MP: पुलिस कर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी घायल

MP:  पुलिस कर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी घायल

नरसिंहपुर ,5 अगस्त ,2023: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पुलिस कर्मियों की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में नरसिंहपुर के सिंहपुर चौकी प्रभारी सहित एक एएसआइ और दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। हादसा शनिवार  की दोपहर का है। जिसमें पुलिस कर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सिंहपुर चौकी प्रभारी सहित एक एएसआइ और दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हे पहले नरसिंहपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से गंभीर हालत होने पर इन्हें जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जिसमें सवार सिंहपुर चौकी प्रभारी एसआइ यादवेंद्र मरावी, एएसआइ अनिल तेकाम, आरक्षक विजय धुर्वे व दुलीचंद उप्रेलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर घायल पड़े पुलिस कर्मियों को लोगों ने उठवाया और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार चौकी प्रभारी मरावी की बताई जा रही है, लेकिन घटना कैसें हुईं यह स्पष्ट नहीं हो रहा हैं। कहीं बताया जा रहा है कि कार का टायर फटा है तो कहीं यह कहा जा रहा है कि कार को किसी ट्रक या कंटेनर ने टक्कर मारी है। मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी फिलहाल कुछ नहीं बता पा रहे हैं। 
Share:

संत रविदास मंदिर निर्माण का किया स्वागत : रविदास आश्रम कर्रापुर के संत श्री पंचमदास ने

 संत रविदास मंदिर निर्माण का किया स्वागत : रविदास आश्रम कर्रापुर के संत श्री पंचमदास ने




सागर  05 अगस्त 2023
।संत शिरोमणि रविदास जी के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले मंदिर एवं कला संग्रहालय का रविदास आश्रम कर्रापुर के महान संत एवं मध्य प्रदेश के गद्दी नशीन संत श्री पंचमदास जी ने मंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए कहा है कि हम सभी संत रविदास जी के अनुयायी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने सभी समाज जन, अनुयायियों से अपील भी की है कि सभी अनुयायी मंदिर निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में अपने अपने परिवार एवं अपने इष्ट मित्रों सहित उपस्थिति दर्ज कराएं और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करें।


       उन्होंने कहा कि यह सागर के साथ-साथ मध्यप्रदेश एवं देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। जब 100 करोड़ की लागत से मंदिर के साथ संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में अपना एवं अपने अनुयायियों के साथ पहुंचकर हर संभव मदद करने का कलेक्टर श्री दीपक आर्य को आश्वासन दिया। 


उन्होंने कलेक्टर श्री आर्य से कहा कि आप सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी के सहयोग से संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर का निर्माण सागर जिले में हो रहा है। इस मंदिर निर्माण से पूरे देश में सागर का नाम धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
Share:

बीजेपी की सरकार बने, पीतांबरा पीठ में की पूजा अर्चना बीजेपी नेता नरेंद्र चोबे ने

बीजेपी की सरकार बने, पीतांबरा पीठ में की पूजा अर्चना बीजेपी नेता नरेंद्र चोबे ने



सागर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत और सरकार बनाने को लेकर नेताओं का धार्मिक स्थानों पर पूजा अर्चना बढ़ गई है। सागर जिले के बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र चौबे ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की । उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार पुनः बनने की प्रार्थना की।



 उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा विकास को सर्वोपरि मानाहै। इसके साथ धार्मिक स्थानों को सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनाने का काम भी कर रही है। इस बार फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी। 
इस दौरान  श्री चोबे के साथ वैभव कुशवाहा,पराग राय,विशाल सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
Share:

अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड : महार रेजिमेंट सेंटर में 567 अग्निवीर प्रशिक्षित

अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड : महार रेजिमेंट सेंटर में 567 अग्निवीर प्रशिक्षित

तीनबत्ती न्यूज : 5 अगस्त ,2023
सागर।  महार रेजिमेंट सेंटर सागर  में अग्निवीरों की प्रथम टोली के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया  I  यह आयोजन अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है।  31 सप्ताह के चुनौतीपूर्ण सैन्य   प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की अलग अलग इकाईयों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए शामिल होगा। 

कुल 567 अग्निवीर महार रेजिमेंट के प्रसिद्ध अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड के द्वार से सफलतापूर्वक गुजरे। इस भव्य परेड की समीक्षा ब्रिगेडियर इन्द्रदीप सिंह भल्ला, विशिष्ट  सेवा मेडल, कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र के द्वारा की गई I 


युवा अग्निवीरों की तारीफ 

परेड की समीक्षा के दौरान समीक्षा अधिकारी इंद्र दीप भल्ला ने  परेड के दौरान परेड कमांडर तथा सभी युवा अग्निवीरों द्वारा प्रस्तुत अव्वल दर्जे की ड्रिल, उच्च स्तर का टर्नआउट, तथा अनुशासन की जमकर प्रशंसा की I

 उन्होंने युवा अग्निवीरों को उच्च गुणवता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महार रेजिमेंट के सभी अनुदेशको तथा स्टाफ की सराहना की I कई अग्निवीरों के माता-पिता  भी  केंद्र की इस  पासिंग आउट परेड  मे शामिल हुए और उन्हें अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व था । परेड के दौरान समीक्षा अधिकारी के द्वारा अग्निवीरों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरुस्कार  से भी सम्मानित किया गया I पहली पासिंग आउट परेड भारतीय सेना में चल रहीअग्निपथ योजना में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम है I
Share:

राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक: कांग्रेस ने अतिशवाजी कर मनाई खुशियां

राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक: कांग्रेस ने अतिशवाजी कर मनाई खुशियां


सागर 04 अगस्त,2023:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कि सुप्रीम कोर्ट से सदस्यता बहाली तय कर दी गई है एवं उनकी दोष सिद्धि पर रोक लगाई गई है । इस खबर से समस्त कांग्रेस में उत्साह और ख़ुशी कि लहर फ़ैल गई।
   जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में गौर मूर्ति के समक्ष आतिशबाजी की गई, एवं कांग्रेस जनों ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि राहुल गाँधी देश में सच की आवाज है,सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अपनी मुहर लगा दी है, सत्य की जीत हुई है।


    इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन अशोक श्रीवास्तव, अंकलेश्वर दुबे प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित,देवेंद्र तोमर गुरजीत सिंह अहलुवालिया, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव,अमित रामजी दुबे,जितेंद्र रोहन,अखिलेश केसरवानी,राकेश राय,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,प्रदीप पाण्डेय,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जय रैकवार बंटी कोरी ,पप्पू गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह रौशनी खान,ताहिर खान,रजिया खान, नितिन पचौरी, राहुल व्यास,रवि सोनी,रामगोपाल खटीक, राकेश छावड़ा, शिवराज लड़िया,कल्लू पटेल, ओमकार साहू,मुरलीधर अहिरवार कमलेश सोनी,जमुना सोनी, सुल्तान कुरेशी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, कमलेश तिवारी ओंकार साहू,जगदीश साहू,अभिलाष जैन,दीनदयाल तिवारी,राजू बक्शी,अजय दुबे, गजेंद्र बँखीरिया, इम्तियाज़ भाई,सन्ना भाई जान,वीरेंद्र महावते, द्वारका चौधरीसंजय रैकवार श्रीदास रैकवार ,गब्बर पठान,पवन पटेल,महेश अहिरवार,अनिल दक्ष,गंगाराम अहिरवार,पवन केशरवानी ,कुंजीलाल,गोपी लाल यादव,रवि यादव,भैयन पटेल,विजय छत्तानी, सुनील पावा, राहुल रजक,लीलाधर सूर्यवंशी, शैलेश अकेला जाहिद ठेकेदार, नरेश संकत,कुंदन विश्वकर्मा,नरेन्द्र मिश्रा,रोहित मांडले,  जितेंद्र चौधरी,मानसी चौधरी, धीरू चौधरी, एजाज हुसैन,साजिद राइन,हरिश्चन्द्र सोनवार  सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Share:

मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां नगर परिषद में वार्ड प्रभारी घोषित किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां नगर परिषद में वार्ड प्रभारी घोषित किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने



सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विगत दिवस खुरई एवं मालथौन जनपद, मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए थे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को खुरई नगर पालिका के सभी 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी भी घोषित किए। इसी क्रम में आज शुक्रवार को मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां के 45 वार्डों में वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। 

जिनमें मालथौन के वार्ड क्रमांक 1 महात्मा गांधी वार्ड में मनोहरलाल सोनी मालथौन, क्र. 2 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में भरत रैकवार मालथौन, क्र. 3 भगतसिंह वार्ड में संतराम चौबे, अमारी, क्र. 4 एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में मुंशी रजक मालथौन, क्र. 5 महाराणा प्रताप वार्ड में महेन्द्र सिंह चौहान मालथौन, क्र. 6 जवाहरलाल नेहरू वार्ड में अजित राय मालथौन, क्र. 7 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में भीकम अहिरवार मालथौन, क्र. 8 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में हाकमसिंह राजपूत मालथौन, क्र. 9 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड में वृन्दावन लोधी अण्डेला, क्र. 10 वीर शिवाजी वार्ड में मलखानसिंह बुन्देला धौरईखास, क्र. 11 अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में नाथूराम यादव (पूर्व पार्षद) कुंवरपुरा, क्र. 12 रानी अवंतीबाई वार्ड में प्रदीप मालवीय मालथौन, क्र. 13 डॉ. सर हरीसिंह गौर वार्ड में लल्लूराजा बुन्देला इटवा, क्र. 14 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में महेन्द्रपाल सिंह पुत्तीराजा पलेथनी, क्र. 15 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में रघुवीर सिंह राजपूत ढिमरई को वार्ड प्रभारी घोषित किया गया है। 


     बांदरी के वार्ड क्र. 1 महाराणा प्रताप वार्ड में अमोल सिंह सेमराअटा, क्र. 2 वीर शिवाजी वार्ड में हरिसिंह लोधी मुडियावाले, क्र. 3 महात्मा गांधी वार्ड में रामरतन दुबे जी पुजारी, क्र. 4 महाराजा छत्रसाल वार्ड में गजेन्द्र सिंह लोधी पहरगुवां, क्र. 5 अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में महेन्द्र लोधी मण्डल उपाध्यक्ष, क्र. 6 वीरांगना रानी दुर्गावती वार्ड में पप्पू साहू पिठौरिया, क्र. 7 जवाहरलाल नेहरू वार्ड में कोमल राय पिठौरिया, क्र. 8 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में शिवशंकर मिश्रा पीरई, क्र. 9 सुभाषचंद बोस वार्ड में जनक सिंह लोधी आगासिर्स, क्र. 10 महावीर वार्ड में निशांत मिश्रा बांदरी, क्र. 11 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में भरत अहिरवार बांदरी, क्र. 12 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड में राजा राजपूत बांदरी, क्र. 13 आचार्य विद्यासागर वार्ड में काशीराम झा बांदरी, क्र. 14 एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में डॉ. जयराम लोधी क्वायला, क्र. 15 वीरांगना रानी अवंतीबाई वार्ड में माखन सिंह दांगी बांदरी को वार्ड प्रभारी घोषित किया गया है।


     बरोदियाकलां के वार्ड क्रमांक 1 छत्रपति शिवाजी वार्ड में अर्जुन लोधी बीकोरखुर्द, क्र. 2 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में पुष्पेन्द्र सिंह मृगावली, क्र. 3 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में छत्रपाल सिंह बुन्देला डबडेरा, क्र. 4 डा. अम्बेडकर वार्ड में संतोष राय बीकोरकला, क्र. 5 रानी अवंतीबाई वार्ड में महराज सिंह लोधी मडखेरा, क्र. 6 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में दिलीप चौरसिया बरोदिया, क्र. 7 वैष्णोदेवी मंदिर वार्ड में रामसिंह लोधी बरोदिया, क्र. 8 डॉ. एपीजे अब्दुलकलाम में तिलक सिंह ठाकुर बरोदिया, क्र. 9 आचार्य विद्यासागर वार्ड में नेमीचंद जैन बरोदिया, क्र. 10 महाराणा प्रताप वार्ड में हरिनारायण कुशवाहा, क्र. 11 सबरी वार्ड में हरिराम सेन खैरा, क्र. 12 बिरसामुण्डा वार्ड में त्रिलोक सिंह लोधी उमरई, क्र. 13 सरदार वल्लभभाई पटेल में भरत पटेल चौका, क्र. 14 संत रविदास वार्ड में सुरेन्द्र घोषी रजवांस, क्र. 15 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में अरविन्द जैन (गढी वाले) रजवांस को वार्ड प्रभारी घोषित किया गया है।

     यह नियुक्तियां तेजी से विकास कर रहीं तीनों नगर परिषदों में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने, परिषद क्षेत्र में निवासरत लोगों से मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जुड़ाव को मजबूती प्रदान करने के साथ ही विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने में सहायक होंगी। मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां में बनाए गए सभी प्रभारियों को क्षेत्र के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। 
 

Share:

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट में सागर की परिल केशरी के जीता गोल्ड मेडल

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट में  सागर की परिल केशरी  के जीता गोल्ड मेडल


सागर। दा संस्कार वैली स्कूल में चल रहे ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो टूर्नामेंट के प्रथम दिन सागर के प्रतिष्ठित व्यापारी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की बेटी परिल केशरी ने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया।

इस टूर्नामेंट में भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों की 8 स्कूलों सिंधिया स्कूल ग्वालियर, असम वैली स्कूल आसाम, विद्या देवी जिंदल हिसार, महारानी गायत्री देवी स्कूल जयपुर, किटृर रानी सैनिक स्कूल किटटर, एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर, मॉडी स्कूल लक्ष्मणगढ़, और संस्कार वैली भोपाल के छात्रों ने भाग लिया के बच्चों ने हिस्सा लिया था।


इस अवसर पर उनके पिता अखिलेश मोनी केसरवानी,उद्योगपति संजीव केसरवानी समाजसेवी शैलेश केशरवानी बबीता केसरवानी गीता केसरवानी एवं श्वेता केसरवानी ने दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर शुभकामनाएं दी और ऐसी ही खेलते रहने और परिवार का नाम रोशन करने  का आशीर्वाद दिया।
Share:

MP : महिला एवम बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों के तबादले

MP : महिला एवम बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों के तबादले




भोपाल । महिला एवम बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए है।

देखे :सूची








Share:

Archive