लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जुटा खैरागढ़ विश्वविद्यालय : मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे हैं विद्यार्थी

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जुटा खैरागढ़  विश्वविद्यालय : मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे हैं विद्यार्थी


तीनबत्ती न्यूज :07 अगस्त ,2023
खैरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में मतदाता जागरूकता के लिए विविध गतिविधियां सम्पन्न की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आमजन के बीच जाकर मतदान का महत्व बताया जा रहा है। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा ) चंद्राकर के मार्गर्दशन तथा कुलसचिव प्रो.डॉ. आई.डी. तिवारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए इसी प्रकार की अनेक गतिविधियां जारी है।



उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में विशेष मतदाता पूनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके प्रति जनसाधारण को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई रोचक और संदेशपरक गतिविधियां की जा रही हैं।


विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली, पोस्टर, स्लोगन, नुक्कड़ और मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता के अभियान चलाये जा रहें है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के गोदग्रामों और आसपास के ग्रामों में जाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता के संदेश दिये जा रहे हैैं। विश्वविद्यालय के एनएसएस कैडेट्स भी इस अभियान में शामिल हैं। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गुलाबचंद जैन पटना वालों की समाधि हुई : भव्यछपक आसन्न सागर की हुई समाधि10 प्रतिमाधारी थे

गुलाबचंद जैन पटना वालों की समाधि हुई : भव्यछपक आसन्न सागर की हुई समाधि10 प्रतिमाधारी थे


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2023
सागर: आर्यिका दृढमतिमाताजी, ब्रह्मचारिणी सविता दीदी और ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी के गृहस्थ जीवन के पिता 94 वर्षीय गुलाबचंद जैन पटना वालों की भाग्योदय तीर्थ के संत भवन में 26 दिन की सल्लेखना के बाद समाधि पूर्वक मरण हो गया ।वे 94 वर्ष के थे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से 30 जुलाई को मुनि श्री अजितसागर महाराज ने 10 प्रतिमाओं के व्रत दिये थे। 


उनका नाम परिवर्तन कर भव्यछपक आसन्न सागर रखा गया था 
मुकेश जैन ढाना ने बताया कि 14 जुलाई से उनकी सल्लेखना चल रही है सिर्फ दो गिलास जल लेकर के धर्म ध्यान किया। 7 अगस्त को सुबह से उन्होंने स्वयं जल का भी त्याग कर दिया। पूरे मुनिसंघ ने उनकी सल्लेखना समाधि में धर्म आराधना कराई।


 उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई 90 वर्ष की है। तीन भाई अशोक जैन, विनोद जैन और प्रमोद जैन है। 8 अगस्त को सुबह 6:15 बजे  भाग्योदय से डोला उठेगा।
Share:

गहोई वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग : सम्मेलन में प्रस्ताव पारित

गहोई वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग : सम्मेलन में प्रस्ताव पारित

तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त,2023
सागर : गहोई वैश्य समाज सागर द्वारा समाज के पितृ पुरुष राष्ट्रकवि एवम् स्वतंत्रता सेनानी श्री मैथिलीशरण गुप्त जी की 137 वी जयन्ती अवसर पर  जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव के उपरांत कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रकवि की जयंती को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।  सम्मेलन में समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।


समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश बार काउंसिल ने कहा कि दद्दा मैथिलीशरण गुप्त ने गहोई समाज को नयी दिशा व पहचान दिलायी, एकजुटता का संदेश दिया। आज सबको अनुशासित और संगठित ढंग से अपने पिछड़े समाज के उत्थान के प्रयास करना चाहिए, राजनैतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रवेश करना चाहिए।दद्दा ने उस समय वैश्य समाज में गहोईयों को प्रतिष्ठित करने का कार्य किया जब स्वतंत्रता आंदोलन में लोग कम से कम संख्या में शामिल होते थे।

विशिष्ट अतिथि श्री भूपेंद्र गुप्ता (अगम) ने कहा कि सागर जैसे शहर में गहोई समाज के संचालक मण्डल व पदाधिकारियों का उत्साह अनुकरणीय है।अभी गहोई समाज अपने पुरखों के पद चिन्हों पर चलकर संगठित होकर निरन्तर सक्रिय होने की आवश्यकता है ताकि समझ को पिछड़े पन से मुक्ति मिले।गहोई वैश्य समाज सागर के अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहां की सागर शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक विकास में गहोई समाज का बहुत बड़ा योगदान है समाज की एकजुटता के चलते ही समाज की *बेश–कीमती* जगहों को अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा सका है आने वाले समय में हम और ज्यादा नगर के विकास में सकारात्मक योगदान करेंगे। 


निकेश गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए मैथिलीशरण जी गुप्त के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला एवं सभी गहोई वासियों से अपील की कि अपने प्रतिष्ठान एवं घर में हमारे गौरव श्री मैथिली शरण जी गुप्त की प्रतिमा को स्थापित कर पूरे मनोयोग से श्रद्धांजलि अर्पित करें। समाज के संरक्षक श्री लालजी ददरया ने भी अपने विचार रख समाज के गौरवशाली इतिहास को बताया। संबोधन उपरांत सुरेन्द्र सुहाने ने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है, देश में हज़ारों हजार गहोई बन्धु जेलों में बंद रहे और स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं अतः गहोई समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करना चाहिए और इस मांग को लेकर प्रस्ताव रखा । जिसका समर्थन निकेश गुप्ता,मनोज डेंगरे एवं राजेश सेठ सहित सभागार में उपस्थित सभी 3000 गहोईयों के समुदाय ने हाथ उठा कर समर्थन किया।
 प्रस्ताव में मांग की गई कि जो भी राजनीतिक दल हमारी पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने वाली मांग  का समर्थन कर अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेगा प्रदेश के सभी गहोई एकजुटता के साथ उसी राजनीतिक दल का समर्थन करेगें। इस अवसर पर छोटी बालिका वीरा द्वारा गणेश वन्दना नृत्य प्रस्तुति के साथ सरस्वती वन्दना -श्रीमती रेनू कठल और अंचल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई। युवा उद्योगपति नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री सन्दर्भ कठल द्वारा वृत्त प्रस्तुत किया गया।

श्री मनोज डेंगरे ,अध्यक्ष पंचायती ट्रस्ट, उद्योगपति एवम  गेड़ाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष  के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर के कोषाध्यक्ष ने गहोई समाज की प्रगति प्रस्तुतीकरण किया। श्रीमती सुधा रुसिया अध्यक्ष गहोई वैश्य महिला मण्डल सागर ने महिला मण्डल की गतिविधियों की जानकारी दी।
श्री उमा खरया,डॉक्टर राजेंद्र चउदा श्री राजेश सेठ,श्री आनन्द कठल, कैलास सावला, अवधेश बिलैया, संतोष झुड़ेले, वीरेन्द्र सुहाने अगरबत्ती डा अंशुल गुप्ता, सचिन सिपोलया सहित संजय विनय डेंगरे, कार्तिक झुड़ेले समीर सुहाने अपूर्व नीखरा, राम झुडेले श्रीअनुराग विजपुरिया सहित अन्य सभी संचालक मण्डल के एवम पचायती ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया। मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सुहाने ठेकेदार, संजय कठल, सुरेन्द्र सुहाने एवं महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशालता बिलैया साथ के श्रीमती पुष्पा सेठ का सम्मान किया गया।संचालक मंडल के पूर्व अध्यक्ष  श्री नर्मदा प्रसाद जी ददरिया, महेंद्र बिचपुरिया, ओमप्रकाश रूसिया का सम्मान किया गया। मनोज डेंगरे एवं अनिल चौदा का आयोजन में विशेष सहयोग के लिए सम्मान किया गया। मंच संचालन का दायित्व श्री आशीष नायक एवं श्रीमती पूजा रूसिया उद्घोषक ने कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। 


 इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गये। 22 वरिष्ठ वृद्ध जनों को 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया। 34 दम्पतियों को उनके वैवाहिक जीवन के पचास वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया।आरोही ददरया, साईं सेठ, अन्वी बिलैया, शमी गुप्ता, वेद गुप्ता,परी झुडेले, अलीशा ददरया परी ददरया मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। महिला मण्डल द्वारा कविगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें डॉ चंचला दवे, श्रीमती सुनीला सराफ, डॉ सरोज गुप्ता, श्रीमती दीप्ति गुप्ता, श्रीमती शशि दीक्षित, श्रीमती ज्योति झुड़ेले ने काव्यपाठ किया तथा श्रीमती संगीता सुहाने, श्रीमती छाया सेठिया ने मैथिलीशरण गुप्त की रचनाओं का पाठ किया।


 सांस्कृतिक कार्यक्रम में  राजस्थानी डान्स की प्रस्तुति महिला मण्डल की मातृशक्तियों द्वारा   - मेघा सुहाने, श्रद्धा नायक, रूबी ददरिया, शिल्पी चौदा, आँचल सांवला, रेनू कठल, बबिता बिचपुरिया, नीता नीखरा, सीमा चौदा, सीता ददरिया, शिखा कसाव, रूचि रूसिया,समता झूडेले, पूजा रूसिया ने दी। एक नृत्य नाटिका श्री राम और सीता के चरित पर केन्द्रित प्रस्तुत की गई,नाटिका के पात्र  कपिल गुप्ता, वंशिका इटोरिया, अंजलि बरसैया, शुभी डेंगरे, राधिका ददरिया रहीं। नवयुवक मंडल में सृजन सुहाने,आकाश नीखरा,राम कठल, कार्तिक झुड़ेले ने दद्दा जी के प्रति समर्पण का परिचय दिया। गहोई वैश्य समाज सागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के प्रति आभार एडवोकेट अनिल चउदा द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा समापन की घोषणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री संदर्भ कठल  ने 3000 लोगों को कार्यक्रम में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया  ।

Share:

हाई स्कूल प्राचार्यो ने मांगों को लेकर सागर विधायक को ज्ञापन सौंपा

हाई स्कूल प्राचार्यो ने मांगों को लेकर सागर विधायक को ज्ञापन सौंपा


सागर।व्याख्याता ने हाई स्कूल में चल रही ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर सागर  विधायक शैलेंद्र जैन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । उन्होंने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि उच्च पद प्रभार हेतु की गई पदस्थापना की प्रक्रिया को स्वेच्छिक करने की स्वीकृति प्रदान करना  कि हाल ही में व्याख्याता से हाईस्कूल प्राचार्य से हायर सेकेण्डरी प्राचार्य पद पर उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया प्रचलन में प्रक्रिया में व्याख्याताओं को अनिवार्यतः बगैर काउंसलिंग किये, स्थानांतरण किया गया है। अधिकांश व्याख्याता एवं प्राचार्यों की सेवा अवधि लगभग 6 माह से2 वर्ष के बीच में रह गई है। ऐसी स्थिति मेंअन्य स्थानों पर जा कर अपनी सेवाए सुचारू रूप से नहीं दे पाएंगे ।ऐसी स्थिति में अन्य दूरस्थ स्थान पर जाकर पूर्ण मनोयोग से सेवायें देना संभव नहीं हो सकेगा।  आप से हमारी यही मांग है कि आप हमारे किये गये स्थानांतरण निरस्त करे।  इस अवसर पर प्रफुल्ल हलवे, निर्मल जैन,अरविंद बड़ोन्या सहित बड़ी संख्या में प्राचार्य लोग उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: कोविड-19 के प्रोटोकाल उल्लंघन के 387 प्रकरण वापस : 500 लोगो को होगा फायदा

SAGAR: कोविड-19 के प्रोटोकाल  उल्लंघन के 387 प्रकरण वापस : 500 लोगो को होगा फायदा




तीनबत्ती न्यूज :7 अगस्त ,2023
सागर। वैश्‍विक महामारी कोविड.19 के दौरान कोविड. 19 प्रोटोकॉल तथा लॉक डाउन उल्‍लंघन से संबंधित आपराधिक प्रकरणों को व्‍यापक लोकहित में प्रत्‍याहरित( वापिस ) किये जाने के संबंध में गृह विभाग  द्वारा समस्‍त जिला दण्‍डाधिकारियों को निर्देशित किया गया था।  उक्‍त आदेश के तारतम्‍य में  कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी सागर  दीपक आर्य द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय सागर से समस्‍त न्‍यायालयों में विचाराधीन ऐसे समस्‍त आपराधिक प्रकरण जो कोविड.19 प्रोटोकॉल लाक डाउन उल्‍लंघन में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 महामारी अधिनियम 1997 एवं भारतीय दण्‍ड विधान की धारा 188ए,269ए,270 तथा 271 के तहत आमजन ;वर्तमान एवं भूतपूर्व  सांसद विधायक  को छोड़कर  उनके विरूद्ध दर्ज मामलो की जानकारी  मांगी गई थी। 
इस आदेश के पालन में  धर्मेन्‍द्र सिंह तारन जिला अभियोजन अधिकारी सागर द्वारा तत्‍काल सभी मुख्‍यालय एवं समस्‍त तहसील जिला सागर में पदस्‍थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण को उक्‍त संबंध में निर्देशित कर जानकारी मांगी गई।  जिसमे जिला दण्‍डाधिकारी  को कुल 387 प्रकरणों की जानकारी अनुमोदन हेतु भेजी गई। 
श्री धर्मेन्‍द्र सिंह तारन प्रभारी उपसंचालक /अभियोजन जिला लोक अभियोजन अधिकारी के मार्गदर्शन में अनुमोदन पश्‍चात् कुल 387 प्रकरणों को संबंधित न्‍यायालय से दण्‍ड प्रक्रिया संहिता की धारा 321 में विहित प्रक्रिया अनुसार प्रत्‍याहरण हेतु संबंधित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया । जिसमें लगभग 500 आमजन लाभान्‍वित होंगे ।
Share:

SAGAR: जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा

SAGAR:  जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा




तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त,2033
सागर. म.प्र.कांगेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सत्येन्द्र यादव,सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा.आनंद अहिरवार और वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के द्वारा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक के अनुमोदन  पर जिला ग्रामीण  कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेश जाटव ने ग्रामीण कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्ष घोषित किए है। 

जिसमें उपाध्यक्ष- भोले अहिरवार,जगत सिंह यादव,शेर सिंह लोधी,संजय चौबे,सीताराम यादव, देवेन्द्र महावते, हेमराज रजक कोषाध्यक्ष- श्री पंकज पाटकर महासचिव- प्राणसिंह पटेल,गोविंद सिंह ठाकुर,विकी जाटव, राजपाल सिंह लोधी, सुखलाल अहिरवार, राजेन्द्र सिंह लोधी,दीपक सिंघई , राजेन्द्र पारोची,यशपाल सिंह लोधी,श्रीमति अर्चना कन्नोजिया,अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,रईस खान, लक्ष्मी नारायण लोधी,कपिल चंदेलिया, बृजेशसिंह लोधी 


मुख्य प्रशिक्षक- श्री द्वारका चौधरी प्रशिक्षक - श्री आनंद हैला सचिव :  नेगी अहिरवार, देवेन्द्र चंदेल, प्रकाश गुप्ता,अजय सिंह राजपूत, भूपेंद्र लोधी,कुंदन अहिरवार,मुलायम राय,श्रीपाल परमार,सुरेंद्र लोधी,गब्बर अहिरवार,कुलदीप नामदेव,मोहन गोटिया,कमलेश अहिरवार,जयराम लोधी,सीनू वाल्मीकि,राजकुमार भूरे आदिवासी,जिनेन्द्र जैन, सुरेंद्र राय गुगवारा 


संयुक्त सचिव- अनिल जाटव, संतोष कोतवाल,वीरेंद्र जाटव,गनेश जाटव, मनीष कुमार जाटव,आकाश असैया, आशीष तिवारी,संतोष बिजौलिया,आमिर खान,हरप्रसाद अहिरवार,चंचल दीवान,रोहित जाटव,अनिल कुमार जाटव,मुकेश जाटव,माखन रजक,रानू रैकवार,कल्याण लोधी,रामा जाटव मीडिया प्रभारी-:  सुनील ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी-  शुभम जाटव,निखिल जैन ध्वज प्रभारी- हरिश्चंद्र सोनवार,अमोल सिंह ठाकुर


ब्लाकाध्यक्ष/नगराध्यक्ष-

खिमलासा -प्राणसिंह
खिमलासा नगर -हनुमत यादव
इटावा बीना-विजय सोनी
बीना- ओमप्रकाश पासू पंजाबी
बीना नगर- प्रमोद राय
बीना नगर कार्यकारी- कल्याण प्रजापति
मंडी बामोरा-राजू चौहान
खुरई- नवल सैन
खुरई नगर- विजय सोलंकी
बांदरी- सुनील यादव


बांदरी नगर- राजू अहिरवार
मालथौन- अरविंद सिंह लोधी
मालथौन नगर- राममिलन तिवारी
जैसीनगर- अरविंद सिंह लोधी
जैसीनगर नगर- गोंविद सिंह
राहतगढ़- असलम मंसूरी
राहतगढ़ नगर- रियाज खान
सुरखी-मलखान सिंह ठाकुर
बिलहरा- नेता पटेल
सिहोरा- विक्रम सिंह
गौरझामर- हरिशंकर सिंह गुगवारा
केसली- राजेश शुक्ला
केसली नगर-कृष्णा सोनी
देवरी- असफाक खान


देवरी नगर- राजू दीक्षित
महाराजपुर- अरविंद पांडेय
गढाकोटा-राशिद खान
रहली-कमलसिंह ठाकुर
रहली नगर - भोले अहिरवार
शाहपुर - बालमुकुंद दुबे
ढाना - विजय स्वामी
ढाना नगर - शरद तिवारी
सदर - अब्दुल खलील बंजारा
मकरोनिया - पारस जैन
नरयावली- बबलू ठाकुर लोधी
नरयावली नगर - राहुल यादव
कर्रापुर- इदरीश खान
कर्रापुर नगर - मोहन पटेल
मैहर- भरत चौधरी योगी
धामोनी - महेन्द्र सिंह लोधी
बंडा- गिरीश विश्वकर्मा
बंडा नगर- राहुल जैन
शाहगढ़ - मनोज अहिरवार
शाहगढ़ नगर - दीपक नामदेव


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

SAGAR: मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR: मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को आजीवन कारावास

तीनबत्ती न्यूज : 7 अगस्त, 2023
सागर । मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाले आरोपी अज्जू उर्फ अजहर पठान पिता अनवर पठान उम्र-22 साल , इरफान खान पिता-बबलू खान उम्र-19 साल, कलू उर्फ मो. साबिर पिता मो.शरीफ उम्र-23 साल, छुट्टु उर्फ अषरफ कुरैषी पिता चुन्ना कुरैषी उम्र-24 साल, बबलू उर्फ डैनी खान पिता गनी खान उम्र- 42 साल   को विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी.एक्ट श्री प्रदीप सोनी जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302/149 के तहत आजीवन कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा- 450 भादवि के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड और धारा-3(2) 5 एस.सी/एस.टी. एक्ट के तहत आजीवन कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी अति.जिला अभियोजन अधिकारी श्री षिवसंजय एवं सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की।


ये रहा मामला
जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  दिनॉक 14.01.2020 फरियादी धनप्रसाद अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै ओ.ब्लाक कमरा नं. 17 में रहता हॅू 14.01.2020 की शाम करीब 4 बजे की बात है मेरे मोहल्ले के छुट्टृ मुसलमान, अज्जू मुसलमान, कल्लू मुसलमान, इरफान मुसलमान मेरे घर आये ।


मैने उनसे कहा कि तुम मेरे माता-पिता को परेषान मत करो पिछले कुछ दिनो से तुम मेरे माता-पिता को परेषान कर रहे हो इसी बात पर से चारों मेरे माता-पिता को मॉ बहिन की गंदी-गंदी गालियॉ देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो चारों मेंरे घर के अंदर घुस आये और मुझे भी गालियॉ देने लगे मेरे साथ लात-घूसो से मारपीट की और मुझे जान से खत्म करने की नियत से वही पर रखा मिट्टी का तेल मेरे ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी मैने बचाव करने का प्रयास किया तो चारों ने जाति सूचक शब्द बोले और जान से खत्म करने की धमकी दी ।


मौके पर आस-पडोंस के लोग थे जिन्होंने घटना देखी आरोपीगण मेरी जाति के सबंध में जानते थे कि मै अहिरवार जाति का हॅू इसके बाद भी चारों ने मुझे जान से खत्म करने की नियत से घर के अंदर घुसकर मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी । आहत को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया , थाना मोती नगर द्वारा देहाती नालिषी लेख कर  उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया, घटना स्थल का एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया फरियादी द्वारा अपने मरणासन्न कथन में 05 आरोपियों के नाम लेख कराये जिनमें उक्त 04 आरोपियों के अलावा बबलू कसाई का नाम भी लेख कराया, आहत के मरणासन्न कथन और 161 के कथनों व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी बबलू मुसलमान के नाम का इजाफा किया गया, आहत को इलाज के लिये दिल्ली में भर्ती कराया गया था जहॉ इलाज के दौरान उसकी मृत्य हो गई।  अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध धारा-307,302,294 323,452,450,147,148,149,34 भा.दं.सं. एवं धारा-3(1)(द)(ध), 3(2)(5)(क),3(2) 5 एस.सी/एस.टी. एक्ट का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी.एक्ट श्री प्रदीप सोनी जिला-सागर की न्यायालय ने  सभी आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।
                                                                  
Share:

SAGAR: एसडीएम कार्यालय के बिजली मीटर में लगी आग : अग्निशमन यंत्र निकले खराब

SAGAR: एसडीएम कार्यालय के बिजली मीटर में लगी आग : अग्निशमन यंत्र निकले खराब

तीनबत्ती न्यूज :07 अगस्त ,,2023
सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर  स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी  मच गई । कार्यालय के कर्मचारी बाहर निकल आए। इस दौरान बिजली गुल हो गई। खबर लगते ही एसडीएम विजय डेहरिया पहुंचे। 


खराब निकले अग्निशमन यंत्र

आज सोमवार की दोपहर में एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। मीटर और उसके हेवी वायर जलने लगे।  अफरातफरी मचते ही कर्मचारियों ने बिजली मीटर के पास लगे मौके पर एसडीएम विजय डेहरिया पहुंचे ।उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। 


इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में रहे अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर बुलाए। एक के बाद एक तीन सिलेंडर बेकार निकले । सिलेंडर से आग बुझाने वाली गैस नही निकली। इस दौरान मीटर ने नीचे खड़ी टू व्हीलर को हटवाया गया।


इसी दौरान फायर लारी आ गई। उसके साथ अग्निशमन यंत्रों को लेकर एक दस्ता भी आया। अग्निशमन यंत्र से करीब आधा घंटे से जल रहे मीटर की आग बुझाई। फायर लारी की जरूरत नहीं पड़ी। 

एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि घटना के वक्त कलेक्टर आफिस में थे। खबर लगते ही आए। अग्निशमन यंत्र की खराबी पर उन्होंने कहा था कि पिछले महीने जब इनका परीक्षण कर लगाया गया था। उस समय सही थे। 
Share:

Archive