Editor: Vinod Arya | 94244 37885

"सागर बने योग नगरी " कार्यक्रम का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ

"सागर बने योग नगरी " कार्यक्रम का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2023
सागर। सागर शहर में योग विज्ञान की परंपरा को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर ने आज इसकी शुरुआत की गई। सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन इसके  मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान के संस्थापक और संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला योग समिति  दिशा निर्देशों के तहत यह आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में शहर के सभी योग साधक ,योग समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को नगर विधायक  श्री शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है गुरुदेव श्री विष्णु जी के सामने सागर योग नगरी की दिशा में आगे बढ़ रहा है लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जिस तरह से जागरूकता आई है उसमें योग का बड़ा योगदान है हम सागर को योग नगरी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं और सागर में एक बड़ा योग भवन बनाने की दिशा में हम काफी प्रयासरत हैं इसकी दिशा में काफी सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं और सागर में प्रदेश का पहला योग भवन बहुत जल्द बनाकर तैयार होगा।


इस अवसर पर जिला योग समिति के अध्यक्ष  योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि भारत की योग परंपरा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए एक नई पहचान दिलाई है। सागर में पिछले 60 सालो से योग ग्रीविधिया चल रही है।  सागर में सन 1967 में योग निकेतन की स्थापना हुई थी। इस संस्थान से हजारों योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर निकले। वहीं हजारों लोगों ने योग से स्वथ्य जीवन का लाभ उठाया हैं। आज संस्थान अपने पूर्णाकार में स्थापित है। जहां नियमित योग अभ्यास और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। योग से अधिक अधिक लोग जुड़े इसके लिए योग नगरी बने साग अहियान की शुरुआत की गई है। 

जिसमें अभियान समिति के अध्यक्ष श्री अजय दुबे जी को बनाया गया है उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र शर्मा,श्री महेश दत्त त्रिपाठी एवं महामंत्री सुबोध आर्य,
कोषाधक्ष श्री अनुराग दुबे अन्य सदस्य का गठन किया जाएगा । जिससे अभियान को सफल बनाया जाए।

कार्यक्रम की शुरुआत में  गायत्री माँ पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  कार्यक्रम में श्री राम नारायण जी यादव अध्यक्ष योग निकेतन डा० वन्दना गुप्ता,  श्री महेंद्र प्रताप तिवारी जी,श्री धन्ना लाल जी ताम्रकार, श्री सुभाष कांड्या, पूर्व महापौर मनोरमा जी गौर,श्री रविन्द्र सिलाकारी जी,श्री धर्मेन्द्र शर्मा जी,जुगल किशोर उपाध्याय, सदीप सोनी, कमलेश नामदेव,संतोष सोनी जी जिला योग प्रभारी,श्री कैलाश गुप्ता, रामकृष्ण कोष्टी,उमाशंकर चौरसिया,श्री कुंवर सिंह ठाकुर,जिला योग आयोग,दिलीप साहू,अमित गुप्ता , बी डी साहू, आशाराम चौरसिया, श्रीवास्तव जी,सुशील तिवारी जी मकरोनिया , विनोद सोनी, सजय पाठक सुबोध आर्य, अनुराग दुबे, सविता मेहता, ज्योति शर्मा, आरती तामृकार, रूबी सोनी राजेश जडिया, आदि  सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
Share:

राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण सागर पहुँचे : कांग्रेसियों ने की मुलाकात

राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण सागर पहुँचे : कांग्रेसियों ने की मुलाकात 

सागर ।  मध्य प्रदेश राज्य अनु.जाति आयोग के सदस्य गुरु चरण खरे छतरपुर जाते समय अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में आयोग सदस्य श्री खरे का नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद कर्रापुर में आत्मीय स्वागत कर उन्हें अनुसूचित जाति वर्ग की विभिन्न समस्याओं तथा


 अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न आदि की घटनाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग की कल्याणकारी कार्यक्रमों में बरती जा रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, गबन,घोटाले आदि की विस्तारित जानकारी से अवगत कराते हुए अनु. जाति वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। 


इस दौरान मुख्य रूप से देवेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर,अवधेश सिंह,विशाल सिंह, आर. आर.पाराशर,एड.नीतीश मालक, सरफराज पठान,मोहन निकलंक जैन, एड. सुनील सिंह,गौतम चंद्र,निर्वाण सिंह,मोनू राजपूत, गोविंद उपाध्याय,सुरेंद्र सिंह राजपूत,नरेंद्र सेठी राजपूत,राघवेंद्र सिंह, विश्वनाथ अग्निहोत्री, कदम सिंह, सौरभ लोधी,अनूप जैन,रंजीत अहिरवार, जीवन लाल भदौरिया, चांद अली,सत्यभान सिंह, राम अवतार सिंह, अवरार सौदागर, संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, एड वीरेंद्र चौधरी, राजेश श्रीवास, गंगाराम केमिया, सिद्धार्थ सिंह आदि अनेकों कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

जिला औषधि विक्रेता संघ सागर के निर्विरोध चुनाव :अशोक जैन बने अध्यक्ष

जिला औषधि विक्रेता संघ सागर के निर्विरोध चुनाव :अशोक जैन बने अध्यक्ष

तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2023
सागर :  जिला औषधि विक्रेता संघ सागर  के आज निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।  एमपी सीडीए से आए पर्यवेक्षक श्री अनिल क¨टवानी  सचिव औषधि विक्रेता संघ दमोह एवं श्री लखन मोदी संभागीय सचिव सागर की उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री वीरेंद्र जैन, सहायक चुनाव अधिकारी श्री सुरेश बजाज, श्री पीतांबर साहू ने चुनाव परिणाम की घ¨षणा की । जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विर¨ध निर्वाचित घ¨षित हुए ।


अध्यक्ष पद पर  श्री अशोक जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री रवि गुप्ता, श्री मीनेष चौधरी , सचिव पद के लिए श्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष के लिए श्री सुरेंद्र जैन, पी. आर. ओ. पद के लिए श्री अरुण तारण, संगठन सचिव के लिए श्री राजेश जैन, सह सचिव पद के लिए श्री प्रदीप जैन, एवं श्री दिलीप दुधानी निर्विरोधा निर्वाचित घोषित किए गए । 


इस अवसर पर संरक्षक श्री अरुण जैन’ एवं श्री सुभाष जी अरिहंत फार्मा एव सागर शहर के अतिरिक्त जिले की अन्य क्षेत्र¨ं से आए अन्य केमिस्ट साथी भी उपस्थित रहे । ग्रामीण उपाध्यक्ष पद के लिए श्री हरीश चौरसिया गढ़ाकोटा एवं श्री विनोद भड्डर बीना भी निर्विरोध निर्वाचित घ¨षित किए गए।


Share:

सागर में तेजी से चल रहे हैं विकास कार्य :बीजेपी कार्यकर्ताओ में असंतोष नही: ▪️प्रवासी विधायक बंबा लाल दिवाकर दिखे विधायक की कार्यशैली से संतुष्ट

सागर में तेजी से चल रहे हैं विकास कार्य :बीजेपी कार्यकर्ताओ में असंतोष नही: 
▪️प्रवासी विधायक बंबा लाल दिवाकर दिखे विधायक की कार्यशैली से संतुष्ट

तीनबत्ती न्यूज : 27 अगस्त ,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सात दिवसीय प्रवास पर में सागर विधानसभा क्षेत्र का फीड बेक जानने ने आए प्रवासी विधायक बंबा लाल दिवाकर प्रवास के आखिरी दिन मीडिया से मिले। उनकी बातचीत में विधायक शैलेंद्र जैन की कार्यशैली से संतुष्टि का भाव दिखा। इसके साथ ही दिवाकर को कार्यकर्ताओं में असंतोष काम नजर आया वही संगठन मजबूत और विकास कार्य बेहतर दिखे। 


प्रवासी विधायक बंबा लाल दिवाकर ने बताया कि  प्रवास के दौरान मंडल,शक्ति केंद्रो पर बूथ स्तर के कार्यकर्ता बंधुओं से मिला साथ ही प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक सम्मेलनों में शामिल  हुआ एवं विभिन्न संगठनात्मक कार्य भी इस दौरान संपन्न हुए जिनमें मुझे कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं आमजनों भारतीय जनता पार्टी के प्रति अथाह विश्वास देखने को मिला । जिसके आधार पर में कह सकता हूं आगमी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से इतिहासिक जीत हासिल कर पुनः मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।  
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सागर में अभूतपूर्व विकास कार्य चल रहे हैं सागर तेज गति से महानगर का रूप धारण कर रहा हैं और जल्द सागर नए रूप में दिखेगा। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए आम जन के सर्वांगीण कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं व गांव गांव गली गली में हो रहे विकास कार्यों से आम जन का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हैं।

टिकिट देना राष्ट्रीय स्तर का निर्णय 

विधायक श्री दिवाकर ने कहा कि में क्षेत्र का फीडबैक लेने आया हू। टिकिट का निर्धारण पार्टी के राष्ट्रीय स्तर और होता है। इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है।कोई  टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। किसी का बायोडाटा भी नही लिया ।मुझसे हर वर्ग के लोग मिले। हो सकता है दावेदारों ने भी चर्चा की हो। सागर विधायक शैलेंद्र जैन की छबि स्कारात्मक मिली। उनकी मिलनसार और कामकाज करने वाली कार्यशैली है। सबके बीच सामंजस्य बनाकर काम करते है। 


श्री बंबा लाल दिवाकर ने कहा की संगठन द्वारा संगठनात्मक कार्यों के संदर्भ में मुझे जो दायित्व सौंपा था स्थानीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के सहयोग से मैने उसे पूरा किया है प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजनों ने आपने महत्वपूर्ण  सुझाव दिए जिन्हे में शीर्ष नेतृत्व तक पहुचाऊंगा। आगमी चुनाव की दृष्टि बूथ स्तर पर पार्टी की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं एवं कार्यकर्ता तेज गति से प्रत्येक बूथ पर सदस्यता अभियान के माध्यम से नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहा हैं। जिसके आधार पर में पूर्ण आश्वस्त हूं की आगमी चुनाव भाजपा प्रत्येक बूथ पर 51% से अधिक मत प्राप्त करेगी।


ये रहे मोजूद 
पत्रकार वार्ता में सागर विधानसभा संयोजक श्री रामकुमार साहू मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी रीतेश मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी उपस्थित रहें।


Share:

सुरेंद्र सुहाने और रेखा चौधरी बनीकांग्रेस की प्रदेश महामंत्री

रेखा चौधरी और सुरेंद्र सुहाने बने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री 

तीनबत्ती न्यूज : 27 आगत ,2023
सागर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व  मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने  सागर जिले के दो नेताओं अशोकनगर जिला प्रभारी सुरेंद्र सुहाने  और रेखा चौधरी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर लोगो ने बधाईयां दी है। 
नवनियुक्त महामंत्री सुरेंद्र सुहाने ने सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए  कहा कि माननीय कमलनाथ जी ने मुज्ञे बडी जवाबदारी दी है मे कमलनाथ की भावनाओ के अनुरूप संगठन को मजबूत प्रदान करूगा।  


प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल होने पर नवनियुक्त महासचिव रेखा चौधरी ने अपनी इस नई जिम्मेदारी पर कहा है कि उन्हें बेहद गर्व और खुशी महसूस हो रही है कि पार्टी ने उनकी सेवाओं, समर्पण, निष्ठा और सक्रियता का मूल्यांकन कर विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। 


नियुक्ति पर दी बधाई

दोनो नेताओं को महामंत्री बनाए जाने पर
शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार  जिला प्रभारी श्री अवनीश भार्गव, सह प्रभारी  अजय दांतरे, विधायक श्री हर्ष यादव व तरवर सिंह लोधी, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुनील जैन,
 सुरेंद्र चौधरी रामकुमार पचौरी संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर अमित दुबे राम जी मुकुल पुरोहित पंप्पू गुप्ता शिन्टू कटारे पुरूषोत्तम चौबे  शारदा बाई खटीक रेखा चौधरी राहुल चौबे दीपक दुबे प्रशात समैया महेश जाटव   डॉ संदीप सबलोक भूपेंद्र सिंह मुहासा, चक्रेश सिंघई व पीपी नायक,, नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, ऋचा सिंह गौड़, रोशनी खान, सुरेखा राय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, एससी सेल अध्यक्ष अजय अहिरवार व वीरेंद्र राजे, दीनदयाल तिवारी, पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचौरी, प्रशांत समैया, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, जमना प्रसाद सोनी, मनोज पवार आदि ने बधाई दी है।
                        
Share:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : सीएम शिवराज सिंह▪️राखी पर मिला 250 रूपये का विशेष उपहार▪️सरकारी नौकरियों में 35 % मिलेंगी नियुक्तियाँ बहनों को▪️450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी▪️सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी▪️लाड़ली बहना सम्मेलन में घोषणाएँ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : सीएम शिवराज सिंह
▪️राखी पर मिला 250 रूपये का विशेष उपहार
▪️सरकारी नौकरियों में 35 % मिलेंगी नियुक्तियाँ बहनों को

▪️450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी

▪️सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी

▪️लाड़ली बहना सम्मेलन में घोषणाएँ


तीनबत्ती न्यूज :27 अगस्त, 2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर आज बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 312.64 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर उन्हें विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही राशि  एक हजार रूपए के स्थान पर अब अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि दी जाएगी। राखी पर्व पर आज  प्रत्येक बहन को उपहार के रुप में 250 रूपये दिए जा रहे हैं।  बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ रक्षाबंधन के अवसर पर जंबूरी मैदान भोपाल में विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।


बहनों के जीवन को बदलने का संकल्प बना योजनाओं का आधार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है। आज यहां भाई बहन के पवित्र रिश्‍ते को प्रणाम करने आया हूँ। बहनों के बिना दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पैतृक ग्राम में ही बहनों के साथ भेदभाव के प्रसंग देखे। समाज में बेटों की संख्या ज्यादा होने लगी थी। महिलाओं के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए तभी संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री बनने के पहले विधायक और सांसद के रूप में भी अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों के विवाह करवाने का कार्य किया। बहनों के जीवन को संवारने के संकल्प को बाद में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रकट किया है। यह संकल्प महिला कल्याण योजनाओं का आधार बना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा‍कि वे बेटियों और बहनों की आंखों में आंसू नहीं देख सकते। बहनों की जिंदगी बदलना जीवन का संकल्प है।

पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 30 के स्‍थान पर 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे, अन्य क्षेत्रों में भी मिलेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35  प्रतिशत बहनों को नियुक्तियां दी जायेगी। शिक्षकों के पदों पर 50 प्रतिशत बहनें नियुक्त होंगी। स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बहनों और बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रावधान करते हुए बहनों की शिक्षण फीस शासन द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। यदि बहनें नहीं चाहेंगी तो किसी क्षेत्र में मदिरा  की दुकान नहीं खुलेगी। इसके लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किए जाएंगे।

बहनों की आय प्रतिमाह 10,000 तक करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनाएं आजीविका मिशन के अंतर्गत आ जाएंगी तो उन्हें सभी आवश्यक लाभ मिलेंगे। पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। छोटे मोटे उद्योग के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में भूखंड मिलेगा। प्रदेश में बहनों के नाम स्टाम्प शुल्क अब एक प्रतिशत कर दिया गया है। लक्ष्य यह है कि बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए हो जाए।

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों को 450 रूपये में रसोई गैस मिलेगी। बाद में स्थायी व्यवस्था की जाएगी ताकि बहनें परेशान न हों। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी उज्जवला गैस योजना लागू करने के लिए अभिनंदन के पात्र हैं। श्री चौहान ने कहा कि गाँवों में निःशुल्क भूखंड और शहरों में अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर भूखंड बहनों को दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना में भी लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। सिर्फ सौ रूपए तक बिल आएगा। मजरों-टोलों में जिनके घर बिजली नहीं है, वहां बीस घर की बस्ती में भी बिजली दी जाएगी। बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

▪️शासकीय विभागों में अन्य पदों पर भी 35 प्रतिशत नियुक्तियाँ महिलाओं की होगी। बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।

▪️लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा। उनकी फीस भरवाई जाएगी, ताकि बेटियाँ भी ठीक से पढ़ सकें।

▪️जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की सरकार भरेगी।

▪️इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे।
▪️गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई भूमि पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा।

▪️बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बड़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी।

▪️महिला कल्याण पर व्यय राशि का विवरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को संबोधित करते हुए प्रदेश में महिला कल्याण पर खर्च की गई राशि का विवरण भी दिया। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि हुई अंतरित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में व्यय राशि

जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 64 लाख 47 हजार रुपए

इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 62 लाख 19 हजार रुपए

रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ 59 लाख 22 हजार रुपए

भोपाल में 27 अगस्त को रुपये 250/- के मान से कुल राशि 312 करोड 64 लाख 1 हजार 250 रुपये।

योजना में राशि एक हजार रुपए से क्रमश: बढ़ाकर 3 हजार रुपए की जाएगी।

लाड़ली बहना सेनाएं

प्रदेश में 60 हजार 460 ग्रामों और नगरीय वार्डों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा चुका है।

प्रत्येक लाड़ली बहना सेना में 11 से 21 महिलाएं जुड़ चुकी हैं।

प्रदेश में कुल 8 लाख महिलाएं लाड़ली बहना सेना में शामिल हैं।

बेटियां बनी लखपति

प्रदेश में 45.72 लाख से अधिक बेटियां लखपति बनीं हैं।

अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाड़ली बेटियों को 366 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।

लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती है।

गांव की बेटी योजना

गाँव की बेटी योजना- अब तक गांव की पाठशाला से 12 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 09 लाख 60 हजार छात्राओं को 544 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता दी जा चुकी है।

प्रतिभा किरण योजना

प्रतिभा किरण योजना में अब तक शहरी क्षेत्र की गरीब परिवार की 67 हजार 600 से अधिक छात्राओं को 30 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता प्रदाय की जा चुकी है।

बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के अन्य महत्वपूर्ण कदम

स्थानीय निकाय चुनावों में 2 लाख से अधिक बहनें चुनकर आईं।

स्थानीय निकाय चुनावों में स्व-सहायता समूहों की 17 हजार से अधिक बहनें चुनाव जीतीं।

4 लाख 50 हजार से अधिक स्व सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएँ जुड़ीं।

5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलवाया गया।

प्रदेश की हर बहन को लखपति बनाने का लक्ष्य है।

जमीन या मकान की रजिस्ट्री घर की महिला सदस्य के नाम पर कराने पर या फिर महिला को संपत्ति पट्टे पर प्राप्त होने पर पंजीयन शुल्क हमने 3% से घटाकर एक प्रतिशत किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने 52% और शहरी क्षेत्रों में बने 70% से अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन है। अब तक गर्भवती महिलाओं को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई है।

संबल योजना में प्रसव पूर्व एवं पश्चात महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्रत्येक महिला को 16 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।

आहार अनुदान योजना- बैगा, सहरिया, भारिया परिवारों की महिलाओं को 300 करोड़ प्रतिवर्ष की सहायता दी गई है। अब तक 1 हजार 460 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि का प्रावधान किया गया है। स्कूल में टॉप करने वाले बालिका को स्कूटी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कल्याणी विवाह, नि:शक्तजन विवाह योजनाओं में अब तक 6 लाख 10 हजार से अधिक बेटियों को 1592 करोड़ से अधिक के हितलाभ प्रदान किए गए।

 
Share:

Video: BJP विधायक उमाकांत शर्मा के बोल: अपने मृतक भाई-खानदान और भगवान की कसम खाता हूं कि मैंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया ...यदि किया तो परिवार सहित मर जाऊं

Video: BJP विधायक उमाकांत शर्मा के बोल:  अपने मृतक भाई-खानदान और भगवान की कसम खाता हूं कि मैंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया ...यदि किया तो परिवार सहित मर जाऊं 

तीनबत्ती न्यूज :27 अगस्त ,2023
विदिशा : विदिशा की सिरोंज विधानसभा से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा आकर अपने बयानों से चर्चा में  रहते है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक अवैध कॉलोनाइजरों पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले लोगों पर भी भड़कते दिखाई दे रहे हैं। उमाकांत पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई है। 


                सुने : वीडियो


वीडियो में विधायक जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों के विषय में भी बोलते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें चार बीघा जमीन सहित चार करोड़ रुपये के लेन-देन के आरोप लगाने की बात कर रहे हैं। तीखे तेवरों में विधायक का कहना है कि मुझे जान से मारने की धमकी देने बाले लोग भी कभी मेरे सामने नहीं आ पाए।


भ्रष्टाचार के मामले में सिरोंज विधायक उमाकांत ने  कई दफा अपना सीना ठोककर कहा, मैं अपने मरे हुए भाई लक्ष्मीकांत शर्मा सहित खानदान, भगवान और अपने परिवार की कसम खाकर बोल रहा हूं कि मैंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया। बीजेपी विधायक का यह वीडियो, जिसमें विधायक उमाकांत शर्मा खुद को निर्दोष बताते हुए विपक्षियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एक कॉलोनाइजर बीजेपी नेता एडवोकेट कपिल त्यागी द्वारा विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। वायरल वीडियो में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने एक फिर जान से मारने वाले घटनाक्रम को दोहराया है। सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप संबंधी पोस्ट की गई थी, जिसके बाद उमाकांत शर्मा उन लोगों पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे हैं और खुद को निर्दोष बताते हुए नजर आ रहे हैं।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 28 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 28 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
पिछले सप्ताह मैं बागेश्वर धाम जिला छतरपुर में गया था । वहां पर गुरु जी के दर्शन किए । उनको अपनी किताब "नासे रोग हरे सब पीरा" की 11 प्रतियां भेंट की तथा इस पुस्तक के अंग्रेजी एडिशन में प्रकाशित करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया ।
आइए अब हम हनुमान चालीसा की आज की चौपाई की चर्चा करते हैं :-
तुम्हरे भजन राम को पावै, 
जनम जनम के दुख बिसरावै॥

भावार्थ:-
भजन का अर्थ होता है ईश्वर की स्तुति करना । भजन सकाम भी हो सकता है और निष्काम भी। हनुमान जी और उन के माध्यम से श्री रामचंद्र जी को प्राप्त करने के लिए निष्काम भक्ति आवश्यक है ।  भजन कामनाओं से परे होना चाहिए । अगर आप कामनाओं से रहित निस्वार्थ रह कर हनुमान जी  या श्री रामचंद्र जी  का भजन करेंगे तो वे  आपको निश्चित रूप से प्राप्त होंगे । 


इस चौपाई के बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-
इस चौपाई के बार बार पाठ करने से हनुमत कृपा प्राप्त होती है । यह सभी दुखों का नाश करती है और  आपका बुढ़ापा और परलोक दोनो सुधारती है ।
इस हनुमत चर्चा के उपरांत अब मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी से 28 अगस्त से  3 सितंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में धनु राशि का रहेगा  ।  28 अगस्त को 7:57 प्रातः से मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसके उपरांत 30 अगस्त को 10:28 दिन से कुंभ में , 1 सितंबर को 12:47 दिन से मीन में तथा 3 सितंबर को 3:49 दिन से मेष राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , मंगल कन्या राशि में , गुरु मेष राशि में रहेंगे  ।  इसी प्रकार इस पूरे सप्ताह बुद्ध सिंह राशि में वक्री , शनि कुंभ राशि में वक्री  , शुक्र कर्क राशि में वक्री तथा राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि :-
इस सप्ताह आपको जनता में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है  । आपके विचारों के प्रति लोगों के अंदर सम्मान पैदा होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रुओं को कष्ट हो सकता है  ।  आपका ब्लड प्रेशर या डायबिटीज या खून संबंधी  कोई रोग बढ़ सकता है ।  धन आने की कम उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त उत्तम है  ।  1 ,2 और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
 इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनता में आपका सम्मान बढ़ेगा  ।  माता जी के परेशानियों में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा  ।  पेट की रोग बढ़ सकता है  ।  कार्यालय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है  ।  भाग्य से आपको लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से ठीक-ठाक संबंध रहेगा ।  धन आने की थोड़ी उम्मीद है ।  भाग्य से आपको  कम मदद प्राप्त होगी  ।  माता जी के कष्टों में वृद्धि हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक, दो और तीन सितंबर फलदायक हैं  ।  एक, दो और तीन सितंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  28 और 29 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन  दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो वह ठीक होने लगेगा  ।   इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  कृपया धन प्राप्त करने का प्रयास करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में खटास आएगी  ।  भाग्य से आपको थोड़ा बहुत लाभ मिल सकता है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी से आपका कुछ तकरार हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त शुभ हैं  ।  30 और 31 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए और कोई कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल के समय पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा  करें ।   इस सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार में मामूली प्रगति होगी ।  कचहरी के कार्यों में काफी परिश्रम के बाद सफलता मिल सकती है  ।  धन आने के रास्ते में कई बाधाएं  हैं  ।   आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम और लाभदायक  हैं  ।  30 और 31 अगस्त को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहना चाहिए   ।  कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए और सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन   बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  धन आने का भी योग है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है  ।   आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी  ।  खून संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से आपको कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1  , 2 और 3 सितंबर उत्तम फलदायक हैं  ।  30 और 31 अगस्त को आपको कार्यों को करने में बड़ी सावधानी बरतना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अच्छा योग है   ।  आपका स्वास्थ्य  सामान्य रहेगा ।  चर्म संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में ज्यादा मत उलझें  ।   आपके प्रयास से आपके कई शत्रु पराजित होंगे।  भाई-बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा  ।  कार्यालय में आपको लोगों से सहयोग प्राप्त होगा  ।   आपके विभिन्न कार्यालय में लंबित कार्य  पूर्ण  हो सकते हैं  ।  कृपया प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम है  । 1  , 2 और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर अपने कार्य संपन्न करना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
आपको इस सप्ताह अपने भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  कार्यालय में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा ।  आपको अपने सभी सहकर्मियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  विभिन्न कार्यालयों में आपके लंबित कार्य संपन्न होंगे  ।  आपको थोड़ा सा प्रयास करने की आवश्यकता है  ।  धन आने की कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  पेट के रोग में वृद्धि हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम और फलदाई हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से लाभ प्राप्त होगा  ।  भाग्य के कारण आपके कई  कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  आप दुर्घटनाओं से बचेंगे  ।   कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  अपने अधिकारियों से उलझने की कोशिश ना करें  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप और आपके जीवनसाथी दोनों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1  ,2 और 3 सितंबर  लाभदायक हैं । इस सप्ताह आप अपने  लंबित सभी कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें ।    आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
अविवाहित जातक के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपका भाग्य  साथ नहीं दे पाएगा  ।  आपको सब कुछ अपने परिश्रम से ही प्राप्त करना होगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में मामूली सफलता मिल सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त उत्तम है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  


कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।   लंबी दूरी के  भ्रमण पर आप जा सकते हैं  ।  आप के रोग में वृद्धि हो सकती है  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से निरंतर बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम फलदाई हैं  ।  28 और 29 अगस्त को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि
सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  आपको भी मानसिक  परेशानी हो सकती है  ।  आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक ,दो और तीन सितंबर उत्तम और लाभदायक हैं  ।  इन तारीखों में आपके द्वारा किए गए कार्यों का आपको अच्छा फल प्राप्त होगा  ।  30 और 31 तारीख को आप पूरी सावधानी के साथ ही कोई कार्य करें अन्यथा आपका कार्य असफल हो जाएगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मां शारदा से प्रार्थना है किe आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

Archive