डॉ. गौर हमारे महामानव, पितृपुरुष हैं, उन्हें 'भारत रत्न' दिया जाए▪️ समिति ने किया परिचर्चा का आयोजन

डॉ. गौर हमारे महामानव, पितृपुरुष हैं, उन्हें 'भारत रत्न' दिया जाए

▪️ समिति ने किया परिचर्चा का आयोजन


तीनबत्ती न्यूज :08 अगस्त ,2023
सागर। आजादी से पहले बुंदेलखंड की धरा पर अपनी सारी संपतिदान कर शिक्षा का मंदिर सागर विश्वविद्यालय स्थापित कराने वाले महान दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर भारत रत्न के सही हकदार हैं। उन्हें यह सम्मान काफी पहले मिल जाना चाहिए था, लेकिन कतिपय कारणों से यह न होगा। शायद हम अपनी आवाज इतनी बुलंद ही नहीं कर पाए कि केंद्र सरकार तक यह पहुंच सके। यह बात मंगलवार को डॉ. हरीसिंह गौर भारत रत्न के सही हकदार विषय पर ​परिचर्चा में अतिथियों और प्रबुद्दजनों की कही हैं। 

डॉ. हरीसिंह गौर भारत रत्न समिति के संयोजक इंजी. संतोष प्रजापति ने बताया कि महान शिक्षाविद डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए समिति हर स्तर पर आवाज उठा रही है।  यहां से निकले छात्र प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति कर रहे हैंं। हम किसी राजनीतिक पार्टी को दोष नहीं दे रहे कि उन्होंने डॉ. गौर को भारत रत्न नहीं दिया। कारण यह है कि हमने कभी अपनी आवाज को इतना बुलंद ही नहीं किया कि हमारी आवाज केंद्र सरकार तक नहीं पहुंच सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं, हमारे मन में विचार आया कि क्यों न हम उनके सामने अपनी बात रखें के वे डॉ. गौर को भारत रत्न प्रदान करें ताकि हमारे सागर और विवि का देश—दुनिया में गौरव बढ़े। अपनी आवाज को इतना बुलंद कर दीजिए कि प्रधानमंत्री तक यह पहुंचे और वे बुंदेलखंड के माटी के सपूत को भारत रत्न से नवाजने के लिए वे मजबूर हो सकें। 


डॉ. गौर को 'भारत रत्न' मिला चाहिए, हम सब उनके ऋणी हैं

डॉ. गौर विवि के रिटायर्ड प्रोफेसर एवं वरिष्ठ साहित्यकार ने कहा डॉ. गौर साहब को हम 'गौर बब्बा' के नाम से पुकारते हैं। आचार्यजी ने कहा कि डॉ. गौर दानवीर, महान शिक्षाविद्, कानूनविद, लेखक, कवि ही नहीं थे, उनका व्यक्तिव इससे कहीं आगे हैं। उन्होंने डॉ. गौर द्वारा लिखित ​पुस्तक बुद्ध पर लिखित 'द स्प्रिट और बुद्धिज्म' का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजी के कवियों का उल्लेख करते हुए बताया कि गौर साहब ने अंग्रेजी कवियों के साथ मिलकर लेखन किया और उन्हें सराहा गया। डॉ. सुरेश आचार्य ने आगे कहा कि यदि आपके पास पैसा हो आसपास को गरीब बच्चा हो तो उसकी फीस भर देना, उसे पुस्तकें दिला, उसे पढ़ाई में मदद कर देना, पैसे की जरूरत हो तो उसे देना, ये सब करके आप हरीसिंह गौर का ऋण उतारेंगे और उनके आदर्शों पर चल सकेंगे। 


डॉ. गौर ने धनार्जन किया, लेकिन उसका सद्उपयोग किया

वरिष्ठ साहित्सकार डॉ. शरद सिंह ने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर हमारे पूर्वज, पितृ पुरुष और महामानव थे। वे एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार हैं। समिति में शामिल लोग ही केवल सदस्य नहीं हैं, हम सभी सागरवासी व पूर्वछात्र—छात्राएं इस समिति के सदस्य हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति राजनेता या बड़ा अधिकारी बन जाता है तो उसका उद्देश्य आगामी सात पीढ़ियों के लिए धनार्जन करना होता है, लेकिन डॉ. गौर ने धनार्जन तो किया, लेकिन उसका विवि के रूप में सद्उपयोग किया। 

समिति के सदस्य विनोद प्रजापति ने बताया कि डॉ. हरीसिंह गौर को 'भारत रत्न' दिलाए जाने की मांग को लेकर सागर में  डॉ. हरीसिंह गौर भारत रत्न समिति चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। हाल ही में समिति ने पीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग को आगे बढ़ाया था। मंगलवार को स्थानीय रवींद्र भवन में 'डॉ. हरीसिंह गौर भारत रत्न के सही हकदार' विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई । 

इन्होंने रखे अपने विचार

परिचर्चा में  डॉ. सुरेश आचार्य के अलावा विवि के प्रभारी कुलपति . प्रोफेसर प्रदीप कठल, प्रोफेसर आरके त्रिवेदी राजकुमार प्रजापति ,संजय प्रजापति प्रजापति समाज जिला अध्यक्ष ,  राजेश कुशवाहा जिला अध्यक्ष कुशवाहा समाज , डॉ अजय सेन अनिल विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज जिला अध्यक्ष संतोष साहू बालाजी जिला अध्यक्ष साहू समाज, अशोक सेन जिला अध्यक्ष सेन, समाज गुड्डू यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज, जनपद अध्यक्ष बंडा लोकेंद्र सिंह जिला जिला पंचायत सदस्य सर्विसिंग और राजा सिंह बंडा सर्वजीत सिंह ,प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष लोधी समाज तृप्ति सिंह , मुकेश जैन ढाना  और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सहित शहर के प्रबुद्धजन, युवा, पूर्व छात्र, विवि के छात्रों सहित तमाम विधाओं से जुड़े लोग शामिल हुए।
Share:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त की सागर में सभा होंगी▪️राष्ट्रीय सचिव एवं सभा प्रभारीने ली बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त की सागर में सभा होंगी

▪️राष्ट्रीय सचिव एवं सभा प्रभारीने ली बैठक 



तीनबत्ती न्यूज : 8 अगस्त ,2023
सागर.  कांग्रेस अध्यक्ष  मलिकार्जुन खरगे की 22 अगस्त को प्रस्तावित सागर में विशाल आमसभा की तैयारियो को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी मध्यप्रदेश सी पी मित्तल तथा प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त आम सभा प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की मुख्य आतिथ्य में  पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से आमसभा को सफल बनाने हेतु आज बैठक का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार  एवं राजकुमार पचौरी ने की. विधायक तरवर सिँह,सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी, लोकमन कुशवाहा एवं मनीष यादव की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सचिव सी पी मित्तल ने कहा  कांग्रेस प्रदेश में दो तिहाई से अधिक  बहुमत से जीतेगी।खरगे जी देश के बड़े नेता है, यह बुंदेलखंड का गौरव है की उन्होंने सभा की स्वीकृति सागर में दी.सभी को मिलकर आम सभा को सफल बनाना है।
सभा प्रभारी और विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ में गजब की जीवटता है। बुरा दौर निकल गया है,अब अच्छा समय आ रहा है। मक्कारो को सबक सिखाने का समय आ ही गया है।हम संघर्ष में कमलनाथ जी के साथ हैं। भाजपा कि नींद उड़ गई हैं,उन्हें मालूम है कि भाजपा सरकार जा रही है। जो राहुल गाँधी को पप्पू कहते थे उन्हें भी महसूस हों रहा है कि वे उनके पप्पा बन गए है। पर अब हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।  जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा कि सभा को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुटता से मेहनत करना होंगी।

 इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हमें कमल नाथ जी को को मुख्यमंत्री बनाना है,यह सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कि प्रदेश में पहली सभा है। जिलाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि सभा को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है,सभी अधिक से अधिक संख्या में  कांग्रेस की सभा को सफल बनाना है।मंदिर बनाना ट्रस्ट का काम है, सरकार का नहीं। भाजपा इक्कीसवी सदी में आगे बढ़ने की जगह,भक्ति काल में पहुंचाने का काम कर रही है।

बैठक में दिए सुझाव
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव गण जीवन पटेल,मुकुल पुरोहित, शारदा खटीक, देवेंद्र खटीक पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया, रेखा चौधरी, जगदीश यादव, पं संतोष पाण्डेय, पं त्रिलोकीनाथ कटारे,अशोक श्रीवास्तव
रमाकांत यादव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सह प्रभारी भोपाल सुरेंद्र चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी,कमलेश साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, भाराछासं अध्यक्ष अक्षत कोठारी, अवधेश तोमर,संगठन मंत्री गण चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, इन्दर यादव,जितेंद्र रोहन,रक्षा राजपूत, जय रैकवार,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वय मेहजवीन अली, निर्मला सप्रे,ओमप्रकाश केथोरिया, राजकुमार घनोरा,प्रहलाद पटेल, इंद्रभूषण तिवारी, विनोद पोरिया, पप्पू यादव, अशोक कुशवाहा,ज्योति पटेल, सौरभ हजारी,हीरालाल चौधरी, राजाराम अहिरवार,मजीद भाई,योगराज कोरी,आनंद तोमर,डॉ अशोक दीवान, नंदकिशोर भारती फ़िरदौस कुरैशी आदि ने सभा को सफल बनाने हेतु अपने वक्तव्य में सुझाव दिये।

ये रहे मोजूद

वैठक में पार्षद ऋचा सिंह,सुल्तान कुरैशी,गब्बर पठान,दीनदयाल तिवारी,प्रदीप गुप्ता डॉ दिनेश पटेरिया, चमन अंसारी,पवन पटेल, अमोलसिंह राजपूत सीमा चौधरी,कल्लू पटेल, अरविन्द मछनदर, रामगोपाल खटीक, उमर खान, दामोदर कोरी,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान,विवेक मिश्रा, गजेंद्र लोधी, मनोज पवार,सौरभ खटीक, मुकेश खटीक,साजिद राइन विक्रम सिंह, राजू बख्शी जाहिद ठेकेदार, मानसिंह, दीपक जैन गोवर्धन रैकवार सहित ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गण, पदाधिकारी सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर अनेक लोगो ने रमाकांत यादव के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिनमे प्रमुख रूप से बाबू मछन्दर, राहुल मछनदर, अतुल, गुड्डा बोहत, अरविन्द बाल्मीक, सोनू अहिरवार, सौरभ बाल्मीकि मंथन बाल्मीकि, सिद्धार्थ बाल्मीकि आदि शामिल हैं।बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने एवं आभार प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने व्यक्त किया।


कजलीवन मैदान का किया निरीक्षण

सागर के कजलीवन  मैदान में  22 अगस्त को  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ सभा को सम्बोधित करेंगे बैठक उपरांत राष्ट्रीय सचिव श्री सी पी मित्तल  एवं सभा प्रभारी श्री लखन घनघोरिया के साथ स्थानीय नेतागण ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
Share:

प्रधानमंत्री 12 अगस्त को मध्यप्रदेश आयेंगे , प्रदेश को मिलेगी कई सौगातें: : सीएम शिवराज सिंह▪️बीना रिफायनरी विस्तारीकरण परियोजनाओं का होगा भूमि-पूजन▪️कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री 12 अगस्त को मध्यप्रदेश आयेंगे , प्रदेश को मिलेगी कई सौगातें: : सीएम शिवराज सिंह

▪️बीना रिफायनरी  विस्तारीकरण परियोजनाओं का होगा भूमि-पूजन

▪️कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का होगा लोकार्पण




तीनबत्ती न्यूज : 8 अगस्त ,2023
सागर
 ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश आयेंगे। प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्राएँ जारी हैं, जिनका समापन सागर के बड़तुमा में 12 अगस्त को होगा। प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन संत रविदास जी के स्मारक के भूमि-पूजन के लिए हो रहा है।

 उल्लेखनीय है कि संत रविदास जी की जयंती पर सागर में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की थी कि बड़तुमा (सागर) में 100 करोड़ रूपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और विशाल स्मारक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

पीएम मोदी 12 अगस्त को करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन▪️संत रविदास के बताये मार्ग पर चल रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️सागर में पुलिस की चैकिंग शुरू▪️समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर आना शुरू

50 हजार करोड़ रूपए की है पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात के रूप में बीना रिफायनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तारीकरण परियोजनाओं का भूमि-पूजन करेंगे। बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से मध्यप्रदेश में कार्यरत है, अब इसका विस्तारीकरण कर पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा। बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी। राज्य शासन द्वारा बीपीसीएल को टैक्स में छूट और सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है।

SAGAR: दो चाचाओ की हत्या करने वाला सिरफिरा आरोपी गिरफ्तार

मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया ’फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ ’टू लेन’ सड़कों का होगा भूमि-पूजन

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी लगभग एक हजार करोड़ रूपए की लागत के 47 किलोमीटर के मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया पैकेज-1 ’फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ पैकेज-2 ’टू लेन’ सड़कों का भूमि-पूजन भी करेंगे। इससे मध्य भारत में बेहतर सम्पर्क के साथ-साथ पर्यटक हमारी विश्व धरोहर साँची के बौद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चट्टानों पर बनाए गए गुफा मंदिरों तक आसानी से पहुँच सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी रेल मंत्रालय के अधीन कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। इस पर 2 हजार 476 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
Share:

SAGAR: दो चाचाओ की हत्या करने वाला सिरफिरा आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: दो चाचाओ की हत्या करने वाला सिरफिरा आरोपी गिरफ्तार 

तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2023
सागर:  सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के नयागांव में दो चाचाओ की हत्या और तीन को घायल करने वाले सिरफिरे आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अपने  दो चाचा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। बचाने आई चाची, बड़ी मां और रास्ते में मिले शिक्षक पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला किया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। 


पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा घटना के बाद  गिरफतारी के  निर्देश दिए। लोकेश कुमार सिन्हा अति0 पुलिस अधीक्षक बीना एवं सुश्री पूजा शर्मा अनुविभागीय अधिकारी देवरी के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना' केसली  आरोपी राव साहब  यादव  को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस के मुताबिक साहब ने अपने चाचा सुखराम यादव एवं जीवन लाल यादव को कुल्हाडी से गंभीर चोटें पहुंचाकर जान से खत्म कर दिया था और  कैलाशरानी यादव, सरोजरानी यादव तथा रवि मासाब को कल्हाडी से घायल कर चोटें पहुंचाकर फरार हो गया था।


खेत से पकड़ा आरोपी को

पुलिस ने आरोपी की गिरफतारी के लिये सक्रिय होकर आरोपी राव साहब पिता रम्मू यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम नयागांव थाना केसली को आज  पप्पू लोधी के खेत ग्राम बिलहरी से गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 सुनील शर्मा उनि राजाराम धुर्वे, सउनि जगदीश प्रसाद सैयाम, सउनि खिलान सिंह, आर0 1823 साकेत, आर0 1901 नीलेश, आर0 1511 संतोष, आर0 508 कन्छेदी एवं थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक उपमा सिंह, थाना प्रभारी महाराजपुर उनि मीनेष सिंह भदौरिया एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका र
Share:

पीएम मोदी 12 अगस्त को करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन▪️संत रविदास के बताये मार्ग पर चल रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️सागर में पुलिस की चैकिंग शुरू▪️समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर आना शुरू

पीएम मोदी 12 अगस्त को करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन

▪️संत रविदास के बताये मार्ग पर चल रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️सागर में पुलिस की चैकिंग शुरू
▪️समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर आना शुरू



तीनबत्ती न्यूज : 8 अगस्त,2023
सागर।
 पीएम नरेंद्र मोदी  12 अगस्त को सागर 100 करोड़ की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक चेतना के केंद्र संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस आयोजन का संदेश देने के उद्देश्य से प्रदेश में 5 स्थानों से निकाली गई समरसता यात्राएं 9 अगस्त से सागर पहुंचना शुरू हो जाएंगी। बड़ी संख्या में  संतो का समागम होगा ।आयोजन में कई केंद्रीय और शिवराज सरकार के मंत्री शामिल होंगे। आयोजन को लेकर व्यापक तैयारिया की जा रही है। पीएम मोदी सागर के नरयवाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़तूमा में भव्य मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद ढाना हवाई पट्टी पर एक सभा को संबोधित करेंगे।

मंत्री भूपेंद्र सिंह समरसता यात्रा में शामिल हुए

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श भूपेंद्र सिंह ने समरसता रथ यात्रा के साथ रजवांस पहुंच कर आमसभा को संबोधित किया। रजवांस व मालथौन में आमसभाओं में आए हजारों क्षेत्रवासियों को मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया।श्री सिंह ने इस दौरान 4.75 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। रजवांस व मालथौन में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूलें बनवाने सहित अनेक नये विकास कार्यों को स्वीकृत किया।

अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूज्य संत श्री रविदास जी महाराज का संदेश सभी को समान अधिकार रहें, सभी को अन्न उपलब्ध हो और समाज में समरसता रखने का था जिस पर भाजपा की सरकार पूरी तरह अमल कर रही है। कांग्रेस ने 50 सालों के अपने शासन में देश के संतों, ऋषियों और महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया। देश के धार्मिक और संस्कृतिक मूल्यों को नष्ट करने के सुनियोजित उदेश्य से कांग्रेस ने काम किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि  भाजपा की सरकार ने भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना के लिए देश में राममंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, केदारनाथ धाम, चित्रकूट में राम वनपथ गमन मार्ग, महाकाल लोक निर्माण जैसे अनेक धार्मिक स्थलों को पुनर्विकसित किया है। सागर में 100 करोड़ की लागत से संत श्री रविदास जी महाराज के मंदिर और कला संग्रहालय केंद्र बनाने का कार्य आरंभ हो रहा है।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया नगर परिषद के वार्ड रजवांस में 1.08 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे शापिंग कांप्लेक्स का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां अपने संबोधन में कहा कि रजवांस में 502 पीएम आवासों का निर्माण हो रहा है। रजवांस की सारी सड़कें बना दीं, स्ट्रीट लाइटें लग गई हैं। यहां स्टेडियम,पार्क, जिम व शादीघर बना रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने रजवांस स्कूल को सीएम राइज बनाए जाने की स्वीकृति दी। गंभीरिया रोड स्थित पीएम आवास क्षेत्र में विद्युतीकरण, श्री हनुमान जी मंदिर पड़ाव के सुंदर  नव निर्माण, बाजार के भगवान शिव जी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य,जैन मंदिर के दो सीसी रोड,रजवांस में संत श्री रविदास जी मंदिर का निर्माण तथा प्रजापति मोहल्ले के निर्माण के कार्य मंजूर किए। मंत्री श्री सिंह ने रजवांस की चेंबर सहित नाली निर्माण, एक सुलभ कांप्लेक्स निर्माण, चौका कलां की क्षतिग्रस्त स्कूल का मरम्मत कार्य, रजवांस में सेल्फी प्वाइंट, वार्ड 7 में दो विद्युत खंभे लगाना के कार्य मंजूर किए। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल स्वीकृत की जा रही है। कुछ स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 38 लाख रुपए विकास के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि मालथौन कालेज में विज्ञान व वाणिज्य संकायों की स्वीकृति भी आ गई है। इस तरह शिक्षा के अच्छे संस्थानों की कमी को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मालथौन नगर परिषद अपने अंतर्गत सभी स्कूलों में लाइट, पंखे, पुताई, फर्श निर्माण के काम करा रही है। इसके बाद इन सभी स्कूलों को 4-4 कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन अस्पताल को दो करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है जिससे अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां ब्लाक मेडीकल आफीसर की पोस्टिंग के आदेश कल ही कराए गए हैं।  मंत्री श्री सिंह ने रजवांस में अनुसूचित जाति समाज सहित समाजों के मुखिया माते व प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया। मालथौन में सात सफाईकर्मियों को ड्रेस कोड भेंट किए।


 ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कुंवर देवेन्द्र सिंह बुंदेला ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला राणाजू, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, गोविंद सिंह खिरिया, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, प्रहलाद सिंह राजपूत, सुबोध सतभैया, नीलकमल सिंह राजपूत, रावराजा राजपूत लोंगर, दादुभाई जी अटा, सिरनाम सिंह अटा, कन्छेदी सेठ, रमेश जैन, श्रीमती आशा जैन, वीरसिंह यादव, अरविंद सिंह बुंदेला, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, शंभू दयाल मिश्रा, भीकम यादव, प्रेम अहिरवार, नीलेश अहिरवार, सोनू वाल्मीकि, हाकम सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह गोदू, संतोष यादव, गोविंद सिंह नैगुवां, मालवीय जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास समरसता यात्रा रूट क्रमांक 5 जिले में कल करेगी प्रवेश

संत शिरोमणि श्री रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में यह यात्राएं 5 यात्रा मार्गो बालाघाट, धार, नीमच, श्योपुर और सिंगरौली जिले से प्रारंभ की गई है। जिससे संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इस यात्रा का समापन (पूर्णता) कार्यक्रम 12 अगस्त को सागर जिले में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास का शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया रहा है
        प्रदेश में संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी समरसता यात्रा रूट क्रमांक 5 की समरसता यात्रा सागर जिले के विकासखंड शाहगढ़ में 9 अगस्त को शाम 4ः00 बजे प्रवेश करेगी। यात्रा का संवाद अंबेडकर मूर्ति पुलिस थाने के पास शाहगढ़ में होगा।  10 अगस्त को समरसता यात्रा दलपतपुर होते हुए विकासखंड बंडा में प्रवेश करेगी, जहां यात्रा का संवाद होगा। उसके पश्चात यात्रा सागर विकासखंड के कर्रापुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का संवाद एवं रात्रि विश्राम होगा। 11 अगस्त को यह यात्रा सागर जिला मुख्यालय में भ्रमण करते प्रवेश करेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।  
      रूट क्रमांक 3 की यात्रा 10 अगस्त को जिले की सीमा विकासखंड  बीना  (कंजिया) विधानसभा क्षेत्र बीना में दोपहर 3ः00 बजे प्रवेश करेगी। यात्रा का जनसंवाद ग्राम पंचायत भानगढ़ एवं नारायणी माता मंदिर चौराहा खिमलासा में 4ः00 बजे किया जाएगा।  समरसता यात्रा में विकासखंड के समस्त ग्राम सहभागिता निभायेंगे।  यात्रा विकासखंड मुख्यालय खुरई के लिए प्रस्थान करेगी जहां 6ः00 बजे यात्रा का जन संवाद एवं रात्रि विश्राम होगा। यह यात्रा 11 अगस्त को खुरई प्रारंभ होकर जरुआखेड़ा विकासखंड राहतगढ़  में प्रवेश करेगी जहां 11ः00 बजे जरुआ खेड़ा एवं 1ः00 बजे नरयावली में जनसंवाद किया जाएगा। इसमें विकासखंड के समस्त ग्राम सहभागिता निभायेंगे। तत्पश्चात यात्रा सागर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां भाग्योदय अस्पताल के पास खुरई बस स्टैंड में यात्रा का जनसंवाद शाम 4ः00 बजे प्रस्तावित है। उसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करते हुए विश्राम स्थल पर पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
     रूट क्रमांक 4 की यात्रा 11 अगस्त को जिले की सीमा विकासखंड रहली (रोन गढ़ाकोटा) विधानसभा क्षेत्र रहली में शाम 4ः00 बजे प्रवेश करेगी, जहां गढ़ाकोटा में यात्रा का जनसंवाद होगा। उसके पश्चात यात्रा परसोरिया होते हुए सागर जिला मुख्यालय प्रस्थान करेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा
      रूट क्रमांक 1 की यात्रा 11 अगस्त  को  जिले की सीमा विकासखंड राहतगढ़ ( सागोनी उमरिया/ हुरा परासिया) विधानसभा क्षेत्र सुरखी में  शाम 5ः00 बजे प्रवेश करेगी, जहां यात्रा का स्वागत राहतगढ़ में 6ः00 एवं सिहोरा 7ः00 जनसंवाद आयोजित किया जाएगा। समरसता यात्रा में विकासखंड के समस्त ग्राम सहभागिता निभायेंगे। तत्पश्चात यात्रा सागर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा
      रूट क्रमांक 2 की यात्रा 11 अगस्त  को जिले की सीमा विकासखंड राहतगढ़  (मीरखेड़ी) विधानसभा क्षेत्र सुरखी में शाम 7ः00 बजे जहां यात्रा का स्वागत होगा। तत्पश्चात यात्रा सागर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। समरसता यात्रा के समुचित संचालन, संवाद एवं अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्वहन के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 प्रधान मंत्री के सागर आगमन को लेकर सागर पुलिस द्वारा बनाई जा रही चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सागर आगमन पर पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा स्वयं अपने निर्देशन में लगातार जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों से होटल लॉज, ढाबा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सराय, लॉज आदि की प्रतिदिन सघन चैकिंग करवाई जा रही है। होटल लॉज ढाबा आदि के मालिकों को पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी संदिग्ध मुसाफिर आपके यहां आकर रुकता है इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कण्ट्रोल रूम एवं निकटतम पुलिस थाना को दी जावें। इसके साथ ही जिले में आने वाले सभी मार्गों पर चैकिंग लगवाई गई है जिसमें जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को चैक करने पर ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है।

सभी किरायेदारों को भी चैक करवाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गूगल मीट पर मीटिंग लेकर सुरक्षा एवं चैकिंग से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए गए हैं, साथ ही दोनों प्रोग्राम स्थलों पर 24 घण्टे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समुचित पुलिस बल के साथ लगाया गया है तथा सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक स्थानों पर बीडीडीएस की चैकिंग करवाई जा रही है।

 समरसता यात्रा में शामिल हुये जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत


सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में समरसता यात्रा रथ पहुंच रहे हैं। इसी तारतम्य में आज बिलहरा में समरसता यात्रा रथ पहुंचा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने पहुंचकर सभी यात्रा में शामिल क्षेत्रवासियों का स्वागत करते हुये क्षेत्रवासियों से कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में समरसता यात्रा निकाली जा रही है। इन रथों में गांव गांव से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की जायेगी। जो संत रविदास जी के मंदिर के लिये समर्पित की जायेगी।


सागर में समरसता यात्रा पहुंची वार्ड में 

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु सागर विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा चौथे दिन काकागंज,पंतनगर एवं सूबेदार वार्ड में पहुंची, जहां संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चित्र एवं चरण पादुका का पूजन एवं आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विधायक  शैलेंद्र जैन जी  नेतृत्व में यात्रा तीनो वार्डो में पहुंची जहां लोगों ने बड़े ही धार्मिक एवं आत्मीय भाव से चरण पादुका का पूजन किया इस अवसर पर माननीय विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने लोगों को आमंत्रण पत्र देकर 12 अगस्त को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर के शिलान्यास हेतु  सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया। 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथ गुरैया,प्रतिभा चौबे,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,नीरज गोलू कोरी, भरत अहिरवार,रूबी कृष्ण कुमार पटेल, मलखान अहिरवार,धर्मेंद्र रजक,नरेंद्र अहिरवार,अर्पित अहिरवार,गगन साहू,प्रभु दयाल साहू,टिंकू राय,धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक,टीकाराम साहू, भरत रजक,शैलेंद्र नामदेव,राजू घोसी,अमित नामदेव,नितिन सोनी,कुलदीप खटीक,दीपक जैन,द्वारका भट्ट,अर्पित अहिरवार,अमरदीप वाल्मीकि,राहुल नामदेव,मनोरमा उपाध्याय,चक्रेश अहिरवार,अरमान सिद्दीकी,घनश्याम पटेल,रिंकू नामदेव,जय सोनी,भगवानदास अहिरवार, गरीबदास जाटव,अरविंद चौधरी,कल्याण सिंह अहिरवार,राजेश कुशवाहा, राहुल पड़ेले, सौमित सोनी, राहुल वैद्य उपस्थित थे।


नरयावली विधायक प्रदीप लारिया  ने रथ यात्रा का फूल-मालाओं के साथ शुभारंभ किया

नरयावली में  समरसता रथ यात्रा मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-16 से  संत शिरोमणि श्री रविदास जी की चरण पादुका के साथ निकाली गई। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने समरसता रथ यात्रा में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी का मंदिर देश में नहीं बल्कि विश्व में प्रथम होगा। यह सौगात मिलने पर उन्होंने मान. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी समरसता लोक का भी भूमिपूजन करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, मकरोनिया नगर मण्डल के अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में समाज के अनुयाई समरसता रथ यात्रा में शामिल हुए। 
इस मौके पर विधायक लारिया ने कहा कि संत रविदास जी के अलौकिक चमत्कारों से भरे जीवन प्रसंगों और उनकी सादगी का उल्लेख किया। इस अवसर पर महिलाओं ने कलश सिर पर रख कर, पवित्र ध्वजा, बाजे-गाजे के साथ समरसता यात्रा निकाली गई। समरसता रथ में श्रृद्धालुओं ने विभिन्न पवित्र स्थलों में जल व मिट्टी एकत्रित कर संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए रथ में रखे पवित्र पात्रों में समर्पित की। इस अवसर पर रथ में विराजमान संत रविदास जी की पूजा अर्चना की।








Share:

SAGAR:मानसिक विक्षिप्त ने किया कुल्हाड़ी से हमला : दो चाचाओ की हत्या की, तीन घायल

SAGAR:मानसिक विक्षिप्त ने किया कुल्हाड़ी से हमला : दो चाचाओ की हत्या की , तीन घायल



तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2023
सागर :  मध्यप्रदेश के सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में मानसिक कमजोर भतीजे ने कुल्हाड़ी से हमला कर चाचा समेत दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए हैं।  सनकी भतीजे ने बीच बचाव के दौरान जो भी सामने आया उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत फैली है। आरोपी फरार है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल गांव में तैनात है। । घायलों को  इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केसली थाना के ग्राम नयागांव में 28 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक राव साहब यादव ने सोमवार शाम करीब 6.30 बजे अचानक परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुन पड़ोसी आए तो उसने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। आरोपी का आतंक देख गांव में दहशत फैल गई। लोग डरकर घरों में कैद हो गए। कुछ लोग छतों पर पहुंच गए। 


इसी दौरान आरोपी ने भागते समय रास्ते से गुजर रहे एक शिक्षक पर कुल्हाड़ी से वार किया। कुल्हाड़ी लगने से शिक्षक घायल हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो घटनाक्रम में आरोपी ने चाचा सुखराम यादव  और जीवन यादव  की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। वहीं बीचबचाव करने आई चाची कैलाशरानी व बड़ी मां सरोज रानी
और जीवन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। वहीं बीचबचाव करने आई चाची कैलाशरानी व बड़ी मां सरोजरानी गंभीर घायल हुई हैं। इसके अलावा रास्ते से गुजर रहे शिक्षक रवि गौंड़ पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला किया। जिसमें शिक्षक रवि घायल हुए है।


वारदात की सूचना मिलते ही देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा, केसली थाना प्रभारी समेत अन्य थानों की पुलिस नयागांव पहुंची है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस टीमें तलाश कर रही है। 


आरोपी की तलाश की जा रही देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि नयागांव में मानसिक कमजोर युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने चाचा व एक अन्य की हत्या कर दी है। वहीं तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जांच की जा रही है। वहीं आरोपी की तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं।


Share:

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जुटा खैरागढ़ विश्वविद्यालय : मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे हैं विद्यार्थी

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जुटा खैरागढ़  विश्वविद्यालय : मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे हैं विद्यार्थी


तीनबत्ती न्यूज :07 अगस्त ,2023
खैरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में मतदाता जागरूकता के लिए विविध गतिविधियां सम्पन्न की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आमजन के बीच जाकर मतदान का महत्व बताया जा रहा है। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा ) चंद्राकर के मार्गर्दशन तथा कुलसचिव प्रो.डॉ. आई.डी. तिवारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए इसी प्रकार की अनेक गतिविधियां जारी है।



उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में विशेष मतदाता पूनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके प्रति जनसाधारण को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई रोचक और संदेशपरक गतिविधियां की जा रही हैं।


विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली, पोस्टर, स्लोगन, नुक्कड़ और मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता के अभियान चलाये जा रहें है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के गोदग्रामों और आसपास के ग्रामों में जाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता के संदेश दिये जा रहे हैैं। विश्वविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स भी इस अभियान में शामिल हैं। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गुलाबचंद जैन पटना वालों की समाधि हुई : भव्यछपक आसन्न सागर की हुई समाधि10 प्रतिमाधारी थे

गुलाबचंद जैन पटना वालों की समाधि हुई : भव्यछपक आसन्न सागर की हुई समाधि10 प्रतिमाधारी थे


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2023
सागर: आर्यिका दृढमतिमाताजी, ब्रह्मचारिणी सविता दीदी और ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी के गृहस्थ जीवन के पिता 94 वर्षीय गुलाबचंद जैन पटना वालों की भाग्योदय तीर्थ के संत भवन में 26 दिन की सल्लेखना के बाद समाधि पूर्वक मरण हो गया ।वे 94 वर्ष के थे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से 30 जुलाई को मुनि श्री अजितसागर महाराज ने 10 प्रतिमाओं के व्रत दिये थे। 


उनका नाम परिवर्तन कर भव्यछपक आसन्न सागर रखा गया था 
मुकेश जैन ढाना ने बताया कि 14 जुलाई से उनकी सल्लेखना चल रही है सिर्फ दो गिलास जल लेकर के धर्म ध्यान किया। 7 अगस्त को सुबह से उन्होंने स्वयं जल का भी त्याग कर दिया। पूरे मुनिसंघ ने उनकी सल्लेखना समाधि में धर्म आराधना कराई।


 उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई 90 वर्ष की है। तीन भाई अशोक जैन, विनोद जैन और प्रमोद जैन है। 8 अगस्त को सुबह 6:15 बजे  भाग्योदय से डोला उठेगा।
Share:

Archive