Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित

Sagar: ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता निलंबित


सागर।  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर ने सागर जिले की ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन की मान्यता को स्कूल में गड़बड़ियों के चलते निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सागर जिले के मालथौन विकास खण्ड में संचालित अशासकीय संस्था- ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के विरूद्ध श्री भैरोंसींग विकास खण्ड मालथौन एवं श्री भरतलाल कुशवाह द्वारा की गई शिकायतों की जाँच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा पत्र क्रमांक / मान्यता / शिक्षा / 2023/6072 सागर


 दिनांक 22.08.2023 से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालथौन एवं प्राचार्य हाईस्कूल ललोई हाल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्य. विद्यालय मालथौन का दल नियुक्त कर जाँच कराई गई।
 जिसमें जॉच कर्ताओं द्वारा अपने प्रतिवेदन में संस्था प्रबंधन द्वारा मनमानी, वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की अवहेलना, संस्था के विरूद्ध अधिकांश अभिभावकों द्वारा शिकायतें की जाना पाई गई हैं। प्रतिवेदन अनुसार छात्र अभिभावकों को परेशान करना वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की बार-बार


 अवहेलना करना, मान्यता नियमों का पालन नहीं करना, स्वेच्छाचार्य कृत्य करना पाया जाने का उल्लेख किया गया है।  अशासकीय संस्था ओ. पी. राय मेमोरियल कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन जिला सागर द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 के नियम - 11 ( 1 ) नियम 5 और 9 के आधीन विहित मानकों, शर्तों और उत्तरदायित्वों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों एवं मार्गदर्शन का प्रथम दृष्ट्या पालन नहीं किये जाने के फलस्वरूप संस्था की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


Share:

निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण

निर्माणधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का विधायक लारिया ने किया निरीक्षण 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
सागर:- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के लगातार प्रयासों से स्वीकृत भारत में सबसे ज्यादा नरयावली विधानसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत हुये है । इनमें से कुछ रेल्वे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गये है । जिनमें आवागमन प्रारंभ हो गया है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण प्रगति पर है एवं कुछ रेल्वे ओबर ब्रिजों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया ।

उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिज विधानसभा में स्वीकृत हुए हैं उन्होंने कहा कि सागर जिले सहित आसपास के ग्राम और शहर के लोगों को सुविधा होगी और और शहर के विकास में यह रेलवे ओवर ब्रिज मील का पत्थर साबित होंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया ने अधिकारियों के साथ रेल्वे गेट क्र. 26 एवं 27 पर निर्माणधीन ब्रिजों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होनंे बताया कि रेल्वे गेट 26 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 26 करोड़ 77 लाख रू. जिसकी लंबाई 694 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी। वहीं गेट नं. 27 पर बनने वाले ब्रिज की लागत 29 करोड़ 24 लाख रू. एवं लंबाई 725.48 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी और दोनों तरफ 6,6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा होगी जिससे सागर जिले के एवं ग्रामों और शहर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और सभी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सागर शहर के विकास में नरयावली विधानसभा का बहुत बड़ा सहयोग होगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री लारिया के साथ अधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

"मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस द्वारा प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित

"मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस द्वारा  प्रेरणास्पद कार्यक्रम आयोजित

तीनबत्ती न्यूज :24 अगस्त ,2033
सागर:  सैनिकों और शहीदों के बहादुरी और समर्पण के प्रति एक दिलचस्प श्रद्धांजलि में, "मेरी मिट्टी, मेरा देश" अभियान के तहत बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वह महापुरुष सम्मानित किए गए जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।  इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण व्यक्तियों की भागीदारी थी, जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी तारा चंद जैन, कर्नल मनोज ए.पी. रैपिड (36 रैपिड के कमांडिंग ऑफिसर), 11 मध्यप्रदेश एनसीसी कर्नल अरुण बल्हारा, 11 मध्यप्रदेश एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल बी.के सालुंका, सेवानिर्वित लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह, सेवानिर्वित मेजर एस.सी. शर्मा, सेवानिर्वित मेजर गजराज सिंह, सेवानिर्वित सूबेदार मेजर पी.एन. सिंह, सेवानिर्वित हवलदार कृष्णा प्रसाद, 7 मध्यप्रदेश गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर मिलाप सिंह और 11 मध्यप्रदेश के सूबेदार मेजर रंजीत सिंह उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तारा चंद जैन ने अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की।

 जिसमें उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका की बात की। उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने जीवन को  अपने देश के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था और गांधी जी के साथ "भारत छोड़ो आंदोलन" में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने मानवता की सेवा करने के महत्व को बयां किया, जो एक संवैधानिक दायित्व के रूप में है।
कर्नल मनोज ए.पी. रैपिड ने अपने प्रेरणास्पद भाषण में अपनी यात्रा और सेना की सेवा से जुड़ी कहानियों को साझा किया। और कहा मैंने युध्य में यह देखा कि दुसरे लोग अपने देश का शेत्रफल बड़ाने के लिए युध्य करते है जबकि हम अपने देश ( माटी ) की सुरक्षा के लिए युध्य करते है l सपने भी सच होते है यदि कोई भी कार्य लगन से किया जाये मैंने अपने जीवन में इसको प्रत्यश अनुभव किया ll   सेवानिर्वित लेफ्टिनेंट कर्नल राम सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को सेना में शामिल होने के लिए उत्साहित किया। और अंग्रेजी भाषा का महत्व बताया कि जीवन में सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी है बूंद बूंद से ही महासागर का निर्माण होता है यदि कर्ण-कर्ण और क्षण-क्षण की बचत की जाए तो उपलब्धिया  जरूर प्राप्त होती हैं ll  बी टी ग्रुप के चेयरमैन ने भी छात्रों को संबोधित किया, छात्रों के माता-पिता को सेना से जुड़े होने पर छात्रवृति की घोषणा की, संस्था इन परिवारों का समर्थन करने के लिए समर्पित है।

 प्राचार्य डॉ. राजू टंडन ने सभी मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया। एवं प्राचार्य महोदय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जी का संक्षिप्त परिचय देते हुए तथा महाविद्यालय की उप्लाब्दिया बताते हुए, उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की ll 
 यह कार्यक्रम  समाज के उन लोगों के समर्थन में है जो अपने देश की सेवा करते हैं और उनके परिवारों का समर्थन करते हैं। यह देश की सेवा करने वाले व्यक्तियों द्वारा किए गए बलिदानों की यादगारी के रूप में कार्य करता है। इस आयोजन में अन्य सैन्य अधिकारी और वीर सैनिकों के साथ, कार्यक्रम ने सेना में सेवा करने के महत्व को हाइलाइट किया और छात्रों को सेना में करियर बनाने का सोचने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान, बी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस के सम्पूर्ण स्टाफ और छात्र/छात्राएं आयोजन में भाग लिये। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती फरहीन खान एवं आभार श्रीमती अंजली दूबे ने किया। प्रोफेसर सुबोध जैन, संदीप जैन (बी.टी.इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस के डायरेक्टर), डॉ.संतोष चौबे, डॉ.सुरेश कोरी, डॉ.संचिता जैन, श्रीमती किरण तिवारी, श्री आकाश लिटोरिया, श्री वैभव नामदेव, श्री रिंकू अहिरवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे
Share:

भाजपा सरकार के विकास का आइना है गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड : शैलेंद्र जैन

भाजपा सरकार के विकास का आइना है गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड : शैलेंद्र जैन

सागर। 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के बाद से 2003 तक ज्यादातर समय कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं। इन सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। इसका मतलब था मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल था, जो देश के विकास में बाधक थे। 2003 में प्रदेश में उमा भारती जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। बाद में श्री बाबूलाल गौर और श्री शिवराजसिंह चौहान ने उस सरकार का नेतृत्व किया। भाजपा की सरकार ने प्रदेश को 20 सालों में बीमारू से बेमिसाल राज्य बनाया, बंटाढार से बुलंदियों पर पहुंचाया. पिछड़े से अग्रणी बनाया, समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाया। मि.बंटाढार और कमलनाथ इस बात का जवाब दें कि 53 सालों में उनकी सरकारों ने प्रदेश के लिए क्या किया? क्यों प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया? क्यों मध्यप्रदेश का काफिला लूटा? इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा। कांग्रेस इससे मुकर नहीं सकती है। भाजपा ने 20 साल में गरीबों का जीवन स्तर सुधारने का काम किया तो उसका रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है। भाजपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जबकि कांग्रेस ने देश और प्रदेश को सिर्फ छलने का काम किया है यह बात सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही । पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी उपस्थित रहे।


पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने जवाब देही की एक नई परंपरा शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर सरकार अपने कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। हमने अपना रिपोर्ट कॉर्ड प्रस्तुत किया है और गलत आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस को इस रिपोर्ट कॉर्ड का जवाब देना चाहिए। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया है, उसका जवाब देना चाहिए और अगर उसमें हिम्मत हैं, तो अपने 53 सालों के शासन का रिपोर्ट कॉर्ड प्रस्तुत करें। 


विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने 60 करोड गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया। 14 करोड़ लोग गरीबी की सीमा रेखा से बाहर हुए। लगभग 10 सालों में देश की आबादी 10 प्रतिशत लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करके मोदी जी गरीब कल्याण के पुरोधा बन गए और उनकी योजनाओं का लाभ मध्यप्रदेश को भी मिला। बंटाढार सरकार ने राज्य के बजट को 23000 करोड़ पर छोड़ दिया था, जिसे शिवराज जी की सरकार ने 3.14 लाख करोड़ तक पहुंचाया है। बंटाढार के समय शिक्षा का बजट 2456 करोड़ था, जिसे 38000 करोड़ तक पहुंचाया। स्वास्थ्य का बजट 580 करोड़ था, जिसे 16 हजार करोड़ तथा सर्व शिक्षा अभियान का बजट जो 844 करोड़ था, उसे 66 हजार करोड़ तक पहुंचाया। मि. बंटाढार और कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि प्रदेश की आबादी का बड़ा हिस्सा एससी, एसटी और ओबीसी का है, इनके बजट को क्यों 1056 करोड़ पर छोड़ दिया था? भाजपा सरकार ने इसे 64390 करोड़ तक पहुंचाया। प्रति व्यक्ति आय 11700 से बढ़कर 1.40 लाख रुपये हो गई। बंटाढार सरकार के समय प्रदेश की सड़कें बदनाम थीं, भाजपा की सरकार ने 5.10 लाख कि.मी. अच्छी क्वालिटी की सड़कें बनाई और राष्ट्रीय राजमार्ग जो सिर्फ 4800 किलोमीटर थे, उन्हें 13000 किलोमीटर तक पहुंचाया। कमलनाथ जैसे जिन नेताओं ने कभी हाथों में हल नहीं पकड़ा, वो हमारी सरकार पर सवाल उठाते हैं। जबकि उनकी सरकार के समय समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सिर्फ 4.38 लाख थी, जिसे हमारी सरकार ने 77.96 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाया। धान की खरीदी सिर्फ 95 हजार मीट्रिक टन होती थी, जिसे 46.30 लाख टन तक पहुंचाया। प्रदेश में हुए इस रिकॉर्ड तोड़ विकास के लिए मैं शिवराज जी को साधुवाद देता हूं। अब यह मध्यप्रदेश की जनता को तय करना है कि वह विकास के साथ है या घोटालों के साथ अगर वो विकास के साथ है, तो उसे 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना समर्थन देना है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने एवं आभार आलोक केसरवानी ने व्यक्त किया।

   श्रीकांत जैन
जिला मीडिया प्रभारी
Share:

विश्वास से प्राप्त होती है सिद्धिः अरुण सिंह,जिला न्यायाधीश▪️सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का तुलसी जयंती समारोह

विश्वास से प्राप्त होती है सिद्धिः अरुण सिंह,जिला न्यायाधीश

▪️सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का तुलसी जयंती समारोह


तीनबत्ती न्यूज : 24 आगत ,2023
सागर। श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट तीनबत्ती द्वारा तुलसी जयंती समारोह का आयोजन वाचनालय के स्वराज सभागार में आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह  रहे।  कार्यक्रम की षुरूआत में अतिथियोें द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं गोस्वामी तुलसी दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वल किया। डाॅ अजंना चतुर्वेदी द्वारा माॅ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गयी।
समारोह मे  मंच पर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, वरिश्ठ साहित्यकार सुरेष आचार्य एवं संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता के. के. सिलाकारी एवं मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष अरूण कुमार सिंह  विराजमान हुए। षुरूआत में संस्था के सचिव षुकदेव प्रसाद तिवारी ने वाचनालय के इतिहास एवं साहित्य के प्रति वाचनालय द्वारा किये जा रहे कार्यांे का विवरण रखा। प्रा.े सुरेष आचार्य ने रामायण एवं तुलसीदास जी के विशय में विचार प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सिंह ने गोस्वामी तुलसी दास जी के बारे में विचार रखे उन्होंने बताया कि विष्वास से प्राप्त होती है सिद्धि, गोस्वामी जी का राम के प्रति विष्वास ही उन्हंे इस मुकाम तक ले आया, गोस्वामी तुलसी दास जी और अकबर के प्रसंग का वर्णन किया, किस तरह उन्होंने अकबर के दरबार मंे हाजिरी लगाने से मना कर अपनी राम भक्ति का परिचय दिया। उन्होेंने कैकई और गांधारी की तुलना करते हुए तुलसी के विचार रखे। श्री सिंह ने कई उदाहरणों के माध्यमोें से राम भक्ति और तुलसीदास जी के बारे में ओजस्वी उद्बोधन दिये। 


अध्यक्षीय भाशण में संस्था के अध्यक्ष्  श्री सिलाकारी ने बताया की पहली बार तुलसीदास जी ने हिन्दी रामायण लिखी गई जिसमे पूर्ण रूप से व्याकरण का पालन किया गया ।भी अपने तुलसीदास जी पर विचार रखे और संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिश्ठ अधिवक्ता कृश्णवीर सिंह ठाकुर, अन्नी दुबे, टीकाराम त्रिपाठी, पूरन सिंह राजपूत, मुकेष तिवारी, कवि कुमार सागर, हरिषंकर विष्वकर्मा, रविन्द्र नारायण सिलाकारी, निषिकांत सिलाकारी, रमन कुमार जारोलिया, डाॅ विनोद तिवारी, हरीसिंह ठाकुर , गजाधर सागर, अंजना चतुर्वेदी, सुश्री षरद सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय, जीएल छत्रसाल, जगदीष महेष्वरी, नलिन जैन, सौरभ बाल्मीकि राजू चैबे, रमेष सैनी, डीएन चैबे, लक्ष्मीनारयण चैरसिया , देवेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे

Share:

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर प्रतिनिधि को सम्मानित किया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर  प्रतिनिधि को सम्मानित किया

तीनबत्ती न्यूज :24 अगस्त , 2023
सागर।  नगर पालिका निगम महापौर द्वारा चकराघाट वार्ड में पंडित हरि बल्लभ सिलाकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर मार्ग का नामकरण करते हुए, नगर निगम परिषद में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा है इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि पंडित सुशील तिवारी का सिलाकारी  परिवार, स्वतंत्रता सेनानी एवं सहयोगियों ने आभार व्यक्त कर शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्री तिवारी का सम्मान किया।
 गौरतलब है कि  महापौर परिवार की स्वाधीनता संग्राम की पृष्ठभूमि है और अमर शहीद सेनानियों के त्याग, तपस्या, बलिदान को अक्षुण बनाने की दिशा में यह  सराहनीय प्रयास है ।


 सेनानी परिवार के सदस्यों ने डेरी विस्थापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।इस अवसर पर, डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि देश व समाज को किए गए योगदान के लिए दिवंगत गढ़ मान्य विभूतियां को पितृ छाया पार्क, पार्क में उनकी स्मृतियों को चिर स्थाई बनाया जाएगा।


            स्वागत कार्यक्रम में सर्वश्री के के सिलाकारी एडवोकेट अध्यक्ष सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट ,उमाकांत मिश्रा श्यामलम संस्था, कमल किशोर दुबे एडवोकेट, डॉक्टर आर एन सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार, एम एल तिवारी, श्री राम नारायण यादव ,नितिन यादव इंजीनियर डॉ राजेंद्र सिलाकारी, मन्नू त्रिपाठी, पंडित विनोद तिवारी श्री राम सेवा समिति, पप्पू तिवारी शिवसेना, महेश भार्गव, पंकज सोनी, सूरज चौरसिया, शशांक शेखर मौर्य, राजीव जैन, रिशाक तिवारी,


 इंजीनियर यशवर्धन सिलाकारी, एडवोकेट निशिकांत, सुनील जैन, कोमल यादव ,प्रदीप दुबे वृंदावन राय सरल, नवीन भट्ट सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिकगण, पत्रकार, साहित्यकार, एवं समाजसेवी उपस्थित थे। 

Share:

सुरखी के पूर्व बीजेपी नेता नीरज शर्मा, पूर्व राज्यपाल की पौत्र वधु रोशनी यादव सहित अनेक नेता कांग्रेस में शामिल

सुरखी के बीजेपी नेता नीरज शर्मा, पूर्व राज्यपाल की पौत्र वधु रोशनी यादव सहित अनेक नेता कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है। उसी तेजी से दलबदल चल रहा है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष  मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव जी की पौत्र वधू रोशनी यादव ,  सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा ,शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू  व दतिया से राजू दांगी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आज कांग्रेस सदस्यता का बड़ा आयोजन हुआ, जिसमें सागर, निवाड़ी, दतिया, सतना और शिवपुरी के नेता बीजेपी से कांग्रेस मे शामिल हुए। जहां शिवपुरी जिले से बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है वहां के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू अपने साथियों के कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये, बीजेपी के पूर्व विधायक के भाई है जितेंद्र जैन। 


वहीं निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा भी कांग्रेस मे हुए शामिल। यह नेता अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय जय कमलनाथ और जय जय कांग्रेस के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

 साथ ही दतिया के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू दांगी भी कांग्रेस में हुए शामिल। वहीं इससे पहले, रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और बहू वंदना बागरी कांग्रेस मे हुए शामिल। 
इन सभी नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे नीरज शर्मा

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता, पूर्व जनपद और राहतगढ़ नगरपरिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा ने आज कांग्रेस में शामिल होने के लिए क्षेत्र के समर्थको के साथ सेकडो वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे।  उन्होंने मंच से कमलनाथ को चांदी का मुगदर  भी भेंट किया । दो दिन पहले नीरज ने  भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। । पिछले 15 सालों से शर्मा का जनपद और राहतगढ़ नगर परिषद पर कब्जा है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े  नीरज शर्मा की पहचान इलाके में एक दबंग और गोविंद राजपूत के धुर विरोधी नेता के तौर पर होती है। साल 2010 में

जनपद अध्यक्ष का चुनाव नीरज शर्मा ने गोविंद राजपूत के भाई  को हराकर जीता था तब से पंडित शर्मा की राजनीतिक लड़ाई राजपूत परिवार से चल रही थी। पंडित शर्मा सागर के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव के दाएं हाथ माने जाते हैं। इस दौरान नीरज शर्मा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित अनेक नेताओं से मिले।


राजकुमार धनौरा भी शामिल हो चुके है कांग्रेस में 

कांग्रेस का दामन नीरज शर्मा से पहले सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से निष्कासित नेता और किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष  राजकुमार सिंह धनौरा कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। वे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के धुर विरोधी माने जाते हैं। राजकुमार सिंह धनौरा का परिवार जनसंघ के समय से भाजपा की राजनीति करता आ रहा था। लेकिन राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित किया गया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।


जनता ने बना लिया मन :कमलनाथ 

सदस्यता दिलाने के बाद श्री कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि वह शिवराज सरकार के 18 साल के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। आज यहां उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है। बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आज यहां कांग्रेस पार्टी में शामिल होने आए हैं। मैं आप सबका कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। पिछले एक साल से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बड़ी तादात में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। 

नीरज शर्मा पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

सागर की राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की शिकायत पर नीरज शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज किया है। नीरज शर्मा ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा दिया था और गुरुवार को भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ने लिखित आवेदन देकर राहतगढ़ थाने में शिकायत की थी। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे राहतगढ- विदिशा तिराहे पर सागर से भोपाल रोड पर अवैध संचालित वाहनों के खिलाफ चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान बेगमगंज की ओर से आ रही यात्री बस क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिवहन करते पाई गई। जिस पर बस क्रमांक MP04PA1148 के चालक सादिक खान से बस की जब्ती बनाई गई। साथ ही बस को सुरक्षा की दृष्टि से राहतगढ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। इसी दौरान मैं थाने के सामने अपनी गाड़ी में बैठा था। तभी नीरज शर्मा अपने कुछ लोगों के साथ आए। उन्होंने कहा कि मेरी बस क्यों जब्त की। मैंने उन्हें बताया कि बस में क्षमता से अधिक सवारी होने पर जब्त की गई है। तभी लोगों ने मेरी गाड़ी व मुझे चारों तरफ से घेर लिया और कहने लगे आप हमारी बस को छोड़ो नहीं तो यहां पर कोई भी घटना हो सकती है। मैंने भीड़ के भयवस नियमानुसार बस का चालान किया और बस छोड़ दी। जिसके बाद वे बस साथ ले गए। नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य लोगों ने मुझे कहा यहां कोई वाहन की चालानी कार्रवाई नहीं होगी। जिस पर मैं बगैर वाहन चेकिंग किए अपने कार्यालय चला गया। राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


Share:

पंच वक्री ग्रह योग : जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर▪️पंडित अनिल पांडेय

पंच वक्री ग्रह योग : जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर

▪️पंडित अनिल पांडेय 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त,2023

जय श्री राम
24 अगस्त से बुद्ध सिंह राशि में बक्री हो जाएगा जो की 16 सितंबर तक वक्री रहेगा  ।  इसी भांति शुक्र 7 सितंबर से बक्री हो गया है जो की 4 सितंबर तक बकरी रहेगा  ।  शनि ग्रह 18 जून से बक्री है जो की 4 नवंबर तक बक्री रहेगा  ।  राहु और केतु दोनों ही बक्री हैं  ।  इस प्रकार 24 अगस्त से 4 सितंबर तक नवग्रह में से 5 ग्रह वक्री रहेंगे     और चार ग्रह मार्गी रहेंगे  ।  इस प्रकार वक्री ग्रहों  का असर मार्गी ग्रहों के असर से बढ़ जाएगा ।
 आईये अब हम इन ग्रहों के वक्री होने के असर को राशिवार देखते हैं। 
 

 मेष राशि
 आपके धन लाभ में कमी होगी  ।  अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है  ।  संतान को कष्ट होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है ।


वृष राशि
अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपकी कार्यालय में प्रतिष्ठा गिरेगी  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । संतान की उन्नति में बाधा पड़ सकती है माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।


मिथुन राशि
पंचग्रही योग के कारण आपको धन लाभ हो सकता है  ।  परंतु भाग्य आपका कम साथ देगा  ।एक भाई के साथ में  तनाव बढ़ सकता है  ।  संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।   छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। ।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का भी योग है  ।  धन आएगा परंतु उसकी मात्रा में कमी हो सकती है  ।  


सिंह राशि
पांच ग्रह बक्री योग के दौरान आपको मानसिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी को कष्ट होगा  ।  वैवाहिक संबंधों में बधा आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं। 

कन्या राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता में कमी आएगी  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटना हो सकती है ।



तुला राशि
अविवाहित जातकों के शादी विवाह में बाधा आएगी  ।  धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा  ।  संतान को कष्ट भी हो सकता है   ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी।


वृश्चिक राशि
मंच ग्रह वक्री योग के दौरान भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट होगी  ।  माता जी और पिताजी दोनों को कष्ट हो सकता है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।


पांच ग्रहों के वक्री होने के कारण भाग्य से  मिल रही मदद में बधा पड़ेगी अर्थात आपको थोड़ी कम मदद  मिलेगी ।   आपको धन हानि हो सकती है ।  जननांगों में पीड़ा हो सकती है । बहनों के साथ आपका क्लेश हो सकता है  । धन आने की उम्मीद है ।

मकर राशि
पंच ग्रह बक्री योग के कारण दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे  ।  धन की कमी हो सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  शासन में आपकी उपयोगिता बढ़ेगी।


कुंभ राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है  ।  आपको नसों की या मानसिक तकलीफ हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का भी शारीरिक कष्ट थोड़ा बढ़ेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  दूर यात्रा का योग भी बन सकता है । 

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को इस पंचग्रही  बक्री योग के कारण कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त होगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान को कष्ट होगा  ।

करे ये उपाय 
पांच ग्रह वक्री योग के प्रभाव प्रभाव से बचने के लिए आपको निम्न उपाय करना चाहिए ।
1-भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।

2-गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं  ।

3-शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें ।


मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400
Share:

Archive