सुरखी में रोजगार मेले: तीन मेलो में 5 हजार को मिली नौकरी
सागर 26 अगस्त 2023 : सुरखी में रोजगार को लेकर यहां के युवक-युवतियां अब अपना गांव, अपना शहर और अपना राज्य छोड़कर बाहर अन्य राज्य में भी सुरखी विधानसभा का नाम रोशन कर रहे हैं। सुरखी विधानसभा के अगरिया गांव की बेटी गायत्री अहिरवार हैदराबाद में नौकरी कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही है। ऐसी और कई बेटियां और बेटे हैं जिन्होंने सुरखी विधानसभा में हुए रोजगार मेले में नौकरी पाकर विधानसभा का नाम अन्य राज्यों तक पहुंचाया है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को सुरखी नगर परिषद में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ के दौरान कही।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक तीन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें करीब 5000 युवक युवतियों को नौकरी मिल चुकी है। शनिवार को सुरखी में भी करीब 1250 पंजीयन हो चुके हैं। जिसमें 1000 युवक युवतियों का चयन कंपनियों के अलग अलग प्रतिनिधियों ने किया है। यहां पांचवी से आठवीं, बी.ए. से एम.ए. समेत अन्य शिक्षा की डिग्री लिये युवक युवतियों को रोजगार मिला है।
मंत्री राजपूत ने गुजरात, नोएडा, भोपाल, बैंगलोर, दिल्ली समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रतिभाए हैं। इसी तरह रोजागार मेलों का आयोजन करते रहें। ताकि यहां के युवक युवतियों को रोजगार मिलता रहे साथ ही आपकी कंपनियों के लिये प्रतिभावान कर्मचारी मिल सकें।
मंच से बांटे राजेगार प्रमाण पत्र
जिन युवक युवतियों का कंपनियों में चयन हुआ उन्हें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उनके नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक सिंह को 35000, रंजीत सिंह दांगी को 30000, कशिश राजपूत को 20 से 25000, अभिषेक सिसोदिया 16000 रूपए सुमित ठाकुर, अमित ठाकुर, रानी अहिरवार, सुहानी पटैल, सुरभि तोमर, कृष्णा अहिरवार समेत अन्य युवक युवतियों का कंपनी में चयन होने पर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये।
कार्यक्रम के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पौधारोपण किया। इसके बाद बच्चों से मिलने के लिये निर्माणाधीन पार्क भी पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुये पार्क के बारे में पूंछा बच्चों ने भी उनके सवालों के जबाव देते हुये कहा कि थैंक्यू गोविंद अंकल आपने हम सभी को खेलने के लिये इतना सुंदर पार्क बनाया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सीता ओमकार राजपूत, उपाध्यक्ष ममता बहादुर लोधी, श्री सरवन सिंह, अरूण गौतम, आकाश सिंह राजपूत, अजय अवस्थी, नर्वदा सिंह, कमलेश तिवारी, राकेश तिवारी, अनिल अहिरवार, असलम खान, भरत जैन सहित अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी सिंह ठाकुर सहित गणमान नागरिक, जनप्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या में आए युवक युवतियों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।