Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर प्रतिनिधि को सम्मानित किया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं हरि बल्लभ सिलाकारी की स्मृति में मार्ग के नामकरण करने पर महापौर  प्रतिनिधि को सम्मानित किया

तीनबत्ती न्यूज :24 अगस्त , 2023
सागर।  नगर पालिका निगम महापौर द्वारा चकराघाट वार्ड में पंडित हरि बल्लभ सिलाकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर मार्ग का नामकरण करते हुए, नगर निगम परिषद में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा है इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि पंडित सुशील तिवारी का सिलाकारी  परिवार, स्वतंत्रता सेनानी एवं सहयोगियों ने आभार व्यक्त कर शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्री तिवारी का सम्मान किया।
 गौरतलब है कि  महापौर परिवार की स्वाधीनता संग्राम की पृष्ठभूमि है और अमर शहीद सेनानियों के त्याग, तपस्या, बलिदान को अक्षुण बनाने की दिशा में यह  सराहनीय प्रयास है ।


 सेनानी परिवार के सदस्यों ने डेरी विस्थापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।इस अवसर पर, डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि देश व समाज को किए गए योगदान के लिए दिवंगत गढ़ मान्य विभूतियां को पितृ छाया पार्क, पार्क में उनकी स्मृतियों को चिर स्थाई बनाया जाएगा।


            स्वागत कार्यक्रम में सर्वश्री के के सिलाकारी एडवोकेट अध्यक्ष सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट ,उमाकांत मिश्रा श्यामलम संस्था, कमल किशोर दुबे एडवोकेट, डॉक्टर आर एन सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार, एम एल तिवारी, श्री राम नारायण यादव ,नितिन यादव इंजीनियर डॉ राजेंद्र सिलाकारी, मन्नू त्रिपाठी, पंडित विनोद तिवारी श्री राम सेवा समिति, पप्पू तिवारी शिवसेना, महेश भार्गव, पंकज सोनी, सूरज चौरसिया, शशांक शेखर मौर्य, राजीव जैन, रिशाक तिवारी,


 इंजीनियर यशवर्धन सिलाकारी, एडवोकेट निशिकांत, सुनील जैन, कोमल यादव ,प्रदीप दुबे वृंदावन राय सरल, नवीन भट्ट सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिकगण, पत्रकार, साहित्यकार, एवं समाजसेवी उपस्थित थे। 

Share:

सुरखी के पूर्व बीजेपी नेता नीरज शर्मा, पूर्व राज्यपाल की पौत्र वधु रोशनी यादव सहित अनेक नेता कांग्रेस में शामिल

सुरखी के बीजेपी नेता नीरज शर्मा, पूर्व राज्यपाल की पौत्र वधु रोशनी यादव सहित अनेक नेता कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है। उसी तेजी से दलबदल चल रहा है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष  मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव जी की पौत्र वधू रोशनी यादव ,  सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा ,शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू  व दतिया से राजू दांगी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आज कांग्रेस सदस्यता का बड़ा आयोजन हुआ, जिसमें सागर, निवाड़ी, दतिया, सतना और शिवपुरी के नेता बीजेपी से कांग्रेस मे शामिल हुए। जहां शिवपुरी जिले से बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है वहां के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू अपने साथियों के कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये, बीजेपी के पूर्व विधायक के भाई है जितेंद्र जैन। 


वहीं निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा भी कांग्रेस मे हुए शामिल। यह नेता अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय जय कमलनाथ और जय जय कांग्रेस के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

 साथ ही दतिया के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू दांगी भी कांग्रेस में हुए शामिल। वहीं इससे पहले, रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और बहू वंदना बागरी कांग्रेस मे हुए शामिल। 
इन सभी नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे नीरज शर्मा

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता, पूर्व जनपद और राहतगढ़ नगरपरिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा ने आज कांग्रेस में शामिल होने के लिए क्षेत्र के समर्थको के साथ सेकडो वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे।  उन्होंने मंच से कमलनाथ को चांदी का मुगदर  भी भेंट किया । दो दिन पहले नीरज ने  भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। । पिछले 15 सालों से शर्मा का जनपद और राहतगढ़ नगर परिषद पर कब्जा है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े  नीरज शर्मा की पहचान इलाके में एक दबंग और गोविंद राजपूत के धुर विरोधी नेता के तौर पर होती है। साल 2010 में

जनपद अध्यक्ष का चुनाव नीरज शर्मा ने गोविंद राजपूत के भाई  को हराकर जीता था तब से पंडित शर्मा की राजनीतिक लड़ाई राजपूत परिवार से चल रही थी। पंडित शर्मा सागर के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव के दाएं हाथ माने जाते हैं। इस दौरान नीरज शर्मा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित अनेक नेताओं से मिले।


राजकुमार धनौरा भी शामिल हो चुके है कांग्रेस में 

कांग्रेस का दामन नीरज शर्मा से पहले सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से निष्कासित नेता और किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष  राजकुमार सिंह धनौरा कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। वे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के धुर विरोधी माने जाते हैं। राजकुमार सिंह धनौरा का परिवार जनसंघ के समय से भाजपा की राजनीति करता आ रहा था। लेकिन राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित किया गया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।


जनता ने बना लिया मन :कमलनाथ 

सदस्यता दिलाने के बाद श्री कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि वह शिवराज सरकार के 18 साल के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। आज यहां उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है। बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आज यहां कांग्रेस पार्टी में शामिल होने आए हैं। मैं आप सबका कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। पिछले एक साल से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बड़ी तादात में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। 

नीरज शर्मा पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

सागर की राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की शिकायत पर नीरज शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज किया है। नीरज शर्मा ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा दिया था और गुरुवार को भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ने लिखित आवेदन देकर राहतगढ़ थाने में शिकायत की थी। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे राहतगढ- विदिशा तिराहे पर सागर से भोपाल रोड पर अवैध संचालित वाहनों के खिलाफ चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान बेगमगंज की ओर से आ रही यात्री बस क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिवहन करते पाई गई। जिस पर बस क्रमांक MP04PA1148 के चालक सादिक खान से बस की जब्ती बनाई गई। साथ ही बस को सुरक्षा की दृष्टि से राहतगढ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। इसी दौरान मैं थाने के सामने अपनी गाड़ी में बैठा था। तभी नीरज शर्मा अपने कुछ लोगों के साथ आए। उन्होंने कहा कि मेरी बस क्यों जब्त की। मैंने उन्हें बताया कि बस में क्षमता से अधिक सवारी होने पर जब्त की गई है। तभी लोगों ने मेरी गाड़ी व मुझे चारों तरफ से घेर लिया और कहने लगे आप हमारी बस को छोड़ो नहीं तो यहां पर कोई भी घटना हो सकती है। मैंने भीड़ के भयवस नियमानुसार बस का चालान किया और बस छोड़ दी। जिसके बाद वे बस साथ ले गए। नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य लोगों ने मुझे कहा यहां कोई वाहन की चालानी कार्रवाई नहीं होगी। जिस पर मैं बगैर वाहन चेकिंग किए अपने कार्यालय चला गया। राहतगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा और उनके साथ आए अन्य साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


Share:

पंच वक्री ग्रह योग : जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर▪️पंडित अनिल पांडेय

पंच वक्री ग्रह योग : जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर

▪️पंडित अनिल पांडेय 

तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त,2023

जय श्री राम
24 अगस्त से बुद्ध सिंह राशि में बक्री हो जाएगा जो की 16 सितंबर तक वक्री रहेगा  ।  इसी भांति शुक्र 7 सितंबर से बक्री हो गया है जो की 4 सितंबर तक बकरी रहेगा  ।  शनि ग्रह 18 जून से बक्री है जो की 4 नवंबर तक बक्री रहेगा  ।  राहु और केतु दोनों ही बक्री हैं  ।  इस प्रकार 24 अगस्त से 4 सितंबर तक नवग्रह में से 5 ग्रह वक्री रहेंगे     और चार ग्रह मार्गी रहेंगे  ।  इस प्रकार वक्री ग्रहों  का असर मार्गी ग्रहों के असर से बढ़ जाएगा ।
 आईये अब हम इन ग्रहों के वक्री होने के असर को राशिवार देखते हैं। 
 

 मेष राशि
 आपके धन लाभ में कमी होगी  ।  अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है  ।  संतान को कष्ट होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है ।


वृष राशि
अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपकी कार्यालय में प्रतिष्ठा गिरेगी  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । संतान की उन्नति में बाधा पड़ सकती है माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।


मिथुन राशि
पंचग्रही योग के कारण आपको धन लाभ हो सकता है  ।  परंतु भाग्य आपका कम साथ देगा  ।एक भाई के साथ में  तनाव बढ़ सकता है  ।  संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।   छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। ।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का भी योग है  ।  धन आएगा परंतु उसकी मात्रा में कमी हो सकती है  ।  


सिंह राशि
पांच ग्रह बक्री योग के दौरान आपको मानसिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी को कष्ट होगा  ।  वैवाहिक संबंधों में बधा आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं। 

कन्या राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता में कमी आएगी  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटना हो सकती है ।



तुला राशि
अविवाहित जातकों के शादी विवाह में बाधा आएगी  ।  धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा  ।  संतान को कष्ट भी हो सकता है   ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी।


वृश्चिक राशि
मंच ग्रह वक्री योग के दौरान भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट होगी  ।  माता जी और पिताजी दोनों को कष्ट हो सकता है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।


पांच ग्रहों के वक्री होने के कारण भाग्य से  मिल रही मदद में बधा पड़ेगी अर्थात आपको थोड़ी कम मदद  मिलेगी ।   आपको धन हानि हो सकती है ।  जननांगों में पीड़ा हो सकती है । बहनों के साथ आपका क्लेश हो सकता है  । धन आने की उम्मीद है ।

मकर राशि
पंच ग्रह बक्री योग के कारण दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे  ।  धन की कमी हो सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  शासन में आपकी उपयोगिता बढ़ेगी।


कुंभ राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है  ।  आपको नसों की या मानसिक तकलीफ हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का भी शारीरिक कष्ट थोड़ा बढ़ेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  दूर यात्रा का योग भी बन सकता है । 

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को इस पंचग्रही  बक्री योग के कारण कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त होगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान को कष्ट होगा  ।

करे ये उपाय 
पांच ग्रह वक्री योग के प्रभाव प्रभाव से बचने के लिए आपको निम्न उपाय करना चाहिए ।
1-भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।

2-गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं  ।

3-शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें ।


मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
मोबाइल नंबर -8959594400
Share:

DAMOH : अनियंत्रित कार पुल से नदी में गिरी, पटवारी की मौत

DAMOH : अनियंत्रित कार पुल से नदी में गिरी, पटवारी की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 24 आगत ,2023
दमोह।  दमोह – पथरिया मार्ग पी एक अनियंत्रित बलेनो कार पुराने पुल से नदी में गिरने जा गिरी। इस हादसे में पटवारी  में पदस्थ पटवारी  आदित्य सोनी की मौत हो गई। पटवारी अपने पिता को देखने पथरिया आया था। 


जानकारी के मुताबिक  पटवारी आदित्य सोनी रीवा जिले से अपने घर दमोह जिले के पथरिया जाते समय हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान रात 12 बजे खोजा खेड़ी पुल पर बलेनो कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3097 पलट कर नदी में गिर गई। सुबह खोजा खेड़ी निवासी छन्नू रजक ने नदी में कार पलटी देखकर लोगों को सूचना दी। बाद में मौके पर देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर, सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे। 


 देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। कार को चला रहे मृतक की पहचान रीवा में पदस्थ पटवारी आदित्य सोनी के रूप में हुई है। जो अपने पिता को देखने पथरिया आया था। हादसे की वजह कोबरा नदी के पुराने पुल पर अचानक मवेशी का आ जाना माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोपरा नदी पर लंबे समय से बन रहा पुल यदि कंप्लीट हो जाता तो इस तरह के हादसे रुक सकते थे।








 
Share:

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़े : मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️256 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली स्कूटी

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़े : मंत्री भूपेंद्र सिंह
                                                 ▪️256 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली स्कूटी 


सागर 23 अगस्त 2023: अभिभावक अपने बच्चों को मानसिक तनाव से मुक्त रखे, शिक्षा का कोई मोल नहीं है ,इसको किसी भी कीमत पर नहीं खरीदा जा सकता। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर आगे बढ़े। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले में 256 मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक सर्वश्री शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, डॉ. सुशील तिवारी, श्री सुखदेव मिश्र, श्री नेवी जैन,, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, प्राचार्य मौजूद थे।


        256 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा अनमोल है, इसको किसी भी कीमत पर खरीदा नहीं जा सकता। शिक्षा के साथ-साथ खेल सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करें।
      उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आज अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही है, जब आपको स्कूटी का उपहार देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य उतना ही जरूरी है, जितना कि रोटी और कपड़ा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को राज्य सरकार आगे बढ़ाने का कार्य  प्राथमिकता के साथ कर रही है। अच्छी शिक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है और उसे वह पूर्ण रूप से निभा रही है।


      । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूटी वितरण कार्यक्रम के पहले 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए थे। जिसमें सागर जिले के 359 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज 256 छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जा रही है।

 इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि यह स्कूटी केवल स्कूटी नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आप लोगों को बहुमूल्य उपहार है। इस उपहार को आप अपने भविष्य के निर्धारण में सहायक बनाएं। उन्होंने कहा कि पहले स्कूली समय में साईकिल भी नहीं होती थी। किंतु आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूटी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार सबके कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
      विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, आपके भविष्य में चार चांद लगे यही  शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कूटी  एक मशीन नहीं बल्कि आप लोगों के परिश्रम, पुरुषार्थ को प्रदर्शित करने वाला उपहार है। उन्होंने कहा कि आप सभी देश का नया भविष्य रचने वाले विश्वकर्मा है। जिनसे मध्यप्रदेश का नया गठन हो सकेगा।


       इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्य प्रदेश  सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल सहित अन्य माध्यमों से प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। विधायक श्री लारिया ने कहा कि स्कूटी से हमारे बच्चे आगे बढ़ेंगे और उनकी शिक्षा अच्छी से हो सकेगी ।
       महापौर प्रतिनिधि डॉ. संगीता तिवारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं  । उनके उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार लभान्वित करने का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।


      प्रांरभ में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सागर जिले में 139 हायर सेकंडरी विद्यालय हैं। जिनमें से 256 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज 133 बालक एवं 123 बालिकाओं का चयन कर स्कूटी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस स्कूटी वितरण कार्यक्रम में 132 पेट्रोल की स्कूटी एवं 124 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया। जबकि आभार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अतिरिक्त संचालक श्री अवध श्रीवास्तव ने माना । इस अवसर पर श्री श्याम तिवारी, , श्री अनुराग प्यासी, श्री संतोष रोहित, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, निकेश गुप्ता उप संचालक श्री प्राचीश जैन, श्रीमती अनीता कुमार, श्रीमती रेणु परस्ते, श्री मनोज तिवारी, श्री विनय दुबे, श्री आनंद गुप्ता, श्री सुधीर तिवारी सहित मेधावी छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक मौजूद थे।

Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार ने कांग्रेस अध्यक्ष की अगवानी कर दी सलामी परेड

कांग्रेस सेवादल परिवार ने कांग्रेस  अध्यक्ष की अगवानी कर दी सलामी परेड 

सागर :  अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान.मल्लिकार्जुन खड़के जी के नगर आगमन पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने उनकी अगवानी कर सलामी परेड दी।राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी भी मौजूद रहे।


 शहर सेवादल अध्यक्ष और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष क्रमश: सिंटू कटारे और महेश जाटव ने दोनों अध्यक्षों को सेवादल की टोपी पहनाकर और सूत की माला पहनाकर सम्मानित किया।
प्रदेश सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव और सेवादल महासचिव निहाल अहमद भी सलामी परेड में उपस्थित रहे।
सेवादल परिवार से सलामी परेड में द्वारका चौधरी,नितिन पचौरी, रामगोपाल यादव,प्रीतम यादव, कल्लू पटेल,आनंद हैला,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया: मंत्री गोविंद राजपूत

भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया:  मंत्री गोविंद राजपूत


सागर. 23 अगस्त 2023. सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे कुशवाहा समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।

सम्मेलन में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज के मान-सम्मान में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। कुशवाहा समाज बोर्ड का गठन और लवकुश भगवान जी के मंदिर के लिए 10 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरे एक अनुरोध पर आप सबके लिए स्वीकृत कर दी। इस फैसले से कुशवाहा समाज का प्रदेश में सम्मान बढ़ गया है। वहीं समाज के बंधुओं का बोर्ड गठित होने से समाज के विकास के द्वार भी खुल गए हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जब मैंने देखा कि क्षेत्र की माताओं और बहनों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। उनकी इस पीड़ा को देखते हुए मैंने संकल्प लिया कि अब माताओं-बहनों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब टोटी के माध्यम से घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचा जाएगा। सुरखी के बहुत से क्षेत्र में योजना के तहत शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंच रहा है।

 

कुशवाहा समाज बोर्ड के चैयनमेन नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि जो हमारा साथ देता है, हम उसका साथ देते हैं। मैं मंत्री बना हूं तो गोविंद सिंह राजपूत के कारण बना हूं। भारतीय जनता पार्टी ने समाज को हमेशा सम्मानित किया है, आगे बढ़ाने का काम किया है तो हमे भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का साथ देकर प्रचंड बहुमत के साथ उन्हें विधानसभा चुनाव में विजयी बना है। 

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कुशवाहा समाज की अंतरात्मा पवित्र है। इसलिए जिस गांव में कुशवाहा समाज रहती है, उनका अलग ही सम्मान रहता है। ऐसे निर्मल मन वाली समाज को मैं प्रणाम करता हूं। हीरा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सेवा करना जानती है। 

जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा ने कहा कि सुरखी की जनता बेहद अच्छी है, वो सभी के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। क्षेत्र के विधायक गोविंद भैया से भी काफी स्नेह करती है। उन्होंने समाज से आव्हान किया कि इस बार चुनाव भारी बहुमत के साथ गोविंद भैया को जिताना है। उन्होंने समाजजनों को हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया। 
भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल ने कहा कि गोविंद भैया का सुरखी की जनता से पुराना नाता है। वे और उनका पूरा परिवार सुरखी की जनता के साथ सुख-दुख में खड़ा रहता है। मैंने खुद देखा है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति गोविंद भैया से मदद मांगने आता है तो वे तुरंत फोन लगाकर उसकी मदद और समस्या को हल करने में जुट जाते हैं। 
पूर्व विधायक मदन सिंह कुशवाहा ने कहा कि पांच वर्ष में एक बार मौका आता है। एक दिन सारे कामों को छोड़कर वोट डालने के लिए जरूर जाए और जैसा सुरखी का नाम है वैसा ही सुरखी विधानसभा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर विधानसभा का नाम प्रदेश स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद पटेल, अर्जुन पटेल, उषा पटेल, संतोष पटेल आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुशवाहा समाज के पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठजन समेत अन्य उपस्थित थे।

Share:

हम सरकार नहीं परिवार चलाते है, महिलाओं का हित सर्वोपरि- :सीएम शिवराज सिंह▪️दमोह के लाड़ली बहना सम्मेलन में गर्मजोशी से हुआ चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने का स्वागत▪️दमोह में मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू होगा

हम सरकार नहीं परिवार चलाते है, महिलाओं का हित सर्वोपरि- :सीएम शिवराज सिंह

▪️दमोह के लाड़ली बहना सम्मेलन में गर्मजोशी से हुआ चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने का स्वागत
▪️दमोह में मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू होगा

तीनबत्ती न्यूज: 23 अगस्त ,2023
दमोह : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के तहसील ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं दुखी और गरीब न रहे, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना के तहत जो राशि लाड़ली बहनो के खाते में दी जा रही है, वो सिर्फ पैसा नहीं बल्कि उनका सम्मान है। श्री चौहान ने इस अवसर पर दमोह जिले के विकास के लिए 1600.09 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, म.प्र. वेयर हाउसिग लॉजिस्टक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, विधायक हटा श्री पीएल तंतुवाय, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद श्री चंद्रभान सिंह लोधी, पूर्व विधायक सर्व श्री लखन पटेल, विजय सिंह राजपूत, श्रीमति उमादेवी खटीक, श्रीमति सोनाबाई अहिरवार तथा श्री प्रीतम सिंह लोधी, श्री सतानंद गौतम, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, महंत हरि प्रसन्न दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हम परिवार चलाते है:सीएम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं का हित सर्वोपरि है। हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की है। उन्होंने लाड़ली बहनों से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अभी एक हजार रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खातों में डाल रही है, पैसों को इंतजाम होने पर इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के संबंध में राखी के पहले 27 अगस्त को दोपहर 01 बजे वे लाड़ली बहनो से टीव्ही के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। सभी लाड़ली बहने इस प्रसारण को अवश्य सुने। मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान ही चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के उतरने का सीधा प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री के आव्हान पर सम्मेलन में मौजूद हजारों लाड़ली बहनो और नागरिको ने भारत को मिली इस ऐतिहासिक सफलता का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत ने विश्व में अपनी सफलता के झण्डे गाड़ दिये हैं, इसलिए एक मिनिट तक तालियां बजती रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री के आव्हान पर लाड़ली बहनों, छात्र-छात्राओं और अन्य नागरिको ने करतल ध्वनि से चंद्रयान-3 की सफलता का स्वागत कर भारत माता की जय का उद्घोष किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। आज बढ़ते हुये भारत को पूरी दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री की पहल पर अब हर घर में टोटी लगाकर पानी पहॅुचाया जा रहा है। महिलाओं को अब हेण्डपंप का पानी नहीं पीना पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े और आगे बढ़े। अभिभावको से भी कहा कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। मध्यप्रदेश सरकार ने हर वर्ग के बेटे-बेटियों की पढ़ाई की चिंता की है। जहां उन्हें साईकिल, गणवेश दिये जा रहे हैं, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप और स्कूटी दी जा रही है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जो प्राईवेट स्कूल से अच्छे होंगे। गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर उनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भर रही है। श्री चौहान ने बच्चो से वायदा लिया कि वे अच्छे से पढ़ेंगे। श्री चौहान ने घोषणा की कि दमोह में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा। 

उन्होंने बताया कि जहां प्रधानमंत्री ने किसानो को वर्ष में छ: हजार रूपये देने की पहल की हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकर ने भी किसानो को दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये को बढ़ाकर छ: हजार रूपये कर दिया है। अब सरकार बुजुर्गो को रेल से ही नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करा रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने तीर्थ दर्शन, लेपटॉप वितरण तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को बंद कर दिया था, जिसे पुन: शुरू किया गया है। 
सम्मेलन में श्री चौहान ने चार मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से स्कूटी और एक छात्रा को लेपटॉप प्रदान किये। जिले के 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी दी जायेगी। उन्होंने एक मेधावी छात्रा अमीषा कुर्मी को स्कूटी की चाबी सौपी तथा स्कूटर में बैठकर स्वयं भी उसके साथ फोटो खिचवाई। इसी तरह गौरी चौरसिया को ऐक्टिवा की चाबी सौपी। मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनो द्वारा एक बड़ी राखी भेट की गई। जनप्रतिनिधियों की ओर से एक बड़ी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ। लाड़ली बहनों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने दमोह संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे राजनेता है, जिन्होंने पद पर आसीन होने के पूर्व जो अभियान शुरू किए थे, उन्हें सरकार में आने के बाद शासकीय योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित करवाया। श्री पटेल ने श्री चौहान को संवेदनशील मुख्यमंत्री बताते हुये कहा कि उनका व्यक्तित्व दूसरों की तकलीफ ओर पीड़ा को समझने वाला है। 
प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्री पटेल ने कन्या पूजन और दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री चौहान ने लाड़ली बहनो पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। लाड़ली बहनो ने भी उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। 
विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में जिले के लिए 1600.9 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण  किया। इनमें जल संसाधन विभाग के सतधरू मध्यम सिचाई परियोजना लागत 315.65 करोड़, सीता नगर सिचाई परियोजना 518.09 करोड़, चकेरी घाट स्टॉपडेम कम काजवे लागत 11.61 करोड़ रूपये तथा लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा बनाये गये संयुक्त तहसील कार्यालय भवन (नगरीय तहसील दमयंती नगर में भवन) लागत 4.92 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण शामिल हैं। श्री चौहान ने म.प्र. जल निगम के बेबस सुनार-1 समूह जल प्रदाय योजना लागत 169.09 करोड़ तथा बेबस सुनार-2 समूह जल प्रदाय योजना लागत 580.73 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के दमोह रोड शो में आम लोगों का उमड़ा जन सैलाब


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौराहा, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तम्भ चौराहा से तहसील प्रांगड़ तक डेढ़ किलो मीटर मार्ग मे जनदर्शन किया। जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आम लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक झलक पाने के लिए महिला, पुरूष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी बेताब हो रहे थे। दमोह में लोगो द्वारा जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई।

 लोगों से मिले अपनेपन से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए। रोड शो के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री  श्री प्रहलाद सिंह पटेल, अध्यक्ष म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री राहुल सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्री पी.एल. तंतुवाय,  पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, एड. श्री प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल भी उनके साथ थे।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहनों ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने जन दर्शन के दौरान मार्ग में महात्मा गाधी और डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहॅुचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। रोड शो के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। दमोह में समस्त अहिरवार समाज, कुश्वाहा समाज, विश्वकर्मा समाज, कुर्मी समाज संगठन, भारतीय मजदूर संघ, किसान मोर्चा, जिला व्यापारी महासंघ, समस्त कचौरा फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा आदि सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। 

विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया गया-इनमें मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन, महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान जिला इकाई, म.प्र. पंचायत सरपंच संघठन, ग्राम रोजगार सहायक संगठन, म.प्र. डे अजिविका मिशन के स्व-सहायता समूह, एकलव्य विश्वविद्यालय, ओजस्विनी कॉलेज के छात्र-छात्रा, स्कूटी और लेपटॉप योजना के लाभांवित छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया, नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के पार्षदों, आदि शामिल है।


Share:

Archive