Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भ्रष्टाचारी नेताओं ने सिर्फ लूटा : संध्या शुक्ला▪️भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की रैली और सभा

भ्रष्टाचारी नेताओं ने सिर्फ लूटा : संध्या शुक्ला

▪️भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की रैली और सभा

तीनबत्ती न्यूज :21 अगस्त ,2023
सागर: भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान मेंआज  को आम सभा कजली वन मैदान  में सम्पन्न की गई ।  जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव आषीष शुक्ला ने संबोधित किया। 

सभा के पहले निकली रैली

इसके पहले सर्वप्रथम रैली सुबह 10.00 बजे कजली वन मैदान से शनिदेव मंदिर, रेलवे स्टेषन प्लेटफार्म नं-1, अंडरब्रज, राधा तिगडडा, कटरा मस्जिद, नमक मंडी, परकोटा साई मंदिर से तीनबत्ती, मस्जिद से राधा तिगडडा से वाये होते हुए भगवानगंज चैराहा ,कजली वन मैदान में रैली का समापन किया गया।


भ्रष्टाचारी नेताओं ने सिर्फ लूटा :शुक्ला
आम-सभा को सम्बोधित करते हुऐ संध्या शुक्ला ने कहा की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण हो गये लेकिन देष को इन भ्रष्ट्राचारी राजनेताओ ने केवल लूटा है आज भी लोगो को रोटी कपडे मकान के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड रही है जनता के वोट जीत कर जनता के पैसो से केवल अपने घर भरे है मध्यप्रदेष में तो घोटलो का दांग लगा है चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सब ने केबल जनता को शोषण ही किया है लूटने का कार्य ही किया है इसलिए म.प्र का यह हाल है उन्होने कहा कि सागर सभाग कई रत्न और महापुरूष ने जन्म लिया यदि वास्तव में इनकी गाथा विष्व जान जाये तो सागर पूरे विष्व में जाना जाये लेकिन ये सागर का दुर्भग्य है कि चाहे काॅग्रेस हो या भाजपा इन्होने केबल वोट बैंक की राजिनीति की लेकिन सागर के गौरव को भारत रत्न नही दिलाया।  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी उनके गौरव को कम नही होने देगी हम भारत रत्न दिला कर ही रहेगे और हमारे सत्ता में आने पर गौर सहाब को भारत रत्न देंगे। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव आषीष शुक्ला ने सरकारो पर निषाना साधा और भारत के सुनहरे भाविष्य के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विचारधारा से जुडने की बात की। डाॅ सर हरिसींग गौर समीति द्वारा एवं क्षेत्रीय सगठनो द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला , का अभिवादन किया।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
               
Share:

गौर विवि: डॉ राहुल स्वर्णकार प्रसार भारती द्वारा तबला वादन में मिला A ग्रेड

गौर विवि: डॉ राहुल स्वर्णकार प्रसार भारती द्वारा तबला वादन में मिला A ग्रेड


सागर। संगीत विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल स्वर्णकार संभाग के एक मात्र तबला वादक हैं जिन्हें प्रसार भारती महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा आकाशवाणी से A ग्रेड प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर A ग्रेड उपाधि प्रदान कर बधाई दी।


 इस अवसर पर  विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन, डॉ अवधेश तोमर, विभाग के कर्मचारी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे ।संगीत क्षेत्र के सुधीजनों ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : 'मेरी माटी, मेरा देश अभियान' में नाट्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया शानदार नुक्कड़ नाटक

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : 'मेरी माटी, मेरा देश अभियान' में नाट्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया शानदार नुक्कड़ नाटक 

तीनबत्ती न्यूज :21 अगस्त, 2023
खैरागढ़। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित "मेरी माटी मेरा देश"अभियान के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,नागपुर द्वारा डॉक्टर योगेंद्र चौबे के नेतृत्व में नाट्य विभाग (इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय) के विद्यार्थियों  ने खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई तहसील में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नुक्कड़ नाटकों की मनोरंजक और प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी।

ज्ञात हो कि 15 अगस्त 2023  को देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस 'मेरी माटी- मेरा देश' नाम से एक विशेष अभियान के साथ मनाया गया। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चले इस अभियान की टैगलाइन 'मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन' है। यह "राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और देश के बहादुरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने को लेकर है। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाने का एक विचार है। 

इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक की टीम ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नाटकों का मंचन किया, साथ ही नाटक के पश्चात दर्शकों को देश की मिट्टी को हाथ में लेकर पंच-प्रण शपथ दिलाई गई। इस नुक्कड़ नाटक में डॉ चैतन्य आठले, रोहित श्रीवास्तव, सचिन कुमार भारतीय, अयान रजा, हिमांशु कुमार, रोहन जंगल, विकास गायकवाड़, तन्मय शर्मा, सोमनाथ साहू, दिव्या राय ने भाग लिया।
Share:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मध्यप्रदेश में पहला चुनावी दौरा : 22 अगस्त को सागर में सभा : दलित वोटो को रिझाने में जुटी कांग्रेस▪️करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे खरगे : कमलनाथ - दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता करेंगे शिरकत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मध्यप्रदेश में पहला चुनावी दौरा :  22 अगस्त को सागर में सभा : दलित वोटो को रिझाने में जुटी कांग्रेस

▪️करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे खरगे : 
कमलनाथ - दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता करेंगे शिरकत


▪️विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज : 21 अगस्त, 2023
सागर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिया तेजी से शुरू हो गई है। वोटो को रिझाने भाजपा कांग्रेस में होड़ मची है।  विधानसभा चुनाव के पहले दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस बुंदेलखंड में दलित वोट बैंक को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में खरगे का यह पहला चुनावी दौरा होगा । जिसकी शुरुआत बुंदेलखंड अंचल के मुख्यालय सागर से हो रही है।वे सागर के कजलीवन मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सागर में डेरा डाले हुए है। कार्यकर्ता घरों घरों पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित कर रहे है। 

पहला दौरा खरगे का, ताकत से जुटी कांग्रेस

काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा कांग्रेस के लिए अहम है। वे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के आने और जनसभा में भीड़ के बाद कांग्रेस के सामने एससी वर्ग को इस आयोजन में जोड़ने की बड़ी चुनौती है। मल्लिकार्जुन खरगे खुद एससी वर्ग से आते हैं। अध्यक्ष बनने के बाद यह मध्यप्रदेश में उनका पहला दौरा है। मध्यप्रदेश में 16.5 फीसदी वोट एससी वर्ग का है। अपने ही जाति वर्ग का साधने उनका दौरा है। खरगे के अलावा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सुरेश पचौरी,अरुण यादव व  कांतिलाल भूरिया, सांसद  विवेक तनख़ा, सांसद श्री नकुल नाथ,नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह  सहित अनेक नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।

उधर कांग्रेस के अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता सागर में डेरा डाले है और लगातार बैठको का दौर चल रहा है। इनमे राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सी पी मित्तल, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ,मुकेश नायक सहित अनेक नेता सागर में तैयारियो में जुटे है।


राष्ट्रीय  सचिव  शिव भाटिया के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सागर में होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी। जनता स्वप्रेरित होकर आमसभा में आने के लिए तैयार है। पार्टी के कार्यकर्ता लगातार वाडाँ में जाकर जनता को आमसभा में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस सभा में मध्य प्रदेश के कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। खासतौर से बुंदेलखंड और महाकोशल अंचल के अलावा पूरे प्रदेश से जनमानस उपस्थित दिखाएगा।  


भ्रष्टाचार वाली सरकार से त्रस्त जनता: शिव भाटिया

सभा की तैयारियो में जुटे शिव भाटिया का कहना है कि शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं महाकाल लोक में गड़बड़ी कर भाजपा ने अपनी नीयत बता दी है। जो नेता भगवान के काम में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनसे जनता क्या अपेक्षा कर सकती है। प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार की हजारों फाइलें आगजनी की घटना में जलवाने वाले भाजपा नेताओं को एहसास हो गया है कि अब प्रदेश में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी । 


तैयारिया लगभग पूरी : पचौरी

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राज कुमार पचौरी के अनुसार अध्यक्ष के आगमन की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। दो हेलीकाप्टर आयेंगे ।इसके लिए दो हेलीपेड बनाए गए है। कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। घर घर लोगो पीले चावल देकर कार्यकम का आमंत्रण दिया जा रहा है। 



करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  कार्यक्रम तय हो गया है। करीब डेढ़ घंटे का कार्यकम रहेगा।  वे 22 अगस्त को सुबह 11 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे सागर पहुंचेंगे। सागर में 12 बजे वे कजलीवन मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सभा संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे सागर में करीब डेढ घंटे रूकेंगे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

SAGAR: दामाद ही निकला चोर सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार


SAGAR: दामाद ही निकला चोर  सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2023 
सागर। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाला दामाद ही चोर निकला। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर उससे  चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को प्रार्थिया सावित्री बाई पत्नि लेखपाल अहिरवार निवासी धनौरा ने थाना पर रिपोर्ट किया कि यह अपना जेवरात घर मे रखी पलंग पेटी मे रखे थी दिनांक 05.08.2023 को नातिन के जन्मदिन पर उपयोग करके जेवरात एवं 9000/- रूपये नगद पुनः पेटी मे रख दिए थे  ।


 कल शनिवार की दौपहर मे जेवरात उपयोग करने के लिए देखे तो पेटी मे रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं 9000/- नगद कुल मशरूका कीमती 1,56,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बीना मे अपराध धारा 380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


दामाद ही निकला चोर

दौरान विवेचना के घटना दिनांक से पूर्व मे प्रार्थी के घर आये रिस्तेदारों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा अपने मुखविर सूचना तंत्र एवं सूजबूझ से अज्ञात चोर की 24 घण्टे मे पतारसी कर ग्राम रतवांस थाना पिपरई जिला अशोकनगर निवासी रवि पिता हरीसिंह अहिरवार को अशोकनगर से उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका सोने चाँदी के जेवरात कीमती 1,56,000/- रूपये एवं चोरी के पैसों से किस्तों पर ली गई । नई मोटर बाइक  जप्त कर शत प्रतिशत बरामदगी की। आरोपी रवि महिला का दामाद निकला। 


आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । आरोपी आपराधिक प्रबृति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना पिपरई जिला अशोकनगर मे छेडछाड एवं मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है ।  कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकर, उनि रामदीन सिंह, प्रआऱ. राजेश सिंह, प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),आऱ. लोकेन्द्र, सतीश, जितेन्द्र,सोमवीर, मलखान, की सराहनीय भूमिका रही ।
Share:

SAGAR: दामाद ही निकला चोर सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार


SAGAR: दामाद ही निकला चोर  सोने चांदी के जेवर सहित गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2023 
सागर। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाला दामाद ही चोर निकला। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर उससे  चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को प्रार्थिया सावित्री बाई पत्नि लेखपाल अहिरवार निवासी धनौरा ने थाना पर रिपोर्ट किया कि यह अपना जेवरात घर मे रखी पलंग पेटी मे रखे थी दिनांक 05.08.2023 को नातिन के जन्मदिन पर उपयोग करके जेवरात एवं 9000/- रूपये नगद पुनः पेटी मे रख दिए थे  ।


 कल शनिवार की दौपहर मे जेवरात उपयोग करने के लिए देखे तो पेटी मे रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं 9000/- नगद कुल मशरूका कीमती 1,56,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बीना मे अपराध धारा 380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 


दामाद ही निकला चोर

दौरान विवेचना के घटना दिनांक से पूर्व मे प्रार्थी के घर आये रिस्तेदारों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा अपने मुखविर सूचना तंत्र एवं सूजबूझ से अज्ञात चोर की 24 घण्टे मे पतारसी कर ग्राम रतवांस थाना पिपरई जिला अशोकनगर निवासी रवि पिता हरीसिंह अहिरवार को अशोकनगर से उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका सोने चाँदी के जेवरात कीमती 1,56,000/- रूपये एवं चोरी के पैसों से किस्तों पर ली गई । नई मोटर बाइक  जप्त कर शत प्रतिशत बरामदगी की। आरोपी रवि महिला का दामाद निकला। 


आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । आरोपी आपराधिक प्रबृति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना पिपरई जिला अशोकनगर मे छेडछाड एवं मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है ।  कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकर, उनि रामदीन सिंह, प्रआऱ. राजेश सिंह, प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),आऱ. लोकेन्द्र, सतीश, जितेन्द्र,सोमवीर, मलखान, की सराहनीय भूमिका रही ।
Share:

विकास के समग्र दृष्टिकोण से कार्य हुआ मध्यप्रदेश में : अमित शाह▪️केन्द्रीय गृह मंत्री ने जारी किया मध्यप्रदेश का रिपोर्ट कार्ड

विकास के समग्र दृष्टिकोण से कार्य हुआ मध्यप्रदेश में : अमित शाह

▪️केन्द्रीय गृह मंत्री ने जारी किया मध्यप्रदेश का रिपोर्ट कार्ड

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2023
भोपाल : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश प्रगति के सभी क्षेत्रों में आगे है। भोपाल से लेकर हर चौपाल तक विकास हुआ है। मध्यप्रदेश में हॉलिस्टिक एप्रोच (समग्र दृष्टिकोण) से कार्य हुआ है। मध्यप्रदेश को देश के विकसित राज्यों  में पहुँचाने का प्रयास किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को प्रगति की ओर उन्मुख राज्य बनाया है। श्री शाह आज भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में गरीब कल्याण महाअभियान में मध्यप्रदेश के रिपोर्ट कार्ड (2003-2023) को जारी कर संबोधित कर रहे थे।

_________

मध्यप्रदेश कभी बीमारू कहा जाता था, आज बेमिसाल विकास का राज्य कहा जाता है। जो कभी बंटाढार माना जाता था, आज वह हर क्षेत्र में बुलंदियों पर खड़ा है। आज विकास की दृष्टि से हर पैरामीटर में मध्यप्रदेश आगे दिखाई देता है, जिसे कभी बर्बाद कर राइट ऑफ किया गया था।
_________
केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में सतत् विकास की ओर अग्रसर होना है। वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने मध्यप्रदेश को निरंतर और मन से आवश्यक सहयोग दिया है। बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बनने वाले मध्यप्रदेश ने अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। मध्यप्रदेश का गठन वर्ष 1956 में हुआ।
वर्ष 1980 में आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञ श्री आशीष बोस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक प्रतिवेदन दिया था जिसमें अविभाजित मध्यप्रदेश सहित, उत्तरप्रदेश, बिहार और राजस्थान को बीमारु राज्य कहा गया था। तब इन राज्यों को देश की ग्रोथ में बाधा मानते हुए कहा गया था कि इन राज्यों में सुधार आसान नहीं है। लेकिन मध्यप्रदेश ने इस टैग को खत्म किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य से मुक्ति मिली है।  प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सफलता मिली है। चाहे कृषि का क्षेत्र हो, युवाओं को स्वभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सुविधा देने का प्रश्न हो, महिलाओं का कल्याण हो, सड़क, पानी, बिजली का क्षेत्र हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र हो, गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य हो, सभी में मध्यप्रदेश ने बीस वर्ष में उल्लेखनीय कार्य किया है। आम जनता के हित में कार्य कर मध्यप्रदेश में बेमिसाल राज्य बना। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और सुशासन के साथ मजबूत कानून व्यवस्था से प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है।

केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि स्टेट को विकास में बाधा मानते हुए राइट ऑफ स्थिति वाला माना गया था, वो आज सबसे आगे है। मध्यप्रदेश में प्रत्येक योजना के निचले स्तर तक क्रियान्वयन की मजबूत नींव पर विकास और जन-कल्याण की इमारत खड़ी की गई है।

 

सभी क्षेत्रों में निरंतर आगे मध्यप्रदेश

केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश गरीबी से लोगों को मुक्ति दिलवाने में सबसे आगे है। पिछले 20 वर्ष में शिक्षा, सड़क, कृषि विकास दर, गेहूँ खरीदी, धान खरीदी, राशन के वितरण, विद्यालयों के उन्नयन, पर्यटन क्षेत्र परियोजनाओं के क्रियान्वयन, योजनाओं के संचालन, नयी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ खोलने, राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, हवाई अड्डों के विकास, ऊर्जा उत्पादन, ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा और अद्वैत संस्थान प्रारंभ करने की पहल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की पहल, सिंचाई क्षेत्र, महाकाल लोक के निर्माण, भोपाल और इन्दौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, पेसा नियम लागू करने और निवेश के लिए मध्यप्रदेश को अनुकूल राज्य के रूप में उभारने के कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ-व्यवस्था बनाने और नए भारत के निर्माण करने के संकल्प में मध्यप्रदेश जैसे राज्य सहयोगी हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता स्व. कुशाभाऊ ठाकरे का स्मरण भी किया।
____________
पहले म.प्र. में जो सड़क निर्मित हुई थी तो सड़क में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क थी मालूम नहीं पड़ता था। मैं कई बार दाहोद के रास्ते से महाकाल के दर्शन करने आया था। गहरी नींद में दाहोद तक सोते थे जैसे ही एमपी शुरू होता था गाड़ी गड्ढे में गिरते ही नींद खुल जाती थी। ऐसी 60,000 किलोमीटर सड़कें यहाँ थीं, अब 5,10,000 किलोमीटर सड़कें ग्रामीण सड़कों को मिलाकर बना दी गई है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 4800 किलोमीटर से बढ़कर 13000 किलोमीटर हुआ है।
_____________

मध्यप्रदेश को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनायेंगें :सीएम शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक दौर था जब मध्यप्रदेश बीमारु राज्य था, पानी, बिजली, सड़क, डकैतों का आतंक जैसी कई समस्याओं से ग्रस्त था। आज हम इस छवि को बदलने में सफल रहे हैं। मध्यप्रदेश की अर्थ-व्यवस्था का आकार 2003 के 71 हज़ार करोड़ से  विगत वर्ष 13 लाख 50 हज़ार करोड़ तक ला दिया गया है। विशेषकर 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से डबल इंजन की मध्यप्रदेश सरकार ने विकास के नये कीर्तिमान रचे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के विकास को गति प्रदान करने में कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश के विकास को नई गति, नई दिशा प्राप्त हुई और दोगुनी गति से मध्यप्रदेश ने विकास किया। मध्यप्रदेश राष्ट्रीय विकास दर से तेज गति से प्रगति कर रहा है। राष्ट्रीय जीएसडीपी में योगदान का प्रतिशत भी इस अवधि में 3.6 प्रतिशत से बढ़कर आज 4.8 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2003 में 23 हज़ार करोड़ से बढ़कर आज मध्यप्रदेश का बजट 3 लाख 14 हज़ार करोड़ रुपये हो गया है। देश की 5 ट्रिलियन डॉलर  अर्थ-व्यवस्था के संकल्प में मध्यप्रदेश 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए तेज़ी से कार्य कर रहा है। आज मध्यप्रदेश की विकास दर विगत वर्ष 19 प्रतिशत, वर्तमान वर्ष में 16 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार इस प्रगति से संतुष्ट नहीं है। प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृतकाल में वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे समृद्ध, वैभवशाली और गौरवशाली राष्ट्र बनाने के संकल्प में मध्यप्रदेश अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। हम मिलकर मध्यप्रदेश को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनायेंगें।


________
पहले टुकड़ों-टुकड़ों में विकास होता था, 25 हजार शौचालय बनाना है। अब आता है घर-घर शौचालय बनाना है, पहले आता था 10 हजार घरों में बिजली पहुँचाना है अब मोदी जी कहते हैं हर घर में बिजली होनी चाहिए, हर गरीब को घर मिलना चाहिए, हर गरीब को पीने का पानी मिलना चाहिए, हर गरीब के घर में गैस सिलेंडर पहुँचना चाहिए। संपूर्ण सैचुरेशन की दिशा में गरीब कल्याण का कॉन्सेप्ट स्वतंत्र भारत में अगर किसी ने लागू किया है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
_____
 

अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक विकास पहुँचायेंगे :विष्णु दत्त शर्मा

सांसद  वी.डी. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक विकास पहुँचायेंगे। कार्यक्रम में मंच पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे।


विकास पर केंद्रित फिल्म

कार्यक्रम में गरीब कल्याण महा अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के दो दशक (2003-2023) में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किए जाने के अवसर पर मध्यप्रदेश में विकास आयामों पर केन्द्रित फिल्म प्रदर्शित की गई। केन्द्र सरकार के गत 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। साथ ही गरीब कल्याण योजनाओं पर आधारित गीत लांच किया गया।

केन्द्रीय मंत्री शाह द्वारा मध्यप्रदेश की उपलब्धियों का विषय वार उल्लेख

 देश में यदि गत दस वर्ष में 10 प्रतिशत आबादी गरीबी के चक्र से बाहर निकली है तो उसमें मध्यप्रदेश का सर्वाधिक योगदान है।

 मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर क्षेत्र में ढेर सारे परिवर्तन किए हैं। जहां तक प्रदेश के बजट के आकार की बात हो, यह वर्ष 2002 में 23 हजार 100 करोड़ था। अब यह 3 लाख 14 हजार करोड़ से अधिक है।

मध्यप्रदेश में शिक्षा का बजट 2556 करोड़ से बढ़कर 38 हजार करोड़ हुआ है। कोई भी समाज शिक्षा के विकास के बिना खड़ा नहीं हो सकता।

मध्यप्रदेश में पूर्व सरकार के समय स्वास्थ्य का बजट सिर्फ 580 करोड़ रुपये था जो अब 16 हजार करोड़ है। इसमें आयुष्मान भारत योजना शामिल नहीं है।

सर्व शिक्षा अभियान में सिर्फ 844 रुपये की राशि खर्च होती थी अब लगभग 7 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण पर में भी बजट में वृद्धि हुई है। पहले जहां 1056 करोड़ रुपये की राशि खर्च होती थी अब 64 हजार 390 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

सर्व शिक्षा अभियान में सिर्फ 844 रुपये की राशि खर्च होती थी अब लगभग 7 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण पर में भी बजट में वृद्धि हुई है। पहले जहां 1056 करोड़ रुपये की राशि खर्च होती थी अब 64 हजार 390 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।


मध्यप्रदेश प्रति व्यक्ति आय पहले 11 हजार 700 रुपए थी जो अब बढ़कर एक लाख 40 हजार रुपए हो गई है।

मोदी जी ने एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का, संपूर्ण विकसित भारत के निर्माण का बीड़ा उठाया है। देश भर में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। देश की अर्थ-व्यवस्था 11वें नंबर पर थी अब पाँचवें नंबर पर पहुँच चुकी है। लगभग 14 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ कर आ गए हैं।

 

एमएसएमई सेक्टर में साल भर में 4 हजार 299 उद्योगों के पंजीयन होते थे। अब इनकी संख्या 3 लाख 61 हजार है।

सड़क निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। पहले सिर्फ 60हजार किलोमीटर सड़कें थीं। अब मध्यप्रदेश में 5 लाख 10 हजार किलोमीटर लम्बाई से अधिक की सड़कें हैं जो आठ गुना से भी ज्यादा हैं। एनएच सड़कों की लम्बाई 4800 से बढ़कर 13 हजार किलोमीटर हो गई।

कृषि क्षेत्र में कृषि विकास दर साढ़े छह गुना बढ़ गई है। गेंहूँ खरीदी 4 लाख 38 हजार मीट्रिक टन से 70 लाख 96 हजार मीट्रिक टन हो गई है। धान खरीदी 0.95 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर 46 लाख 30 हजार मीट्रिक टन हो गई है। प्रदेश में 90 लाख से अधिक किसानों को 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक लाभ दिए गए हैं।

मध्यप्रदेश में नि:शुल्क राशन वितरण का लाभ सिर्फ 52 लाख परिवारों को मिलता था जो करीब सवा करोड़ लोगों को मिल रहा है।

मेडिकल सीटें 620 थीं जो अब 4 हजार से ज्यादा हैं।

एकलव्य आवासी आदर्श विद्यालय बिलकुल नहीं थे इनकी संख्या अब 63 है।

आईटीआई की सख्या 159 से बढ़कर 1514 हो गई है।

पर्यटन क्षेत्र में सड़कों के बनने से पर्यटक संख्या बढ़ी है। एक समय सिर्फ 64 लाख पर्यटक प्रतिवर्ष आते थे, इनकी संख्या बढ़कर 9 करोड़ हो गई है।

 हम सब के लिए गर्व की बात है कि नरेन्द्र मोदी जी को 14 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। यह 14 देशों ने जो सम्मान किया है वह नरेन्द्र मोदी जी या भारतीय जनता पार्टी का सम्मान नहीं है, यह व्यक्ति नरेन्द्र मोदी जी का सम्मान नहीं है। यह जो 14 देशों ने सर्वोच्च सम्मान दिया है वह भारत की विकास की गाथा को दिया है, भारत की 140 करोड़ जनता का सम्मान किया है।

 

प्रदेश में तीन शहरों रीवा, ग्वालियर और जबलपुर में एयर पोर्ट विकास और टर्मिनल निर्माण के कार्य हो रहे हैं। इंदौर को दिल्ली- मुम्बई कॉरीडोर में शामिल किया गया ।

प्रदेश की ऊर्जा क्षमता 29 हजार मेगावाट से भी अधिक है।

सिंचाई साधनों के विस्तार से 47 लाख हेक्टर से अधिक क्षेत्र सिंचित हो रहा है।

प्रदेश में 46 लाख से अधिक बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना और 53 लाख से अधिक बहनों को स्वसहायता समूहों से जोड़कर लाभान्वित किया गया है।

इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 4 से बढ़कर 24 तक हो गई है।

प्रदेश में जनजातीय समाज के हित में पेसा कानून लागू करने और जनजातीय संस्कृति दिखाने वाले संग्रहालय की स्थापना की जा रही है।

मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना है।

खण्डवा जिले में ओंकारेश्वर में 2400 करोड़ रुपए लागत से विद्युत उत्पादन इकाई प्रारंभ की जा रही है।

प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की पहल हुई है।

प्रदेश की आर्थिक विकास दर 16 प्रतिशत से अधिक है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

नरयावली में आयोजित चिकित्सा शिविर में 500 अधिक लोग हुए लाभान्वित▪️ग्राम लुहारी में पाँचवाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर

नरयावली में आयोजित चिकित्सा शिविर में 500 अधिक लोग हुए लाभान्वित

▪️ग्राम लुहारी में पाँचवाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर

तीनबत्ती न्यूज :20 अगस्त ,203
सागर। सागर जिले के नरयवली के  ग्राम लुहारी में ग्राम पूजन पुण्य दल के सहयोग से एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।  जिसमे लुहारी के अलावा, हवला, मुड़िया, जेरवारा, बहेरिया, आदि ग्रामों में ग्रामीण की निःशुल्क चिकित्सकीय सहायता दी गयी। 



शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, सर्जन, न्यूरो सर्जन, डेंटिस्ट, नाक कान गला विशेषज्ञ के साथ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने खून, ब्लड प्रेशर के साथ ईसीजी आदि जाँचे और दवायें मुफ़्त में प्रदान की।

सुबह ०९ बीजी से ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी जैन मंदिर प्रांगण ने उपस्थित हो गये थे। भाग्योदय के डॉक्टर्स की टीम ग्राम पूजन पुण्य दल के आमंत्रण पर लुहारी गई थी। भोपाल से एडिशनल कमिश्नर अनूप जैन भी इस दौरान ग्राम में उपस्थित रहे। 


ग्राम में सभी लोगों के ख़ाना  आदि की व्यवस्था भी रखी गयी थी। व्यवथाओ को समहालने में अनिल लुहारी, मुकेश, सोनू, निक्की और गौरव जैन के साथ कमलेश माँ आर की विशेष भूमिका रही
Share:

Archive