथ में 
▪️पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

तीनबत्ती  न्यूज : 31अगस्त ,2023
सागर : सागर शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी  पूर्वक मारपीट की । महिला के साथ उसका करीब 4 से 6 माह  का मासूम बच्चा भी था। वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। 
वायरल वीडियो 12 अगस्त को पीएम के कार्यक्रम में आई महिला का बताया जा रहा है। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सायबर सेल से जांच करा रही है। 


देखे :  वायरल वीडियो 


सागर के गोपालगंज बस स्टेंड क्षेत्र पर दुकानों के पास कुछ लोग लाठी लेकर महिला को पीट रहे है। कुछ लोग गाली देकर मारने का बोल रहे है। अर्ध विक्षिप्त अवस्था में पीड़ित महिला अपने परिवार से मिलाने के लिए गिड़गिड़ा रही है। उसका मासूम बच्चा भी किनारे लेटा है। और जमीन पर उसके कागजात बिखरे है। महिला बस स्टेंड पर कुछ खरीदने आई थी।मारपीट के बाद महिला को इलाज हेतु बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा गया था ।


महिला छतरपुर जिले की बताई जा रही है।   यह वीडियो  12 अगस्त का बताया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम में यह महिला आए थी।इस दौरान मारपीट की गई। लेकिन पुलिस ने इसकी तारीख की पुष्टि नहीं की है। 

पुलिस लगी जांच में
आज पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वीडियो में निशानदेही के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लड़के बस स्टेंड के दुकानदार और कर्मचारी है।  वायरल वीडियो में अन्य नेता भी दिख रहे है। इनका पता लगाया जा रजाई। 

एएसपी लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में तीन को गिरफ्तार कर0 लिया है। वीडियो कब का है ।इसकी सायबर सेल से जांच कराई जाएगी। दस से पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी और दोषी सामने आएंगे कारवाई की जाएगी। इसके साथ ही महिला किस क्षेत्र की है और क्या हालत है ।पुलिस पता कर रही है। 


वीडियो : ये हुए गिरफ्तार



गोपालगंज पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में  प्रवीण उर्फ नंदलाल रैकवार उम्र 26 साल निवासी तिलकगंज वार्ड थाना गोपालगंज जिला सागर , विक्की यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 साल निवासी भैंसा थाना केन्ट जिला सागर और . राकेश पिता भगवानदास प्रजापति उम्र 40 साल निवासी इतवारी टोरी थाना मोतीनगर सागर को गिरफ्तार कर लिया है। 


कांग्रेस ने किया ट्वीट
उधर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करके शिवराज सरकार को इस मामले में घेरा है।  टवीट में लिखा कि शिवराज के जंगलराज में मरती लाड़ली। भूखे बच्चे के लिये दूध लेने पर महिला को होटल कर्मचारियों ने बर्बरता से पीटा; महिलाओं के लिये असुरक्षित बना मध्यप्रदेश।

Share:

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ी:पार्टी से दिया इस्तीफा▪️विधायक बोले : सिंधिया के आने के बाद भाजपा की रीतिनीति बदल गई

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ी:पार्टी से दिया इस्तीफा
▪️विधायक बोले :  सिंधिया के आने के बाद भाजपा की रीतिनीति  बदल गई 

MP Election 2023 :
तीनबत्ती न्यूज :31 अगस्त ,2023
 शिवपुरी।  मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की  कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे बीजेपी को चंबल अंचल में एक बड़ा झटका लगा है। प्रति की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए दो पेज का पत्र लिखा है। इसके अनेक गंभीर आरोप पार्टी की रीति नीति और स्थानीय अफसरों के भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए है। 


पार्टी पर लगाए आरोप

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के इस निर्णय से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर कई आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि सिंधिया के आने के बाद भाजपा की रीतिनीति ही बदल गई है। ग्वालियर-चंबल में मूल कार्यकर्ताओं को कुचला जा रहा है। रघुवंशी का कहना है कि साढ़े 3 साल से सीएम को अपनी पीड़ा बता रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उनका आरोप है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के साथ आई टीम भ्रष्टाचार में डूबी है। अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर भी उन्‍होंने नाराजगी जाहिर की है।


फर्जी एफआईआर की बात भी कही

वीरेंद्र का आरोप है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर और प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया विकास में बाधक बन रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मुझे भूमि पूजन तक नहीं करने दिया जा रहा है। पूरी ताकत से सिंधिया के मंत्री विकास कार्यों को क्षति पहुंचा रहे हैं। इन लोगों ने मुझ पर फर्जी एफआईआर करने का भी पूरा प्रयास किया।


राजनीति की शुरुआत सिंधिया के साथ

उल्लेखनीय है कि रघुवंशी ने सिंधिया के साथ राजनीति की शुरुआत की थी, लेकिन सिंधिया से नाराजगी के बाद भाजपा में आ गए थे। माना जा रहा है कि अब वे शिवपुरी से यशोधरा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वीरेंद्र रघुवंशी पहले कांग्रेस में थे. वह सिंधिया समर्थक माने जाते थे. 2007 में वह कोलारस विधानसभा उपचुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते थे. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया से मनमुटाव के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी ने 2018 में उन्हें कोलारस विधानसभा से टिकट दिया था और वह चुनाव जीतकर विधायक बने थे.
Share:

दिग्विजय नफरत की दूकान के मार्केटिंग हेड हैं, झूठ और नफरत फैलाने फोटो सेशन कराने आए थे: मंत्री भूपेंद्र सिंह

दिग्विजय नफरत की दूकान के मार्केटिंग हेड हैं, झूठ और नफरत फैलाने फोटो सेशन कराने आए थे: मंत्री भूपेंद्र सिंह 

तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त 2023
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नफरत की दुकान का मार्केटिंग हेड बताते हुए कहा है कि वे सामाजिक समरसता को बिगाड़ने और समाजों में जहर फैलाने के लिए खुरई के बरोदिया नौंनागिर आए थे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह यह बताएं कि दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए और सवा साल की कमलनाथ सरकार में उन्होंने खुरई के विकास के लिए कोई काम क्यों नहीं किया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंहकी दुविधा यह है कि वे विकास पर नहीं कुछ बोल नहीं सकते इसलिए नफरत फैलाने, समाजों को बांटने और इस काम के लिए आतंकियों तक को ओसामा जी बोलने जैसी निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। दो पक्षों के विवाद को एक जाति विशेष से जोड़ कर समाजों में जहर बोने की घृणित कोशिश दिग्विजय सिंह ने यहां भी आकर की है जिससे उनका नफरती चरित्र एक बार फिर सामने आ गया है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का चरित्र झूठ और नफरत से भरा हुआ है इसकी पुष्टि अब अदालतों से भी उनको सजा मिलने के रूप में होने लगी है। हाल ही में उन्हें झूठ बोलने के मामले में ही एक वर्ष की सजा हुई है। कई अदालतों में उनके विरुद्ध ऐसे ही मामले चल रहे हैं। मुख्यमंत्री पद पर रह चुका कोई व्यक्ति इतनी घटिया और निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आएगा यह सोचा भी नहीं जा सकता। उनके चरित्र को खुरई ही नहीं पूरा देश जान चूका है। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदिया नौंनागिर में आकर दिग्विजयसिंह ने 2019 की घटनाओं में कार्यवाही नहीं होने का जो आरोप लगाया है उनका जवाब दिग्विजय सिंह को अपनी पार्टी कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांगना चाहिए क्योंकि 2019 में वे उनकी ही सरकार थी। लेकिन अपने चरित्र से मजबूर दिग्विजय सिंह ने यहां भी खुल कर झूठ परोसा ओर नफरत बांट कर, फोटो सेशन करा कर चले गए। अनुसूचित जाति समाज दिग्विजय सिंह के दोगले चरित्र को जानता है और उनकी फर्जी इमोशनल गतिविधियों के पीछे छिपे समाज और देश विरोधी खतरनाक मंसूबों को भी समझता है।



Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की रखी मांग▪️दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले : बंधवाई राखी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की रखी मांग

▪️दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले : बंधवाई राखी

तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2023
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर में एक दलित युवक की नृशंस हत्या और उसकी मां की पिटाई की घटना ने राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस घटना में शिकार हुए अनुसूचित वर्ग के युवक नितिन अहिरवार की मां और बहन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह को जमकर घेरा और उनकी बर्खास्तगी की मांग की। करीब एक घंटे बंद कमरे में पीड़ितो से मुलाकात की। 

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बसपा प्रमुख  मायावती और कमलनाथ सहित अनेक नेता आलोचना कर चुके है।  सागर जिले के बरोदिया नोनागीर में 24 अगस्त को  नितिन अहिरवार की गांव के लोगो ने मारपीट कर हत्या कर दी थी। घटना में मृतक की मां भी घायल हुई। इसमें बीजेपी नेता भी शामिल है। छेड़छाड़ की घटना के मामले में आरोपी राजीनामा  करने के लिए दवाब बना रहे थे। अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। 


मंत्री की बर्खास्तगी हो

दिग्विजय सिंह  ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा यदि पीएम मोदी और सीएम संत रविदास के सच्चे अनुयाई है तो मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करे। प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के मंदिर बनाते है और उनके दल के लोग रविदास के अनुयायियों पर अत्याचार कर रहे है। आरोपी एक मामले में राजीनामा करने दवाब बना रहे थे। यदि समय रहते पुलिस ने कार्यवाई  की होती तो आज दलित युवक की हत्या नही होती। बेटे को बचाने गई मां को निर्वस्त्र करके पीटा ।यह शर्मनाक घटना है। मेने अपने राजनेतिक जीवन में इस तरह की घटना नही देखी। उन्होंने कहा कि मंत्री की  गुंडा गर्दी से जनता त्रस्त है। इस घटना की एफआईआर में कमी है। बीजेपी युवा मोर्चा के अंकित ठाकुर का नाम नही है। खुरई देहात थाने के पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करना चाहिए। 



गांव के लोग यही मिल ले...

मिडियाकर्मियो ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि गांव के लोगो से इस घटना के बारे में चर्चा की या मुलाकात की तो दिग्विजय सिंह बोले कि यहा पर बैठा हूं। लोग आ कर मुझसे मिल सकते है।


फेक ट्वीट पर बोले,मेने सूचना दी थी

दमोह जिले के जैन तीर्थ कुंडलपुर पर फेंक ट्वीट पर दिग्विजय सिंह पर एफआईआर  दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां मेने ट्वीट किया था। मेरे पास घटना की सूचना थी । मेने डीजीपी को ट्वीट किया और  सचेत किया कि देखे क्या ही मामला। यदि एफआइआर दर्ज हो गई तो हो जाए। कोई फर्क नहीं पड़ता। 


प्रशासन से मिले दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री ने नितिन अहिरवार के घर पर हुई तोड़ फोड़ का जायजा लिया। उसके बाद पूर्व सीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम, एसडीओ पुलिस और थाना प्रभारी से पीड़ित परिवार के सामने जमीन पर बैठकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से पूछा कि मुख्य आरोपी का नाम FIR में दर्ज क्यों नहीं किया गया। जितने भी आरोपी बनाए गए उनके पिता के नाम क्यों नहीं लिखे गए?


 क्या शासन प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है? नितिन की बहन ने पूर्व सीएम के सामने अधिकारियों से पूछा कि जब मेरी मां को निर्वस्त्र किया गया और पुलिस कर्मी ने ही मेरी मां को कपड़े से ढका तो इस बात का उल्लेख FIR में क्यों नहीं आया। साथ ही उसने पूछा कि उसके साथ भी आरोपियों ने छेड़ छाड़ की तो ये शिकायत भी FIR में क्यों नही लिखी गई? पूर्व सीएम लगभग नाराज होते हुए अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगा।

रक्षाबंधन पर पीड़ित परिवार से बंधाई राखी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  ने  नर्शश हत्या के शिकार हुए युवक नितिन अहिरवार की मां और बहन से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने नितिन की मां से राखी बंधवाई। नितिन की बहन ने भाई को बांधने राखी संभाल कर रखी थी और भाई की हत्या के बाद वो मायूस थी इसीलिए पूर्व सीएम ने बिटिया से कहा कि बेटा मैं तेरे लिए मामा का फर्ज भी निभाऊंगा और भाई का भी इसीलिए अपने भाई की राखी मुझे बांध दो। उन्होंने नितिन की मां और बहन को कुछ उपहार और मिठाई भेंट करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार का दुख कम तो नहीं कर सकता लेकिन दुख बांटना जरूर चाहता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए। इस मौके पर उनकी पत्नी अमृता राव भी थी।

ये नेता रहे मौजूद

दिग्विजय सिंह के खुरई आगमन पर जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,आनद अहिरवार, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी , सुनील जैन, अमित राम जी दुबे,  स्वदेश जैन, माधवी चौधरी, रेखा चौधरी , सिंटू कटारे, राहुल चौबे , सुरेंद्र  ,सुहाने, मुकुल पुरोहित, महेश जाटव, कमलेश साहू,गढ़ाकोटा, पीपी नायक, प्रवक्ता अभिषेक बिलगेन्या ,  विवेक मिश्रा, नीरज केशरवानी , अभिषेक गौर ,  भूपेंद्र सिंह मोहासा, निर्मला सप्रे ,आनंद हेला, अंकुर यादव,सहित अनेक स्थानीय और सागर जिले के नेता साथ थे। 

Share:

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्रीगण करेंगे जन आशीर्वाद यात्राओं का शुभारंभ : 3 सितम्बर को नड्डा करेंगे चित्रकूट से

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्रीगण  जन आशीर्वाद यात्राओं का करेंगे शुभारंभ : 3 सितम्बर को नड्डा करेंगे चित्रकूट से 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश के 5 स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं निकलेगी। जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह , देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह  और केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी  करेंगे। 
प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से निकलेंगी। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितम्बर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। 

 दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। 
तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी करेंगे। 
चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे। 
पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे।
Share:

MP: जिला आबकारी अधिकारी को एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

 MP: जिला आबकारी अधिकारी को एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 

फोटो : आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त,2023
उमरिया : लोकायुक्त पुलिस रीवा की  ने उमरिया की जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता को एक लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। जब्ती का झूठा केस नही बनाने के एवज में आबकारी ठेकेदार से रिश्वत मांगी जा रही थी। 


जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा रीनी गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी उमरिया को एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा निपेंन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह से शराब जप्ती का झूठा केस न बनाने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से की गई थी।

शिकायत की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई। आरोपी आबकारी अधिकारी द्वारा 30 हजार रुपये महीने के मान से चार महीने का कुल एक लाख 20 हजार रुपये की डिमांड की गई, जिस पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय कक्ष में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक समेत 12 सदस्य टीम शामिल रही।


बताया गया है कि जैसे ही लोकायुक्त की टीम रीनी गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ी, रीनी रोने और गिड़गिड़ाने लगी। और कहने लगी कि यह मेरी पहली गलती है, माफ कर दीजिए। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अफसर को फारेस्ट रेस्ट हाउस ले जाकर कार्रवाई कर रही है।
Share:

SAGAR: रिश्वत के आरोप में कालेज के प्राचार्य और क्लर्क को सजा

SAGAR: रिश्वत के आरोप में कालेज के प्राचार्य और क्लर्क को सजा


तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2023
सागर । ग्रंथपाल से अनुपतिस्थति अवधि के वेतन के ऐवज में  रिष्वत लेने वाले शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य अभियुक्त डॉ. अभिताभ दुबे को भा.द.वि की धारा-409,420,467,468,471 के तहत प्रत्येक धारा में 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास व पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा-13(1)(बी) सपठित धारा 13(2)  के तहत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा- 12 के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं सह-अभियुक्त बाबू संदीप पाठक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-12 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं


 पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा- 120बी के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से न्यायालय-विषेष न्यायाधीष  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।

ये है मामला

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि शासकीय महाविद्यालय, केसली में ग्रंथपाल के पद पर पदस्थ आवेदिका डॉ. साधना अवस्थी ने दिनांक 17.05.2016 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक हस्तलिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि महाविद्यालय के प्राचार्य अभियुक्त डॉ. अमिताभ दुबे महाविद्यालय में उसकी उपस्थिति के बावजूद हाजिरी  रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थिति को उपस्थिति दर्शाकर राशि स्वय ले लेते हैं।

 इसी क्रम में माह मार्च एवं अप्रैल, 2016 के 17 कार्य दिवस की अनुपस्थिति को उपस्थिति बताकर प्राचार्य अभियुक्त डॉ. अमिताभ दुबे द्वारा  आहरण किया गया है तथा उससे अनुपस्थिति के दिनों के वेतन की राशि 10,200/-रु. रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं  देना चाहती, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहती है, अग्रिम कार्यवाही की जाये। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. सागर ने उक्त आवेदन पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक के.के. अग्रवाल को अधिकृत किया। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित


 किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदिका द्वारा राषि दी गई आवेदिका ने मोबाईल फोन पर मिस्ड-कॉल देकर पूर्व निर्धारित इशारा किया, जिसके बाद टेªपदल के सदस्य महाविद्यालय में प्रवेश कर गये, कार्यालय में सहअभियुक्त संदीप पाठक कुर्सी पर बैठा हुआ था, जिसे घेरे में लिया गया, उपपुलिस अधीक्षक के.के. अग्रवाल ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त (संदीप पाठक) का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, उससे रिश्वत राशि के संबंध में पूछा, तो उसने आवेदिका से अभियुक्त डॉ. अमिताभ दुबे के लिए रिश्वत राशि प्राप्त कर अपनी पेंट की बायीं जेब में रख लेना बताया, तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया ।


अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7,12 एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2)  एवं धारा- 420, 409, 467, 468, 471, 120बी भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त  सजा से दंडित किया है ।                                                                  
                                                             
Share:

Archive