सीएम शिवराज सिंह ने संत रविदास मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

सीएम शिवराज सिंह ने संत रविदास मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की




सागर,  01 अगस्त 2023।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालाय के भूमिपूजन एवं समरसता यात्राओं के समापन कार्यक्रम की आज भोपाल से वीडियो क्रान्फेसिंग द्वारा समीक्षा की। वीडियो क्रान्फेसिंग में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद भदौरिया, विधायक सर्वश्री शैलेन्द्र जैन व प्रदीप लारिया भी शामिल हुए।
     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि सागर में होने वाले  समरसता के इस महाकुंभ में सभी की सक्रिय और अधिकाधिक भागीदारी होनी चाहिए। मध्यप्रदेश की धरती पर संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर और कला संग्रहालय के भूमिपूजन का संपूर्ण कार्यक्रम न सिर्फ अदभुत बल्कि ऐतिहासिक होगा।

वीडियो क्रान्फेसिंग में सागर के संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह राजपूत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री के सागर आगमन को लेकर कमिश्नर, आईजी ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ किया कार्यक्रम स्थलो का किया निरीक्षण




      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर सागर आगमन को लेकर संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ बड़तूमा एवं ढाना हवाई पट्टी पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे, अनुविभागीय अधिकारी माल्थोन सरी रोहित बमोरे, अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्री संदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, दुर्गेश तिवारी सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


     लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ रावत ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर सभी तैयारियों हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि सभी दोनों स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कहा कि दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जाए और मुख्य कार्यक्रम स्थल ढाना हवाई पट्टी पर पहुंचने वाले वाहनों के लिए सड़क मार्ग चिन्हित करें, एवं उन पर फ्लेक्स लगाएं। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर भी पुलिस व्यवस्था तैनात की जाएगी। साथ में क्रेन भी रखें जिससे कि कहीं आवागमन अवरुद्ध न हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त पार्किंग स्थल पर भी संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रखी जावे।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन को लेकर वर्षा काल को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। जिसमें लगभग एक लाख से अधिक व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास मंदिर के लिए प्रदेश की सभी नदियों का जल एवं मिट्टी का समरसता रैली के माध्यम से आगमन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में व्यक्ति रैली के रूप में आएंगे। उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेगी। पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ में आने वाले व्यक्तियों के लिए चल एवं स्थाई शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं।
      पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सागर यात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया गया है। स्थाई कार्यक्रम स्थल पर चौकी निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन माध्यम से सुरक्षा को देखते हुए निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर एवं हेलीपैड स्थल पर फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेंगे, जिसमें पानी के साथ फोम की फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध होगी  ।

     


Share:

कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से सिर्फ पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी शामिल

कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से सिर्फ पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी शामिल



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2023
सागर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव और अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) की घोषणा कर दी है। 32 सदस्यों की चुनाव कैंपेन समिति में बुंदेलखंड क्षेत्र से एकमात्र सदस्य के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को शामिल किया गया है। यहां बता दें कि चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है ।


 समिति में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह,सुरेश पचौरी,अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, राजमणि पटेल,नकुलनाथ आदि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया हैं। 


श्री चौधरी को चुनाव प्रचार अभियान समिति में शामिल किए जाने पर अनेकों कांग्रेसजनों ने चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनका फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत कर मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं।


Share:

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त ,2023
सागर ।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 2 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री समीर खान द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक कमलनाथ  जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है । सागर शहर और उसके ब्लाक क्रमांक 1 की कार्यकारिणी पहले घोषित की जा चुकी है।


संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।
ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष श्री अजय जैन बंडा को नियुक्त किया गया है ।
ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री विजय छत्तानी, श्री जगदीश अहिरवार, श्री शीतल अहिरवार, श्री अजित जैन, श्री मजहर हाशमी, श्री राजा राईन, श्री इवरान खान, श्रीदास रैकवार, श्री जिबरील खान, श्री हनी यादव को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में महामंत्री श्री रोहित जाटव, श्री अभिषेक चौधरी, श्री अजय जाटव, श्री संजय राय, श्री रवि साहू, श्री शम्भू साहू, श्री साजिद कुरैशी, श्री संदीप साहू को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में सचिव श्री रूपेश साहू, श्री पुष्पेन्द्र जैन, श्री अभिषेक चौधरी, श्री अनिल जाटव, श्री रोहित जाटव, श्री कमलेश पटैल, श्री नितेस पटैल, श्री रोहित पटैल को नियुक्त किया गया है ।


ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य श्री दयाल दास चावड़ा, श्री शोहिव मोमिन, श्री गंगाराम, श्री साजिद, श्री नाथूराम, श्री पवन जाटव, श्री अनिल, श्री कल्लू पटैल, श्री रोहित जाटव, श्री इसरार खान को नियुक्त किया गया है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: ‘‘ अभिमन्यु द्वितीय‘‘ : महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने पुलिस का अभियान शुरू

Sagar:  ‘‘ अभिमन्यु द्वितीय‘‘ : महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने पुलिस का अभियान शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 1अगस्त ,2023
सागर। पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा भोपाल के निर्देशानुसार विकिसित सुरक्षित समाज के निर्माण में  पुरूषों की समान सहभागिता एवं महिला और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, समाज में लड़को एवं पुरूषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकिसित किये जाने हेतु विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान ‘‘ अभिमन्यु द्वितीय‘‘ दिनांक 01 अगस्त  से 15 अगस्त 2023 तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

 इसी क्रम में  जिला पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर सागर जिले में महिला सुरक्षा शाखा सागर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं आवाज जन कल्याण समिति एनजीओ के सहयोग से अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके तहत शहर के एक्सीलेंस स्कूल सागर एवं इम्मानुएल हायर सेकेण्डरी स्कूल सागर में कार्यक्रम  आयोजित किया जाकर छात्र-छात्राओं को उक्त अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी द्वारा छात्रों को बताया गया कि वह कैसे महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक होकर उनके रोकथाम में अपना सहयोग प्रदान कर उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करायें एवं कैसे महिलाओं के कार्यो में अपनी सहभागिता देते हुए समाज में अभिमन्यु के रूप में अपनी भूमिका स्थापित करें। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं से प्रश्नावली को हल कराया गया और छात्र छात्राओं द्वारा कानून व अपराध से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के उत्तर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिये गये एवं छात्र/छात्राओं को शपथ भी दिलाई गयी। 


उक्त अभियान के शुभारंभ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर श्री योगेश बंसल] उप निरी0 अजना सिंह परमार महिला सुरक्षा शाखा सागर] उनि दीक्षा शर्मा थाना केन्ट] सउनि मेरी मार्गेट थाना गोपालगंज सुश्री मालती मौर्य आवाज जन कल्याण समिति (एनजीओ) सागर आदि उपस्थित रहे। 



 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________







 
 


 


 














 

Share:

जबलपुर : कमिश्नर ऑफिस के क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्‍त ने पकड़ा

जबलपुर : कमिश्नर ऑफिस के क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्‍त ने पकड़ा



तीनबत्ती न्यूज : 1 अगस्त 2023
जबलपुर. लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने संभाग कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क महेंद्र कुमार मिश्रा  कमिश्नर कार्यालय में ग्रेड 3 पर पदस्थ है। बाबू ने एक मकान पर लगे न्यायालय के स्टे को हटवाने के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित अभिषेक पाठक ने इसकी शिकायत की, लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बना ली।




कमिश्नर कार्यालय के कमरा नंबर 16 में बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया कार्रवाई के दौरान भीड़ जमा हो गई इसके बाद लोकायुक्त ने बाबू को लेकर सर्किट हाउस गेस्ट हाउस चले गए जहां पर आगामी कार्यवाही की गई। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि अभिषेक कुमार पाठक के बड़े भाई अजय कुमार की पत्नी के नाम चौकीदार भडपुरा में एक मकान है इस मकान पर अतिक्रमण को लेकर एसडीएम कोर्ट में प्रकरण चल रहा था ।


जिसमे स्टे दिलवाने के लिए अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय में केस लगाया था ।  इस मामले में राहत दिलवाने के लिए बाबू महेंद्र कुमार मिश्रा ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत अभिषेक ने लोकायुक्त पुलिस को की थी। जिसके बाद ये करवाई हुई।



Share:

छतरपुर : अपह्त को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला : टी आई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

छतरपुर : अपह्त को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला : टी आई  सहित तीन पुलिसकर्मी घायल


तीनबत्ती न्यूज :1 अगस्त ,2023
छतरपुर: जिले (Chhatarpur) के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गौर गांव में अपहृत युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस मामले में एक दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में एक टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।वहीं पुलिस ने मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौच, हमला करने का मामला सहित 5 आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है।


घटना देर रात की है पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ा लिया है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। तो वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित और अपहृत किशोरी कुशवाहा को आरोपी दीपू लोधी अपने 4-5 साथियों के साथ आये और किशोरी को अगवा/उठा कर ले गए, जिसकी शिकायत करने उसकी पत्नी थाने पहुंची। जहां गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी/TI टीकाराम कुर्मी ने तत्परता दिखाते हुए देर रात 11:30 बजे पुलिस पार्टी तैयार कर मौके ओर पहुंची जहां पुलिस पर हमला कर दिया गया।


दो अलग-अलग घटनाओं में किया गया मुकदमा दर्ज

एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में प्रकरण दर्ज किया है। अपहरण वाली घटना में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें आईपीसी की धारा 365 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है, तो वहीं पुलिस बल पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने धारा 353, 147, 148 आईपीएस के तहत 10-11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP: कांग्रेस की चुनाव समिति के अध्यक्ष बने कमलनाथ : इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बने आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया

MP: कांग्रेस की चुनाव समिति के अध्यक्ष बने कमलनाथ : इलेक्शन कैंपेन कमेटी  के अध्यक्ष बने आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया 


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त 2023

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) और मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। 32 सदस्य की कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया है। प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है। कांग्रेस ने 20 सदस्यीय चुनाव समिति गठित की। 


ऑब्जर्वर भी नियुक्त 

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं। MP में विधानसभा चुनाव के लिए राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता चंद्रकांत दामोदर हंडोरे को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। 


कांग्रेस की बीस सदस्यों वाली चुनाव समिति की घोषणा 



प्रदेश चुनाव समिति में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व CM दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तंखा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधी, तरुण भनोट, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल और आरिफ मसूद को शामिल किया गया है। सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशंस को भी इस कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले

चुनाव प्रचार समिति घोषित


चुनाव प्रचार अभियान समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, केपी सिंह, लक्ष्मण सिंह, बाला बच्चन, तरुण भनोट, ओमकार सिंह मरकाम, विजयलक्ष्मी साधो, राजेंद्र सिंह, हिना कांवरे, लाखन सिंह यादव, सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र सिंह, हनी बघेल, रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, आरिफ मसूद, महेंद्र जोशी, शोभा ओझा, अशोक सिंह, राजीव सिंह को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। राज्य स्तरीय फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख और SC/ST OBC माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष भी इस समिति के सदस्य होंगे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP: कांग्रेस ने 29 लोकसभा सीटो पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए

MP: कांग्रेस ने 29 लोकसभा सीटो पर  ऑब्जर्वर नियुक्त किए


भोपाल।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। एआईसीसी ने सोमवार को मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें भोपाल की लोकसभा सीट के लिए विधायक रकीबउद्दीन और इंदौर का पर्यवेक्षक मोहन जोशीऔर सागर में राजेंद्र ठाकुर को नियुक्त किया है।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive