SAGAR : बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर ने सभी को बाहर निकाला: केंद्रीय विद्यालय के थे बच्चेदेखे :वीडियो

SAGAR : बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर ने सभी को बाहर निकाला: केंद्रीय विद्यालय के थे बच्चे

देखे :वीडियो


तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त ,2023
सागर। सागर जिले के कैंट थाना इलाके में उस समय मासूम बच्चों की जान हलक में आ गई, जब एक स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई। वैन में बैठे हुए छोटे-छोटे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि घटना कैंट थाना अंतर्गत कोबरा कैंटीन के पास की है। इसके वीडियो भी सामने आए है । केंद्रीय विद्यालय के बच्चो को वेन स्कूल से घर ले जा रही थी। 

             देखे :वीडियो



मिली जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को  स्कूल वैन कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को स्कूल से उन्हें घर छोड़ने जा रही थी। लेकिन रास्ते में अचानक वैन से धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। बच्चों को सुरक्षित निकालने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 


देखते ही देखते उसमें आग और भड़क गई। जिससे इलाके में हड़कंप की मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। वैन को सीएनजी से चलाया जा रहा था। गनीमत रही कि सिलेंडर में आग नहीं लगी, वरना बड़ी घटना भी घट सकती थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना की शिकायत नहीं मिली है।
Share:

सीएम राइज स्कूल के तीन शिक्षको की मौत :बाइक से लौट रहे शिक्षको को कार ने कुचला

सीएम राइज स्कूल  के तीन शिक्षको की मौत :बाइक से लौट रहे शिक्षको को कार ने कुचला

तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त ,2023
मुरैना। मध्यप्रदेश के  मुरैना जिले की पोरसा तहसील के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओरेठी गांव के पास बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में सीएम राइज स्कूल से घर के लिए लौट रहे बाइक पर सवार तीन शिक्षकों को एक कार ने कुचल डाला। घटना में दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल शिक्षक को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसका चालक फरार बताया गया है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने ▪️सीएम शिवराज सिंह 10 अगस्त को आयेंगे सागर

मृतकों में दो अतिथि शिक्षक

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नगरा थाना क्षेत्र के रजोधा गांव में स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक शिवकुमार तोमर जनकपुर रजोधा, कृष्ण बिहारी चौबे निवासी कोंथर कलां और शिक्षक दीनदयाल त्यागी निवासी धौलपुर राजस्थान बुधवार की शाम स्कूल बंद होने के बाद एक मोटर साइकिल पर सवार होकर पोरसा के लिए निकले थे। 


जैसे ही उनकी बाइक ओरेठी गांव के पास पहुंची तो तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 93 AK 9292 के चालक ने बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक दीनदयाल त्यागी और अतिथि शिक्षक कृष्ण बिहारी चौबे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अतिथि शिक्षक शिव कुमार तोमर गंभीर घायल को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।


घटना देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोरसा अस्पताल भेजा है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज किया है

Share:

रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष की यात्रा पर समाजसेवा से जुड़े आयोजन संपन्न

रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष की यात्रा पर  समाजसेवा से जुड़े आयोजन संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2023
सागर। रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष रोट ऋतु ग्रोवर की रोटरी क्लब सागर मे आधिकारिक यात्रा पर  पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोट नरेशजी जैन की पुण्य स्मृति में विभिन्न समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षरोपण के कार्य किये गए । 
वृक्षारोपण श्रीमंत भवन में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के पौधों एवम औषिधि के पौधों का रोपण किया किया गया । उसके बाद भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट अस्पताल मे क्लब द्वारा प्रदत्त डयलसिस मशीनों का अवलोकन किया गया। विगत वर्ष मे 2050 मरीजों को डायलसिस सुविधा का लाभ लिया गया जो की एक गर्व का विषय है। शहर एवं आसपास के लोगों तक इस इस सुविधा का लाभ पहुंचे इस दिशा मे सार्थक प्रयास क्लब द्वारा किये जायेंगे।

इस अवसर पर ब्लड डोनेशन एम्बुलेंस की जरुरत ट्रस्ट द्वारा क्लब पदाधिकारियों के समक्ष रखी गईं। जिस पर लगभग 25 लाख का व्यय संभावित है,। मण्डलाध्यक्ष द्वारा अंतराष्ट्रीय की सहायता से उपलब्ध करने हेतु अस्वस्त किया गया। क्लब पदाधिकारियों ने तिली अस्पताल मे बच्चों के वार्ड मे वस्त्र, खिलोने एवं बर्तन प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों के वार्ड की प्रमुख डॉ मोनिका ने समाज सेवियों से आवाहन किया की कमजोर बच्चों के स्वास्थ लाभ एवं बेहतर देखभाल मे सहयोग का सदैव स्वागत है।रोटरी क्लब द्वारा वर्ष 2004 से संचालित आहार केंद्र जिस मे 10 रुपये मे स्वस्थ वर्धक भोजन प्रदान किया जाता है। रोट नरेशजी की पुण्यस्मृति मे अतिथि द्वाय नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं रोट ऋतु ग्रोवर द्वारा निरीक्षण किया गया, नगर विधायक ने इस अनुकरणीय प्रकल्प की प्रशंसा करते हुये यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आपने आहार केंद्र मे कार्यरत मातृशक्ति को कोरोना काल मे प्रदान की गईं सेवाओं के लिए नगद राशि एवं श्री फल द्वारा सम्मानित किया। विधायक शैलेंद्र जैन ने आहार केंद्र संचालक श्री कमल को सम्मानित किया, 10 रूपये  मे स्वच्छ भोजन, भरपूर मात्रा मे प्रदान करना अनुकरणीय एवं पीड़ित मानवता की सेवा का एक सुनहरा अवसर है।

एक  कार्यक्रम मे मण्डलाध्यक्ष  द्वारा क्लब प्रकल्पों विश्लेषण किया गया एवं क्लब द्वारा मण्डलाध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर  पुलिस लाइन स्थित मिडिल स्कूल हेतु पंखे प्रदान किये गये। श्रीमति ऋतु ग्रोवर ने क्लब सदस्यों को समाज सेवा मे समय देने हेतु प्रोत्साहित करते हुये आवाहन किया की राष्ट्र को आज समाज सेवी संस्थाओ एवं व्यक्तियों की अवश्यकता   है, क्यों ना हम देशप्रेम एवं राष्ट्रीयता के लिए मिल कर कार्य करें, युवाओं मे समाज सेवा की भावनाये प्रश्नपूठित करें जिससे एक बेहतर भारत का निर्माण हो सके, धन्यवाद ज्ञापन रोट सुचिता अग्रवाल ने दिया, संचालन रोट राम पाठक ने किया।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे रोटरी सदस्य, पत्रकार बंधुओ, श्रीमंत परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। क्लब द्वारा अप्रैल माह मे एक अंतरनगरीय सभा का आयोजन किया जावेगा।  इस की घोषणा मण्डलाध्यक्ष रोट ऋतु ग्रोवर द्वारा की गईं।कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के सदस्य रोटरी अध्यक्ष प्रिंस नरेश जैन सचिव रो अर्पित किशोर अग्रवाल , रो राम कुमार पाठक , रो अरुण सराफ, रो नेवी जैन, रो ऋतु राज जैन ,रो अनिल नेनधरा, रो सुबोध जैन ,रो  विनीत ताले वाले,रोः देवेश गर्ग रोः विनु राणा  रोः अशोक जैन वीर रोः दिवाकर सिग राजपूत रोः यंशवत ठाकुर रोः इं संजीव चौरसिया रो इं राजीव चौरसिया रोः इं राजेश शार्मा रोः आशीष सीग  रो सुरेन्द्र पंचरत्न ,रो अभिनय जैन रो वर्धमान मलैया , रो सिध्दार्थ समैया, रो सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, रो विपिन जैन, रोः सुमन जैन रोः अकिता मुनोट रोः नताषा जैन एंव एनी रुही जैन अध्यक्ष इनरव्हील आदि शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: जीतेंगे बूथ और जीतेंगी भाजपा के संकल्प के साथ नीचे तक जाएँ कार्यकर्ता : हितानंद

SAGAR: जीतेंगे बूथ और जीतेंगी भाजपा के संकल्प के साथ नीचे तक जाएँ कार्यकर्ता : हितानंद

तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त 2023
सागर। भारत में सांस्कृतिक अभ्युदय   का दौर चल रहा है 2014 से भारत के आध्यात्मिक जगत में सांस्कृतिक उत्थान के नए युग की शुरुवात हुई हैं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण,के साथ काशी,सोमनाथ,केदारनाथ का पुनरूदार हुआ इसी क्रम में सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप सागर में संत शिरोमणी रविदास मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा हम सभी सौभाग्य साली है इस ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के हम सभी साक्षी बनेंगे  : यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने भाजपा कार्यालय में बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। 
 
बैठक में प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया जी, श्री श्याम सुंदर शर्मा जी, जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े जी,श्री प्रभुदयाल पटैल, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी श्री प्रदीप लारिया श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर सागर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जाहर सिंह श्री शशि कैथोरिया श्री सुधीर यादव डॉ. विनोद पंथी जी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन श्री भानू राणा श्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी जी,रमू राय जी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर मंचासीन रहे।


बैठक को संबोधित करते हुए श्री हितानंद शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार विशेष का दल नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता आधारित दल है,क्योकिं हमारे यहाँ कार्यकर्ता ही संगठन की जान और पहचान होती है। कार्यकर्ता के परिश्रम के बल पर हमें चुनावों में विजयी मिलती हैं। जिस तरह जीत के लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण होती हैं, ठीक उसी तरह एक एक बूथ भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा हर बूथ मजबूत हो इसके लिए हमें मिलकर पार्टी के कामों को नीचे तक ठीक ढंग से क्रियान्वयन करना है। कार्यकर्ता जीतेंगे बूथ-जीतेंगी भाजपा के संकल्प के साथ नीचे जाएँ और पार्टी के विजय अभियान में जुटें। 


सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों और योजनाओं का करें प्रचार

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि हम चुनावी मोड में है इस दृष्टि से हमारी तैयारी भी मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास सरकार की उपलब्धियों का भंडार है। हर घर सरकार की योजना से लाभान्वित हो रहा है। हितग्राहियों से संपर्क और संवाद करें। साथ ही समाज के प्रबुद्धवर्ग और की वोटर्स से भी संपर्क करें। उन्होंने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश की स्थिति क्या थी और आज मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है। सरकार-सरकार के फर्क को जनता को बताएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का अधिक से अधिक प्रचार करने की बात कही।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  कहा की कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराते हुये कहा कि हम सभी सागर वासियो के लिये गर्व एवं गौरव का विषय है कि हमारे शहर में संत रविदास जी का मंदिर बन रहा है और उसके भूमि पूजन के लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आ रहे है।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा के स्वरूप हम सभी बहुत भाग्यशाली है कि हम अपने सामने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देख रहे है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कैदारनाथ कॉरीडोर, काशीविश्वनाथ कॉरीडोर एवं महाकाल लोक जैसे कई धार्मिक मंदिरों को एक नया और भव्य स्वरूप देने का कार्य किया। इसी तारतम्य में 12 अगस्त को संत रविदास जी के विश्व में सबसे बड़े मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाना है। जिसके लिये करीब 3 हजार से अधिक बसों की व्यवस्था की गयी है। 


सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर की पवित्र भूमि पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हो रहा है जिसके निमित्त बने है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ंिसंह चौहान जी जिन्होंने सागर की धरती पर 100 करोड़ की राशि से संत रविदास जी का दिव्य मंदिर बनाने की घोषण की जिसे देखने के लिये देश ही नहीं वरन विदेश से भी सभी मंदिर को देखने के लिये आयेंगे। 

प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिस तरह आधारभूत विकास के रूप में सड़के निर्माण, शैक्षणिक संस्थाओं की प्रगति, मेडीकल कॉलेजो का निर्माण, देश की सुरक्षा आदि विकास कार्यो से देश को एक नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाया है, उसी श्रृंखला में मोदी जी की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं बहुआयामी विकास की सोच ने देश के मंदिरों को भव्य स्वरूप प्रदान किया जिसमें सागर में बनने वाला संत रविदास जी का मंदिर देश में एक नई इबारत लिखेगा,  साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी वर्ग, सभी समाज के लोग सुविधाओं के साथ पहुंचे उनके भोजन पानी आदि की व्यवस्था ठीक रहे इस सबके लिये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, बूथ समिति, मंडल समिति से लेकर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लगना होगा। 
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने व्यक्त किया। बैठक में पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

मेयर के निवास पर हुआ हितानन्द की और प्रभारी मंत्री का स्वागत

गोपालगंज स्थित महापौर निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  नने अंग्ठन महामंत्री हितानंद शर्मा , मंत्री  अरविंद भदौरिया  से सौजन्य भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं शहर विकास के विषयों पर चर्चा की। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, श्री श्याम सुंदर शर्मा , श्री जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष  नवीन भट्ट, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, पार्षद श्रीमती संगीता जैन, पार्षद श्री सूरज घोषी, श्री सुधीर यादव, श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

खुरई व मालथौन की स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रभारी नियुक्त किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

खुरई व मालथौन की स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रभारी नियुक्त किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने



सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने, मरीजों को सुविधाजनक माहौल देने व केन्द्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के नजरिए से  खुरई विधायक व प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विकासखण्ड खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रभारी नियुक्त किए हैं।

     उक्त प्रभारियों में सिविल अस्पताल खुरई में संजय समैया ‘बाबा’ खुरई, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई (पीएम आवास) में अजित राय, खुरई, सिविल डिस्पेंसरी क्रमांक 01 (अम्बेडकर वार्ड) में निर्मल अहिरवार, सिविल डिस्पेंसरी क्रमांक 02 (पुरानी जनपद में) में शैलेन्द्र नैक्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोदियानौनागिर में परमानंद साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीलोन में कैलाश आठिया भीलोन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढौलाजागीर में संदीप अवस्थी, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र सिलौधा में हेमन्त सिंह राजपूत, उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्तला में राकेश राय, उप स्वास्थ्य केन्द्र धांगर में जितेन्द्र विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कौरासा में हरि परिहार, उप स्वास्थ्य केन्द्र खजराहरचंद में काशीराम ठाकुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कठैली में मनोज कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तोडाकाछी में रामबाबू विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चौकापठारी में रविन्द्र चौबे, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंगपुर में चिमनसिंह राजपूत, उप स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा में राजकुमार कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र वनहट में रतनसिंह लोधी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुमरोल में शिवराज कुशवाहा को प्रभारी बनाया गया है।


मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विकासखण्ड मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उसके अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी प्रभारी नियुक्त किए हैं जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (विकासखण्ड स्तरीय) मालथौन में बादाम सिंह सिसोदिया, मालथौन, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र बरोदियाकलां में श्यामसुन्दर सोनी, बरोदियाकलां, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र रोडा में हजारीलाल साहू, रोडा, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र रजवांस में संदीप वैद्य, रजवांस, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र बांदरी में निजामसिंह लोधी, उप स्वास्थ्य केन्द्र अटाकर्नेलगढ में जनकसिंह चौहान, अटाकर्नेलगढ, उप स्वास्थ्य केन्द्र डबडेरा में दौलत हजारी कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र अण्डेला में राजाराम गोविन्द कुशवाहा, अण्डेला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खिरियाकलां में सुखपाल सिंह बम्होरीलाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र पातीखेडा में सुरेन्द्र सिंह राजपूत, पातीखेडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिठौरिया में रोशन विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरोदियाचन्द्रापुर में छोटेलाल विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सेवन में रामनरेश यादव सेवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र पहरगुवां में राहुल अहिरवार, उप स्वास्थ्य केन्द्र विदवासन में हरिनारायण यादव, उप स्वास्थ्य केन्द्र अटाटीला में प्रकाश रजक, उप स्वास्थ्य केन्द्र बीकोरकलां में मोहित रमेश राय, बीकोरकला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खटौरा में राजेश दीपचंद जैन, उप स्वास्थ्य केन्द्र रेडोनमालगुजारी में सौरभ विल्थरे, उप स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रापुर में प्रहलाद कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सागौनी में हरपाल सिंह लोधी, उप स्वास्थ्य केन्द्र तिगराखुर्द में भीकम यादव, उप स्वास्थ्य केन्द्र ललोई में दिनेश सिंह ठाकुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र उजनेट में श्री संजय यादव, उप स्वास्थ्य केन्द्र मडावनपायक में रामू शिवदीन कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र हिरनछिपा रामस्वरूप में लटोरे कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र परसोन में भगवान सिंह लोधी को प्रभारी बनाया गया है।

     इन प्रभारियों को मंत्री कार्यालय सागर में स्थापित कॉल सेंटर नंबर 8929700285 पर इन स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रही गतिविधियों एवं जरूरतों के संबंध में लगातार भ्रमण कर जानकारी उपलब्ध करानी है। ज्ञातव्य है कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह निरंतर हर क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्तियां कर रहे हैं। विगत दिनों उन्होंने मंडी समितियों, जनपद और वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए थे।



Share:

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने ▪️सीएम शिवराज सिंह 10 अगस्त को आयेंगे सागर

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने 

▪️सीएम शिवराज सिंह 10 अगस्त को आयेंगे सागर




तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त ,2023
सागर . 
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 12 अगस्त के सागर आगमन और संत रविदास मंदिर निर्माण एवं कला संग्रहालय के भूमिपूजन तथा समरसता यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही मीडिया से चर्चा की। 
प्रभारी मंत्री ने कहा कि संत रविदास के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। मंदिर का निर्माण 100 करोड़ की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रीगण, सांसद, विधायक शामिल होंगे। कल 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  सागर आयेंगे और तैयारिया का जायजा लेंगे।


समीक्षा बैठक 

समीक्षा बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक सर्वश्री प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, देवेन्द्र सिंह, भानुराणा, प्रभुदयाल पटैल, श्रीमती लता वानखेडे़, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कंबीरपंथी, सुधीर यादव, नरेन्द्र अहिरवार, अशोक अहिरवार, संभागायुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा, विनय द्विवेदी, समस्त एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे

प्रभारी मंत्री डा. भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्यक्रम में लगभग 1000 करोड़ रू. की लागत के 47 कि.मी. के मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया पैकेज -1 फोरलेन तथा हिनौतिया-मेलुआ पैकेज-2 टू लेन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। इससे मध्य भारत में बेहतर संपर्क के साथ-साथ पर्यटक हमारी विश्व धरोहर सांची के बौध्द स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चटटानों पर बनाए गए गुफा मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। प्रधानमंत्री ढ़ाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।

 प्रभारी मंत्री डा. भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गो के लोगों की भागीदारी होगी। इसलिए आने जाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रहे। कार्यक्रम स्थल पर पार्किग, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, आदि सभी उचित तरीके से प्रबंध किये जाए। बसों के आने जाने के दौरान कहीं पर भी जाम की स्थिति न बनें। आयोजन स्थल पर पेयजल आदि की अच्छी व्यवस्था रहें। कार्यक्रम में आने वाले लोगों की किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।


 बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से निकली सामाजिक समरसता यात्राओं के सागर आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न 5 रूट की समरसता यात्राएं 9, 10 और 11 अगस्त को सागर पहुंच रही हैं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि समरसता यात्रा के अतिथियों, यात्रियों के जिले में ठहरने उनके आवास, भोजन, चाय, नाश्ता के उचित प्रबंध किये जाये।  

पूर्व डकैत मलखान सिंह और सागर के पूर्व DEO कांग्रेस में शामिल

प्रधानमंत्री सागर में आगमन के लिए
तीन मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामित

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अगस्त को खजुराहो और सागर आएंगे। राज्य शासन ने तीन मंत्रीगण  को संबंधित स्थानों के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को खजुराहो एयरपोर्ट, वन मंत्री श्री विजय शाह को  बड़तूमा, सागर में भूमि पूजन स्थल और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को ढाना सागर सभा स्थल के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया हैं।
Share:

पटवारी और कंप्यूटर आपरेटर को 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

पटवारी और कंप्यूटर आपरेटर को 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त ,2023
पन्ना :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले की रैपुरा तहसील के सदर पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने तीन अलग अलग गरीब हितग्राहियों से 8 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब 24 हजार की रिश्वत बीपीएल कार्ड बनवाने के एवज में मांगी थी। जिसमें 2 हजार रुपए हितग्राहियों की ओर से पहले ही दे दिए थे और 18 हजार की रकम की रिश्वत बुधवार को देते हुए पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार करवाया गया है।


दरअसल एडवोकेट उमेश कुमार प्रजापति पिता किशन लाल प्रजापति (32) निवासी रैपुरा प्रजापति मोहल्ला वार्ड नंबर 19 की ओर से सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि तहसील रैपुरा के सदर पटवारी राम अवतार वर्मा व भागीरथ सेन कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा गनेश लोधी, चेतराम लोधी, रायचंद लोधी की ओर से तहसील रैपुरा में बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें पटवारी अपनी रिपोर्ट लगाने व कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों से 8 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 24 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे है, लेकिन अंततः सौदा 20 हजार में तय हुआ था।


 हितग्राहियों की ओर से 2 हजार रुपए पहले पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को दे दिए गए थे। वहीं 18 हजार रुपए मांग और की जा रही है। जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने फरियादी एडवोकेट की शिकायत के आधार पर रैपुरा पहुंच कर पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को ट्रेप किया।
ट्रेप की कार्रवाई प्रभारी बीएम द्विवेदी की ओर से की गई। जिसमे डीएसपी मंजू सिंह, प्र.आर. सफीक खान, आर. नीलेश पाण्डेय, आर. संजीव अग्निहोत्री, आर. आशुतोष व्यास, आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर मौजूद रहे।


Share:

BJP विधायक जजपाल सिंह जज्जी को मिली हाई कोर्ट से राहत, विधायकी से हटने का खतरा टला

BJP विधायक जजपाल सिंह जज्जी को मिली हाई कोर्ट से राहत, विधायकी से हटने का खतरा टला

तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त ,2023
ग्वालियर । अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह भज्जी को हाई कोर्ट की डबल बैंच ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने जज्जी के आवेदन को सही माना है। जबकि सिंगल बैंच ने भी उनके जाति प्रमाण पत्र के गलत होने को सही ठहराया था। इसके बाद विधायक ने हाई कोर्ट की डबल बैंच में अपील की थी.


बीजेपी नेता ने लगाई थी याचिका

उल्लेखनीय है कि अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर भाजपा नेता लड्डूराम कोरी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोई की सिंगल बैंच ने मामले की सुनवाई की और जजपाल सिंह जज्जी के खिलाफ दी गई याचिका काे सही माना और जजपाल सिंह जज्जी के खिलाफ निर्णय दे दिया। इसके बाद विधायक हाई कोर्ट की डबल बैंच में चले गए और याचिका लगाई। डबल बैंच ने मामले की सुनवाई की और सिंगल बैंच के आदेश के खिलाफ अपना निर्णय दिया और विधायक को राहत मिल गई।


हाई कोर्ट के फैसले के बाद विधायकी पर मंडरा रहा खतरा टला  

उल्लेखनीय है कि विधायक जज्जी सिंगल बेंच केस के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में चले गए थे तभी से सिंगल बेंच के आदेश पर स्थित था ।अब इस मामले में फैसला आ गया है। इसके बाद विधायक जज्जी को बड़ी राहत मिली है। इस फैसले से ना केवल उनकी विधायकी पर मंडरा रहा खतरा टल गया है बल्कि उनके जाति प्रमाण पत्र पर उठ रहे सवालों पर भी कोर्ट के फैसले के बाद विराम लग गया है।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive