भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया: मंत्री गोविंद राजपूत

भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया:  मंत्री गोविंद राजपूत


सागर. 23 अगस्त 2023. सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे कुशवाहा समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।

सम्मेलन में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज के मान-सम्मान में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। कुशवाहा समाज बोर्ड का गठन और लवकुश भगवान जी के मंदिर के लिए 10 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरे एक अनुरोध पर आप सबके लिए स्वीकृत कर दी। इस फैसले से कुशवाहा समाज का प्रदेश में सम्मान बढ़ गया है। वहीं समाज के बंधुओं का बोर्ड गठित होने से समाज के विकास के द्वार भी खुल गए हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जब मैंने देखा कि क्षेत्र की माताओं और बहनों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। उनकी इस पीड़ा को देखते हुए मैंने संकल्प लिया कि अब माताओं-बहनों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब टोटी के माध्यम से घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचा जाएगा। सुरखी के बहुत से क्षेत्र में योजना के तहत शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंच रहा है।

 

कुशवाहा समाज बोर्ड के चैयनमेन नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि जो हमारा साथ देता है, हम उसका साथ देते हैं। मैं मंत्री बना हूं तो गोविंद सिंह राजपूत के कारण बना हूं। भारतीय जनता पार्टी ने समाज को हमेशा सम्मानित किया है, आगे बढ़ाने का काम किया है तो हमे भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का साथ देकर प्रचंड बहुमत के साथ उन्हें विधानसभा चुनाव में विजयी बना है। 

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि कुशवाहा समाज की अंतरात्मा पवित्र है। इसलिए जिस गांव में कुशवाहा समाज रहती है, उनका अलग ही सम्मान रहता है। ऐसे निर्मल मन वाली समाज को मैं प्रणाम करता हूं। हीरा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सेवा करना जानती है। 

जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा ने कहा कि सुरखी की जनता बेहद अच्छी है, वो सभी के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। क्षेत्र के विधायक गोविंद भैया से भी काफी स्नेह करती है। उन्होंने समाज से आव्हान किया कि इस बार चुनाव भारी बहुमत के साथ गोविंद भैया को जिताना है। उन्होंने समाजजनों को हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया। 
भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल ने कहा कि गोविंद भैया का सुरखी की जनता से पुराना नाता है। वे और उनका पूरा परिवार सुरखी की जनता के साथ सुख-दुख में खड़ा रहता है। मैंने खुद देखा है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति गोविंद भैया से मदद मांगने आता है तो वे तुरंत फोन लगाकर उसकी मदद और समस्या को हल करने में जुट जाते हैं। 
पूर्व विधायक मदन सिंह कुशवाहा ने कहा कि पांच वर्ष में एक बार मौका आता है। एक दिन सारे कामों को छोड़कर वोट डालने के लिए जरूर जाए और जैसा सुरखी का नाम है वैसा ही सुरखी विधानसभा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर विधानसभा का नाम प्रदेश स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद पटेल, अर्जुन पटेल, उषा पटेल, संतोष पटेल आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुशवाहा समाज के पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठजन समेत अन्य उपस्थित थे।

Share:

हम सरकार नहीं परिवार चलाते है, महिलाओं का हित सर्वोपरि- :सीएम शिवराज सिंह▪️दमोह के लाड़ली बहना सम्मेलन में गर्मजोशी से हुआ चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने का स्वागत▪️दमोह में मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू होगा

हम सरकार नहीं परिवार चलाते है, महिलाओं का हित सर्वोपरि- :सीएम शिवराज सिंह

▪️दमोह के लाड़ली बहना सम्मेलन में गर्मजोशी से हुआ चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने का स्वागत
▪️दमोह में मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू होगा

तीनबत्ती न्यूज: 23 अगस्त ,2023
दमोह : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के तहसील ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं दुखी और गरीब न रहे, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना के तहत जो राशि लाड़ली बहनो के खाते में दी जा रही है, वो सिर्फ पैसा नहीं बल्कि उनका सम्मान है। श्री चौहान ने इस अवसर पर दमोह जिले के विकास के लिए 1600.09 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, म.प्र. वेयर हाउसिग लॉजिस्टक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, विधायक हटा श्री पीएल तंतुवाय, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद श्री चंद्रभान सिंह लोधी, पूर्व विधायक सर्व श्री लखन पटेल, विजय सिंह राजपूत, श्रीमति उमादेवी खटीक, श्रीमति सोनाबाई अहिरवार तथा श्री प्रीतम सिंह लोधी, श्री सतानंद गौतम, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, महंत हरि प्रसन्न दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हम परिवार चलाते है:सीएम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं का हित सर्वोपरि है। हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की है। उन्होंने लाड़ली बहनों से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अभी एक हजार रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खातों में डाल रही है, पैसों को इंतजाम होने पर इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के संबंध में राखी के पहले 27 अगस्त को दोपहर 01 बजे वे लाड़ली बहनो से टीव्ही के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। सभी लाड़ली बहने इस प्रसारण को अवश्य सुने। मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान ही चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के उतरने का सीधा प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री के आव्हान पर सम्मेलन में मौजूद हजारों लाड़ली बहनो और नागरिको ने भारत को मिली इस ऐतिहासिक सफलता का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत ने विश्व में अपनी सफलता के झण्डे गाड़ दिये हैं, इसलिए एक मिनिट तक तालियां बजती रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री के आव्हान पर लाड़ली बहनों, छात्र-छात्राओं और अन्य नागरिको ने करतल ध्वनि से चंद्रयान-3 की सफलता का स्वागत कर भारत माता की जय का उद्घोष किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। आज बढ़ते हुये भारत को पूरी दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री की पहल पर अब हर घर में टोटी लगाकर पानी पहॅुचाया जा रहा है। महिलाओं को अब हेण्डपंप का पानी नहीं पीना पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े और आगे बढ़े। अभिभावको से भी कहा कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। मध्यप्रदेश सरकार ने हर वर्ग के बेटे-बेटियों की पढ़ाई की चिंता की है। जहां उन्हें साईकिल, गणवेश दिये जा रहे हैं, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप और स्कूटी दी जा रही है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जो प्राईवेट स्कूल से अच्छे होंगे। गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर उनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भर रही है। श्री चौहान ने बच्चो से वायदा लिया कि वे अच्छे से पढ़ेंगे। श्री चौहान ने घोषणा की कि दमोह में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा। 

उन्होंने बताया कि जहां प्रधानमंत्री ने किसानो को वर्ष में छ: हजार रूपये देने की पहल की हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकर ने भी किसानो को दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये को बढ़ाकर छ: हजार रूपये कर दिया है। अब सरकार बुजुर्गो को रेल से ही नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करा रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने तीर्थ दर्शन, लेपटॉप वितरण तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को बंद कर दिया था, जिसे पुन: शुरू किया गया है। 
सम्मेलन में श्री चौहान ने चार मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से स्कूटी और एक छात्रा को लेपटॉप प्रदान किये। जिले के 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी दी जायेगी। उन्होंने एक मेधावी छात्रा अमीषा कुर्मी को स्कूटी की चाबी सौपी तथा स्कूटर में बैठकर स्वयं भी उसके साथ फोटो खिचवाई। इसी तरह गौरी चौरसिया को ऐक्टिवा की चाबी सौपी। मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनो द्वारा एक बड़ी राखी भेट की गई। जनप्रतिनिधियों की ओर से एक बड़ी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ। लाड़ली बहनों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने दमोह संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया। श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे राजनेता है, जिन्होंने पद पर आसीन होने के पूर्व जो अभियान शुरू किए थे, उन्हें सरकार में आने के बाद शासकीय योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित करवाया। श्री पटेल ने श्री चौहान को संवेदनशील मुख्यमंत्री बताते हुये कहा कि उनका व्यक्तित्व दूसरों की तकलीफ ओर पीड़ा को समझने वाला है। 
प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्री पटेल ने कन्या पूजन और दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री चौहान ने लाड़ली बहनो पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। लाड़ली बहनो ने भी उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। 
विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में जिले के लिए 1600.9 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण  किया। इनमें जल संसाधन विभाग के सतधरू मध्यम सिचाई परियोजना लागत 315.65 करोड़, सीता नगर सिचाई परियोजना 518.09 करोड़, चकेरी घाट स्टॉपडेम कम काजवे लागत 11.61 करोड़ रूपये तथा लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा बनाये गये संयुक्त तहसील कार्यालय भवन (नगरीय तहसील दमयंती नगर में भवन) लागत 4.92 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण शामिल हैं। श्री चौहान ने म.प्र. जल निगम के बेबस सुनार-1 समूह जल प्रदाय योजना लागत 169.09 करोड़ तथा बेबस सुनार-2 समूह जल प्रदाय योजना लागत 580.73 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के दमोह रोड शो में आम लोगों का उमड़ा जन सैलाब


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौराहा, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तम्भ चौराहा से तहसील प्रांगड़ तक डेढ़ किलो मीटर मार्ग मे जनदर्शन किया। जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आम लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक झलक पाने के लिए महिला, पुरूष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी बेताब हो रहे थे। दमोह में लोगो द्वारा जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई।

 लोगों से मिले अपनेपन से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए। रोड शो के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री  श्री प्रहलाद सिंह पटेल, अध्यक्ष म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री राहुल सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्री पी.एल. तंतुवाय,  पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, एड. श्री प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल भी उनके साथ थे।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहनों ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने जन दर्शन के दौरान मार्ग में महात्मा गाधी और डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहॅुचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। रोड शो के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। दमोह में समस्त अहिरवार समाज, कुश्वाहा समाज, विश्वकर्मा समाज, कुर्मी समाज संगठन, भारतीय मजदूर संघ, किसान मोर्चा, जिला व्यापारी महासंघ, समस्त कचौरा फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा आदि सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। 

विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया गया-इनमें मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन, महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान जिला इकाई, म.प्र. पंचायत सरपंच संघठन, ग्राम रोजगार सहायक संगठन, म.प्र. डे अजिविका मिशन के स्व-सहायता समूह, एकलव्य विश्वविद्यालय, ओजस्विनी कॉलेज के छात्र-छात्रा, स्कूटी और लेपटॉप योजना के लाभांवित छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया, नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के पार्षदों, आदि शामिल है।


Share:

Sagar: दीनदयाल चौक की रोटरी का मामला : कलेक्टर ने डिजाइन पर किया विचार-विमर्श : दुबारा परीक्षण के निर्देश

Sagar: दीनदयाल चौक की रोटरी का मामला :  कलेक्टर ने डिजाइन पर किया विचार-विमर्श : दुबारा परीक्षण के निर्देश 


सागर, 23 अगस्त 2023 : दीनदयाल चौक पर रोटरी के साथ बनाए जाने वाले सभी आईलैंडो का परियोजना स्थल पर लेआउट मार्किंग कर यातायात का परीक्षण करें उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इंजीनियर फोरम एवं निगम एमआइसी सदस्यों के साथ दीनदयाल चौक ड्राइंग-डिजाइन पर विचार-विमर्श हेतु आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी सहित सभी की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी के एक्सपर्टस से दीनदयाल चौराहे की ड्राइंग-डिजाइन की विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की। सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी टीम लीडर श्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया की दीनदयाल चौराहे की ड्राइंग डिजाइन को ट्रेफिक सर्वे पश्चात सुचारु यातायात के लिए सावधानी पूर्वक बनाकर शासकीय इंजिनियरिंग कॉलेज से अनुमोदन व परीक्षण कराया गया है। इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के नियमानुसार तालिका-6.1 में उल्लेखित मानक के आधार पर शहरी डबल लेन चौराहे के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए चौराहे पर रोटरी व अन्य निर्माण किए जा रहे हैं। उपलब्ध स्थल पर मानक अनुसार 21 मीटर डाया की रोटरी का निर्माण किया जा सकता है। वर्तमान रोटरी 18 मीटर डाया की बनाई जा रही है। इसके एक ओर भीड़भाड़ व पैदल यात्रियों के सुगमता से आने जाने को ध्यान में रखते हुए बस स्टेंड एवं इसकी ओर अन्य वाणिज्यिक क्षेत्रों के पास रोड के बाद अधिक स्पेस दिया गया है। इस चौराहे पर एलीवेटेड कॉरिडोर सहित शहर के 5 सड़क मार्ग मिलते हैं इन सभी मार्गों से आने वाले वाहन चौराहे पर व्यवस्थित निर्बाध रूप से निकल सकें इसका पूरा ध्यान रखते हुए निर्माण किया जा रहा है। व्यवस्थित आईलेंड का निर्माण भी किया जा रहा है।
     कलेक्टर श्री आर्य ने समीक्षा कर रोटरी के चारों ओर बनने वाले आईलेंड को पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए और परियोजना स्थल पर इनकी मार्किंग करने व यातायात फ्लो का परीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान इंजीनियर फोरम के सदस्यों और अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।  बैठक के दौरान निगम परिषद एमआईसी सदस्य श्री नरेश यादव, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री अनूप उर्मिल श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री सोमेश जड़िया, श्रीमति जैन सहित श्री रिशांक तिवारी, श्री नवीन भट्ट, इंजीनियर फोरम के सदस्य एवं नगर निगम व स्मार्ट सिटी के इंजीनियर उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR : चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग का लाइव प्रसारण : विवि ,योग निकेतन , तीनबत्ती सहित अनेक स्थानों पर देखा : जनप्रतिंधियो ने दी बधाई:

SAGAR : चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग का लाइव प्रसारण : विवि ,योग निकेतन , तीनबत्ती सहित अनेक स्थानों पर देखा : जनप्रतिंधियो ने दी बधाई:

तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2023

सागर।चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 मिशन की सफल लैंडिंग पर  भारत की इस उपलब्धि पर पूरा देश झूम उठा। इस गौरवशाली क्षण को देखने अनेक स्थानों पर एलईडी। लगाकर सजीव प्रसारण लोगो ने देखा। शैक्षणिक संस्थानों में इसको लेकर उत्साह देखने मिला। बाजे गाजे के साथ विधार्थी पहुंचे। कई जगह आतिशबाजी की गई। जनप्रतिनिधियों ने इसे राष्ट्र की उपलब्धि बताया और शुभकामनाए दी। 


स्वप्नदृष्टा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के संकल्प को वैज्ञानिकों ने साकार किया -मंत्री भूपेंद्र सिंह

चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 मिशन की सफल लैंडिंग पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने इसरो के वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए बधाई दी है। मंत्री श्री सिंह ने यहां जारी अपने बयान में कहा है कि हमारे स्वप्नदृष्टा प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने अपने धैर्य, कुशलता और निरंतर परिश्रम से साकार कर दिखाया है। विक्रम लैंडर चांद की धरती पर है और वह हमारी मातृभूमि भारत के प्रतीक चिन्ह से चंद्रभूमि का अभिनंदन करेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस सफलता से हर भारतवासी का मस्तक आज गौरव से उठा हुआ है। देश की निरंतर उपलब्धियों ने भारत के विकसित देश की संकल्पना की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं। आशा करता हूं कि इस चंद्र अभियान से शोधकर्ताओं को ज्ञान और सूचना के नये आयाम उपलब्ध होंगे जो मानव कल्याण के लिए उपयोगी होंगे।

कलेक्टर ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर दी बधाई



 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ चंद्रयान 3 की लैंडिंग स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठकर पूरी टकटकी लगाकर  देखी।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य चूंकी भौतिक शास्त्र विषय के विद्यार्थी रहे हैं इसलिए उनको यह चंद्रयान-3 की लैंडिंग बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने आज सभी शासकीय प्रशासनिक कार्यों को 10 मिनट का विराम देते हुए पूरी तनमयिता के साथ टीवी पर यह लैंडिंग देखी और सफल लैंडिंग होने पर उन्होंने जिले एवं इसरो के वैज्ञानिकों सहित संपूर्ण भारतवासियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आज भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इसके साथ-साथ आज पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है आज भारत का नाम पूरे विश्व में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया।

विधायक शैलेंद्र जैन ने तीन बत्ती पर दिखाया लाइव प्रसारण

सागर में हृदय स्थल तीन बत्ती पर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा एलसीडी लगाकर इस अभूतपूर्व पल का लाइव प्रसारण किया गया। बड़ी संख्या में शहर वासी इस अभूतपूर्व पाल का हिस्सा बने। जब चंद्रमा पर चंद्रयान 3 ने लैंड किया तो पूरी तीन बत्ती पर उत्साह का वातावरण छा गया।  विधायक श्री जैन ने तिरंगा फहराकर और लोगों को मीठा खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर
जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,यश अग्रवाल,पराग बजाज, प्रासुख जैन,राहुल वैद्य,कैलाश हसानी,अरमान सिद्दीकी,इम्तियाज खान,कुलदीप खटीक,पराग जैन,उमेश सराफ,जय सोनी,जय साहू, सोमित सोनी,नितिन साहू,नीलेश जैन,अनिल लालवानी, भरत रजक उपस्थित थे।

योग निकेतन में देखा लाइव प्रसारण विधार्थियों ने, निकाली रैली

चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की सफ्ल लैंडिंग पर  रियल कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम ने खुशियां मनाई और बाजे गाजे के साथ लाइव प्रसारण देखने योग निकेतन में पहुंचे। इस मौके पर इसके  संचालक सुबोध आर्य दिलीप साहू सर, अभिषेक सोनी सर,आकाश सर ,   प्रह्लाद नामदेव सर ,राजकुमार सर, अमन प्रजापति



 सर,  आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन ,राकेश पटेल, कुनाल साहू आदि मोजूद रहे।

विश्वविद्यालय में किया गया चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग का लाइव प्रसारण

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के अभिमंच सभागार में बहुप्रतीक्षित चंद्रयान तीन के सफल सॉफ्ट लैंडिंग का सजीव प्रसारण किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभागार में एकत्रित होकर लाइव प्रसारण देखा। लैंडिंग होने तक सभागार में हर्ष, आश्चर्य और गौरवपूर्ण माहौल था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों के साथ साथ देशवाशियों को बधाई दी और कहा कि यह नया भारत है। अब चंद्रमा दूर नहीं बल्कि एक टूर की दूरी पर है। गौरतलब है कि भारत दुनिया का पहला देश है जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की है। सफल लैंडिंग के दौरान सभागार में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल, कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान, कुलानुशासक प्रो चंदा बेन के साथ साथ कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


सांस्कृतिक परिषद डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ. राकेश सोनी के मार्गदर्शन में ,पारंपरिक बुंदेली वेशभूषा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ( इसरो) द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण तथा चंद्रयान की सफल लैंडिंग हेतु हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
Share:

MP: ग्रामीणों ने पटवारी को जमकर पीटा: भू माफिया के साथ मिलकर मकान हड़पा :सदमे में पीड़ित की मौत▪️देखे : वीडियो

MP: ग्रामीणों ने पटवारी को जमकर पीटा: भू माफिया के साथ मिलकर मकान हड़पा :सदमे में पीड़ित की मौत
▪️देखे : वीडियो

तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2023
शहडोल: शहडोल जिले के  के कोटमा गांव में ग्रामीणों ने पटवारी की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर गांव के संतोष बर्मन की जमीन हड़प ली । सदमे से उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजन शव लेकर हाईवे जाम करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर रोका। परिजन रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।


            देखे : वीडियो


आज बुधवार की सुबह संतोष बर्मन की मौत के बाद परिजन ने गांव में जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ हल्के का पटवारी दीपक पटेल भी पहुंचा। पटवारी को देखते ही परिजन भड़क गए। 


कोटमा गांव में आक्रोशित ग्रामीणों एवं मृतक परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में पटवारी को बुरे तरीके से पीट दिया।
 परिजनों ने भू माफिया गंगासागर पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर उनके घर को बेचने का आरोप लगाया। 

 


Share:

गरीब परिवारों की जिंदगी बदलना है मिशन : सीएम शिवराज सिंह▪️मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहनाई चरण पादुकाएं और भेंट की पानी की बॉटल

गरीब परिवारों की जिंदगी बदलना है मिशन : सीएम शिवराज सिंह

▪️मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहनाई चरण पादुकाएं और भेंट की पानी की बॉटल


भोपाल : 22 अगस्त, 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना का क्रियान्वयन जारी है। शिवपुरी में 27 हजार लोगों को पट्टे उपलब्ध कराए गए हैं। यदि कोई छूटा होगा तो उसे भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। शीघ्र ही पोहरी के बैराड़ में महाविद्यालय आरंभ किया जाएगा। वे आज पोहरी जिला शिवपुरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित कर रहे थे।

तेंदुपत्ता संग्राहकों को दिए चरण पादुका, पानी बोतल और साड़ी

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने जल, जंगल और जमीन के मामलों में जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण का नया शंखनाद किया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का जीवन सरल बनाने के लिए चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को जूते, चप्पल, साड़ियां, पानी की बॉटल, छाता तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस वर्ष शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं ग्वालियर के तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 88,748 जोड़ी जूता, 89,159 जोड़ी चप्पल, 90,440 नग पानी की बोतल एवं 1,14,595 नग साड़ी का वितरण किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश ने रचा एक और नया इतिहास : सीएम शिवराज सिंह ▪️मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय नृत्य और संगीत के बीच पुष्प-वर्षा कर हितग्राहियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने 77 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती कांति बाई और श्रीमती ममता को प्रतीक स्वरूप चरणपादुका पहनाकर, साड़ी और पानी की बॉटल सौंप कर, सामग्री वितरण का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के वन मंत्री डॉ. विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जारी है प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नेतृत्व में गरीब कल्याण का महाअभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में गरीब कल्याण का महाअभियान जारी है। शीघ्र ही प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराएंगे। प्रदेश में हर जरूरतमंद परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में कोई भी परिवार आवास से वंचित नहीं रहेगा।

गरीब परिवारों की जिंदगी बदलना है मिशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब परिवारों की जिंदगी बदलना हमारा संकल्प है। पढ़ाई, इलाज, विवाह में सहायता की व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा की गई है। जो युवा काम सीखना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की जा रही है। काम सीखने के दौरान युवाओं को 8 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी उपलब्ध कराया जाएगा। पढ़ाई में विद्यार्थी आगे बढ़ें, इसमें प्रोत्साहन और सहयोग के लिए विद्यार्थियों को साइकिल और स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही है। बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह उन्हें एक हजार रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा। तीर्थ-दर्शन योजना में परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराने की व्यवस्था की गई है। पिछली सरकार ने जन- कल्याण की गई योजनाएँ बंद कर दी थीं। हमारी सरकार के लिए गरीब की सेवा ही भगवान की सेवा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विशाल जन-समुदाय को प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

बेहतर सड़कों, शिक्षा से सुधरी है पोहरी क्षेत्र की स्थिति

केंद्रीय नागरिक उड्ययन मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि पोहरी क्षेत्र में सड़कें, नहर, शिक्षा आदि की व्यवस्था कर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित की गई हैं। क्षेत्र में 124 करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण करवाया गया है।

वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री श्री चौहान की संवेदनशीलता का परिचायक है। मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने भी संबोधित किया।

भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 59 करोड़ 47 लाख रुपए लागत की 6 परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। इन परियोजना में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 3 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से कटेंगरा स्टॉप कम कॉजवे, 2 करोड़ 43 लाख रूपये का फुलीपुरा स्टॉप डेम, 3 करोड़ 94 लाख रूपये का बेरजा स्टॉप डेम कम कॉजवे और 4 करोड़ 71 लाख रूपये का बीलवरा स्टॉप डेम कम कॉजवे, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से देवपुरा रोड से शंकरपुर मार्ग तक 2.70 किलोमीटर की रोड़ का उन्नयन कार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पोहरी में जल जीवन मिशन में 42 करोड़ 47 लाख रूपये की 50 नल-जल योजनाएँ शामिल हैं।

पोहरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 17 करोड़ 5 लाख 32 हजार रूपये के 7 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 3 करोड़ 31 लाख रूपये का आकुर्सी स्टॉप डेम कम कॉजवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में 1 करोड़ 8 लाख 59 हजार रूपये का सिंह निवास खरई से मारौरा खालसा मार्ग पार्वती नदी पर पुल निर्माण, 0.063 किमी का उन्नयन कार्य का लोकार्पण, 2 करोड़ 3 लाख 77 हजार का परिच्छा से बमरा रोड तक 5.95 किमी का उन्नयन कार्य का लोकार्पण एवं 2 करोड़ 8 लाख 90 हजार का शिवपुरी से श्योपुर रोड से अतवई वाया चकराना, बछोरा रोड तक 6.84 किमी का उन्नयन कार्य का लोकार्पण, लोक निर्माण विभाग के तहत 1 करोड़ 81 लाख रूपये का मारोराखालसा से रसेरा मार्ग तक 3.06 किमी रोड़ का उन्नयन कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अंतर्गत 4 करोड़ 62 लाख रूपये का शिवपुरी पाली मार्ग के सरकुला नदी पर पुल निर्माण 31/8 किमी का उन्नयन कार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पोहरी में जल जीवन मिशन की एक योजना शामिल 

Share:

मध्यप्रदेश ने रचा एक और नया इतिहास : सीएम शिवराज सिंह ▪️मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ

मध्यप्रदेश ने रचा एक और नया इतिहास : सीएम शिवराज सिंह 

▪️मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2023

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ' योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि योजना का दायरा बढ़ाया जायेगा। अब व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी काम सिखाने की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू करके मध्यप्रदेश ने एक और नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को और कौशल देंगे ताकि वे नई ऊँचाइयों पर पहुँच सके। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को ऊँची उड़ान भर सकने का हौसला दे रहे हैं। उन्हें हुनर दे रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता देना बे-मानी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा, भेल में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, उद्योगपति तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक 60 हजार युवाओं को नौकरी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश को परिवार मानकर काम कर रहे हैं। बच्चों के सपनों को मरने नहीं देंगे। उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे। संभागीय आईटीआई को आदर्श आईटीआई बनाया गया है। चौबीस नये आईटीआई खोले गए हैं।

प्रदेश में रोजगार के नए तरीके खोजे जा रहे हैं। शिक्षा ज्ञान तो देती है, साथ ही नागरिकता के संस्कार एवं कौशल भी देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदयार्थ‍ियों को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा। नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण मिलेगा। व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड मिलेगा और मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप नीति 2022 लागू की गई है। आज प्रदेश में 3 हजार 500 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स और 80 से अधिक इन्क्यूबेटर्स कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। स्वरोजगार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन दे रहे हैं। चिड़िया अपने बच्चों को पंख देती है घोंसला नहीं देती, जिससे वे ऊँची उड़ान भर सकें। इसलिए बेरोजगारी भत्ता की जगह हम युवाओं को काम सिखाकर रोजगार दे रहे हैं। युवाओं को काम सिखाने के बदले 8 से 10 हजार रूपये स्टाइपेंड के रूप में दिये जायेंगे। काम सीखने के बाद वे खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। साथ ही उद्योगों में परमानेंट जॉब भी मिल सकेगा। युवा अपने पैरों पर खड़े होकर दिखाने का संकल्प लेकर चलें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में जून से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। अब तक 16 हजार 744 कंपनियाँ पंजीकृत हो चुकी हैं। बेटा-बेटियों को कभी निराश नहीं होने दूंगा। तुम्हारे सपनों को मरने नहीं दूंगा। प्रदेश की प्रगति और विकास को नई रफ्तार मिलेगी। जिनको 12वीं के बाद रोजगार चाहिए वे अपना योजना में पंजीयन करा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा जहां भी काम सीख सकते हैं वहां काम सीखें। अपनी जिन्दगी को बेहतर बनायें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में कौशल संवर्धन का कार्य चल रहा है। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। प्रदेश में स्टार्टअप नीति बनाई गई है। हर दिशा में कार्य जारी है। हर महीने 3 लाख बेटा-बेटियों को स्व-रोजगार से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना अनूठा प्रयोग होगा, जिसे आज नहीं तो कल पूरा देश स्वीकार करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा वो है जो ठान लेता है, उसे पूरा करता है। स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि तुम अनंत शक्तियों के भंडार हो। इसलिए दृढ़-इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चयनित युवक-युवतियों को ऑफर लेटर वितरित किए।

सीखो कमाओ- अब तक

  • प्रशिक्षण कंपनियों का पंजीयन 7 जून 2023 से हुआ प्रारंभ।

  • अब तक 16 हज़ार 744 कंपनियां पंजीकृत

  • अब तक 70 हजार 386 पद हुए प्रकाशित

  • युवाओं का रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई 2023 से हुआ प्रारंभ

  • अब तक 8 लाख 71 हज़ार 330 युवा पंजीकृत

  • अब तक 15 हजार 92 अनुबंध निर्मित

46 क्षेत्रों के 700 से अधिक पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रशिक्षण।

सीखो-कमाओ योजना- त्रिवेणी से पूरे होंगे 3 बड़े उद्देश्य:

  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश का युवाबल, उद्योगजगत और सरकार की त्रिवेणी आ रही एक साथ।


  1. युवा बल के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार।

  2. उद्योगों को मिलने लगेंगे कुशल कामगार।

  3. प्रदेश को मिलेगी प्रगति की तेज रफ्तार।

युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

  • सीखो कमाओ 'लर्न एंड अर्न' कार्यक्रम है, जिसमें युवाओं को जॉब ओरिएंटेड स्किल ट्रेनिंग मिलेगी।

  • छात्रों को कार्यक्षेत्र में रहकर अनुभव प्राप्त करने और अपने कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा।

  • प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिमाह स्टाइपेण्ड भी मिलेगा ताकि वे प्रशिक्षण के दौरान अपने खर्च उठा सकें -

  • 12वीं उत्तीर्ण को रु . 8000,

  • आईटीआई उत्तीर्ण को रु . 8500,

  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु . 9000

  • स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु . 10000

  • ट्रेनिंग की फीस जुटाने के लिए उन्हें अपने माता-पिता पर बोझ नहीं डालना होगा।

  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद छात्रों को नौकरी पाने में आसानी होगी, क्योंकि उनके पास पहले से ही नौकरी के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव होगा।

अभ्यर्थियों को मिलने वाले लाभ

  • उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।

  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण।

  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।

  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का प्रमाणन।

  • नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

उद्योगों को मिलेंगे कुशल कामगार

  • इस योजना के माध्यम से उद्योगों को अपनी जरूरत के अनुसार युवाओं का कौशल संवर्धन करने का अवसर मिलेगा।

  • प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रदाता प्रतिष्ठान छात्रों की परख करके, तथा प्रशिक्षण के बाद इन छात्रों को अपने संस्थान में नौकरी दे सकेंगे।

  • इस प्रकार उद्योगों को कुशल और अनुभवी कर्मचारियों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

  • उद्योगों को कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की लागत कम होगी, क्योंकि छात्रों को पहले से ही कुछ कौशल और अनुभव प्राप्त होगा।

  • एक छात्र-अभ्यर्थी पर प्रतिमाह 75% स्टाइपेण्ड की बचत होगी।

  • एक छात्र-अभ्यर्थी पर प्रतिमाह अधिकतम रु. 9,000/- तक की बचत होगी।

  • छात्र-अभ्यर्थी पर एपीएफ, बोनस एवं इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट नहीं होगा लागू।

Share:

सागर विधानसभा : बूथ शक्ति केंद्र की बैठक : प्रवासी विधायक बंबालाल दिवाकर ने की चर्चा

सागर विधानसभा : बूथ शक्ति केंद्र की बैठक : प्रवासी विधायक बंबालाल दिवाकर ने की चर्चा

सागर।भारतीय जनता पार्टी सागर नगर मंडल की शक्ति केंद्र की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश से पधारे प्रवासी विधायक बंबालाल दिवाकर उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने की। बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । प्रवासी विधायक  बंबालाल दिवाकर ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही ओर पूर्ण समर्पण के साथ अपना विजयी इतिहास दोहराने का आग्रह किया।


 बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहरा रही है इसका श्रेय आप सभी देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को जाता है और आगामी चुनाव में भी हम इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को सागर में विजय श्री दिलाने में महती भूमिका अदा करें।


 बैठक को निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से  श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह,रामकुमार साहू,प्रतिभा चौबे,अर्पित पांडे, प्रासुक जैन,गोपी पंथी,कुलदीप खटीक उपस्थित थे।
Share:

Archive