SAGAR: रोटरी क्लब सुकून का स्थापना समारोह संपन्न


SAGAR: रोटरी क्लब सुकून का स्थापना समारोह संपन्न


तीनबत्ती न्यूज :30 जुलाई ,2023
सागर।   रोटरी क्लब सुकून के महिला इकाई का स्थापना समारोह का पूरी  गरिमा के साथ मनाया गया। इसकी  मुख्य अतिथि महिला लीगल राइट्स इंडिया के राज्य उपाध्यक्ष और सोहन नारी चेतना समिति की संस्थापक और अध्यक्षा  श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन 
और  विशेष अतिथि  सागर डिवीजन में स्वास्थ्य विभाग की प्रांतीय निर्देशिका डॉ ज्योति चौहान और  स्थापना अधिकारी रोटरियन प्रोफेसर आर. के. पाठक थे।


इसके  विशेष अतिथि रोटरी सागर के सहायक गवर्नर रोटरियन आशीष अग्रवाल थे। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा, रोटरियन डॉ निकिता शर्मा पिंपलापुरे और और सचिवा रोटरियन श्रीमती तनुश्री भाटिया ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और  क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का एमओसी डॉ सिफ्ती बंगा थीं। कार्यक्रम में क्लब के विभिन्न पदाधिकारी  डॉ  निधि मिश्रा, डॉ जाह्नवी मुखारिया डॉ निवेदिता रत्नाकर, डॉ नवदीप सलूजा, डॉ श्वेता भटनागर, राजनंदिनी, प्रीति तिवारी, प्रीति सिंघ, अवनीत सलूजा, सुप्रिया नवथे, डिम्पल दुबे, संगीता सिंघ, लवली सोनी और पूर्वी प्रतिक आदि शामिल हुए। 

 इसके अलावा, सागर रोटरी क्लब मेन और सागर रोटरी क्लब फीनिक्स के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे। सागर के कई अन्य प्रसिद्ध लोग भी मौजूद थे और अन्य वरिष्ठ रोटरियन भी उपस्थित थे। डॉ आजाद जैन भी उपस्थित थे। 
स्थापना समारोह में बताया गया कि रोटरी क्लब सुकून ने सागर और इसके आसपास बहुत सारे सराहनीय कार्यों को सफलतापूर्वक किया है और समाज की मदद के इस प्रयास को आगे बढ़ाने की इच्छा रखता है। कार्यक्रम में आगामी कार्यों पर चर्चा की गई।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: सरसो के तेल से भरा टैंकर पलटा,तेल लूटने लगी भीड़

MP: सरसो के तेल से भरा टैंकर पलटा,तेल लूटने लगी भीड़


भिंड,30 जुलाई,2023 मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना आज रविवार सुबह मिहोना के बालाजी मंदिर के पास घटी. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल-बाल बची. जैसे ही टैंकर पलटा तो तेल लूटने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग घरों से बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंचे और तेल निकालने लगे. 


जिससे हाईवे पर जाम की स्तिथि बन गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देखकर भी लोगों ने तेल भरना जारी रखा. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर टैंकर से दूर किया. बताया जा रहा है कि टैंकर मुरैना जिले से बंगाल जा रहा था.


जानकारी ही लगते तेल लूटने मची
होड़:घटना रविवार सुबह नेशनल हाईवे 552 की है. जब सरसों के तेल से भरा टैंकर लेकिन भिंड से गुज़र रहा था. इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी, डब्बों यहा तक कि पॉलिथीन तक में सरसों का तेल कंटेनर से चुराना शुरू कर दिया.


मुरैना से बंगाल जा रहा था तेल से भरा कंटेनर

स्थिति की जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाईश भी दी, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने टैंकर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया. टैंकर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि ''वह मुरैना से इस टैंकर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था. टैंकर में करीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था. बालाजी धाम मंदिर के पास एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उसने टैंकर को खेत की तरफ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया.
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023

▪️पंडित अनिल पांडेय



जय श्री राम
इस सप्ताह की हनुमान चालीसा की चौपाई है:-
साधु सन्त के तुम रखवारे |
असुर निकन्दन राम दुलारे ||

भावार्थ:-
श्री हनुमान जी राक्षसों को समाप्त करने वाले हैं ।श्री रामचंद्र जी के अत्यंत प्रिय है । साधु संत और सज्जन पुरुषों कि वे रक्षा करते हैं । श्री रामचंद्र जी के इतने प्रिय हैं कि अगर आपको उनसे  कोई बात मनमानी हो तो आप श्रीहनुमानजी को माध्यम बना सकते हैं ।

इस चौपाइ का बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से  दुष्टों का नाश होता है , जातक रक्षा होती है और उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।

जैसा कि ऊपर बताया गया है अगर आप इस चौपाई का  एकाग्र चित्त से बार-बार पाठ करेंगे तो  दुष्टों से आपकी रक्षा होगी और आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी।

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को श्रावण मास के सोमवार की बहुत-बहुत बधाई । भगवान भोले शंकर से प्रार्थना है कि वे आपके सभी कष्टों को दूर करें । आप से निवेदन है कि ऊपर लिखी गई चौपाई का एकाग्र चित्त से पाठ करें जिससे भगवान शंकर के एक रूप हनुमान जी आपकी सभी कठिनाइयां दूर कर दें।
अब हम 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण अधिमास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से श्रावण अधिमास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  धनु राशि में रहेगा  ।  उसके उपरांत 31 जुलाई को 11:55 रात्रि से मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 2 अगस्त को 2:23 रात से कुंभ राशि में और 4 अगस्त को 4:44 रात अंत से मीन राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में मंगल और बुध सिंह राशि में और गुरु मेष राशि में रहेंगे । शनि कुंभ राशि में वक्री रहेगा  ।  इसी प्रकार शुक्र सिंह राशि में और राहु मेष राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भरपूर सुख का  सप्ताह है ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को  कष्ट हो सकता है ।  अपनी संतान से आपको पर्याप्त सुख प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  धन आने में कमी आएगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  यह सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम है  ।  5 और 6 अगस्त को आपको सचेत होना चाहिए  ।  आपको अपने   और अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कई प्रकार के सफलता के योग हैं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा  ।  परंतु उनको  थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का  को मानसिक परेशानी  हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  थोड़ी बहुत धनराशि आने का भी योग है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।    आपका भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त लाभदायक हैं  ।  31 जुलाई को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सावन मास लगातार शिव अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।   

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके लिए धन प्राप्ति का उत्तम योग है  ।  भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी  ।  भाई बहनों से सहयोग मिल सकता है  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  शत्रुओं का नाश होगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त शुभ फलदायक हैं  ।  1 और 2 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  अन्यथा आप को घाटा हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि का सूर्य अत्यंत पवित्र एवं  उत्तम माना जाता है  ।  आपके लग्न में इस सप्ताह सूर्य कर्क राशि में होकर गोचर कर रहा है  ।  जिसके कारण अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो वह ठीक होगा  ।  अगर ठीक है तो ठीक ही रहेगा   ।  आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  व्यापार आपका उत्तम चलेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकते है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम एवं  लाभप्रद है  ।  31 जुलाई तथा 3 और 4 अगस्त को आपको संभल कर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  जिससे कि कार्य में कोई बाधा  ना आ सके  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रह सकता है  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना करें । आपको कोई भी लाभ आपके द्वारा किए गए परिश्रम से ही प्राप्त होगा ।  आपके जीवन साथी को   मानसिक  या नसों में कष्ट हो सकता है । हो सकता है कि इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचें । जन समुदाय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त उत्तम फलदाई है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको संभल कर कार्य करना है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  धन प्राप्त की उम्मीद है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों से प्रेम बढ़ेगा   ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  शत्रुओं के अंदर आपके प्रति भय बढ़ेगा  ।  आपके कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अगस्त उत्तम फलदाई है  ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  3 और 4 अगस्त को आपको पूरी योजना बनाकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  जल्दी बाजी में किए गए कार्यों में इस सप्ताह आपको असफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रशंसा प्राप्त होगी  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  धन की प्राप्ति होगी  ।  आपको अपने संतान से कोई खास सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।   5 और 6 अगस्त को आपको सावधानी से ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को श्वेत वस्त्रों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी सभी अच्छी बनेगी  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है  ।  परंतु पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त लाभकारी हैं  ।  3 और 4 अगस्त को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खट्टा मीठा है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  भाइयों और बहनों के साथ तकरार संभव है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है  ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपका भी स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त  शुभ और लाभकारी हैं । आपको अपने संतान की मंगल कामना के लिए  विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको मानसिक वेदना हो सकती है  ।  धन की थोड़ी कमी रहेगी  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य मदद की प्राप्त होगी  ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अगस्त उत्तम है  ।  31 जुलाई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  हनुमान चालीसा के कम से कम 3 पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के अविवाहित  जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव इस सप्ताह आ सकते हैं  ।  कुंभ राशि के लोगों का व्यापार उत्तम रहेगा  ।  सामान्य धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी छवि अच्छी बनेगी  ।  अधिकारियों से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से कम मदद मिलेगी  ।  आपके शत्रु का विनाश हो सकता है , मगर इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अगस्त मंगलकारी हैं ।  1 और 2 अगस्त को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता  योग है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके संतान को सुख की प्राप्ति होगी  ।  संतान आपके साथ बहुत अच्छा सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  कचहरी के कार्यों से इस सप्ताह आपको दूर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जुलाई तथा 5 और 6 अगस्त उत्तम और मंगलदायक हैं ।  3 और 4 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों में चावल का दान करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

Sagar: विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान एक अगस्त को: पत्रकार विजय बहादुर सिंह, उमेश त्रिवेदी व अरुण पटेल आयेंगे

Sagar: विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान एक अगस्त को: पत्रकार विजय बहादुर सिंह, उमेश त्रिवेदी व अरुण पटेल आयेंगे


सागर : स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह ठाकुर स्मृति व्याख्यान आगामी 1 अगस्त मंगलवार को शाम 4:00 बजे से सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सभागार में आयोजित किया गया है।  सार्वजनिक जीवन में नैतिकता विषय पर यह व्याख्यान होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विजय बहादुर सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी तथा पहले पहल के संपादक अरुण पटेल अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी विचारक रघु ठाकुर करेंगे। तुलसी स्मृति न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजक डॉ बद्री प्रसाद ने गणमान्य नागरिकों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति,घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा

MP: बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति,घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा




तीनबत्ती न्यूज; 29 जुलाई ,2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति,घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व वाली चुनाव प्रबंधन समिति में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय जैसे सीनियर नेताओं समेत 21 नेताओं को जगह मिली है। इसमें 5 आमंत्रित सदस्य है।पूर्व मंत्री जयंत मलैया को घोषणा समितिका प्रमुख और प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है। इस समिति में 19 सदस्य है। इसके अलावा सभी जिलों के लिए संयोजकों की घोषणा भी की गई है। 

चुनाव प्रबंधन समिति



घोषणा पत्र समिति

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी घोषणा पत्र की घोषणा कर दी है जिसमें जयंत मलैया को समिति का प्रमुख बनाया गया है वही प्रभात झा को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा इस समिति में कुल 19 सदस्य हैं।




जिला संयोजक नियुक्त





Share:

मुहर्रम पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाए करतब..भांजी तलवार▪️देखे :वीडियो

मुहर्रम पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने  दिखाए करतब..भांजी तलवार

▪️देखे :वीडियो

तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई ,2023
सागर। एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। सामाजिक कार्यक्रम हो या धार्मिक मंत्री भार्गव पूरे तल्लीन होकर इनमे भागेदारी निभाते है। 


देखे: मंत्री गोपाल भार्गव की तलवार बाजी, 70 साल की उम्र में




साग़र जिले के गढ़ाकोटा स्थित ताजिया मैदान पर 6 करोड़ 31 लाख की लागत से बनने जा रहे ब्रिज पुल निर्माण  के शिलान्यास समारोह एवं मुस्लिम समाज के द्वारा आयोजित मुहर्रम पर्व कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए।



इस दौरान मुस्लिम बंधुओ ने ताजियों की सवारी निकालकर अखाड़ों के साथ प्रदर्शन किया।मंत्री भार्गव भी अपने आप को न रोक सके मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर हाथ मे लेजम थामकर हाथ घुमाते हुए प्रदर्शन करते नजर आये। उन्होंने जमकर तलवार बाजी भी की।
यहां बता दे कि प्रदेश में गढ़ाकोटा नगर हिन्दू- मुस्लिम कौमी एकता के रूप में पहचान बनाये हुए है।


Share:

पत्रकारों की सुरक्षा और उनका संरक्षण आज के दौर में आवश्यक : सुनील जैन▪️पत्रकार कल्याण महासंघ का अधिवेशन संपन्न

पत्रकारों की सुरक्षा और उनका संरक्षण आज के दौर में आवश्यक : सुनील जैन

▪️पत्रकार कल्याण महासंघ का अधिवेशन संपन्न




सागर,29 जुलाई,2023। ऑल इंडिया कल्याण महासंघ का अधिवेशन महासंघ के राष्टीय महासचिव पूर्व विधायक सुनील जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता आचरण समाचार पत्र की प्रबंध संपादक श्रीमती निधी जैन ने की । मुख्य अतिथि सुनील जैन ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों का सरंक्षण और उनकी सुरक्षा बहुत आवश्यक है एक पत्रकार कम से कम 1000 हजार लोगों के बीच कार्य करता है और कार्य स्थल पर उसे अधिक कठिनाईयों के बीच कार्य करना पढ़ता है लेकिन चिंतन की बात है की आज पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है सबसे ज्यादा कठिनाइयों के बीच ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार कार्य कर रहा है एक तरह से पत्रकार और अखबारों को प्रतिदिन इंतिहान देना पड़ता है सरकारों को पत्रकारो की सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए उन्होंने संगठन में पत्रकारो की सहायता के लिए एक फंड बनाने का भी सुझाव दिया।

 प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने कहा कि पत्रकारों  के हितों का सरंक्षण हो और संगठन  के सदस्य सहकार भाग से कार्य करें उन्होंने कहा कि संगठन आपने निर्माण के साथ साथ पत्रकारों के हितों का संरक्षण करने केलिए प्रतिपद है और इस दिशा मे सकारात्मक प्रयास भी किए गए है ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ पत्रकारों को जीवन बीमा संबंल कार्ड योजना सहित सभी लाभ दिलाने के प्रयास में सतत सक्रिय रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षत कर रही श्रीमती निधी जैन ने कहा कि पत्रकार समाज का आंख और कान होते है पत्रकारों की आर्थिक स्थिती सुदर्ण हो और उनके परिवारों की सुरक्षा हो पत्रकार समाज के बीच में रहकर सेतु का काम करता है जनता की आवाज शासन तक ओर शासन की बात जनता तक पहुंचाने के काम पत्रकार ही करता है।

 महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष वंदना तोमर ने कहा कि पत्रकार अपना अधिकार लेने में हमेशा पीछे रहता है यहां तक की पत्रकार के जाने के बाद उनके परिवार को पूंछने वाला कोई नहीं होता ।उनहोनंे अपनी पत्रकारिता के अनुभव भी उपस्थित पत्रकारों के समक़क्ष सांझा किये। कार्यक्रम का संचालन जिल अध्यक्ष मनीष तिवारी महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष पूजा पंाडे ने किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को मूवेंटो भेंट कर संम्मानित किया गया और अंत में पत्रकार भोज का भी आयोजन किया गया। अंत में सभी का आभार प्रदेश महासचिव दिनेश जैन सिल्पी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को महेश दत्त त्रिपाठी पवन शर्मा नंद किशोर भार्गव नितिन ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

ये रहे मोजूद

 कार्यक्रम में सुदेश तिवारी विनोद आर्य गोविंद सरवैया देवेद्रं कश्यप राजेश बबेले नीरज राय प्रवीण श्रीवास्तव विक्रम सिंह अभिषेक गुप्त दीपक चौरसिया श्रीकांत त्रिपाठी  मुदीन खान अरविंद तिवारी पंकज शर्मा बृजश वर्मा गजेंद्र सिंह ठाकुर बृजेश शुक्ल लोटना राहुल रजक नवीन रजक नीरज जैन राकेश वितारी सुबोध मलैया शब्बीर खान कुदलाल चौरसिया भगवान सिंह राहतगढ़ विनोद जैन खुरई अर्पित बिल्थरे श्री सिलाकारी सौरभ शर्मा रोहित वर्मा राहुल सिलाकारी जितेंद्र श्रीवास आशीष दुबे शिवम तिवारी सहित विभिन्न ब्लाको से आये पत्रकार कल्याण महासंघ के अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

आशा और ऊषा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की पर्याय बनकर उभरी : सीएम शिवराज सिंह▪️आशा, ऊषा और आशा पर्यवेक्षकों को मानदेय बढ़ाने के साथ मिली कई सौगातें

आशा और ऊषा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की पर्याय बनकर उभरी : सीएम शिवराज सिंह

▪️आशा, ऊषा और आशा पर्यवेक्षकों को मानदेय बढ़ाने के साथ मिली कई सौगातें




तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई,2023

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आशा और ऊषा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की पर्याय बनकर उभरी हैं। गाँव में आशा बहनें एवं शहरों में ऊषा बहनें स्वास्थ्य सेवाएँ देती हैं। आशा और ऊषा बहनों ने ग्राम आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से प्राथमिक उपचार, दवाओं का वितरण, रोग नियंत्रण की निगरानी और स्वास्थ्य विभाग की समस्त गतिविधियों में भाग लेकर अभियानों को सफल बनाने में सहयोग किया है। साथ ही कोविड के समय अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जिन्दगी बचाने का कार्य भी किया है।

MP: बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति,घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा

____________

मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रमुख घोषणाएँ


 आशा, ऊषा बहनें और आशा पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष की जाएगी।


 आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।


 प्रत्येक आशा और ऊषा बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में सम्मिलित किया जाएगा।


 आशा पर्यवेक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 13,500 रूपए किया जाएगा।


 आशा पर्यवेक्षकों के मानदेय में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी की जाएगी।


 आशा, ऊषा बहनों का मानदेय 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रूपए किया जाएगा।


 आशा, ऊषा बहनों को मिलने वाले मानदेय में प्रतिवर्ष 1000 रूपए की वृद्धि की जाएगी।


 आशा, ऊषा बहनों तथा आशा पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद एक लाख रूपए दिए जाएंगे।


 आशा, ऊषा बहनों तथा आशा पर्यवेक्षकों को 5 लाख रूपए का चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा करवाकर दिया जाएगा।


 बिना गंभीर लापरवाही के किसी को सेवा से पृथक नहीं किया जाएगा।


 आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।

_____________




मुख्यमंत्री श्री चौहान आज लाल परेड ग्राउण्ड में आशा, ऊषा कार्यकर्ता और आशा पर्यवेक्षकों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, अन्य जन-प्रतिनिधि, निर्धन वर्ग कल्याण आयेाग के अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौबे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े उपस्थित थे।

आशा और ऊषा बहनों का कार्य सराहनीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आशा-ऊषा बहनों का कार्य सराहनीय है। आशा-ऊषा बहनें घर-घर सर्वे, बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने, गर्भवती माताओं के रिकार्ड, टीकाकरण, सुरक्षित संस्थागत प्रसव, नवजात शिशुओं की देखभाल, समस्त आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य की सेवाओं में सहयोग, विवाहितों को छोटे परिवार के लिए प्रेरित करने, पोषण-आहार प्रदाय सहित विभिन्न कार्य दक्षता से करती हैं। आशा-ऊषा बहनें कैंसर, डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर के मरीजों की पहचान और उनका फॉलोअप कराने का कार्य करती हैं।


मर्यादा में बंधे पुलिस कर्मी मांग-पत्र भी नहीं देते, उनकी तकलीफें देखकर बढ़ाईं सुविधाएं : सीएम शिवराज सिंह ▪️पुलिस के कल्याण की घोषणाओं के लिए सीएम का माना आभार


प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर लगातार कम हो रही

 

मख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। मातृ मृत्यु दर 498 से घटकर 173 रह गई है। शिशु मृत्यु दर 82 से घटकर 43 रह गई है। नेशनल हेल्थ सर्वे स्कीम में प्रदेश से 60 प्रतिशत बच्चे कम वजन के पाए गए थे, लेकिन नेशनल फैमिली हेल्थ-पाँच सर्वे में घटकर केवल 33 प्रतिशत रह गए हैं। अति गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या घटकर 12.6 से 6.5 प्रतिशत रह गई है।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिया कि आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले इन्सेंटिव के कार्य का सरलीकरण किया जाए। जिला स्तर के साथ ही ब्लॉक स्तर पर इसकी व्यवस्था की जाए, जिससे जिलों में इन बहनों को भटकना न पड़े।


मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना

प्रदेश में आशा, ऊषा कार्यकर्ता और आशा पर्यवेक्षकों के हित में विभिन्न निर्णय करने के लिये मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संगठन की अध्यक्ष सुश्री विभा श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आशा, ऊषा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों का मानदेय और सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, सेवानिवृत्ति के बाद एकमुश्त राशि देने और उन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने जैसे निर्णय सराहनीय हैं। इससे न केवल उनकी स्थिति बेहतर होगी, उनका मनोबल बढ़ेगा, अपितु वे अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर सकेंगी।

Share:

Archive