एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती, अभी तक 60 हजार पदों पर नियुक्ति : सीएम शिवराज सिंह

एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती, अभी तक 60 हजार पदों पर नियुक्ति : सीएम शिवराज सिंह



भोपाल: 31 जुलाई ,2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक वर्ष में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से लगभग 60 हजार पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। प्रदेश की जनता मेरा परिवार है और मैं सरकार को परिवार की तरह ही चलाने का प्रयास करता हूँ। गरीब और मजदूर हमारे लिए भगवान हैं। शासकीय सेवा में आपका चयन उनकी सेवा के लिए हुआ है। गरीब और मजदूर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, उन्हें काम का स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आबकारी, श्रम और सहकारिता विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय पर कार्यक्रम का दीप प्रज्‍ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने नवनियुक्त शासकीय सेवकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए और शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली 15 अगस्त पर मैंने एक साल में एक लाख पदों पर भर्ती की बात कही थी। यह भर्ती अभियान निरंतर जारी है। अब तक 60 हजार लोगों को नियुक्ति दी जा चुकी है। आज की नियुक्तियां भी इसमें शामिल हैं। हमारी प्रतिबद्धता रही है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में भर्तियां हों। आप सबका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है, अत: आप सब बधाई के पात्र हैं। शासकीय सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आपके माध्यम से ही होगा। आप इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करें, यही आशीर्वाद और शुभकामनाएँ हैं। "मेरी अपेक्षा है कि आप इस भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें कि हम केवल अपने लिए नहीं, अपितु प्रदेश की जनता और प्रदेश के लिए हैं। शासकीय सेवा का अर्थ है, जनता की सेवा और प्रदेश एवं देश का विकास। इसके लिए कर्तव्य और दायित्व का भाव सदैव मन में रहना चाहिए। आप पर ही प्रदेश की प्रगति और विकास निर्भर है। आप पर ही जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन भी निर्भर है"।


MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले


महत्वूपर्ण हैं सहकारिता, श्रम और आबकारी विभाग के दायित्व

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सहकारिता विभाग सामाजिक सरोकार से संबंधित महत्वपूर्ण विभाग है। विभाग ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराकर लोगों के और प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है। श्रम विभाग श्रमिकों को काम का स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। विशेषकर असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण नहीं हो, इस दृष्टि से सतर्क रहना आवश्यक है। आबकारी विभाग की दोहरी जिम्मेदारी है। नशे पर नियंत्रण और अवैध शराब की बिक्री न हो, इसके लिए सदैव चौकन्ना रहना विभाग के कर्मचारियों के लिए आवश्यक है। इस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संकल्प लें कि अवैध गतिविधियों को संचालित नहीं होने देंगे और राज्य के राजस्व को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने का निर्णय लेकर उसका सफल क्रियान्वयन किया गया है। नशे पर नियंत्रण के लिए लोगों की मानसिकता में सुधार और जन-जागरूकता का कार्य भी करना होगा।

प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश, विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रति व्यक्ति आय जो वर्ष 2002-03 में 11 हजार रूपए हुआ करती थी, अब बढ़कर एक लाख 40 हजार रूपए हो गई है। जीएसडीपी 15 लाख करोड़ और प्रदेश का बजट 3 लाख 15 हजार करोड़ का है। सड़क, पानी, बिजली सहित संपूर्ण अधोसंरचना के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। साथ ही सामाजिक सरोकार रखने वाले विभागों में भी संवेदनशीलता के साथ गतिविधियाँ संचालित हैं।

कुल 741 को नियुक्ति पत्र वितरित

कार्यक्रम में कुल 741 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। आबकारी विभाग में 340 आबकारी आरक्षकों, सहकारिता विभाग में 347 क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर तथा श्रम विभाग में बीमा चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड 3 और सफाई सेवक के पदों पर कुल 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आबकारी आयुक्त श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक श्री पी.एस. तिवारी तथा चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Share:

सागर की यामिनी मौर्य ने वर्ल्ड यूर्निवसिटी गेम्स में जूडो खेल में जीता कास्य पदक: भारत की प्रथम खिलाड़ी बनी

सागर की यामिनी मौर्य ने वर्ल्ड यूर्निवसिटी गेम्स में जूडो खेल में जीता कास्य पदक: भारत की प्रथम खिलाड़ी बनी





सागर,  31 जुलाई 2023
      वर्ल्ड यूनिवसिटी गेम्स में भारत की ओर ओर चीन के चेंगदू में चल रहे गेम्स में छावनी क्षेत्र वार्ड क-6 केंट सागर की निवासी यामिनी मौर्य 57 किलो ग्राम वर्ग ने जूडो खेल में कास्य पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया है। ऐसा प्रदर्शन करने वाली भारत की जूड़ो खेल में पहली महिला खिलाड़ी बनी।



     कुमारी यामिनी मौर्य को विशेष उपलब्धी मिलने पर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, मध्यप्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह संधू तथा टेक्निकल चेयरमेन कुरुशदीन शाह, सचिव नरेश टटवाड़े जिला खेल अधिकारी प्रदीप आबिदा, बण्डा के पूर्व विधायक एवं जिला जूड़ो संघ के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह राठौर, आई.आई. इंस्टीट्यूट के भारत के जूडो कोच श्री जीवन शर्मा, तथा कोच दीपक कुमार, श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, रविकांत रजक, कुमारी यामिनी मौर्य की मां श्रीमती मिथलेश मौर्य एवं पिता श्री हरिओम मौर्य सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी।
Share:

जन चेतना का केंद्र बनेगा संत रविदास का मंदिर:मंत्री अरविंद भदौरिया▪️पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण और समीक्षा की तैयारियों की

जन चेतना का केंद्र बनेगा संत रविदास का मंदिर:मंत्री अरविंद भदौरिया

▪️पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण और समीक्षा की तैयारियों की




तीनबत्ती न्यूज: 31 जुलाई ,2023

सागर : सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में आगामी 12 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सागर आगमन और कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। और मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 12 अगस्त को बड़तूमा में संत शिरोमणि रविदास महाराज के लगभग 100 करोड़ लागत से बनने वाले मंदिर एवं कला संग्रहालय के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। भूमिपूजन के बाद वे ढाना हैलीपेड के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे। यह मंदिर जनचेतना का एक केंद्र बनेगा।


समीक्षा बैठक में विधायक  शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृदांवन अहिरवार, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, श्री गौरव सिरोठिया, मंत्री प्रतिनिधि श्री अभिषेक भार्गव, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, श्री सुधीर यादव, श्री सर्वजीत सिंह, श्री नवीन भट्ट, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


समरसता यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करें

 बैठक को संबोधित करते हुए डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी वर्ग मिलजुलकर संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण के लिए सागर जिले में निकलने तथा 12 अगस्त को सभा स्थल पर पहुंचने वाली सार्वभौमिक एवं सर्वस्पर्शी समरसता यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करें। आयोजन के लिए सभी जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग अभी से प्रचार-प्रसार करें।


 विशेषकर सोशल मीडिया के जरिये आमजन तक आयोजन की जानकारी पहुंचाई जाए। जन अभियान परिषद भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को आयोजन की जानकारी देकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायें। संत शिरोमणि रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व के अनुरूप जिले ही नहीं बुन्देलखंड में भावनात्मक माहौल बने। आयोजन में जितने ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी, उतना ही उन्हें वैचारिक लाभ मिलेगा। डा. अरविंद भदौरिया ने सभा स्थल तक जाने वाले सड़क को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित भी किया।

ढाना हवाई पट्टी पर तैयारिया जारी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सागर के बड़तूमा में संत शिरोमणि रविदास महाराज का मंदिर सिर्फ भव्य ही नहीं बल्कि अध्यात्म और आम जन की भावनाओं का केन्द्र भी बनेगा। मंदिर निर्माण में प्रदेश के 53 हजार गांवों की मिटटी और 350 नदियों का जल शामिल रहेगा, जो समरसता यात्रा के माध्यम से पहुंचेगा।


 बैठक में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और अन्य अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री डा. भदौरिया, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।  

 संत रविदास जी के मंदिर निर्माण और सभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया



       सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया आज सागर प्रवास पर रहे। श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण स्थल के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।


 डा. भदौरिया ने ढाना हवाई पट्टी के समीप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा स्थल का भी अवलोकन किया तथा तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृदांवन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।



Share:

मकरोनिया नगरपालिका के सीएमओ के खिलाफ अध्यक्ष और पार्षद ने दिया धरना :बीजेपी नपा अध्यक्ष ने सीएमओ को हटाने की मांग की

मकरोनिया नगरपालिका के सीएमओ के खिलाफ  अध्यक्ष और पार्षद  ने दिया धरना :बीजेपी नपा अध्यक्ष ने सीएमओ को हटाने की मांग की

तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई , 2023
सागर : सागर जिले की नरयवली  विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी शासित मकरोनिया नगर पालिका में सोमवार को नगर पालिका के अध्यक्ष व पार्षदों ने सीएमओ रीता केलाशिया के खिलाफ धरना पर बैठ गए। सीएमओ की कार्यशैली से नाराज पार्षद नगर पालिका कार्यालय के गेट पर बैठ गए। जहां उन्होंने नगर पालिका सीएमओ रीता कैलाशिया को हटाने की मांग की। साथ ही जमकर नारेबाजी की। 


नगर पालिका मकरोनिया के अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार व पार्षदों ने नगर पालिका परिसर में जमीन पर धरने पर बैठकर सीएमओ की कार्यप्रणाली का विरोध किया। उन्होंने सीएमओ को पद से हटाने की मांग की है। पिछले कई सालो से मकरोनिया नगरपालिका के सीएमओ को लेकर विवाद रहा है। कई सीएमओ बदले जा चुके है। 


सुनवाई नही होती नपा में

नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने बताया कि करीब 2 माह से सीएमओ रीता कैलशिया यहां पदस्थ हैं। उनके आने के बाद से काम लंबित हैं। वह न ही हमारी सुन रही हैं और न ही पार्षदों की सुनती हैं। उनकी कार्य प्रणाली से मकरोनिया क्षेत्र में कोई भी नया काम नहीं हो पा रहा। सभी काम लंबित पड़े हैं। 


उनसे कई बार बात करने की कोशिश की गई। लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। मजबूर होकर आज हम लोगों को धरने पर बैठना पड़ा। धरना प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष व पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीएमओ को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

सागर कमिश्नर को ज्ञापन देने और नगर पालिका में धरना देने के मौके पर अध्यक्ष मिहीलाल ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गौतम ,सांसद प्रतिनिधि मनोज राय , पार्षद महेंद्र ठाकुर ,पार्षद प्रतिनिधि दिनेश दक्ष जी,पार्षद प्रतिनिधि भागीरथ सब्जी वाले, कांग्रेस पार्षद जित्तू खटीक ,कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि अजय अहिरवार , पार्षद प्रतिनिधि कमलेश पटेल , पार्षद प्रतिनिधि सोनू यादव ज,पार्षद प्रतिनिधि कमल अहिरवार ,कल्लू पटेल  पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि रिक्की शर्मा 
उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

शिक्षा के साथ कानून के क्षेत्र में भी डॉ.कैलाश तिवारी ने सागर का नाम रोशन किया : विधायक शैलेन्द्र जैन


शिक्षा के साथ कानून के क्षेत्र में भी डॉ.कैलाश तिवारी ने सागर का नाम रोशन किया  : विधायक शैलेन्द्र जैन 


सागरः: चीफ प्रॉसिक्यूटर डायरेक्टेट आफ प्राशीक्यूशन दिल्ली, हेड ऑफ लॉ डिपार्टमेंट दिल्ली, पुलिस अकादमी दिल्ली डॉ कैलाश कुमार तिवारी के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर गृह नगर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत सम्मान हुआ। ज्ञातव्य है कि डॉ. तिवारी ने डॉ. सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से एल.एल. एम. पी. एच. डी. किया । विश्वविद्यालय विधि विभाग सागर में 2 वर्ष तक अध्यापन का कार्य किया। यू.पी.एस.सी. से चयनित होने के बाद दिल्ली में चीफ प्रॉसीक्यूटर, डायरेक्ट्रेट ऑफ प्रासीक्यूशन दिल्ली हेड ऑफ लॉ डिपार्टमेंट, दिल्ली पुलिस अकादमी में अपनी सेवायें दीं। इस वृहद स्वागत कार्यक्रम का शुभांरभ नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रोफेसर डॉ. सुरेश आचार्य, कवि हरगोविन्द विश्व, चिकित्सक कवि डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष इन्द्रजीत दुबे दिल्ली से आए डॉ. राकेश श्रीवास्तव ज्वाईन सेक्रेट्री मिनिस्टरी ऑफ कॉरपोरेट अफेयरर्स भारत सरकार, श्री समर सिंह दिल्ली पुलिस एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारणी ने डॉ. अंकलेश्वर दुबे अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष लखन सिंह राठौर व पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल बड़ोनिया एवं अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया एवं प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा की ओर से वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों के साथ कार्यकारणी एवं वर्तमान कार्यकारणी ने सम्मान किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सुन्दरलाल बचकैंयया, प्रेमनारायण रावत, संतोष पचौरी, प्रेम तिवारी, नरेश तिवारी, सचिव राकेश दुबे एवं चंद्रीका पारासर, आनन्द दीक्षित, जुगल उपाध्याय आदि सम्मिलित थे। उनके विद्यार्थी मंडल के द्वारा प्रसस्ति पत्र एवं माला से स्वागत किया गया, उनके मित्रगणों शंभूदयाल मिश्रा, ओमकार रजक, पुष्पेन्द्र मिश्रा, भगवती शुक्ला आदि ने सामूहिक रूप से सम्मान किया।

 डॉ. हरगोविन्द विश्वकर्मा, अभय राजौरिया, जयंत विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव आदि ने अपने - अपने सम्मान पत्रों का गायन / वाचन किया एवं सम्मान पत्र सौंपे। मामा पक्ष की ओर से श्री बलराम शांडिल्य ने उनके सागर आगमन पर बताया कि दिल्ली में उत्कृष्ट सेवाऐं देने के बाद उनके विधि के अनुभव लाभ समाज एवं सागर को मिलेगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपनी शुभकामनाओं में डॉ. तिवारी के द्वारा की गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि विधि में डॉ. सर हरिसिंह गौर ने जिस तरीके से सागर

विश्वविद्यालय की स्थापना की एवं उनके स्वप्न थे उन्हीं पद चिन्हों पर चलते हुए डॉ. तिवारी ने शिक्षा के साथ कानून में भी बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया है। डॉ सुरेश आचार्य ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर की आत्मा उस दिन प्रसन्न हुई होगी जब डॉक्टर तिवारी ने सागर से विधि में डॉक्ट्रेट कर संघ लोक सेवा आयोग से दिल्ली में उच्च पद पर रहकर देश की सेवा की व बुन्देलखण्ड का नाम रोशन किया। बहिन डॉ लता श्रीधर तिवारी अपने संस्मरण एवं भाई बहनों के उच्च शैक्षणिक योग्यता में बडे भाई के योगदान को सही अर्थों में प्रतिपादित किया। पूर्व अध्यक्ष सुन्दर लाल बचकैंया ने उनके पिता जो कि समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे पं. राजाराम तिवारी के पथ पर चलकर समाज को सहयोग का आह्वान किया। डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया जी ने अपने उद्बोधन में उनके द्वारा कानून पर लिखी पुस्तकों यथा क्रिम्नल माईनर एक्ट, दिल्ली पुलिस ऐक्ट, राईट ऑफ प्राईवेट डिफेंस, क्रिम्नल माईनर एक्ट आदि का विस्तृत उल्लेख करते हुए सागर के बेटे द्वारा उच्च पद पर सेवाऐं देना सही मायने में माता-पिता के बचपन से संस्मरण सुनाते हुए पूरा परिवार उच्च शिक्षित एवं संस्कारित है। इस अवसर पर डॉ. तिवारी की पत्नि श्रीमती रश्मि तिवारी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. हरगोविन्द विश्व, ऋषि विश्वकर्मा, जयंत विश्वकर्मा, राजेन्द्र सेन, सोनाली रजक आदि ने विभिन्न भजनों से सम्मानकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


 कार्यक्रम में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी उपस्थित होकर डॉ. तिवारी को सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में म.प्र. कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, अध्यापक संघ, सेवानिवृत्त शिक्षा संघ, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी संघ एवं गुलझारी लाल जैन, सनाढ्य सभा के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर दीक्षित, संतोष जैन घड़ी, बुन्देलसिंह बुन्देला, समाजसेवी सुखदेव तिवारी,  योगाचार्य विष्णु आर्य, डॉ. मनीष वर्मा, अखिलेश पाठक, शक्ति खरे, संतोष शर्मा, अभय श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा लल्ला महुना, रिशांत तिवारी एवं कटारे, तिवारी, शांडिल्य, श्रीवास्तव, साहू, जैन, पटैल विश्वकर्मा, रैकवार सहित विभिन्न समाजों के 200 से अधिक सेवानिवृत्त लोगों सहित 1700 लोगों ने उपस्थित होकर डॉ. तिवारी का सम्मान किया। 

डॉ. कैलाश कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी मीडियम से पढ़ाई करने के उपरांत अंग्रेजी में पारंगत होने के लिए कड़ी मेहनत कर कार्य संपादित किया है। दिल्ली में दो • बड़ी विदाई पार्टियों के बाद गृह आगमन पर आप लोगों के स्नेह में हमारे द्वारा की गई सेवाओं को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रताप राज तिवारी ने किया एवं आभार विनोद तिवारी एवं राम तिवारी द्वारा ज्ञापित किया गया।
Share:

MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले

MP: 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों के एसपी बदले



तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2023
भोपाल।मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने 34 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इनमें वर्तमान डीजी जेल अरविंद कुमार को होमगार्ड मध्यप्रदेश का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, राजेश चावला डीजी जेल बनाए गए हैं। पवन कुमार श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता, चंद्रशेखर सोलंकी को डीआईजी खरगोन और सिद्धार्थ बहुगुणा को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है।



इन जिलों के एसपी बदले

दमोह, भोपाल देहात, बुरहानपुर, उमरिया, पन्ना, अलीराजपुर, इंदौर देहात, शिवपुरी, सिवनी, गुना के एसपी बदले गए हैं।








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रायसेन : लोकायुक्त पुलिस ने कोषालय के क्लर्क को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

रायसेन : लोकायुक्त पुलिस ने  कोषालय के क्लर्क को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


रायसेन : रायसेन में आज लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने  जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड तीन को 3000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। एक रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत मांगी जा रही थी। 


जानकारी के अनुसार आवेदक दुर्गादास राय पिता केवल सिंह उम्र 62 निवासी हरिपुरा वार्ड 25 विदिशा की शिकायत पर आरोपी नवीन विश्वकर्मा को 3 हजार  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राथमिक शिक्षक के पद से 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे जिनकी एनपीएस की राशि निकालने के एवज में ₹10000 की मांग की थी। विकलांग होने के कारण  8 हजार देने पर बात तय हुई थी। आवेदक द्वारा पहली किश्त  5 हजार आरोपी नवीन विश्वकर्मा को दे दिए थे।


बाकी के पैसे काम होने के बाद देने के लिए राजी हुआ था। 22 जुलाई को आवेदक के खाते में पैसे आने के बाद आरोपी से बात की तो सोमवार 31 जुलाई को जिला कोषालय में आने कहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टीम में पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनोज पटवा, विकास पटेल ने कार्रवाई की।


Share:

खुरई के संत रविदास उद्यान से आरंभ होगी समरसता यात्रा 1 अगस्त मंगलवार को

खुरई के संत रविदास उद्यान से आरंभ होगी समरसता यात्रा 1 अगस्त मंगलवार को


तीनबत्ती न्यूज :31 जुलाई ,2023
सागर।
सागर के ग्राम बड़तूमा में विश्व के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन समारोह हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र में समरसता यात्रा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित होगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा का मार्ग तिथिवार जारी कर दिया गया है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय द्वारा जारी किए गए अधिकृत समरसता यात्रा मार्ग के अनुसार 1 अगस्त को 11ः30 बजे खुरई के संत रविदास पार्क से समारोह पूर्वक समरसता यात्रा का कलश, अखाड़ों और गाजे बाजे के साथ शुभारंभ होगा।


समरसता यात्रा प्रभारी मूरतसिंह राजपूत पिपरिया व सहप्रभारी राजकुमार अहिरवार गढ़ौली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समरसता यात्रा का खुरई नगर के विभिन्न वार्डों में 12 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। खुरई नगर में पार्षद देशराज यादव को प्रभारी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नन्हीबाई अहिरवार  को सहप्रभारी बनाया गया है, नगर में सभी स्थलों पर अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधकारियों व पार्षदों सहित अनेक कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व दिए गए है   खुरई  नगर एवं ग्रामीण मंडल में यात्रा 1 अगस्त से 4 अगस्त तक  भ्रमण करेगी। मालथौन मंडल में 3 दिवस तथा बांदरी मंडल में 3 दिवस यात्रा निकलेगी। दसों दिन यात्रा का विश्राम किसी ग्राम में ही होगा। खुरई की समरसता यात्रा ग्यारहवें दिन श्योपुर जिले से खुरई आ रही समरसता यात्रा में शामिल होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए जा रहे भूमिपूजन समारोह में ढाना हवाई पट्टी प्रांगण पहुंचेगी। समरसता यात्रा प्रत्येक दिन नगरीय क्षेत्र में लगभग 15 वार्डों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 17 ग्रामों में पहुंचेगी और रात्रि विश्राम संबंधित ग्राम में करके अगली सुबह फिर अगले गंतव्य ग्राम के लिए रवाना हो जाएगी।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नागरिकों, ग्राम वासियों से आह्वान किया है कि वे अपने नगर व ग्रामों के पवित्र धार्मिक स्थल से एक मुट्ठी मिट्टी व नदी, बावड़ी, कुओं का पवित्र जल लाकर समरसता रथ में रखे गए पात्रों में समर्पित करें। इस पवित्र मिट्टी व पवित्र जल का उपयोग संत रविदास जी मंदिर के निर्माण में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी प्रांगण में एकत्रित मानव समुद्र के समक्ष भव्य समारोह में सौ करोड़ की लागत से बड़तूमा ग्राम में निर्मित हो रहे संत रविदास जी मंदिर का विधि-विधान से भूमिपूजन करेंगे। यात्रा के प्रत्येक दिवस के प्रभारी व सहप्रभारी बनाए गए हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम व कस्बा में प्रभारी व उपप्रभारियों को समरसता यात्रा के दायित्व सौंपे गए हैं।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र वासियों से कहा है कि 22 अप्रैल, 2012 को मेरे संसदीय कार्य में ही सागर में संत शिरोमणि रविदास कुंभ का आयोजन आरंभ किया गया था। जिसमें संत महात्माओं, पुजारियों व समाज के माते मुखियों का सम्मान व हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। इस महाकुंभ में की गई घोषणा के अनुरूप 14 फरवरी,2017 में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मकरोनिया सागर में संत रविदास जी संग्रहालय व मंगल भवन का लोकार्पण किया था। गत 8 फरवरी, 2023 को सागर में आयोजित संत रविदास कुंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर एवं स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 12 अगस्त को इस भव्य संत रविदास जी मंदिर का भूमिपूजन करने सागर पधार रहे हैं।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों और ग्रामों में संत श्री रविदास जी मंदिर, धर्मशाला आदि निर्मित किए गए हैं। खुरई में सागर संभाग का एकमात्र संत रविदास उद्यान बनवाया गया जिसमें संत रविदास जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना उनकी जयंती पर की गई।



Share:

Archive