कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त की सागर में सभा होंगी
▪️राष्ट्रीय सचिव एवं सभा प्रभारीने ली बैठक
तीनबत्ती न्यूज : 8 अगस्त ,2023
सागर. कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की 22 अगस्त को प्रस्तावित सागर में विशाल आमसभा की तैयारियो को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी मध्यप्रदेश सी पी मित्तल तथा प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त आम सभा प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की मुख्य आतिथ्य में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से आमसभा को सफल बनाने हेतु आज बैठक का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार एवं राजकुमार पचौरी ने की. विधायक तरवर सिँह,सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी, लोकमन कुशवाहा एवं मनीष यादव की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सचिव सी पी मित्तल ने कहा कांग्रेस प्रदेश में दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी।खरगे जी देश के बड़े नेता है, यह बुंदेलखंड का गौरव है की उन्होंने सभा की स्वीकृति सागर में दी.सभी को मिलकर आम सभा को सफल बनाना है।
सभा प्रभारी और विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ में गजब की जीवटता है। बुरा दौर निकल गया है,अब अच्छा समय आ रहा है। मक्कारो को सबक सिखाने का समय आ ही गया है।हम संघर्ष में कमलनाथ जी के साथ हैं। भाजपा कि नींद उड़ गई हैं,उन्हें मालूम है कि भाजपा सरकार जा रही है। जो राहुल गाँधी को पप्पू कहते थे उन्हें भी महसूस हों रहा है कि वे उनके पप्पा बन गए है। पर अब हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा कि सभा को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुटता से मेहनत करना होंगी।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हमें कमल नाथ जी को को मुख्यमंत्री बनाना है,यह सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कि प्रदेश में पहली सभा है। जिलाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि सभा को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है,सभी अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस की सभा को सफल बनाना है।मंदिर बनाना ट्रस्ट का काम है, सरकार का नहीं। भाजपा इक्कीसवी सदी में आगे बढ़ने की जगह,भक्ति काल में पहुंचाने का काम कर रही है।
बैठक में दिए सुझाव
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गण जीवन पटेल,मुकुल पुरोहित, शारदा खटीक, देवेंद्र खटीक पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया, रेखा चौधरी, जगदीश यादव, पं संतोष पाण्डेय, पं त्रिलोकीनाथ कटारे,अशोक श्रीवास्तव
रमाकांत यादव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सह प्रभारी भोपाल सुरेंद्र चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी,कमलेश साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, भाराछासं अध्यक्ष अक्षत कोठारी, अवधेश तोमर,संगठन मंत्री गण चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, इन्दर यादव,जितेंद्र रोहन,रक्षा राजपूत, जय रैकवार,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वय मेहजवीन अली, निर्मला सप्रे,ओमप्रकाश केथोरिया, राजकुमार घनोरा,प्रहलाद पटेल, इंद्रभूषण तिवारी, विनोद पोरिया, पप्पू यादव, अशोक कुशवाहा,ज्योति पटेल, सौरभ हजारी,हीरालाल चौधरी, राजाराम अहिरवार,मजीद भाई,योगराज कोरी,आनंद तोमर,डॉ अशोक दीवान, नंदकिशोर भारती फ़िरदौस कुरैशी आदि ने सभा को सफल बनाने हेतु अपने वक्तव्य में सुझाव दिये।
ये रहे मोजूद
वैठक में पार्षद ऋचा सिंह,सुल्तान कुरैशी,गब्बर पठान,दीनदयाल तिवारी,प्रदीप गुप्ता डॉ दिनेश पटेरिया, चमन अंसारी,पवन पटेल, अमोलसिंह राजपूत सीमा चौधरी,कल्लू पटेल, अरविन्द मछनदर, रामगोपाल खटीक, उमर खान, दामोदर कोरी,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान,विवेक मिश्रा, गजेंद्र लोधी, मनोज पवार,सौरभ खटीक, मुकेश खटीक,साजिद राइन विक्रम सिंह, राजू बख्शी जाहिद ठेकेदार, मानसिंह, दीपक जैन गोवर्धन रैकवार सहित ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गण, पदाधिकारी सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर अनेक लोगो ने रमाकांत यादव के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिनमे प्रमुख रूप से बाबू मछन्दर, राहुल मछनदर, अतुल, गुड्डा बोहत, अरविन्द बाल्मीक, सोनू अहिरवार, सौरभ बाल्मीकि मंथन बाल्मीकि, सिद्धार्थ बाल्मीकि आदि शामिल हैं।बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने एवं आभार प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने व्यक्त किया।
कजलीवन मैदान का किया निरीक्षण
सागर के कजलीवन मैदान में 22 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ सभा को सम्बोधित करेंगे बैठक उपरांत राष्ट्रीय सचिव श्री सी पी मित्तल एवं सभा प्रभारी श्री लखन घनघोरिया के साथ स्थानीय नेतागण ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।