साप्ताहिक राशिफल : 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
इस सप्ताह की हनुमान चालीसा की चौपाई है :-
राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा॥

भावार्थ:-
यहां पर रसायन शब्द का अर्थ दवा है । गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि हनुमान जी के पास में राम नाम का रसायन है । इसका अर्थ हुआ हनुमान जी के पास राम नाम रूपी दवा है ।  आप श्री रामचंद्र जी के सेवक हैं इसलिए आपके पास नामरूपी  दवा है । इस दवा का उपयोग हर प्रकार के रोग में किया जा सकता है । सभी रोग इस दवा से ठीक हो जाते हैं ।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से होने वाले लाभ:-
 इस चौपाई का बार बार पाठ करने से  रहस्यों की प्राप्ति होती है ।
 पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । आज हम आपसे 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी से  श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करूंगा ।
 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारम्भ में कन्या राशि का रहेगा  ।  इसके उपरांत 21 तारीख को 2:09 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा  ।  23 तारीख को चंद्रमा 10:58 पर रात से वृश्चिक राशि में और 25 तारीख को 4:21 रात अंत  से धनु राशि में गोचर करेगा ।
  इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में ,मंगल कन्या राशि में ,गुरु मेष राशि में , शनि वक्री होकर कुंभ राशि में , शुक्र वक्री होकर कर्क राशि में ,और राहु वक्री होकर मेष राशि में गोचर करेंगे  ।   बुध प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को 3:30 दिन से सिंह राशि में ही वक्री हो जाएगा ।
  आइए अब हम राशिफल राशिफल की चर्चा करते हैं। 


मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए शत्रु पर विजय पाने का शुभ अवसर है  ।   आप अगर प्रयास करें तो आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  आपके स्वयं के सुख में कमी आएगी  ।  माताजी के स्वास्थ्य में कमी आएगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा ढीला हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख के दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख उत्तम और लाभदायक है  ।  इस तारीख में आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।



वृष राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  आपको जनता से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा  ।  भाई बहनों से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपके खर्चे में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ किसी से भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में हानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके  जीवनसाथी को 24 और 25 तारीख को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


 मिथुन राशि
 मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य  पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाई बहनों से संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे  ।  एक भाई का उत्तम सहयोग आपको प्राप्त होगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।   24 और 25 अगस्त को आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको  लोगों से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21  , 26 और 27 तारीख लाभदायक है । अपने कार्यों को करने के लिए आपको इन तारीखों का  उपयोग करना चाहिए  ।   आपको चाहिए कि आप 24 और 25 तारीख को सावधान रहकर कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दिया जला कर उसकी सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
 इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  सप्ताह के अंत में व्यापार में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है ।  भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाइयों के साथ थोड़ा तनाव हो सकता है  ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 के दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  24 और 25 तारीख को आपके संतान  को मानसिक या शारीरिक क्लेश हो सकता है  ।  26 और 27 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का पूजन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको थोड़ा मानसिक क्लेश हो सकता है  ।  भाग्य पहले जैसा ही है  ।    इस सप्ताह आपके कुछ  कार्य  भाग्य के भरोसे हो सकते हैं ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  भाई बहनों से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  सप्ताह के पूरे दिन एक जैसे ही हैं । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है   ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपके शत्रु कमजोर होंगे । दुर्घटनाओं से  बचने का प्रयास करें ।  इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के प्रकरणों में सफलता की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रथम पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन प्राप्ति का अच्छा योग है  ।  व्यापार में कमी संभव है  ।  कार्यालय में आपको प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  पत्नी के स्वास्थ्य में बदलाव आएगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को दबा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 की दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 और 25 को आपको धन प्राप्ति हो सकती है  ।  21 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़े का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  धन की प्राप्ति में बाधाएं हैं  ।  भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर ही ध्यान देना होगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुहंता  योग बन रहा है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि भी संभव है  ।  इस सप्ताह आपको 21, 22 और 23 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बना लेना चाहिए  और पूरी सतर्कता रखनी चाहिए  ।  24 और 25 तारीख को भी आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मोती की माला धारण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी महसूस हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  संतान का अल्प सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख की दोपहर तक का समय तथा 26 और 27 तारीख उत्तम और फलदायक हैं  ।  24 और 25 तारीख को भी आपको कुछ सफलताएं मिल सकती हैं  ।  परंतु आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपको इस सप्ताह दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा  ।  आपको जो कुछ प्राप्त होगा उसके लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  21 ,22 और 23 तारीख उत्तम एवं लाभप्रद है  ।  24 और 25 तारीख को धन हानि संभव है  ।  26 और 27 तारीख को आपको सावधान रखकर कोई कार्य करना चाहिए  । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके लिए लंबी यात्रा का योग बन रहा है ।  निकट भविष्य में आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके साथ  दुर्घटना हो सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेंगे  ।  आपको नसों संबंधी कोई रोग हो सकता है ,या गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको  21 तथा 24 और 25 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए ।  24 और 25 तारीख को  अपने अधिकारियों से   व्यर्थ का वार्तालाप ना करें ।  अधिकारियों से संबंध बनाए रखने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें जिससे सभी प्रकार की दुर्घटनाओं से एवं संकटों से आप बच सकें ।  आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों से बचने का प्रयास करें  ।  24 और 25 तारीख को भाग्य के सहारे आपके कुछ कार्य को सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  धन आने का कोई विशेष योग नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 के दोपहर तक का समय तथा 26 और 27 तारीख सफलता दायक है   ।    21 तारीख को दोपहर के बाद तथा 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी

 क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी


जय श्री राम,
नाग पंचमी के बारे में भविष्य पुराण के ब्रह्मा पर्व  में नागपंचमी की कथा और उसके व्रत विधान का तथा फल के बारे में विस्तृत वर्णन दिया हुआ है  । इसके अलावा स्कंद पुराण के श्रावण महत्व पर्व में भी सनत कुमार को ईश्वर ने नाग पंचमी के बारे में बताया है  । 
पहले हम आपको भविष्य पुराण के ब्रह्मा पर्व में दिए गए नाग पंचमी की कथा के बारे में बताते हैं । इस पुराण के अनुसार सुमंतु मुनि ने शतानीक राजा को नाग पंचमी की कथा के बारे में बताया है
 श्रावण शुक्ल पक्ष के पंचमी के दिन नाग लोक में बहुत बड़ा उत्सव होता है । पंचमी तिथि को जो व्यक्ति नागों को गाय के दूध से स्नान कराता है उसके  कुल को  सभी नाग अभय दान देते हैं । उसके परिवार जनों को सर्प का भय नहीं रहता है  ।  
महाभारत में जन्मेजय के  के नाग यज्ञ की कहानी है ।  जिसके अनुसार जन्मेजय के नाग यज्ञ के दौरान बड़े-बड़े विकराल नाग अग्नि में आकर जलने लगे  ।  उस समय आस्तिक नामक ब्राह्मण सर्प यज्ञ रोककर नागों की रक्षा की थी यह पंचमी की तिथि थी अतः नागों को पंचमी की तिथि बहुत प्यारी है इस दिन मिट्टी के नाक बनाना चाहिए ऊंची पूजा करना चाहिए उनके ऊपर दुग्ध स्नान कराना चाहिए तदोपरांत उन्हें विश्व रचित कर ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए । पूजन करने का विस्तृत विवरण भविष्य पुराण और स्कंद पुराण में दिया हुआ है
इस प्रकार नियम अनुसार जो पंचमी को नागों का पूजन करता है उसे पर नागों की विशेष कृपा रहती है । 
भविष्य पुराण में सांपों के लक्षण स्वरूप और जातियों के बारे में भी वृहद वर्णन भी है । इससे पता लगता है कि हमारे पुराने ऋषि मनीषियों को सर्पों के बारे में कितना ज्ञान था।


स्कंद पुराण में भी नाग पंचमी के व्रत के बारे में कहा गया है उसमें ब्रह्मा जी ने बताया है कि
चतुर्थी तिथि को एक बार भोजन करें और पंचमी को नक्त भोजन करें. स्वर्ण, चाँदी, काष्ठ अथवा मिटटी का पाँच फणों वाला सुन्दर नाग बनाकर पंचमी के दिन उस नाग की भक्तिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. द्वार के दोनों ओर गोबर से बड़े-बड़े नाग बनाए और दधि, शुभ दुर्वांकुरों, कनेर-मालती-चमेली-चम्पा के फूलों, गंधों, अक्षतों, धूपों तथा मनोहर दीपों से उनकी विधिवत पूजा करें  ।  उसके बाद ब्राह्मणों को घृत, मोदक तथा खीर का भोजन कराएं  ।  इसके बाद अनंत, वासुकि, शेष, पद्मनाभ, कम्बल, कर्कोटक, अश्व, आठवाँ धृतराष्ट्र, शंखपाल, कालीय तथा तक्षक – इन सब नागकुल के अधिपतियों को तथा इनकी माता कद्रू को भी हल्दी और चन्दन से दीवार पर लिखकर फूलों आदि से इनकी पूजा करें   ।
उसके बाद  वामी में प्रत्यक्ष नागों का पूजन करें और उन्हें दूध स्नान करवाएं  ।  घृत तथा शर्करा मिश्रित पर्याप्त दुग्ध उन्हें अर्पित करें  ।   इस विधि से व्रत करने पर सर्प से कभी भी भय नहीं होता है  ।  
 प्रत्येक मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग देव का पूजन किया जा सकता है  ।   वर्ष के पूरा होने पर नागों के निमित्त ब्राह्मणों तथा सन्यासियों को भोजन कराएं  ।   
सनातन धर्म में नाग पंचमी के बहाने नागों की रक्षण का व्रत लिया जाता है  । नागों की रक्षा से पर्यावरण  संतुलित रहता है  ।  सांप सामान्यतया किसानों के लिए हितकारी हैं  ।  सांप फसलों को नष्ट करने वाले कीड़े पतंगों को खा जाते हैं जिससे की फसलें अच्छी होती हैं ।  सांप फसलों को खाने वाले चूहों को भी खा जाते हैं ।  इस प्रकार हमारे फसल चक्र के लिए सांप एक आवश्यक प्राणी है ।

वर्ष 2023 में नाग पंचमी कब मनाई जाएगी:-

हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है  ।  इस वर्ष पंचमी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट पर होगी और पंचमी तिथि का समापन 22 अगस्त को रात 2 बजे होगा  ।  उदया तिथि में पंचमी 21 अगस्त को पड़ रही है अतः 21 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Share:

MP: पति ने पत्नी और दो बच्चों की तलवार से की हत्या : उसके बाद की सुसाइड, दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले : कुत्ते को मारने से रोकने पर किया हमला

MP: : पति ने पत्नी और दो बच्चों की तलवार से की हत्या : उसके बाद की सुसाइड, दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले : कुत्ते को मारने से रोकने पर किया हमला



तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त,2023
उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जीन जिले के  बड़नगर तहसील में शनिवार की देर रात नशे में धुत होकर युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को तलवार से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और दोनों बच्चोंपा की हत्या के बाद युवक ने खुद को भी तलवार मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। युवक के हमले में दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले। मकान से कूदकर जान बचाई। युवक कुत्ते को तलवार से मारने जा रहा था। पत्नी और बच्चो के रोकने पर उसने तलवार से  हमला किया।


कुत्ते को मारने से रोकने पर विवाद

पूरा मामला बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदा आरसी का है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक दिलीप पिता भेरुलाल तलवार से कुत्ते को मार रहा था, तभी पत्नी गंगाबाई बचाने पहुंची तो उसने पत्नी पर तलवार से ह उपमला कर दिया। वहीं, पत्नी को बचाने बच्चे नेहा व योगेश पहुंचे तो उन पर भी तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दो बच्चे एवेंद्र और बुलबुल जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे जिनका उपचार बड़नगर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल बड़नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 बेटा बोला, सट्टा खेलते थे

जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान में घुसी। अंदर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला था। FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी पेशे से किसान था। अस्पताल में भर्ती दिलीप के बेटे तपेंद्र ने बताया कि पिता शराब पीते थे और सट्टा भी खेलते थे। बेटी बुलबुल ने बताया कि पिता शराब के नशे में थे और हमें मारने के लिए तलवार लेकर दौड़े।



Share:

स्वर्णकार समाज की नारी शक्ति मंच ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव

स्वर्णकार समाज की नारी शक्ति मंच ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव



तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त, 2023
सागर। हरियाली तीज महोत्सव के पावन अवसर पर आज स्वर्णकार समाज की नारी शक्ति मंच ने देवधानुषधारी मंदिर चकराघाट पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया एवम हरित क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 जिसमें श्रीमती सिया सोनी को हरित क्वीन चुना गया तथा उन्हें समाज की महिलाओ द्वारा हरित क्वीन का ताज पहनाया गया तथा सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती रोली सोनी मधु सोनी अलका सोनी डाली सोनी वर्षा सोनी रक्षा सोनी नैंसी सोनी रश्मि सोनी आस्था सोनी अलका सोनी पुष्पा सोनी कीर्ति सोनी डाली सोनी आरती सोनी रैना सोनी आदि समाज की 50/60 महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Share:

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की 22 अगस्त को सभा ▪️खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी : शिव भाटिया,राष्ट्रीय सचिव

Sagar: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की 22 अगस्त को सभा  
▪️खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी : शिव भाटिया,राष्ट्रीय सचिव

तीनबत्ती न्यूज :19 अगस्त,2023
सागर:  मध्यप्रदेश में पहली वार पधार रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की 22 अगस्त को होने जा रहीं विशाल आम सभा को सफल बनाने के लिए आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गाँधी भवन में बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री शिव भाटिया थे,विशेष रूप से शहर कांग्रेस प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।
 बैठक के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व.पं शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
 

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की सभा प्रदेश में नया इतिहास रचेगी उनके सागर में आगमन से जिले एवं बुंदेलखंड में आम जनता में उत्साह का माहौल देख रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा की उन्नीस साल की सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाला यह शखनाद प्रदेश की फिजा को बदलने का काम करेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि सागर के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान का श्रीगणेश सागर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि   सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता का यह नैतिक दायित्व है वे अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर आम जनता को राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी की सभा में आने का न्योता दे।

बैठक में पं संतोष पाण्डेय,कैलाश सिंघई,पं त्रिलोकी नाथ कटारे, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, माधवी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ऋचा सिंह, रजिया खान, चैतन्य पाण्डेय, संजय रैकवार, ने अपने विचार बैठक में व्यक्त किये। संचालन जिला शहर उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया। बैठक का आरम्भ राष्ट्र गीत एवं समापन राष्ट्र गान से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कासन देकर कराया।


ये रहे मोजूद
      प्रमुख रूप से संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक,
पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर, दीनदयाल तिवारी कोषाध्यक्ष प्रशांत समैया,सुरेंद्र चौहान, योगराज कोरी,समीर खान प्रेम नारायण विश्वकर्मा,  फिरदोस कुरेशी, जितेंद्र रोहण, कमलेश तिवारी डॉ दिनेशपटेरिया, रंजीता राणा, पवन जाटव,राजू राठौर, कैलाश बड़ोनया,  वसीम खान  सुलेखा राय रिचा सिंह  जय रैकवार युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी, वीरेंद्र राजे, महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान, महिला अध्यक्ष मेहजनीब खान ऋचा सिंह मीरा  अहिरवार, महेश अहिरवार,  दामोदर कोरी अर्चना कनौजिया,रानी विश्वकर्मा,चंद्रप्रभा दुबे, श्रीदास रैकवार, संजय कटारे,प्रदीप जैन,रशीद राइन, हामिद अंसारी,अनिल दक्ष,पवन पटेल, मान सिंह चौधरी जाहिद ठेकेदार,गंगाराम ठेकेदार, दुर्गा रावत,बसंत चौरसिया जगदीश साहू स्वप्निल गुप्ता,अमित चौरसिया, अरविंद मछदर,सुयश पांडे  हरिश्चंद्र सोनवार सुनील पाबा  बसंत चौरसिया सुल्तान कुरेशी मुकेश जैन राहुल रजक आलोक मिश्रा राजू बक्शी राम शर्मा अभिलाष जैन रवि यादव मोहनलाल अहिरवार नरेंद्र रघुवंशी अक्षय राणा गोपीलाल यादव उमेश यादव उमर खान शरद पुरोहित ऋषभ जैन राशिद खान मनोज सोनी कुंजीलाल राकेश अहिरवार  नितिन पचौरी हीरालाल मजहर हाशमी वीरेंद्र महावते नरेंद्र मिश्रा  शालू पठान प्रशांत सोनी अभिषेक पाठक चमन अंसारी गब्बर पठान अर्चना कनौजिया दामोदर कोरी कुंदन विश्वकर्मा अनूप अहिरवार कंचन अहिरवार शैलेश अकेला नरेश बाल्मीकि चुन्नीलाल कमलेश सोनी प्रांजल अग्निहोत्री समीर खान किशोर सोनी दीपू प्रजापति रामकुमार अहिरवार सौरभ यादव अरुण चकियाअकरम खान जुनैद अंसारी मुन्ना जोसेफ राजेश करी मनोज कुमार सोनी वीरू चौधरी कौशल यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: 66 बीएलओ सहित 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस

SAGAR:  66 बीएलओ सहित 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस 


सागर 19 अगस्त 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के समस्त ब्लॉक लेवल ऑफिसर की मॉनिटरिंग करने की निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान जिले की 110 से अधिक बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य न करने पर उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर, नरयावली के 66 बीएलओ सहित जिले के 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। सभी 110 ब्लक लेबल ऑफिसर को तीन दिन में जवाब देना होगा। संतुष्टि पूर्ण  जवाब न होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 



सर्वाधिक ब्लाक लेबल ऑफिसर नरयावली विधानसभा क्षेत्र की है। जिनमें 49 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए और 3 दिन का समय दिया गया है। यदि इनका जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं होता है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और निलंबन किया जाएगा। नरयावली विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनु विभागीय के अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं किया गया है। उनमें  6, 9, 11, 12, 18, 21, 24, 25, 28, 29, 30, 32, 36, 217, 228, 237, 242, 244, 245, 246, 260, 263, 268, 49, 50, 63, 67, 70, 71, 72, 78, 79, 83, 90, 98, 103, 104, 108, 126, 130, 131, 132, 139, 142, 151, 183, 186, 192, 203, 210 है।


      इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सागर के 17 ब्लाक लेवल अधिकारी दो सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें श्री विजय जैन, श्री एन के जैन, श्री अनुपम मिश्रा, श्री मीणा जाट, श्री नीतू लारिया, श्री मीना विश्वकर्मा, श्री कमलेश दुबे, सुरेंद्र महावत, मीणा, आरती जैन, सुरेश तिवारी, माधुरी शुक्ला, कनकलता भट्ट, सरोज सोनी, वंदना पाराशर, महादेव राजपूत, अजय रैकवार, विजय कारपेंटर, ममता यादव शामिल है।
     खुरई अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा 66 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि बीना के 9 राहतगढ़ के दो बंडा की पांच एवं देवरी के 6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

Share:

SAGAR: उत्कल एक्सप्रेस से पकड़ाया गांजा तस्कर

SAGAR: उत्कल एक्सप्रेस से पकड़ाया गांजा तस्कर 

         प्रतिकात्मक फोटो 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2023
सागर : सागर के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्कल एक्सप्रेस से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से साढ़े सात किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी ओडिशा के भुवनेश्वर से गांजा लेकर दिल्ली जा रहा था। मामले में जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


रेल पुलिस के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस में दो बैग लेकर संदिग्ध युवक के सफर करने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो रेल पुलिस की टीम ने मुखबिर के बतायानुसार जगह पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।


 उसके पास से दो काले रंग के बैग बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अशोक कुमार राजपूत निवासी झुग्गी नंबर 15 लोहार कैंप प्रेमनगर दिल्ली होना बताया। टीम ने आरोपी के बैग खोलकर देखे तो उनमें से गांजा बरामद हुआ। आरोपी के बैगों से साढ़े सात किलो गांजा जब्त किया गया। मामले में जीआरपी ने गांजा जब्त कर आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया और थाने लाई।


 जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त गांजा ओडिशा के भुवनेश्वर से लेकर दिल्ली जा रहा था। मामले में आरोपी के खिलाफ जीआरपी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपी गांजा कहां से और किसके लिए ले जाया जा रहा था। 

Share:

MP: छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्री कार मे और ग्वालियर में उदयपुर- खजुराहो ट्रेन के इंजन में लगी आग

MP: छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्री कार मे और ग्वालियर में उदयपुर- खजुराहो ट्रेन के इंजन में लगी आग




Rail News
तीनबत्ती न्यूज :19 अगस्त,2023

ग्वालियर/छिंदवाड़ा :  मध्यप्रदेश में आज छिंदवाड़ा और ग्वालियर में दो यात्री ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। जिन पर काबू पा लिया गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। ये ट्रेन कुछ घंटे लेट हुई।  उदयपुर से खजुराहो जा रही 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझा ली गई है, इंजन को चेंज किया जा रहा है। इससे पहले नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह आग लग गई। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी । पांढुर्णा के 1 किलोमीटर बाद पैंट्री कार से धुआं और लपटें उठती देखी गईं। ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।


उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

ग्वालियर में सिथौली स्टेशन के पास उदयपुर- खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर है. आग की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. इसकी खबर लोको पायलट को लगी तो ट्रेन को तुरंत सिथौली के पास रोक दिया गया. इसके बाद तत्काल रूप से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. आग की सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुलाया गया। इंजन को बदला जा रहा है। 

पैंट्रीकार के ब्रेक जाम होने से लगी आग

वीडियो

नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह आग लग गई। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांदुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी । पांढुर्ना के 1 किलोमीटर बाद पैंट्रीकार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। ट्रेन को रोककर यात्री को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।


तेलंगाना एक्सप्रेस 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली। भोपाल होते हुए 19 अगस्त की सुबह 10 बजे पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से गुजरी थी | पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार के चक्के में आग लगी थी। रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे लोगों ने स्टेशन पर फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्काल वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट और गार्ड से बात कर ट्रेन रुकवाई गई। आग ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी। आधे घंटे में आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। करीब चार घंटा लेट चल रही है। 




Share:

Archive