रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष की यात्रा पर समाजसेवा से जुड़े आयोजन संपन्न
तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2023
सागर। रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष रोट ऋतु ग्रोवर की रोटरी क्लब सागर मे आधिकारिक यात्रा पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोट नरेशजी जैन की पुण्य स्मृति में विभिन्न समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षरोपण के कार्य किये गए ।
वृक्षारोपण श्रीमंत भवन में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के पौधों एवम औषिधि के पौधों का रोपण किया किया गया । उसके बाद भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट अस्पताल मे क्लब द्वारा प्रदत्त डयलसिस मशीनों का अवलोकन किया गया। विगत वर्ष मे 2050 मरीजों को डायलसिस सुविधा का लाभ लिया गया जो की एक गर्व का विषय है। शहर एवं आसपास के लोगों तक इस इस सुविधा का लाभ पहुंचे इस दिशा मे सार्थक प्रयास क्लब द्वारा किये जायेंगे।
इस अवसर पर ब्लड डोनेशन एम्बुलेंस की जरुरत ट्रस्ट द्वारा क्लब पदाधिकारियों के समक्ष रखी गईं। जिस पर लगभग 25 लाख का व्यय संभावित है,। मण्डलाध्यक्ष द्वारा अंतराष्ट्रीय की सहायता से उपलब्ध करने हेतु अस्वस्त किया गया। क्लब पदाधिकारियों ने तिली अस्पताल मे बच्चों के वार्ड मे वस्त्र, खिलोने एवं बर्तन प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों के वार्ड की प्रमुख डॉ मोनिका ने समाज सेवियों से आवाहन किया की कमजोर बच्चों के स्वास्थ लाभ एवं बेहतर देखभाल मे सहयोग का सदैव स्वागत है।रोटरी क्लब द्वारा वर्ष 2004 से संचालित आहार केंद्र जिस मे 10 रुपये मे स्वस्थ वर्धक भोजन प्रदान किया जाता है। रोट नरेशजी की पुण्यस्मृति मे अतिथि द्वाय नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं रोट ऋतु ग्रोवर द्वारा निरीक्षण किया गया, नगर विधायक ने इस अनुकरणीय प्रकल्प की प्रशंसा करते हुये यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आपने आहार केंद्र मे कार्यरत मातृशक्ति को कोरोना काल मे प्रदान की गईं सेवाओं के लिए नगद राशि एवं श्री फल द्वारा सम्मानित किया। विधायक शैलेंद्र जैन ने आहार केंद्र संचालक श्री कमल को सम्मानित किया, 10 रूपये मे स्वच्छ भोजन, भरपूर मात्रा मे प्रदान करना अनुकरणीय एवं पीड़ित मानवता की सेवा का एक सुनहरा अवसर है।
एक कार्यक्रम मे मण्डलाध्यक्ष द्वारा क्लब प्रकल्पों विश्लेषण किया गया एवं क्लब द्वारा मण्डलाध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित मिडिल स्कूल हेतु पंखे प्रदान किये गये। श्रीमति ऋतु ग्रोवर ने क्लब सदस्यों को समाज सेवा मे समय देने हेतु प्रोत्साहित करते हुये आवाहन किया की राष्ट्र को आज समाज सेवी संस्थाओ एवं व्यक्तियों की अवश्यकता है, क्यों ना हम देशप्रेम एवं राष्ट्रीयता के लिए मिल कर कार्य करें, युवाओं मे समाज सेवा की भावनाये प्रश्नपूठित करें जिससे एक बेहतर भारत का निर्माण हो सके, धन्यवाद ज्ञापन रोट सुचिता अग्रवाल ने दिया, संचालन रोट राम पाठक ने किया।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे रोटरी सदस्य, पत्रकार बंधुओ, श्रीमंत परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। क्लब द्वारा अप्रैल माह मे एक अंतरनगरीय सभा का आयोजन किया जावेगा। इस की घोषणा मण्डलाध्यक्ष रोट ऋतु ग्रोवर द्वारा की गईं।कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के सदस्य रोटरी अध्यक्ष प्रिंस नरेश जैन सचिव रो अर्पित किशोर अग्रवाल , रो राम कुमार पाठक , रो अरुण सराफ, रो नेवी जैन, रो ऋतु राज जैन ,रो अनिल नेनधरा, रो सुबोध जैन ,रो विनीत ताले वाले,रोः देवेश गर्ग रोः विनु राणा रोः अशोक जैन वीर रोः दिवाकर सिग राजपूत रोः यंशवत ठाकुर रोः इं संजीव चौरसिया रो इं राजीव चौरसिया रोः इं राजेश शार्मा रोः आशीष सीग रो सुरेन्द्र पंचरत्न ,रो अभिनय जैन रो वर्धमान मलैया , रो सिध्दार्थ समैया, रो सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, रो विपिन जैन, रोः सुमन जैन रोः अकिता मुनोट रोः नताषा जैन एंव एनी रुही जैन अध्यक्ष इनरव्हील आदि शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।