कांग्रेस ने 5 सदस्यीय दलित उत्पीड़न निवारण समिति बनाई : दलित उत्पीड़न के मामले को उजागर करेगी▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी होंगे अध्यक्ष : दो पूर्व मंत्री व दो विधायक शामिल

कांग्रेस ने 5 सदस्यीय दलित उत्पीड़न निवारण समिति बनाई : दलित उत्पीड़न के मामले को उजागर करेगी

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी होंगे अध्यक्ष : दो पूर्व मंत्री व दो विधायक शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 3 अगस्त ,2023
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पांच सदस्यीय दलित उत्पीड़न निवारण समिति बनाई है। यह समिति बीजेपी सरकार में दलितों पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न व भेदभाव के मामले उजागर करेगी। समिति के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष बनाए गए हैं। समिति में अध्यक्ष समेत दो पूर्व मंत्री, दो विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हैं।



पांच सदस्यीय कमेटी गठित


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के निर्देशानुसार, "भाजपा की शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार, उत्पीडन एवं भेदभाव को प्रदेश की जनता के बीच उजागर करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:-

1. श्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री, अध्यक्ष 
2. श्री प्रागीलाल जाटव, विधायक
3. श्रीमती कल्पना वर्मा, विधायक 
4. श्री बाबूलाल मालवीय, पूर्व मंत्री
5. श्री गुरूचरण खरे


यह कमेटी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रदेश स्तर पर जनता को जाग्रत कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगी। 
Share:

खुरई व मालथौन की जनपद एव मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्▪️खुरई नगर के 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी घोषित

खुरई व मालथौन की जनपद एव मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्
▪️खुरई नगर के 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी घोषित




सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई एवं मालथौन जनपद, खुरई एवं मालथौन मंडी समिति में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। जिसमें खुरई जनपद में लक्ष्मण चंदेल, मालथौन जनपद में पुष्पेन्द्र सिंह तोमर अटा, खुरई मंडी समिति में सौभाग्य सिंह धनोरा, मालथौन मंडी समिति में अभय सिंह लोधी बांदरी को मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल की जमीन सरकारी : कलेक्टर : अब आदिवासी महिला बोली मेरा कब्जा नही▪️पीएम मोदी करेंगे 12 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई नगर पालिका के सभी 32 वार्डों में वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में सीताराम यादव, विरसा मुण्डा वार्ड (मुहलीबुजुर्ग) में महेन्द्र रजक मिन्दर, नेता जी सुभाषचंद बोस वार्ड में तरनजीत छावडा, शहीद भगतसिंह वार्ड में आकाश जैन, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में संजीव जैन संजू पड़ा, गुरूनानक देव वार्ड में मनोज मुल्ला, रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड में द्वारका प्रसाद लिटोरिया, संत कवरदास वार्ड में विक्की चंदवानी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में राजा लोधी, संत रविदास वार्ड में कमलेश श्रीवास्तव, कुशाभाउ ठाकरे वार्ड में पदम सिंह कुर्मी ग्वारी, महात्मा गांधी वार्ड में


 प्रेमनारायण ठाकुर (मूडरी), रानी अवंतीबाई वार्ड (जरवांस, रेंगुवां) में आकाश परिहार, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में विजय अहिरवार, डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में लाखन यादव, गुरू गोविन्द सिंह वार्ड में बल्लू राईन, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में अवध चंदेल, छत्रपति शिवाजी वार्ड में प्रकाश साहू, रानी दुर्गावती वार्ड में देवेन्द्र ठाकुर, बिहारी जी वार्ड में सुनील चौरसिया, पं. कृष्णचंद शर्मा वार्ड में अखिलेश पण्डा, संत कबीरदास वार्ड में नर्बदा सेन, महाराणा प्रताप वार्ड में रनधीर सिंह गब्बर, महावीर वार्ड में सीताराम नायक, पं. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में मुकेश आदिवासी, आचार्य श्री विद्यासागर वार्ड में गोपाल नेमा, माता शबरी वार्ड में बल्ली सोनी, स्वामी विवेकानंद वार्ड (रीठौर) में अतुल यादव, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में मुन्ना पटैल अध्यक्ष कुशवाहा, पं. अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड में राजू चंदेल, वीर सावरकर वार्ड (सतनाई, हरदुआ, जगदीशपुरा, हनौता, आलखेडी) में महेन्द्र चंदेल, आचार्य विनोवा भावे वार्ड (निर्तला, गूलर, लुहर्रा) में भूपेन्द्र ठाकुर (गोलू) को वार्ड प्रभारी बनाया किया गया है।

यह नियुक्तियां खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का गति प्रदान करनें, जनता से मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के जुड़ाव को मजबूती प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने में सहायक होंगी। बनाए गए सभी प्रभारियों को क्षेत्र के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
 
Share:

संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल की जमीन सरकारी : कलेक्टर : अब आदिवासी महिला बोली मेरा कब्जा नही▪️पीएम मोदी करेंगे 12 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन

संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल की जमीन सरकारी : कलेक्टर : अब आदिवासी महिला बोली मेरा कब्जा नही

▪️पीएम मोदी करेंगे 12 अगस्त को मंदिर का भूमिपूजन


तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त ,2023
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर जिले के नरयवाली विधानसभा क्षेत्र के बड़तूमा में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने पधार रहे है। इस जगह पर आदिवासी परिवार की जगह होने की खबरों को प्रशासन ने निराधार बताया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। वही अब महिला ने भी प्रशासन के साथ सहमति जताई है और उसका बयान भी जारी किया गया है। 


ये है मामला

स्थानीय मीडिया में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के प्रस्तावित स्थल  बड़तूमा में कुछ जमीन पर  मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 18 नंबर 18 की निवासी गुड्डी बाई आदिवासी का दावा की खबरे आई। इस संबंध में उसने पट्टा हेतु आवेदन करने और ज्ञापन आदि देने का मामला सामने आया। उसने 2 एकड़ जमीन भी मांगी । इस तरह की मिडिया में खबरे सामने आते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। 

कलेक्टर ने ट्वीट कर किया खंडन


खबरों को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने  आफिशियल ट्वीटर अकाऊंट से ट्वीट किया। जिसमे लिखा कि दिनाँक 2/8/2023 में संत रविदास जी के मंदिर के निर्माण हेतु आवंटित भूमि  के संबंध में मीडिया में प्रकाशित उक्त खबर असत्य, तथ्यहीन एवं निराधार है।
एसडीएम सागर श्री विजय ने बताया कि, मंदिर निर्माण हेतु आवंटित भूमि खसरा नंबर 94 एवं 104  ग्राम बडतूमा आवंटन के पूर्व से ही रिक्त और शासन के आधिपत्य में है ,भूमि के संबंध में आवंटन से आज दिनांक तक किसी भी व्यक्ति द्वारा,आपत्ति कार्यालय में अथवा मौके पर प्रस्तुत नहीं की गई है।


आदिवासी महिला गुड्डी बाई बोली मेरा कब्जा नही

बड़तूमा में संत रविदास के मंदिर स्थल की जमीन में दावा करने वाली महिला गुड्डी बाई का आज एक नया बयान जारी हुआ। जिसके मुताबिक उसने कहा कि मेरा कब्जा नही। बड़तूमा निवासी गुड्डी बाई ने कहा मैं रविदास मंदिर निर्माण का स्वागत करती हूं मंदिर  निर्माण स्थल की जमीन पर मेरा किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं है । मैं रविदास मंदिर का स्वागत करती हूं।


                   गुड्डी बाई



कर्रापुर में मंदिर बनाने की उठ चुकी है मांग

संत रविदास के मंदिर निर्माण को लेकर मतभेद सामने आ चुके है। अनुसूचित समाज के एक वर्ग ने चार दिन पहले प्रशासन को एक ज्ञापन दिया था। जिसमे सागर के कर्रापुर स्थित संत रविदास आश्रम क्षेत्र में बनाने की मांग की थी। वही इस 100 करोड़ की राशि से अस्पताल और कालेज बनाने का प्रस्ताव रखा था।  संत रविदास के अनुयाईयो का कहना था कि पूरे प्रदेश के संतो की आस्था कर्रापुर से ही जुडी हुई है।


 बड़तूमा में मंदिर बनाने से समाज में टूट हो जायेगी. आश्रम के संतोष दास बाबाजी के अनुसार अगर मंदिर यहीं पर बनता है तो फिर कर्रापुर आश्रम का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए, क्योंकि 600 साल पहले जगत गुरु रविदास स्वयं कर्रापुर आए थे. यहां पर उनके प्रतीक चिन्ह भी हैं. पिछले 45 सालों से यह आश्रम चल रहा है. 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बोर्ड परीक्षा 10 वीं -12 वीं का टाइम टेबल घोषित : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्दी परीक्षा

MP: बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्दी परीक्षा


तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त ,2023

MP Board Examination 2024:

भोपाल :  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साल 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की  टाइम टेबल जारी कर दिया है माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी.  




एमपी बोर्ड की परीक्षाएं पिछली सालों की तुलना में इस बार एक महीने पहले हो जाएंगी. एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया है. इसके मुताबिक, इस बार परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित होंगी. एमपी बोर्ड ने इसके पीछे की वजह विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव बताई है. दरअसल चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी रहती हैं और स्कूलों को भी चुनाव में पोलिंग बूथ बनाया जाता है.





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

हर खेत में पहुँचेगा पानी, लहरायेंगी फसलें, आयेगी समृद्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️आगर में बनाया जायेगा भगवान बैजनाथ महालोक : प्रदेश में विकास के साथ ईश-भक्ति भी▪️संत रविदास की कल्पना के अनुरूप चल रही है प्रदेश सरकार

हर खेत में पहुँचेगा पानी, लहरायेंगी फसलें, आयेगी समृद्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान

▪️आगर में बनाया जायेगा भगवान बैजनाथ महालोक : प्रदेश में विकास के साथ ईश-भक्ति भी

▪️संत रविदास की कल्पना के अनुरूप चल रही है प्रदेश सरकार


तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आज आगर-मालवा में 1200 करोड़ रूपये से अधिक की लागत की कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली के प्रथम चरण के कार्य का लोकार्पण किया गया है। इससे 146 गाँव के खेतों में पाइप लाइन से पानी पहुँचाया जायेगा। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर खेत में पानी पहुँचे। इससे किसानों की फसलें लहरायेंगी और समृद्धि आयेगी। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का "पर ड्रॉप मोर क्रॉप'' का सपना साकार होगा।
योजना में प्रेशराईज्ड सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में पंपहाउस तथा पाइप लाइन बिछाने का 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

विकास पर्व के अंतर्गत लाड़ली बहना सम्मेलन

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज आगर-मालवा में विकास पर्व के अंतर्गत लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने आज वहाँ पहुँची संत रविदास यात्रा का स्वागत और संतों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1306 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम कन्या-पूजन से शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ-बहन-बेटियों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना हमारा संकल्प है। बहनों के कल्याण और सम्मान के लिये प्रदेश में कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह/निकाह, संबल जैसी योजनाओं के बाद अब लाड़ली बहना योजना महिलाओं को मजबूती देगी और आत्म-सम्मान भी बढ़ायेगी। स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण जैसे कार्यों से आज बहनें ग्रामों और नगरों में शासन चला रही हैं। लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह तक की जायेगी। महिला कल्याण योजनाओं के मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिये लाड़ली बहना सेना बनाई गई है। बेटियों के प्रति दुराचार करने वालों को फाँसी के फंदे पर लटकाया जाता है और उनके घर भी तोड़े जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तेज गति से विकास के साथ ईश-भक्ति में भी हम पीछे नहीं हैं। सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल, बाँध, बिजली, पानी जैसे विकास के कार्यों के साथ ही प्रदेश के धार्मिक स्थलों का विकास भी किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर, काशी कॉरिडोर, महाकाल महालोक जैसे ही अब आगर-मालवा में श्री बैजनाथ महालोक बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास ने कहा था कि ऐसा राज होना चाहिये, जहाँ सभी समान हों और सभी को भरपेट भोजन मिले। मध्यप्रदेश में उनकी कल्पना के अनुरूप ही सरकार चल रही है। हर व्यक्ति के कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। गरीबों को नि:शुल्क अनाज, पक्के मकान, स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुरानी सरकार ने बहुत-सी कल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दीं। हमारी सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को फसल ऋण, विशेष पोषण-आहार भत्ता, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप, प्रसूति सहायता, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह, तीर्थ-दर्शन योजनाएँ पुन: प्रारंभ की हैं। बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्राएँ कराई जा रही हैं। किसान जो डिफाल्टर हो गये थे, उनके ब्याज की राशि भरी गई है। छोटे किसानों को प्रतिवर्ष अब 12 हजार रूपये की किसान सम्मान निधि दी जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, आगे 50 हजार और सरकारी पदों पर भर्ती होगी। स्व-रोजगार योजनाओं में सरकार अपनी गारंटी पर ऋण एवं ब्याज अनुदान दे रही है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में हुनर सीखने के साथ ही प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये मानदेय दिया जा रहा है।

भगवान श्री बैजनाथ की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री श्री चौहान सबसे पहले आगर-मालवा स्थित भगवान श्री बैजनाथ मंदिर पहुँचे और भगवान श्री बैजनाथ की पूजा-अर्चना तथा अभिषेक कर प्रदेश की प्रगति एवं जनता के कल्याण की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री ने बैजनाथ मंदिर में 18 करोड़ 90 लाख रूपये के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि-पूजन भी किया।

ये रहे मोजूद
जल संसाधन, मछुआ-कल्याण तथा मत्स्य-विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक श्री विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नीबाई चौहान, पूर्व विधायक श्री गोपाल परमार, श्री लालजीराम मालवीय, श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री बद्रीलाल सोनी, श्री चिंतामन राठौर, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों समेत विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।

समरसता यात्रा भी बनी जनदर्शन का हिस्सा


विकास पर्व के अन्तर्गत आगर-मालवा में जनदर्शन के दौरान अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। कहीं घरों की छत से, कहीं मंच से पुष्पों की वर्षा की, तो कहीं साफा बांधकर और शॉल-श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। लाड़ली बहनों ने प्यारे भैय्या एवं लाड़ली भांजियों ने प्यारे मामा के स्वागत में फूलों की वर्षा की। मुख्यमंत्री के स्वागत एवं सम्मान में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। लाड़ली बहनों सहित अन्य हितग्राहियों ने विभिन्न जन-कल्याणकारी शासकीय योजनाओं के नाम और "धन्यवाद भैय्या" लिखी तख्तियाँ लहराकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।


लाड़ली बहनों के स्कूटी दल ने अलग अंदाज में की मुख्यमंत्री की अगवानी

जनदर्शन यात्रा के दौरान लाड़ली बहनों के स्कूटी दल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगवानी की। लाड़ली बहनों ने एक जैसी वेश-भूषा में जनदर्शन के पूरे मार्ग में अलग अंदाज में ‘‘लाड़ले भैय्या‘‘ के प्रति आभार प्रकट किया। दल में रीना शर्मा, शारदा यादव, सरताज बी, सरिता सोलंकी, प्रिया सोलंकी, रीना सोलंकी, रेणु राठौर, पद्मा शर्मा, उषा सोनी, पूजा कुंभकार, शिवालिका शर्मा, कविता नरवाल, आशा मालवीय, रीना राव, मुस्कान गवली, पूजा मालवीय, जस्सू मालवीय, रेशमा मुल्तानी, आरती जाटव, भारती गोयल, भावना चौहान, अनीता राठौर, रीना गुर्जर, हिना मुल्तानी आदि शामिल थीं।

मुख्यमंत्री का जनदर्शन छावनी चौराहा से भगोरिया नृत्य-दल की अगवानी में प्रारंभ हुआ। संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा भी जनदर्शन का हिस्सा बनी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चरण पादुका का पूजन एवं संतों का सम्मान कर यात्रा का शुभारम्भ किया। जनदर्शन यात्रा छावनी चौराहा से छावनी झंडा चौक, रत्नसागर तालाब रोड़, नाना बाजार, सराफा बाजार, हाटपुरा, बड़ौद दरवाजा, अस्पताल चौराहा होते हुए विजय स्तम्भ पहुँची। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यावसायिक, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों द्वारा पुष्प-मालाओं से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। जनदर्शन गाजे-बाजे के साथ जैसे-जैसे छावनी चौराहा से अपार भीड़ के साथ आगे बढ़ा, मुख्यमंत्री श्री चौहान का विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा तथा साफा बांधकर हार्दिक स्वागत किया गया।

जनदर्शन यात्रा में जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य-विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, जिला खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, पूर्व विधायक श्री गोपाल परमार, श्री लालजी राम मालवीय, श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री बद्रीलाल सोनी, श्री चिंतामण राठौर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल संख्या में जन-समुदाय शामिल हुआ।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17.25 लाख मतदाता: 4 अक्टूबर को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

SAGAR:  आठ विधानसभा क्षेत्रों  में 17.25 लाख मतदाता: 4 अक्टूबर को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन



सागर. 2 अगस्त 2023.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश और द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के बाद सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्रों में 17 लाख 25 हजार 932 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो चुका है। इनमें 9,13,852 पुरूष, 8,12,038 महिलाएं एवं 42 अन्य है। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज यहां दी।  

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2118 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 300 मतदान केंद्र हैं, इस क्षेत्र में कुल 237052 मतदाता है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में जनगणना 2011 के अनुसार जिले का जेंडर रेशों 896 है तथा मध्य प्रदेश का जेंडर रेशों 931 है। मतदाता सूची के अनुसार अभी सागर जिले का 888.59 जेंडर रेशों है। इसको बढ़ाने की लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि 2 अगस्त से लगातार 31 अगस्त तक समस्त 2118 मतदान केंद्रों के बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे और नाम जोड़ने एवं हटाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त किए गए 181 सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। आगामी 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
Share:

दसलक्षण पर्व पर परीक्षाएं ना हो, जैन समाज ने दिया ज्ञापन

दसलक्षण पर्व पर परीक्षाएं ना हो, जैन समाज ने दिया ज्ञापन


सागर, 2 अगस्त ,2023 : जैन धर्म के दसलक्षण पर्यूषण पर्व एवं हिंदू धर्म के गणेशोत्सव का पर्व 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा इस दौरान स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं ना हो इसके लिए सकल दिगंबर जैन समाज और जैन पंचायत सभा सागर ने जिला कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सागर को 2 अगस्त को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। 
समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना और पूर्व विधायक सुनील जैन के नेतृत्व में  कलेक्टर के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया मांग की कि स्कूलों के प्राचार्यों को जिला मुख्यालय से निर्देश दिया जाए ताकि  इन तिथियों में जिले के किसी भी स्कूल में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाए जिससे स्कूली छात्रों को पर्यूषण पर्व और गणेश उत्सव मनाने का अवसर मिले स्कूलों का समय सुबह से होता है तो बच्चे मंदिर नहीं जा पाते हैं। 
एक अन्य ज्ञापन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नाम से अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद के  दिया गया प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्धक्षेत्र गिरनार जी का नाम दत्तात्रेय तीर्थ क्षेत्र करने का जैन समाज सागर ने विरोध किया गुजरात सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए 114 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं लेकिन नाम बदलने पर जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की दीक्षा तपस्या केवल ज्ञान, निवाण, गिरनार पहाड़ पर ही हुए हैं पांचवी टोक नेमिनाथ भगवान का मोक्ष स्थल है लेकिन जानबूझकर तथाकथित लोग भ्रम की स्थिति फैलाते हुए तीर्थ क्षेत्र का नाम परिवर्तन कर रहे हैं यह गलत है जिसकी सागर जैन समाज कड़े शब्दों में निंदा करती है। ज्ञापन देने वालों में पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस नेत्री और महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधि जैन, कमलेश जैन धन्नु, मनीष नायक, संदीप बहेरिया, विनीत ताले, राजकुमार जैन, संजीव दिवाकर, रोहित जैन संजय जैन लॉट, ऋषि सिंघई, मोनू बजाज, प्रशांत समैया, दीपक बडकुल, प्रियंक बहेरिया, भरत जैन, मोनू जैन बरा, विकास मानवतावादी, रमाकांत यादव, रवि सोनी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
Share:

रोटरी क्लब सागर का शपथग्रहण समारोह आयोजित

रोटरी क्लब सागर का  शपथग्रहण समारोह आयोजित



तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2023
सागर। रोटरी क्लब सागर का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें रो. प्रिंस नरेश जैन अध्यक्ष एवं सचिव अर्पित किशोर अग्रवाल पद का पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3040 के चयनित मण्डलाध्यक्ष रो. सुशील मल्होत्रा एवं विशिष्ट अतिथि रो. क्रांत कुमार सराफ , असिस्टेट गर्वनर आशीष अग्रवाल थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रो. सिद्धार्थ शंकर शुक्ला द्वारा सितार वादन किया गया। डॉ. अंजना पाठक ने सस्स्वती वंदना की प्रस्तुति दी।   रोटरी (फोर-वे) चतुरविद मंत्र का वचन रो. डॉ. अशोक जैन ने किया। स्वागत भाषण पूर्वाध्याक्ष रो. संतराम सिंह ने दिया,  अध्यक्ष रो. प्रिंस नरेश जैन एवं सचिव रो. अर्पित किशोर अग्रवाल ने आगामी सत्र की अपनी योजनाएं एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया, क्लब में पहली बार रिकार्ड 27 नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई। 


रो. प्रिंस नरेश जैन को मेजर डोनर बनाने पर रोटरी अंतराष्ट्रीय द्वारा विशेष पिन एवं क्रिस्टल से सम्मानित किया गया। इनरवव्हील क्लब की अध्यक्षया एनी. रूही जैन एवं सचिव एनी. सुचीता अग्रवाल को चयनित किया गया। रोटरी क्लब द्वारा रो. अनिल नैनधरा की सुपुत्री को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया गया, अरूणा लाल को कोविड-19 महामरी में सेवाओं के लिए जिला चिकित्सालय में संचालित आहार केन्द्र ,  समीर जैन को 62 वीं बार एवं विजय जैन को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को संचालन रो. डॉ. अरूण सराफ एवं रो. राम कुमार पाठक  ने आभार माना। किया। 



कार्यक्रम में  श्रीमति सुमन जैन,  श्रीमति रशिमी जैन, श्रीमति मृदुला जैन, श्रीमति शैफाली जैन, रो.श्रीमति आशा किशोर अग्रवाल,पूर्व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश चंद जैन (गुड्डू भैया) सुरेश जैन, प्रवीण जैन, प्रकाश चंद जैन (छोटे गुड्डू भैया) अमित जैन, विक्रामादित्य जैन,ऋतुराज जैन, नेवी जैन, प्रंजल जैन, हर्ष जैन, पर्व जैन  श्रीमति डॉ. मोनिका जैन, राकेश जैन (उत्सव), संजय (पंप), रोटरी सदस्य रो. नरेन्द्र भाई, रो. चंद्रकांत भाई, रो. सुबोध जैन, रो. यशवंत ठाकुर, रो. देवेश गर्ग, रो. जी.एल. अग्रवाल रो. डॉ. मनीष जैन, रो. डॉ. संजीव मुखारया, रो. विनीत तालावाले, रो. नीमेश दर्जी,  नीतेश अग्रवाल, रो. सनी जैन रो. विपिन जैन, रो. राजीव खण्डेलवाल, रो. आजाद जैन, रो. अभिनय जैन, रो. संजय अग्रवाल, रो. शरदकांत सोनी, रो. विजय भूषण अध्यक्ष (रोटरी क्लब सेन्ट्रल) रो. अनुराग चौधरी सचिव (रोटरी क्लब सेन्ट्रल) रो. विनोद ठाकुर, रो. नमन समैया, रो. सयंक सराफ, रो. अमित जैन,  रो. राहुल जैन यूनीक,  सन्नी भाटिया, रो. तनु भाटिया, रो. प्रीति सिंह, रो. निकिता शर्मा पिंपलापुरे. लवली सोनी, आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive