सीएम शिवराज सिंह 23 अगस्त को दमोह में : करेंगे रोड शो, महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

सीएम शिवराज सिंह 23 अगस्त को  दमोह में : करेंगे रोड शो,  महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

सागर : 22 अगस्त 2023 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  का 23 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे हेलीकाप्टर से दमोह होमगार्ड ग्राउण्ड आगमन होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान हैलीपेड से रोड शो के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो हैलीपेड से प्रांरभ होगा, जो तीनगुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौक, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौराहा से तहसील प्रांगण पहुंचेगा।


            मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो के उपरांत तहसील ग्राउण्ड में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह जिले के लिए 1600.09 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास,  लोकार्पण करेंगे। मुख्य मंत्री  श्री चौहान बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 169.09 करोड़ तथा बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 580.73 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।वे  सतधारू मध्यम सिंचाई परियोजना 315.65 करोड़ रूपये, सीतानगर सिंचाई 518.09 करोड़ रूपये, चकेरी घाट स्टापडेम कम काजवे 11.61 करोड़ रूपये तथा संयुक्त तहसील कार्यालय भवन दमोह के कार्यो का लोकर्पण करेंगे। 


कार्यक्रम में   केंद्रीय जल शक्ति नियोजन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल,जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी  उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम  6 बजे कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां से  वे भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे।

Share:

सुरखी के कद्दावर भाजपा नेता नीरज शर्मा ने पार्टी छोड़ी : 24 को कांग्रेस जॉइन करेंगे

सुरखी के कद्दावर भाजपा नेता नीरज शर्मा ने पार्टी छोड़ी : 24 को कांग्रेस जॉइन करेंगे

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2023
सागर : जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता, पूर्व जनपद और राहतगढ़ नगरपरिषद अध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा ने आज कांग्रेस में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पिछले 15 सालों से शर्मा का जनपद और राहतगढ़ नगर परिषद पर कब्जा है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े  नीरज शर्मा की पहचान इलाके में एक दबंग और गोविंद राजपूत के धुर विरोधी नेता के तौर पर होती है। साल 2010 में जनपद अध्यक्ष का चुनाव नीरज शर्मा ने गोविंद राजपूत के भाई  को हराकर जीता था तब से पंडित शर्मा की राजनीतिक लड़ाई राजपूत परिवार से चल रही थी। पंडित शर्मा सागर के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण यादव के दाएं हाथ माने जाते हैं। 



साल 2021 में हुए सुरखी विधानसभा के उपचुनाव के समय से ही नीरज शर्मा कांग्रेस पार्टी के संपर्क में थे। कांग्रेस पार्टी ने अब सुरखी विधानसभा में गोविंद राजपूत की घेराबंदी में लगी है। कुछ समय पहले भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा भी कांग्रेस में शामिल हुए थे।


पंडित नीरज शर्मा 24 अगस्त को  सदस्यता लेंगे।

कहा जा रहा है कि पंडित नीरज शर्मा के समर्थन में उस दिन सुरखी विधानसभा से लगभग एक हजार गाड़ियों का काफिला सुबह-सुबह निकलेगा और 11.30 बजे भोपाल पहुंचेगा। पंडित शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो नेता, कार्यकर्ता, सरपंच, जनपद सदस्य, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।




Share:

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का भाजपा ने जमकर किया विरोध : पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का भाजपा ने जमकर किया विरोध :  पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2023
सागर
। सागर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं का भाजपा ने जमकर विरोध किया।
विगत दिनों कांग्रेसी नेता एवं मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाली जनता को राक्षस कहा था वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़गे ने हिंदी वासियों का अपमान किया था साथ ही सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत रविदास मंदिर का भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा विरोध किया था ।


जिससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के सागर  पहुंचने पर विरोध कर माफी मांगने की मांग की l सागर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुभाष नगर वार्ड से एकत्र होकर रैली के रूप में हाथों में काले झंडे व पैंपलेट लेकर कांग्रेस नेताओं के विरोध में जमकर नारे बाजी करते हुए सभा स्थल की ओर पहुंच रहे थे । जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर कैंट थाने भेजा वहीं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर मंडल द्वारा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, विधायक प्रदीप लारिया, सौरभ केशवानी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं का विरोध करने सभा स्थल की ओर बड़ रहे थे जिन्हे शिवाजी चौक पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।


इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया ने कहा की लोकतंत्र में जनता को भगवान माना जाता है लेकिन कांग्रेस के नेता इन्हे राक्षस कहकर संबोधित कर रहे है खड़गे जी के पुत्र ने हिंदी भाषियों का अपमान किया है जो कि घोर निंदनीय है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है।
नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल वोट बैंक की राजनीति करती है सदा ही दलित वर्ग का शोषण करने वाली कांग्रेस और उनके नेताओं को सागर में बनने जा रहे संत रविदास जी के मंदिर में भी आपत्ति है जिसका जवाब   अनु.सू.जाति वर्ग आगमी चुनाव में कांग्रेस को देगा।

प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झूठे प्रलोभनों में नहीं आएगी पिछले चुनाव में कांग्रेस द्वारा किसानों की कर्ज माफी जैसे कई झूठे वादे कर जनता को ठगने का प्रयास किया था और चुनाव आते ही कांग्रेस के नेता फिर उसी प्रयास में लग गए लेकिन सागर और प्रदेश की जनता कांग्रेस की असलियत पहचान चुकी हैं।
प्रदर्शन के उपरांत भाजपा जिला महामंत्री अमित कछवाहा एवं मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी ने उपस्थित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
प्रदर्शन में धर्मेंद्र खटीक रामू ठेकेदार,ऑफिसर यादव, राघवेंद्र सिंह,श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी पूर्व पार्षद हरिओम केशरवानी,मुवीन मकरानी, रामप्रसाद विश्वकर्मा, अरविंद तोमर, पंकज मुखरया, कन्हई पटेल गरीब दास जाटव गनेश केशरवानी, संजू पहलवान, उमाशंकर पटेल, राजू खटीक देवेंद्र अहिरवार निखिल अहिरवार भारत माते खटीक,नासिर मकरानी, अभय केशरवानी, राम अहिरवार राहुल खटीक प्रताप जाटव,शुभम सैनी, राकेश राठौर, संजू सैनी, अंकित साहू, मनोज हरजानी, अस्सू चौरसिया, विक्की केशरवानी,सुनील खटीक, सौरभ सैनी,रोहित केशरवानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:

फ्री वाई-फाई सेवा दने वाला पहला नगर बना खुरई : मंत्री भूपेंद्र सिंह


फ्री वाई-फाई सेवा दने वाला पहला नगर बना खुरई : मंत्री भूपेंद्र सिंह 


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई नगर को फ्री-वाई फाई सेवा का शुभारंभ किया। अपने सभी नागरिकों, छात्र-छात्राओं को फ्री-वाई सेवा के माध्यम से अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला खुरई इस तरह की सेवा देने वाला देश का पहला शहर बन गया है और खुरई पहली नगर पालिका बन गई है। मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को 10 हजार की कीमत का मोबाइल फोन खरीदने के लिए 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।

मंत्री श्री सिंह ने खुरई के परसा चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए गुरुकुल तक जियो नेटवर्क की सेवा के छह एज वाईफाई राउटर का बटन दबा कर शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह ने समारोह के मंच से सबके मोबाइल फोन ओपन कराए और पासवर्ड  बता कर वाई फाई सेवा से सबको जोड़ दिया। अभी छह स्कूल भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं। एक सप्ताह तक प्रतिदिन फ्री वाई फाई सेवा का विस्तार होता रहेगा और एक सप्ताह के भीतर पूरे नगर पालिका का भौगोलिक क्षेत्र इस फ्री इन्टरनेट सेवा से लाभांवित हो जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने  बताया कि उपलब्ध कराई गई यह इंटरनेट सेवा 5 जी स्तर की हाईस्पीड सेवा होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब अपनी खुरई का कोई गरीब, युवा, विद्यार्थी इंटरनेट के अभाव का सामना नहीं करेगा। इस सुविधा का अभाव ग्रस्त बच्चों को बहुत सालता है।


पं केसी शर्मा स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में हजारों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई के छात्र शिक्षा के लिए बेहतर तकनीक का उपयोग कर सकें और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र और यहां के हर परिवार का भविष्य तभी स्वर्णिम बन सकेगा जब यहां के युवा उच्च तकनीकी शिक्षा और नये से नया ज्ञान हासिल कर के ऊंची जगहों पर पहुंच सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई और वाई-फाई फ्री खुरई के नारे का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मी, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास होता है। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिसीपल्स से आग्रह किया कि खुरई अब प्रदेश के साथ देश में भी स्वच्छता में नंबर आ सके इसके लिए सभी स्कूलों में स्वच्छता को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करें व रैली निकालें। शीघ्र ही स्वच्छता सर्वेक्षण फिर से होगा जिसमें अपनी खुरई की रैंक उच्चतम लाने की कोशिश की जाएगी।

मंत्री श्री सिंह ने मंच से अपनी बात रखने वाली माडल स्कूल की छात्रा पायल के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि पायल का कहना सही है कि अब खुरई में शिक्षा का अच्छा वातावरण है तो विद्यार्थियों को मन लगा कर खूब अध्ययन करना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वे लगातार युवाओं और विद्यार्थियों को मंच से बोलने का अवसर इसलिए देते हैं कि टोटल पर्सनेलिटी डेव्हलपमेंट पर उनका जोर है। बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों की अभिरुचि को चिन्हित करें और उस क्षेत्र में बच्चे को आगे बढ़ाएं जिसमें उसकी स्वाभाविक रुचि है। सिर्फ अध्ययन करके डाक्टर, इंजीनियर बनने के अलावा भी बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें कैरियर बनाया जा सकता है। मंत्री श्री सिंह ने प्राचार्यों से कहा कि स्कूलों में एक पीरियड स्पोर्ट्स और योग के लिए अवश्य होना चाहिए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में अगले सत्र से सीएम राइज स्कूल आरंभ होगी जो 38 करोड़ की लागत से बनेगी। बुधवार 23 अगस्त को खुरई क्षेत्र के 40 टापर विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने की राशि का वितरण होगा। सभी स्कूलों की पुताई, विद्युत फिटिंग, प्रत्येक कक्षा का पंखा, पक्का फर्श, फर्नीचर, कंप्यूटर व खेल सामग्री नगरपालिका खुरई की ओर से एक माह में उपलब्ध कराई जाएगी।

बागेश्वर पीठाधीश्वर के कथा आयोजन हेतु आमंत्रित किया

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी क्षेत्र वासियों को अवगत कराया कि खुरई में 6 से 8 सितंबर तक तीन दिवसीय दिव्य कथा आयोजन बागेश्वर पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज का होना है। इसके लिए 5 सितंबर को विशाल कलशयात्रा का आयोजन होगा। इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का आग्रह सभी विधानसभा क्षेत्र वासियों से मंत्री श्री सिंह ने किया।

आचार्य विद्यासागर चौराहे के सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर खुरई वायपास मार्ग पर पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर 1.12 करोड़ की लागत से निर्मित चौराहे के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण कार्य के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। 45 लाख की लागत से पूर्ण हुए प्रथम चरण के कार्य के लोकार्पण समारोह को मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह,  वरिष्ठ भाजपा नेता उद्योगपति विजय जैन वट्टी तथा देशराज यादव ने संबोधित किया। संचालन निर्मल जैन ने किया।



Share:

दमोह के पूर्व डीईओ को निलंबित किया : कमिश्नर ने

दमोह के पूर्व डीईओ को निलंबित किया : कमिश्नर ने


सागर 22 अगस्त 2023 : संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने दमोह के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा के श्री एस.के. मिश्रा को दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


कमिश्नर डा. रावत ने यह कार्यवाही कलेक्टर जिला दमोह के प्रस्ताव पर की है।एस.के. मिश्रा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा एवं तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कुन्जी लाल अहिरवार सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कनारी, संकुल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया की नियुक्ति / सेवा अभिलेखों में संलग्न हायर सेकेण्डरी परीक्षा की अंक सूची, माध्यमिक शिक्षा मंडल से सत्यापन में फर्जी पाए जाने के बावजूद भी उक्त शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं उनको स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति भी प्रदान कर दी गई।


      कलेक्टर के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत पाया गया कि एस.के. मिश्रा द्वारा कुन्जी लाल अहिरवार के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित न करते हुये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है। एस.के. मिश्रा का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही का द्योतक एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन भी है।


 जिसके लिए एस.के. मिश्रा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में एस.के. मिश्रा का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला दमोह नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

कर्नाटक की जनता ने 40 परसेंट कमीशन की सरकार हटाई : एमपी की जनता 50 परसेंट कमीशन की सरकार को हटाएगी: मल्लिकार्जुन खड़गे▪️संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना होगी सागर में▪️शिवराज सरकार प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार की सरकार है: कमलनाथ

कर्नाटक की जनता ने 40 परसेंट कमीशन की सरकार हटाई : एमपी 
की जनता 50 परसेंट कमीशन की सरकार को हटाएगी: मल्लिकार्जुन खड़गे

▪️संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना होगी सागर में

▪️शिवराज सरकार प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार की सरकार है: कमलनाथ

तीनबत्ती न्यूज :22 अगस्त ,2023
सागर :  मध्यप्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पहले चुनावी दौरे से कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने सागर में आयोजित सभा में मोदी-शाह और शिवराज सरकार को जमकर घेरा। कर्नाटक से लेकर मणिपुर हिंसा तक की बात की। वही गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मांगे रिपोर्ट कार्ड का जवाब भी दिया। उन्होंने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कमलनाथ को सीएम बताया और कहा कि सरकार बनने पर एमपी में जातिगत जनगणना कराएंगे, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, 1500 रुपए नारी सम्मान योजना के देंगे और सागर में संत रविदास ने नाम से विश्विद्यालय बनाएंगे। खरगे ने दलित वोट को साधने घोषणाएं भी की। उन्होंने कम्लाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की। अपने भाषणों में दलितों से जुड़े मुद्दों को खरगे ने उठाया। 

सभा के प्रारंभ में अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ  ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर संत रविदास महाराज तथा डॉ हरिसिंह गौर की चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। 


बुंदेलखंड के महापुरुषों को किया नमन 

श्री खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा: प्यारे बुंदेलखंडवासियो आप सबको मेरा नमस्कार। क्रांतिवीरों और दानवीरों की धरती सागर पर इस विशाल जनसभा को देख कर मैं बहुत खुश हूं। बुंदेलखंड का इलाका आन बान और शान के लिए मशहूर है। बलिदानियों की भूमि है। मैं आजादी के आंदोलन में शहादत देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि देता हूं। बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि देता हूं। इसके साथ 17 साल की उम्र में 1942 के आंदोलन में तिरंगा फहराते शहीद हुए साबूलाल जैन के योगदान को भी मैं नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में भारत का संविधान बना, बाबा साहेब मध्य प्रदेश के महू कैंट में ही पैदा हुए थे। संविधान निर्माताओं में डॉ. हरिसिंह गौर जी भी थे, जिन्होंने बुंदेलखंड की धरती पर जिंदगी भर की कमाई लगा कर मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। डॉ गौर को मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं। 


चुनाव के वक्त में याद आए संत रविदास

श्री खरगे ने कहा कि मोदी जी को संत रविदास जी सिर्फ़ चुनाव में याद आते हैं। चंद रोज पहले सागर में ही प्रधानमंत्री मोदीजी ने 100 करोड़ के संत रविदास जी मंदिर और स्मारक का शिलान्यास किया, ये खुशी की बात है। मोदी को चुनाव के वक्त संत याद आए और शिवराज सिंह को 18 साल बाद। इनको रविदासजी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदासजी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया। मोदी जी सागर में यही करके गए।  बीजेपी वोटो की राजनीति करती है। हम सभी के सम्मान की। 

     फूलमालाओं से किया स्वागत




कर्नाटक के बाद एमपी का नंबर
सभा में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिषत कमीशन लेने वाली भाजपा की सरकार को हटाया था और मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिषत कमीशन लेने वाली शिवराज सरकार को हटाएगी।

सेवादल की सलामी लेते अध्यक्ष खरगे

संत रविदासजी ने बचपन से शिक्षा से 
श्री खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों में दलितों औऱ कमजोर वर्गों के साथ जो अन्याय हुआ, उसका प्रायश्चित क्या इन बातों से हो जाएगा, सारा पाप धुल जाएगा। संत रविदासजी के मंदिर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में है। हम लोग संत रविदासजी के विचारों को सम्मान देते हैं, उसे मानते हैं। 
मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा। 
श्री खरगे ने कहा कि भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है। आप जानते हैं कि मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं। 2018 में कर्नाटक में बीजेपी हारी और हमारी गठबंधन की सरकार बनी। फिर आप लोगों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराया, हारी और कांग्रेस की सरकार बनी। 
दोनों राज्यों में हारने के बाद बीजेपी ने खेल शुरू किया। क्योंकि उनकी पिछली सरकार के काले कारनामे सामने आने लगे थे। सीबीआई, ईडी और सरकारी एजेंसिंया लगाकर पहले जुलाई 2019 में कर्नाटक में चुनी हुई सरकार गिरा कर चोर दरवाजे से अपनी सरकार बना ली। 
कर्नाटक और मध्य प्रदेश दोनों जगह बीजेपी सरकार बनने के बाद कैसा भ्रष्टाचार हुआ, ये सब अच्छी तरह जानते हैं। 

स्वागत करते अमित दुबे रामजी मुन्ना चौबे,सुरेंद्र चोबे आदि

कर्नाटक में 40 प्रतिषत कमीशन की सरकार को बचाने के लिए मोदीजी, उनकी पूरी कैबिनेट, शिवराजजी औऱ बीजेपी के सारे मुख्यमंत्री 2 महीने जगह-जगह घूमे। लेकिन कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिषत कमीशन की भ्रष्ट सरकार को बाहर कर दिया। आप लोग ही बताइए यहां कितना परसेंट है? यहां 50 प्रतिषत कमीशन चल रहा है। अब मध्य प्रदेश की जनता की अदालत का फैसला आना है। हमें भरोसा है कि यहां जीत के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि मैं खुद 27 साल मंत्री रहा, 10 साल नेता प्रतिपक्ष रहा, चार साल पीसीसी चीफ रहा, लेकिन जैसे घोटाले यहां हुए, वैसा मैने कभी नहीं सुना। नर्मदाजी में अवैध खनन, पोषण आहार घोटाला, डंपर घोटाला, व्यापम घोटाला, क्डंज घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, पटवारी भरती घोटाला। धर्म के नाम पर भी घोटाला हुआ।

बुंदेलखंड पैकेज का हुआ दुरुपयोग

श्री खरगे ने कहा कि बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ? मोदीजी ने सागर की झील और लाखा बंजारा का जिक्र करते हुए कहा था कि लाखा बंजारा ने इतने वर्ष पहले पानी की अहमियत को समझा था, कांग्रेस ने नहीं, पर मोदीजी ने बुंदेलखंड पैकेज पर क्यों कुछ नहीं कहा। आप लोग जानते हैं कि राहुलजी के प्रयासों से 2009 में बुंदेलखंड पैकेज बना था। बीजेपी सरकार ने ढंग से इस पैकेज का उपयोग किया होता तो आज यहां की तस्वीर बदल गयी होती। 

श्री खड़गे ने कहा कि मध्य प्रदेश में कैश राज, कमिशन राज, घोटाला राज ही चल रहा है। जहां ऐसी लूट पाट होगी वो प्रदेश कितनी तरक्की करेगा।
मोदी साहब से लेकर शिवराज जी तक बार-बार कहते हैं कि किसानों की आमदनी दोगुनी से ज्यादा हो गयी। 

जातिगत जनगणना होगी
कांग्रेस अध्यक्ष  ने कहा कि हम मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहते हैं। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कुछ वायदे किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मैं आपसे ये वादा करता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम जाति जनगणना भी करायेंगे। किसान कर्ज मुक्त होंगे, एलपीजी गैस सिलेंडर केवल 500 रुपए में मिलेगा।महिलाओं को 1500 प्रति माह मिलेगा, 100 यूनिट्स तक बिजली बिल माफ़, 200 यूनिट्स का बिल हाफ, किसानों को 5 हार्स पावर कनेक्शन तक फ्री इलेक्ट्रिसिटी, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम चालू होगी।

शाह ने मांगी रिपोर्ट :खरगे ने दिया जवाब 

श्री मलिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह के रिपोर्ट कार्ड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह ने 20 अगस्त को  हमसे 53 साल का हिसाब मांगा है। बहुत से आंकड़े दिए हैं। ये खेती नहीं करते लेकिन आंकड़ो की खेती जानते हैं। हमें नसीहत देते हैं। करेंगे क्या रफू क्या वो चाके गरेंबा को जिन्हें अपना फटा दामन कभी सीना नहीं आया। अमित शाहजी को मैं कहना चाहूंगा कि हम 53 साल का पूरा हिसाब देने को तैयार हैं। लेकिन पहले आप उन 254 घोटालों का हिसाब दे दीजिए, जिसका पूरा कच्चा चिट्ठा हाल में कमलनाथजी ने दिया है। 
कांग्रेस के अधिकतर कामों को सब जानते हैं क्योंकि वो सब इतिहास में दर्ज है। कांग्रेस ने जब देश और मध्य प्रदेश की बागडोर संभाली, तब क्या हालत थी। पुरानी पीढ़ी के लोग अच्छी तरह जानते हैं।  मध्य प्रदेश में ही आप लोगों से जानना चाहूंगा कि भिलाई स्टील प्लांट संयुक्त मध्य प्रदेश में किसने बनाया था, इंदिरा सागर बंद किसने बनाया ( कांग्रेस ने), आईआईटी इंदौर और आईआईएम इंदौर किसने बनाया, एम्स भोपाल किसने बनाया? मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी किसने बनाया, रानी लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट ग्वालियर किसने बनाया, चंबल घाटी प्रोजेक्ट किसकी देन है, कांग्रेस की। 
उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत लंबी लिस्ट है। चंद बातें मैं बता रहा हूं। रेलवे और केंद्र के दूसरे महकमों में और राज्य सरकार में बहुत काम हुआ। 

उन्होंने कहा कि मैं अमित शाहजी से मैं पूछना चाहता हूं कि आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का है? आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने वाले कौन हैं? गरीबों की जमीन हथियाने वाले कौन हैं? सरकारी खर्च पर बने दलितों के मकानों को तुड़वाने वाले कौन से दल से हैं? देश को बेहाल किसने किया।  मणिपुर का वीडियो भी देखा होगा, जिसके कारण 79 दिन बाद पहली बार मोदीजी के मुंह से मणिपुर शब्द निकला था, वो भी संसद के बाहर। पीएम साहब अब तक मणिपुर नहीं गए। 
झूठ की मशीन में नही फसेगी जनता : कमलनाथ

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड संतों की भूमि है, मैं आज बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करता हूं। भगवान महावीर को प्रणाम करता हूं। संत रविदास को प्रणाम करता हूं, हरी सिंह गौर को प्रणाम करता हूं।
 दुर्भाग्य है कि ये प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, भ्रष्टाचार में नंबर वन है, अत्याचार में नंबर वन है, दुर्भाग्य है कि हमारा मध्य प्रदेश अब घोटाला प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश बन चुका है। यहां आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की पहचान प्रचार भ्रष्टाचार और अत्याचार से है। खड़गे जी आज आपके समक्ष यहां पर बड़ी संख्या में नौजवान मौजूद है। आज प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन्हीं नौजवानों की भविष्य की है। नौजवानांे, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जब तक आप इन के मंत्रियों और नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे आप सब की बेरोजगारी दूर होने वाली नहीं है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 18 वर्षों बाद बेरोजगारों की, लाडली बहनों की, कर्मचारियों की और किसानों की याद आई है। चुनाव के 5 महीने पहले उन्हें याद आया कि मुझे जनता के लिए कुछ करना है, परंतु जनता अब समझदार है, इनकी कलाकारी को भलीभांति समझ रही है। जनता भूली नहीं है कि यूपीए सरकार के दौरान किस प्रकार से बुंदेलखंड का पैकेज क्षेत्र के विकास के लिए दिया गया था, जो भाजपा के शासन में घोटाला पैकेज बना दिया गया।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं तो आप सबको पुनः कहना चाहता हूं कि पहचान लीजिए कि हमारे प्रदेश की आज क्या स्थिति है, चुनाव आते-जाते हैं परंतु यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार के लिए नहीं मध्य प्रदेश की जनता और उसके भविष्य का चुनाव है। शिवराज जी रोज बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके अपने 18 वर्षों के पाप धो रहे हैं, इसीलिए मुझे मध्य प्रदेश की देव तुल्य जनता पर इतना भरोसा है कि जितना भी गुमराह करने का प्रयास किया जाए, शिवराज सिंह जी की झूठ की मशीन जितना भी डबल स्पीड में चले हमारे सम्मानित जनता गुमराह होने वाली नहीं है। प्रदेश की और खासतौर से सागर जिले की जनता से अपील करूंगा कि शांत रहकर बदहाल स्थिति और जनता पर किए गए सारे अत्याचार को मतदान से भाजपा की रवानगी के साथ सुनिश्चित कीजिएगा।


स्वागत और आभार 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी हजारों की संख्या में पहुंची जनता का अभिनंदन करते हुए उनका आभार माना।स्वागत भाषण जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने दिया। सभा का संचालन पूर्व मंत्री तथा कार्यक्रम प्रभारी श्री लखन घनघोरियाने किया।  इस मौके पर अनेक नेताओं ने स्मृति चिन्हों और विशालकाय फूल मालाओं से स्वागत किया। 

ये दिग्गज हुए शामिल सभा

जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सज्जन वर्मा , मुकेश नायक , कमलेश्वर पटेल ,आरिफ मसूद ,अजय टंडन  ,सिद्धार्थ कुशवाहा ,सहित कांग्रेस विधायक और  पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता शामिल थे।



ये नेता हुए शामिल

सभा में पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,विधायक तरवर लोधी , सुरेंद्र चौधरी ,सुनील जैन ,नंदलाल चौधरी , शारदा खटीक ,अमित राम जी दुबे , रमाकांत यादव , मुन्ना चौबे, मुकुल पुरोहित , महेश जाटव ,सिंटू कटारे, हेमंत लारिया , राहुल चोबे, सुरेंद्र चोबे, रामकुमार पचौरी,रामगोपाल यादव ,वीरेंद्र दवे ,अभिषेक गौर ,आशीष ज्योतिषी , रेखा चौधरी ,त्रिलोकी कटारे ,आनंद तोमर,अखिलेश मोनी केशरवानी, प्रदीप अहिरवार ,अवनीश भार्गव , चेतनय कृष्ण पांडेय, रवि सोनी ,जितेंद्र पार्षद ,खटीक जित्तू, पार्षद बाबूसिंह यादव ,आनद हेला, नितिन पचौरी ,प्रदीप गुप्ता पप्पू, सुरेंद्र सुहाने आदि शामिल हुए। 

फोटो : समर्थको के पहुंचे कार्यक्रम में किया स्वागत




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

टीकमगढ़ : ग्रामीण लूट ले गए टमाटर: तीन दिन पहले चोरी हुआ था टमाटर से भरा पिकअप वाहन : वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

टीकमगढ़ : ग्रामीण लूट ले गए टमाटर: तीन दिन पहले चोरी हुआ था टमाटर से भरा पिकअप वाहन : वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त 2023
टीकमगढ़। टीकमगढ़  शहर के पास नारगुड़ा सिद्धपुरा गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे पड़े टमाटरों को लूटने के लिए होड़ मच गई। सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए निकले तो बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े दिखाई दिए। सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मौके पर पहुंच गए। लोग बोरियों और थैलों में भर भरकर टमाटर घर ले गए।


तीन दिन पहले हुआ था चोरी वाहन

तीन दिन पहले टीकमगढ़ जतारा रोड पर टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था। टमाटर व्यापारी ने मामले की शिकायत मजना पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस शुरू में इसे संदिग्ध मान रही थी। लेकिन टमाटर मिलने की घटना से मामला गंभीर हो गया। अभी पिकअप वाहन नही मिला है। । पुलिस तीन  दिनों से पुलिस टमाटर से भरे पिकअप वाहन का पता लगाने में जुटी थी। इस बीच आज सुबह देहात थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में टमाटर पड़े होने की खबर फैल गई।

               देखे :लुटते टमाटर

इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सिद्धपुरा गांव के पास सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की सूचना मिली है। उन्होंने तत्काल देहात थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचकर मामले का पता लगाने के निर्देश दिए। देहात थाना पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि टमाटर से भरा पिकअप वाहन चोरी करने वाले लोगों ने ही सड़क किनारे टमाटर फेंके होंगे।






Share:

सीएम राइज स्कूल के क्लर्क 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सीएम राइज स्कूल के क्लर्क 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 

          लिपिक अरुण जैन

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2023
टीकमगढ़ : लोकायुक्त पुलिस सागर ने  टीकमगढ़ जिले में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये शासकीय सीएम राइज स्कूल के लिपिक अरुण जैन को गिरफ्तार किया है। क्लर्क  विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक से जुलाई माह की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बदले में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिक्षक दो हजार रुपये की रिश्वत पूर्व में दे चुका था।

टीकमगढ़ जिले के शासकीय सीएम राइज स्कूल खरगापुर का है जहां पदस्थ लिपिक अरुण कुमार जैन द्वारा स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक वर्ग 1 देवीदयाल साहू से जुलाई माह की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसमें दो हजार रूपये अतिथि शिक्षक पूर्व में प्रभारी लिपिक अरूण कुमार जैन को दे चुका था ।

इसके पश्चात 8 हजार रूपये की रिश्वत और मांगी जा रही थी, इस दौरान दोनों के बीच 5000 रूपये में समझौता हो गया था। जिसकी शिकायत अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू द्वारा लोकायुक्त पुलिस कार्यालय सागर में दर्ज कराई थी।  शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू और प्रभारी लिपिक अरुण कुमार जैन के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड की गई, और आज अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू स्कूल में रिश्वत की राशि लेकर लिपिक अरुण कुमार जैन के पास पहुंचा और उसने जैसे ही रिश्वत के 5 हजार रुपए लिपिक को दिए, इसी दौरान लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह के नेतृत्व में ने स्कूल के प्रभारी लिपिक अरुण कुमार जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक , निलेश पांडे, पुष्पेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास मौजूद रहे।


Share:

Archive