Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम ने प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती पर राज्य सरकार को दी बधाई▪️सीएम शिवराज सिंह ने नवनियुक्त 5 हजार 580 शिक्षकों को प्रदान किए नियुक्ति बधाई पत्र

पीएम ने प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती पर राज्य सरकार को दी बधाई
▪️सीएम शिवराज सिंह ने नवनियुक्त 5 हजार 580 शिक्षकों को प्रदान किए नियुक्ति बधाई पत्र


तीनबत्ती न्यूज :21 अगस्त ,2023
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5 हजार 500 से अधिक शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि आप पर भारत की भावी पीढ़ी को गढ़ने, उन्हें आधुनिकता में ढालने और नई दिशा देने की जिम्मेदारी है। पिछले तीन वर्षों में हुई लगभग 50 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री श्री मोदी नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण तथा उन्हें बधाई पत्र सौंपने के लिए शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को प्रेरित किया तथा उन्हें बधाई पत्र सौंपे। कार्यक्रम में मंत्री जनजातीय कार्य विभाग सुश्री मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार उपस्थित थे।

मातृ भाषा में पढ़ाई को लेकर हुए विशेष प्रयास

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी योगदान है। इसमें पारम्परिक ज्ञान से लेकर भविष्य की टेक्नालॉजी को समान रूप से महत्व दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में भी नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। मातृ भाषा में पढ़ाई को लेकर विशेष प्रयास हुए हैं। सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी न जानने वाले छात्रों के लिए उनकी मातृ भाषा में पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकों पर बल दिया गया है। देश की शिक्षा व्यवस्था में ये बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा।

शिक्षकों पर भावी पीढ़ी को गढ़ने, उन्हें आधुनिकता में ढालने और नई दिशा देने की जिम्मेदारी है : प्रधानमंत्री श्री मोदी
शिक्षक विद्यार्थियों की चिंता करें, शिक्षकों की चिंता करना मेरा दायित्व : मुख्यमंत्री श्री चौहान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षकों से किया संवाद
प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़े नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम से

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नव-नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी कड़ी मेहनत से यहाँ तक पहुँचे हैं, आगे भी आप सीखते रहने की प्रवृत्ति जारी रखें। सरकार ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म IGOT Karmayougi तैयार किया है। शिक्षकगण इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करें।


देश के हर सेक्टर को मिल रही मजबूती
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जब सकारात्मक सोच, सही नीयत, पूर्ण निष्ठा के साथ निर्णय होते हैं, तो पूरा वातावरण सकारात्मकता से भर जाता है। अमृतकाल के पहले वर्ष में ही दो बहुत बड़ी सकारात्मक खबरें आई हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 5 साल के भीतर ही भारत में साढ़े 13 करोड़ भारतीय, गरीबी रेखा से ऊपर आ गये हैं। इस वर्ष फाइल होने वाली इनकम टेक्स रिटर्न की संख्या भी दूसरा महत्वपूर्ण संकेत दे रही है। आईटीआर के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014 में जो औसत आय करीब 4 लाख रूपये थी, वह वर्ष 2023 में बढ़कर 13 लाख रूपये हो गई है। देश के नागरिकों को अपनी सरकार पर भरोसा निरंतर बढ़ रहा है। देश के नागरिक ईमानदारी से अपना टेक्स देने के लिये आगे आ रहे हैं। वर्ष 2014 से पहले जो अर्थ-व्यवस्था दुनिया में दसवें नम्बर पर थी, वह आज पाँचवें नम्बर पर पहुँच गई है। यह आंकड़े उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि देश के हर सेक्टर को मजबूती मिल रही है।


शिक्षक बनना कोई साधारण नौकरी नहीं है - शिक्षक इंसान गढ़ते हैं : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों का काम विद्यार्थियों को बेहतर ज्ञान और बेहतर मनुष्य बनने के संस्कार देना है। शिक्षक बनना कोई साधारण नौकरी नहीं है, शिक्षक इंसान गढ़ने का काम करते हैं। आप विद्यार्थियों की चिंता करिए आप सभी के भविष्य की चिंता करना मेरा काम है। मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सब मेरे भांजे-भांजियाँ हैं और हमारा प्रेम व स्नेह का नाता है। शिक्षक अर्थात गुरू का दायित्व ग्रहण करने से मेरे मन में आपके प्रति आदर भाव है। गुरू का अर्थ अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है। गुरू वह कुम्हार है जो माटी से जैसी चाहे मूर्ति बना दे। जैसा आप बच्चों को गढ़ना चाहेंगे गढ़ देंगे। आप पर ही आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने आदि शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद और भगवद गीता के प्रसंगों से किया प्रेरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदिपुरूष शंकराचार्य जी ने कहा था जो मुक्ति दिलाए, वही शिक्षा है। मुक्ति का अर्थ है जो इस लोक में हमें रहने के लायक बना दे अर्थात हमें ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार दे, वही शिक्षा है। मेरी प्रेरणा स्वामी विवेकानंद रहे हैं। वे कहते थे शिक्षा वह है जो मुनष्य को मनुष्य बना दे। मनुष्य का अर्थ है चरित्रवान, ईमानदार, शालीन, कर्मठ, देशभक्त और परोपकारी तथा जो दुनिया को बेहतर बनाए, वही मनुष्य है। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों से श्रीमद भगवद गीता में उल्लेखित सात्विक कार्यकर्ता के गुणों के अनुरूप अपना व्यक्तित्व विकसित करने का आहवान किया।


 कथनी और करनी में समानता जरूरी है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने शिक्षक श्री रतनचंद्र जैन का स्मरण करते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ, उसका सम्पूर्ण श्रेय मेरे गुरु श्री जैन को है। उन्होंने सीमित संसाधनों में हमारी क्षमताओं को निखारा। शिक्षक के रूप में संचित ज्ञान आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित करना, उन्हें कौशल और नागरिकता के संस्कार देना आपका दायित्व है। यह दायित्व सही तरीके से निर्वहन करने के लिए आवश्यक है कि आप का आचरण और व्यवहार ठीक हो। महात्मा गांधी के एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हम बच्चों से जैसे व्यवहार की अपेक्षा है वैसा आचार- व्यवहार पहले हमें अपनाना होगा। कथनी और करनी में समानता होने से ही विद्यार्थी और उनके माता-पिता आपका अनुसरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूँ। हम सब एक परिवार हैं।

योग, व्यायाम, ध्यान को दिनचर्या का अंग बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक लगातार बेहतर करने और अपने कार्य में नवाचार का निरंतर प्रयास करें। सदा प्रसन्न रहें, तनाव रहित रहें, प्रात: काल योग,व्यायाम, ध्यान को दिनचर्या का अंग बनाएं। इससे कार्यक्षमता बढ़ेगी और आप अपने पारिवारिक और शासकीय कार्यों में संतुलन बनाते हुए बेहतर परिणाम देंगे तथा आपका जीवन भी अधिक आनंदमय बनेगा।

नवनियुक्त शिक्षक पूरी मेहनत और सम्पर्ण से कार्य करें

मंत्री जनजातीय कार्य विभाग सुश्री मीना सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि समाज, देश और प्रदेश के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए नवनियुक्त शिक्षक पूरी मेहनत और सम्पर्ण से कार्य करेंगे, यही अपेक्षा है।

कार्यक्रम में प्रत्येक संभाग के एक जिले के एक-एक प्रतिभागी को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बधाई पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया तथा प्रज्जवलित कर और कन्या-पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। "हम शिक्षक हैं- हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे" गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।



 
Share:

प्रवासी विधायक पहुंचे सागर : जिले की विधानसभाओं में करेंगे 7 दिवसीय प्रवास

प्रवासी विधायक पहुंचे सागर : जिले की विधानसभाओं में करेंगे 7 दिवसीय प्रवास 

तीनबत्ती न्यूज: 21 अगस्त ,2023
सागर।भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का प्रदेशव्यापी विधायक प्रवास कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका हैं। जिसके अंतर्गत जिले की सभी विधानसभाओं में रविवार को प्रवासी विधायक गण पहुंचे। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर जिलें में उत्तर प्रदेश के सफीपुर विधानसभा से विधायक श्री बम्बा लाल दिवाकर सागर,बिल्हौर विधनसभा से विधायक मोहित सोनकर खुरई,उन्नाव विधानसभा से विधायक पंकज गुप्ता बीना, स्याना विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह लोधी बंडा,लंभुआ विधानसभा से विधायक श्री सीताराम वर्मा रहली,साहिबाबाद विधानसभा से विधायक सुनील कुमार शर्मा नरयावली पुवायां विधानसभा से विधायक श्री चेतराम देवरी विधानसभा में आगमी 7 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
सभी प्रवासी विधायकगण जिले की आवंटित विधानसभाओं में संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों मे सम्मिलित होंगे व संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रवास कार्यक्रम हेतु जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी को प्रभारी बनाया गया हैं।
Share:

भ्रष्टाचारी नेताओं ने सिर्फ लूटा : संध्या शुक्ला▪️भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की रैली और सभा

भ्रष्टाचारी नेताओं ने सिर्फ लूटा : संध्या शुक्ला

▪️भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की रैली और सभा

तीनबत्ती न्यूज :21 अगस्त ,2023
सागर: भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान मेंआज  को आम सभा कजली वन मैदान  में सम्पन्न की गई ।  जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव आषीष शुक्ला ने संबोधित किया। 

सभा के पहले निकली रैली

इसके पहले सर्वप्रथम रैली सुबह 10.00 बजे कजली वन मैदान से शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेषन प्लेटफार्म नं-1, अंडरब्रज, राधा तिगडडा, कटरा मस्जिद, नमक मंडी, परकोटा साई मंदिर से तीनबत्ती, मस्जिद से राधा तिगडडा से वाये होते हुए भगवानगंज चैराहा ,कजली वन मैदान में रैली का समापन किया गया।


भ्रष्टाचारी नेताओं ने सिर्फ लूटा :शुक्ला
आम-सभा को सम्बोधित करते हुऐ संध्या शुक्ला ने कहा की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण हो गये लेकिन देष को इन भ्रष्ट्राचारी राजनेताओ ने केवल लूटा है आज भी लोगो को रोटी कपडे मकान के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड रही है जनता के वोट जीत कर जनता के पैसो से केवल अपने घर भरे है मध्यप्रदेष में तो घोटलो का दांग लगा है चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सब ने केबल जनता को शोषण ही किया है लूटने का कार्य ही किया है इसलिए म.प्र का यह हाल है उन्होने कहा कि सागर सभाग कई रत्न और महापुरूष ने जन्म लिया यदि वास्तव में इनकी गाथा विष्व जान जाये तो सागर पूरे विष्व में जाना जाये लेकिन ये सागर का दुर्भग्य है कि चाहे काॅग्रेस हो या भाजपा इन्होने केबल वोट बैंक की राजिनीति की लेकिन सागर के गौरव को भारत रत्न नही दिलाया।  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी उनके गौरव को कम नही होने देगी हम भारत रत्न दिला कर ही रहेगे और हमारे सत्ता में आने पर गौर सहाब को भारत रत्न देंगे। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव आषीष शुक्ला ने सरकारो पर निषाना साधा और भारत के सुनहरे भाविष्य के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विचारधारा से जुडने की बात की। डाॅ सर हरिसींग गौर समीति द्वारा एवं क्षेत्रीय सगठनो द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला , का अभिवादन किया।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
               
Share:

गौर विवि: डॉ राहुल स्वर्णकार प्रसार भारती द्वारा तबला वादन में मिला A ग्रेड

गौर विवि: डॉ राहुल स्वर्णकार प्रसार भारती द्वारा तबला वादन में मिला A ग्रेड


सागर। संगीत विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल स्वर्णकार संभाग के एक मात्र तबला वादक हैं जिन्हें प्रसार भारती महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा आकाशवाणी से A ग्रेड प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर A ग्रेड उपाधि प्रदान कर बधाई दी।


 इस अवसर पर  विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन, डॉ अवधेश तोमर, विभाग के कर्मचारी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे ।संगीत क्षेत्र के सुधीजनों ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : 'मेरी माटी, मेरा देश अभियान' में नाट्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया शानदार नुक्कड़ नाटक

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : 'मेरी माटी, मेरा देश अभियान' में नाट्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया शानदार नुक्कड़ नाटक 

तीनबत्ती न्यूज :21 अगस्त, 2023
खैरागढ़। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित "मेरी माटी मेरा देश"अभियान के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,नागपुर द्वारा डॉक्टर योगेंद्र चौबे के नेतृत्व में नाट्य विभाग (इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय) के विद्यार्थियों  ने खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई तहसील में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नुक्कड़ नाटकों की मनोरंजक और प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी।

ज्ञात हो कि 15 अगस्त 2023  को देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस 'मेरी माटी- मेरा देश' नाम से एक विशेष अभियान के साथ मनाया गया। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चले इस अभियान की टैगलाइन 'मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन' है। यह "राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और देश के बहादुरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने को लेकर है। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाने का एक विचार है। 

इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक की टीम ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नाटकों का मंचन किया, साथ ही नाटक के पश्चात दर्शकों को देश की मिट्टी को हाथ में लेकर पंच-प्रण शपथ दिलाई गई। इस नुक्कड़ नाटक में डॉ चैतन्य आठले, रोहित श्रीवास्तव, सचिन कुमार भारतीय, अयान रजा, हिमांशु कुमार, रोहन जंगल, विकास गायकवाड़, तन्मय शर्मा, सोमनाथ साहू, दिव्या राय ने भाग लिया।
Share:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मध्यप्रदेश में पहला चुनावी दौरा : 22 अगस्त को सागर में सभा : दलित वोटो को रिझाने में जुटी कांग्रेस▪️करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे खरगे : कमलनाथ - दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता करेंगे शिरकत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मध्यप्रदेश में पहला चुनावी दौरा :  22 अगस्त को सागर में सभा : दलित वोटो को रिझाने में जुटी कांग्रेस

▪️करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे खरगे : 
कमलनाथ - दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता करेंगे शिरकत


▪️विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 21 अगस्त, 2023
सागर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिया तेजी से शुरू हो गई है। वोटो को रिझाने भाजपा कांग्रेस में होड़ मची है।  विधानसभा चुनाव के पहले दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस बुंदेलखंड में दलित वोट बैंक को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में खरगे का यह पहला चुनावी दौरा होगा । जिसकी शुरुआत बुंदेलखंड अंचल के मुख्यालय सागर से हो रही है।वे सागर के कजलीवन मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सागर में डेरा डाले हुए है। कार्यकर्ता घरों घरों पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित कर रहे है। 

पहला दौरा खरगे का, ताकत से जुटी कांग्रेस

काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा कांग्रेस के लिए अहम है। वे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के आने और जनसभा में भीड़ के बाद कांग्रेस के सामने एससी वर्ग को इस आयोजन में जोड़ने की बड़ी चुनौती है। मल्लिकार्जुन खरगे खुद एससी वर्ग से आते हैं। अध्यक्ष बनने के बाद यह मध्यप्रदेश में उनका पहला दौरा है। मध्यप्रदेश में 16.5 फीसदी वोट एससी वर्ग का है। अपने ही जाति वर्ग का साधने उनका दौरा है। खरगे के अलावा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सुरेश पचौरी,अरुण यादव व  कांतिलाल भूरिया, सांसद  विवेक तनख़ा, सांसद श्री नकुल नाथ,नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह  सहित अनेक नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

उधर कांग्रेस के अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता सागर में डेरा डाले है और लगातार बैठको का दौर चल रहा है। इनमे राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सी पी मित्तल, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ,मुकेश नायक सहित अनेक नेता सागर में तैयारियो में जुटे है।


राष्ट्रीय  सचिव  शिव भाटिया के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सागर में होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी। जनता स्वप्रेरित होकर आमसभा में आने के लिए तैयार है। पार्टी के कार्यकर्ता लगातार वाडाँ में जाकर जनता को आमसभा में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस सभा में मध्य प्रदेश के कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। खासतौर से बुंदेलखंड और महाकोशल अंचल के अलावा पूरे प्रदेश से जनमानस उपस्थित दिखाएगा।  


भ्रष्टाचार वाली सरकार से त्रस्त जनता: शिव भाटिया

सभा की तैयारियो में जुटे शिव भाटिया का कहना है कि शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं महाकाल लोक में गड़बड़ी कर भाजपा ने अपनी नीयत बता दी है। जो नेता भगवान के काम में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनसे जनता क्या अपेक्षा कर सकती है। प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार की हजारों फाइलें आगजनी की घटना में जलवाने वाले भाजपा नेताओं को एहसास हो गया है कि अब प्रदेश में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी । 


तैयारिया लगभग पूरी : पचौरी

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राज कुमार पचौरी के अनुसार अध्यक्ष के आगमन की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। दो हेलीकाप्टर आयेंगे ।इसके लिए दो हेलीपेड बनाए गए है। कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। घर घर लोगो पीले चावल देकर कार्यकम का आमंत्रण दिया जा रहा है। 



करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  कार्यक्रम तय हो गया है। करीब डेढ़ घंटे का कार्यकम रहेगा।  वे 22 अगस्त को सुबह 11 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे सागर पहुंचेंगे। सागर में 12 बजे वे कजलीवन मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सभा संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे सागर में करीब डेढ घंटे रूकेंगे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

SAGAR: दामाद ही निकला चोर सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार


SAGAR: दामाद ही निकला चोर  सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2023 
सागर। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाला दामाद ही चोर निकला। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर उससे  चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को प्रार्थिया सावित्री बाई पत्नि लेखपाल अहिरवार निवासी धनौरा ने थाना पर रिपोर्ट किया कि यह अपना जेवरात घर मे रखी पलंग पेटी मे रखे थी दिनांक 05.08.2023 को नातिन के जन्मदिन पर उपयोग करके जेवरात एवं 9000/- रूपये नगद पुनः पेटी मे रख दिए थे  ।


 कल शनिवार की दौपहर मे जेवरात उपयोग करने के लिए देखे तो पेटी मे रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं 9000/- नगद कुल मशरूका कीमती 1,56,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बीना मे अपराध धारा 380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


दामाद ही निकला चोर

दौरान विवेचना के घटना दिनांक से पूर्व मे प्रार्थी के घर आये रिस्तेदारों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा अपने मुखविर सूचना तंत्र एवं सूजबूझ से अज्ञात चोर की 24 घण्टे मे पतारसी कर ग्राम रतवांस थाना पिपरई जिला अशोकनगर निवासी रवि पिता हरीसिंह अहिरवार को अशोकनगर से उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका सोने चाँदी के जेवरात कीमती 1,56,000/- रूपये एवं चोरी के पैसों से किस्तों पर ली गई । नई मोटर बाइक  जप्त कर शत प्रतिशत बरामदगी की। आरोपी रवि महिला का दामाद निकला। 


आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । आरोपी आपराधिक प्रबृति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना पिपरई जिला अशोकनगर मे छेडछाड एवं मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है ।  कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकर, उनि रामदीन सिंह, प्रआऱ. राजेश सिंह, प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),आऱ. लोकेन्द्र, सतीश, जितेन्द्र,सोमवीर, मलखान, की सराहनीय भूमिका रही ।
Share:

SAGAR: दामाद ही निकला चोर सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार


SAGAR: दामाद ही निकला चोर  सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2023 
सागर। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाला दामाद ही चोर निकला। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर उससे  चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को प्रार्थिया सावित्री बाई पत्नि लेखपाल अहिरवार निवासी धनौरा ने थाना पर रिपोर्ट किया कि यह अपना जेवरात घर मे रखी पलंग पेटी मे रखे थी दिनांक 05.08.2023 को नातिन के जन्मदिन पर उपयोग करके जेवरात एवं 9000/- रूपये नगद पुनः पेटी मे रख दिए थे  ।


 कल शनिवार की दौपहर मे जेवरात उपयोग करने के लिए देखे तो पेटी मे रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं 9000/- नगद कुल मशरूका कीमती 1,56,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बीना मे अपराध धारा 380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


दामाद ही निकला चोर

दौरान विवेचना के घटना दिनांक से पूर्व मे प्रार्थी के घर आये रिस्तेदारों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा अपने मुखविर सूचना तंत्र एवं सूजबूझ से अज्ञात चोर की 24 घण्टे मे पतारसी कर ग्राम रतवांस थाना पिपरई जिला अशोकनगर निवासी रवि पिता हरीसिंह अहिरवार को अशोकनगर से उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका सोने चाँदी के जेवरात कीमती 1,56,000/- रूपये एवं चोरी के पैसों से किस्तों पर ली गई । नई मोटर बाइक  जप्त कर शत प्रतिशत बरामदगी की। आरोपी रवि महिला का दामाद निकला। 


आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । आरोपी आपराधिक प्रबृति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना पिपरई जिला अशोकनगर मे छेडछाड एवं मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है ।  कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकर, उनि रामदीन सिंह, प्रआऱ. राजेश सिंह, प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),आऱ. लोकेन्द्र, सतीश, जितेन्द्र,सोमवीर, मलखान, की सराहनीय भूमिका रही ।
Share:

Archive