Sagar: ‘‘ अभिमन्यु द्वितीय‘‘ : महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने पुलिस का अभियान शुरू
जबलपुर : कमिश्नर ऑफिस के क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
छतरपुर : अपह्त को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला : टी आई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
MP: कांग्रेस की चुनाव समिति के अध्यक्ष बने कमलनाथ : इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बने आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया
कांग्रेस की बीस सदस्यों वाली चुनाव समिति की घोषणा
प्रदेश चुनाव समिति में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व CM दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तंखा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधी, तरुण भनोट, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल और आरिफ मसूद को शामिल किया गया है। सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशंस को भी इस कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले
चुनाव प्रचार समिति घोषित
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
MP: कांग्रेस ने 29 लोकसभा सीटो पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती, अभी तक 60 हजार पदों पर नियुक्ति : सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली 15 अगस्त पर मैंने एक साल में एक लाख पदों पर भर्ती की बात कही थी। यह भर्ती अभियान निरंतर जारी है। अब तक 60 हजार लोगों को नियुक्ति दी जा चुकी है। आज की नियुक्तियां भी इसमें शामिल हैं। हमारी प्रतिबद्धता रही है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में भर्तियां हों। आप सबका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है, अत: आप सब बधाई के पात्र हैं। शासकीय सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आपके माध्यम से ही होगा। आप इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करें, यही आशीर्वाद और शुभकामनाएँ हैं। "मेरी अपेक्षा है कि आप इस भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें कि हम केवल अपने लिए नहीं, अपितु प्रदेश की जनता और प्रदेश के लिए हैं। शासकीय सेवा का अर्थ है, जनता की सेवा और प्रदेश एवं देश का विकास। इसके लिए कर्तव्य और दायित्व का भाव सदैव मन में रहना चाहिए। आप पर ही प्रदेश की प्रगति और विकास निर्भर है। आप पर ही जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन भी निर्भर है"।
MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले
महत्वूपर्ण हैं सहकारिता, श्रम और आबकारी विभाग के दायित्व
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सहकारिता विभाग सामाजिक सरोकार से संबंधित महत्वपूर्ण विभाग है। विभाग ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराकर लोगों के और प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है। श्रम विभाग श्रमिकों को काम का स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। विशेषकर असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण नहीं हो, इस दृष्टि से सतर्क रहना आवश्यक है। आबकारी विभाग की दोहरी जिम्मेदारी है। नशे पर नियंत्रण और अवैध शराब की बिक्री न हो, इसके लिए सदैव चौकन्ना रहना विभाग के कर्मचारियों के लिए आवश्यक है। इस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संकल्प लें कि अवैध गतिविधियों को संचालित नहीं होने देंगे और राज्य के राजस्व को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने का निर्णय लेकर उसका सफल क्रियान्वयन किया गया है। नशे पर नियंत्रण के लिए लोगों की मानसिकता में सुधार और जन-जागरूकता का कार्य भी करना होगा।
प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश, विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रति व्यक्ति आय जो वर्ष 2002-03 में 11 हजार रूपए हुआ करती थी, अब बढ़कर एक लाख 40 हजार रूपए हो गई है। जीएसडीपी 15 लाख करोड़ और प्रदेश का बजट 3 लाख 15 हजार करोड़ का है। सड़क, पानी, बिजली सहित संपूर्ण अधोसंरचना के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। साथ ही सामाजिक सरोकार रखने वाले विभागों में भी संवेदनशीलता के साथ गतिविधियाँ संचालित हैं।
कुल 741 को नियुक्ति पत्र वितरित
कार्यक्रम में कुल 741 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। आबकारी विभाग में 340 आबकारी आरक्षकों, सहकारिता विभाग में 347 क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर तथा श्रम विभाग में बीमा चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड 3 और सफाई सेवक के पदों पर कुल 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आबकारी आयुक्त श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक श्री पी.एस. तिवारी तथा चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।
सागर की यामिनी मौर्य ने वर्ल्ड यूर्निवसिटी गेम्स में जूडो खेल में जीता कास्य पदक: भारत की प्रथम खिलाड़ी बनी
सागर, 31 जुलाई 2023
वर्ल्ड यूनिवसिटी गेम्स में भारत की ओर ओर चीन के चेंगदू में चल रहे गेम्स में छावनी क्षेत्र वार्ड क-6 केंट सागर की निवासी यामिनी मौर्य 57 किलो ग्राम वर्ग ने जूडो खेल में कास्य पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया है। ऐसा प्रदर्शन करने वाली भारत की जूड़ो खेल में पहली महिला खिलाड़ी बनी।
कुमारी यामिनी मौर्य को विशेष उपलब्धी मिलने पर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, मध्यप्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह संधू तथा टेक्निकल चेयरमेन कुरुशदीन शाह, सचिव नरेश टटवाड़े जिला खेल अधिकारी प्रदीप आबिदा, बण्डा के पूर्व विधायक एवं जिला जूड़ो संघ के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह राठौर, आई.आई. इंस्टीट्यूट के भारत के जूडो कोच श्री जीवन शर्मा, तथा कोच दीपक कुमार, श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, रविकांत रजक, कुमारी यामिनी मौर्य की मां श्रीमती मिथलेश मौर्य एवं पिता श्री हरिओम मौर्य सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी।
जन चेतना का केंद्र बनेगा संत रविदास का मंदिर:मंत्री अरविंद भदौरिया▪️पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण और समीक्षा की तैयारियों की
तीनबत्ती न्यूज: 31 जुलाई ,2023
समीक्षा बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृदांवन अहिरवार, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, श्री गौरव सिरोठिया, मंत्री प्रतिनिधि श्री अभिषेक भार्गव, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, श्री सुधीर यादव, श्री सर्वजीत सिंह, श्री नवीन भट्ट, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ढाना हवाई पट्टी पर तैयारिया जारी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सागर के बड़तूमा में संत शिरोमणि रविदास महाराज का मंदिर सिर्फ भव्य ही नहीं बल्कि अध्यात्म और आम जन की भावनाओं का केन्द्र भी बनेगा। मंदिर निर्माण में प्रदेश के 53 हजार गांवों की मिटटी और 350 नदियों का जल शामिल रहेगा, जो समरसता यात्रा के माध्यम से पहुंचेगा।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और अन्य अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री डा. भदौरिया, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया आज सागर प्रवास पर रहे। श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण स्थल के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।