SAGAR: जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा

SAGAR:  जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा




तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त,2033
सागर. म.प्र.कांगेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सत्येन्द्र यादव,सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा.आनंद अहिरवार और वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के द्वारा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक के अनुमोदन  पर जिला ग्रामीण  कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेश जाटव ने ग्रामीण कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी और ब्लाक अध्यक्ष घोषित किए है। 

जिसमें उपाध्यक्ष- भोले अहिरवार,जगत सिंह यादव,शेर सिंह लोधी,संजय चौबे,सीताराम यादव, देवेन्द्र महावते, हेमराज रजक कोषाध्यक्ष- श्री पंकज पाटकर महासचिव- प्राणसिंह पटेल,गोविंद सिंह ठाकुर,विकी जाटव, राजपाल सिंह लोधी, सुखलाल अहिरवार, राजेन्द्र सिंह लोधी,दीपक सिंघई , राजेन्द्र पारोची,यशपाल सिंह लोधी,श्रीमति अर्चना कन्नोजिया,अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,रईस खान, लक्ष्मी नारायण लोधी,कपिल चंदेलिया, बृजेशसिंह लोधी 


मुख्य प्रशिक्षक- श्री द्वारका चौधरी प्रशिक्षक - श्री आनंद हैला सचिव :  नेगी अहिरवार, देवेन्द्र चंदेल, प्रकाश गुप्ता,अजय सिंह राजपूत, भूपेंद्र लोधी,कुंदन अहिरवार,मुलायम राय,श्रीपाल परमार,सुरेंद्र लोधी,गब्बर अहिरवार,कुलदीप नामदेव,मोहन गोटिया,कमलेश अहिरवार,जयराम लोधी,सीनू वाल्मीकि,राजकुमार भूरे आदिवासी,जिनेन्द्र जैन, सुरेंद्र राय गुगवारा 


संयुक्त सचिव- अनिल जाटव, संतोष कोतवाल,वीरेंद्र जाटव,गनेश जाटव, मनीष कुमार जाटव,आकाश असैया, आशीष तिवारी,संतोष बिजौलिया,आमिर खान,हरप्रसाद अहिरवार,चंचल दीवान,रोहित जाटव,अनिल कुमार जाटव,मुकेश जाटव,माखन रजक,रानू रैकवार,कल्याण लोधी,रामा जाटव मीडिया प्रभारी-:  सुनील ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी-  शुभम जाटव,निखिल जैन ध्वज प्रभारी- हरिश्चंद्र सोनवार,अमोल सिंह ठाकुर


ब्लाकाध्यक्ष/नगराध्यक्ष-

खिमलासा -प्राणसिंह
खिमलासा नगर -हनुमत यादव
इटावा बीना-विजय सोनी
बीना- ओमप्रकाश पासू पंजाबी
बीना नगर- प्रमोद राय
बीना नगर कार्यकारी- कल्याण प्रजापति
मंडी बामोरा-राजू चौहान
खुरई- नवल सैन
खुरई नगर- विजय सोलंकी
बांदरी- सुनील यादव


बांदरी नगर- राजू अहिरवार
मालथौन- अरविंद सिंह लोधी
मालथौन नगर- राममिलन तिवारी
जैसीनगर- अरविंद सिंह लोधी
जैसीनगर नगर- गोंविद सिंह
राहतगढ़- असलम मंसूरी
राहतगढ़ नगर- रियाज खान
सुरखी-मलखान सिंह ठाकुर
बिलहरा- नेता पटेल
सिहोरा- विक्रम सिंह
गौरझामर- हरिशंकर सिंह गुगवारा
केसली- राजेश शुक्ला
केसली नगर-कृष्णा सोनी
देवरी- असफाक खान


देवरी नगर- राजू दीक्षित
महाराजपुर- अरविंद पांडेय
गढाकोटा-राशिद खान
रहली-कमलसिंह ठाकुर
रहली नगर - भोले अहिरवार
शाहपुर - बालमुकुंद दुबे
ढाना - विजय स्वामी
ढाना नगर - शरद तिवारी
सदर - अब्दुल खलील बंजारा
मकरोनिया - पारस जैन
नरयावली- बबलू ठाकुर लोधी
नरयावली नगर - राहुल यादव
कर्रापुर- इदरीश खान
कर्रापुर नगर - मोहन पटेल
मैहर- भरत चौधरी योगी
धामोनी - महेन्द्र सिंह लोधी
बंडा- गिरीश विश्वकर्मा
बंडा नगर- राहुल जैन
शाहगढ़ - मनोज अहिरवार
शाहगढ़ नगर - दीपक नामदेव


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

SAGAR: मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR: मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाले 05 आरोपियों को आजीवन कारावास

तीनबत्ती न्यूज : 7 अगस्त, 2023
सागर । मिट्टी का तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाले आरोपी अज्जू उर्फ अजहर पठान पिता अनवर पठान उम्र-22 साल , इरफान खान पिता-बबलू खान उम्र-19 साल, कलू उर्फ मो. साबिर पिता मो.शरीफ उम्र-23 साल, छुट्टु उर्फ अषरफ कुरैषी पिता चुन्ना कुरैषी उम्र-24 साल, बबलू उर्फ डैनी खान पिता गनी खान उम्र- 42 साल   को विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी.एक्ट श्री प्रदीप सोनी जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302/149 के तहत आजीवन कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा- 450 भादवि के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड और धारा-3(2) 5 एस.सी/एस.टी. एक्ट के तहत आजीवन कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी अति.जिला अभियोजन अधिकारी श्री षिवसंजय एवं सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की।


ये रहा मामला
जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  दिनॉक 14.01.2020 फरियादी धनप्रसाद अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै ओ.ब्लाक कमरा नं. 17 में रहता हॅू 14.01.2020 की शाम करीब 4 बजे की बात है मेरे मोहल्ले के छुट्टृ मुसलमान, अज्जू मुसलमान, कल्लू मुसलमान, इरफान मुसलमान मेरे घर आये ।


मैने उनसे कहा कि तुम मेरे माता-पिता को परेषान मत करो पिछले कुछ दिनो से तुम मेरे माता-पिता को परेषान कर रहे हो इसी बात पर से चारों मेरे माता-पिता को मॉ बहिन की गंदी-गंदी गालियॉ देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो चारों मेंरे घर के अंदर घुस आये और मुझे भी गालियॉ देने लगे मेरे साथ लात-घूसो से मारपीट की और मुझे जान से खत्म करने की नियत से वही पर रखा मिट्टी का तेल मेरे ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी मैने बचाव करने का प्रयास किया तो चारों ने जाति सूचक शब्द बोले और जान से खत्म करने की धमकी दी ।


मौके पर आस-पडोंस के लोग थे जिन्होंने घटना देखी आरोपीगण मेरी जाति के सबंध में जानते थे कि मै अहिरवार जाति का हॅू इसके बाद भी चारों ने मुझे जान से खत्म करने की नियत से घर के अंदर घुसकर मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी । आहत को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया , थाना मोती नगर द्वारा देहाती नालिषी लेख कर  उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया, घटना स्थल का एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया फरियादी द्वारा अपने मरणासन्न कथन में 05 आरोपियों के नाम लेख कराये जिनमें उक्त 04 आरोपियों के अलावा बबलू कसाई का नाम भी लेख कराया, आहत के मरणासन्न कथन और 161 के कथनों व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी बबलू मुसलमान के नाम का इजाफा किया गया, आहत को इलाज के लिये दिल्ली में भर्ती कराया गया था जहॉ इलाज के दौरान उसकी मृत्य हो गई।  अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध धारा-307,302,294 323,452,450,147,148,149,34 भा.दं.सं. एवं धारा-3(1)(द)(ध), 3(2)(5)(क),3(2) 5 एस.सी/एस.टी. एक्ट का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी.एक्ट श्री प्रदीप सोनी जिला-सागर की न्यायालय ने  सभी आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।
                                                                  
Share:

SAGAR: एसडीएम कार्यालय के बिजली मीटर में लगी आग : अग्निशमन यंत्र निकले खराब

SAGAR: एसडीएम कार्यालय के बिजली मीटर में लगी आग : अग्निशमन यंत्र निकले खराब

तीनबत्ती न्यूज :07 अगस्त ,,2023
सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर  स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी  मच गई । कार्यालय के कर्मचारी बाहर निकल आए। इस दौरान बिजली गुल हो गई। खबर लगते ही एसडीएम विजय डेहरिया पहुंचे। 


खराब निकले अग्निशमन यंत्र

आज सोमवार की दोपहर में एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। मीटर और उसके हेवी वायर जलने लगे।  अफरातफरी मचते ही कर्मचारियों ने बिजली मीटर के पास लगे मौके पर एसडीएम विजय डेहरिया पहुंचे ।उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। 


इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में रहे अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर बुलाए। एक के बाद एक तीन सिलेंडर बेकार निकले । सिलेंडर से आग बुझाने वाली गैस नही निकली। इस दौरान मीटर ने नीचे खड़ी टू व्हीलर को हटवाया गया।


इसी दौरान फायर लारी आ गई। उसके साथ अग्निशमन यंत्रों को लेकर एक दस्ता भी आया। अग्निशमन यंत्र से करीब आधा घंटे से जल रहे मीटर की आग बुझाई। फायर लारी की जरूरत नहीं पड़ी। 

एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि घटना के वक्त कलेक्टर आफिस में थे। खबर लगते ही आए। अग्निशमन यंत्र की खराबी पर उन्होंने कहा था कि पिछले महीने जब इनका परीक्षण कर लगाया गया था। उस समय सही थे। 
Share:

SAGAR: सड़क हादसे में बीजेपी नेता के भतीजे की दुखद मौत : एक अन्य घायल

SAGAR: सड़क हादसे में बीजेपी नेता के भतीजे की दुखद मौत : एक अन्य घायल

  ▪️डब्बू तिवारी    ▪️नितिन चौधरी

तीनबत्ती न्यूज : 07अगस्त,2023
सागर : सागर के ग्राम रतोना के पास तेज रफ्तार कार की भारी वाहन से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी के भतीजे की दुखद मौत हो गई। वहीं बीजेपी नेता नितिन चौधरी  गंभीर घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। निखिल के निधन की खबर आते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।


पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात निखिल उर्फ डब्बू पुत्र नरेश तिवारी निवासी मोतीनगर अपने साथी नितिन पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड के साथ कार क्रमांक एमपी 15 सीए 0010 में सवार होकर भोपाल की ओर से सागर आ रहे थे। तभी रतोना के पास भारी वाहन से कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आगे का पहिया टूट गया। वहीं सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आने से निखिल उर्फ डब्बू की मौत हो गई। नितिन गंभीर घायल हुए।


सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल नितिन को भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भोपाल रैफर किया गया है। मृतक निखिल पेशे से वकील थे। मोतीनगर थाना प्रभारी संतराम राठौर ने बताया कि कार सवार भोपाल की ओर से आ रहे थे। तभी रतोना के पास अज्ञात भारी वाहन व कार की टक्कर हो गई। घटना में निखिल तिवारी की मौत हो गई। वहीं नितिन घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश शुरू की गई है।


अंतिम संस्कार कल 8 अगस्त को

सड़क हादसे में  निखिल तिवारी का दुखद निधन हो गया। निखिल पं श्री नरेश तिवारी  के  बड़े पुत्र एवं पं श्री विनोद तिवारी के भतीजेऔर अरविंद तिवारी के छोटे भाई  थे।  जिनका अंतिम संस्कार कल 8 अगस्त :2023 दिन मंगलवार को सुबह 9:00 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम में किया जाएगा।



Share:

Live Video: इंदौर के टूरिंग स्पॉट के कुंड में फिसलकर गिरी कार: 12 साल की बच्ची को बचाया

Live Video:  इंदौर के टूरिंग स्पॉट के कुंड में गिरी कार: 12 साल की बच्ची को बचाया

तीनबत्ती न्यूज :07 अगस्त ,2033
इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के  लोधिया कुंड में एक कार  फिसलकर गिर गई। कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी। जिसे बचाने के लिए उसके पिता भी कुंड में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूद गए। बेटी और उसके पिता को कुंड से बाहर निकाल लिया गया। दोनों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा रविवार देर शाम सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र में हुआ। इस घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है।


देखे :वीडियो




पुलिस के मुताबिक सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड है। कपल अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता कार कुंड के किनारे खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में बैठी थी, तभी कार फिसलन के कारण कुंड की ओर लुढ़कने लगी। देखते ही देखते कार बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए।


 हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। बच्ची की मां उनको बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। आसपास खड़े कुछ लोग तैरकर गए और बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया।


 युवक ने बचाई जान 

इंदौर में स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी घटना के वक्त वहां मौजूद थे। वे बताते हैं कि वह अपने भी दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गए 'थे। अचानक हुए हादसे में वह कुछ समझ नहीं पाए। कार को गिरते ही उन्होंने अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोल कर बच्ची को बाहर निकाला। पिता-पुत्री को ज्यादा चोट नहीं आई है। परिवार की पहचान अभी नहीं हुई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

समरसता यात्रा : पं. रविशंकर स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता

समरसता यात्रा : पं. रविशंकर स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2023
सागर।  "संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी की समरसता यात्रा" कार्यक्रम के अनुक्रम में विधायक सागर  शैलेन्द्र जैन जी के द्वारा आयोजित की गई ।ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शास उमावि स्कूल में संत श्री रविदास जी के जीवनवृत पर आधारित चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 210 छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शा.क.उ.मा.वि. सागर से निबंध प्रतियोगिता में 119, चित्रकला में 40 शा. हाईस्कूल चमेलीचौक से चित्रकला में 4, ओम हाईसेकेण्डरी स्कूल से निबंध प्रतियोगिता में 7, सरस्वती शिशु मंदिर मोतिनगर से निबंध में 2 एवं चित्रकला में 1, देवज्ञान स्कूल से चित्रकला में 1. शा. मा.शाला चमेलीचौक से निबंध में 19 चित्रकला में 7 शा. शाला खुशीपुरा से चित्रकला में 3 स्लोक प्रतियोगिता में 2 गीत प्रतियोगिता में 2 तथा शा. शाला राजीवनगर से चित्रकला में 3 छात्राओं ने भागलिया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधी श्री प्रांशुक जैन ,आगंतुक अतिथि श्री जगन्नाथ गोरैया, पार्षद श्री प्रहलाद पटैल, श्री राहुल वैद्य, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के प्राचार्य श्री मनीष कुमार खरे एवं पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा मां सरस्वती जी एवं संत श्री रविदास जी के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया । 

शाला में आयोजित इन प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी प्रतिभागी छात्राओं के लिए उत्तर पुस्तिका, कार्डशीट, चित्रकला सामग्री विधायक सागर के द्वारा उपलब्ध कराई गई, इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री जगन्नाथ गोरैया अपने उदबोधन में छात्राओं के प्रतिभा को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया, वार्ड पार्षद श्री प्रहलाद पटैल ने इस आयोजन हेतु सभी उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी । पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के जीवन गाथा का उल्लेख करते हुये कहा कि हमें ऐसे संतो के जीवन चरित्र से प्ररेणा लेकर स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय में चलने वाले विभिन्न व्यावसायिक पाठयक्रमों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नाहिद परवीन खान द्वारा किया गया तथा विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती रंजीता जैन, श्रीमती जयश्री जैन, श्रीमती मालिनी जैन, श्रीमती सीमा सैनी, श्रीमती उमेदी ठाकुर, डॉ. ख्यात बेलापुरकर, श्रीमती मीनाक्षी पटैल, श्रीमती पिंकी अजजी, श्रीमती नीलोफर खान, श्रीमती दीप्ती द्विवेदी, श्रीमती रिंकी राठौर, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती पूजा खरे, श्रीमती रश्मि साहू, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय परिवार के समन्वयन से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

 अमृत भारत योजना के तहत प्राधानमंत्री जी के द्वारा 508 रेल्वे स्टेशन के पुनरुथान कार्यक्रम के डिजिटल अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर पं. रविशंकर शु. रेल्वे स्टेशन पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय कि शिक्षिका डॉ. शुभा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा जय देवलिया ने भाषण में प्रथम, रानी ने चित्रकला में प्रथम एवं मोनिका ने निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 


अतिथियों ने संत रविदास जी के कार्यक्रम में रेल्वे से प्राप्त प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली।
Share:

कांग्रेस मैकेनिक कामगार प्रकोष्ठ सागर के अशद खान बने अध्यक्ष : विधि एवं मानव अधिकार विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित

कांग्रेस मैकेनिक कामगार प्रकोष्ठ सागर के अशद खान बने अध्यक्ष : विधि एवं मानव अधिकार विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित


सागर। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  की अनुशंसा से जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की सहमति पर म.प्र. कांग्रेस मकैनिक कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरवेज खान ने असद खान को म. प्र.कांग्रेस मैकेनिक कामगार प्रकोष्ठ का सागर जिला शहर अध्यक्ष नियुक्त किया है।रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा नवनियुक्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशद को नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया इस अवसर पर जिला शहर अध्यक्ष पचौरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी से जुड़कर पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं,मैकेनिक एवं कामगार की समस्याओं से हमे एवं कांग्रेस पार्टी को अवगत कराएं,सरकार बनने के पश्चात सरकार उन्हें हल करने की जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी की होगी। जिला प्रवक्ता डॉ.दिनेश पटेरिया ने कहा कि हमे आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है ताकि हम जन जन की अपेक्षाओं को पूरा कर सकें। कार्यक्रम को शहंशा खान ने भी संबोधित किया।

 प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशद ने अपने साथियों के साथ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शाहरुख खान ने किया।इस अवसर पर स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी,जिला सचिव कुंजी लडिया,शहंशा खान, शाहरूख खान,जीशान अली,मोहसिन,बिलाल,सेजाद,अयान, विशाल,हिमांशु योगी, दीपक, अमन, नोमान,तौफीक,अनस,निखिल,सादाब,दानिश,अंकित,सोराब,राहिल,जिसान,फैजान,अदीब, बसीम,फैसल उपस्तित रहे।


सागर विधि एवं मानव अधिकार विभाग की कार्यकारिणी घोषित

 मध्यप्रदेश विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक शेखर की सहमति से जिला सागर विधि एवं मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष शिवराज लडिया ने जिला कार्यकारणी निम्न अनुसार घोषित की।
उपाध्यक्ष - विजयेंन्द्र सिह ठाकुर, मदन तिवारी, नरेन्द्र सोनी, मनोज सेन, कृष्ण  कुमार राज, पूरन सिह लोधी, मनीष वर्मा , सोमनाथ रैकवार, अरविन्द्र ने मा, मोह. मकसूद अली शाह,मुन्नालाल रोहित, श्रीमति रजनी ठाकुर। महासचिव : सुनील जैन, मनोज सेन, रमेश कोरी, अलोक प्यासी, लक्ष्मीनारायण लडिया,मकवूल कुरैशी , राधाकृष्ण व्यास, संजय पष्टारिया, हरपाल जाटव, विनोद अस्ताना, हरीष दुबे,अल्ताफ खान, मनीषा सोनी, मनीष रैकवार, संजय वरोदिया जैन, मनीष वर्मा , अम्बुज चौहान , गिरीश कश्यप , प्रदीप घोषी, महैन्द्र राय, श्रीमति शिरोमणि  जैन।सचिव - धनीराम नामदेव, सुशील पटेल, महैन्द्र सेन, देवेन्द्र कुमार आठिया, कोमल चंद अहिरवार, मोहित भारिल्ल, धनप्रसाद लडिया, जितेन्द्र सिंह , विक्रांत जैन , शुभम रिछारिया, कमलेश रोहिताश , सुरेश कुमार पटेल, संजय रैकवार, दिव्यांकनाथ रजक, मो. आषीन, प्रभात सनकत,सुनीष राठौर , मुकेश यादव, आदित्य रावत, जितेन्द्र जाटव, कु अनीता सेन, राजेश अहिरवार,वीरेंद्र तिवारी।


कोषाध्यक्षः - कमलेश नायक प्रवक्ताः -पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया,लोकेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यकारणी सदस्य - वद्री प्रसाद चौधरी, संतोष अहिरवार, श्याम राजोरिया, कमल घारू, राजाराम अहिरवार, गोपाल तिवारी आदि।


आमंत्रित सदस्यो में  पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हर्ष  यादव ,विधायक  तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन , प्रभुसिह ठाकुर,सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व  विधायक सुनील जैन, जिलाकांग्रेस अध्यक्ष द्वय श्री आनंद अहिरवार  एव शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी , जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष  श्री अंकलेश्वर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश हजारी जी,अनिल कोठारी जी,सुरेंद्र सुहाने, आशीष ज्योतिषी, श्रीमति माधवी चौधरी जी अखिलेश मोनी केशरवानी आदि।                                 
Share:

सुरखी में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी : मंत्री गोविंद राजपूत▪️लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह

सुरखी में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह

तीनबत्ती न्यूज :06 अगस्त,2023
सागर : सुरखी विधानसभा में सामाजिक सम्मेलनों के तात लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोधी क्षत्रिय समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। सम्मान समारोह में लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल सिंह राजपूत, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी समेत समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। अभी तक विदेश के लोग अन्य इमारतों को देखने के लिए भारत आते थे, लेकिन मंदिर निर्माण के बाद उसे देखने के लिए आएंगे। मेरी मंशा है कि आप सभी लोग भी राम लला के दर्शन करें, आपको अयोध्या पहुंचाने के लिए हम ट्रेनों की व्यवस्था करेंगे और वापस घर भी छोड़ेंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि जल्द ही सुरखी विधानसभा में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने लोधी समाज की मांग पर सागर में 50 लाख रुपए की लागत से छात्रावास निर्माण की घोषणा भी की। मंत्री राजपूत ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर क्षेत्र की मेरी बहनों को एक साड़ी उपहार में दी जाएगी।

सम्मेलन के दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोघी ने कहा कि सुरखी विधानसभा के सभी क्षेत्रवासी सौभाग्यशाली हैं। हम तो विधायक हैं, लेकिन आपको विधायक के साथ मंत्री भी मिला है। आपके क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। आप सभी को कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, क्योंकि यह वही कांग्रेसी हैं, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाया था कि मंदिर तो बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि आज लोधी क्षत्रिय समाज के सभी का सम्मान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया है। यही वो भाव है, जो भारतीय जनता पार्टी में मिलता है और यही वो प्रेम के धागे हैं, जो भाजपा परिवार को एक-दूसरे से जोड़कर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मैंने कमलनाथ को चिट्‌ठी लिखी है कि आपकी योजना के आवेदन रद्दी में जा रहे हैं, जिनमें लिखे माताओं-बहनों के नंबरों पर मनचले फोन लगा रहें हैं। इसलिए अब कोई भी कांग्रेसी आए तो उसको अपनी जानकारी नहीं देना है।

लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल सिंह राजपूत ने लोधी समाज से मंत्री राजपूत को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने का आव्हान किया है। साथ ही उन्होंने समाजजनों को 1 लाख मतों से गोविंद भैया को जिताने का संकल्प भी दिलाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई का वर्णन अंग्रेजों ने अपनी किताबों में किया है कि वे पुरुषों से ज्यादा साहस उनमें था। उन्होंने सैंकड़ों अंग्रेजों के सिरों को धड़ से अलग कर दिया। इस दौरान लोधी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, राम स्वरूप लोधी, जगदीश सिंह, भगवान सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोधी क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।
Share:

Archive