दिग्विजय नफरत की दूकान के मार्केटिंग हेड हैं, झूठ और नफरत फैलाने फोटो सेशन कराने आए थे: मंत्री भूपेंद्र सिंह

दिग्विजय नफरत की दूकान के मार्केटिंग हेड हैं, झूठ और नफरत फैलाने फोटो सेशन कराने आए थे: मंत्री भूपेंद्र सिंह 

तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त 2023
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नफरत की दुकान का मार्केटिंग हेड बताते हुए कहा है कि वे सामाजिक समरसता को बिगाड़ने और समाजों में जहर फैलाने के लिए खुरई के बरोदिया नौंनागिर आए थे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह यह बताएं कि दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए और सवा साल की कमलनाथ सरकार में उन्होंने खुरई के विकास के लिए कोई काम क्यों नहीं किया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंहकी दुविधा यह है कि वे विकास पर नहीं कुछ बोल नहीं सकते इसलिए नफरत फैलाने, समाजों को बांटने और इस काम के लिए आतंकियों तक को ओसामा जी बोलने जैसी निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। दो पक्षों के विवाद को एक जाति विशेष से जोड़ कर समाजों में जहर बोने की घृणित कोशिश दिग्विजय सिंह ने यहां भी आकर की है जिससे उनका नफरती चरित्र एक बार फिर सामने आ गया है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का चरित्र झूठ और नफरत से भरा हुआ है इसकी पुष्टि अब अदालतों से भी उनको सजा मिलने के रूप में होने लगी है। हाल ही में उन्हें झूठ बोलने के मामले में ही एक वर्ष की सजा हुई है। कई अदालतों में उनके विरुद्ध ऐसे ही मामले चल रहे हैं। मुख्यमंत्री पद पर रह चुका कोई व्यक्ति इतनी घटिया और निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आएगा यह सोचा भी नहीं जा सकता। उनके चरित्र को खुरई ही नहीं पूरा देश जान चूका है। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदिया नौंनागिर में आकर दिग्विजयसिंह ने 2019 की घटनाओं में कार्यवाही नहीं होने का जो आरोप लगाया है उनका जवाब दिग्विजय सिंह को अपनी पार्टी कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांगना चाहिए क्योंकि 2019 में वे उनकी ही सरकार थी। लेकिन अपने चरित्र से मजबूर दिग्विजय सिंह ने यहां भी खुल कर झूठ परोसा ओर नफरत बांट कर, फोटो सेशन करा कर चले गए। अनुसूचित जाति समाज दिग्विजय सिंह के दोगले चरित्र को जानता है और उनकी फर्जी इमोशनल गतिविधियों के पीछे छिपे समाज और देश विरोधी खतरनाक मंसूबों को भी समझता है।



Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की रखी मांग▪️दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले : बंधवाई राखी

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की रखी मांग

▪️दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले : बंधवाई राखी

तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2023
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर में एक दलित युवक की नृशंस हत्या और उसकी मां की पिटाई की घटना ने राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस घटना में शिकार हुए अनुसूचित वर्ग के युवक नितिन अहिरवार की मां और बहन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह को जमकर घेरा और उनकी बर्खास्तगी की मांग की। करीब एक घंटे बंद कमरे में पीड़ितो से मुलाकात की। 

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बसपा प्रमुख  मायावती और कमलनाथ सहित अनेक नेता आलोचना कर चुके है।  सागर जिले के बरोदिया नोनागीर में 24 अगस्त को  नितिन अहिरवार की गांव के लोगो ने मारपीट कर हत्या कर दी थी। घटना में मृतक की मां भी घायल हुई। इसमें बीजेपी नेता भी शामिल है। छेड़छाड़ की घटना के मामले में आरोपी राजीनामा  करने के लिए दवाब बना रहे थे। अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। 


मंत्री की बर्खास्तगी हो

दिग्विजय सिंह  ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा यदि पीएम मोदी और सीएम संत रविदास के सच्चे अनुयाई है तो मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करे। प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के मंदिर बनाते है और उनके दल के लोग रविदास के अनुयायियों पर अत्याचार कर रहे है। आरोपी एक मामले में राजीनामा करने दवाब बना रहे थे। यदि समय रहते पुलिस ने कार्यवाई  की होती तो आज दलित युवक की हत्या नही होती। बेटे को बचाने गई मां को निर्वस्त्र करके पीटा ।यह शर्मनाक घटना है। मेने अपने राजनेतिक जीवन में इस तरह की घटना नही देखी। उन्होंने कहा कि मंत्री की  गुंडा गर्दी से जनता त्रस्त है। इस घटना की एफआईआर में कमी है। बीजेपी युवा मोर्चा के अंकित ठाकुर का नाम नही है। खुरई देहात थाने के पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करना चाहिए। 



गांव के लोग यही मिल ले...

मिडियाकर्मियो ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि गांव के लोगो से इस घटना के बारे में चर्चा की या मुलाकात की तो दिग्विजय सिंह बोले कि यहा पर बैठा हूं। लोग आ कर मुझसे मिल सकते है।


फेक ट्वीट पर बोले,मेने सूचना दी थी

दमोह जिले के जैन तीर्थ कुंडलपुर पर फेंक ट्वीट पर दिग्विजय सिंह पर एफआईआर  दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां मेने ट्वीट किया था। मेरे पास घटना की सूचना थी । मेने डीजीपी को ट्वीट किया और  सचेत किया कि देखे क्या ही मामला। यदि एफआइआर दर्ज हो गई तो हो जाए। कोई फर्क नहीं पड़ता। 


प्रशासन से मिले दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री ने नितिन अहिरवार के घर पर हुई तोड़ फोड़ का जायजा लिया। उसके बाद पूर्व सीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम, एसडीओ पुलिस और थाना प्रभारी से पीड़ित परिवार के सामने जमीन पर बैठकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से पूछा कि मुख्य आरोपी का नाम FIR में दर्ज क्यों नहीं किया गया। जितने भी आरोपी बनाए गए उनके पिता के नाम क्यों नहीं लिखे गए?


 क्या शासन प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है? नितिन की बहन ने पूर्व सीएम के सामने अधिकारियों से पूछा कि जब मेरी मां को निर्वस्त्र किया गया और पुलिस कर्मी ने ही मेरी मां को कपड़े से ढका तो इस बात का उल्लेख FIR में क्यों नहीं आया। साथ ही उसने पूछा कि उसके साथ भी आरोपियों ने छेड़ छाड़ की तो ये शिकायत भी FIR में क्यों नही लिखी गई? पूर्व सीएम लगभग नाराज होते हुए अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगा।

रक्षाबंधन पर पीड़ित परिवार से बंधाई राखी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  ने  नर्शश हत्या के शिकार हुए युवक नितिन अहिरवार की मां और बहन से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने नितिन की मां से राखी बंधवाई। नितिन की बहन ने भाई को बांधने राखी संभाल कर रखी थी और भाई की हत्या के बाद वो मायूस थी इसीलिए पूर्व सीएम ने बिटिया से कहा कि बेटा मैं तेरे लिए मामा का फर्ज भी निभाऊंगा और भाई का भी इसीलिए अपने भाई की राखी मुझे बांध दो। उन्होंने नितिन की मां और बहन को कुछ उपहार और मिठाई भेंट करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार का दुख कम तो नहीं कर सकता लेकिन दुख बांटना जरूर चाहता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए। इस मौके पर उनकी पत्नी अमृता राव भी थी।

ये नेता रहे मौजूद

दिग्विजय सिंह के खुरई आगमन पर जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,आनद अहिरवार, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी , सुनील जैन, अमित राम जी दुबे,  स्वदेश जैन, माधवी चौधरी, रेखा चौधरी , सिंटू कटारे, राहुल चौबे , सुरेंद्र  ,सुहाने, मुकुल पुरोहित, महेश जाटव, कमलेश साहू,गढ़ाकोटा, पीपी नायक, प्रवक्ता अभिषेक बिलगेन्या ,  विवेक मिश्रा, नीरज केशरवानी , अभिषेक गौर ,  भूपेंद्र सिंह मोहासा, निर्मला सप्रे ,आनंद हेला, अंकुर यादव,सहित अनेक स्थानीय और सागर जिले के नेता साथ थे। 

Share:

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्रीगण करेंगे जन आशीर्वाद यात्राओं का शुभारंभ : 3 सितम्बर को नड्डा करेंगे चित्रकूट से

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्रीगण  जन आशीर्वाद यात्राओं का करेंगे शुभारंभ : 3 सितम्बर को नड्डा करेंगे चित्रकूट से 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश के 5 स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं निकलेगी। जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह , देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह  और केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी  करेंगे। 
प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से निकलेंगी। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितम्बर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। 

 दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। 
तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी करेंगे। 
चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे। 
पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे।
Share:

MP: जिला आबकारी अधिकारी को एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

 MP: जिला आबकारी अधिकारी को एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 

फोटो : आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त,2023
उमरिया : लोकायुक्त पुलिस रीवा की  ने उमरिया की जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता को एक लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। जब्ती का झूठा केस नही बनाने के एवज में आबकारी ठेकेदार से रिश्वत मांगी जा रही थी। 


जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा रीनी गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी उमरिया को एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा निपेंन्द्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह से शराब जप्ती का झूठा केस न बनाने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से की गई थी।

शिकायत की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई। आरोपी आबकारी अधिकारी द्वारा 30 हजार रुपये महीने के मान से चार महीने का कुल एक लाख 20 हजार रुपये की डिमांड की गई, जिस पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय कक्ष में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक समेत 12 सदस्य टीम शामिल रही।


बताया गया है कि जैसे ही लोकायुक्त की टीम रीनी गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ी, रीनी रोने और गिड़गिड़ाने लगी। और कहने लगी कि यह मेरी पहली गलती है, माफ कर दीजिए। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अफसर को फारेस्ट रेस्ट हाउस ले जाकर कार्रवाई कर रही है।
Share:

SAGAR: रिश्वत के आरोप में कालेज के प्राचार्य और क्लर्क को सजा

SAGAR: रिश्वत के आरोप में कालेज के प्राचार्य और क्लर्क को सजा


तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2023
सागर । ग्रंथपाल से अनुपतिस्थति अवधि के वेतन के ऐवज में  रिष्वत लेने वाले शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य अभियुक्त डॉ. अभिताभ दुबे को भा.द.वि की धारा-409,420,467,468,471 के तहत प्रत्येक धारा में 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास व पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा-13(1)(बी) सपठित धारा 13(2)  के तहत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा- 12 के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं सह-अभियुक्त बाबू संदीप पाठक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-12 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं


 पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा- 120बी के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से न्यायालय-विषेष न्यायाधीष  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।

ये है मामला

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि शासकीय महाविद्यालय, केसली में ग्रंथपाल के पद पर पदस्थ आवेदिका डॉ. साधना अवस्थी ने दिनांक 17.05.2016 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक हस्तलिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि महाविद्यालय के प्राचार्य अभियुक्त डॉ. अमिताभ दुबे महाविद्यालय में उसकी उपस्थिति के बावजूद हाजिरी  रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थिति को उपस्थिति दर्शाकर राशि स्वय ले लेते हैं।

 इसी क्रम में माह मार्च एवं अप्रैल, 2016 के 17 कार्य दिवस की अनुपस्थिति को उपस्थिति बताकर प्राचार्य अभियुक्त डॉ. अमिताभ दुबे द्वारा  आहरण किया गया है तथा उससे अनुपस्थिति के दिनों के वेतन की राशि 10,200/-रु. रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं  देना चाहती, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहती है, अग्रिम कार्यवाही की जाये। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. सागर ने उक्त आवेदन पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक के.के. अग्रवाल को अधिकृत किया। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित


 किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉगवार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदिका द्वारा राषि दी गई आवेदिका ने मोबाईल फोन पर मिस्ड-कॉल देकर पूर्व निर्धारित इशारा किया, जिसके बाद टेªपदल के सदस्य महाविद्यालय में प्रवेश कर गये, कार्यालय में सहअभियुक्त संदीप पाठक कुर्सी पर बैठा हुआ था, जिसे घेरे में लिया गया, उपपुलिस अधीक्षक के.के. अग्रवाल ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त (संदीप पाठक) का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, उससे रिश्वत राशि के संबंध में पूछा, तो उसने आवेदिका से अभियुक्त डॉ. अमिताभ दुबे के लिए रिश्वत राशि प्राप्त कर अपनी पेंट की बायीं जेब में रख लेना बताया, तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया ।


अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7,12 एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2)  एवं धारा- 420, 409, 467, 468, 471, 120बी भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त  सजा से दंडित किया है ।                                                                  
                                                             
Share:

दलित युवक की हत्या : दिग्विजय सिंह आयेंगे 30 अगस्त को: सेवादल ने निकाला कैंडल मार्च : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

दलित युवक की हत्या : दिग्विजय सिंह आयेंगे 30 अगस्त को: सेवादल ने निकाला कैंडल मार्च 

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त ,2023
सागर। सागर जिले के खुरई के बरोदिया नौंनागिर में दलित युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है। कल बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने बरोदिया नौंनागिर जाएंगे।  
ग्रामीण और शहर कांग्रेस सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में हो रहे अनुसूचित जाति-जनजाति पर हो रहे अत्याचार के विरोध में और पिछले दिनों खुरई की बरोदिया-नैनागिर ग्राम में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या और उसकी मां को निर्वस्त्र करने की घटना को लेकर समस्त कांग्रेस जन शास्त्री चौक पर एकत्रित होकर हाथों में कैंडल लेकर अंबेडकर प्रतिमा भगवानगंज पहुंचे। जहां समस्त कांग्रेसी जनों ने मृतक नितिन अहिरवार को श्रद्धांजलि दी और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि बरोदिया-नैनागिर में हुई घटना में लिप्त अपराधियों को सत्ता का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि सीधी पेशाब कांड के बाद मुख्यमंत्री का पैर पखारना एक नौटंकी थी,प्रदेश का मुखिया दलितों पर हो रहे अपराधों को लेकर गंभीर नहीं है।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने भी अपने विचारों में प्रदेश की कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लिया।

ये हुए शामिल 

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,जगदीश यादव,चक्रेश सिंघई,राहुल चौबे,पप्पू गुप्ता, जितेन्द्र रोहण,राकेश राय,जितेन्द्र चौधरी,अभिषेक गौर,शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,राजा सेन,फिरदोश कुरैशी,जित्तू खटीक,नारायण विश्वकर्मा,समीर खान,हीरालाल चौधरी,शरद पुरोहित,गुरजीत सिंह अहलूवालिया,चमन अंसारी,आनंद हेला, नितिन पचौरी,लल्ला यादव,प्रीतम यादव,उत्तम तायड़े,निखिल चौकसे,गुरमीत सिंह इल्ले,रसीद राईन,अंकुर यादव,अरूण साहू,रिषभ जैन,हेमराज रजक,कपिल चंदेलिया,सुखलाल अहिरवार, अनिल जाटव,विक्की जाटव,रामा जाटव,अनमोल सिंह राजपूत, चंचल जाटव ,संतोष कोटवार अनिल जाटव,अर्पित अहिरवार,चंचल जाटव,प्रदीप जाटव,मुकेश जाटव,सुनील ठाकुर,वीरू लोधी,शुभम जाटव,देवेंद्र वाल्मीकि, आकाश जाटव,दीपक जाटव, अनिल जाटव,अरविंद सिंह लोधी जय सिंह राजपूत,सुरेंद्र बाबा, नरेश बंसल,सलीम खान,सुरेंद्र,धर्मेंद्र चौधरी,सुरेंद्र कुशवाहा,वीरेंद्र महावते,शकील भाईजान साजिद क्रीम रूपेश ठेकेदार,हरिनारायण गुप्ता,पवन जाटव,हरिश्चंद्र सोनवार,गजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सासंद  दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से करेगे मुलाकात

 जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाक्टर आनंद अहिरवार एव संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद  दिग्विजय सिंह जी दिनांक 30 अगस्त बुधवार को 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 1 बजे राहतगड से झिला होते हुए नौनागिर  पहुंचकर कर श्री रघुवीर अहिरवार के पुत्र  श्री नितिन अहिरवार की हत्या पर शोक व्यक्त करगे एव घटनाक्रम की पूरी जानकारी एकत्रित कर  प्रशासन से घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग करगे एव आरोपी पर कडी कयवाही की मांग करगे । 

शहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 

 शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मै  नोनागिर मै अनुसूचित जाति के युवक की दवंगो द्वारा की हत्या  एवं महिला को निर्वस्त्र किये जाने के विरोध मै जिला शहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा शासन मै अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों पर अत्याचार करना फैशन बन गया है। आए दिन महिलाओ से सरेआम दुराचार किया जा रहा है, कांग्रेस हमेशा पीड़ित पक्ष के साथ है।जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया ने इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया।
प्रदेश महासचिव  मुकुल पुरोहित ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस मामले मै बरोदिया नोनागिर पीड़ित पक्ष से मिलने आ रहे है, सागर से हजारों की संख्या मै कांग्रेस जन वहाँ जायेगे।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा भाजपा के लोग जनता को दर्द दे रहे है। 
इस अवसर पर पुरषोत्तम मुन्ना चौबे  संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,रजनी ठाकुर,सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, सिंटू कटारे,वीरेन्द राजे भैयन पटेल,रजिया खान अवधेश तोमर,जितेंद्र रोहण,मेहजवीन अली, ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी,रोहित माँडले, माधवी चौधरी, आदि ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर रंजीता राणा,विजय साहू,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान, लवकेश वर्मा,बिल्ली रजक,चमन अंसारी,मुरलीधर अहिरवार, प्रदीप गुप्ता, देवका विश्वकर्मा श्रीदास रैकवार, आनंद तोमर, शैलेन्द्र तोमर, राकेश सर्वइया, मनोज ,मानसिंह आनंद हेला अभिषेक तिवारी, नदीम भैया प्रांजल अग्निहोत्री, नितिन पचौरी,महेश अहिरवार नरेन्द्र मिश्रा,जगदीश अहिरवार,राकेश छावड़ा, गोपाल प्रजापति उमेश यादव, जावेद भाई, मुन्ना विश्वकर्मा, राजा पठान, शालू भाई हरिशंकर राय गोपी यादव, अजीम भाई, कोमल प्रजापति समरोज खान, अर्चना राशिद खान, रवि प्रजापति मुकेश प्रजापति झब्बू भाई, हबीब भाई, शुभम पटेल जावेद भाई,कुंजी लड़िया, अंकुर यादव, ताराचंद पटेल, नाथूराम चौधरी, मुन्ना विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.। धरना कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने तथा आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।


कांग्रेस ने बरोदिया नौनागिर की घटना के विरोध में मकरोनिया में  किया विरोध प्रदर्शन


कांग्रेसजनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपकर घटना के फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी तथा पीड़ितों की मांग अनुसार कार्यवाही करने की पुरजोर मांग उठाई। 
 प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,आर.आर पारासर,अभिषेक गौर,कलू गोविन्द पटैल,जितेन्द्र खटीक, सतेन्द्र दुबे,राजा बुन्देला,कमल चौधरी, निर्वाण सिंह,मुल्ले चौधरी,मोनू राजपूत आदि ने संबोधित कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, प्रेमनारायण चौबे, इन्द्र भूषण तिवारी, प्रहलाद पटेल,दुर्गेश अहिरवार,राहुल विश्वकर्मा, प्रेम अहिरवार,शंकर अहिरवार, बबलू केसरवानी, पप्पू सेन,कपूर अहिरवार, एडवोकेट कमलेश नायक,धर्मेंद्र रजक, राकेश रजक, सुनील लारिया,प्रवेन्द्र सिंह, अजय बमदेले, दिलीप जाटव ,कडोरी सिंह,गोपाल सिंह ,राजू चौधरी,वीरेन्द्र चौधरी, संदीप चौधरी, राजू चौकसे, हर्षित तिवारी, सलमान खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share:

दलित हत्याकांड :बीजेपी करती है निंदा,कांग्रेस ने बिगाड़ी समरसता : निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार▪️दलित परिवार पर दर्ज है 27 अपराधिक मामले

दलित हत्याकांड  :बीजेपी करती है निंदा,कांग्रेस ने बिगाड़ी समरसता : निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार
▪️दलित परिवार पर दर्ज है 27 अपराधिक मामले

तीनबत्ती न्यूज : 29 अगस्त 2023
सागर। सागर जिले खुरई के बरोदिया नौनागिर में दलित युवक की हत्या के मामले बीजेपी के नेता सामने आए है। अभी तक कांग्रेस नेताओं ने न्याय दिलाने मोर्चा खोल रखा था। अनुसूचित जाति के नेता और सागर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और पार्षद रामू अहिरवार ने आज मीडिया से इस संबंध में चर्चा की। मिडिया ने इनको जमकर घेरा। उन पर आरोपियों का पक्ष लेने के आरोप लगे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई दफा निरुत्तर हो गए।

घटना दुर्भाग्यपूर्ण ,बीजेपी निंदा करती है
निगमाध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि बरोदिया नौनागिर की घटना दुर्भाग्य पूर्ण  है। बीजेपी इसकी निंदा करती है। लेकिन घटनाक्रम में कांग्रेस जिस तरह से कुत्सित राजनैतिक लाभ लेने के लिए समाज की समरसता बिगाड़ने पर उतरी है वह निंदनीय है। कांग्रेस अनुसूचित जाति समाज के हितों की आड़ में हमारी समाज को चुनावी बनने का यह ढोंग चुनावी हथकंडा मात्र है जिसका अंततः कांग्रेस को नुक्सान उठाना पडेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ऐसी सक्रियता तब क्यों नहीं दिखाई जब कमलनाथ सरकार के शासनकाल में सागर की अयोध्या बस्ती में अपराधी तत्वों ने अनुसूचित जाति समाज के सम्मानित व्यक्ति धनप्रसाद अहिरवार को केरोसिन डालकर जिंदा जला कर मार डाला था  तत्कालीन सरकार ने एक रुपए की भी मदद क्यों नहीं की थी। भाजपा नेताओं ने कहा कि उस समय  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ही ऐसे नेता थे जो भाजपा की सरकार बनने पर दिवंगत धनप्रसाद अहिरवार की विधवा को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के पास ले गए थे और लाखों रुपए की सहायता की। 

दलित परिवार पर दर्ज है मामले :छेड़खानी की नही हुई घटना

बरोदिया नौनागिर की घटना के संबंध में भाजपा नेता वृंदावन अहिरवार ने कहा कि अपराधी तत्वों की कोई जाति नहीं होती और न ही इस घटनाक्रम को जातिवादी चश्में से देखना चाहिए। हत्या की घटना में शामिल जिन लोगों के नाम मृतक के परिवार ने लिखाए उन पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, गिरफ्तारियां हो गईं। परिवार को सभी प्रकार की मदद सरकार व प्रशासन द्वारा की गई है। जो जानकारियां स्थानीय स्तर से आई हैं उनके अनुसार मृतक के चाचा और भाई पर 27गंभीर आपराधिक मामले हैं। अनुसूचित जाति समाज के लोगों पर भी इन लोगों ने आपराधिक वारदातें की थीं। वर्तमान संपपंच परिवार के सदस्य विक्रम सिंह पर तलवार से हमला करने के बाद जनाक्रोश में यह घटना घटी है जिसमें पुलिस और प्रशासन ने समुचित कार्रवाई की है। जिस व्यक्ति विक्रम सिंह पर शनिवार को तलवार से हमला मृतक द्वारा किया गया है उन विक्रम सिंह को मई, 2021 में मृतक के भाई विष्णु, चाचा राजेंद्र व एक अन्य स्थानीय परिवार ने गोली मारकर हत्या करने की घटना की थी । जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। 
परिवार का यह आरोप भी असत्य निकला है कि वर्ष 2019 / 20 के छेड़खानी के मामले में राजीनामा का कोई विवाद इस घटना का कारण था । वस्तुस्थिति यह है कि छेड़खानी का कोई प्रकरण आरोपियों के विरुद्ध मृतक के परिवार से अस्तित्व में नहीं है। 
इस मौके पर श्रीकांत जैन और आलोक केसरवानी उपस्थित रहे। 




Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह बरोदिया नौंनागिर पहुंचे, मृतक के परिजनों से भेंट कर दुख जताया▪️परिवार को दी गई राहत और घायल के उपचार की जानकारी ली

मंत्री भूपेंद्र सिंह  बरोदिया नौंनागिर पहुंचे, मृतक के परिजनों से भेंट कर दुख जताया
▪️परिवार को दी गई राहत और घायल के उपचार की जानकारी ली

तीनबत्ती न्यूज :29 अगस्त ,2023
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया नौंनागिर ग्राम पहुंच कर गत दिनों हुए घटनाक्रम में दिवंगत हुए नितिन अहिरवार के निवास पर पहुंच कर परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। मंत्री श्री सिंह ने मृतक के परिजनों से बात कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।


मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य से मौके पर ही पीड़ित परिवार को दी  जाने वाली सहायता राशि की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि पीड़ित परिवार को 412500 रुपए बैंक में हस्तांतरित किए गए हैं, एक लाख रुपए रेड क्रॉस के माध्यम से एवं एक लाख नगद तत्काल सहायता प्रदान की गई थी।  उन्होंने बताया कि चालान पेश होने पर 412500 की राशि और प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए की अंतरिम सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से  स्वीकृत होने पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि घायल बड़ी बहू व बहिन अंजना के लि 25-25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पीड़ित परिवार को गृहस्थी की सामग्री का नुकसान होने पर दो दर्जन से अधिक प्रकार की सामग्री भी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि अभी राशि और मिलेगी।

मंत्री श्री सिंह ने मृतक के पिता रघुवीर अहिरवार और भाई विष्णु अहिरवार से चर्चा के दौरान बताया कि परिवार की बेटी की नौकरी के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान से उनकी बात हुई है। बेटी को सागर,खुरई जहां भी सुविधा होगी वहां नौकरी दी जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने मृतक के पिता और भाई से चर्चा करते हुए मृतक की मां बड़ी बहू के उपचार की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से फोन पर ली और निर्देश दिए कि घायल के अच्छे से अच्छे उपचार के लिए आवश्यकतानुसार सागर की प्राइवेट हॉस्पिटल या भोपाल रेफर करने की व्यवस्था करें।


मंत्री श्री सिंह ने परिवार से कहा कि सहायता के लिए सरकार सभी कदम उठाएगी। आपराधिक मामले में न्याय होगा। दूसरे लोग सिर्फ भाषण देने आएंगे और फोटो उतरवा कर राजनैतिक इस्तेमाल करके चले जाएंगे। काम में भाजपा सरकार ही आई है और आएगी। मौके पर एसपी श्री अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे।


Share:

Archive