पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाज से खुरई में समरसता यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत


पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाज से खुरई में समरसता यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत



खुरई। संत श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु प्रारंभ हुई समरसता यात्रा अपने द्वितीय दिवस में खुरई के ग्राम जरवांस से प्रारंभ हुई। संत शिरोमणि की पूजा अर्चना के साथ यात्रा प्रारंभ हुई और लगभग 16 ग्रामों के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। यात्रा के द्वितीय दिवस का विश्राम खुरई में हुआ।

ज्ञातव्य है कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास जी मंदिर व समरसता लोक का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं। यह मंदिर संत रविदास जी के अलौकिक चमत्कारों से भरे जीवन प्रसंगों और उनकी सादगी का प्रतीक होगा।


प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई में आयोजित दस दिवसीय समरसता यात्रा के द्वितीय दिन की यात्रा जरवांस से प्रारंभ होकर, मुकारमपुर, कठैली, शब्दा, बरोदियानौनागिर, उरदौना, तोड़ाकाछी, करैयागूजर, भूसा, भीलोन, कोकलवारा, नरौदा, वनहट, सिमरिया, पड़रई, सुमरेड़ी, गढ़ौलाजागीर, सिलोधा, रेंगुवा होते हुए खुरई में विश्राम किया।

द्वितीय दिवस की समरसता यात्रा में विभिन्न ग्रामों में महिलाओं व कन्याओं ने भारतीय परिधान में श्रृंगार कर यात्रा का पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाज से सिर पर कलश रखकर स्वागत किया। समरसता यात्रा रथ के साथ पवित्र ध्वजा, अखाड़े और गाजे बाजे साथ थे। विभिन्न चौराहों व ग्रामों से गुजरी समरसता यात्रा रथ में श्रृद्धालुओं ने पवित्र स्थलों से मिट्टी संग्रहित कर संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए रथ में रखे पवित्र पात्रों में समर्पित की। इस अवसर पर रथ में विराजमान संत रविदास जी की पूजा-अर्चना की। यात्रा में सभी ग्रामों के ग्रामवासी, भाजपा के नेता, कार्यकर्ता एवं आमजनों ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी की समरसता यात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा संत श्री रविदास जी की आरती के पंपलेट एवं पुण्य स्मरण पत्र जगह-जगह वितरित किया जा रहा है।


आज यहां से निकलेगी समरसता यात्रा

     समरसता यात्रा अपने तृतीय दिवस में मुड़िया से प्रारंभ होकर, बेरी, धनौरा, बादरी, रहरोन, कुमरोल, पिपरियागौड़, बंसियागौड़, कनेरागौड़, बूधोन, विनायठा, उजनेट, गोलनी, बेरखेड़ी से निकालेगी। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत करने व यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है।
 
Share:

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी घोषित

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी घोषित



तीनबत्ती न्यूज :2अगस्त 2023
सागर :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 3 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री योगराज कोरी द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।
संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।


ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष श्री विनोद कोरी को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री काशीराम प्रजापति, श्री संदीप सोनी, मों. हामिद अंसारी, श्री दिनेश जैन, श्री कोमल लडिया, श्री नीलू दीवान, श्री अंशुल गुप्ता, श्री चंद्रभान अहिरवार, श्री राहुल रजक, श्री कमलेश पटैल, श्री आकाश रायकवार, श्री अज्जू चौरसिया को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में महामंत्री श्री घनश्याम सिंह परिहार, श्री सुदामा पटैल, श्री जितेन्द्र अहिरवार, श्री संतोष पटैल, श्री उमेश अहिरवार, श्री लोकेश भरद्वाज, श्री नीलेश साहू, श्री गोपाल प्रजापति, श्रीमती पार्वती प्रजापति, श्री अमन चौरसिया, श्री अजय रैकवार, श्री योगेश रैकवार, श्री यशपाल कोष्टी को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में सचिव श्री मुकेश कोरी, श्री आनंद सोधिया, श्री सुदामा अहिरवार, श्री आशीष सेन, श्री रवि साहू, श्री भूपेन्द्र पटैल, श्री कन्छेदी अहिरवार, श्री कोमल अहिरवार, श्री मदन यादव, श्री मुकेश पटैल, श्री नारायण कुशवाहा, श्री संजू रैकवार को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य श्री अजय रैकवार, श्री योगेश रैकवार, श्री संजू रैकवार, श्री आकाश, श्री अमन चौरसिया, श्री अज्जू चौरसिया को नियुक्त किया गया है ।

Share:

SAGAR: कुएं में गिरने से छात्र की मौत :स्कूल जाते समय पैर फिसला

SAGAR: कुएं में गिरने से छात्र की मौत :स्कूल जाते समय पैर फिसला 



सागर,2 अगस्त ,2023 .   सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया पाठक में 25  फुट गहरे कुएं में गिरने से एक 9 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार लोग कुएं पर पहुंचे और बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

लांच करने आया था घर ,वापिस जा रहा था स्कूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र मुकेश दुबे उम्र 9 साल निवासी पिपरिया पाठक गांव के ही शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रहा था। सुबह वह अपने भाई जय के साथ स्कूल गया था। दोपहर के समय लंच की छुट्टी में विवेक घर खाना खाने आया था। खाना खाकर अपने छोटे भाई जय के साथ स्कूल के लिए निकला। तभी  मोहल्ले के पास बने कुएं में दौड़ते समय पैर फिसलने से विवेक कुएं में गिर गया। कुआं गहरा और पानी होने से वह डूब गया। घटना देख छोटा भाई घर पहुंचा और परिवार वालों को जानकारी दी।
खबर मिलते ही पिता मुकेश मौके पर पहुंचे और कुएं में छलांग लगा थी। बेटे विवेक को कां से बाहर निकालकर लाया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 
Share:

गांधी नेहरु लोहिया समाज के उच्चतम आदर्श थे-रघु ठाकुर▪️नैतिकता मनुष्यता के उच्चतम स्तर तक ले जाने की सीढ़ी है-विजय बहादुर सिंह


गांधी नेहरु लोहिया समाज के उच्चतम आदर्श थे-रघु ठाकुर

▪️नैतिकता मनुष्यता के उच्चतम स्तर तक ले जाने की सीढ़ी है-विजय बहादुर सिंह




तीनबत्ती न्यूज :1 अगस्त,2023
सागर:
स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान सरस्वती वाचनालय गौर मूर्ति सागर में विषय सार्वजनिक जीवन में नैतिकता पर संपन्न हुआ। सार्वजनिक जीवन में नैतिकता के विषय पर बोलते हुए साहित्यकार विजय बहादुर सिंह कहा कि मनुष्य नैतिकता अपनी आवश्यकता अनुसार गढ़ता है,नैतिकता समाज की लक्ष्मण रेखा है जो समाज कीमत नहीं चुका सका सकता नैतिकता नहीं ला सकता महापुरुष इस बात के उदाहरण है,उन्होंने कहा कि नैतिकता का ठिकाना साहित्य हैं और हमेशा रहेंगे।

पत्रकार उमेश त्रिवेदी ने विस्तार से सार्वजनिक जीवन में नैतिकता पर प्रकाश डाला उनो ने कहा कि सभी क्षेत्रों में नैतिक गिरावट आई है चाहे वह राजनीति का हो,व्यापार का हो,साहित्य का हो, पत्रकारिता का हो,समाज इन चुनौतियां का सामना कर आगे बढ़ता रहा है इस कार्यक्रम में आने से मुझे नैतिक बल मिला है,आयोजकों का मैं आभारी हूं।
 समाजवादी नेता और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रघु ठाकुर ने अपने संबोधन मैं नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि हमें समाज को नैतिक पतन से बचाना है इसके लिए हमें एक साथ खड़े हो उन्होंने नौजवानों से महिलाओं आह्वान किया कि हम सब मिलकर नैतिकता की और बढ़ चलें समाज हमारी ओर देख रहा है नैतिक गिरावट को हम खत्म करके दम लेंगे। उन्होंने कहा कि समाज सदैव नैतिकता का समर्थन करता रहा है आज का उपस्थित समूह इस बात का संदेश है ।उन्होंने कहा कि समाज को बदलने के लिए बुराइयों की नहीं अच्छाइयों की चर्चा करें ।महापुरुष के आचरण इन बातों के आदर्श हैं समाज में नैतिक पतन को उन्होंने पूजीबाद के लिए जिम्मेदार बताया । पूंजीवाद अनैतिक विचारधारा है,समाजवाद नैतिकता है। पूंजीवाद के बढ़ने से विकृति आएंगी।
नैतिकता का सबसे बड़ा शत्रु विवाद है जो गैर बराबरी और विस्मता को जन्म देता है। और अंत मैं उन्होंने कहा कि यदि नेता नैतिक है तो समाज भी नैतिक बनेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर  अतिथियों ने माल्यार्पण किया एवम श्री विश्वनाथ सिंह ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री उमेश त्रिवेदी पत्रकार का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने किया। श्री विजय बहादुर सिंह साहित्यकार का स्वागत रामकुमार पचोरी ने किया ।श्री रघु ठाकुर का स्वागत रफीक गनी और पप्पू गुप्ता ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बद्दी प्रसाद ने किया आभार पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी ने माना।  इस अवसर पर ठाकुर विश्वनाथ सिंह के परिजन भी उपास्थित थे।

ये रहे मोजूद

प्रमुख रुप से उपस्थित रहने वालों में श्री लक्ष्मीनारायण यादव ,पूर्व सांसद,सुनील जैन पूर्व विधायक ,सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक,अशोक श्रीवास्तव,रमाकांत यादव,राम अवतार तिवारी, भोलेश्वर तिवारी,हेमचंद्र जैन,कैलाश सिघईं,सुरेश आचार्य,डा श्याम मनोहर सिरोठिया, विष्णु आर्य योगाचार्य,सुरेंद्र सुहाने, साहित्यकार पूरनसिंह,देवेंद्र फुसकेले,डॉ जिनेंद्र जैन,टी आर मलैया,भूपेंद्र मुहासा,बी डी पटेल,आशीष ज्योतिषि, राहुल चौबे,राम गोपाल यादव,राहुल व्यास,कवि अशोक मिजाज, गजाधर सागर,बुंदेल सिंह बुंदेला,नाराण सिंह उमकांत मिश्रा सनोधा,पप्पू गुप्ता, पंकज सिंघई,शिवराज सिंह  ठाकुर,महेश पांडे,भूपेंद्र सिंह बंडा,गजाधर सागर,एड. चंद्रभान सिंह राजपूत, सीताराम पाठक, विनोदतिवारी,चिकी एंथोनी,सिंटू कटारे ,महेश जाटव,नितिन पचौरी,कपिल पचोरी,अकरम खान, रमेश सोनी, अभिनीत पांडे,ओमपाल आदिवासी मोहन आदिवासी,तुलसीराम श्रीराम आदिवासी,श्रीराम शर्मा,अवतार शर्मा,पवन रैकवार,हरीश लोधी,बीरन लोधी,ममता भूरिया,पूजा पाराशर,आर आर पाराशर, लक्ष्मी पांडे,सिम्मी ठाकुर, मोना ठाकुर,रुचि,सुनील भदोरिया,देवेंद्र कुर्मी,जितेंद्र खटीक,मोहन देवलिया, निरंजन सिंह,कुलदीप भाटिया,बंटू मुखरिया,मुकेश साहू,संजय व्यास,बृजेंद्र नगरिया,राजेश उपाध्याय, शशि कुमार,प्रहलाद पचौरी सहित गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु आदि एकसंख्या में लोग उपस्थित थे।


Share:

प्रदेश में कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा : सीएम शिवराज सिंह▪️सीएम ने 70 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

प्रदेश में कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा : सीएम शिवराज सिंह


▪️सीएम ने 70 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश




तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2033
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामों में कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा। प्रदेश में भू-माफियाओं से लगभग 23 हजार एकड़ भूमि छुड़वाई गई है, जिन पर गरीबों के पक्के मकान बनाये जायेंगे। प्रदेश में स्वीकृत 9 लाख 54 हजार स्वीकृत आवासों में से 6 लाख 81 हजार आवास बन गए हैं।

___________
हितग्राहियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास योजना का लाभ प्राप्त करने वाले 3 हितग्राहियों से संवाद भी किया। इनमें आगर मालवा जिले के नलखेड़ा की श्रीमती अंजली यादव, धार के श्री विष्णु कुमार और नरसिंहपुर की श्रीमती लता बाई शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने हितग्राहि यों से उनके परिवार के सदस्यों और परिवारों द्वारा किए जा रहे कार्य, व्यवसाय की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ के संबंध में भी हितग्राहियों से बातचीत की। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास और अन्य योजनाओं के लाभ के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान को ह्रदय से धन्यवाद दिया।
_____________


मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास योजना के 30 हजार हितग्राहियों को 300 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 70 हज़ार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया और हितग्राहियों से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव से शहर आकर रहने वाले मजदूरों को शहरों में दीनदयाल रसोई योजना में पाँच रुपए की रियायती दर पर भोजन शीघ्र मिलने लगेगा। स्वच्छता के क्षेत्र में रहवासी संघ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में इन्हें भविष्य में भी पुरस्कृत किया जाएगा। नगरीय निकाय भी जन-कल्याण और स्वच्छता के क्षेत्र में आगे पुरस्कृत होंगे।

स्वच्छता में अव्वल आने की हो प्रतिस्पर्धा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर निरंतर भारत का स्वच्छतम नगर घोषित हुआ है। भोपाल स्वच्छतम राजधानी है। यहाँ नागरिकों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता है। भोपाल नगर के निवासी चाहें तो देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम आ सकते हैं। अच्छे कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा होना ही चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के नागरिकों के साथ ही प्रदेश के नागरिकों और समस्त जन-प्रतिनिधियों से स्वच्छता क्षेत्र में प्रयास बढ़ाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रयास करने का आहवान किया।



195 करोड़ 56 लाख रूपए की चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि नगरीय निकायों में राशि के संबंध में कठिनाई की जानकारी मिलते ही चुंगी क्षतिपूर्ति की 195 करोड़ 56 लाख रूपये की राशि सभी निकायों को जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स कल्याण योजना में मध्यप्रदेश प्रथम है। छोटे दुकानदारों से निकायों द्वारा तहबाजारी नहीं ली जा सकेगी।

आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य करने वाले निकायों को किया पुरस्कृत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास योजना में समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया। नगर निगम श्रेणी में देवास, नगर पालिका श्रेणी में सनावद और बेगमगंज एवं नगर परिषद श्रेणी में बदरवास, ओंकारेश्वर और बंडा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) में विशेष अभियान के अंतर्गत 7जून से 30 जून तक सर्वोत्तम प्रदर्शन वाले निकायों में नगर निगम श्रेणी में देवास, नगर पालिका श्रेणी में बड़वानी और गोहद एवं नगर परिषद श्रेणी में बदरवास, कुक्षी और उन्हेल को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत अधिकारियों में श्री जीएस सलूजा, श्री जे के जैन, श्रीमती नेहा पटेल, श्री सोनल शर्मा, श्री मुनीस अहमद अंसारी और श्री इंदर लीलानी शामिल हैं।



गरीबों की आँखों में होते हैं भगवान के दर्शन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भूमि और जल जैसे धरती के संसाधन सभी लोगों के लिए हैं, लेकिन इनमें गरीबों का हिस्सा पर्याप्त नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आवास योजना के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक मकान हो। इस सपने को पूरा करवाने के लिए प्रधानमंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी भी कहा करते थे कि भगवान के दर्शन करने हैं तो दीन-दुखियों की सेवा कर दीजिए और गरीबों के आँसू पोंछ दीजिए। आपको गरीबों की आँखों में भगवान के दर्शन अवश्य हो जाएंगे। जनता ही जनार्दन है। दरिद्र नारायण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसकी जनता ही भगवान है। मैं इस मंदिर के पुजारी की भूमिका में हूँ। प्रदेश में शहरों के साथ ही ग्रामों में भी बहुमंजिला इमारतें बनाकर आवासहीनों को आवास सुविधा प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को आवास सहित नि: शुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड की सुविधा, उज्ज्वला योजना में रसोई गैस कनेक्शन, लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजनाओं का लाभ और उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क प्रदान करने का कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को राशि ही नहीं आत्म-सम्मान भी दिया जा रहा है।

पुरस्कृत हुए रहवासी संघ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के अंतर्गत कॉलोनी के पुरस्कृत रहवासी संघों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उनकी सक्रियता सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास क्षेत्र में नगरीय विकास विभाग को 10 से अधिक अवार्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने स्वच्छता क्षेत्र में भी श्रेष्ठ कार्य के लिए निकायों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्वच्छता के लिए मार्केट और रहवासी संघ पुरस्कृत किए गए। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को कंपोस्ट किट भी प्रदान किए। कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने आवास योजना में प्राप्त अवार्ड की गैलरी और कंपोस्ट खाद की प्रक्रिया के बारे में स्टॉल पर जाकर तकनीकी जानकारी प्राप्त की।मध्य प्रदेश ने वर्ष 2020 से 2023 के मध्य आवास क्षेत्र में 10 अवार्ड प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को बधाई दी।

आवास आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोकता ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल के 5 हितग्राहियों श्रीमती माया श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी राठौर, श्री सतीश कुमार धाकड़े, श्रीमती सोनम रैकवार और श्री शुभम मांझी को स्थाई आवास आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित किये।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराने के साथ ही 30 हजार से अधिक हितग्राहियों को 300 करोड़ की राशि भी अंतरित की जा रही है। नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना- चतुर्थ चरण में 332 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। मध्यप्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यों का ही परिणाम है कि वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 40 हजार रूपये से अधिक है। प्रदेश में सवा करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गये हैं। यह सब विकास कार्यों और गरीब कल्याण योजनाओं का परिणाम है। सवा करोड़ बहनों को लाड़ली बहना बनाने के साथ ही गरीबों को अब 5 रूपये थाली में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर योजना में 7 लाख से अधिक पथ व्यवसायी लाभान्वित हो चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2 वर्ष में पौध-रोपण का रिकार्ड बनाया है। प्रदेश अभी विकास के क्षेत्र में देश के 5 प्रमुख राज्यों में शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में आगामी 5 साल में मध्यप्रदेश, देश में नंबर-1 पर होगा।

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के पिटारे से प्रतिदिन प्रदेश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिये करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार विभाग जन-कल्याण के लिये तत्परता से कार्य करता रहेगा।

कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। अनेक जन-प्रतिनिधि कार्यक्रम से वर्चुअली भी जुड़े।


सागर नगर निगम के 876 हितग्राहियों को ₹8 करोड़ 76 लाख  राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविंद्र भवन भोपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत  1 लाख  हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया तथा हितग्राहियों को  हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा  मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में की गई थी,। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी,अनूप उर्मिल ,श्री राजकुमार पटेल, धर्मेंद्र खटीक विशाल खटीक नरेश धानक कन्ई पटेल , देवेंद्र अहिरवार, नवीन भट्ट एवं हितग्राहियों ने  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। 

स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित उपस्थित पार्षदों ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर किया। महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की है आज प्रधानमंत्री आवास योजना की 1 लाख हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ प्रदान किया है, इसी तारतम्य में नगर निगम सागर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 876 हितग्राहियों को 8 करोड़ 76 लाख की राशि  उनके खातों में आवास निर्माण हेतु भेजी गई है। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  श्री भूपेंद्र सिंह जी सागर के हैं इसलिए वे हमेशा ही सागर के विकास के लिए तत्पर रहते हैं और समय-समय पर अनेक योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराते हैं जिससे सागर नगर का विकास निरंतर हो रहा है। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 हजार नये हितग्राहियों ने अपने आवास निर्माण हेतु फार्म जमा किए हैं  जिनका सर्वे कराया जा रहा है और पात्र पाए जाने पर उन्हें भी योजना का लाभ दिलाने हेतु  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र जी से जी से राशि की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अगर कोई भी व्यक्ति राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत सीधे मेरे पास या आयुक्त महोदय के पास आकर करें।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया है जिसका उद्देश्य हितग्राही को परेशान ना होना पड़े और राशि उसके खाते में सीधे पहुंच जाए। नगर निगम द्वारा समय-समय पर सिंगल क्लिक के माध्यम से म महापौर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होती है इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति किस्त भेजने के नाम पर पैसों की मांग करता है तो उसकी शिकायत करें ताकि उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।

 कार्यक्रम को जीरो वेस्ट के अंतर्गत आयोजित किया गया,  जहां डिस्पोजल सामग्री या पॉलिथीन का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया बल्कि  धातु से बने बर्तनों का उपयोग किया गया।
 इस मौके पर गौरव राजपूत ने बताया कि घरों से निकलने वाली गीले कचरे से मटका  खाद बनाएं इससे गीले कचरे का उत्पादन कम होगा , उन्होंने मटका खाद बनाने की विधि समझाई ।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को मटका खाद बनाने हेतु मटकी प्रदान किए । कार्यक्रम का आभार सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा ने व्यक्त किया तथा संचालन गौरव राजपूत ने किया।


Share:

सीएम शिवराज सिंह ने संत रविदास मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

सीएम शिवराज सिंह ने संत रविदास मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की




सागर,  01 अगस्त 2023।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालाय के भूमिपूजन एवं समरसता यात्राओं के समापन कार्यक्रम की आज भोपाल से वीडियो क्रान्फेसिंग द्वारा समीक्षा की। वीडियो क्रान्फेसिंग में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद भदौरिया, विधायक सर्वश्री शैलेन्द्र जैन व प्रदीप लारिया भी शामिल हुए।
     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि सागर में होने वाले  समरसता के इस महाकुंभ में सभी की सक्रिय और अधिकाधिक भागीदारी होनी चाहिए। मध्यप्रदेश की धरती पर संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर और कला संग्रहालय के भूमिपूजन का संपूर्ण कार्यक्रम न सिर्फ अदभुत बल्कि ऐतिहासिक होगा।

वीडियो क्रान्फेसिंग में सागर के संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह राजपूत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री के सागर आगमन को लेकर कमिश्नर, आईजी ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ किया कार्यक्रम स्थलो का किया निरीक्षण




      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर सागर आगमन को लेकर संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ बड़तूमा एवं ढाना हवाई पट्टी पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे, अनुविभागीय अधिकारी माल्थोन सरी रोहित बमोरे, अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्री संदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, दुर्गेश तिवारी सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


     लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ रावत ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर सभी तैयारियों हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि सभी दोनों स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कहा कि दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जाए और मुख्य कार्यक्रम स्थल ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचने वाले वाहनों के लिए सड़क मार्ग चिन्हित करें, एवं उन पर फ्लेक्स लगाएं। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर भी पुलिस व्यवस्था तैनात की जाएगी। साथ में क्रेन भी रखें जिससे कि कहीं आवागमन अवरुद्ध न हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त पार्किंग स्थल पर भी संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रखी जावे।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन को लेकर वर्षा काल को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। जिसमें लगभग एक लाख से अधिक व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास मंदिर के लिए प्रदेश की सभी नदियों का जल एवं मिट्टी का समरसता रैली के माध्यम से आगमन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में व्यक्ति रैली के रूप में आएंगे। उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेगी। पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ में आने वाले व्यक्तियों के लिए चल एवं स्थाई शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं।
      पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सागर यात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। स्थाई कार्यक्रम स्थल पर चौकी निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन माध्यम से सुरक्षा को देखते हुए निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर एवं हेलीपैड स्थल पर फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे, जिसमें पानी के साथ फोम की फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध होगी  ।

     


Share:

कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से सिर्फ पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी शामिल

कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से सिर्फ पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2023
सागर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव और अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) की घोषणा कर दी है। 32 सदस्यों की चुनाव कैंपेन समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से एकमात्र सदस्य के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को शामिल किया गया है। यहां बता दें कि चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है ।


 समिति में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह,सुरेश पचौरी,अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, राजमणि पटेल,नकुलनाथ आदि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया हैं। 


श्री चौधरी को चुनाव प्रचार अभियान समिति में शामिल किए जाने पर अनेकों कांग्रेसजनों ने चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनका फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत कर मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं।


Share:

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2023
सागर ।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 2 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री समीर खान द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक कमलनाथ  जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है । सागर शहर और उसके ब्लाक क्रमांक 1 की कार्यकारिणी पहले घोषित की जा चुकी है।


संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।
ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष श्री अजय जैन बंडा को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री विजय छत्तानी, श्री जगदीश अहिरवार, श्री शीतल अहिरवार, श्री अजित जैन, श्री मजहर हाशमी, श्री राजा राईन, श्री इवरान खान, श्रीदास रैकवार, श्री जिबरील खान, श्री हनी यादव को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में महामंत्री श्री रोहित जाटव, श्री अभिषेक चौधरी, श्री अजय जाटव, श्री संजय राय, श्री रवि साहू, श्री शम्भू साहू, श्री साजिद कुरैशी, श्री संदीप साहू को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में सचिव श्री रूपेश साहू, श्री पुष्पेन्द्र जैन, श्री अभिषेक चौधरी, श्री अनिल जाटव, श्री रोहित जाटव, श्री कमलेश पटैल, श्री नितेस पटैल, श्री रोहित पटैल को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य श्री दयाल दास चावड़ा, श्री शोहिव मोमिन, श्री गंगाराम, श्री साजिद, श्री नाथूराम, श्री पवन जाटव, श्री अनिल, श्री कल्लू पटैल, श्री रोहित जाटव, श्री इसरार खान को नियुक्त किया गया है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive