संत रविदास मंदिर निर्माण: समरसता यात्रा जारी: सागर में चरण पादुका पहुंची वार्डो में▪️संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में

संत रविदास मंदिर निर्माण: समरसता यात्रा जारी: सागर में चरण पादुका पहुंची वार्डो में

▪️संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में


तीनबत्ती न्यूज :6 अगस्त ,2023
सागर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर में 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास जी मंदिर व समरसता लोक का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं। इसके लिए पूरे जिले में समरसता उप यात्राएं निकाली जा रही है। अनेक तरह के रचनात्मक और प्रेरक आयोजन किए जा रहे है। 


सागर : चरण पादुका यात्रा दूसरे दिन पहुंची तुलसीनगर सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में 

सागर विधानसभा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका यात्रा दूसरे दिन तुलसीनगर सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में पहुंची जहां म विधायक  शैलेंद्र जैन ,निगम अध्यक्ष श्रीवृंदावन अहिरवार एवं तुलसीनगर वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल ने चरण पादुका का पूजन एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के चित्र की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी को प्रसाद देते हुए यात्रा में 12 अगस्त के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र देकर उन्हें ढाना हवाई पट्टी आने हेतु आमंत्रित किया।

इस दौरान सभी लोगों को 12 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया यात्रा का समापन शास्त्री वार्ड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में आरती कर किया गया। यात्रा के समापन पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि हम सभी सागर वासियों के लिए अत्यंत  गौरव का विषय है कि हमारे प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे सागर को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए चुना है और शायद ही किसी मंदिर के लिए इतनी बड़ी राशि दी गई होगी 100 करोड रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण होना है । जिसमें सिर्फ मंदिर निर्माण ही नहीं होगा स्थानीय तौर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे पर्यटन बढ़ेगा और पूरे देश से लोग यहां आएंगे। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म ठेकेदार, जगन्नाथ गुरैया ,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा, श्रीकांत जैन,रामू अहिरवार,नरेश धानक,कन्हई पटेल,महेश अहिरवार,देवेंद्र अहिरवार,ब्रजेश त्रिवेदी,अमित कच्छवाहा, गरीबदास जाटव, सुनील गोस्वामी,गोलू कोरी, भरत अहिरवार,जय सोनी,शैलेंद्र नामदेव,राहुल वैद्य,निखिल अहिरवार,शुभम सूर्यवंशी, चिराग सबलोक, राधे श्याम ठेकेदार,राजकुमार बंसल,अर्पित अहिरवार,नितिन साहू,कुलदीप खटीक,राहुल खटीक,राहुल अहिरवार, कल्याण अहिरवार,कृष्ण कुमार पटेल,प्रीतम पटेल,संजय अहिरवार,प्यारेलाल पटेल,मुन्ना राठौरया उपस्थित थे।

संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में हुईः मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

▪️मालथौन नगर पहुंची खुरई विधानसभा की समरसता यात्रा



संत रविदास मंदिर निर्माण कार्यक्रम के  प्रचार-प्रसार एवं संत रविदास जी के जीवन प्रसंगों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक समरसता यात्रा का आयोजन किया गया है। रविवार को समरसता यात्रा मालथौन के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जब मालथौन नगर में प्रवेश हुई तो ढोल, नगाड़े, डीजे के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति के भाईयों ने यात्रा की अगवानी की।


समरसता यात्रा मालथौन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर संत श्री रविदास मंदिर पहुंची जहां पर समरसता सभा का आयोजन किया गया। नगर में यात्रा के स्वागत हेतु तोरण द्वार व ध्वजा लगाई गई थी। समरसता सभा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार संत श्री रविदास जी के आदर्शों का अनुकरण करते हुए अनूसूचित जाति वर्ग को पूरी गरिमा, सम्मान देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री भूपेन्द्र भैया जब सांसद थे तब उन्होंने 22 अप्रैल 2012 को सागर में संत श्री रविदास महाकुंभ की शुरूआत की थी। जिसमें संत, महात्माओं, पुजारियों एवं समाज के माते-मुखियों का सम्मान कर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी।



मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि 22 अप्रैल को आयोजित महाकुंभ में की गई घोषणा के अनुसार 14 फरवरी 2017 को मकरोनिया सागर में संत श्री रविदास जी संग्रहालय व मंगलभवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी ने किया था। उन्होंने बताया कि विगत 8 फरवरी 2023 को सागर में आयोजित संत श्री रविदास महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा सागर में 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर एवं स्मारक निर्माण कराने की घोषणा की गई थी। इसी के अनुरूप 12 अगस्त 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संत श्री रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारने का न्यौता दिया।

उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, ग्रामों में संत श्री रविदास जी के मंदिर, धर्मशाला निर्माण के साथ ही सागर संभाग का एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान एवं उसमें संत श्री की भव्य प्रतिमा की स्थापना उनके जन्म जयंती के अवसर पर की गई। इसके साथ ही मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा वार्ड का नामकरण भी संत रविदास जी के नाम से किया गया। मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि आज खुरई में जिले एवं संभाग के संत शिरोमणि श्री रविदास जी के अने अनेक अनुयायी एवं संत सुंदर प्रतिमा एवं भव्य पार्क का भ्रमण कर आध्यात्मिक लाभ लेने पहुंच रहे हैं। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंन्देला, रावराजा राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, नीलकमल सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, यात्रा सहप्रभारी राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, अनुजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र अहिरवार, भीकम अहिरवार, पूर्व पार्षद शंकर अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार, नगर परिषद के सभी पार्षद, पदाधिकारी एवं अनु.जा. वर्ग के सैकड़ों नागरिक, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल हुए।

Share:

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना : 22 करोड़ से होगा सागर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प :सागर से नागपुर के लिए ट्रेन होगी प्रारंभ

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना : 22 करोड़ से होगा सागर रेलवे स्टेशन का  कायाकल्प :सागर से नागपुर के लिए ट्रेन होगी प्रारंभ



तीनबत्ती न्यूज :06,अगस्त ,2023
सागर
  :  भारत में सबसे ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिज सागर में तैयार किए जा रहे हैं। बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप सागर से नागपुर के लिए ट्रेन प्रारंभ की जाएगी। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गढ़पहरा में रोपवे भी तैयार होगा। साथ ही 121 करोड़ रू. की सागर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाएगा। यह जानकारी सांसद  राज बहादुर सिंह ने सागर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत की 508 रेलवे स्टेशन की अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में दी।


       इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे, रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य श्री विनोद चौकसे, श्री अनुराग प्यासी, श्री शैलेश केशरवानी, श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्री श्याम तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।


सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 22 करोड़ से  हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप नागपुर के लिए शीघ्र ही रेल प्रारंभ होगी। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 12 अगस्त के सागर आगमन के दौरान नागपुर के लिए रेलगाड़ी प्रारंभ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पूरे देश में सागर जिले में सर्वाधिक रेलवे ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं। विगत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से चर्चा के दौरान उन्होंने सागर जिले की सीमा से राष्ट्रीय राजमार्ग के 44 के ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए 121 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। जिनके माध्यम से 9 स्थानों पर अंडरपास एवं सब वे सड़कें बनाई जाएंगी।


     इसी प्रकार बेरखेड़ी, राहतगढ़ से गढ़पहरा तक फुल लाइन का कार्य शीघ्र गति से चल रहा है। इसी प्रकार बेरखेड़ी से विदिशा तक फोर लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। बेरखेड़ी से सागर तक फोर लाइन रोड बनाई जाएगी। सांसद श्री सिंह कहां कि सागर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गढ़पहरा धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रोप वे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन पर कायाकल्प अभियान के तहत ओवरब्रिज की चौड़ाई 40 फुट की जाएगी, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी, एक्सीलेटर लगाए जाएंगे, वेटिंग हाल अत्याधिक वातानुकूलित होगा, पार्किंग सुव्यवस्थित की जाएगी ,दोनों प्लेटफार्म पर शेड का निर्माण बढ़ाया जाएगा ,शौचालय आधुनिक बनाया जाएगा ।


      सांसद श्री सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का फ्रंट एलिवेशन अत्याधुनिक होगा, जिससे सागर का नाम पूरे भारत देश में अंकित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ में आधुनिक लाइटें भी लगाई जाएंगी।

 इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान रेलवे स्टेशन से होती है। अब सागर की पहचान भी रेलवे स्टेशन से होगी। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि अप्सरा अंडर ब्रिज में प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे आवागमन में असुविधा न हो,।


 श्री गौरव सिरोठिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद श्री राज बहादुर सिंह का अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए आभार मानते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से सागर का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त बन सकेगा।
     इस अवसर पर सुशील तिवारी ने कहां कि आज का दिन सागर के लिए अभूतपूर्व दिन है।उन्होंने कहा कि भारत की अस्मिता और स्वाभिमान को बनाने में के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में एमएलबी कन्या विद्यालयएवं डीएनसीबी विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Share:

निष्कासित बीजेपी नेता राजकुमार धनौरा कांग्रेस में शामिल: पूर्व सीएम कमलनाथ – दिग्विजय सिंह के समक्ष ली सदस्यता▪️पाठ्य पुस्तक निगम के पुर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक भी शामिल

निष्कासित बीजेपी नेता राजकुमार धनौरा कांग्रेस में शामिल: पूर्व सीएम कमलनाथ  दिग्विजय सिंह के समक्ष ली सदस्यता

▪️पाठ्य पुस्तक निगम के पुर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक भी शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त,2023
भोपाल : विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है और दलबद्ल का दौर जारी है।बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और निष्कासित नेता राज कुमार सिंह धनौरा अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मोजुदगी में शामिल हुए। इस दौरान राज कुमार सिंह ने मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए। मौके पर अनेक कांग्रेस नेता मोजूद रहे। आज सुबह सागर जिले की सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राजकुमार धनौरा वाहनों के काफिले के साथ सागर से भोपाल पहुंचे। आज दतिया के कद्दावर नेता और पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। 

 

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और नेता राजकुमार सिंह धनौरा की पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। पिछले कुछ महीने से धनौरा कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे और खुलकर कांग्रेस के कार्यक्रमो में हिस्सेदारी कर रहे थे। 
दबंग नेता राजकुमार सिंह धनौरा के कांग्रेस में शामिल होते समय पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, नारायण प्रजापति, जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार, अवनीश भार्गव , बुंदेलसिंह बुंदेला ,प्रमिला सिंह राजपूत , अमित राम जी दुबे ,सिंटू कटारे सहित सागर जिले के अनेक नेता उपस्थित रहे। 



पिछले साल हुआ था निष्कासन राजकुमार का

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद  से हटाए जाने के बाद उनको पार्टी हाईकमान ने 15 अक्टूबर 22 को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।  निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने सुरखी स्थानीय विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा उठाया था और अभियान चलाया। इसके साथ ही परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट भी की।


 जिसके चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिजनों से राजकुमार सिंह धनौरा के बीच की खाई बढ़ती चली गई। राजकुमार धनौरा की कई शिकायते पर राजपूत खेमा उलझता दिखा। वही राजकुमार के खिलाफ सरपंच कार्यकाल में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामले भी दर्ज हुए। 
मंत्रियों के बीच मुद्दा बने धनौरा

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और सांसद राजबहादुर सिंह के रिश्तेदार होने के कारण राजकुमार सिंह धनौरा को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पार्टी सीएम से लेकर पार्टी हाईकमान तक सरक्षण देने की शिकायते राजनेतिक हलको में सामने आई । मंत्री और धनौरा के बीच सुलह जैसी स्थिति भी बनाई गई। लेकिन नतीजा सिफर रहा।  अब राजकुमार को सुरखी क्षेत्र से कांग्रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 


नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ नायक लड़ चुके विधानसभा चुनाव अवधेश नायक


2008 में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन होने के बाद डबरा से तत्कालीन विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में नरोत्तम के खिलाफ अवधेश नायक ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी (BJSP) से चुनाव लड़ा था। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए और उनको पार्टी ने पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष भी बनाया था।

अंजुम रहबर ने थामा कांग्रेस का हाथ

 मशहूर शायर अंजुम रहबर ने आज  भोपाल में  कांग्रेस का दामन थाम लिया। । प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में  अंजुम ने सदस्यता ली । गुना की रहने वाली हैं अंजुम रहबर। मशहूर शायर डॉ.राहत इंदौरी की पूर्व पत्नी है अंजुम रहबर।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल ::7 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक ▪️ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल ::7 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक 

▪️ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय



तीनबत्ती न्यूज :06 अगस्त ,2023
जय श्री राम
समय का पहिया फिर से घूम रहा है ।  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का मंदिर अब शीघ्र ही तैयार होने वाला है । भगवान भोलेनाथ की   नगरी वाराणसी में ज्ञानवापी में फिर से पूजा प्रारंभ होने वाली है , और हम याद कर रहे हैं हनुमान चालीसा की अगली चौपाई जिससे की समस्त भारतवर्ष का कल्याण हो :-
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता | अस बर दीन जानकी माता ||

भावार्थ:-
माता जानकी ने श्री हनुमान जी को अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों का वरदान दिया हुआ है ।  इस वरदान के कारण वे किसी को भी अष्ट सिद्धियां और नौ निधियां प्रदान कर सकते हैं ।

इस चौपाइ का बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से  दुष्टों का नाश होता है , जातक की रक्षा होती है और जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।
मैं पंडित  अनिल पाण्डेय अब आपके साथ 7 अगस्त से 15 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अधिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की षष्टी से अधिक  श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा ।
इस सप्ताह प्रारंभ है चंद्रमा मीन राशि में रहेगा  ।  7 अगस्त को 7:54 प्रातः से मेष राशि में पहुंच जाएगा  ।  चंद्रमा 9 अगस्त को 12:47 दिन से  वृष में , 11 अगस्त को 7:57 रात से मिथुन में और 13 अगस्त को 5:30 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में , मंगल और बुध सिंह राशि में तथा गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे  ।  शनि वक्री होकर कुंभ राशि में ,  शुक्र वक्री होकर कर्क राशि में और राहु वक्री होकर मेष राशि में गोचर करेगा ।  आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।  कई लोग दूरभाष के मुझसे पूछते हैं कि राशिफल को लग्न राशि देखना चाहिए या चंद्र राशि से  ।  इस संबंध में हमारा उत्तर है कि कुछ व्यक्तियों के कुंडली में लग्न राशि बलवान होती है और कुछ लोगों की कुंडली में चंद्र राशि बलवान होती है । आपकी कुंडली में अगर   लग्न बलवान है तो आपको लग्न से अपनी कुंडली देखना चाहिए और अगर चंद्रमा बलवान है तो आपको चंद्र राशि अपनी कुंडली देखना चाहिए । इसकी पहचान का सबसे आसान तरीका है की आप एक बार दोनों राशियों से अपना राशिफल देखें ।  जो राशिफल आपको ज्यादा उपयुक्त लगे उसी राशि का राशिफल आपको बार-बार देखना चाहिए


मेष राशि/लग्न
 इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी  ।  संतान का आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।   इस सप्ताह मेष राशि के  जातक जिस किसी प्रतियोगिता में बैठेंगे उसमें सफल होंगे  ।  धन आने में छोटी मोटी  बाधाएं हैं  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप जाएंगे बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अगस्त लाभदायक है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है। 

वृष राशि/लग्न
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  लोगों के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  भाग्य के स्थान पर आपको इस सप्ताह परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  भाइयों से संबंध ठीक रहेगा  ।  आपके लिए इस सप्ताह 9 तारीख के दोपहर के बाद से 10 और 11 तारीख उत्तम है । इस अवधि में अर्थात 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी  ।  7 ,8, और 9 की दोपहर के पहले का समय थोड़ा कम  लाभप्रद है  ।  आपको चाहिए 7 8 और 9 की दोपहर के पहले के समय में आप सतर्क हो करके ही कोई कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि/लग्न
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । एक भाई या बहन को छोड़कर बाकी सभी भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे  ।  भाग्य से लाभ नहीं मिलेगा  ।  आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में ठीक रहेगी  ।  शत्रुओं को आप परास्त कर पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त उत्तम और फलदायक हैं  ।  9 , 10 और 11 को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को  शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क राशि/लग्न
 इस सप्ताह आपका यश आपके समाज में बढ़ सकता है  ।  अविवाहित जातकों के यहां विवाह के शुभ प्रस्ताव आ सकते हैं  ।   धन आने का अच्छा संयोग बन रहा है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  पिताजी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  वाहन चलाने में पूरी सावधानी बरतें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 , 8 और 9 की दोपहर तक का समय उत्तम है । आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को सात आठ और 9 तारीख के दोपहर के पहले करने का प्रयास करें  ।   9, 10 और 11 को धन आने का योग बनेगा  ।   12 और 13 तारीख को कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में बैठकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि/लग्न
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  कचहरी के कार्य में सफलता का योग है  ।  धन प्राप्त होने में कुछ विलंब हो सकता है  ।  भाग्य साथ देगा परंतु भाग्य के कारण कोई काम नहीं हो पाएगा  ।  आपको अपने कार्यों के लिए परिश्रम करना ही पड़ेगा ।  आपके सुख में मामूली वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 उत्तम और फलदायक हैं फ्री  ।  आपको चाहिए  कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।


कन्या राशि/लग्न
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का योग बन रहा है  ।  भाग्य से भी आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता प्राप्त होगी  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  अगर आपके ऊपर कर्ज है तो उसकी मात्रा में कमी आएगी  ।  शत्रुओं से पीड़ा प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त शुभ है  ।  सफलता दायक हैं  ।  7 ,8 और 9 अगस्त को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  ।    सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।


तुला राशि/लग्न
इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का योग है ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस समय का उपयोग कर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं  ।  कार्यालय में आपके कार्य संपन्न होंगे  ।  अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ मिलने वाला नहीं है  ।  परंतु अगर आप परिश्रम करेंगे तो भाग्य के सहारे आपके कई कार्य को सकते हैं ।  आपके संतान को परेशानी हो सकती हैं  ।  माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  आप इस सप्ताह शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात ,आठ और 9 अगस्त की दोपहर तक का समय ठीक है  ।   9 अगस्त की दोपहर के बाद तथा 10 और 11 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मकर राशि/ लग्न
इस सप्ताह आपको शासकीय कार्यालय में उत्तम मदद मिलेगी  ।  शासकीय कार्यालय में आपके लंबित कार्य हो जाएंगे  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य के सहारे आप अपने कार्यों को निपटा सकते हैं  ।   आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई बेहतर चलेगी  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 उत्तम और लाभप्रद हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आप को सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  तथा रुद्राष्टक का  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि/लग्न
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से अच्छी मदद मिलेगी  ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  भाई बहनों से आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों से तकरार संभव है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 , 8 और 9  की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  12 और 13 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


मकर राशि /लग्न
 इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ  देगा  ।  इसका अर्थ है कि अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी  ।  बगैर परिश्रम के आपको कहीं कोई सफलता प्राप्त नहीं होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रूप से ठीक रहेगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है  ।  धन आने में बाधाएं आएंगी  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 ,8 और 9 की दोपहर तक का समय परिणाम दायक है  ।  इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  12 और 13 अगस्त को आपको कोई भी कार्य योजनाबद्ध ढंग से करना चाहिए  ।  अन्यथा आपको असफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

कुंभ राशि/लग्न
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपके जीवनसाथी का आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।   आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  भाग्य सामान्य है  ।  आपको अपने संतान से सामान्य सुख प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।  आप अपने सभी कार्य इन तीनों तारीखों में करवाएं  ।  आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि/ लग्न
आपका, आपके जीवनसाथी का ,आपके माताजी और पिताजी का सभी का स्वास्थ्य जैसा चल रहा है वैसा ही इस सप्ताह भी रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से  उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  शत्रुओं को  इस सप्ताह आप से हार का सामना करना पड़ेगा  ।  अगर आप थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु पूर्णतया समाप्त हो सकते हैं  ।  व्यापार में लाभ प्राप्त होगा  ।  कर्ज में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें   ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर का विकास अधूरा और गुणवताहीन : सागर मेयर का पहला साल असफलता भरा : निधि सुनील जैन

सागर का विकास अधूरा और  गुणवताहीन : सागर मेयर का पहला साल असफलता भरा : निधि सुनील जैन

तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2023
सागर : बीजेपी शासित सागर नगर निगम के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस ने मिडिया के सामने जमकर आरोप लगाए और  विकास की दृष्टि से कार्यकाल अधूरा और गुणवत्ताहीन बताया और मेयर को असफल बताया। कांग्रेस ने इसके लिए मंत्री और विधायक को भी दोषी ठहराया। एक साल पूरा होने पर मेयर प्रत्याशी निधि जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव ,जिला अध्यक्षद्व्य आनंद अहिरवार और राज कुमार  पचौरी सहित अन्य नेताओं ने चर्चा की। साथ ही  निगम चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र की बिंदुवार स्थिति से अवगत कराया। 


पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ आज डेयरी विस्थापन स्थल और अन्य स्थानों का मुआयना भी किया। उन्होंने कहा की विस्थापन स्थल सुविधा विहीन है। लोग परेशान है। पशुमालिको की जगह दूसरे लोगो को भी जमीन दी गई है। प्रशासन को इसकी जांच करना चाहिए। झील से सिल्ट नही निकली,नाला टेपिंग अधूरी है। पूरा शहर खुदा पड़ा है। बरसात में पानी घरों में भरा। प्रशासन और विधायक सिर्फ निरीक्षण ही करते रहे।वास्तविकता नही देखी। 


नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव ने कहा कि जलकर पूरा लिया जा रहा है ।लेकिन पेयजल सप्लाई 20 दिन भी नही हो रही है। टेंडरो में भी मनमानी हो रही है। महापौर की जगह प्रतिनिधि ही मिलते है। 
मेयर प्रत्याशी निधि जैन ने कहा कि महापौर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। बारिश में चुनाव के समय और वर्तमान में हालत देख सकते है।  निगम के बनाए  टॉयलेट में ताले पड़े है। शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बाहुबल और प्रशासन के भरोसे चुनाव जीता था। सरकारी जमीन हड़पने और वसूली का काम निगम में चल रहा है। जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने गंदे पेयजल सप्लाई किए जाने का मुद्दा उठाया ।


संकल्प पत्र की बिदुवार की समीक्षा

मिडिया को चर्चा के दौरान बीजेपी के संकल्प पत्र की एक साल बाद की स्थिति से अवगत कराया गया। 
जिसमे डेयरी विस्थापन, डा गौर को भारत रत्न दिलाने की सकारात्मक पहल नहीं होने ,एलीवेटेड कारीडोर का विस्तार नहीं करने,  यातायात सुगम बनाने की दिशा में कोई भी रिंगरोड, फ्लाई ओवर या सड़क के निर्माण की योजना नहीं लाने, मुफ्त वाईफाई की सुविधा का वादा अधूरा रहने, ,पार्किंग व्यवस्था हेतु कोई ठोस पहल या प्रस्ताव नहीं है, ट्रान्सपोर्ट नगर आज तक शहर से बाहर नहीं होने जैसे मुद्दों को पूरा नहीं करने पर दोषी बताया। 


इसके साथ ही सिटी बसों में महिलाओं, विद्यार्थियों एवं दिव्यांगजनों को रियायती रेटों पर यात्रा ,बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में सुविधाओं के विस्तार ,  प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को नई परिषद बनने के बाद भी कोई भी नये प्रस्ताव तैयार नहीं करने जैसे वाद्य को याद दिलाया। 
इस मौके पर मुकुल पुरोहित, मोनी केशरवानी, आनद तोमर,  विनीत जैन, संदीप सबलोक, रोशनी वसीम खान, ताहिर खान, प्रशांत समेया, मोनू जैन, आशीष ज्योतिषी, शैलेंद्र तोमर, आदि मोजूद थे।



कांग्रेस जनों ने ग्राम हप्सली में विस्थापित डेरियो का दौरा किया


 कांग्रेस जनों ने ग्राम हप्सली पहुंचकर पशुपालकों को डेयरी हेतु आवंटित स्थानों का मुआयना किया एवं पशुपालकों की समस्याओं को जाना।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,नगर निगम महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधी जैन,पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, नगरनिगम में नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह बब्बू यादव,अखिलेश मोनी केशरवानी, एवं शैलेन्द्र तोमर ने ग्राम हब्सली में डेयरी के लिए आवंटित क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने बताया की यह क्षेत्र आज भी मूलभूत सुबिधाओ से वंचित है, पशुपालको से जो वायदे किये गए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने कहा कि पशु चिकित्सालय के लिए स्थान तो है किंतु वहां डॉक्टर और स्टाफ नदारद है।हाल ही में चारों तरफ जलभराव एवं गंदगी के कारण उत्पन्न बीमारियो के कारण तीन गायों की मौत हो गई।    
     नगर निगम महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधी जैन ने बताया कि डेयरीयों में वारिश का पानी भर गया है , जल निकासी का अभाव है। नगर निगम को तत्परता से इस क्षेत्र को सभी सुबिधाये देना होंगी।
     उक्ताशय की जानकारी देतें हुए जिला कांग्रेस शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया कि कांग्रेस जनों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही इस सम्बन्ध में निगम आयुक्त से मुलाक़ात करेगा एवं पशुपालको को आ रही समस्याओ से अवगत कराएगा ।


Share:

डेयरी मुक्त शहर का संकल्प होने जा रहा पूरा, सिटी बस सेवा हुई शुरू, रेलवे लाइन के नीचे से सीवर लाइन डालने की 8 साल से रुकी मंजूरी दिलाई : महापौर▪️नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने गिनाई पहले साल की उपलब्धि

डेयरी मुक्त शहर का संकल्प होने जा रहा पूरा, सिटी बस सेवा हुई शुरू, रेलवे लाइन के नीचे से सीवर लाइन डालने की 8 साल से रुकी मंजूरी दिलाई : महापौर

▪️नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने गिनाई पहले साल की उपलब्धि 

तीनबत्ती न्यूज :05 अगस्त ,2023
सागर। नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उन्होंने कहा है कि हम साल दर साल के संकल्प की पूर्ति करते हुए सिद्धि को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में सागर नगर को महानगर के रूप में तेजी से विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , सांसद राजबहादुर सिंह जी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन जी सहित भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सागर के विकास में योगदान दिया जा रहा है। अत्याधुनिक सिटी स्टेडियम, चमचमाती चौड़ी सड़कें, रोजाना 7 हजार लोगों के सफर की हमसफर बन रही सिटी बस सेवा जैसी अनेक सौगात बीते साल भर में शहर को मिली हैं।


डेयरी विस्थापन बड़ा काम

उन्होंने कहा कि शहरवासियों और पशुपालकों के सहयोग से शहर को डेयरी मुक्त और पशु विचरण मुक्त बनाने की दिशा में 80 फीसदी काम हो चुका है। जल्दी ही यह काम पूरा होगा। दशकों से ये सिर्फ सपना ही था, पर हमने सबके सहयोग से इसे पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर लिया है। उन्होंने कहा हमने नगर निगम में हर क्षेत्र को लेकर काम किया है। उन्होंने कहा उदासीन आश्रम के पास के इलाके में जलभराव की समस्या का स्थाई निदान किया गया है। पक्के नालों के निर्माण से इस बार शहर में जलभराव की समस्या में बेहद कमी आई है।


बंद पड़े नाले का काम शुरू

मेयर ने बताया कि आदर्श संगीत महाविद्यालय के नाले का सालों से बंद पड़ा काम पूरा होने जा रहा है। रेलवे लाइन के नीचे से सीवर की पाइपलाइन डालने की अनुमति 8 साल से नहीं मिल सकी थी जिसे लगातार प्रयास करते हुए न सिर्फ अनुमति दिलाई, बल्कि पाइपलाइन डालने का काम भी पूरा कर लिया गया है। आने वाले एक साल के भीतर शहर में हर घर से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी सीवरेज सिस्टम से होगी। अभी तक 12 हजार कनेक्शन किये जा चुके हैं।सुलभ यातायात और पार्किंग की समस्या के निदान के लिए म्युनिसिपल स्कूल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 100 करोड रुपए का टेंडर जारी हो गया है। साबूलाल मार्केट में भी पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स बनेगा। ये दोनों ही काम साल-2025 में पूरे हो जाएंगे। स्वच्छता में हमें पिछले साल देश भर में 13वीं रैंक मिली। इस बार इसे टॉप-10 में लाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी 48 वार्डों में मंगल भवन बनवाने का काम शुरू कर दिया गया है। 8 करोड रुपए की लागत से शहर के अन्य प्रमुख नालों का निर्माण कराया जा रहा है। 8 स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को सुधारने और नया बनाने का काम लगातार जारी है। अटल पार्क में अनुभूति पार्क का निर्माण किया गया है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत शहर में बड़ी संख्या में पौधे लगाने, फॉगिंग मशीन खरीदने, पेवर ब्लॉक लगाने और चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम भी हम करने जा रहे हैं। जल्दी ही शहर के बच्चों को टॉय ट्रेन की सौगात मिलेगी। लेहदरा नाका घाट का सौंदर्यीकरण भी होने जा रहा है। हमने तय किया है कि शहर के चौराहों और प्रमुख मार्गों पर सोलर लाइट लगवाए जाएं ताकि निगम का बिजली का बिल बचे और उस पैसे का उपयोग शहर के जरूरी निर्माण कार्यों में हो सके। शहर के मेधावी विद्यार्थियों को इसी 15 अगस्त से मेडल एवं डॉ. हरीसिंह गौर अवार्ड से भी हम सम्मानित करने जा रहे हैं। खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने महापौर ट्रॉफी की शुरुआत की है। शहर की आधी आबादी की मदद करने नगर निगम में पिंक काउंटर की शुरुआत की है। मेयर हेल्पलाइन शुरू की। जिसके माध्यम से लोगों की समस्या का निदान घर बैठे ही किया जा रहा है।


कांग्रेसियों का काम सिर्फ गाल बजाना, संकल्प पत्र के हर बिंदु को हम साल दर साल करेंगे पूरा


महापौर ने कांग्रेस द्वारा की गई पत्रकारवार्ता को लेकर कहा कांग्रेसियों का काम सिर्फ गाल बजाना है। ये बात शहर की जनता बहुत अच्छे से जानती है। इसीलिए 48 में से मात्र 7 पार्षद ही कांग्रेस के चुनकर आ सके। उन्होंने हमारे संकल्प पत्र पर सवाल उठाए हैं। इसकी फिक्र हमें उनसे ज्यादा है। संकल्प पत्र पूरे 5 साल के लिये है। जिसे हम साल दर साल पूरा करेंगे। डेयरी विस्थापन में मात्र 20 रुपये वर्ग फीट में सभी पशुपालकों को पारदर्शिता से जमीन दी गई है। एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार है। शहर के बाईपास की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। 


उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए म्युनिसिपल स्कूल और साबूलाल मार्केट के लिए टेंडर जारी हो गया है। ट्रांसपोर्ट नगर बनकर तैयार है। बारिश बाद तुरंत यहां शिफ्टिंग होगी। 15000 लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए नगर निगम बजट में 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। शहर का हर चौराहा सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। हर वार्ड में हॉकर्स जोन बनाने के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है। सुव्यवस्थित सुंदर झील इसी माह या अगले माह शहर को लोकार्पित की जाएगी। कांग्रेस के सारे आरोप बेबुनियाद हैं हमने जो भी संकल्प लिया है वे सभी 5 साल में पूरे होंगे।
Share:

प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करो पर राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित



प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करो  पर राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित


तीनबत्ती न्यूज :05 अगस्त ,2023
सागर, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करो  पर एक राज्य स्तरीय सेमिनार ज्ञान-सागर का आयोजन टैक्स बार एसोसिएशन,सागर एवं मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के सँयुक्त तत्त्वावधान में किया गया । सेमिनार  में नई दिल्ली से युवा चार्टर्ड एकाउन्टेंट, अभिषेक जैन द्वारा आयकर में कैपिटल गेन्स विषय पर शेयर्स से सम्बंधित ट्रान्जेक्शन पर पूँजीगत लाभ सम्बंधित प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए शेयर्स,म्युचुअल  फंड्स आदि पर आयकर की देयता तथा इनसे प्राप्त शॉर्ट टर्म एवं लांग टर्म पूँजीगत-लाभ आदि पर लगने वाले टैक्स सम्बंधित प्रावधानों व नियमों की तकनीकी व्याख्या करते हुए बड़े ही सरल व सुगम रूप से सदस्यों को बताया कि शेयर से सम्बंधित दीर्घकालीन व शार्ट टर्म गेन्स पर कब,कहाँ,किस राशि के टर्नओवर तथा कैसे टैक्स की गणना की जाएगी एवं कैसे टैक्स आरोपित किया जा सकता है। श्री जैन ने शेयर्स पर कर की देयता के संदर्भ में बताया कि प्रमुख रूप से निम्न वर्णित परिस्थितियों अनुसार इनसे प्राप्त अंशकालिक व दीर्घकालिक पूँजीगत लाभ पर टैक्स की देयता निर्धारित की जाती है ।

सीए अभिषेक राजाराम, नई दिल्ली  द्वारा जीएसटी-ऑडिट पर अपना विस्तृत पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए सदन के समक्ष जीएसटी कानून में वर्णित कुछ रोचक व  आवश्यक प्रावधानों की संक्षिप्त विवेचना करते हुए कहा कि जीएसटी की धारा 65 के अधीन केंद्र व राज्यकर आयुक्त  को यह अधिकार दिया गया है, कि किसी भी व्यवासाई द्वारा अपने विवरणियों में दर्शाए गए हिसाब व कर की देयता आदि पर संशय की स्थित में विभागीय ऑडिट कर सकते है ।
जीएसटी कानून में वर्णित प्रावधानों के अनुसार आयुक्त को जीएसटी में किसी भी व्यवासाई के स्पेशल ऑडिट सरकार द्वारा नियुक्त किसी तकनीकी संस्थान अथवा चार्टर्ड एकाउंटैंट से कराए जाने के अधिकार है। जीएसटी कानून की धारा 67(i) में आयुक्त(विभाग) को विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारियों/प्रमाणों के आधार पर  कर अपवंचन की स्थिति में किसी भी व्यवासाई के केवल व्यवसाय स्थल से सम्बंधित स्थानों पर सर्वे करने के अधिकार दिए गए है। धारा 67 के तहत यदि विश्वस्त सूत्रों एंव प्राप्त प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर आयुक्त को यह विश्वास हो जाता है अथवा विश्वास करने के उनके पास पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है कि कोई व्यवासाई कर-अपवंचन कर रहा है,  कर अपवंचन को सुकर बनाने का प्रयास कर रहा या कर अपवंचन की गतिविधियों में लिप्त है* तो ऐसे किसी भी व्यवासाई के यहां उसके मुख्य व्यवसाय स्थल, गोदामों, अतिरिक्त व्यवसाय स्थलों,व्यवसाय की अन्य शाखाओं तथा निवास स्थान सहित सभी जगहों पर एक साथ छापे अर्थात रेड की कार्यवाही कर सकते है ।धारा 68 के अधीन किसी भी व्यवासाई व ट्रांसपोर्टर द्वारा परिवहित किये जा रहे माल व वाहन एवं सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज़ों आदि की आकस्मिक जांच करने के अधिकार आयुक्त को प्रदान किये गए है, यदि ऐसी जांच के दौरान कोई अनियमितता पाई जाती है, तो नियमानुसार टैक्स व पेनाल्टी लगाने व जमा कराने के अधिकार भी आयुक्त को प्रदान किये गए है। धारा 69 में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप आयुक्त को यह अधिकार है कि वह विश्वस्त सूत्रों से  प्राप्त जानकारी,प्रमाण संशय, आदि के आधार पर की कोई व्यवासाई/व्यक्ति कर अपवंचन में लिप्त है, ऐसे व्यवासाई के विरुद्ध किसी अन्य व्यक्ति विशेष से जानकारी प्राप्त कर सकते है।यदि किसी व्यवासाई जो कि करअपवंचन करता पाया गया है अथवा ऐसे व्यवासाई/व्यक्ति के यहां सर्वे या रेड की कार्यवाही के दौरान किसी अन्य व्यवासाई/व्यक्ति से सम्बंधित शंकास्पद दस्तावेज़ आदि प्राप्त हुए हो तो इनके प्रतिपरीक्षण (क्रॉस वेरिफिकेशन) के लिए ऐसे व्यक्ति/व्यवासाई को धारा 70 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार समन्श(नोटिस) जारी कर सकते है, तथा तथ्यों व उपलब्ध दस्तावेज़ों के आवश्यक परीक्षण उपरांत  यदि अपराध साबित हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति/व्यवासाई को 5 वर्ष तक के कारावास व अर्थदंड की सजा दी जा सकती है।धारा 71 में आयुक्त को यह अधिकार है कि यदि किसी व्यवासाई के विरुद्ध उन्हें कोई जानकारी मिली है ऐसे व्यवासाई/व्यक्ति के यहां जीएसटी में वर्णित प्रावधानों/नियमो के अनुसार व्यवसाय नही किया जा रहा है, तो आयुक्त विभागीय अधिकारी को सामान्य ग्राहक के रूप में उसके व्यवसाय स्थल पर भेजकर इसकी पुष्टि उपरांत आवश्यक कानूनी कार्यवाही ऐसे व्यवासाई/व्यक्ति के ख़िलाफ़ कर सकते है।धारा 72 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार आयुक्त को अधिकार दिए गए है कि सर्वे अथवा रेड के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वह पुलिस अभिरक्षा/सहायता  प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित पुलिस प्राधिकारीयों को इसके लिए निर्देशित कर सकते है । सीए.अभिषेक राजाराम ने सदन में उपस्थित सदस्यों को बताया कि,किसी भी विभागीय प्रक्रिया, ऑडिट, असेसमेंट आदि के संदर्भ में जो भी आदेश पारित किया गया है, ऐसे पारित आदेश कानून में वर्णित प्रावधान/नियम या संवैधानिक व्यवस्था के प्रतिकुल(विरुद्ध) है, तो हमें ऐसे अव्यवहारिक आदेशों(ऑर्डर) के खिलाफ़ अनिवार्य रूप से नियमानुसार सक्षम अधिकारी या के कोर्टअपील प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे आगे जाकर कहीं ना कहीं न्याय प्राप्त हो सकेगा।
 श्री अमीत दवे (जीएसटी विशेषज्ञ),इंदौर ने जीएसटी में टैक्स की रिकवरी( वसूली)से सम्बंधित प्रावधानों की विस्तृत तकनीकी व्याख्या करते हुए सदन को बताया कि, विभाग द्वारा किसी करदाता के विरुद्ध निकाली गई टैक्स-डिमांड की "रिकवरी" कैसे व किन परिस्थितियों में कई जा सकती है, तथा किन-स्थितियों में नहीं की जा सकती।
 श्री दवे ने सरल,सुगम व तकनीकी रूप से धारा 79 में वर्णीत रिकवरी सम्बन्धी प्रावधानों को समझते हुए करदाता के पक्ष में जारी कई न्यायलयीन निर्णयों के माध्यम से  अपनी बात को सदन के समक्ष रखा। जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से सराहा गया।श्री दवे द्वारा  संस्थागत सदस्यों के लाभार्थ स्वयं के द्वारा ड्राफ़्ट किया गया विस्तृत,सारगर्भित व तकनिकी राइट-अप मय न्यायलयीन निर्णयों सहित सदन में उपस्थित सदस्यों को वितरित किया गया।
सीए. शैफाली गिरदवाल,नई दिल्ली ने कार्यक्रम के अंतिम तकनीकी सत्र में जीएसटी में विवादित मामलों तथा फ़ेक-इनवॉइस से जुड़े मुद्दों* जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपना सारगर्भित उद्धबोधन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंनें प्रमुख रूप से यही कहा कि फ़ेक-इनवॉइस के मामलों में क्रेता ख़ुद का बचाव कैसे कर सकते है,  इसके लिए  2022 में एक सर्कुलर जारी करके कुछ बिंदु क्लेरिफाई भी किए हैं, जनक3 अनुसरण में फ़ेक इनवॉइस से समबन्धी मामलों को तकनीकी रूप से विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता। नहीं तो ऐसे फ़ेक-इनवॉइस मामलों में सम्बंधित व्यक्ति/करदाता को अक्सर ज़मानत मिलना काफ़ी मुश्किल जो जाता है।अतः जीएसटी में  लिटिगेशन यानी विवादित कानून मामलों को सुलझाने या इनसे बाहर आने के  लिए सभी को अपने अधिकारों व कानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी होना बहुत  आवश्यक है।
   इससे पहले कार्यक्रम की विधिक शुरुआत माँ-सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्वलन व माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर सागर नगरी के ऐतिहासिक-व्यक्ति तथा ज्ञान के पुंज डॉ हरिसिंह गौर  का स्मरण कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। तत्पश्चात कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं का पुष्प-गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत व अभिनंदन   किया गया । इसके पश्चात कार्यक्रम में स्थानीय टेक्स बार के सदस्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा,छतरपुर,सिंगरौली,सतना,
छिंदवाड़ा,दमोह,टीकमगढ़से पधारे संस्थागत सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
एड. राम अवतार यादव अध्यक्ष-टैक्स बार एसोसिएशन,सागर ने अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि आयोजन  से ना केवल टैक्स बार सागर का अपितु समस्त सागर वासियों के मस्तिक गर्व से ऊंचा हुआ है, यह हमारे लिए अत्यंत ही गौरवशाली क्षण है। श्री यादव ने सभी विषय वक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आत्मीय आभार प्रकट किया।  एड.ए.के.लखोटिया, अध्यक्ष-मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन ने कार्यक्रम में आमंत्रित कुशल विषय वक्ताओं का अभिनंदन व स्वागत करते हुए  सारगर्भित शब्दों के माध्यम से आत्मीय आभार प्रकट किया । श्री लखोटिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि,कर कानूनों तथा विभागीय कार्य-प्रणाली के संदर्भ में आपकी कोई भी जायज़ समस्या या कठिनाई हो आप हमें लिखित व प्रमाणिक रूप से भेजें, संगठन स्तर पर इसका हर सम्भव समाधान किया जाएगा।  इस राज्य स्तरीय आयोजन में इंदौर,भोपाल, ग्वालियर,सागर, जबलपुर,छतरपुर, छिंदवाड़ा,सतना,रीवा,सिंगरौली,दमोह,खुरई,टीकमगढ़ व अन्य से लगभग 250 से अधिक  सदस्य उपस्थित रहे।संचालन  एड. पवन पाठक, सीए. मयंक केसरवानी एवं सीए. स्वप्निल शुक्ला द्वारा किया गया ।आभार संस्था सचिव मनीष त्रिपाठी  द्वारा व्यक्त किया गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

गरीबी बहनों की जिंदगी बदलने का महा-अभियान है लाड़ली बहना योजना: सीएम शिवराज सिंह ▪️10 अगस्त को फिर आएगी राशि28 अगस्त को सीएम करेंगे संवाद▪️जतारा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

गरीबी बहनों की जिंदगी बदलने का महा-अभियान है लाड़ली बहना योजना: सीएम शिवराज सिंह
                                    
▪️10 अगस्त को फिर आएगी राशि
28 अगस्त को सीएम करेंगे संवाद

▪️जतारा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब


तीनबत्ती न्यूज :05 अगस्त ,2023
सागर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को गरीब बहनों की जिंदगी बदलने का महा अभियान बताया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को धनराशि दिलाने के साथ उनके मन में विश्वास और आत्मसम्मान भी बढ़ाया है। मुख्यमंत्री आज टीकमगढ़ जिले के जतारा तहसील के वेरवार गांव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, विधायक जतारा श्री हरिशंकर खटीक, खरगापुर विधायक श्री राहुल सिंह, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, श्री अमित नुना, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता नायक सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें एवं नागरिक उपस्थित थे।
     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के दुख दर्द और गरीबी दूर करने के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों ने अपने मुख्यमंत्री भाई और मध्यप्रदेश सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। लाड़ली बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा, चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही चैन से बैठूंगा। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों का भाई हूं। लाड़ली बहनों को साल में एक बार राशि देने से काम नहीं  चलेगा, ये सोचकर तय किया गया कि उनके खाते में हर महीने एक हजार रूपये की राशि दी जाये। एक हजार रूपये की राशि लाड़ली बहनों को मिलने से समाज और घर में उनकी इज्जत भी बढ़ी है, लेकिन लाड़ली बहनों का भाई शिवराज सिंह चौहान एक हजार रूपये की राशि पर नहीं रूकेगा, उसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 हजार रूपये किया जायेगा। यही मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प भी है। सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खातो में मध्यप्रदेश सरकार हर साल 15 करोड़ रूपये डालेगी। इतनी राशि को अन्य कोई नहीं दे सकता। लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रूपये की राशि बच्चों के छोटे-मोटे काम तो आयेगी ही, परिवार की जिंदगी भी बदलेगी। मध्यप्रदेश सरकार यहीं नहीं रूकेगी, महिलाओं की प्रति माह आय 10 हजार करने की दिशा में पहल की जा रही है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों से कहा कि 10 तारीख फिर से आ रही है। 10 अगस्त को दोपहर एक बजे सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में फिर से एक हजार की राशि डाली जायेगी। राखी के दो दिन पहले 28 अगस्त को उनका भाई शिवराज सिंह चौहान टीवी के माध्यम से उनसे चर्चा करेगा। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण में 21 से 23 साल की बेटियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अगले माह छूटी हुई महिलाओं का पंजीयन होगा। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार ही गरीबों का दुख-दर्द समझ सकती है। भविष्य में मौजूदा सरकार रहेगी तभी लाड़ली बहना योजना भी लागू रहेगी क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार ने अनेक योजनाओं को बंद कर दिया था। श्री चौहान ने बताया कि महिलाओं के हित में मध्यप्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। नगरीय और स्थानीय चुनावों में आरक्षण, लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी योजनायें लागू की गई हैं। विद्यार्थियों को एक गांव से दूसरे गांव स्कूल जाने साइकिल के लिये 4500 रूपये देने का निर्णय लिया गया है। मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर/स्कूटी दिलाई जायेगी। 15 अगस्त तक एक लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा करेंगे। जो युवा काम धंधा करना चाहते हैं उनके लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 13 अगस्त से शुरू की जा रही है।


    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि टीकमगढ़ जिले के 10 हजार गरीबों को मकान बनाने के लिये भूमि का पट्टा देने का कार्य किया गया है। जिले में बान सुजारा सिंचाई परियोजना वर्तमान सरकार की ही देन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी देकर टीकमगढ़ सहित पूरे बुन्देलखण्ड की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। श्री चौहान ने विधायक श्री खटीक द्वारा सौंपे गये मांगपत्र पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। श्री खटीक ने उन्हें श्रीरामराजा सरकार की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में श्री खटीक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक बड़ी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को 102 फुट की एक बड़ी राखी भेंट की।
     प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन और दीप प्रज्जलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री हरिशंकर खटीक ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। जब मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहनों के बीच पहुंचे तो उनसे हाथ मिलाने, पुष्पाहार भेंट करने और बुजुर्ग महिलाओं द्वारा उनके सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद देने की होड़ लग गयी।

भूमि पूजन और लोकार्पण
      कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले के जतारा के लिए 138.08 करोड़ के 56 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। जिन विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया, उनमें जतारा विधान सभा क्षेत्र की 68.14 करोड़ की नल जल योजना, 11.35 करोड़ के सिविल अस्पताल, 10.94 करोड़ के 30 बिस्तरीय सीएचसी अपग्रेडेशन (मोहनगढ़), 42 करोड़ लागत का 29 किमी का जतारा-लिधौरा-ज्योरा रोड, 5.65 करोड़ का पाटनारपुर घाट वियर कुंवरपुरा शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के जतारा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब



      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को टीकमगढ़ जिले के जतारा पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के जतारा आगमन पर रोड शो के दौरान जनसैलाब  सड़कों पर उमड़ आया। लाड़ली बहनों, बच्चों और नगरवासियों ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया।  सड़कों के दोनो ओर अपार जनसमूह के साथ ही लोग अपने घरों की छतों से पुष्पों की वर्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री  के इस रोड शो के दौरान प्रकृति भी मेहरबान थी, हल्की-फुल्की  बूंदों के बीच शाम के सुहावने मौसम में लाड़ली  बहनें अपने भाई और बच्चें अपने मामा के स्वागत के लिए पलक  पांवड़े बिछाये अतूर थे।
      जतारा की  सड़कों एवं चौराहों पर लाड़ली  बहनें “धन्यवाद  शिवराज भैया“ की  तख्तियां लिए  खड़ी थी और मुख्यमंत्री  पर फूलों की वर्षा कर रही थी।  रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री  का पटवारी संघ, जनपद कर्मचारी संघ सहित अन्य संघों ने अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह तथा बड़ी फूल मालाओं  से आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने अपने वाहन को रोककर आमजन से आवेदन लिए, लोगो से हाथ भी मिलाए। इस दौरान एक लाड़ली लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल भी भेंट किया।


       अपने इस रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैन समाज के महान संत दिगम्बर जैन आचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी के दर्शन किए और उनका आर्शीवाद भी लिया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डा .भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न समाज, संगठनों और नगरवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
     रोड शो के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र खटीक, पूर्व मंत्री, विधायक श्री हरिशंकर खटीक मुख्यमंत्री के साथ विशेष रूप से मौजूद रहे।
     


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive