SAGAR: जिला बीजेपी में फेरबदल: एक व्यक्ति एक पद की नीति के चलते वृंदावन अहिरवार और वैभव कुकरेले के स्थान पर नई नियुक्ति
Sagar: चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास
MP: पटवारी और दलाल को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
MP: पटवारी और दलाल को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज : 16 अगस्त,2023
जबलपुर : लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने सिहोरा तहसील के मझगवां में पटवारी देवीदीन पटेल और उसके दलाल सहयोगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। फोती नामांतरण कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत पटवारी ने मांगी थी। पटवारी ने अपने काम के लिए एक सहयोगी को भी रखा हुआ था। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शारदा पटेल को जितेन्द्र पटेल से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. शारदा पटेल द्वारा उक्त रिश्वत की राशि पटवारी देवीदीन के कहने पर ही ले रहा था.
पूर्व मंत्री कुसुम महदेले बोली :बीजेपी में 75 साल का फार्मूला खत्म, टिकिट का भरोसा ,चुनाव लड़ूंगी
नामांतरण करने के एवज में मांगी 20 हजार की राशि
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम सिंगोद पनागर निवासी जितेन्द्र पिता हल्केराम पटेल उम्र 44 वर्ष पेशे से किसान है. जितेन्द्र की बहन सीमा की शादी ग्राम जुनवानी सिहोरा निवासी अरविंद पटेल के साथ हुई थी. 24 अप्रेल 2023 को अरविंद पटेल की करंट लगने से मौत हो गई. अरविंद की करीब 1.23 हेक्टेयर खेती की जमीन का फौती नामांतरण कराने के लिए सीमा ने 31 जुलाई को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन दिया. जैसे ही आवेदन हल्का पटवारी देवीदीन पटेल के पास पहुंचा तो उसने सीमा के भाई जितेन्द्र को बुलाकर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
SAGAR: कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की युवक ने
दोनों के बीच दस हजार रुपए में बात तय हो गई. इसके बाद जितेन्द्र ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से शिकायत की.आज जितेन्द्र पटैल मझगवां स्थित पटवारी कार्यालय पहुंचा. जहां पर जितेन्द्र ने पटवारी देवीदीन से मुलाकात कर दस हजार रुपए की रिश्वत दी, जिसपर पटवारी देवीदीन ने इशारा करते हुए अपने प्राइवेट कर्मचारी शारदा पटेल निवासी कचनारिया को रुपए देने के लिए कहा. जितेन्द्र ने जैसे ही शारदा पटेल को रिश्वत के दस हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, नरेश बेहरा, सब इंस्पेक्टर शिशिर पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।शारदा पटेल ने लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही कहा कि वह उक्त रिश्वत पटवारी देवीदीन पटेल के कहने पर ले रहा था.
SAGAR: कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की युवक ने
पूर्व मंत्री कुसुम महदेले बोली :बीजेपी में 75 साल का फार्मूला खत्म, टिकिट का भरोसा ,चुनाव लड़ूंगी
स्वतंत्रता दिवस : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने किया ध्वजारोहण▪️19अधिकारी/ कर्मचारी हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह :पूरे धूमधाम, हर्षोल्लास से मना :मंत्री गोपाल भार्गव ने किया झंडावंदन
तीनबत्ती न्यूज : 15अगस्त ,2023
सागर। सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन और लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट कृष्ण वीर सिंह ठाकुर को सम्मानित भी किया। उन्होंने शाल, श्रीफल और पुष्पहार से सेनानियों का सम्मानित किया। कार्यक्रम में शासकीय उ.मा.वि. वात्सलय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, आर्य कन्या उ.मा.वि. सागर, सीएम राइज उ.मा.वि. सागर एवं लिटिल स्टार मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षित सांस्कतियां प्रस्तुतियां दी गई। जबकि खेल युवा कल्याण विभाग की खिलाड़ियों द्वारा मलखम के अदभुत प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जेएनपीए, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण बल मकरोनिया, होम गार्ड सागर, जिला पुलिस बल महिला सागर, 11 एमपी बटालियन एनसीसी बालक, 7 एमपी बटालियन बालिका, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री भार्गव ने उत्कष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं एवं मार्च पास्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन,नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, सुधीर यादव ,सागर संभाग के कमिश्नर श्री वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, भव्या त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन एवं रचना तिवारी ने किया।
परांग शुक्ला हुए सम्मानित
युवा श्री अक्षत चौकसे को टूरिज्म एवं समाज में उत्कर्ष कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री गोपाल भार्गव , सांसद राजबहादुर सिंह , विधायक शैलेंद्र जैन एवं ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया
सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर संभाग के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कमिश्नर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री पवन जैन, उपायुक्त राजस्व श्री श्यामेंद्र जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री अनिल द्विवेदी और संभागायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों - कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। श्री आर्य ने सागर जिले के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद अधिकारियों- कर्मचारियों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव और अन्य अतिथियों ने शासकीय हाई स्कूल मकरोनिया एकीकृत शाला में छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। छात्राओं ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र का उच्चारण करते हुए विशेष मध्यान भोजन किया । लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की।
मध्यान्ह भोजन में विधायक श्री प्रदीप लारिया मकरोनिया नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार, डॉ अनिल तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डॉ आशुतोष गोस्वामी, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्री अरविंद जैन, श्री अभय श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुई।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री गोपाल भार्गव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और
लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान किया
स्वतंत्रता दिवस समारोह पी टी सी मैदान में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन और लोकतंत्र सेनानियों एडवोकेट कृष्ण वीर सिंह ठाकुर सहित अन्य को सम्मानित किया। समारोह में उन्होंने शाल, श्रीफल और पुष्पहार से सेनानियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, श्री वृंदावन अहिरवार, कमिश्नर श्री वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।