Sagar : नगर अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक संपन्न

Sagar : नगर अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर दिनांक 25 अगस्त 2023 ।
कलेक्टरेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित हुई सागर नगर अंत्योदय समिति की औपचारिक बैठक में नवगठित अंत्योदय समिति के सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा  गौरव सिरोठिया की उपस्थिति में नगर अंत्योदय समिति के कुल 21 सदस्यों में अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चौबे सहित उपस्थित 20 सदस्यों का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि शासन द्वारा बनाई गईं अंत्योदय समितियों की सीमाएं व मर्यादाएं निर्धारित की गईं हैं। सभी सदस्य निर्धारित गाइडलाइन अनुसार अपने दायित्वों का पालन करें और शहर विकास के लिए किए जा रहे परियोजना व योजना कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक कुशलता के साथ पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। नगर निगम व स्मार्ट सिटी सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे परियोजनाकार्यों से लोगों को शतप्रतिशत लाभ मिले इसकी मॉनिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बन्धित सक्षम अधिकारी को सूचित करें। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की वर्तमान में शहर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम की बहुत सी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से शहर के प्रत्येक नागरिक को उल्लेखनीय लाभ मिलेगा।  नागरिकों को इनसे होने वाले लाभ से परिचित कराएं और सकारात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करें।

निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने अंत्योदय समिति के कार्यभार की जानकारी देते हुए कहा की दीनदयाल अंत्योदय समिति गठन का उद्देश्य समाज के अंतिम वंचित व्यक्ति तक शासन की हितमूलक योजनाओं को पहुंचाने में सहयोग करना है। आप सभी अपने दायित्व का पालन करते हुए योजनाओं व परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करें।
समिति अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति द्वारा बेहतर कार्य करने हेतु नगर निगम कार्यालय में अंत्योदय समिति हेतु कक्ष उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिस पर उन्हें आश्वास्त किया गया।
ये रहे मोजूद
इस दौरान श्री श्याम तिवारी नगर अंत्योदय समिति सदस्यों में श्रीमती लीना रैकवार, श्रीमती संध्या इरोटिया, श्रीमती हर्षा चौरसिया, श्री कृष्ण कुमार अहिरवार, श्री अमित बैसाखिया, श्री गौरव नामदेव, श्री बृजेश त्रिवेदी, श्री अक्षय बलैया, श्री जीवन रिंकूराज, श्री संजय प्रजापति, श्री राम नारायण यादव, श्री सुनील गोस्वामी, श्री प्राणव कान्हौआ, श्री दीपेश जैन, श्री शैलेंद्र नामदेव, श्री नीरज यादव, श्री आनंद विश्वकर्मा, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री अमित सैनी, श्री धर्मेंद्र रजक, श्री राहुल जाटव, श्री देवेंद्र अहिरवार सहित अन्य सदस्य और नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

बांदरी में आडिटोरियम का लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने▪️5 करोड़ का दूसरा आडिटोरियम स्वीकृत किया

बांदरी में आडिटोरियम का लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने
▪️5 करोड़ का दूसरा आडिटोरियम स्वीकृत किया


तीनबत्ती न्यूज : 25 आगत,2023
बांदरी
। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 3.53 करोड़ की लागत से निर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण किया और एक और आडिटोरियम के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। इसी कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने बांदरी नगर परिषद को 45 लाख की लागत से दिए गए सीवर सक्शन मशीन सिस्टम के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय छात्र छात्राओं की मांग पर बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में 1 सितंबर से फ्री वाई-फाई सेवा आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने नपं क्षेत्र में 51 घंटे निरंतर चलने वाले स्वच्छता अभियान का आरंभ किया है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बांदरी में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक, वैवाहिक आयोजन करने के लिए एक सुविधाजनक स्थल का अभाव हमेशा खटकता रहा। इस आडिटोरियम से यह बड़ी कमी आज पूरी हो गई। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दो बड़े हाल और 12 कमरों से सुसज्जित इस आडिटोरियम को एयरकंडीशन्ड करने, फाल्स सीलिंग तथा दोनों हाल में सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाने की स्वीकृति भी आज दे दी है। 


मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय से सहमति लेकर आडिटोरियम का किराया भी निर्धारित किया ताकि आडिटोरियम का मेंटेनेंस हो सके। उन्होंने कहा कि समारोहों के लिए आडिटोरियम का शुल्क 11 हजार रुपए होगा, बीपीएल वालों के लिए 5100 रु होगा तथा विद्यार्थियों व शैक्षणिक आयोजनों के लिए पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी नगर की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और एक ही दिन में एक से अधिक आयोजन यहां होने लगे हैं। इसके लिए एक और बड़े आडिटोरियम की आवश्यकता यहां है जिसके लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर नई निर्माण एजेंसी दूसरा आडिटोरियम बना कर देगी।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में बांदरी नगर परिषद के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली स्वचालित मशीन के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी। उन्होंने कहा कि आज से बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में 51 घंटे का अनवरत सफाई अभियान शुरू हो रहा है जिसमें नगर के हर परिवार और हर व्यक्ति का सहयोग भी आवश्यक है। सभी कचरे के डिब्बे रखें यहां वहां गंदगी न करें।उन्होंने कहा कि इस अभियान के पूर्ण होने पर वे  नगर परिषद के सभी स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करेंगे व उनके साथ बैठ कर भोजन करेंगे। 

बांदरी के लिए 1 सितंबर का दिन महत्वपूर्ण होगा

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि एक सितंबर का दिन बांदरी के लिए सौगातों से भरा होगा। इस दिन बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में खुरई की तरह फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की जाएगी। इसी दिन 2750 आवासहीन परिवारों को भूस्वामित्व अधिकार सहित निःशुल्क पट्टे वितरित किए जाएंगे। इन परिवारों में लोगढ़िया बहिनों के परिवार भी शामिल होंगे। 1 सितंबर को ही बांदरी तहसील का शुभारंभ होगा और 7 करोड़ की लागत से निर्मित होने  वाले नवीन बांदरी तहसील भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा।  बांदरी कालेज के लिए दो वाटर कूलर दिए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कालेज में अन्य सभी विषयों का अध्यापन कार्य का शीघ्र ही आदेश आएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोग कहते हैं कि बांदरी ऐसी हो गई जैसा सपने में नहीं सोचा था । लेकिन मैं कहता हूं कि अभी यह शुरुआत है, यहां अभी ऐसा बहुत कुछ और होगा जिसका सपना आपने नहीं देखा लेकिन मैंने वह सपना देख रखा है।
लोकार्पण समारोह को उप्र के विधायक श्री राहुल बच्चा यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह का स्नेह और प्रेम खुरई की जनता और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के बीच मैंने देखा है उसकी कल्पना मैंने नहीं की थी। मंत्री भूपेंद्र सिंह यहां के लिए अपना समय और जीवन दोनों पूरी तरह समर्पित किए हुए हैं। समारोह में रोशन सिंह लंबरदार, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, महेश पाराशर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, आजाद यादव, अभयसिंह ठाकुर, डी आर रोहित, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, समर सिंह राय, दुरग सिंह, धर्मेंद्र सिंह लोधी, निशांत मिश्र, शारदा लोधी, संतोष पटेल, मुकेश जैन, अवधेश सिंह ठाकुर, कल्याण सिंह, महेंद्र सिंह दांगी, गोविंद अहिरवार, पुष्पेंद्र यादव, हर्ष जैन, राजेश पाठक, सुल्तान सिंह पिथौली, पूर्व अध्यक्ष देशराज सिंह , संतोष जैन सहित सभी पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में एसडीएम रोहित बामोरे, सीएमओ राजेश मेहतेले भी उपस्थित थे।



Share:

SAGAR : एटीएम बदलकर 20 हजार की धोखाधड़ी : बीएमसी के लैब टेक्नीशियन के खाते से

SAGAR : एटीएम बदलकर 20 हजार की धोखाधड़ी : बीएमसी के लैब टेक्नीशियन के खाते से 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर :  सागर शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के साथ  धोखाधड़ी की गई। इसके खाते से 20 हजार रुपए निकल गए।आरोपियों ने फरियादी की पिनकोड जनरेट करने में मदद के बहाने कार्ड बदला और रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया तो वारदात सामने आई। मामले में फरियादी ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन जयशंकर गौतम उम्र 42 साल बैंक से भेजे गए एटीएम डेबिड कार्ड का पिनकोड जनरेट करने के लिए बीएमसी के गेट के सामने स्थित एटीएम पर गए थे। जहां पहले से दो युवक मौजूद थे। गौतम एटीएम में कार्ड का पिन जनरेट करने लगे। तभी पहले मौजूद दोनों युवक मदद के बहाने पास आए और पिनकोड जनरेट करने में मदद करने लगे। इसी दौरान उन्होंने एटीएम कार्ड बदल लिया।


फोन पर आया मेसेज 

कुछ देर बाद वह वहां से चले गए। युवकों के जाने के कुछ समय बाद लैब टेक्नीशियन गौतम के मोबाइल पर बैंक खाते से रुपए निकलने के मैसेज आए । बदमाशों ने 10-10 हजार रुपए दो बार एटीएम की मदद से खाते से निकाले । मैसेज मिलते ही गौतम ने तत्काल बैंक से एटीएम कार्ड लॉक कराया। जिसके बाद गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।


Share:

दिग्विजय सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र :सागर के रेलवे गेट की समस्या को लेकर

दिग्विजय सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र :सागर के रेलवे गेट की समस्या को लेकर 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर। राज्यसभा सांसद  और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर के रेलवे गेट नंबर 23 को बंद नही करने को लेकर एक पत्र केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। इसकी जानकारी सागर के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिग्विजय सिंह को भेजी थी।



यह लिखा पत्र में 
 राज्य सभा दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री 
 अश्विनी वैष्णव को पत्र में लिखा कि 
श्री नदीम कुरैशी, जिला महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी सागर, निवासी सिद्धेश्वरी माता मंदिर के पास, भगतसिंह वार्ड, जिला सागर, मध्यप्रदेश का पत्र मूलतः संलग्न है। 


श्री कुरैशी ने सागर जिले के छत्रसाल बस्टेण्ड एवं खुरई तहसील बस स्टेण्ड के मध्य कई वर्षों से निर्मित रेल्वे के गेट नं. 23 को रेल लाईन में काम होने के नाम पर 25 दिन बंद करने तथा इसके पश्चात स्थायी रूप से बंद करने से स्थानीय रहवासियों को हो रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए रेलवे गेट नं. 23 को पुनः खुलवाये जाने का निवेदन किया है।
इसके साथ ही पत्र की प्रतिलिपि रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को आवश्यक कारवाई हेतु भेजी है। 

Share:

MP: पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : दो साल पहले भी पकड़ा जा चुका है यही पटवारी रिश्वत लेते

MP: पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : दो साल पहले भी पकड़ा जा चुका है यही पटवारी रिश्वत लेते 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2033
शिवपुरी। ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी जिले के बदरवास में एक पटवारी को  3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पटवारी नामांतरण करने के बदले रिश्वत मांग रहा था. खास बात ये है कि यही पटवारी दो साल पहले भी रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है.


पटवारी को किसान से 3 हजार रिश्वत लेते पकड़ाशिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुरवार रोड पर ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह 10 बजे एक पटवारी को ₹3 हजार रुपये रिश्वत लेते उसे उसके घर से दबोच लिया. 


बदरवास तहसील के हल्का नंबर 33 पर पदस्थ पटवारी अवधेश शर्मा ने किसान परमाल सिंह यादव निवासी बिजरौनी से जमीन के नामांतरण के करने के एवज रिश्वत मांगी थी. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में दर्ज कराई थी. किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की.


पुलिस ने अब तक चालान पेश नहीं किया :

लोकायुक्त पुलिस ने जिस पटवारी अवधेश शर्मा को रिश्वत लेते हुए दबोचा है, वह इससे पहले भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है. लोकायुक्त पुलिस वर्ष 2021 में भी उसे 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील क्षेत्र में पकड़ा था, लेकिन पुलिस तब से अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है. अब एक बार फिर पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. 
Share:

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित


सागर।  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर ने सागर जिले की ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता को स्कूल में गड़बड़ियों के चलते निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सागर जिले के मालथौन विकास खण्ड में संचालित अशासकीय संस्था- ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के विरूद्ध श्री भैरोंसींग विकास खण्ड मालथौन एवं श्री भरतलाल कुशवाह द्वारा की गई शिकायतों की जाँच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा पत्र क्रमांक / मान्यता / शिक्षा / 2023/6072 सागर


 दिनांक 22.08.2023 से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालथौन एवं प्राचार्य हाईस्कूल ललोई हाल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्य. विद्यालय मालथौन का दल नियुक्त कर जाँच कराई गई।
 जिसमें जॉच कर्ताओं द्वारा अपने प्रतिवेदन में संस्था प्रबंधन द्वारा मनमानी, वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की अवहेलना, संस्था के विरूद्ध अधिकांश अभिभावकों द्वारा शिकायतें की जाना पाई गई हैं। प्रतिवेदन अनुसार छात्र अभिभावकों को परेशान करना वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की बार-बार


 अवहेलना करना, मान्यता नियमों का पालन नहीं करना, स्वेच्छाचार्य कृत्य करना पाया जाने का उल्लेख किया गया है।  अशासकीय संस्था ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन जिला सागर द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम - 11 ( 1 ) नियम 5 और 9 के आधीन विहित मानकों, शर्तों और उत्तरदायित्वों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों एवं मार्गदर्शन का प्रथम दृष्ट्या पालन नहीं किये जाने के फलस्वरूप संस्था की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


Share:

निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण

निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
सागर:- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के लगातार प्रयासों से स्वीकृत भारत में सबसे ज्यादा नरयावली विधानसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत हुये है । इनमें से कुछ रेल्वे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गये है । जिनमें आवागमन प्रारंभ हो गया है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण प्रगति पर है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया ।

उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिज विधानसभा में स्वीकृत हुए हैं उन्होंने कहा कि सागर जिले सहित आसपास के ग्राम और शहर के लोगों को सुविधा होगी और और शहर के विकास में यह रेलवे ओवर ब्रिज मील का पत्थर साबित होंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया ने अधिकारियों के साथ रेल्वे गेट क्र. 26 एवं 27 पर निर्माणधीन ब्रिजों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होनंे बताया कि रेल्वे गेट 26 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 26 करोड़ 77 लाख रू. जिसकी लंबाई 694 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी। वहीं गेट नं. 27 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 29 करोड़ 24 लाख रू. एवं लंबाई 725.48 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी जिससे सागर जिले के एवं ग्रामों और शहर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और सभी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सागर शहर के विकास में नरयावली विधानसभा का बहुत बड़ा सहयोग होगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया के साथ अधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

"मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस द्वारा प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित

"मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस द्वारा  प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित

तीनबत्ती न्यूज :24 अगस्त ,2033
सागर:  सैनिकों और शहीदों के बहादुरी और समर्पण के प्रति एक दिलचस्प श्रद्धांजलि में, "मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वह महापुरुष सम्मानित किए गए जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।  इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण व्यक्तियों की भागीदारी थी, जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी तारा चंद जैन, कर्नल मनोज ए.पी. रैपिड (36 रैपिड के कमांडिंग ऑफिसर), 11 मध्यप्रदेश एनसीसी कर्नल अरुण बल्हारा, 11 मध्यप्रदेश एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल बी.के सालुंका, सेवानिर्वित लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह, सेवानिर्वित मेजर एस.सी. शर्मा, सेवानिर्वित मेजर गजराज सिंह, सेवानिर्वित सूबेदार मेजर पी.एन. सिंह, सेवानिर्वित हवलदार कृष्णा प्रसाद, 7 मध्यप्रदेश गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर मिलाप सिंह और 11 मध्यप्रदेश के सूबेदार मेजर रंजीत सिंह उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तारा चंद जैन ने अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की।

 जिसमें उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका की बात की। उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने जीवन को  अपने देश के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था और गांधी जी के साथ "भारत छोड़ो आंदोलन" में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने मानवता की सेवा करने के महत्व को बयां किया, जो एक संवैधानिक दायित्व के रूप में है।
कर्नल मनोज ए.पी. रैपिड ने अपने प्रेरणास्पद भाषण में अपनी यात्रा और सेना की सेवा से जुड़ी कहानियों को साझा किया। और कहा मैंने युध्य में यह देखा कि दुसरे लोग अपने देश का शेत्रफल बड़ाने के लिए युध्य करते है जबकि हम अपने देश ( माटी ) की सुरक्षा के लिए युध्य करते है l सपने भी सच होते है यदि कोई भी कार्य लगन से किया जाये मैंने अपने जीवन में इसको प्रत्यश अनुभव किया ll   सेवानिर्वित लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को सेना में शामिल होने के लिए उत्साहित किया। और अंग्रेजी भाषा का महत्व बताया कि जीवन में सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी है बूंद बूंद से ही महासागर का निर्माण होता है यदि कर्ण-कर्ण और क्षण-क्षण की बचत की जाए तो उपलब्धिया  जरूर प्राप्त होती हैं ll  बी टी ग्रुप के चेयरमैन ने भी छात्रों को संबोधित किया, छात्रों के माता-पिता को सेना से जुड़े होने पर छात्रवृति की घोषणा की, संस्था इन परिवारों का समर्थन करने के लिए समर्पित है।

 प्राचार्य डॉ. राजू टंडन ने सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया। एवं प्राचार्य महोदय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जी का संक्षिप्त परिचय देते हुए तथा महाविद्यालय की उप्लाब्दिया बताते हुए, उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की ll 
 यह कार्यक्रम  समाज के उन लोगों के समर्थन में है जो अपने देश की सेवा करते हैं और उनके परिवारों का समर्थन करते हैं। यह देश की सेवा करने वाले व्यक्तियों द्वारा किए गए बलिदानों की यादगारी के रूप में कार्य करता है। इस आयोजन में अन्य सैन्य अधिकारी और वीर सैनिकों के साथ, कार्यक्रम ने सेना में सेवा करने के महत्व को हाइलाइट किया और छात्रों को सेना में करियर बनाने का सोचने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान, बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस के सम्पूर्ण स्टाफ और छात्र/छात्राएं आयोजन में भाग लिये। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती फरहीन खान एवं आभार श्रीमती अंजली दूबे ने किया। प्रोफेसर सुबोध जैन, संदीप जैन (बी.टी.इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस के डायरेक्टर), डॉ.संतोष चौबे, डॉ.सुरेश कोरी, डॉ.संचिता जैन, श्रीमती किरण तिवारी, श्री आकाश लिटोरिया, श्री वैभव नामदेव, श्री रिंकू अहिरवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे
Share:

Archive