Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पं केसी शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने▪️खुरई हफ्ते भर में वाई फाई फ्री होगी

 पं के सी शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने
▪️खुरई हफ्ते भर में वाई फाई फ्री होगी


तीनबत्ती न्यूज: 17 अगस्त ,2023
खुरई। एक हफ्ते में खुरई नगर में फ्री वाई फाई सेवा आरंभ हो जाएगी। पं केसी शर्मा हायर सेकंडरी स्कूल परिसर का सौ करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। निर्तला रोड पर दस एकड़ भूमि पर औद्योगिक कांप्लेक्स का भूमिपूजन होगा। ललिता शास्त्री स्कूल में एक करोड़ की लागत से प्रेयर हाल बनाया जाएगा। यह घोषणा यहां नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्व पं कृष्ण चंद शर्मा जी की 15 लाख की लागत से निर्मित प्रतिमा का अनावरण करते हुए की हैं। इसके साथ मंत्री श्री सिंह ने गुरुवार को बस स्टैंड परिसर में 40 लाख की लागत से विस्थापितों के लिए निर्मित दूकानों का लोकार्पण किया।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पं कृष्ण चंद्र शर्मा स्कूल प्रांगण में प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्व केसी शर्मा जी का खुरई के निर्माण में योगदान स्वर्णाक्षरों में लिखने योग्य है। उन्होंने गरीबों की मदद और कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। अपनी लोकप्रियता के कारण ही पं शर्मा 35 सालों तक खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष रहे। तत्कालीन सीपी एंड बरार प्रदेश में खुरई से पहले विधायक रहे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पं शर्मा ने खुरई का सबसे बड़ा स्कूल बनाने और अनेक संस्थाओं के निर्माण के लिए अपनी निजी भूमि दान में दे दीं। ऐसे दानवीर शिक्षाविद जिन्होंने खुरई के लिए सब कुछ किया उनकी प्रतिमा लगाने का सौभाग्य और गौरव मुझे मिला है,मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पं के सी शर्मा जी जैसा विकसित खुरई नगर बनाने का सपना संजोए थे वैसा आज बन कर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निर्मित हायर सेकंडरी स्कूल को हम ऐसा उत्कृष्ट बनाएंगे कि प्रदेश भर में इसकी मिसाल दी जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के छात्र छात्राओं से किए गए वायदे के अनुसार एक हफ्ते के भीतर खुरई में फ्री वाई फाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए इंजीनियरों ने पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बना लिया है। मंत्री श्री सिंह ने पुराने हनुमान जी मंदिर की समिति की मांग पर इस मंदिर के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी और समारोह के पश्चात मंदिर के दर्शन कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया।


     मंत्री श्री सिंह ने समारोह में उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं से कहा कि आने वाले चंद वर्षों में खुरई में यूनिवर्सिटी, मेडीकल कालेज और लॉ कालेज भी होंगे। मौजूदा एग्रीकल्चर कालेज की बिल्डिंग बनने का काम शुरू हो चुका है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि  खुरई पालीटेक्निक कालेज को नये व्यावसायिक कोर्स शुरू करने के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीना में शीघ्र ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो केमिकल प्लांट के भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं। इससे जुड़ी हजारों इन्सलरी यूनिट लग सकेंगी और आने वाले दो वर्षों में उद्योगों की अपार संभावनाएं खुरई व बीना विधानसभा क्षेत्रों सहित आसपास के पूरे अंचल के लिए उपलब्ध होंगी। इसके लिए शासन ने 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के गूलर रोड पर 30 करोड़ की लागत से बन रहे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नेशनल व इंटरनेशनल खेल स्पर्धाएं आरंभ हो सकेंगी इसका निर्माण अक्तूबर नवंबर माह तक पूरा हो जाएगा।

     मंत्री श्री सिंह ने बसस्टैंड परिसर की दूकानों की प्रीमियम राशि को घटा कर दो लाख रुपए किया जो तीन वर्षों की आसान किश्तों में देय होगी। साथ ही यह भी कहा कि विस्थापितों को पहली प्राथमिकता से दूकानें दी जाएंगी ताकि कोई बेरोजगार न हो सके।

3 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण व डिवाईडर निर्माण का भूमिपूजन 

     मंत्री श्री सिंह ने 3 करोड़ की लागत से सागर नाका से केके पैलेस सागर नाका रोड पर सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां कहा कि उन्होंने खुरई  की सभी सड़कों को डिवाइडर युक्त टू लाइन में परिवर्तित करने के लिए 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। यह भूमिपूजन इस श्रंखला के पहले कार्य का भूमिपूजन है।

पुरस्कृत किया

      मंत्री श्री सिंह ने पं केसी शर्मा हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं के देशभक्ति व बालिका सशक्तिकरण पर आधारित दो नृत्य कार्यक्रमों को देखा और इन छात्राओं को 11 हजार व 5 हजार रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि दी। मंत्री श्री सिंह ने खुरई में संपन्न हुई कबड्डी स्पर्धा में विजेता टीमों खिरिया कलां स्कूल, धनौरा स्कूल, ज्ञानोदय स्कूल खुरई व महाकाल कबड्डी टीम खुरई को 15 हजार व 11 हजार की नगद राशि व शील्ड से पुरस्कृत किया।

ये रहे उपस्थित

     समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, हेमचंद बजाज, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, वीर सिंह उर्दोना, डीएस सेंगर, संजय समैया, श्रीमती कमला नायक, माधव सिंह सिलोधा, लाखन यादव, बलराम यादव, श्रीमती रश्मि सोनी, पार्षद अनीता इंद्राज सिंह, राजेंद्र कल्लू यादव, दयाशंकर गोस्वामी, रामबाबू चौबे, रामेश्वर चौबे, प्रेमनारायण तिवारी, सुरेश पटेल, बसंत सत्संगी, विनोद राजहंस, श्रीमती अर्चना जैन, माधवी कुर्मी, अजीत सिंह अजमानी, नीतिराज सिंह ठाकुर, विकास पाण्डेय, मनोज चौबे, संजीव दुबे, सीताराम मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, प्रवीण नायक, के डी गोस्वामी, सुरेश यादव, नितिन पटेरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पं शर्मा स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक व एलूमिनाई सदस्य सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Share:

MP: बीजेपी ने 39 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा की : बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार को मिला टिकिट

MP: बीजेपी ने 39 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा की : बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार को मिला टिकिट



तीनवत्ती न्यूज :17 अगस्त ,2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ये सभी वो सीटें है जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें है, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है।
देखे : सूची




भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को मैदान में उतारा गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया। सागर जिले की बंडा सीट से वीरेंद्र सिंह लंबरदार को टिकिट दिया है। यहाँ पर  हरवंश सिंह राठौर पिछला चुनाव कांग्रेस के तरवार सिंह लोधी से हारे थे। सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनाव से हार रही बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नही किया है। 

सिंधिया समर्थक पूर्व  का टिकट कटा

सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए एक पूर्व विधायक का टिकट कट गया है । भिंड जिले की गोहद सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2018 में विधायक बने रणवीर जाटव को बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है। रणवीर जाटव 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में वे हार गए थे। नई सूची में  बीजेपी ने इस सीट से पूर्व मंत्री और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य को उतारा है।



बीजेपी ने 2018 में हारे इन प्रत्याशियों पर दोबारा मिला टिकिट

राऊ - मधु वर्मा
पेटलावद निर्मला भूरिया
कसरावद - आत्माराम पटेल
गोहद - लाल सिंह आर्य
छतरपुर - ललिता यादव
पथरिया - लखन पटेल
गुन्नौर - राजेश वर्मा
चित्रकूट - सुरेंद्र सिंह गहरवार
शाहपुरा - ओमप्रकाश धुर्वे
सौंसर - नाना भाऊ मोहोड़
महेश्वर - राजकुमार मेव
पेटलावद निर्मला भूरिया -
कसरावद - आत्माराम पटेल
सुमावली - एंदल सिंह कंसाना (ये
उपचुनाव में हारे थे)

नेताओं के बेटे और बहू को भी टिकट

सबलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय मेहरबान सिंह रावत की बहू सरला रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। जबलपुर के पाटन सीट से पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है। छतरपुर जिले के महाराजपुर में पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर राजा के बेटे कामाख्या प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। 


सुबह AAP से इस्तीफा शाम को BJP से टिकट

बालाघाट जिले की लांजी सीट से भाजपा ने राजकुमार कर्राये को टिकट दिया है। राजकुमार ने गुरुवार सुबह आप पार्टी से इस्तीफा दिया था। शाम को उन्हें भाजपा की जारी हुई पहली 39 उम्मीदवारों कर सूची में जगह मिल गई। वे आप से पहले भाजपा में ही थे। दो बार से टिकट की मांग कर रहे थे। यानी एक तरह से उनकी घर वापसी हुई है।


Share:

SAGAR : घर बुलाकर युवक की हत्या: दोस्त हुआ घायल : अवेध सबंधो के चलते हुई वारदात

SAGAR : घर बुलाकर की युवक की हत्या: दोस्त हुआ घायल : अवेध सबंधो के चलते हुई वारदात



तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2023
सागर : सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हनौता पटकुई में एक खेत में बने मकान में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक को आरोपियों ने बात करने के बहाने सागर से गांव बुलाया था। वह तीन दोस्तों के साथ पहुंचा तो घर में घेरकर आरोपियों ने डंडों से पीटा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं वारदात में बंडा पुलिस ने एक महिला समेत 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। हत्या के पीछे का कारण आरोपियों के परिवार की महिला से मृतक के अवैध संबंध होना बताया जा रहा है।


  9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज 


            Asp संजीव उईके

एडिशनल एसपी डॉ. संजीव कुमार उईके ने बताया कि ग्राम हनौता पटकुई और छापरी के बीच खेतों में मकान हैं। जहां चरण सिंह दांगी परिवार के साथ रहता है। उसने बुधवार को राहुल सोनी उम्र 38 साल निवासी बाघराज वार्ड सागर को फोन करके बात करने के लिए घर बलाया था। जिस पर राहुल सोनी अपने तीन दोस्तों के साथ चरणसिंह के घर हनौता पटकुई पहुंचा। जहां आरोपियों ने 500 रुपए देकर राहुल के दो दोस्तों को शराब लेने के लिए भेज दिया। जिसके बाद राहुल सोनी और उसका दोस्त अभिषेक रैकवार घर में बैठे थे। पानी और चाय पी। कुछ ही देर बाद 9 आरोपियों ने राहुल और अभिषेक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों की जमकर पिटाई की। मारपीट में गंभीर चोटे लगने से राहुल सोनी की मौके पर मौत हो गई। वहीं अभिषेक मौके से जान बचाकर भाग आया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


अवेध सबंधो का मामला



मृतक के घायल दोस्त अभिषेक रैकवार ने बताया कि बुधवार रात राहुल सोनी के साथ हनौता पटकुई चरणसिंह के घर गया था। वहां हम बैठे थे। हमारे दो दोस्तों को आरोपियों ने शराब लेने के लिए भेज दिया। इसी दौरान 8 से 9 आरोपी घर के अंदर से आए और मारपीट करने लगे। उनके हाथों में डंडे और कुल्हाड़ी थी । चरण सिंह कह रहा था कि अमित इसको जिंदा नहीं छोड़ना है। 


उन्होंने हम दोनों को बहुत मारा। मैं जैसे-तैसे वहां से भाग गया। लेकिन उन्होंने राहुल को मार दिया। घायल अभिषेक ने बताया कि राहुल सोनी की चरणसिंह के घर की महिला से बात होती थी। वह रोज बात करते थे। जिसको लेकर उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते चरणसिंह ने फोन लगाकर राहुल को घर बुलाया था।





Share:

उमा भारती का बयान : दलबदलू होते है सौदागर, मोदी कब 75 साल के होंगे ये उनकी डेट ऑफ बर्थ नही जनता तय करेगी

 उमा भारती का बयान :  दलबदलू  होते है सौदागर, मोदी कब 75 साल के होंगे ये उनकी डेट ऑफ बर्थ नही जनता तय  करेगी

तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त,2023
भोपाल : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  उमाभारती ने दलबदलू नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा भारती एक तरफ दल बदलने वाले नेताओं को सौदागर कह रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफदारी करते हुए भी नजर आ रही हैं। उमा भारती का पीएम को लेकर कहा कि मोदी कब 75 साल के होंगे ये उनकी डेट ऑफ बर्थ तय नहीं करेगी'। जनमानस तय करेगा

बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की उम्र और अगले चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में 75 वर्ष का जो क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है, वह मोदी पर लागू नहीं किया जाना चाहिए. उमा भारती ने कहा कि मोदी कब 75 वर्ष के होंगे, यह उनकी डेट ऑफ बर्थ नहीं बल्कि देश की जनता की भावनाएं तय करेंगी. उमा भारती ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रिकार्ड जीत का दावा भी किया है. 

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुये कहा कि वे उन्हें लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. ये देश की जनता तय करेगी कि मोदी जी कब तक पीएम रहेंगे, उनकी डेट ऑफ बर्थ कुछ भी हो.



उमा भारती ने बुधवा को वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के मौके पर डिंडौरी स्थित उनके बलिदान स्थल पहुंची थी.वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के अवसर पर बलिदान स्थल बालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां उमा भारती ने वीरांगना के स्मारक समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.


दलबदलू है सौदागर ,'ज्योरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बगावत के लिए किया मजबूर

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने दलबदलू नेताओं को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो इस पार्टी से उस पार्टी में जाते रहते हैं, वो दरअसल नेता ही नहीं होते हैं, बल्कि सौदागर होते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने को लेकर पूछे सवाल पर उमा भारती ने उनका बचाव करते हुए इसका ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ दिया. उमा भारती ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बगावत करने पर मजबूर किया, ठीक वैसे ही उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया को भी बगावत के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया था. उन्होंने सिंधिया के बगावत को दलबदल से अलग विषय मानते हुए यह दलील दी कि चुनाव के समय जो नेता टिकट के लिए इस पार्टी से उस पार्टी में शामिल होते हैं, वह गलत है. 


कुसुम महदेले पर बचती नजर आई

पन्ना जिले से पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के विधानसभा उम्मीदवारी के सवाल पर उमा भारती कुछ भी कहने से बचते नजर आई.।



Share:

सागर जिले में 17 निरीक्षक /कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले

सागर जिले में 17 निरीक्षक /कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले


तीनबत्ती न्यूज :17 आगत ,2023
सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सागर जिले में 17 निरीक्षकों/कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 



देखे :सूची








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम ने गाया : ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों......▪️हमीदिया महाविद्यालय का बनेगा विशाल और भव्य भवन, नए संकाय खुलेंगे▪️मुख्यमंत्री ने अपने कालेज जीवन की यादें की ताजा

सीएम ने गाया :  ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों......
▪️हमीदिया महाविद्यालय का बनेगा विशाल और भव्य भवन, नए संकाय खुलेंगे

▪️मुख्यमंत्री ने अपने कालेज जीवन की यादें की ताजा


तीनबत्ती न्यूज :16 अगस्त ,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव 2023 में महाविद्यालय का अत्याधुनिक विशाल सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने और विदयार्थ‍ियों की आवश्यकता के अनुसार नए संकाय खोलने की घोषणा की। श्री चौहान ने कहा कि भवन निर्माण के स्थान के निर्धारण के बाद एप्रोच रोड और अन्य कार्य भी किए जाएंगे। पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों के सुझावों पर जरूरी कदम उठाएंगे और कलेक्टर भोपाल, उच्च शिक्षा विभाग और संबंधित विभागों से समन्वय कर इन कार्यों को पूरा कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत महोत्सव 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के समक्ष यह विकल्प होता है कि वह या तो सामान्य जीवन जिये या देश और समाज के लिए बेहतर कार्य कर महान बनने का प्रयास करे। औरों के लिए जीना उपयोगी जीवन है। जीता वही है जो देश और समाज के लिए जीता है। स्वामी विवेकानंद ने यही प्रेरणा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सीनियर होने के नाते अपने जूनियर्स को यही संदेश देना चाहता हूँ कि जीवन में कुछ बड़ा और बेहतर करने की सोचें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं इस महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया।

विद्यार्थी जीवन की यादों में खो गए मुख्यमंत्री

       सीएम की कालेज की पुरानी फोटो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कॉलेज में सभी प्रेम से मिलते हैं। आज इस महाविद्यालय के परिसर में आकर अनेक यादें ताजा हो रही हैं। ऐसा लगता है दौड़ कर जाएं और दोस्तों से गले लग जाएं। श्री चौहान ने बताया वे साइकिल से कॉलेज जाते थे। पहले सेफिया कॉलेज जाते थे बाद में हमीदिया। इस महाविद्यालय से अनेक हस्तियां निकली हैं, जिनमें भारत के राष्ट्रपति रहे डॉ. शंकर दयाल शर्मा भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. शर्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय से श्री बाबूलाल गौर, श्री कैलाश सारंग, श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, श्रीमती नजमा हेपतुल्ला, श्री के.एन. प्रधान, श्री ओ.एन. श्रीवास्तव, जस्टिस फैजानुद्दीन, श्री हसनात सिद्दीकी जैसी हस्तियां पढ़कर निकली


साथियों की फरमाइश पर सुनाया गाना


सुने : सीएम का गाना

मख्यमंत्री श्री चौहान ने संबोधन के प्रारंभ में गीत भी सुनाया "अहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों...। मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व विद्यार्थियों और साथियों की फरमाइश पर - "नदिया चले, चले रे धारा, तुझको चलना होगा..." गीत भी सुनाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें भेंट किया गया वर्ष 1978 का फोटो भी देखा और यादें ताजा कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री रमेश शर्मा "गुट्टू भैया" को भी याद किया। न्यू मार्केट में समता चौक और लिटिल कॉफी हाउस में मित्रों के साथ मिलने-जुलने और चर्चा के दौर चलते थे।

विवेकाननंद जी मेरे आदर्श

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा जीवन देश और समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए। विवेकानंद जी की ये पंक्तियां विद्यार्थियों को याद रखना चाहिए। स्वामी विवेकानंद के अमृत वचनों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य के लिए कोई कार्य असंभव नहीं। वह सब कार्य कर सकता है जो ठान लेता है।

साथियों को किया याद, कहा विद्यार्थियों का अनौपचारिक कार्यक्रम होगा




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय के साथियों का बार-बार स्मरण किया। इनमें छात्र संघ अध्यक्ष रहे श्री प्रेम ढींगरा, महाविद्यालय की जन-भागीदारी समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री देवेन्द्र रावत, श्री महेन्द्र सिंह बुंदेला, श्री छोटा बाबू राय, श्री सुरजीत सिंह चौहान और अनेक साथियों का उल्लेख शामिल है। इनमें से अनेक आज के महोत्सव में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाविद्यालय के पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों के साथ शीघ्र एक अनौपचारिक कार्यक्रम भी करेंगे। यह इस माह या फिर सितंबर में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अतिथि विद्वानों के संबंध में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।


पुस्तकालय भवन का लोकार्पण, कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय परिसर पहुँचते ही एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कैडेट्स की गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय की कंप्यूटर लैब का शुभारंभ, परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण और पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। पुस्तकालय भवन विश्व बैंक परियोजना में निर्मित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय परिसर में व्यायामशाला का भी निरीक्षण किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर नर्तक की भूमिका में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

पहले बैच के पहले विद्यार्थी देवी शरणजी का किया स्वागत



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कालेज के प्रथम बैच वर्ष 1946 के विद्यार्थी रहे, सेवानिवृत्त अधिकारी श्री देवी शरण सक्सेना जी का पुष्पहार से स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय के अमृत महोत्सव पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। प्राचार्य श्रीमती पुष्पलता चौकसे ने स्वागत उद्बोधन दिया। अमृत महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित, श्री तपन भौमिक, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर और अनेक पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे।

श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का निर्माण किया है। संस्था को ऐसे कुशल नेतृत्व को तैयार करने का श्रेय जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतन सुखाड़िया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का महाविद्यालय परिसर में लोकार्पण हुआ है। स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में भारत के ज्ञान केन्द्र होने और विश्व गुरु होने का प्रमाण प्रस्तुत किया था। शिक्षा पद्धति पर भावी पीढ़ी तैयार करने का दायित्व होता है। आज विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से अपनी सभ्यता, संस्कृति, अपने राष्ट्र और राष्ट्र की माटी से जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व विद्यार्थी रहे श्री भरत चतुर्वेदी ने कहा कि महाविद्यालय वर्ष 1964 से 1975 की अवधि में छात्र आंदोलनों के स्वर्ण युग का साक्षी है। श्री मनोहर पाठक, श्री दीपचंद यादव जैसे सक्रिय कार्यकर्ता इस महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे। महाविद्यालय को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय के भवन से परस्पर स्थानांतरित करने की मांग भी काफी पुरानी थी, जो मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही पूरी हो सकी।


Share:

SAGAR: जिला बीजेपी में फेरबदल: एक व्यक्ति एक पद की नीति के चलते वृंदावन अहिरवार और वैभव कुकरेले के स्थान पर नई नियुक्ति

SAGAR: जिला बीजेपी में फेरबदल: एक व्यक्ति एक पद  की नीति के चलते वृंदावन अहिरवार और वैभव कुकरेले के स्थान पर नई नियुक्ति

तीनबत्ती न्यूज :16 अगस्त ,2023
सागर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से पार्टी की एक व्यक्ति एक पद की अवधारणा का अनुशरण करते हुये सागर जिला भाजपा की कार्यकारिणी में बदलाव किया गया है। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने पार्टी हासिकमान के निर्देशों के तहत नई नियुक्ति की है। 




जारी सूची के अनुसार  जिला महामंत्री श्री वृन्दावन अहिरवार को नगर निगम सागर का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के कारण संगठनात्मक कार्यों में तीव्रता बनी रहे इस हेतु उनके स्थान पर श्री अमित कछवाहा को जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष श्री वैभवराज कुकरेले को नगर परिषद अध्यक्ष बंडा निर्वाचित होने पर उनके स्थान पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शाहगढ़ श्री दौलत यादव जी को जिला उपाध्यक्ष एवं श्री सचिन समैया  को जिला मंत्री बनाये जाने की घोषणा की की गई है। ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

Sagar: चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar: चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


सागर । चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी रूप सिंह लोधी को न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीष, सागर श्री षिवबालक साहू की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये भादवि की धारा-302 के तहत आजीवन कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन)/जिला अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में  सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की।


जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 23.04.2022 को सूचनाकर्ता तेजराम उर्फ सोमपाल द्वारा इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.04.2022 के रात करीब   8 बजे वह अपने पिता हल्लू उर्फ निर्भयसिंह और चाचा बड्डा लोधी के साथ घर से गांव के रमेश लोधी की नातिन की शादी में जा रहे थे, गांव के मंदिर के सामने उसके पिता वहां खड़े थान सिंह और परसराम सिंह से बातचीत करने लगे, वह और बड्डा चाचा भी पास ही खड़े थे, तभी अभियुक्त रूप सिंह अपनी मोटर साइकिल से आया और मोटर साइकिल खड़ी कर अभियुक्त रूप सिंह हाथ में चाकू लिये उसके पिता के पास आकर मकान की बात को लेकर चल रही पुरानी बुराई पर से मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा।


 उसके पिता ने गाली देने से मना किया,तो रूप सिंह ने हाथ में लिये चाकू से जान से मारने की नियत से उसके पिता को मारा, जो बांयी ओर सीने पर लगा, उसके पिता बेहोश होकर गिर गये और रूप सिंह वहां से भाग गया। फिर उन्होंने पिता को उठाया, तो उनके सीने से बहुत खून निकल रहा था, फिर मोटर साइकिल से इलाज के लिये सुरखी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जिला चिकित्सालय में उसके पिता को मृत होना बताया।


थाना सुरखी द्वारा देहाती नालिषी लेख कर  उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया, घटना स्थल का एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया,अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सुरखी द्वारा भा.दं.सं. की धारा-294, 302 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीष श्री षिवबालक साहू,  जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को  आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।

Share:

Archive