मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां नगर परिषद में वार्ड प्रभारी घोषित किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां नगर परिषद में वार्ड प्रभारी घोषित किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने



सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विगत दिवस खुरई एवं मालथौन जनपद, मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए थे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को खुरई नगर पालिका के सभी 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी भी घोषित किए। इसी क्रम में आज शुक्रवार को मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां के 45 वार्डों में वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। 

जिनमें मालथौन के वार्ड क्रमांक 1 महात्मा गांधी वार्ड में मनोहरलाल सोनी मालथौन, क्र. 2 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में भरत रैकवार मालथौन, क्र. 3 भगतसिंह वार्ड में संतराम चौबे, अमारी, क्र. 4 एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में मुंशी रजक मालथौन, क्र. 5 महाराणा प्रताप वार्ड में महेन्द्र सिंह चौहान मालथौन, क्र. 6 जवाहरलाल नेहरू वार्ड में अजित राय मालथौन, क्र. 7 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में भीकम अहिरवार मालथौन, क्र. 8 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में हाकमसिंह राजपूत मालथौन, क्र. 9 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड में वृन्दावन लोधी अण्डेला, क्र. 10 वीर शिवाजी वार्ड में मलखानसिंह बुन्देला धौरईखास, क्र. 11 अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में नाथूराम यादव (पूर्व पार्षद) कुंवरपुरा, क्र. 12 रानी अवंतीबाई वार्ड में प्रदीप मालवीय मालथौन, क्र. 13 डॉ. सर हरीसिंह गौर वार्ड में लल्लूराजा बुन्देला इटवा, क्र. 14 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में महेन्द्रपाल सिंह पुत्तीराजा पलेथनी, क्र. 15 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में रघुवीर सिंह राजपूत ढिमरई को वार्ड प्रभारी घोषित किया गया है। 


     बांदरी के वार्ड क्र. 1 महाराणा प्रताप वार्ड में अमोल सिंह सेमराअटा, क्र. 2 वीर शिवाजी वार्ड में हरिसिंह लोधी मुडियावाले, क्र. 3 महात्मा गांधी वार्ड में रामरतन दुबे जी पुजारी, क्र. 4 महाराजा छत्रसाल वार्ड में गजेन्द्र सिंह लोधी पहरगुवां, क्र. 5 अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में महेन्द्र लोधी मण्डल उपाध्यक्ष, क्र. 6 वीरांगना रानी दुर्गावती वार्ड में पप्पू साहू पिठौरिया, क्र. 7 जवाहरलाल नेहरू वार्ड में कोमल राय पिठौरिया, क्र. 8 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में शिवशंकर मिश्रा पीरई, क्र. 9 सुभाषचंद बोस वार्ड में जनक सिंह लोधी आगासिर्स, क्र. 10 महावीर वार्ड में निशांत मिश्रा बांदरी, क्र. 11 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में भरत अहिरवार बांदरी, क्र. 12 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड में राजा राजपूत बांदरी, क्र. 13 आचार्य विद्यासागर वार्ड में काशीराम झा बांदरी, क्र. 14 एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में डॉ. जयराम लोधी क्वायला, क्र. 15 वीरांगना रानी अवंतीबाई वार्ड में माखन सिंह दांगी बांदरी को वार्ड प्रभारी घोषित किया गया है।


     बरोदियाकलां के वार्ड क्रमांक 1 छत्रपति शिवाजी वार्ड में अर्जुन लोधी बीकोरखुर्द, क्र. 2 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में पुष्पेन्द्र सिंह मृगावली, क्र. 3 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में छत्रपाल सिंह बुन्देला डबडेरा, क्र. 4 डा. अम्बेडकर वार्ड में संतोष राय बीकोरकला, क्र. 5 रानी अवंतीबाई वार्ड में महराज सिंह लोधी मडखेरा, क्र. 6 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में दिलीप चौरसिया बरोदिया, क्र. 7 वैष्णोदेवी मंदिर वार्ड में रामसिंह लोधी बरोदिया, क्र. 8 डॉ. एपीजे अब्दुलकलाम में तिलक सिंह ठाकुर बरोदिया, क्र. 9 आचार्य विद्यासागर वार्ड में नेमीचंद जैन बरोदिया, क्र. 10 महाराणा प्रताप वार्ड में हरिनारायण कुशवाहा, क्र. 11 सबरी वार्ड में हरिराम सेन खैरा, क्र. 12 बिरसामुण्डा वार्ड में त्रिलोक सिंह लोधी उमरई, क्र. 13 सरदार वल्लभभाई पटेल में भरत पटेल चौका, क्र. 14 संत रविदास वार्ड में सुरेन्द्र घोषी रजवांस, क्र. 15 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में अरविन्द जैन (गढी वाले) रजवांस को वार्ड प्रभारी घोषित किया गया है।

     यह नियुक्तियां तेजी से विकास कर रहीं तीनों नगर परिषदों में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने, परिषद क्षेत्र में निवासरत लोगों से मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जुड़ाव को मजबूती प्रदान करने के साथ ही विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने में सहायक होंगी। मालथौन, बांदरी एवं बरोदियाकलां में बनाए गए सभी प्रभारियों को क्षेत्र के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। 
 

Share:

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट में सागर की परिल केशरी के जीता गोल्ड मेडल

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स ताइक्वांडो टूर्नामेंट में  सागर की परिल केशरी  के जीता गोल्ड मेडल


सागर। दा संस्कार वैली स्कूल में चल रहे ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो टूर्नामेंट के प्रथम दिन सागर के प्रतिष्ठित व्यापारी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की बेटी परिल केशरी ने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया।

इस टूर्नामेंट में भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों की 8 स्कूलों सिंधिया स्कूल ग्वालियर, असम वैली स्कूल आसाम, विद्या देवी जिंदल हिसार, महारानी गायत्री देवी स्कूल जयपुर, किटृर रानी सैनिक स्कूल किटटर, एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर, मॉडी स्कूल लक्ष्मणगढ़, और संस्कार वैली भोपाल के छात्रों ने भाग लिया के बच्चों ने हिस्सा लिया था।


इस अवसर पर उनके पिता अखिलेश मोनी केसरवानी,उद्योगपति संजीव केसरवानी समाजसेवी शैलेश केशरवानी बबीता केसरवानी गीता केसरवानी एवं श्वेता केसरवानी ने दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर शुभकामनाएं दी और ऐसी ही खेलते रहने और परिवार का नाम रोशन करने  का आशीर्वाद दिया।
Share:

MP : महिला एवम बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों के तबादले

MP : महिला एवम बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों के तबादले




भोपाल । महिला एवम बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए है।

देखे :सूची








Share:

संत रविदास मंदिर के निर्माण का संतों ने किया स्वागत▪️समरसता यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

संत रविदास मंदिर के निर्माण का संतों ने किया स्वागत
▪️समरसता यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा




सागर 04 अगस्त 2023 :  सागर जिले के ग्राम बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण का संतो ने स्वागत किया है। संतो ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर बनने से रविदास जी की वाणी और विरासत से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर सागर जिले में अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। यह बात संत शिरोमणि रविदास जी के संतों, अनुयायियों एवं समाज के अनेक लोगों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य का मंदिर निर्माण में सहयोग करने पर अभिनंदन किया। 

इन संतो ने किया स्वागत

इस अवसर पर कुल्ल ग्राम के संत श्री कमल दास जी, महाराज श्री धीरज दास जी, महाराज श्री मोतीलाल जी, महाराज श्री पूरन दास जी, श्री हल्के भाई जी, श्री दुर्जनदास जी, श्री गोवर्धन दास जी, श्री कमल दास जी, श्री दर्शन दास जी, श्री गोकुल दास जी, श्री उमराव दास जी, श्री उत्तम दास जी, श्री गुल्ले दास जी, श्री मुरली दास जी, श्री दौलत दास जी, श्री उमेश दास जी, श्री गोपी दास जी, श्री चिंतामन दास जी, श्री भैयालाल दास जी, श्री धर्मदास जी, श्री काशीराम दास जी, श्री कंछेदी दास जी, श्री इंद्र कुमार दास जी, श्री हरिराम दास जी, श्री मणिराम दास जी, श्री मिहि लाल अहिरवार, एडवोकेट नरेंद्र अहिरवार, श्री मुन्ना ठेकेदार, डॉ. परशुराम, सहित सैकड़ों की संख्या में संत रविदास जी के अनुयायी मौजूद थे।


      संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए रविदास जी के अनुयायियों द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य का सम्मान एवं आभार करते हुए कहा कि हम सभी लोग आज उत्साहित एवं अभिभूत हैं। क्योंकि जिले में 100 करोड़ रुपए की लागत से मध्य प्रदेश का प्रथम इतना भव्य एवं दिव्य मंदिर एवं संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में जो भी आवश्यक सहयोग होगा वह संत समाज एवं अनुयायी करेंगे। कुल्ल ग्राम आश्रम के महंत श्री कमल दास जी महाराज ने कहा कि मैं एवं मेरे अनुयायी सभी संत शिरोमणि रविदास मंदिर के निर्माण का स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिलेगा वही रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में नया अध्याय प्रारंभ होगा।


 मकरोनिया नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार ने कहा कि मंदिर निर्माण से सागर जिले का नाम प्रदेश एवं देश में पर्यटन एवं धार्मिक पटल पर अंकित होगा। श्री मुन्ना ठेकेदार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास मंदिर के निर्माण से सागर जिले का नाम धर्म के क्षेत्र में पूरे देश में अंकित होगा उन्होंने कहा कि हमारा समुदाय मंदिर निर्माण का स्वागत करता है।
    एडवोकेट नरेन्द्र अहिरवार ने कहा कि मंदिर निर्माण हम सभी सागरवासियों के साथ-साथ प्रदेश के लिए गौरव की बात है। संपूर्ण समाज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन करता है।
समरसता यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

 
       संत शिरोमणि श्री रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में यह यात्रा 5 यात्रा मार्गो बालाघाट, धार, नीमच, श्योपुर और सिंगरौली जिले से प्रारंभ की गई है। जिससे संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इस यात्रा का पूर्णता कार्यक्रम 12 अगस्त को ग्राम बड़तूमा सागर में होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया रहा है उपरोक्त जानकारी जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार ने बुधवार को कमिश्नर सभाकक्ष में समरसता यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दी।


     डॉ. जामदार ने बताया कि समरसता यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु गाँव-गाँव से मिट्टी और जल का संग्रहण किया जाएगा। इस अवसर पर जन संवाद के  कार्यक्रम भी होंगे। समरसता यात्रा  हेतु  रूट ( यात्रा मार्ग) निर्धारित किए गए यात्रा निर्धारित दिनांक को रूट अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी जहां पर यात्रा का स्वागत एवं जन संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। निर्धारित सभी रूटों की यात्रा का आगमन 11 अगस्त को सागर मुख्यालय होगा। यात्रा में रथ और एलईडी भी लगाई गई है, जिससे सामाजिक समरसता के संदेशों को लोगों तक पहुँचाया जा सके।
  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी.आर. नायडू द्वारा नवांकुर समितियों एवं मेंटर्स के द्वारा किए गए कार्यों  तथा सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम को ज्यादा प्रभावी तरीके से संचालित करने में नवांकुर समितियों एवं मेंटर की भूमिका से अवगत कराया गया एवं टीम के रूप में  पाठ्यक्रम को ज्यादा प्रभावी तरीके से संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए गए। 
शहर के होटल, गेस्ट हाउस
प्रशासन ने 10 से 13 अगस्त तक अधिग्रहित किये

      कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर में 12 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन के सभी कक्ष, वीआईपी गेस्ट के रूकने की व्यवस्था हेतु सराय अधिनियम के प्रावधान के तहत 10 से 13 अगस्त तक अधिग्रहित करने के आदेश दिए है।
    अधिग्रहित अवधि में विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन आरक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर श्री विजय डेहरिया मो. 8827011150 की अनुमति लेना अनिवार्य होगी।
Share:

वोट तो आप देंगे ही, हमें आपका सपोर्ट भी चाहिए: मंत्री नरोत्तम मिश्रा▪️गोविंद भाई ने ब्राह्मण समाज को हमेशा ही संरक्षण दिया: मंत्री गोपाल भार्गव▪️सुरखी का सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन संपन्न

वोट तो आप देंगे ही, हमें आपका सपोर्ट भी चाहिए: मंत्री नरोत्तम मिश्रा

▪️गोविंद भाई ने ब्राह्मण समाज को हमेशा ही संरक्षण दिया: मंत्री गोपाल भार्गव

▪️सुरखी का सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन संपन्न

सागर, 04 अगस्त 2023: राजस्व मंत्री  गोविंद राजपूत ने सुरखी विधानसभा का ब्राह्मण समाज सर्व सम्मेलन का आयोजित किया। इस दौरान  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा समाजजनों को सम्मानित किया और उनके पर पखरे । विप्रजनों ने भी जय परशुराम घोष के साथ मंत्री श्री राजपूत को आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने का हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण मंत्री गोपाल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पद्मश्री राम सहाय पांडे, सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार पांडे आदि उपस्थित रहे।


 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विप्रजनों में समाज को बदलने की ताकत है। वह समाज में बह रही धारा को बदल सकता है, यह हम सब पर ईश्वर की कृपा है। उन्होंने कहा कि वोटर नहीं बने, बल्कि सपोर्टर बने। जब सपोर्टर बनोगे तो गोविंद भाई को एहसास होगा कि चुनाव आपकी वजह से जीते हैं। तभी तो आप दबाव बनाकर अपना काम करा सकेंगे। मंत्री मिश्रा ने संस्कृति को लेकर कहा कि नासा ने भी राम सेतू के अस्तित्व को माना है। जबकि राम सेतू के अस्तित्व के बारे में हमारे ऋषि-मुनियों का विज्ञान शुरू से कहता आया है। 


 मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ब्राह्मण भले ही भूखा हो, गरीब हो, बीमार हो, लेकिन जब कोई उसे दंडवत करता है तो वह उसे आनंद और खुश रहने का आशीर्वाद देता है। उन्होंने कहा कि जब ब्राह्मण मृत्यु भोज में जाता है तो भोजन का एक ग्रास लेने का साथ ही वह मृत्यु भोज कराने वाले के सभी पापों को अपने सिर ले लेता है। मंत्री भार्गव ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत का ब्राह्मण के प्रति सदैव ही सम्मान रहा है। गोविंद भाई को इस बार चुनाव में अच्छे मतों से जिताना है। गोविंद भाई ने ब्राह्मण समाज को हमेशा ही संरक्षण दिया है। इसका उदाहरण यह ब्राह्मण सम्मेलन है, जहां बड़ी संख्या में विप्र समाज विराजित है। 

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी के विकास को लेकर रुपए की कोई भी कमी नहीं रहेगी। जैसीनगर को नगर परिषद बनाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा हो चुकी है। जल्द यह सौगात क्षेत्रवासियों के लिए मिलेगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि ब्राह्मण समाज से मेरा और मेरे परिवार का गहरा नाता रहा है। हमने उनके सम्मान में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। मंत्री राजपूत ने मंत्री गोपाल भार्गव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह मंत्री भार्गव गढ़ाकोटा में संस्कृत महाविद्यालय का संचालन कर रहे हैं। उसी तर्ज पर चुनाव जीतने के बाद 6 महीने के अंदर सुरखी विधानसभा क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा। इस घोषणा पर सम्मेलन में उपस्थित समूचे विप्रजनों ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ स्वागत किया।


 मंत्री राजपूत ने कहा कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है, जो भोपाल में रखी हुई है। क्षेत्र में एक विशाल मंदिर बन रहा है। जिसका निर्माण जारी है। जिसमें भगवान शंकर का पूजन होना बाकी है। उसी समय भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विचार कर किया जाएगा कि प्रतिमा कहां स्थापित हो।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि युगों-युगों से ब्राह्मण समाज पूज्यनीय रहा है। जिन्होंने समाज को ज्ञान का मार्ग बताया है। इसी ज्ञान पर चलकर भारत विश्व गुरू बना। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज का सम्मान होता आया है और आगे भी होता रहेगा। हमारा परिवार सदैव विप्रजनों के प्रति नतमस्तक है।


ये रहे मोजूद

 कार्यक्रम को कथा वाचक पं. विपिन बिहारी, पं.  सुखदेव मिश्रा, डॉ. वीरेंद्र पाठक, पं. राकेश तिवारी, पं. मुन्ना पांडे, पं. रामकुमार पप्पू तिवारी राहतगढ़, पं. अनिल तिवारी, शिवसेना नेता पं. पप्पू तिवारी, अधिवक्ता पं. राजू बड़ोनिया, पं. सतीश पाठक समेत अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त विप्रजन उपस्थित थे।
Share:

MP: नगरपालिका के CMO को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP:  नगरपालिका के CMO को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 



तीनबत्ती न्यूज :04 अगस्त ,2023

जबलपुर : मंडला जिले की नैनपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजाराम बरठे को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 से सीएमओ राजाराम को गिरफ्तार किया है। बिल आज करने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। 


जानकारी के मुताबिक सीएमओ राजाराम बरठे (Mandla-Nainpur Municipality CMO Rajaram Barth) ने डेढ़ लाख के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. डेढ़ लाख का बिल और अमानत राशि डेढ़ लाख रुपए की देने के बदले 15 हजार रुपए मांगे थे. फरियादी राजेंद्र सिंह ठाकुर ने इसकी शिकायत जबलपुर से की गई. लोकायुक्त ने हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 से सीएमओ राजाराम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.


जबलपुर में पकड़े गए रिश्वत लेते सीएमओ

जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया कि नैनपुर में रहने वाले ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर ने नगरपालिका नैनपुर के अंतर्गत सीसी रोड और नाली निर्माण किया था। इस काम के एवज में राजेंद्र सिंह ठाकुर के तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के बिल रुके थे, इसके अलावा उन्होंने अमानत राशि जो कि डेढ़ लाख की थी वह भी जमा की थी। दोनों ही राशि को निकलवाने के एवज में नगर पालिका सीएमओ राजाराम ने 15 हजार  रुपए रिश्वत की मांग आवेदक से की थी। सीएमओ गुरुवार को हाईकोर्ट के काम से नैनपुर से जबलपुर आए हुए थे, इस दौरान ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर भी जबलपुर में थे। झा6 ट्रैप दल ने कार्यवाई की।







____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

किशोर कुमार का जबलपुर प्रेम: जब किशोर दा की जबलपुर आने की हसरत रह गई अधूरी, इस फिल्म में संस्कारधानी को पर्दे पर दिखाया▪️पंकज स्वामी

किशोर कुमार का जबलपुर प्रेम: जब किशोर दा की जबलपुर आने की हसरत रह गई अधूरी, इस फिल्म में संस्कारधानी को पर्दे पर दिखाया

▪️पंकज स्वामी

_________
जन्मजयंती पर यादें 
_________


तीनबत्ती न्यूज : 4 अगस्त ,2023
भारत के सबसे लोकप्रिय फिल्मी गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) अगर आज जीवित होते तो वे 94 साल के होते। वे इस आयु में गा तो नहीं पाते लेकिन चाहने वालों के साथ गुनगुना तो जरूर लेते। इतने सालों के बाद भी उनके गीत गाने और चाहने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह किशोर कुमार की लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है। आज 4 अगस्त को किशोर कुमार का जन्मदिन है। 



अशोक - किशोर के बीच में 18 साल का अंतर

किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार (Ashok Kumar) का जन्म भागलपुर में हुआ तो लालन-पालन खंडवा में। उनकी उच्च शिक्षा उस समय के सबसे बड़े व उत्कृष्ट जबलपुर के राबर्ट्सन कॉलेज (Robertson College) में हुई थी। इस प्रकार गांगुली परिवार भी जबलपुर से जुड़ गया। अशोक कुमार व किशोर कुमार के बीच में 18 साल का फासला था, लेकिन जबलपुर व राबर्ट्सन कॉलेज के किस्से खंडवा में परिवार के बीच में सुनाए जाते थे। किशोर कुमार राबर्ट्सन कॉलेज के बारे में दादा मुनि से सुन कर जबलपुर के राबर्ट्सन कॉलेज में पढ़ने के सपने देखते थे। पिता कुंजलाल गांगुली ने किशोर कुमार को खंडवा के नजदीक इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजा।


किशोर का जबलपुर आने का सपना रह गया अधूरा

किशोर कुमार का जबलपुर आने का सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन साल 1958 में बनी एक बंगला कॉमेडी फिल्म 'लुकोचुरी' (लुका-छिपी) की कहानी में आभासी (वर्चुअल) रूप से 'जबलपुर' शामिल हो गया। इस फिल्म की शुरुआत जबलपुर से होती है जिसमें किशोर कुमार अपने माता-पिता के साथ जबलपुर में रहते हैं । फिल्म में किशोर कुमार का नाम कुमार चौधरी 'बुद्दू' रहता है। किशोर कुमार के पिता की भूमिका मोनी चटर्जी ने निभाई थी और फिल्म का निर्देशन कमल मजुमदार ने किया था। फिल्म में हीरोइन माला सिन्हा व अनिता गुहा थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि किशोर कुमार का एक कंपनी में बंबई ट्रांसफर हो जाता है और इसके बाद फिल्म गति पकड़ लेती है।

जबलपुर को मन से चाहते थे किशोर

बताया जाता है कि किशोर कुमार ने दादा मुनि की जबलपुर की याद को सकार करने के लिए 'लुकोचुरी' में जबलपुर को जिद कर के शामिल करवाया था। किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था लेकिन वे जबलपुर को भी मन से चाहते थे। किशोर के इस जबलपुर प्रेम के लिए आइए हम सब उन्हें मन से याद करें और उनके मधुर गीतों को गुनगुनाएं। किशोर कुमार को श्रद्धांजलि।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: अपहरण के फरार आरोपी ने पीड़ित की दुकान पर दिन दहाड़े की फायरिंग: वारदात CCTV में कैद

SAGAR: अपहरण के फरार आरोपी ने पीड़ित की दुकान पर दिन दहाड़े की फायरिंग: वारदात CCTV में कैद


तीनबत्ती न्यूज : 04 अगस्त ,2023
सागर। सागर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। सम्भागीय मुख्यालय सागर के  मोतीनगर थाना क्षेत्र में  अपहरण के मामले में फरार आरोपियों ने  दिनदहाड़े एक हार्डवेयर दुकान पर फायरिंग की . जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. इससे पहले आरोपी  दुकान मालिक के बेटे का अपहरण कर चुके हैं.इनके खिलाफ मामला भी दर्ज है। जिसमे कुछ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 


CCTV: हार्डवेयर की दुकान पर चलाई गोली


मोती नगर थाने के खेमचंद अस्पताल के पास कल गुरुवार को हार्डवेयर व्यापारी आशीष साहू की दुकान पर दो बदमाश फायर कर भाग निकले। फायरिंग होते ही अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और अन्य धाराओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस की आलोचना हो रही है। 


डेढ़ महीने पहले किया था अपहरण

इन बदमाशो ने डेढ़ महीने पहले आशीष साहू के बेटे संस्कार साहू का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगी थी। एक लाख रुपए लेकर इस मामले में अपह्त संस्कार को सुनसान इलाके में छोड़ कर भाग निकले थे। पुलिस ने छह के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें एक वासु अहिरवार फरार था। इसी फरार आरोपी ने अपने साथी के साथ कल गुरुवार की शाम को फायर किया ।आरोपी  आदतन अपराधी भी है। 


 एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। जिसमे गोली चलाई वह अपहरण के मामले में फरार है। उसके खिलाफ और भी मामले दर्ज है। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की सर्चिंग शुरू कर दी है.





दुकान पर थी पीड़ित की मां

जिस समय बदमाशो ने सीधा  हार्डवेयर दुकान की तरफ फायर किया उस दौरान  संस्कार साहू की मां स्वाति साहू थी। श्रीमती स्वाति साहू ने कहा है कि मैं दुकान पर थी, तभी अचानक कटरबाज वासु अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कट्टे से फायरिंग कर दी।


 गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. वरना जान जा सकती थी। शिकायत करने पर फोन कर धमकी भी दे रहा है। घटना की खबर ही लगते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 


Share:

Archive