मधु लिमये उस आदर्श के प्रतीक जो सिद्धांत से समझौता नहीं करते- रघु ठाकुर

मधु लिमये उस आदर्श के प्रतीक जो सिद्धांत से समझौता नहीं करते- रघु ठाकुर


भोपाल, 29 जुलाई,2023। समाजवादी चिंतक व राजनेता रघु ठाकुर की किताब  ' सच के आईने में मधु लिमये ' पुस्तक का विमोचन समारोह आज माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय भोपाल के सभागार में सम्पन्न हुआ। 
रघु ठाकुर सहित सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर,बाराबंकी से आये वरिष्ठ समाजवादी राजनाथ शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, डा . राम विद्रोही, साहित्यकार मुकेश वर्मा, स्टेट बैंक आफ इंडिया के डी एम डी विनोद मिश्रा, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के अध्यापक जयन्त सिंह तोमर ने मधु लिमये को याद किया। 

समता ट्रस्ट एवं सप्रे संग्रहालय के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए डा . शिवा श्रीवास्तव व बुंदेली कवि महेश कटारे ' सुगम ' का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रघु ठाकुर ने व धन्यवाद ज्ञापन समता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जैन ने किया। 

इस अवसर पर ओ पी रावत पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार, जाने माने सम्पादक एनके सिंह, अबिलास खांडेकर,पूर्व डी जी पी एम. डबल्यू. अंसारी,सुरेश जैन पूर्व आई ए एस,दया राम नामदेव सचिव गांधी भवन, पत्रकार ममता कल्हार, डॉक्टर रहीश लखनऊ,पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, दीपक जोशी, पत्रकार पाटेश्वरी बाराबंकी विशेष रूप से उपस्थित थे। 
रघु ठाकुर ने मधु लिमये के त्याग, संघर्ष व देशसेवा को याद करते हुए कहा कि मधुजी उस आदर्श के प्रतीक हैं जो सिद्धांत से समझौता नहीं करता। जनता पार्टी तोड़ने के लिए वे जिम्मेदार नहीं थे यह बात नानाजी देशमुख ने लिखी। मधु लिमये ने विशेष अवसर के सिद्धांत पर जोर देते हुए आरक्षण की स्वत: समापनीय योजना सुझाई थी। उन्होंने देश की आज़ादी के साथ गोवा की आज़ादी के लिए संघर्ष किया और बताया कि समाजवाद आनेवाली पीढ़ियों के भविष्य का इंतजाम करता है। 
राजनाथ शर्मा ने कहा कि मधु जी जैसे नेताओं ने ही सिखाया कि संतति व संपत्ति को जो त्याग दे वही सच्चा समाजवादी है। उन्होंने न्यूनतम लेकर अधिकतम दिया और श्रेष्ठतम जिया। 
विजय दत्त श्रीधर ने मधु लिमये ने जो सत्ता के केन्द्र में रहकर जो सादगी भरा जीवन जिया उससे उन लोगों को कुछ सीखना चाहिए जो जनता के प्रतिनिधि बनकर हर चीज में विशेषाधिकार चाहते हैं और  साधारण नागरिक की तरह नहीं जीना चाहते। वरिष्ठ पत्रकार व रंगमंच विशेषज्ञ गिरिजाशंकर ने कहा कि रघु ठाकुर की सादगी व सक्रियता में  मधु लिमये की छवि दिखाई देती है। उन्हें देखकर उम्र की चिंता दूर हो जाती है। देश की एक बड़ी आबादी आज भी अगर विचार और सामाजिक सरोकार से जुड़ा है तो उसके पीछे इन्हीं आदर्शो की प्रेरणा है। 
डॉ राम विद्रोही ने कहा कि समाजवादी  विचार आंदोलन से जिंदा रहता है। डॉ लोहिया व मधु लिमये ने यह राह दिखाते हुए सिखाया था कि समाजवादी रिटायर नहीं होते। वे या तो बर्खास्त होते हैं या दुनिया ही छोड़ देते हैं। स्टेट बैंक आफ इंडिया वरिष्ठ अधिकारी विनोद मिश्र ने कहा कि देश मधु लिमये व जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं के रास्ते पर चलकर को बचाये रख सकता है। 
कार्यक्रम में लोसपा नेता श्यामसुंदर यादव, चित्रकार संजू जैन, अनूप सिंह,पूर्व पार्षद मकसूद भाई , लालू भाई , वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में लोगों ने विशेषरूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल  बनाया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कृषक न्याय योजना किसानो के लिए वरदान सिद्ध होंगी -राजकुमार पचौरी

कृषक न्याय योजना किसानो के लिए वरदान सिद्ध होंगी -राजकुमार पचौरी



सागर , 29जुलाई,2023:  जिला शहर कांग्रेस कमेटी के सभागार में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमल नाथ जी द्वारा दी गई कृषक न्याय योजना के सन्दर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता को आयोजित की गई । पत्रकार वार्ता को जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी एवं अवधेश तोमर ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमल नाथ  का आभार व्यक्त करने के लिए रखी गई है य।ह आभार इसलिए भी आवश्यक है,क्योंकि मध्यप्रदेश में आज  किसान  भाजपा शासन की नीतियों के कारण परेशान है.  कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है.।
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नाथ ने किसानो के हितो की रक्षा के लिए पांच सौगाते दी है। इस हेतु उन्होंने,26 जुलाई को भोपाल में प्रेस वार्ता  कर घोषणा की थी.प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार कृषक न्याय योजना लागू  करेंगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थाई और स्थाई बिजली निशुल्क दी जाएगी, मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा किसानों पर लगाए गए अन्यायपूर्ण मुकदमे वापस लिए जाएंगे, किसानों को 12 घंटे पर्याप्त और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएंगे, पहले घर आँगन का अब खेत खलियान का बिजली बिल माफ किसान का पुराना बिल माफ, अब मुफ्त बिजली का रास्ता साफ। 
   जिला शहर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा की भाजपा शा सन में किसान हमेशा प्रताड़ित रहा हैं, मंदसौर का गोली कांड हों, किसान बिरोधी तीन कृषक काले क़ानून हों, या बिजली बिल बसूली के लिए किसानो पर किये अत्याचार हों। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि के नाम पर किसानों को छला जा रहा है.साल भर में किसानो को 6-6हजार दिए जाते है जो प्रतिमाह के हिसाब से 500रूपए होते है. जो 16.77 पैसे प्रति दिन होता है. यदि परिवार में 4 लोग है तो प्रति सदस्य 4.20 पैसा आता है. दिखाया ऐसे जाता है की भाजपा किसानो की सबसे बड़ी हितेषी पार्टी है. खाद बीज यूरिया और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हों रही है, किसानो कर्ज के बोझ तले दब रहा है.किसानो की आत्महत्या के प्रकरण मध्यप्रदेश में बिगत बीस वर्ष में बड़े है.
प्रवक्ता अवधेश तोमर ने कहा कि दिसम्बर 2022 की मोदी सरकार की संसदीय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट ने माना कि मध्यप्रदेश उन चार राज्यों में शामिल है जहाँ  किसानो की आमदनी मे आमदनी में कमी आई हैं.वर्ष 2015-16 में जो आमदनी 9740 रूपये प्रतिमाह थी वह घटकर 8339 रूपये प्रतिमाह रह गई है. इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष आनंद तोमर, शैलेन्द्र तोमर उपस्थित रहे.
Share:

मर्यादा में बंधे पुलिस कर्मी मांग-पत्र भी नहीं देते, उनकी तकलीफें देखकर बढ़ाईं सुविधाएं : सीएम शिवराज सिंह ▪️पुलिस के कल्याण की घोषणाओं के लिए सीएम का माना आभार

मर्यादा में बंधे पुलिस कर्मी मांग-पत्र भी नहीं देते, उनकी तकलीफें देखकर बढ़ाईं सुविधाएं : सीएम शिवराज सिंह 


▪️पुलिस के कल्याण की घोषणाओं के लिए सीएम का माना आभार



तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई 2023

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अनुशासन के दायरे में रहने और मर्यादा में बंधे रहने के कारण पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं से अवगत नहीं करवाते, न ही कोई मांग-पत्र आदि देते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री जी की शहडोल यात्रा के समय उन्होंने मैदानी पुलिस बल के सदस्यों से चर्चा में उनकी समस्याएं पूछीं तो वे मौन रहे, लेकिन फील्ड में पुलिसकर्मियों की समस्याएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में पुलिस जवानों की सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में उनसे मिलने पहुंचे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों सहित पुलिस बल के मैदानी अमले को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के हित में की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए पुलिस-बल ने आज मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर उनका आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस-बल के कल्याण की महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, कंपनी कंमाडर, उप निरीक्षक और आरक्षकों ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। पुलिस कमिश्नर श्री हरि नारायणचारी मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित निरीक्षक, उप निरीक्षक, आरक्षक उपस्थित थे।

 

बच्चों को बनाया अतिथि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलि सकर्मियों के दो बच्चों को भी मंच पर बिठाया और उन्हें प्यार-दुलार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस कर्मियों के कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले दो बच्चों अव्यान शुक्ला और युवान ठाकुर को मंच पर अतिथियों की तरह साथ बिठाया। दोनों बच्चे काफी देर मुख्यमंत्री श्री चौहान से बातें करते रहे।

_______________

मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रमुख घोषणाएं


1. सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप-निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल-भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा।


2. पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह किया जायेगा।


3. आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रूपए किया जायेगा।


4. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान दिया जायेगा।


5. नि:शुल्क भोजन भत्ते की दर 100 रूपए प्रतिदिन की जायेगी।




6. 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जायेगा।


7. सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जायेगा।


8. पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जायेंगे।


9. विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवानों के लिए एक हजार रुपये भत्ता राशि स्वीकृत होगी।

______________


परिवार के भाव से कर रहे सरकार का संचालन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि "आपकी प्रसन्नता देखकर मैं भी प्रसन्न हूं। एक परिवार के भाव से सरकार का संचालन करने में मेरा विश्वास है।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के परिवार का हिस्सा पुलिस परिवार है। मेरी कोशिश है कि फील्ड की दिक्कतें समझूं। ये फैसले सिर्फ पुलिसकर्मियों के हित में ही नहीं बल्कि प्रदेश के हित में हैं। अच्छी सुविधाएं प्राप्त कर पुलिसकर्मी अधिक निष्ठा से सेवाएं देंगे। मध्यप्रदेश को पुलिसिंग में भी सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे। पुलिस बल से संवाद का यह क्रम आगे भी चलेगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बढ़ाया मनोबल

डीसीपी भोपाल श्री विनीत कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की घोषणाएं पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से जुड़ी हैं। पोषण-आहार, वर्दी-भत्ता, पेट्रोल-भत्ता जैसे लाभ पूर्व में नहीं मिले। मुख्यमंत्री जी पुलिस बल से रूबरू होकर उनकी तकलीफों के बारे में चर्चा करते हैं। अनुशासन में रहने के कारण पुलिसकर्मी प्रायः अपनी समस्याएं नहीं बताते। लेकिन मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने का यह महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस बल बेहतर सेवाएं दे पाएगा। एडिशनल डीसीपी श्री संदीप दीक्षित ने कहा कि पांचवें वेतनमान सहित अन्य कल्याणकारी घोषणाएं पुलिस के हित में हैं। राज्य पुलिस सेवा की यह बहुप्रतिक्षित मांग थी। हम मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं।


टी. आई. श्री हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में पेट्रोल-भत्ता प्राप्त नहीं होता था। अब इसका प्रावधान किया गया है जो उपयोगी रहेगा। शहरी क्षेत्र में कॉलोनियों के विकास से कार्य-क्षेत्र में वृद्धि हुई है। पेट्रोल भत्ता मिल जाने से कार्य में आसानी होगी। मुख्यमंत्री जी ने यह महत्वपूर्ण सौगात दी है। इंस्पेक्टर सुश्री आकांक्षा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणाओं से पुलिस परिवार में प्रसन्नता का वातावरण है।



आरक्षक सुश्री संजू शर्मा ने कहा कि पुलिस के इतिहास में यह दिन अहम है। अच्छी वर्दी पहनने का सभी को शौक होता है। हमें वीकली ऑफ भी प्राप्त होगा और 5 हजार रुपये वर्दी-भत्ता मिलने से आसानी होगी। इसके पहले वर्दी-भत्ता 24 सौ रुपये था। वरिष्ठ निरीक्षक श्री एन.एस. चौहान ने कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण सुविधा से मैदानी क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अपना स्वास्थ्य ठीक रखने में आसानी होगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय है।



एसएएफ के जवान श्री दीपक रजक ने कहा कि कई बार विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करनी होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमारी मनोदशा समझी और विशेष सशस्त्र बल का भत्ता एक हजार रुपये स्वीकृत किया। कंपनी कमांडर श्री भोजराज पटेल ने कहा कि पौष्टिक आहार के लिए राशि बढ़ाई गई है। इस निर्णय से पुलिसकर्मी गौरवान्वित हैं। इस अवसर पर अनेक पुलिसकर्मियों के परिजन भी आभार-प्रदर्शन के लिए पहुंचे और सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: राज्य प्रशासनिक सेवा के 51 अधिकारियों के तबादलेदेखे :सूची

MP: राज्य प्रशासनिक सेवा के 51 अधिकारियों के तबादले

देखे :सूची



भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 51 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 

देखे :सूची






Share:

सागर जिले में 15 पीएम श्री विद्यालय होंगे शुरू

सागर जिले में 15 पीएम श्री विद्यालय होंगे शुरू






सागर  28 जुलाई 2023। शिक्षा की उच्च गुणवत्ता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सीएम राइस स्कूल प्रारंभ किये गये हैं। सीएम राइज स्कूल के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम श्री विद्यालय प्रारंभ करने के लिए सागर जिले के 15 विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें निजी विद्यालयों की तर्ज पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं संसाधन उपलब्ध होंगे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री विद्यालयों का निर्धारण किया गया है जिसमें सागर जिले की 15 विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 15 विद्यालयों का चयन किया गया है उनमें बंडा विकासखंड की गवर्नमेंट शासकीय हाई स्कूल बहरोल ,बीना विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गोहर, देवरी में शासकीय माध्यमिक शाला चीमा ढाना, जैसीनगर विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई ,केसली विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल घाना,खुरई विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला बनहट,माल्थोन विकासखंड में माध्यमिक शाला सागोनी ,माल्थोन नगर में शासकीय प्राथमिक शाला माल्थोन ,राहतगढ़ विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल खेजरा माफी ,रहली विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला सिमरिया नायक, रहली नगर परिषद पालिका में शासकीय हाई स्कूल पंढरपुर, सागर विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरारू, सागर नगर निगम में शासकीय हाई स्कूल चमेली चौक, शाहगढ़ विकासखंड में शासकीय हाई स्कूल निवारी, शाहपुर नगर पालिका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक शाहपुर चयनित किए गए हैं ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को निर्देशित किया गया है कि शासन के द्वारा पीएम श्री विद्यालय प्रारंभ करने के लिए जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उनका तत्काल पालन करते हुए जानकारी उपलब्ध कराएं।
Share:

बांदरी में इंडोर जिम और शॉपिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण, बरोदिया कलां में 46.20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह आठ युवाओं को देंगे ’वृक्ष वीरांगना’ व ’वृक्ष वीर’ सम्मान

बांदरी में इंडोर जिम और शॉपिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण, बरोदिया कलां में 46.20 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन

▪️मंत्री  भूपेंद्र सिंह आठ युवाओं को देंगे ’वृक्ष वीरांगना’ व ’वृक्ष वीर’ सम्मान




बांदरी/बरोदिया कलां। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी और बरोदिया कलां में हजारों युवाओं, छात्र छात्राओं और क्षेत्र वासियों के साथ वृक्ष लगा कर वृहद वृक्षारोपण महासंकल्प अभियान का आरंभ किया। इस दौरान उन्होंने बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में अमृत 2.0 मिशन के तहत 46.20 करोड़ की जल सप्लाई योजना का भूमिपूजन किया। बांदरी मुख्य मार्केट में 45 लाख की लागत से 16 दूकानों के शापिंग कांप्लेक्स और पब्लिक टायलेट का लोकार्पण किया तथा बांदरी हेल्थ क्लब में 45 लाख की लागत से डबल स्टोरी इंडोर जिम का फीता काट कर लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी व बरोदिया कलां नगर परिषदों की ओर से क्षेत्र की सभी स्कूलों की रंगाई पुताई, पंखे ट्यूबलाइट,फर्नीचर व 5-5 कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था एक माह के भीतर करने का ऐलान किया। हायर सेकंडरी बरोदिया कलां स्कूल में 6 नवीन कक्षों, 3 प्रयोगशाला कक्षों 1 सभाकक्ष व पूरे प्रांगण में पेवर ब्लाक लगाने की घोषणा की। बांदरी में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल स्वीकृत की।

खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक माह में एक लाख वृक्षों के महासंकल्प को पूरा करने के तारतम्य में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रमों में उमड़े जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के बाद तीनों नगर परिषदों के लिए भी वृक्ष वीरांगना व वृक्ष वीर के सम्मानों का ऐलान किया। इसके तहत इन जगहों पर जो भी युवा, छात्र व छात्रा  सबसे अधिक वृक्ष लगा कर उनके फोटो संबंधित सीएमओ के मोबाइल नंबरों पर अपलोड करेंगे उन्हें 21-21 हजार की राशि के ’वृक्ष वीरांगना’ और ’वृक्ष वीर’ पुरस्कारों से अगले कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों और विद्यार्थियों से हरहालत में एक एक वृक्ष कहीं भी लगाने की अपील करते हुए कहा कि लगाने की जगहें, पौधे, गड्ढे सहित देखभाल तक नगर परिषदों की ओर से निः शुल्क है। आपको सिर्फ अपने हाथों से इसलिए लगाना है ताकि आप सभी इन नव वृक्षों से लगाव महसूस करके इनकी भी थोड़ी सी चिंता करते रहें। वृक्ष बन जाने पर तो वे हमारी पीढ़ियों को भी हमेशा आक्सीजन, वर्षा, फल, वनस्पति, आश्रय, छाया सभी कुछ देते ही रहेंगे। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में रानी अवंतीबाई लोधी बसस्टैंड प्रांगण व बरोदिया कलां के हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ सैकड़ों की तादाद में सामूहिक वृक्षारोपण किया।


बांदरी में फ्री कोचिंग 1 अगस्त से आरंभ

मंत्री श्री सिंह ने 1 अगस्त से बांदरी में भी खुरई की तरह अपनी ओर से फ्री कोचिंग सुविधा आरंभ किए जाने की घोषणा की। इस कोचिंग में बाहर के विषय विशेषज्ञ शिक्षक स्थानीय विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देते हैं। मंत्री श्री सिंह ने इच्छुक विद्यार्थियों से अपने रजिस्ट्रेशन कराने को कहा।

बांदरी में 90 लाख के जिम और शापिंग कांप्लेक्स का लोकार्पण
मंत्री श्री सिंह द्वारा बांदरी में लोकार्पित किए गए 45 लाख की लागत से बनाए गए इंडोर जिम में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग तलों पर जिम की सुविधा दी गई है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खासतौर पर क्षेत्र का युवावर्ग इस सुविधा का लाभ लेना आज से ही आरंभ कर दें। उन्होंने बांदरी मुख्य मार्केट में 45 लाख की लागत से 16 दूकानों के शापिंग कांप्लेक्स और पब्लिक टायलेट का भी लोकार्पण किया।


अल्पसंख्यक मोर्चा ने मंत्री श्री सिंह का अभिनंदन किया
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा बांदरी मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा के आग्रह पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनवाने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी के सौहार्द व समन्वय पूर्ण वातावरण की प्रशंसा की और विश्वकर्मा समाज का सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किया।

मंत्री श्री सिंह ने बरोदिया कलां में 38 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल खोले जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सागौनी, मालथौन व खुरई के रोंड़ा में पीएम श्री स्कूलें स्वीकृत कर दी गई हैं। तीन अन्य स्कूलों बरौदिया नौनागिर, गढ़ौला जागीर हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ललोई हाई स्कूल में एक-एक करोड़ की लागत से विभिन्न उन्नयन कार्यों को स्वीकृत किया गया है।



बरोदिया कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर श्री दीपक आर्य व एसपी श्री अभिषेक तिवारी का जनसमुदाय ने खड़े होकर हर्षध्वनि से जोरदार स्वागत किया  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर श्री आर्य के क्षेत्र में आवासीय पट्टा वितरण में राजस्व भूमि की कमी और वन भूमि की आवश्यकता की जानकारी देते हुए वन भूमि को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। मंत्री श्री सिंह ने फोर लेन से बस स्टैंड तक की सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया। बस स्टैंड स्थित शंकर जी मंदिर में गेट लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को उनके मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भैया बढ़ी हुई राशि देकर उपहार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार अतिथि शिक्षकों और आशा कार्यकर्ता बहनों की पंचायत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आयोजित कर रहे हैं,जिनकी अधिकतर मांगें मानी जाने की सूचना भी शीघ्र आ सकती है।


कार्यक्रम को शाहगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब चंद गोलन और अबिराज सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, मालथौन एसडीएम रोहित बम्होरे, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, तहसीलदार, सीएमओ सहित सभी अधिकारी, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, बरोदियाकलां नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, रोशन सिंह, चन्द्रिका प्रसाद पारासर, आजाद यादव, अशोक जैन, मुकेश जैन, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेश जैन, लक्ष्मीकांत मुड़ोतिया, महेश पाराशर, राजेन्द्र जैन, राजेश राय, देवी दयाल कुशवाहा, राजेश पाठक, देशराज सिंह, महिला मोर्चा से लक्ष्मी लोधी, शारदा लोधी, अनिता ताम्रकार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

खुरई क्षेत्र के 3 स्कूलों में अधोसंरचना विकास हेतु 3 करोड़ रू. मंजूर

केन्द्र की पीएम श्री योजना में 3 स्कूल शामिल

     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की बरौदिया नौनागिर तथा गढ़ौला जागीर हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ललोई हाई स्कूल में अधोसंरचना विकास हेतु कुल 3 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके साथ ही भारत सरकार के स्कूल साक्षरता एवं शिक्षा विभाग ने क्षेत्र की बनहट और सागौनी माध्यमिक शाला तथा मालथौन की प्राथमिक बालक शाला को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित किया है।
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरौदिया नौनागिर, गढ़ौला जागीर तथा ललोई के नागरिकों ने स्कूलों में सुविधाएं जुटाने का अनुरोध किया था। जिस पर मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से बरौदिया नौनागिर एवं गढ़ौला जागीर के हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं ललोई के हाई स्कूल में सिविल वर्क, बाउण्ड्री वाल, गेट, पार्किंग शेड, सड़क, स्टेज, बास्केट वाल, वाटर ड्रिन्किग, बोरवेल, विद्युत व्यवस्था आदि कार्य के लिए लगभग एक-एक करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मध्यप्रदेश के पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा प्रदान की गई है। उपरोक्त कार्यों की निविदा शीघ्र ही आमंत्रित की जाएगी।

पीएम श्री की सूची में 3 विद्यालय

    भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने खुरई ब्लाक की बनहट माध्यमिक शाला, मालथौन ब्लाक की सागोनी माध्यमिक शाला एवं मालथौन की प्राथमिक बालक शाला को पीएम श्री विद्यालय की सूची में शामिल किया है। जिसके पालन में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के अपर संचालक ने पीएम श्री स्कूलों की कार्य योजना 2023-24 तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।


Share:

SAGAR: उपभोक्ता फोरम ने दिया एक कोरियर कंपनी और साहिल ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ फैसला

SAGAR: उपभोक्ता फोरम ने दिया एक कोरियर कंपनी और साहिल ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ फैसला

सागर । न्यायालय  जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर ने दो अलग अलग मामलो में सेवाओं में कमी को लेकर अपना फैसला सुनाया है। 

प्रोफेशन कोरियर्स की सेवा में कमी

न्यायालय श जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर म.प्र. के अध्यक्ष ऋषभ कुमार सिंघई, सदस्य श्रीमति अनुभा वर्मा व राजेश कुमार ताम्रकार ने प्रकरण डॉ. दिनेश कुमार जैन विरूद्ध संचालक प्रोफेशन कूरियर्स नेटवर्क लिमिटेड प्रकरण क्र. 428/2018 में विपक्षी द्वारा परिवादी को पार्सल की वस्तुओं का मूल्य 9,790/-रू. एक माह में अदा किये जाने, एक माह में राशि अदा नहीं करने पर परिवाद प्रस्तुती दिनांक से अदायगी दिनांक तक का ब्याज 07 प्रतिशत वार्षिक दर से देने , सेवा में कमी मद में 10,000 /- रू., वाद व्यय 3000 /- रू. दिये जाने का आदेश पारित किया।

प्रकरण के तथ्य इस प्रकार हैं :

परिवादी का पुत्र सुधर्म जैन तीर्थाकर महावीर जैन यूनिवरसिटी मुरादाबाद में पढ़ता है परिवादी ने अपने पुत्र को पहनने के लिए नये कपड़े जिसमें दो जोड़ी कुर्ता पजामा, लोबर दो जोड़ी, पांच सर्ट, जीन्स दो, टाऊजर 1 कीमती 9790/-रू. को पार्सल को विपक्षी कोरियर के द्वारा दिनांक 02/09/2018 को मुरादाबाद भेजे थे । उक्त पार्सल का शुल्क 248/- रू. परिवादी के द्वारा विपक्षी को अदा किया गया । विपक्षी के द्वारा तीन दिन में पार्सल पहुंचने का आश्वासन दिया गया ।जबकि उक्त पार्सल विपक्षी के द्वारा तीन सप्ताह के विलंब से परिवादी के पुत्र के पास भेजा गया। पार्सल काफी फटा हुआ था। जब परिवादी के पुत्र ने पार्सल को खोल कर देखा तो उसमें नये कपड़े के स्थान पर दो पुराने कुर्ता, दो पजामा और दो पुरानी शर्ट निकली। जिसकी सूचना परिवादी के पुत्र ने परिवादी को दी परिवादी के पुत्र ने बताया कि. उक्त पार्सल मुझे पीली पन्नी में प्राप्त हुआ है। जबकि उक्त पार्सल काली पन्नी में पैक करके भेजा गया था पार्सल में पुराने कपड़े मिलने की शिकायत परिवादी ने विपक्षी से कई बार की किंतु विपक्षी के द्वारा कोई उचित जबाव नहीं दिया गया  जिससे दुखित होकर परिवादी ने अपने अधिवक्ता संतोष सोनी एण्डवोकेट के मार्फत परिवाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और  न्यायालय में परिवादी के पक्ष में विपक्षीगण के विरूद्ध आदेश पारित किया।

साहिल आटोमोबाइल के खिलाफ सेवा में कमी का निर्णय पारित

न्यायालय  जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग सागर म.प्र. के अध्यक्ष ऋषभ कुमार सिंघई, सदस्य श्रीमति अनुभा वर्मा व राजेश कुमार ताम्रकार ने प्रकरण श्याम आशीष श्रीवास्तव विरूद्ध साहिल ऑटोमोबाइल्स प्रकरण क्र. 351 / 2019 में हॉन्डा सीबी साईन मोटर साईकिल की वारन्टी अवधि में सर्विस की कमी के संबंध में, सेवा में कमी मद में 20,000/- रू., शारीरिक एवं मानसिक त्रास हेतु 5,000/- रू., वाद व्यय 3,000/-रू. व एक माह में अदा नहीं करने पर परिवाद प्रस्तुती दिनांक से अदायगी तक का ब्याज 07 प्रतिशत वार्षिक दर से अदा करने का आदेश  पारित किया ।

प्रकरण के तथ्य इस प्रकार हैं :

 परिवादी ने हॉन्डा सीबी साईन मोटर साईकिल दिनांक 02/01/2018 को विपक्षी क्र. 1 से 56,155/- रू. में क्रय की थी उक्त मोटर साईकिल को चलाने पर इंजन अत्याधिक गर्म हो रहा था, गाड़ी लोड नही ले रही थी, चलते चलते स्पीड कम हो जाती थी और प्लग बार-बार सॉट होने की शिकायत आ रही थी, जिसकी शिकायत विपक्षीगण से कई बार की और हर बार विपक्षीगण के द्वारा मोटर साईकिल सुधार कर दी गई किन्तु मोटर साईकिल में उक्त समस्यायें ज्यो की त्यों बनी रही क्योकि मोटर साईकिल में विनिर्माणकारी त्रुटि थी जिसने दुखित होकर परिवादी ने अपने अधिवक्ता संतोष सोनी एण्डवोकेट के मार्फत परिवाद. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और न्यायालय में परिवादी के पक्ष में विपक्षीगण के विरूद्ध आदेश पारित किया ।


Share:

भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के नए पदाधिकारियों की हुए शपथ

भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के नए पदाधिकारियों की हुए शपथ 



सागर: आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से सागर में चल रही भाग्योदय तीर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के नए डायरेक्टर और ज्वाइंट डायरेक्टर्स का शपथ समारोह मुनि श्री अजितसागर महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ में संपन्न हुआ।
भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में प्रति 3 वर्ष में कुल ट्रस्टियों में से चयन होता है इस बार महेश बिलहरा, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जेना, दिनेश बिलहरा, हेमंत जैन और ऋषभ बांदरी की एक समिति बनाई गई थी इस समिति ने 5 नए डायरेक्टर और 9 ज्वाइंट डायरेक्टर मनोनीत किए हैं यह सभी पदाधिकारी अगले 3 वर्षों तक कार्य करेंगे नए डायरेक्टरों में सुगम कोठारी शिक्षा विभाग, सुरेंद्र जैन मालथौन अस्पताल अजीत जैन नीटू मेडिकल स्टोर प्रदीप जैन पड़ा निर्माण विभाग और प्रियेश जैन सीए एकाउंट्स विभाग देखेंगे ज्वाइंट डायरेक्टर में सुरेंद्र सटटू कर्रापुर, शैलेंद्र जैन शालू, ऋतुल जैन, ऋतुराज जैन, राजेश जैन रोड लाइंस, प्रदीप जैन बांदरी, विकास टोनी केसली, रीतेश मडावरा, सौरभ जैना स्टील, का चयन किया गया था सभी को मुनि श्री के सानिध्य में भाग्योदय ट्रस्ट के नियम और कानून की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना ने किया इस अवसर पर देवेंद्र जैना स्टील, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संतोष जैन बिलहरा, भाग्योदय अस्पताल के प्रशासक एके जैन, ट्रस्टी दीपक बहेरिया, चक्रेश पटना, सौरभ जैन खमकुआं, प्रकाश जैन पारस, चक्रेश सिंघई, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Share:

Archive